रविवार, 5 जून 2022
गर्म हवाओं के थपेड़ों ने किया बेहाल, फिर चली लू बयार, सड़को में लगा कर्फ्यू
अनूपपुर। गर्मी से बेहाल लोगों को मानसून का बेसब्री से इंतजार है। इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है और कोई सिस्टम भी नहीं है। इसके कारण एक बार फिर पारा चढ़ने लगा है। पूरे प्रदेश के साथ अनूपपुर जिले में इन दिनों फिर तेज गर्मी का दौर शुरू हो गया है। तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसके कारण तापमान बढ़े हुए हैं। शनिवार को तापमान में बढ़ोतरी हुई जो आज रविवार बनी हुई हैं। सप्ताह भर पहले बादल, हवा के कारण तापमान में गिरावट आई थी और तापमान 40 डिग्री से कम रहा, लेकिन अब मौसम शुष्क होने के साथ ही एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विज्ञानी के अनुसार इस समय मौसम शुष्क बना हुआ है। गर्म हवाएं आ रही हैं, इसके कारण तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। दो दिन मौसम का मिजाज इसी तरह रहेगा। इसके बाद एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की उम्मीद है, साथ ही हवा का रुख भी पश्चिमी होने की संभावना रहेगी। इसके कारण तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है। फिलहाल कोई सिस्टम सक्रिय नहीं है।
जिले के लोगो को सूरज की तपिश एक बार फिर सता रही हैं। साथ ही मौसम में जबरदस्त बदलाव देखने को मिला है। गर्मी की वजह से जिले की सबसे व्यस्ततम सड़कें सुनी पड़ी हुई हैं। बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ हैं। रविवार का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस हैं। जून की शुरुआती दिनों में तापमान अधिक होने से गर्मी में इजाफा देखने को मिला हैं। लेकिन बीच में कुछ जगहों पर हुई बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई थी। तापमान अधिक होने के साथ हवा में नमी की मात्रा अधिक होने से उमस भी बेहाल कर रहा हैं। वहीं लोग पसीने से तरबतर हो रहे हैं। सुबह 9 बजे से ही तेज धूप के कारण लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक बाजार पूरी तरह से सुनसान रहता हैं। गर्मी बढ़ने के साथ ही ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बिजली कटौती की समस्या भी बढ़ गई हैं। ग्रामीणों इलाकों में अधिकतर समय बिजली की कटौती रहती हैं।
जून महीने में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, वहीं अभी मानसून आने में देर हैं। लेकिन उससे पहले की गर्मी ने लोगों को काफी परेशान कर रही है। जून के पहले हफ्ते में ही तापमान 40 से 45 डिग्री के बीच बना हुआ है। रात में भी उमस बढ़ने के कारण गर्मी रहती हैं। कुछ दिनों पहले हुई बारिश से लोगों को उम्मीद थी कि गर्मी में कमी आएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें