गुरुवार, 26 मई 2022
रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर जब्त,मालिक और चालक पर मामला दर्ज
अनूपपुर। वेंकटनगर चौकी क्षेत्र अंतर्गत 26 मई को तिपान नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर उसका परिवहन किये जाने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तिपान पुल के पास ट्रेक्टर को रोक ट्रैक्टर चालक से ट्रैक्टर में लोड़ रेत से संबंधित दस्तावेजों की मांग करने पर नहीं दिखाये जाने पर ट्रैक्टर को जब्त करते हुये उसे चौकी परिसर में खड़ा कार्यवाई की गई।
जानकारी अनुसार वेंकटनगर चौकी क्षेत्र अंतर्गत 26 मई को तिपान नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर उसका परिवहन किये जाने की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 65 एए 4341को रोक ट्रैक्टर चालक 27 वर्षीय कोमल सिंह गोड़ पुत्र पकसा सिंह निवासी खैरीटोला से ट्रैक्टर में भरे रेत से संबंधित दस्तावेजों की मांग की गई। चालक द्वारा मौके पर किसी तरह का दस्तावेज नही दिखाया गया। जिस पर पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त करते हुये चौकी परिसर में खड़ा कराया गया है। वहीं चालक से पूछताछ पर उसने बताया की उक्त ट्रैक्टर का मालिक दिव्यांसु सिंह श्याम पुत्र कुंवर सिंह निवासी खैरीटोला का है। जिसके कहने पर वह तिपान नदी से रेत लोड़ करने आया था। जिसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर चालक कोमल सिंह एवं मालिक दिव्यांसु सिंह श्याम के खिलाफ धारा 379, 414 एवं 4/21 खनिज अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दो स्थानों आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित चार मवेशियों की मौत, एक ग्रामीण घायल
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक एवं राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने कई लोग घायल हो हुए वही...

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें