शुक्रवार, 27 मई 2022
जिपं सीईओ हर्षल पंचोली को मंत्री से बहस करना पड़ा भारी, भेजा गया भोपाल
सोजान सिंह रावत को अनूपपुर जिला पंचायत का दायित्वा
अनूपपुर। शासन से जारी आदेश में अनूपपुर जिला पंचायत सीइओ हर्षल पंचोली का स्थानांतरण भोपाल कर दिया गया हैं। इनके स्था न पर उज्जै न विकाश प्रधिकरण के सीईओ सोजान सिंह रावत को अनूपपुर सीईओ बनाया गया हैं। ज्ञात हो कि 19 मई को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में जिला प्रभारी मंत्री मीना सिंह ने भरी सभा में जिला पंचायत सीइओ व पुलिस अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाए थे। आरोपों के बाद बैठक के बीच से जिला पंचायत सीइओ हर्षल पंचोली उठ कर चले गए थे। जिस पर प्रभारी मंत्री ने नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कही थी। तभी से कायस लगाये जा रहें थे कि इसका असर होगा और एक सप्तायह में ही स्थानांतरण भोपाल कर दिया गया।
सुत्रों के अनुसार जिला पंचायत सीइओ हर्षल पंचोली को बैठक छोड़ना भारी पड़ गया। जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ हर्षल पंचोली का स्थानांतरण भोपाल कर दिया गया हैं। स्थानांतरण आदेश के बाद शुक्रवार को भोपाल के लिए भारमुक्तस कर दिया गया। शासन ने नये सीईओ सोजान सिंह रावत को अनूपपुर जिला पंचायत का दायित्व दिया हैं। वहीं अधिकारियों के अनुसार बैठक में प्रभारी मंत्री से हुए बहस का ही नतीजा रहा कि उनका स्थानांतरण करना पड़ा।
ज्ञात हो कि प्रभारी मंत्री ने सरपंचों के ओर से मिल रही शिकायतों व पंचायतों की फाइल नहीं निकलने की बात कहते हुए पंचायत के कार्य प्रभावित होने के आरोप लगाए था। जिस पर जिला पंचायत सीइओ ने इसे व्यक्तिगत आरोप बताते हुए जांच करा लेने की बात कही। लेकिन यहां प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कही। जिस पर जिपं सीइओ ने इस तरह से दबाव में काम नहीं करने की बात कहते हुए बैठक कक्ष से उठकर बाहर निकल गए। वहीं चर्चा रहीं कि प्रभारी मंत्री को इस तरह भरी सभा में आरोप नहीं लगाना चाहिएं अगर कोई बात कहनी थी तो बंद कमरे में कहीं जा सकती थी।
अभी जिपं सीईओ का प्रकरण शांत ही नहीं हुआ था कि प्रभारी मंत्री ने सामने बैठे पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल पर भी अमरकंटक में अतिक्रमण हटाने में पुलिस बल की पर्याप्त संख्या मुहैया नहीं कराने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में पुलिस की कमी में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है। लेकिन यहां पुलिस अधीक्षक ने मांग के अनुसार पुलिस बलों को उपलब्ध कराने की अपनी बातों को रखते हुए इस संबंध में शहडोल आइजी से भी जानकारी लेने की बात कही। इसी दौरान पुलिस अधीक्षक के समर्थन में पुष्पराजगढ़ एसडीएम अभिषेक चौधरी ने प्रशासनिक स्तर पर सख्ती से अतिक्रमण हटाने की बात कहते हुए मामला शांत किया। एसडीएम ने कहा यहां पुलिस बलों की अधिक संख्या की आवश्यकता नहीं है। प्रशासन खुद सख्ती से कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाएगा। हालांकि पुलिस अधीक्षक अपनी सीट पर बैठक में बैठे रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम
रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
एफएलएन मिशन के क्रियान्वयन का जिपं सीईओ ने किया निरिक्षण ,कहीं कमियां तो कहीं संतोष जनक स्थिति अनूपपुर। फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरसी (एफ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें