https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 18 जून 2022

अनूपपुर-अमलाई सेक्शन में तीसरी रेललाइन का विद्युतीकृत का कार्य, एक सप्तासह रद्द रहेगी 18 गाडि़या

अनूपपुर। रेल परिचालन विगत 2 वर्षों से अनूपपुर कटनी के मध्य ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बंद होने से जहां यात्रियों को आर्थिक नुकसान के साथ कई तरह के नुकसान उठाने पड़ रहें हैं वही रेल विभाग ने किसी न किसी बहाने ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह कर आम यात्रियों की जेबों में डाका छाल रहा हैं। पहली बार कोरोना संक्रमण के कारण फिर विद्युत उत्पादन केंद्रों में कोयले की कमी का बहाना और एक बार फिर तीसरी लाइन के विद्युतीकरण के साथ अन्य कार्य के कारण 26 जून तक ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बंद किया हैं। रेलवे प्रशासन शनिवार को बताया कि अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत अनूपपुर-अमलाई सेक्शन में तीसरी रेललाइन विद्युतीकृत का कार्य 20 से 26 जून,सात दिन के तक किया जायेगा। इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी। इस बीच 18 गाडि़यों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेंगा। जिसमें बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18257 बिलासपुर –चिरिमिरी एक्सप्रेस 19 से 25 जून तक रद्द रहेगी। चिरिमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18258 चिरिमिरी -बिलासपुर एक्सप्रेस 20 से 26 जून तक, उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 25 जून को रद्द रहेगी। शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 26 जून (रविवार) को, 23 जून को वलसाड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 26 जून को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस, 19 जून को बीकानेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस, 22 जून को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस, 21 जून को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 23 जून, को जम्मूतवी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस, दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12823 दुर्ग-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 20, 23 एवं 25 जून,निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12824 निजामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 21, 24 एवं 26 जून को रद्द रहेगी। 22 एवं 24 जून को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस, 24 एवं 26 जून को नौतनवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस, 19 एवं 21 जून को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस, 20 एवं 22 जून को कानपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 19 से 26 जून तक बरौनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15231 बरौनी –गोंदिया एक्सप्रेस एवं गोंदिया से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 20 से 27 जून तक रद्द रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...