https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 18 जून 2022

अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में स्थापित करेगा 660 मेगावाट क्षमता की नई विद्युत यूनिट

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी और एसईसीएल के बीच एमओयू हस्ताक्षरित अनूपपुर। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के लिए शनिवार का दिन उस समय ऐतिहासिक बन गया जब उसके और कोल इंडिया लिमिटेड की साउथ ईस्टर्न कोल लिमिटेड (एसईसीएल) के मध्य 660 मेगावाट स्थापित क्षमता की एक यूनिट को अनूपपुर जिले के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में स्थापित करने के लिए एक संयुक्त उपक्रम कंपनी गठित करने का मेमोरेण्डम ऑफ अंडरस्टेडिंग (एमओयू) हस्ताक्षरित हुआ। एमओयू में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह और एसईसीएल के जनरल मैनेजर अरूपदत्त चौधरी ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर पावर जनरेटिंग कंपनी के डायरेक्टर कॉमर्शि यल प्रतीश कुमार दुबे, कार्यपालक निदेशक परियोजना उत्पादन बी. एल. नेवल, एसईसीएल के चीफ मैनेजर अजय कुमार सेन सहित पावर जनरेटिंग कंपनी के अभियंता उपस्थि‍त रहें। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी और एसईसीएल के मध्य गठित संयुक्त उपक्रम कंपनी सुपर क्रि टि‍कल आधुनिकतम तकनीक के आधार पर विद्युत उत्पादन करेगी। विद्युत यूनिट में एयर कूल्ड कंडेसर तकनीक का उपयोग किया जाएगा, जिससे विद्युत उत्पादन में अत्यंत कम पानी की जरूरत पड़ेगी। एसईसीएल 660 मेगावाट क्षमता की यूनिट के लिए उच्च गुणवत्ता का कोयले की सप्लाई करेगा। संयुक्त उपक्रम कंपनी के रूप में स्थापित होने वाली इस यूनिट की अनुमानित लागत ₹ 4665.87 करोड़ रहेगी। मध्यप्रदेश शासन की केबि‍नेट बैंठक में इस वर्ष जनवरी में इस संयुक्त उपक्रम कंपनी को गठित करने की स्वीकृति मिली थी। संभावना व्यक्त की गई है कि 660 मेगावाट स्थापित क्षमता की यह यूनिट वर्ष 2027-28 में क्रिकयाशील हो जाएगी। एसईसीएल के जनरल मैनेजर अरूपदत्त चौधरी ने एमओयू हस्ताक्षर होने के बाद संभावना व्यक्त की कि मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के उत्कृष्ट इंजीनियरों के बेहतर कार्यनिष्पादन और एसईसीएल की कोयला सप्लाई से अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में स्थापित होने वाली 660 मेगावाट की विद्युत यूनिट भविष्य में उत्पादन के नए प्रतिमान बनाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...