https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 14 मई 2020

अनूपपुर के तीनो कोरोना संक्रमितों ने जीती जंग

स्वस्थ होकर घर के लिए हुए रवाना

चिकित्सा स्टाफ को व्यक्त किया आभार

अनूपपुर स्वास्थ्य विभाग के सतत प्रयासों एवं कोरोना संक्रमितों के आत्मसंयम, धैर्य एवं मजबूत इरादों ने आखिरकार कोरोना को परास्त कर गुरूवार की रात्रि अपने घर लौट गये। शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ एससी राय ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए तीनो ही संक्रमित स्वस्थ हों चुके हैं। तीनों ही संक्रमितो को स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुसार उनके घरों के लिए रवाना कर दिया गया है। जहाँ पर अगले 14 दिन तक तीनो ही संक्रमित होम आइसोलेशन में रहेंगे।

तीनो ही संक्रमितों ने सिविल सर्जन डॉ एससी राय, आरएमओ डॉ विजयभान सिंह, जिला चिकित्सालय प्रबंधक ऋषिकेश रात्रे, लैब टेक्निशन भाईलाल पटेल, नर्सिंग स्टाफ सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए अगले 14 दिन तक होम आइसोलेशन का कड़ाई से पालन करने का वचन दिया।

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने तीनो ही संक्रमितों को स्वस्थ होने पर शुभकामनाएँ दी हैं। इसके साथ ही अनूपपुर जिले के समस्त निवासियों से अपील की है कि कोरोना को हराना है तो सूझबूझ एवं जिम्मेदार आचरण को अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा। उन्होने अनावश्यक बाहर न निकलें अत्यंत आवश्यक होने पर जब भी बाहर आएँ, अपने चेहरे (नाक एवं मुँह) को मास्क, गमछे, दुपट्टे अथवा अन्य किसी साफ कपड़े से अनिवार्य रूप से ढँककर रखने, हाथों को चेहरे के पास ले जाने से बचें। नियमित रूप से हाथों को साबुन एवं पानी से विधिवत रूप से साफ करते रहें। बाहर निकलने पर सामाजिक दूरी अर्थात दो व्यक्ति आपस में न्यूनतम 2 गज की दूरी बनाकर की सलाह दी।


 

 

 

हथकड़ी सहित फरार हुए हत्या के संदेही आरोपी मामले में तीन पुलिस कर्मी लाइन अटैच

नूपपुर महिला की हत्या के संदिग्ध आरोपी हथकड़ी सहित फरार हो मामले में पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकट्टा ने गुरूवार को तीन पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सकरा के पास २० अप्रैल को ५० वर्षीय महिला की हत्या के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर ५ मई को ३५ वर्षीय द्वारिका कोल को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया तथा ६ मई की शाम को घटना स्थल की शिनाख्ती और निशानदेही के लिए अपने साथ ले गई थी, हत्या का संदिग्ध आरोपी द्वारिका कोल घटना स्थल से ही पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी समेत फरार हो गया था। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने तीन पुलिस कर्मियों जिनमें उपनिरीक्षक पीएस बघेल, सहायक उपनिरीक्षक लियाकत अली एवं आरक्षक दिनेश बंधैया को लाइन अटैच कर दिया गया।

नरेन्द्र पॉल बने कोतवाली अनूपपुर के नगर निरीक्षक

पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से कोतवाली अनूपपुर की कमान नरेन्द्र पॉल को सौंपी है। वहीं दूसरी ओर निरीक्षक प्रफुल्ल राय को लाईन बुला लिया गया है। जिसके बाद १४ मई को निरीक्षक नरेन्द्र पॉल ने कोतवाली पहुंच कोतवाली का प्रभार ले लिए है।

प्रधानमंत्री के पैकेज से संभलेगी देश की अर्थव्यवस्था -हिमाद्री सिंह

प्रधानमंत्री के फैसले का स्वागत किया सांसद ने

अनूपपुर कोरोना महामारी से जहां पूरी दुनिया संकट के दौर से गुजर रही है,भारत भी इससे अछूता नही है ऐसे समय में आमजनता से लेकर समस्त व्यवस्थाएं उथल-पुथल हो चुकी है। संकट की इस घड़ी में देश को संभालना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और इस जिम्मेदारी का निवर्हन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे है। जिनके नेतृत्व में देश इस संकट से निकलने का प्रयास कर रहा है। प्रधानमंत्री के द्वारा लिये गये हर निर्णय सार्थक सिद्घ हो रहे है हमे पूरा भरोसा है कि वह इस संकट से देश को निकालेगें और एक बार फिर से प्रगति के पथ पर भारत तेजगति से बढ़ेगा। प्रधानमंत्री द्वारा २० लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा से देश की अर्थव्यवास्था को बल मिलेगा और देश की आर्थिक विकास यात्रा को गति मिलगी। प्रधानमंत्री के फैसले का स्वागत करते हुए शहडोल, उमरिया एवं अनूपपुर सांसद हिमाद्री सिंह ने गुरूवार को यह बात कही।

सांसद कहा आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्घ करने में भी इस राशि का बहुत बड़ा योगदान होगा। इस पैकेज के माध्यम से तमाम सेक्टर मजबूत होगें जो इस दौर में संघर्ष कर रहे है वहीं रोजगार, व्यवसाय, खेती-किसानी, उद्योग-धंधे इससे लाभ प्राप्त होगे। सभी लोगों को धैर्य रखना है और शासन के दिशा-निर्देशो का पालन करते हुए आगे बढऩा है। यह संकट का दौर है और इस संकट में गरीब हो या अमीर सभी संघर्ष कर रहे है। वित्तमंत्री ने भी प्रधानमंत्री द्वारा दिये गये पैकेज के उपयोग के बारे में विस्तार से देशवासियों के समक्ष बाते रखी हैं, निश्चित तौर पर भारत इस संकट के दौर से बाहर निकलेगा और विकास की ओर अग्रसर होगा।

आकाशीय बिजली से दो की मौत

अनूपपुर
अमरकंटक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बघनी भामर में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगो की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गुरूवार को सम्हारू सिंह पिता जोगी सिंह धुर्वे ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया की १३ मई को तीरथ सिंह पिता हेमा सिंह मसराम ४८ वर्ष एवं सुन्दे सिंह पिता चिट्ठू सिंह मसराम ४५ वर्ष दोनो अपने खेत कृषि कार्य के लिए गए हुए थे, रात को दोनो के घर वापस नही आने पर दूसरे दिन उनकी तलाश की गई। जहां दोनेा का शव खेत में पेड़ के नीचे में मिले। बुधवार को अचानक तेज हवाओं के साथ हुई बारिश तथा आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए पंचनामा तैयार कर शव पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा ने जूम एप से अनुपपुर जिले में शैक्षणिक गतिविधियों की कि समीक्षा

अनूपपुर। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग रश्मि अरुण शमी, आयुक्त लोक शिक्षण जयश्री कियावत और आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल लोकेश जाटव द्वारा संभाग के समस्त जिलों अनूपपुर, शहडोल, उमरिया जिले में संचालित शैक्षणिक गतिविधियों की जूम एप के द्वारा वीसी के माध्यम से समीक्षा की गई। जिसमे कक्षा १ से १२ तक के समस्त शिक्षक, जन शिक्षक, बीएसी, बीआरसी, एपीसी सहित तीनो जिलों के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, डीपीसी,जिला शिक्षा अधिकारी शामिल थे। वीडियो काँफ्रेंसिंग में वर्तमान में संचालित डिजीलेप व सीएम राइज का उन्मुखीकरण करते हुए जिलों की प्रगति पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में अनूपपुर जिले की प्रगति की प्रशंसा राज्य स्तर से की गई। जिले के प्रगति के संबंध में घर-घर सम्पर्क कर कार्यक्रम को अधिकाधिक बच्चों तक पहुचाने की रूपरेखा सहायक आयुक्त विवेक पांडेय द्वारा प्रस्तुत की गई। जिला शिक्षा अधिकारी दया शंकर राव ने कार्यक्रम के रेडियो व टीवी पर प्रसारण एवं प्रचार प्रसार की तकनीकी पर प्रकाश डाला गया। डीपीसी हेमंत खैरवाल ने डीआरजी के सहयोग से कार्यक्रम संचालन की अकादमिक समस्या के निराकरण हेतु जिले की रणनीति पर चर्चा की। सीएम राइज कार्यक्रम में संभाग में अनूपपुर जिले में सर्वाधिक शिक्षकों के पंजीयन होने पर राज्य से सम्पूर्ण टीम को बधाई दी। जिले में कार्यक्रम के नोडल संतोष तिवारी व टीम के प्रयासों पर बधाई दी गयी। वीसी में एडीपीसी तुलाराम आर्मो एवं एपीसी देवेश बघेल भी शामिल रहे।

महामारी में माहवारी के रक्षक बनकर डटे हैं कार्यकर्ता

निरोग नारी के तहत ग्रमीण महिलाओं को किया जा रहा जागरूक

अनूपपुर विश्वव्यापी महानगरी कोविड -19 का सामना कर रहा है महिलाए आम जीवन में मासिक धर्म के दौरान साफ सफाई रखना जरूरी होता है ना रखने से कई तरह की बीमारियाँ का खतरा रहता है। आज भी देश में ऐसी कई महिलाए है जो मासिक धर्म के दौरान कपड़ा इस्तेमाल करती है बाजार में उपलब्ध सेनेटरी नैपकिन नहीं खरीद पाती है। कई महिलाओं को आज इस बात की जानकारी नहीं है कि सेनेटरी नैपकिन या पैड होता क्या है तो उसका इस्तेमाल करना तो दूर की बात है। अमरकंटक में जनजातीय प्रमुख क्षेत्रों में प्रणाम नर्मदा युवा संघ ने निरोग नारी नाम से अभियान शुरूआत किया है जिसके तहत आदिवासी महिलाओं के बीच जाकर उन्हें मासिक धर्म के बारे में जागरूक कर सेनेटरी पैड नि: शुल्क उपलब्ध करया जा रहा हैं।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्विद्यालय अमरकंटक से आठ किमी दूर ग्राम उमरगुहान को प्रणाम नर्मदा युवा संघ ने गोद लेकर निरोग नारी अभियान के माध्यम से गांव की सभी महिलाएं एवं बालिकाएं कपड़ा छोड़कर सेनेटरी नैपकिन का ही प्रयोग की जानकारी दी जा रही है। इस अभियान में 200 से अधिक महिलाओं ने अपनी भगीदारी निभाते हुए निरोग नारी अभियान के तहत प्रणाम नर्मदा युवा संघ के कार्यकर्ता गाँव -गाँव में महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को मासिक धर्म से जुड़ी जानकारीयो को सांझा कर जागरूक बनाने का प्रयास करते हैं। महिलाओं को कपड़े का प्रयोग न करना, साफ सफाई और उनसे जुड़ी बीमारियों जानकारी दी जाती है। ग्राम की युवती राजेश नंदिनी मरावी ने बताया कि गांव में मासिक धर्म के दौरान कपड़ा इस्तेमाल करने से गांव की महिलाओं को कई तरह की समस्याएं होती है। लोग सेनेटरी नैपकिन के बारे में जानते भी है तो वह उन्हें खरीद नहीं पाते हैं कारण गांव में गरीबी और चारों ओर से जंगलों से घिरे होने के साथ  दुकाने बहुत दूर हैं। गांव की महिलाओ को जागरूक के लिए निरोग नारी की टीम ने उन्हीं के बीच से राजेशनंदिनी को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया ताकी ग्रामीण महिलाओं को मासिक धर्म से जुड़ी जानकारी को समझा कर सके। निरोग नारी टीम की संयोजक मुस्कान सिंह ने बताया की पैड का प्रयोग केवल शहरी लोगों तक ही सीमित है हम इसको गांव गांव तक लेकर जायेंगे, जो नही खरीद पा रहे हैं उन्हे अभी नि:शुल्क उपलब्ध करा रहे है। 

आंगनवाडी केन्द्रों में पोषक आहार के रूप में रेडी टू ईट का वितरण

अनूपपुर। कोरोना जैसी घातक बीमारी से सहमा देश कोरोना को मात देने के लिए आंगनवाडी कार्यकात्र्ता महिला एवं बाल विकास द्वारा दी जा रही सेवाओं को हितग्राहियों के घर-घर पहुंचकर अपनी सेवाए दे रही हैं। परियोजना अधिकारी नलिनी आठिया ने बताया की आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा हितग्राहियों को दिया जाने वाला खाद्यान्न सावधानीपूर्वक परियोजना अनूपपुर के अंतर्गत आने वाले 278 आंगनवाडी केन्द्रों में कार्यकर्ताओं द्वारा वर्तमान में 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चें, गर्ववती माताएं,धात्री माताएं तथा शाला त्यागी किशोरी बालिकाओं को रेडी टू ईट में पौष्टिक सत्तु का वितरण किया जा रहा है। स्वयं सहायता समूहों के द्वारा बनाये जा रहे रेडी टू ईट के अंतर्गत सत्तु के गुणवत्ता में परियोजना स्तर पर मोनेटरिंग की व्यवस्था की गई है,जिसमे सभी पर्यवेक्षकों को सेक्टर स्तर पर आने वाले सभी केन्द्रों में समूहों के द्वारा दी जाने वाली आहार के गुणवत्ता की निगरानी की जाती है। भारत सरकार द्वारा कोविड-19 के सम्बन्ध में जारी दिशा निर्देशों को पर्यवेक्षकों ने परियोजना क्षेत्र में आने वाले समस्त आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को अवगत कराया गया हैं।

बुधवार, 13 मई 2020

जेठ में कार्तिक की सर्दी का अहसास,कोरोना के भय को दे रहा बढ़ावा

चिकित्सीय सलाह और सावधानी से खुद और परिवार को रख सकते हैं सुरक्षित

अनूपपुर कोरोना संकमण काल में देश-दुनिया में पिछले डेंढ़ माह से अधिक समय से जारी लॉकडाउन से प्राकृतिक वातावरण ने नया आवरण ओढ़ा है। नभ, जल, थल पर व्याप्त पर्यावरणीय, मावनीय और वनीय जीवन शैली में बदलाव आया है। यह बदलाव क्षणिक है, जैसे जैसे जनजीवन, उद्योग सामान्य गति से काम करना आरम्भ करेंगे, वैसे वैसे फिर से प्रकृति में बदलाव आएगा। फिलहाल मई माह में मार्च का मौसम बना हुआ है। जेठ में कार्तिक की सर्दी का अहसास हो रहा है। लगातार बारिश से धरती में नमी बनी हुई है। इससे तापमान में लगातार उतार चढ़ाव बन रहा है जो मानव शरीर के लिए विकार का कारण बन रहा है। सर्द के कारण कोरोना के डर को भी बढ़ावा मिल रहा है। इस सम्बंध में सेवानिवृत्त मेडिकल ऑफिसर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरपी श्रीवास्तव बताते हैं कि लोगों को वर्तमान मौसम में आ रहे उतार चढ़ाव से बचना चाहिए। गर्म महसूस होने पर कूलर, एसी, ठंडा पेय पदार्थ का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए। रात के समय एसी का उपयोग तो बिल्कुल नहीं करनी चाहिए। मटका का पानी उपयोग में लाया जा सकता है। खाना ताजा और हल्के रूप में ले, ताकि पाचन आसानी से हो सके। धूप से आने के उपरांत ठंडे पानी से न नहाए, थोड़ा आराम कर ले। धूप में निकलते समय सिर और गर्दन के हिस्से ढंक कर रखे। चेहरे को ढककर ही बाहर निकले। सर्दी, खांसी या बुखार आए तो घबराएं नहीं, बिना डॉक्टर सलाह लिए दवा का उपयोग बिल्कुल नहीं करें। ऐसी स्थिति में तत्काल आसपास के स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर चिकित्सीय सलाह लें। कोशिश करें हल्का गुनगुना पानी से तीन बार गरारा करें।

विधायक और सांसद ने मुंह मोड़ा तो पैदल और ट्रकों से लिफ्ट लेकर पहुंचे गांव

अनूपपुर। कोरोना संक्रमण में देश में जारी लॉकडाउन और परदेशों में फंसे मजदूरों की घर वापसी की चाह में स्थानीय सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधियों से मांगी गई सहायता नही मिल सकी,मुसीबत में परदेश में फंसे होने पर हालात यह बने कि खाना पीना में दिक्कत होने पर पैदल ही घर के लिए निकल पड़े। यहां तक सीमा में आने पर शासन और कंपनी से कोई मदद नहीं मिलने पर खुद के 3100 रूपए प्रत्येक मजदूर की दर से किराया चुकाया और अनूपपुर पहुंचे। दमहेड़ी गांव निवासी भीम सिंह ने बताया कि वह 5 जनवरी को सूरत रोजगार के सिलसिले में गया था, जहां काम तो मिला, लेकिन दो माह बाद लॉकडाउन लग गया। इसके बाद साड़ी की कंपनी बंद होने पर उसने स्थानीय विधायक और सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से यहां से ले जाने मदद मांगी। लेकिन सभी ने हाथ खड़े कर दिए। इसके बाद अन्य दस मजदूरों के साथ वह पैदल ही चल पड़ा। दो दिनों तक 40-45 किलोमीटर पैदल चलने के बाद ट्रक से लिफ्ट लेकर तो कभी पैदल फिर किसी अन्य गुजरती वाहन का सहारा लेकर आगे बढ़े।

भीम सिंह ने बताया कि रात को पेट्रोल पम्प या किसी घर के सामने सड़क पर सो जाया करते थे। किसी ने भोजन दिया तो खा लेते थे। सूरज में लॉकडाउन के कारण खाना पीना में काफी दिक्कतें आने लगी। राशन नहीं मिलता था, मिलता तो महंगा मिलता था। भीम सिंह अब परदेश जाकर काम करना नहीं चाहता, वह सरकार से चाहता है कि स्थानीय गांव क्षेत्र में ही काम मिल जाए। गांव के लोगों से सम्पर्क के लिए मोबाइल थी लेकिन पैसे के अभाव में रीचार्ज नहीं करा पाया। क्योंकि सूरत से निकलने के उपरांत बोर्डर पर बस के लिए कमाई की बची 3100 रूपए बस किराया के रूप में चुकाना पड़ा जिसके बाद वह आगे का सफर तय करते अनूपपुर पहुंचा है।

अधिक से अधिक श्रमिकों को कार्य उपलब्ध कराये - कलेक्टर

मनरेगा एवं पीएम आवास कार्यों का किया निरीक्षण

3030 कार्यों में 43563 श्रमिक, 895 प्रधानमंत्री आवासों में कार्य प्रगतिरत

अनूपपुर लॉकडाउन के दौरान अधिक से अधिक लोगों को रोजगार सुनिश्चित करने हेतु मनरेगा अंतर्गत श्रम मूलक कार्यों को प्राथमिकता देने,अधिक से अधिक श्रमिकों को कार्य मेड़ बंधान, खेत तालाब आदि जल संरक्षण एवं संवर्धन के मनरेगा के अंतर्गत कार्य उपलब्ध कराये जाने के निर्देश बुधवार को पुष्पराजगढ़ अंचल के विभिन्न ग्रामों पटनाकलाँ, शिवरीचंदास, हर्दवाह एवं धर्मदास में प्रधानमंत्री आवास एवं मनरेगा अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण के दौरान कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए।

उन्होने निर्देशित किया कि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ कार्यों की उपयोगिता पर भी सम्बंधित अधिकारी ध्यान दें। श्रमिकों को कोरोना संक्रमण से संरक्षण एवं बचाव हेतु एक दूसरे से न्यूनतम 2 गज की दूरी बनाए रखने, चेहरे (नाक एवं मुँह) को मास्क, गमछे, दुपट्टे, साड़ी अथवा किसी साफ कपड़े आदि से ढँ़ककर रखने एवं अन्य उपायों को दिनचर्या में शामिल करने की सलाह दी। उन्होने कहा किसी श्रमिक को खाँसी, सर्दी, बुखार, साँस लेने में तकलीफ है तो वह काम पर न आकर सर्वप्रथम नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपनी जाँच कराए।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर के निर्देशों के बाद सभी जनपदो में प्राथमिकता के साथ जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य चालू किए गए हैं। जिनमे वर्तमान में 3030 कार्यों में 43563 श्रमिक कार्यरत हैं। इसके साथ ही 895 प्रधानमंत्री आवासो में भी निर्माण कार्य प्रगतिरत है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया, सीईओ जनपद पुष्पराजगढ़ एमपी सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

क्वॉरंटीन सेंटरो में साफ सफाई एवं खाने की गुणवत्ता पर निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने दिए निर्देश

क्वॉरंटीन किए व्यक्तियों को दी सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोरोना से बचाव हेतु उपायों के पालन की दी सलाह

अनूपपुर जिले में श्रमिकों का आना लगातार जारी है जहां श्रमिकों की स्वास्थ्य जाँच उपरांत क्वॉरंटीन सेंटर में रखे जाने, क्वॉरंटीन सेंटर में श्रमिकों को असुविधा न हो इस हेतु कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा क्वॉरंटीन सेंटर बनाए गए समस्त छात्रावास/ आश्रम के अधीक्षकों को भोजन एवं साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने 13 मई को क्वॉरंटीन सेंटर गिरारी आश्रम एवं छात्रावास तथा शासकीय आदिवासी छात्रावास राजेंद्रग्राम का निरीक्षण के दौरान दिये।

कलेक्टर ने भोजन गुणवत्ता में और सुधार करने, छात्रावास को नियमित रूप से सैनिटाईज करने एवं साफ सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान छात्रावास में रुके हुए व्यक्तियों एवं श्रमिकों से चर्चा कर उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सुरक्षात्मक उपायों के अनिवार्य रूप से पालन करने की सलाह दी।

गिरारी छात्रावास में वर्तमान में 15 एवं आश्रम में 17 व्यक्ति क्वॉरंटीन किए गए हैं। शासकीय आदिवासी छात्रावास राजेंद्रग्राम में मुंबई एवं रायगढ़ से आए हुए व्यक्तियों को क्वॉरंटीन में रखा गया है, जहाँ पर स्वास्थ्य दल द्वारा नियमित रूप से की जा रही है। इस दौरान एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग विवेक पांडेय, तहसीलदार पुष्पराजगढ़ टीआर नाग सहित सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

387 प्रवासी श्रमिकों का आगम,301 को भेजा गया उनके गृह जिले,58 को किया क्वॉरंटीन

अनूपपुर
छत्तीसगढ़,उत्तरप्रदेश,हरियाणा,उड़ीसा, तेलंगाना, गुजरात एवं महाराष्ट्र तथा मध्यप्रदेश के अन्य जिलो से 387 प्रवासी श्रमिक १३ मई को अनूपपुर आये जिन्हे नॉन कॉंटैक्ट थर्मामीटर से स्क्रीनिंग कर भोजन के पश्चात् अन्य जिलों राज्यों के 301 श्रमिकों को शासकीय सुविधा से उनके गृह जिले रीवा, शहडोल, उमरिया, कटनी, दमोह, डिंडोरी, सीधी तथा छत्तीसगढ़ एवं उत्तरप्रदेश हेतु रवाना किया गया।  जिले के 58 श्रमिकों को विभिन्न संस्थागत क्वॉरंटीन में भेजा गया जहाँ स्वास्थ्य जाँच उपरांत आवश्यक अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। अन्य जिलों राज्यों के आगंतुक शेष 28 श्रमिकों को शीघ्र ही उनके गृह जिले भेजे जाने की व्यवास्था की गई।

छग से मेडिकल पर ई-पास प्राप्त नागरिकों को प्राथमिकता देने पर बनी सहमति

अनूपपुर
छत्तीसगढ़ सीमा पर ई-पास प्राप्त नागरिकों को हो रही असुविधा की सतत रूप से प्राप्त समस्याओं के अनुक्रम में एसडीएम कोतमा अमन मिश्रा ने छत्तीसगढ़ सीमा पर प्रवेश हेतु अपनायी जा रही प्रक्रिया का मुआयना किया। एसडीएम मनेंद्रगढ़ आरपी चौहान से छत्तीसगढ़ सीमा में प्रवेश के सम्बंध में अपनाई जा रही प्रक्रियाओं की जानकारी ली। जिस पर एसडीएम मनेंद्रगढ़ ने बताया की सीमा पर समस्त दस्तावेजों की विधिवत जाँच उपरांत नागरिकों को प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। बड़ी संख्या में लोगों के आगमन की वजह से कतारें लम्बी हो रहीं हैं एवं नागरिकों को इंतेजार करना पड़ रहा है। ई-पास प्राप्त नागरिकों को रोका नहीं जा रहा है। एसडीएम मनेंद्रगढ़ ने कहा जाँच की प्रक्रिया को तेज करने हेतु शीघ्र आवश्यक व्यवस्थाएँ की जाएगी।

इस पर एसडीएम कोतमा अमन मिश्रा ने एसडीएम मनेंद्रगढ़ को अवगत कराया कि ई-पास वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जाँच उपरांत नागरिकों को प्रदान किए जाते हैं। मेडिकल इमर्जन्सी पर ई-पास प्राप्त नागरिकों को प्राथमिकता देने की बात कही। जिस पर एसडीएम मनेंद्रगढ़ द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान करने की बात कही गयी। उन्होने कहा ऐसी व्यवस्था की जाएगी जिससे अतिआवश्यक चिकित्सा वाले नागरिकों को शीघ्रता से अनुमति दी जा सके। इस दौरान मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

चिकित्सा के लिए मनेंद्रगढ़ जाने के लिए अब पास की जरूरत नहीं

अनूपपुर कोयलांचल के कोतमा, बिजुरी, राजनगर एवं पौराधार के नागरिक को चिकित्सा समस्या को देखते हुए बुधवार को कोतमा विधायक सुनील सराफ ने छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जिला कोरिया के कलेक्टर से मिलकर लाकडाऊन में सीमा चेक पोस्ट प्रभारी राकेश शर्मा द्वारा ई पास लेकर आने वाले नागरिकों को परेशान करने की जानकारी दी। मध्य प्रदेश से आने वाले नागरिकों का प्रवेश ग्राम घुटरीटोला में होता है।

उन्होने बताया कि कोयलांचल व आसपास के ग्राम जिन्हे चिकित्सा से संबंधित कार्य के लिए मनेंद्रगढ़ जाना होता है। राज्य की सीमा घुटरीटोला में छग पुलिस द्वारा पास होने के बाद भी लोगों को प्रवेश नहीं होने दिया जा रहा है। मंगलवार को उमरिया से एक परिवार ई पास लेकर अपोलो बिलासपुर जा रहा था। उन्हे प्रवेश नही दिया। जिसमे उनके परिवार एक सदस्य सेवानिर्वत शिक्षक की मृत्यु हो गई। उससे व्यथित कोतमा विधायक सुनील सराफ ने कलेक्टर कोरिया से मुलाकात समस्या के समाधान पर चर्चा की।

विधायक ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं  विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत को दूरभाष से अवगत कराया। जिस पर छग मुख्यमंत्री ने भरोसा देते हुए आश्वासन दिया कि आगे कोई असुविधा नही होगी। कलेक्टर कोरिया ने सीमापर हुई मंगलवार की घटना की जांच के आदेश देते हुए दोषी अधिकारी कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही।

भुगतान न होने पर ठेकेदारो के एसोसिएशन ने महाप्रबंधक को पत्र लिख, भुगतान की मांग

अनूपपुर
जमुना कोतमा कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल जिसे की मिनी रत्न व महारत्न का दर्जा प्राप्त जमुना कोतमा क्षेत्र में पिछले 3 माह से ठेकेदारों द्वारा कराये कार्य का करोड़ों रुपया का भुगतान नहीं होने से ठेकेदार एसोसिएशन जमुना कोतमा क्षेत्र के महाप्रबंधक जमुना कोतमा को महामंत्री विजय बहादुर सिंह ने बुधवार को पत्र लिखकर भुगतान कराये जाने की मांग की है

उन्होने पत्र में कहा कि करोना महामारी से गांव से लेकर शहर तक आपातकाल लगा हुआ है इस परिस्थिति में गरीब मजदूर लोगों का खाने एवं राशन की व्यवस्था कर रहे है परंतु आपके द्वारा कराए गए कार्य जो 3 माह से भुगतान नहीं किया गया है जिससे ठेकेदार और ठेकेदारों के मजदूरों में हताशा एवं निराशा है। ठेकेदारों द्वारा कराए जा रहे कार्य पर मजदूर का भुगतान नहीं होने से कामगार आहत हो रहे हैं जिससे कार्य प्रभावित हो रहा है। पत्र में कहा कि प्रबंधन ठेकेदारों के बिलों का भुगतान शीघ्र कराये जाने ताकि कामगारों का भुगतान किया जा सके। दूसरी ओर ठेकेदारों भुगतान न होने पर भुखमरी के शिकार होने की संभावना बढ़ जाएगी। एसोसिएशन महामंत्री व समस्त ठेकेदारों ने यह पत्र कलेक्टर एवं महाप्रबंधक संचालन क्षेत्रीय कार्मिक व वित्त प्रबंधक जमुना कोतमा को दे का शीध्र भुगतान कराये जाने की मांग की है।


मंगलवार, 12 मई 2020

विवाद ने कराई हत्या, आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने खून से लगे कपड़े जब्त

अनूपपुर। बिजुरी थाना के कोठी में 7-8 मई की रात हुई 55 वर्षीय वृद्ध गणपत केवट पिता लल्ला केवट के मामले में बिजुरी पुलिस ने तीन दिन बाद सोमवार को हत्या के आरोपी 35 वर्षीय रामप्रसाद पाव उर्फ डाकू को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने खून से लगे कपड़े जब्त किए हैं। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर रही है। थाना प्रभारी संजय पाठक ने बताया कि रामप्रसाद पाव उर्फ डाकू शराब पीने और विवाद करने का आदी था। शराब पीकर गलियां देने पर गणपत केवट उसे मनाही करता था। जिसे लेकर गणपत केवट और रामप्रसाद के बीच अक्सर विवाद भी हुआ करता था। घटना की रात लगभग 2-3 बजे रामप्रसाद पाव शराब के नशे की हालत में उसके घर आया था, जहां बिना दरवाजा और अद्धनिर्मित कमरे में रखे फावड़ा से सोते अवस्था में सिर पर वार कर भाग निकला। घर जाकर खून से सने कपड़े को उतारकर स्नान किया। अगली सुबह जब मृतक की बेटी डॉक्टर के पास जा रही थी, तब रामप्रसाद छिपने का प्रयास कर रहा था।

आकाशिय बिजली गिरने से 7 मवेशियो की मौत

अनूपपुर/राजेन्द्रग्राम पुष्पराजगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत बघार के डोंगरियाटोला गांव में 12 मई की दोपहर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सात (भैंसा) मवेशियों की मौत हो गई। बताया जाता सभी मवेशी पशुपालक बाबूलाल पिता बैशाखू यादव के घर के बाहर आम के पेड़ के नीचे बंधे थे। तभी दोपहर लगभग 4 बजे आंधी तूफान के साथ आरम्भ हुई बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जो आम के पेड़ पर गिरी। इसके नीचे बंधे सभी मवेशियों की तत्काल मौत हो गई। शुक्र रहा कि आसपास रहने वाले किसी ग्रामीण को इससे नुकसान नहीं हुआ। वहीं पुलिस ने शाम को पंचनामा कर पोस्टमार्टम करा सभी भैसो को पशु मलिक को सौंप दिया।

पार्टी मनाने गया युवक गहरे पानी में उतरने से डूबकर मौत, नशे में था मृतक

गोडारु नदी में नहाने के दौरान 15 वर्षीय किशोर डूबकर मौत

अनूपपुर बिजुरी थाना के कोठी गांव स्थित सीतामढ़ी फॉल पर 11 मई की शाम  पिकनिक मनाने गए तीन-चार युवकों की टोली में 25 वर्षीय युवक मोनू श्रीवास्तव की गहरे पानी में उतरने से डूबकर मौत हो गई। उसके अन्य साथी मौके से भाग घर वापस लौटे परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने  रात लगभग 8.30 बजे पुलिस को सूचना दी। पुलिस और परिजनों द्वारा रात 9 बजे से आरंभ की गई खोजबीन सुबह 3.30 बजे तक जारी रखी। लेकिन शव को नहीं ढूंढा जा सका। होमगार्ड की रेस्क्यू टीम ने शव को दोपहर बाद निकाला।

थाना प्रभारी संजय पाठक ने बताया कि मोनू श्रीवास्तव अपने तीन अन्य साथी विक्रांत सिंह उर्फ गोलू, सोनू द्विवेदी और रज्जू सिंह के साथ पार्टी मनाने के लिए कोठी गांव से सटे सीतामढी फॉल गया था। जहां पिकनिक मनाने उपरांत सभी नहाने फॉल में उतर गए। इसी दौरान गिरते फॉल के पास नशे की हालत में मोनू गहरा पानी में चला गया, जहां अपना नियंत्रण खो दिया और गहरे पानी में उतरने और उसमें डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक को देते हुए अनूपपुर से होमगार्ड की रेस्क्यू टीम से मदद ली गई, रेस्क्यू टीम दोपहर बाद के आसपास शव को ढूढ़ निकाला। शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है। 

किशोर नदी में नहाते समय डूबा ग्रामीणों ने निकाला शव

फुनगा चौकी अंतर्गत नदिया टोला गांव में 12 मई की दोपहर को गोडारु नदी में नहाने के दौरान 15 वर्षीय किशोर मुकेश भैना पिता संतोष भैना निवासी पयारी की डूबकर मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घंटे भर की मशक्कत के बाद किशोर का शव नदी से बाहर निकाली। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। बताया जाता है कि मुकेश भैना अपने पांच-सात दोस्तों के साथ गांव में खेल रहा था। लेकिन दोपहर वह नदिया टोला नहाने अकेले गोडारु नदी पर आया था। नहाने के दौरान नदी के गहरे पानी में चला गया जहां उसकी डूबने से मौत हो गई।


अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर जनअभियान परिषद ने रंगोली के माध्यम से योगदान को किया नमन

उखड़ती साँसों को, वो अक्सर सम्भाल लेती है मौत के दरवाजे से भी वो निकाल लेती है

अनूपपुर आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिवस के मौके पर और नर्सिंगकर्मियों द्वारा समाज की सुरक्षा के लिए दिए जा रहे योगदान के प्रति सम्मान जताने के लिए हर वर्ष 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। पूरा विश्व इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है। ऐसे समय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का सामाजिक सुरक्षा में अहम योगदान है। 

जन अभियान परिषद के युवा कार्यकर्ताओं ने नर्सों के इस योगदान के प्रति रंगोली माध्यम से सम्मान व्यक्त किया है। विकासखण्ड कोतमा अंतर्गत ग्राम चंगेरी मे सामुदायिक नेतृत्वकर्ता दुर्गावती सिंह के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर सतत रूप से रोगियों घायलों की सेवा में लगे रहने एवं कोरोना संक्रमण से बचाव मे निरंतर सेवायें प्रदान करने वाली समस्त नर्सों को रंगोली के माध्यम से नमन किया गया।

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के समस्त कार्यकर्ताओं सहित अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर सभी नर्सों को शुभकामनाएँ एवं उनकी सेवाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा आने वाला समय कठिन परीक्षा का समय है, कोरोना को हराने हेतु समस्त आमजनो को कोरोना योद्धाओं का सहयोग करना होगा। सभी नागरिकों से अपेक्षित है कि कोरोना से बचाव हेतु समस्त उपायों एवं दिए गए निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करें।

सोमवार, 11 मई 2020

सोशल डिस्टेंसिंग की शर्तों के उल्लंघन किए जाने पर राजेंद्रग्राम में होटल सहित 6 दुकाने सील

अनूपपुर सम्बंधित दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना हेतु आवश्यक प्रावधान नही किए जाने पर सोमवार 11 मई को राजेंद्रग्राम में प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने 1 होटल सहित 6 दुकानो को शर्तों के उल्लंघन किए जाने पर 3 दिवस के लिए सील कर दिया है।

कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोरोना संक्रमण से संरक्षण हेतु उपायों को अपनाने की स्थिति में जिले में समस्त एकल स्थायी दुकानों को प्रात: 7 से शाम 7 बजे तक खोलने की सशर्त अनुमति के बाद भी आदेश की शर्तों की पालना की जिम्मेदारी सम्बंधित दुकानदार पर निर्धारित थी। इस दौरान सम्बंधित दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना हेतु आवश्यक प्रावधान नही किए गए थे, न ही स्वयं कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों का पालन किया जा रहा था।

उल्लेखनीय है कि होटल, रेस्टोरेंट, भोजनालय आदि को मात्र होम डिलीवरी के माध्यम से पके हुए भोजन की सेवा प्रदान करने की अनुमति है। संस्थान में बैठकर कोई भी व्यक्ति भोजन करता हुआ/ बैठा हुआ पाया जाएगा तो धारा-144 अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश की अव्हेलना पर दंडात्मक कार्यवाही का भागी होगा। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार टीआर नाग,नायब तहसीलदार आदित्य द्विवेदी, नायब तहसीलदार शशांक शेंडे, थाना प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

बालगृह के बच्चों ने पेंटिंग के माध्यम से कोरोना योद्धाओं के प्रति व्यक्त किया सम्मान

माँ की तरह देखभाल कर रहे हैं, कोरोना से लड़ाई लड़ रहे शासकीय सेवक

रविवार, 10 मई 2020

शहरी क्षेत्रों में दुकान खुलने का अब प्रात: 7 से शाम 7 बजे तक

पैदल चलते अगर श्रमिक दल मिलें तो तुरंत दें आश्रय - कलेक्टर
अनूपपुरसामाजिक दूरी एवं कोरोना संक्रमण से सुरक्षा एवं बचाव हेतु उपायों की अनुपालना पर अब सोमवार 11 मई से प्रात: 7 से सायं 7 बजे तक शहरी क्षेत्रों में भी समस्त एकल स्थायी दुकानो को खोले जाने की अनुमति रविवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के आधार पर आदेश दिया है। वही सब्जी मंडी अभी नहीं खुलेगी, ठेले द्वारा घर पहुंच सेवा के माध्यम से अनुमत समय सीमा में ही सब्जियों का विक्रय किया जा सकेगा। मांसमंडी उपखंड मजिस्ट्रेट द्वारा निर्धारित स्थान पर लगाई जाएगी। साप्ताहिक बाजार या अस्थाई दुकानें पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। इस दौरान 2 ग्राहकों के बीच न्यूनतम 2 गज की दूरी सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएँ करने की जिम्मेदारी सम्बंधित विके्रता की होगी। इस दौरान चेहरे (नाक, मुँह) को मास्क, गमछे, दुपट्टे अन्य साफ़ कपड़े से अच्छी तरह से ढँककर रखना भी अनिवार्य होगा। उल्लंघन पाए जाने पर सम्बंधित दुकान 3 दिवस के लिए सील कर दी जाएगी।

कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय दंडाधिकारियों, सीईओ जनपद, नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले में कहीं भी कोई मजदूर पैदल चलते हुए नहीं मिलना चाहिए। यदि कहीं भी कोई मजदूरों का कोई समूह पैदल जाता हुआ मिलता है तो तत्काल उनके लिए आश्रय, भोजन आदि की व्यवस्था करें एवं उन्हें उनके गंतव्य तक शासकीय सुविधा से भेजे जाने की व्यवस्था करें। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा ई-पास को सहजता से जारी करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। आपने कहा है कि ई-पास तभी निरस्त किये जाएं जब आवेदन में कोई गंभीर अनियमितता परिलक्षित हो रही हो।

मध्यप्रदेश सरकार कोरोना की आड़ में पूंजीपतियों की कर रही है दलाली- हरिद्वार सिंह

अनूपपुरमध्य प्रदेश सरकार ने श्रम कानून में परिवर्तन कर 8 घंटे के स्थान पर 12 घंटे काम करने की मंजूरी देकर, श्रम कानूनों के परिपालन के लिए जॉच एवं निरीक्षण पर रोक, ठेका श्रमिकों के लिए ठेकेदारों की मनमर्जी, दुकानों एवं संस्थाओं में 18 घंटे काम करने की व्यवस्था आदि निर्णय लेकर मजदूरों के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात किया है। पिछली सरकार ने घोषणा किया था कि इस महामारी की अवधि में जो लोग ड्यूटी नहीं करेंगे उनकी मजदूरी भी मालिकों को देना पड़ेगा। उक्त आशय का विचार रविवार को मध्यप्रदेश राज्य एटक के प्रांतीय अध्यक्ष एवं संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक) एसईसीएल के केंद्रीय महामंत्री कामरेड हरिद्वार सिंह ने कही।
उन्होने मध्यप्रदेश की मौजूदा सरकार के श्रम आयुक्त ने 6 मई को परिपत्र जारी कर कहा है कि लॉक डाउन समाप्त होने के बाद खुले उद्योगों में बुलाए जाने पर यदि मजदूर काम पर नहीं आते हैं तो मालिक उस अवधि का मजदूरी देने के लिए बाध्य नहीं होंगे। प्रदेश सरकार मजदूरों को दास प्रथा के युग में ले जाना चाहती है। सरकार का असली चरित्र उजागर हो रहा है। छल, प्रपंच, धन, प्रलोभन के दम पर बनी भाजपा सरकार ऐसे समय में मेहनतकश मजदूरों के ऊपर हमला किया है जब मजदूर सर्वाधिक बेहाल, तंग और परेशान हैं और बेहद संकट के दौर से गुजर रहे हैं। समूचा देश कोविड-19 जैसे महामारी से जूझ रहा है। संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या तथा मरने वालों का आंकड़ा देखकर समूचा देश हिल रहा है। मध्यप्रदेश में हालात बहुत ही बदतर हैं ऐसे नाजुक समय में सरकार महामारी की रोकथाम में पूर्णत: असफल बताया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर पूंजीपतियों की कृपा से बने बताते हुए मजदूरों के पेट पर लात मार कर देश के सामने भाजपा एवं अपने आप को नंगा कर दिया है। संयुक्त ट्रेड यूनियनों ने 11 मई को समूचे प्रदेश में सांकेतिक विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। 12 घंटे काम का कानून या श्रम आयुक्त का निर्देश वापस नहीं हुआ तो बड़ी लड़ाई का सामना करने के लिए सरकार को तैयार रहना होगा।

डिजिटल अरेस्ट: सीबीआई तो कभी वकील बनकर 8 साल में व्यापारी से ठगे 45 लाख

  विदिशा से एक आरोपी गिरफ्तार, सरगना की हो चुकी है मौत अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में भाजपा नेता के पुत्र और इलेक्ट्रानिक...