https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

सहयोग के लिए तमिलनाडु से आकाश ने जिला प्रशासन का जताया आभार

जिले के निवासियों के सहयोग हेतु प्रदेशवार नियुक्त किए गए हैं प्रभारी
अनूपपुरकोरोना संक्रमण के पूर्ण तालाबंदी से अन्य प्रदेशो में फंसे लोग समस्या जूझ रहे लोगो के लिए जिला प्रशासन ने प्रदेशवार नोडल अधिकारियों की तैनाती की है। इससे जिले के समस्त निवासियों को चाहे वे कहीं भी हों, उनका सतत रूप से ध्यान रखा जा रहा है।
शनिवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि कोतमा विकासखंड के ग्राम बुढ़ानपुर के निवासी आकाश मिश्रा एवं 13 साथी तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में एक निजी आइसक्रीम कम्पनी में कार्यरत हैं, लॉकडाउन के कारण राशन एवं अन्य जरूरत की चीजों की अनुपलब्धता की समस्या सहायता केन्द्र के माध्याम से अनूपपुर प्रशासन के समक्ष रखी। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए तमिलनाडु नोडल, जिला आबकारी अधिकारी विकास मंडलोई स्थानीय प्रशासन से बात कर आवश्यक सुविधाएँ मुहैया कराई गई। उन्होने बताया अन्य प्रदेशों लॉकडाउन के कारण विभिन्न समस्यायों से जूझ रहे बेसहारा लोगों को स्थानीय प्रशासन से सम्पर्क कर सहयोग मुहैया कराया जा रहा है।
जिला प्रशासन के इस सक्रिय एवं सहृदय सहयोग के लिए आकाश ने वीडियो संदेया के माध्यम से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि तमिलनाडु नोडल के प्रयास से सभी को जरूरत की चीजें उपलब्ध हुई, बल्कि स्थानीय प्रशासन ने  उनसे सम्पर्क कर हालचाल जाना एवं सतत रूप से मदद का आश्वासन भी दिया गया। अनूपपुर जिला प्रशासन द्वारा भी उनसे नियमित रूप से सम्पर्क किया जा रहा है। आकाश ने जिला प्रशासन के इस सहयोग से समस्या से जूझने का सम्बल मिला है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला


कोरोना सैम्पल कलेक्शन हुआ और भी सुरक्षित, स्थापित किया वॉक-इन-सैंपल-कलेक्शन-कियॉस्क

सैम्प्लिंग के दौरान अब पीपीई किट की आवश्यकता हुई कम
अनूपपुर कोरोना संक्रमण के निगरानी और नियंत्रण उपायों को और मजबूत करने के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर में किया गया है। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर की पहल पर जिला चिकित्सालय में वॉक-इन-सैंपल-कलेक्शन-कियॉस्क (विस्क) की स्थापना की गई है। इस सुविधा के फलस्वरूप अब कोरोना संक्रमण परीक्षण हेतु सैम्पल कलेक्शन अब और भी सुरक्षित हो गया साथ ही इससे सैम्पल कलेक्शन के दौरान पीपीई किट की आवश्यकता में भी कमी आएगी।
कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए समयबद्ध एवं सुरक्षित नमूना संग्रह और परीक्षण व्यवस्था बहुत महत्वपूर्ण है। इस बीमारी के प्रभावी नियंत्रण में महत्वपूर्ण आयामों में से एक है। आइसोलेशन केंद्रों, कोविड केयर सेंटर, सैम्पल कलेक्शन केंद्र और कोविड आईसीयू में व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करना। स्वास्थ्य देखभाल में लगे दल की उचित सुरक्षा सुनिश्चित हेतु, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) का उपयोग बहुत महत्वपूर्ण है जिसे किसी भी स्थिति में नजर अन्दाज या कम नहीं किया जा सकता है।
वॉक-इन-सैंपल-कलेक्शन-कियॉस्क सैम्पल कलेक्शन के दौरान दो मुख्य चुनौतियों सैम्पल कलेक्शन केंद्रों में भीड़ और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की कमी की समस्या का हल है। इसके अलावा, कियोस्क संक्रमण के बड़े पैमाने पर फैलने की स्थिति में तेजी से ट्रैकिंग हेतु बड़ी संख्या में सैम्पल कलेक्शन के लिए बहुत उपयोगी है।
विस्क विशेष रूप से डिजाइन, अत्याधुनिक-कियोस्क है, जिससे चिकित्सालय,सामुदायिक स्तर पर शीघ्र एवं सुरक्षित रूप से सैम्पल कलेक्शन का कार्य किया जा सकता है। उपकरण में एक कैबिनेट शामिल होता है जो 8x4x3 फीट साइज का होता है। कैबिनेट का सामने का हिस्सा 8 मिमी ग्लास से बना होता है। कियोस्क में एग्जॉस्ट फैन, 1 फीट की एलईडी, के साथ मैग्नेटिक डोर की सुविधा है। 80x45 सेमी की एक लकड़ी की मेज, विशेष रूप से डिजाइन की गयी नमूना संग्रह सुविधा के साथ डिसिन्फेक्शन उपकरण की सुविधा भी कियोस्क में उपलब्ध है। कियोस्क में एक एलईडी वॉल है, जिसमें आमजन कोरोना संक्रमण नियंत्रण हेतु आवश्यक उपाय एवं सावधानियाँ देख सकेंगे।
सिविल सर्जन डॉ.एससी राय ने बताया कि वॉक-इन-सैंपल-कलेक्शन-कियॉस्क के माध्यम से सामुदायिक सेटिंग में सुरक्षित तरीके से बड़ी संख्या में सैम्पल कलेक्ट किए जा सकते हैं। अस्पताल की सेटिंग में नमूना संग्रह पीपीई के कम इस्तेमाल के साथ सुरक्षित रूप से किया जाता है। तीव्र सैम्पल कलेक्शन सुविधा के फलस्वरूप आकस्मिक परिस्थितियों में यह भीड़भाड़ को कम करने में सहायक होगा। इसका उपयोग कर थर्मल स्क्रीनिंग और सैम्पलिंग के दौरान सामुदायिक संपर्क न्यूनतम किया जा सकता है। यह कियोस्क न्यून लागत में और स्थानीय रूप से उपलब्ध सामग्री के साथ बनाया जा सकता है। इस कियोस्क में प्रारम्भिक परीक्षण की सुरक्षित सुविधा भी उपलब्ध कराई जा सकती है। कियोस्क में सैम्पल कलेक्शन का कार्य 90 सेकंड से कम समय में प्रभावी ढंग से किया जा सकता है। कियोस्क को कहीं भी स्थापित किया जा सकता है। इसे ऐसे क्षेत्र जहाँ कोरोना मामलों का संकेंद्रण वहाँ स्थापित कर प्रभावी एवं सुरक्षित रूप से सैम्पल कलेक्शन की कार्यवाही की जा सकती है।



संसाधनों के उचित प्रयोग हर व्यक्ति का आचरण अहम - कलेक्टर

आवंटित खाद्यान्न के विक्रय की समस्या पर ज़िला दंडाधिकारी ने लिया संज्ञान
अनूपपुर कोतमा विकाशखंड के ग्राम फुलकोना में कुछ परिवारों द्वारा जिन्हें अगले 3 माह का राशन शासकीय उचित मूल्य की दुकानो से प्रदाय किया गया है, उनके द्वारा प्राप्त खाद्यान्न का विक्रय कर दिया एवं अब पुन: खाद्यान्न की माँग की जा रही है। इसपर चिंता व्यक्त करते हुए कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने कहा वर्तमान परिदृश्य में जहाँ खाद्यान्न की उपलब्धता बनाए रखने एवं उन्हें जरूरतमंद लोगों तक पहुँचाने में जिला प्रशासन द्वारा सतत रूप से प्रयास किया जा रहा है, वहाँ ऐसे प्रकरण सामने आना न केवल एक गंभीर समस्या है वरन सीमित संसाधनों में जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुँचाने के मार्ग में बाधक है। उन्होने सभी नागरिकों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण जैसी वैश्विक महामारी से लड़ाई के इस अभियान में ऐसे गौण विषयों से ऊपर उठ मानव धर्म निभाएँ। साथ ही समस्त दुकानदारों/व्यक्तियों से अपेक्षा की है कि ऐसे व्यक्तियों से खाद्यान्न की खरीदी का कार्य न कर उन्हें समझाइश दें। जिम्मेदार आचरण और अनुशासन इस संकट से उबरने के महत्वपूर्ण उपाय हुए इन्हें अपने एवं प्रशासन को वास्तविक जरूरतमंदो तक पहुँचने के मार्ग में अवरोध न उत्पन्न करने  की बात कहीं।

कलेक्टर न कहा आपकी एक चूक समस्त समाज पर भारी पड़ सकती है। समस्त नागरिकों को घर में रहने एवं नियमित रूप से हाथों को साबुन अथवा हैंडवाश से साफ रखने की सलाह दी है। खाद्यान्न सम्बंधी अथवा अन्य कोई गम्भीर समस्या होने पर नागरिक जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नम्बर 07659-222563 पर कॉल कर सकते हैं।

अज्ञात कारणो से सुधीर ने लगाई फांसी

अनूपपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 11 में सुधीर रैकवार पिता रामचरण रैकवार उम्र 30 वर्ष ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जानकारी के अनुसार मृतक का बड़ा भाई संदीप रैकवार ने थाना पहुंच सूचना दी कि छोटा भाई सुधीर रैकवार पिता रामचरण रैकवार 9 अप्रैल की रात लगभग 12 बजे घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। सूचना के बाद 10 अप्रैल की सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार शव का निरीक्षण करते हुए पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्डम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।



गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

घरों में कैद ग्रामीणों का शासन के सहयोग से चल रहा चूल्हा,नहीं रोजगार

खेतों की फसल कटाई बन रही चुनौती
अनूपपुर कोरोना संक्रमण से बचाव और आम नागरिकों की सुरक्षा में देश में लगा लॉकडाउन से अब शहरों के साथ साथ ग्रामीण अचंलों में भी वीरानी छाई है। दिनभर चहल-पहल वाले ग्रामीण अचंल खामोशी में सिमटा हुआ है। गांव के लोग घरों में कैद हैं। पूरी वीरानी में चिडियों की चहचहाहट साफ सुनाई दे रही है।
अनूपपुर जनपद पंचायत के दारसागर ग्राम पंचायत में कुछ ऐसा ही माहौल बना है। लगभग 3 किलोमीटर से अधिक की परिधि में फैला यह ग्राम पंचायत वर्तमान लॉकडाउन में खामोश है। घरों के दरवाजें बंद है। एक्का दुक्का लोग जरूरतों के अनुसार घर से बाहर निकल रहे हैं। यहां तक खेतों में लगी गेहूं की फसल की कटाई के लिए ग्रामीणों को मजदूर तक नहीं मिल रहे हैं। जबकि सोशल डिस्टेंसिंग सुरक्षार्थ ग्राम पंचायत में कोई शासकीय कार्य भी नहीं हो रहा, जिसके कारण गांव के ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर रोजगार नहीं मिल रहे हैं।
बातचीत में ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत में लॉकडाउन के कारण लोगों को रोजी रोटी के लिए ज्यादा परेशानी नहीं है। लेकिन जो मजदूरी कर अपना जीवनयापन करने पर निर्भर थे, उन्हें थोड़ी बहुत परेशानियों का सामना जरूर करना पड़ रहा है। रोजगार या काम नहीं मिलने के कारण उनके पास आय के अन्य साधन नहीं है। खेतों में फसल कटाई के लिए एकाध मजदूर तैयार है लेकिन अन्य के सहमति नहीं होने के कारण मजदूर खेतों में भी नहीं उतर रहे हैं। शासन की तरफ से जो योजनाएं चलाई जा रही उसी से राशन मिल रहा है और घर का चूल्हा जल रहा है। गम्भीरवाटोला के उदल केवट ने बताया कि यहां लगभग 2 हजार की आबादी है। जिसमें चौदह सौं मतदाता है। लगभग सभी घरों में राशन कार्ड भी उपलब्ध है। जिसके कारण वर्तमान लॉकडाउन में खाने पीने की समस्या नहीं बन रही है। अगर थोड़ी बहुत बनती भी है तो आपसी सहायता लेकर समंजस कर लेते हैं। कुछ ग्रामीण खेतों में सब्जी भाजी भी उपजा लेते हैं। जिसके कारण खेतों के अनाज और सब्जी भाजी से उनका गुजारा चल रहा है। गांव की कुछ महिलाओं ने बताया कि गांव में सब्जी नहीं मिल रही है। बाहर जा नहीं पा रहे हैं गांव में सब्जी की खेती भी कम ही होती और जिन गांव के दुकानों के पास आलू व प्याज है वह महंगे दामों पर दे रहें है। गांव में बिकने के लिए आना वाला सब्जी थोड़ा महंगा अवश्य है। ग्रामीण लोकनाथ ने बताया कि लॉकडाउन के कारण गांवों में कफ्र्यू जैसा माहौल बना हुआ है। ग्रामीण जनजीवन ठप पड़ी है। रोजगार, खेती, मजदूरी, हाट बाजार सहित अन्य छोटी-बड़ी व्यवसायिक दुकानें बिल्कुल बंद है। जिला प्रशासन ने गांवों में राशन की दुकान का सुबह से शाम तक संचालन कर गरीबों सहित ग्रामीणों को बड़ी राहत दी है।
गांव में लगभग 487 गरीबी रेखा राशन कार्ड उपभोक्ता हैं, शासन द्वारा पंचायत के लिए 6 क्विंटल अनाज राहत कोष के लिए उपलब्ध कराया गया है। जिसका उपयोग गरीबों के लिए किया जा रहा है। यदि कोई बाहरी व्यक्ति आता है उनकी मदद के लिए सचिव के माध्यम से की जाएगी। ग्रामीण सुबह से राशन लेने पहुंच भी जाते हैं, जहां एक मीटर की दूरी बनाकर अपना अपना राशन ले जाते हैं। ग्रामीणों को भी लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण की जानकारी होने के कारण वे भी अपनी सुरक्षा में शासन के निर्देशों का पालन कर रहे हैं। गांव में जो मजदूरी कर जीवन यापन करते है उनके लिए मदद के रूप में शासन 5 किलो अनाज भी दे रही है। लेकिन उन्हें अन्य दिनों की भांति रोजगार और शाम को मिलने वाला पैसा बेरोजगारी के कारण नहीं मिल पा रहा है। पैसे के अभाव में अन्य जरूरतों की पूर्ति नहीं हो पा रही है। दुकानदार भी ग्राहकों के नहीं के आने के कारण परेशान है। वाहनों के बंद होने के कारण राशन की सामानों सहित लोगों की आवाजाही भी बिल्कुल बंद है। स्कूल बंद होने से बच्चों की पढाई भी प्रभावित है। लेकिन इस विपदा में ग्रामीण भी शासन के आदेश के पालन में घरों में बंद है।


हितग्राहियों ने कोटे का बेच दिया राशन,घर में अनाज नहीं होने की लगाई गुहार

एसडीएम पंचनामा बनाकर कार्रवाई की दी चेतावनी
अनूपपुरकोरोना संक्रमण के दौरान शासन द्वारा की पूर्ण तालाबंदी में गरीब परिवारों को परेशानी न हो इसलिए तीन माह का राशन उपलब्ध कराए जा रहे। राशन में 9 अप्रैल को हितग्राहियों ने कोटे की राशन को निजी दुकानों में बेचे जाने की घटना सामने आने पर शिकायत पर कोतमा एसडीएम अमन मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। जिसमें यह बात सामने आई कि हितग्राहियों को हाल के दिनों में अनाज मिले थे और उन्होंने उसे पास के दुकान में बेच दिया। यहंी नहीं कुछ हितग्राहियों ने प्रशासन से घर में खाने के अनाज नहीं होने तक की शिकायत करते हुए अनाज उपलब्धता की मांग की थी। एसडीएम ने शिकायतकर्ताओं के साथ जिन दुकानों पर बेचा गया था उनके बयानों पर पंचनामा तैयार किया। साथ ही हितग्राहियों व दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी।
एसडीएम ने बताया कि फुलकोना निवासी ओमप्रकाश ने अपनी बुआ का गेहूं 9 किलो, 16 रूपए के भाव से किराना दुकान संचालक सलमान किराना को बेचा। जबकि प्रताप घसिया ने 15 किलो अनाज 24 रूपए के हिसाब से बाल गोविंद गुप्ता की किराना दुकान में विक्रय किया था। इसी तरह श्यामलाल को अंत्योदय योजना के तहत 3 माह का राशन 140 किलो प्राप्त हुआ था, पुन: इसके द्वारा राशन खत्म होने की शिकायत की गई थी, जिसपर प्रशासनिक स्तर पर 105 किलो अनाज श्यामलाल को दिए गए थे। बावजूद इसके द्वारा पुन: 108 पर शिकायत कर राशन घर में खतम होने की बात कही है।


धारा 144 का उल्लघंन करने पर 3 थानों पर की गई कार्यवाही

अनूपपुर लाकडाउन में बेवजह बाहर निकलने व दुकान खेलने पर कोतमा, बिजुरी एवं रामनगर पुलिस ने कार्यवाही की। कोतमा थाना प्रभारी आरके वैश्य ने बताया कि लाकडाउन में ग्राम जोगीटोला में रामजी नामदेव ने किराना दुकान खोलकर भीड़ जुटाये हुये था जिस पर 144 धारा का उल्लघंन करते पाये जाने पर दुकान के संचालक रामजी नामदेव के विरूद्घ विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की गई।
रामनगर थाना प्रभारी बी एन प्रजापति ने बताया कि बेवजह सडको पर घूमने के कारण बाबूलाल केवट,विनायक प्रसाद गुप्ता, रामजी चौहान के विरूद्घ विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की।

बिजुरी पुलिस ने भी धारा 144 का उल्लघंन करने पर मोहाड़ा दफाई निवासी अवि पिता विजय कुमार गुप्ता उर्जा नगर निवासी,प्यारे सिंह गोड़ के विरूद्घ आपदा प्रबंधन 2005 की धारा 51 (8) के तहत कार्यवाही की गई।

रेत का परिवहन करते चार वाहन जब्त, कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही

अनूपपुरलॉकडाउन के बीच कोतवाली पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन करते हुए दो अलग-अलग जगहो से चार वाहन जब्त करते हुए गुरूवार को उनके खिलाफ खान एवं खनिज विकास एवं विनिमय अधिनियम के तहत कार्यवाही की। उपनिरीक्षक अजय यादव ने बताया की गुरूवार की दोपहर टै्रैक्टर क्रमांक एमपी 18 एए 6988 चालक पप्पू कोल पिता कोदूलाल एवं एक बिना नंबर की ट्रेक्टर चालक सुभाष सिंह राठौर पिता मोहन लाल निवासी ग्राम बर्री को नगदहा घाट के पास से रेत का परिवहन करते देखे जाने पर उन्हे रोकते हुए पूछताछ पर चालक द्वारा मौके पर किसी तरह का दस्तावेज नही दिखाया गया। दूसरी जप्ती सुबह सहायक उपनिरीक्षक महिपाल प्रजापति ने ग्राम परसवार के पास मिनी डंफर क्रमांक एमपी 65 जीए 1539 चालक कत्तू बैगा एवं ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 65 एए 1375` चालक राजा सिंह गोड़ को रेत का परिवहन करते हुए पकड़ा वाहन में लोड रेत से संबंधित दस्तावेज मौके पर नही दिखाया। चारो वाहनो को जब्त करते हुए कोतवाली थाना में खड़ा कराते हुए खनिज अधिनिमय के तहत कार्यवाही की गई। 

माध्यान भोजन का खाद्यान्न घर-घर उपलब्ध कराने के निर्देश

अनूपपुर राज्य शासन के निर्णय एवं आदेशानुसार शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को 33 दिवस का खाद्यान्न उचित मूल्य के दुकानों से स्वसहायता समूह द्वारा बच्चों के माता-पिता को उपलब्ध कराने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह ने दिये। उन्होने कहा जिन स्वसहायता समूह द्वारा खाद्यान्न उठाव करा लिया गया है वह तत्काल सम्बंधित विद्यालय विद्यालय में दर्ज बच्चों के माता-पिता को शिक्षकों के माध्याम से उपलब्ध कराये। वितरित खाद्यान्न की जानकारी प्राथमिकता के साथ जनशिक्षक के माध्यम जनपद शिक्षा केंद्र को प्रतिदिन उपलब्ध कराने की बात कहीं। उन्होने कहा कि जनशिक्षकों से वितरित खाद्यान्न की जानकारी बीआरसीसी प्रतिदिन जिला पंचायत में माध्यान भोजन शाखा में उपलब्ध कराये ताकि हुए वितरण की समीक्षा हो सके।

स्वास्थ्य जाँच, साफ सफाई एवं राहत कार्यों की कलेक्टर ने की समीक्षा

आकस्मिक कार्यों हेतु सदैव सतर्क रहने के दिए निर्देश,संकट प्रबंधन समूह की बैठक में 
अनूपपुर कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए जरूरी है सभी लोग सतर्क एवं किसी भी प्रकार की आपात स्थिति को निपटने हेतु पूर्ण रूप से तैयार रहे एवं समस्या से चिन्हित व्यक्तियों से नियमित रूप से सम्पर्क में रहने के निर्देश गुरूवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने गठित जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक के दौरान दिए। उन्होने व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई), सैनिटाईजर, मास्क आदि की उपलब्धता के सम्बंध एवं दिए गए ऑर्डर की जानकारी के साथ स्टॉक में समस्त आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कोरोना सम्बंधी विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं के सम्बंध में विस्तार से जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर ने गरीब बेसहारा लोगों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने तथा यथासम्भव केवल सूखा अनाज वितरित करने, पका भोजन सिर्फ ऐसे जरूरतमंदो को दिया जाय जहां भोजन पकाने की सुविधा उपलब्ध न हो। आयुष विभाग द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु दी जा रही होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम एवं आयुर्वेदिक त्रिकूट काढ़ा के वितरण की समीक्षा की एवं जनजातीय वर्ग एवं गरीब तबके के लोगों को उक्त औषधियाँ प्राथमिकता के साथ प्रदान करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सार्वजनिक क्षेत्रों का नियमित रूप से सैनिटाईजेशन किए जाने के निर्देश दिए गए। आगामी दिवसों में अन्य जिलों एवं राज्यों में बदलते परिदृश्यों को देखते हुए कार्ययोजना पर मंथन किया गया।
जिले में स्वास्थ्य जाँच एवं पीपीई किट की उपलब्धता की स्थिति पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीडी सोनवानी ने बताया की अब तक जिले में 562010 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जाँच की गई है, जिनमे 3067 व्यक्तियों में सर्दी की समस्या, 2337 व्यक्तियों में खाँसी की समस्या, 1203 बुखार से पीडि़त तथा 84 व्यक्तियों को साँस लेने में तकलीफ पाई गई है।

बैठक में पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह, अपर कलेक्टर बीडी सिंह, सिविल सर्जन डॉ एससी राय, नोडल मेडिकल अधिकारी कोरोना संक्रमण रोकथाम डॉ आरपी श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर ऋषि सिंघई, सहायक कमांडेंट रामनरेश भवेदी, सीएमओ अनूपपुर आरपी तिवारी उपस्थित रहे।

11 अप्रैल को कफ्र्यू कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिला दंडाधिकारी ने लगाया

अनूपपुर कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत द्वारा सार्वजनिक स्थलों को सैनिटाईज करने के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सम्पूर्ण जिले में 11 अप्रैल शनिवार को प्रात:1 बजे से रात्रि 12 बजे तक की अवधि के लिए कफ्र्यू लगाया है। इस दौरान दिन किसी भी प्रकार के दोपहिया या चार पहिया वाहन के निकलने पर प्रतिबंध रहेगा। सब्जी राशन आदि सभी प्रकार की आमजन से सम्बंधित सेवाएँ बंद रहेंगी। आमजनो का बाहर निकलना पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। सिर्फ दूध विके्रता सुबह 6 से 9 बजे के मध्य घर-घर जाकर दूध विक्रय कर सकेंगे। जिले में संचालित मेडिकल स्टोर्स प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। बिजली उत्पादन में लगे संयत्र चचाई पावर प्लांट, एमबी पावर प्लांट तथा बिजली उत्पादन के लिए कोयला सप्लाई करने वाले एसईसीएल की खदानों तथा क्लोरीन उत्पादन करने वाले अमलाई कॉस्टिक सोडा फैक्ट्री पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा। न्यूनतम स्टाफ के साथ ये संयत्र एवं संस्थान कार्य कर सकेंगे।

भाजपा कार्यकर्ता एवं समाजसेवी प्रतिदिन गरीबो का भर रहे पेट

मृत्यंजय आश्रम जरूरतमंद तक पहुंचा रहा भोजन
अमरकंटक कोरोना के खिलाफ पूरा देश अपने- अपने घरों में रह कर शासन के निदेर्शो का पालन कर रहे है। समाजसेवी, पार्टीयों के कार्यकर्ता व अन्य लोग गरीबो बेसहारा की अपने-अपने ढग़ से मदद कर रहे है। पवित्र नगरी अमरकंटक में दूर दराज से आकर रूके तीर्थ यात्रीयो परिक्रमावासी जो लॉकडाउन के दौरान फंसे है एवं गरीब मजदूर जरूरत मंद ब्यक्तियो को प्रतिदिन सुबह शाम भोजन सहित चाय नाश्ता की व्यवस्था भाजपा मंडल अमरकंटक के प्रकाश द्विवेदी अपनी टीम अंकित साहू,अतुल द्विवेदी, अमित साहू, समीर साहू, सूरज साहू, नितिन अग्रवाल, मथुरा मिश्रा, पिंकू राजपूत सहित अन्य कई समाजसेवियो के साथ मिलकर भूखो को भोजन मुहैया कराकर मानवता की सेवा कर लोगो को कोरोना वायरस महामारी के बचाव के लिए लोगो को जागरूक भी कर रहे है।
मृत्यंजय आश्रम की सराहनीय पहल
पवित्र नगरी अमरकंटक का मृत्युंजय आश्रम जहाँ साल भर आश्रम में श्रद्धालुओं परिक्रमा वासियो को नि:शुल्क परम्परागत भोजन के समय सुबह-शाम प्रदाय किया जाता है वह परम्परा लॉकडाउन में नर्मदा क्षेत्र के आसपास जितने भी परिक्रमा वासी भिखारी,जरूरतमंद लोगों को नगर पंचायत के कर्मचारियों के माध्याम से भोजन कराया जा रहा है।


बुधवार, 8 अप्रैल 2020

दानदाताओं से लेकर बेसहारा एवं जरूरत मंदो तक ब्रर्दश क्लब पहुँचा रह खाद्य सामग्री

अनूपपुर कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिए घोषित लॉकडाउन की स्थिति में ऐसे परिवार जिनका नाम बीपीएल सूची में नाम नहीं है पर वर्तमान स्थिति में वे स्वयं का भरण पोषण करने में सक्षम नहीं है। ऐसे लोगों को आवश्यक जीवनोपयोगी सुविधाएँ उपलब्ध कराने में जिला प्रशासन के साथ मिलकर ब्रर्दश क्लब का युवा उनतक सहायता पहुँचाने का यह अभियान चलाया है। इस अभियान में नगर के लोगो ने अपनी साझेदारी देकर ब्रर्दश क्लब के माध्यम से गरीब असहायो की मदद की। जन सहयोग से बुधवार को ग्राम सोन मौहरी में 50 परिवारो को राशन अनुविभागिय अधिकारी (राजस्व) कमलेश पुरी, तहसीलदार भगीरथ लहरे, नायब तहसीलदार द्वय दीपक तिवारी एवं नीलेश धुर्वे द्वारा वितरण किया गया। यह मदद निरंतर जारी रहेगी।

मंगलवार, 7 अप्रैल 2020

राशन न होने की शिकायत पर पहुंचा प्रशासनिक अमला,घर देख हुआ अचंभा

अनूपपुरघर में राशन न होने से भूखे रहने की शिकायत हेल्पलाईन नंबर 104 पर किए जाने के बाद राशन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 7 अप्रैल को शिकायतकर्ता के घर पहुंची प्रशासनिक टीम उस समय आवाक रह गई जब देखा कि घर में ट्रैक्टर, मोटर साईकिल सहित घर के अंदर रखे 20 बोरी धान एवं खाना बनाने के लिए गैस चूल्हा सहित अन्य सामग्री रखा था, जांच में शिकायत फर्जी पाई गई। जब इस संबंध में पूछताछ तो उसने बताया घर में रखी सामग्री अपने भाईयो का होना बताया। शिकायतकर्ता सहित उसके दो भाईयो के बीच में15 एकड़ जमीन होने का भी पता चला, शिकायतकर्ता का कहना था कि उसकी जमीन में हुई धान की फसल को उसने पहले ही बेच दिया है। जिसके बावजूद शिकायत झूठी होने पर भी टीम ने सचिव को राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिया।


5 अप्रैल को जनपद अनूपपुर के ग्राम लामाटोला में संजय शर्मा पिता हरिगोपाल शर्मा ने हेल्पलाईन में शिकातय दर्ज कराई कि उसके घर में राशन पूरी तरह से खत्म हो गया है और अब वे भूखे मरने की कगार पर पहुंच गए है। इसके बाद 7 अप्रैल को तहसीलदार कोतमा पंकज नयन तिवारी, जनपद अनूपपुर सीईओ अरूण भारद्धाज, नायब तहसीलदार मनीष शुक्ला, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सीमा सिंह, कोतमा थाना प्रभारी आर.के.वैश्य, पटवारी राजीव द्धिवेदी, आरआई एवं लामाटोला सचिव महेश केवट शिकायत के निराकरण करने शिकायतकर्ता के घर पहुंचे। 

स्वास्थ्य अमले ने 4.90 लाख नागरिकों का किया जांच पड़ताल, 8929 होम क्वारंटीन

576 गांवों के स्वास्थ्य टीम के साथ 33 सेक्टर दल निगरानी पर
अनूपपुर कोरोना से जंग में जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग से कराए जा रहे कोरोना सम्बंधी स्क्रीनिंग में 6 अप्रैल तक जिले में लगभग 8 लाख 90 हजार 863 परिवारों के जांच की स्क्रीनिंग कर चुकी है। जिनमे से 8929 नागरिकों को होम क्वारंटीन किया गया है। जांच में जिलेभर में अबतक 11187 नागरिक बाहरी पाए गए हैं। इसके अलावा 83 नागरिक विदेश यात्रा कर लौटे हैं।

मंगलवार को सीएमएचओ डॉ. बीडी सोनवानी ने बताया कि अबतक हुए परिवारों की जांच में किसी भी व्यक्ति में कोरोना पॉजीटिव का मामला सामने नही आया है। जबकि जांच के दर्ज आंकड़ों में बाहर से आए 11187 नागरिक है, 83 विदेश यात्रा से लौटे यात्री। इसके अलावा 8929 को होम क्वारंटीन किया गया है। जिसमे कोतमा में 1 लाख 32 हजार 476 में 2025 नागरिक बाहरी, पुष्पराजगढ़ 2 लाख 23 हजार 450 में बाहरी नागरिक 5229, जैतहरी 86 हजार 921 में 969 एवं अनूपपुर विकाशखंड़ में 94317 में  3586 बाहर से आये लोगो की जांच की गई। जिले में स्वास्थ्य विभाग ने 576  गांवों के स्वास्थ्य टीम के साथ 33 सेक्टर दल के साथ नागरिकों पर निगरानी बनाया है।

एएसआई की हत्या के गवाह पर की फायरिंग करने वाले दो को ग्रामीणो ने किया पुलिस के हवाले

12 बोर बंदूक सहित बाइक जब्त
अनूपपुर चौकी देवहरा अंतर्गत 7 अप्रैल की दोपहर ग्राम अमिलिहा में निवासी चंद्रभान सोनी पिता हरिदीन सोनी पर पुरानी रंजिश को लेकर उसकी हत्या करने आए दो मोटर साईकिल में चार लोगो ने अचानक बंदूक चला दी, जहां गोली चलने की आवाज सुन ग्रामीण वहां पहुंच गए और एक मोटर साईकिल में सवार दो लोगो को दबोचते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ग्रामीणो द्वारा पकड़े गए दो लोगो को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 12 बोर की एक बंदूक एवं बिना नंबर की मोटर साईकिल जब्त कर की। पुलिस ने चारो बदमाशो में गुड्डा सिंह, बोंदी पाल, राजाराम विश्वकर्मा एवं पकंज नापित सभी निवासी ग्राम पटना के खिलाफ मामला पंजीबद्घ कर दो फरार गुड्डा सिंह एवं बोंदी पाल को पड़ताल में जुट गई है।
देवहरा चौकी प्रभारी ने बताया धनपुरी में हुए एएसआई बीडी तिवारी हत्याकांड मामले में चंद्रभान सोनी के बयान पर गुड्डा सिंह को 20 वर्ष की सजा हुई थी, गुड्डा सिंह 1 वर्ष पूर्व सजाकाट कर आया था और लगातार चंद्रभान सोनी को धमकी देता रहा। इस बीच 7 अप्रैल की दोपहर गुड्डा सिंह अपने तीन साथियों जिनमें राजाराम विश्वकर्मा, बोंदी पाल तथा पंकज नापित के साथ दो मोटर साईकिल से ग्राम अमिलिहा पहुंचा और चंद्रभान सोनी के घर से बुलाया जैसे ही चंद्रभान सोनी ने घर का दरवाजा खोला गुड्डा सिंह ने बंदूक निकाल उसके ऊपर गोली चला दी, इस हमले से चंद्रभान किसी तरह बच गया। दूसरी फायरिंग करना चाहा, लेकिन गोली बंदूक में ही फंस गई। तबतक गोली की आवाज सुन आसपास के ग्रामीण वहां आ पहुंचे, जिसको देखते हुए गुड्डा ने बंदूक राजाराम विश्वकर्मा को दे दिया और एक मोटर साईकिल में गुड्डा सिंह एवं बोंदी पाल तथा दूसरे मोटर साईकिल में राजाराम विश्वकर्मा एवं पंकज नापित बैठ भागने लगे। अचानक राजाराम विश्वकर्मा की मोटर साईकिल भागते समय सड़क में फिसल कर गिर गई। जिसे पीछा कर रहे ग्रामीणो ने पकड़ लिया कर सूचना पुलिस को दी। चौकी प्रभारी देवहरा संजय खल्को ने बताया कि गुड्डा सिंह धनपुरी में हुए एक लूट में भी आरोपी है, पिछले माह ही जमानत पर जेल से बाहर आया था। 



सोमवार, 6 अप्रैल 2020

बेहतर संसाधन उपलब्ध कराकर कोरोना से लडऩे में मदद मिलेगी मदद- सांसद

वेतन में कटौती और 2 वर्षों तक सांसद निधि को स्थगित के निर्णय का किया स्वागत
अनूपपुरदेश में कोरोना के संक्रमण से लडऩे के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा लिए गये निर्णय में सांसदों के वेतन में 30 प्रतिशत की कटौती किए जाने और 2 वर्षों तक सांसद निधि को स्थगित करते हुए स्वास्थ्य संसाधन जुटाए जाने के फैसले का स्वागत  शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह ने किया है।

मंगलवार को चर्चा करते हुए सांसद हिमाद्री सिंह ने कहा है कि यह गंभीर संकट की स्थिति है, केंद्र सरकार द्वारा प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। देश में स्वास्थ्य संसाधनों की सुविधा उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है। जिसके लिए प्रधानमंत्री से लेकर सभी कैबिनेट के सदस्य और सांसदो, उपराष्ट्रपति और राज्यपालो ने 30 प्रतिशत वेतन कम लिये जाने का निर्णय लिया है। इससे 7900 करोड़ सांसद निधि की राशि शासन के राजस्व में जमा होगी। जिससे पूरे देश को बेहतर संसाधन उपलब्ध कराकर कोरोना की बीमारी से लडऩे में मदद मिल सकेगी। और जल्द से जल्द इस समस्या से देश बाहर निकाल सके। देश जब गंभीर चुनौतियों से जूझ रहा है ऐसे में सभी माननीयजनों का दायित्व बनता हैं कि इसमें आगे बढ़कर सहयोग करें। सरकार ने सबसे पहले यह सहयोग खुद से शुरू किया है। जो स्वागत योग्य है। सांसद ने भाजपा कार्यकर्ताओं सहित आम जनों से भी इस मुश्किल वक्त में अपने स्तर पर अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील की है।

पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को सूक्ष्मता से नजर रखने व अनुपालन के दिए निर्देश

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 22 प्रकरण दर्ज
अनूपपुर कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा प्रतिबंधात्मक निषेधाज्ञा लगाई गई है। जिसका समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को लॉकडाउन का अनुपालन सुनिश्चित करने व उल्लंघनकर्ताओं पर सख्त कार्यवाही के निर्देश पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने मंगलवार को दिए। इसके साथ ही उन्होने आमजनो से अपील की है कि लॉकडाउन में दिए गए प्रतिबंधो का सभी नागरिक स्वेच्छा से पालन कर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को सहयोग करें।
पुलिस सोमवार तक उल्लंघनकर्ताओं पर पुलिस द्वारा धारा 188 अंतर्गत 22 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। जिसमे कोतवाली अनूपपुर में 10 प्रकरणो में 40 वर्षीय अब्दुल कलाम पिता मो.गुलाम निवासी सब्जी मण्डी अनूपपुर पर आदेशों का उल्लंघन कर मीट बिक्री करने, 21 वर्षीय प्रभात पिता हेमराज पटेल निवासी पोंडीखुर्द वाहन से ईट ढ़ोने, 45 वर्षीय दिलीप पिता कन्हैया लाल सरावगी निवासी वार्ड क्रमांक 08 अनूपपुर, 28 वर्षीय विक्की उर्फ अक्राष पिता नूर मोहम्मद अंसारी निवासी मस्जिद मोहल्ला अनूपपुर, 26 वर्षीय रफीक पिता मकबूर अहमद निवासी मस्जिद मोहल्ला अनूपपुर, 30 वर्षीय रंजीत पिता गंगू सिंधी निवासी अनूपपुर लॉज में जुआँ खेलने, 30 वर्षीय मोहनलाल पिता बद्री प्रसाद पाण्डेय निवासी बरबसपुर एवं 28 वर्षीय अनुपम सिंह पिता हीरा सिंह निवासी बरबसपुर, 26 वर्षीय शिवकुमार पिता रामकुमार राठौर निवासी सामतपुर, 24 वर्षीय जयसिंह पिता संतोष कुमार राठौर निवासी कर्री अनूपपुर पर असमय दुकान से सामान बिक्री करने तथा 32 वर्षीय महेश पिता दुर्गा प्रसाद द्विवेदी निवासी पटौरा टोला अनूपपुर, 30 वर्षीय भूपेन्द्र पिता रामचन्द्र नापित निवासी हर्री, 28 वर्षीय विष्णू पिता मोहन रजक निवासी खेडिया पेट्रोल पंप अनूपपुर पर मोटर सायकल चलाने हेतु धारा 188 अंतर्गत प्रतिबंधात्मक निषेधाज्ञा की अव्हेलना के प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
इसी प्रकार थाना बिजुरी में 29 वर्षीय अविनाश चैधरी पिता श्यामसुन्दर चैधरी, 24 वर्षीय बैजनाथ मांझी पिता प्रेमलाल मांझी दोनो निवासी कपिल धारा कालोनी बिजुरी,34 वर्षीय  मोनू कुमार चैवटेल पिता बिल्टू चैवटेल निवासी सिविल दफाई चर्च के पास राजनगर थाना राजनगर, 24 वर्षीय मो0 इमरान पिता इकबाल खॉन, 46 वर्षीय रमेश गुप्ता पिता हनुमान प्रसाद गुप्ता दोनो निवासी माईनस कालोनी बिजुरी, 54 वर्षीय कल्लू बैगा पिता राहतू बैगा निवासी कपिल धारा कालोनी बिजुरी द्वारा धारा 144 अंतर्गत विनिर्दिष्ट प्रावधानो का उल्लंघन करने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
थाना रामनगर में 24 वर्षीय सुदर्शन दास पिता भगवान दास निवासी पौराधार, 30 वर्षीय विजेन्द्र गुप्ता पिता ललन गुप्ता निवासी राजनगर एवं थाना भालूमाड़ा में 40 वर्षीय ओम प्रकाश पिता कलुआ रैदास निवासी जमुना कालरी मोटर सायकल में बिना किसी वैद्य कारण के सीमा के बाहर अवैध रूप से घूमने तथा मो.नसीर पिता अब्दुल जब्बार निवासी लहसुई गॉव एवं मो. नाईम पिता रफीक निवासी पैरीचुआ किराना व जनरल स्टोर की दुकान खोलकर भीड़ जोडऩे का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई।
थाना कोतमा में रामजी पाण्डेय पिता सीताराम पाण्डेय निवासी राजाकछार बाउण्ड्री का निर्माण मजदूरों द्वारा करना ,सुन्दरलाल यादव पिता सिया राम यादव निवासी मनेन्द्रगढ़ ने बिना अनुमति आदेशों की अवहेलना कर पिकअप लेकर जाने हेतु तथा देवेश रोशन साहू पिता गोकुल साहू निवासी वार्ड क्रमांक 4 कोतमा किराना की दुकान खोलकर भीड़ जोडऩे हेतु प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने चेताया कि नागरिकों की गतिविधि पर पुलिस बारीकी से नजर रख रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला


प्रधानमंत्री के आह्वान पर 9 मिनट में कोरोना मुक्त के लिए मनाई दिवाली

अनूपपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप तथा विपदा के समय में देशवासियों की एकजुटता को प्रदर्शित करने प्रधानमंत्री की अपील पर 5 अप्रैल को जिलेवासियों ने रात 9 बजे नौ मिनट के लिए अपने घरों की बिजली बंद रख दीपक से बालकनी, बरामदा, और छतों को रोशन किया। जिसमें हरेक नागरिक ने कोरोना पर विजय प्राप्त करने तथा हर एक दीया देश के नाम जलाकर एकता का संदेश दिया। जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित जैतहरी, पसान, कोतमा, बिजुरी, अमरकंटक सहित राजेन्द्रग्राम व ग्रामीण अचंलों की प्रत्येक गलियां, वार्ड, दीपावली की भांति जलते दीपक से सजे रहे। कुछ नागरिकों ने मोमबत्ती, मोबाइल फ्लश और टार्च की रोशनी से आसमान पर प्रकाश फैलाते हुए रोशन करने का प्रयास किया। समस्त नागरिकों द्वारा देश के सम्मान और कोरोना पर विजय के किए चंद मिनट के प्रयास में ऐसा लग रहा था मानो दीपावली का पर्व मनाया जा रहा है। इस मौके पर दीपावली की भांति जगह जगह पटाखे फोड़े गए। राजेंद्रग्राम में भीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर  रात 9 बजे 9.09 मिनट तक लोगों ने घर की लाइट बंद कर घरो के बालकनी, छत एवं दरवाजे पर दीपक व कैंडल जलाए। रात 9 बजे दिवाली का नजारा देखने को मिला। दीपक की रोशनी से राजेन्द्रग्राम जगमगा उठा। इसमें बूढ़े, नौजवान, बच्चे, महिलाएं सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। ग्रामवासियों ने सकारात्मक भाव के साथ दीप जलाकर कोरोना संक्रमण को हराने का संकल्प लिया। 

भाजपा स्थापना दिवस पर ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष ने किया रक्तदान

चचाई। स्थापना दिवस पर जिला चिकित्सालय में भर्ती 15 वर्षीय नैना कुशवाहा को भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मण्डल अनूपपुर के अध्यक्ष सत्य नारायण फुक्कू सोनी ने पार्टी के ४०वां स्थापना दिवस पर रक्तदान कर जीवनदान दिया। गौरतलब हो कि नैना मूलत: कटनी जिले की रहने वाली है यहां वह अपने मामा के यहां आई थी,कोरोना संक्रमण के कारण हुये लॉक डाउन के दौरान वह वापस नही जा सकी इस बीच वह बीमार पड़ी,जिसे 6 अप्रैल को जिला चिकित्सालय उपचार हेतु ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने ब्लड की कमी बताते हुये उसे ब्लड चढ़ाने के लिये परिजनों को कहा,इसकी जानकारी लगने पर भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मण्डल अनूपपुर के अध्यक्ष सत्य नारायण फुक्कू सोनी ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर रक्तदान किया,फुक्कू सोनी वैसे भी क्षेत्र में एक सामाजिक कार्यकर्ता के नाते अपनी पहचान रखते हैं,और हमेशा ऐसे सामाजिक कार्यों में आगे खड़े रहते हैं,रक्तदान जीवनदान हैं पार्टी के स्थापना दिवस पर उनके द्वारा रक्तदान कर एक बच्ची का जीवन बचाये जाने की पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जहां सराहना की वहीं पीडि़त बच्ची के परिजनों ने उन्हें धन्यवाद दिया।

जैन समाज ने घरो में मनाई भगवान महावीर की जंयती

लॉकडाउन के कारण मंदिरो में नही पहुंचे भक्त

अनूपपुर जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 6 अप्रैल को जन्म-दिवस के अवसर पर चैत्र महीने की शुक्ल-त्रयोदशी को जिलेभर में जैन समुदाय द्वारा महावीर जयंती मनाई गई। जिसमें समुदाय के सदस्यों ने महावीर का विशेष पूजन अर्चन कर उसके बताए आर्दशों पर चलने संकल्प लिया। हालांकि इस वर्ष कोरोना संक्रमण में शासन द्वारा जारी किए गए लॉकडाउन के कारण जिले में महावीर जयंती की शोभायात्रा सहित अन्य विशेष कार्यक्रम नही आयोजित किए जा सके। संक्रमण से खुद के साथ भगवान को सुरक्षित रखने भक्तों ने अपने अपने घरों में ही महावीर पूजन सम्बंधित विशेष अनुष्ठान किए। भक्तों ने महावीर के दरवाजों पर पहुंचने तथा उनके स्वागत के लिए अपने घरों के सामने रंगोली बनाकर थाल में दीपक संजाकर उनका स्वागत अभिनंदन किया और घरों में पूजा अर्चना की। जैन धर्म की मान्यताओं के अनुसारए वद्र्धमान (महावीर)ने कठोर तप द्वारा अपनी समस्त इन्द्रियों पर विजय प्राप्त कर जिन अर्थात विजेता कहलाए। इन्द्रियों को जीतने के कारण वे जितेन्द्रिय कहे जाते हैं। यह कठिन तप पराक्रम के समान माना गया। इसलिए वे महावीर कहलाए। उनके अनमोल विचार जीवन को सही दिशा दिखाती है।

डीपीसी ने ली जूम एप से बैठक

अनूपपुर। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा के निर्देशानुसार राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा 1 अप्रैल से रविवार को छोड़कर प्रतिदिवस 11 बजे से 12 बजे तक रेडियो प्रसारण के माध्यम से बच्चों को शैक्षिक सामग्री प्रदान कर घर  में पढऩे की व्यवस्था की गई है। साथ ही राज्य स्तर पर से लेकर जिले व संकुल स्तर पर कक्षा 1 से 8 तक ऐसे अभिभावक जिनके पास एंड्राइड फोन है का कक्षावार समूह बनाया गया। जिसमें प्रतिदिन नवीन गतिविधियों या शैक्षणिक सामग्री के वीडियो शेयर किए जा कर सामग्री प्रदान की जानी है। क्रियान्वयन एवं रिपोर्टिंग हेतु जिले में डीईओ, डीपीसी,समस्त बीईओबीआरसी, बीएसी, संकुल प्राचार्य, जनशिक्षक का समूह जिले में बनाया गया है। सभी जूम एप्प से जोड़ कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था की गई है। गतिविधियों एवं समूह निर्माण की प्रक्रिया का जिले में प्रशिक्षण डीपीसी हेमन्त खैरवाल, अकादमिक संतोष तिवारी व दीपांशु गुप्ता द्वारा जूम से दिया गया। इस कार्य की प्रसंशा राज्य स्तर मे की गई।

14 अप्रैल तक बाहर निकलने पर प्रतिबंध, बंद रहेगी दुकाने,घर पहुंच की रहेगी सुविधा

उल्लंघन पर होगी कार्यवाही,कलेक्टर आमजनो से सहयोग की अपील
अनूपपुर कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को 21 दिन का पूर्ण तालाबंदी के दौरान 3 घंटे की छूट पर लोग सब्जी मंडी एवं किराने की दुकानो में नियमों की अनदेखी कर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नही रखते थे, जिससे स्थिति गंभीर हो सकती थी। लोगो को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी चन्द्रमोहन ठाकुर ने पूरे जिले में दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा-144 के तहत जारी प्रतिबंधात्मक आदेश में संशोधन कर नये आदेश के अनुसार सब्जी मंडी एवं किराने की दुकाने बंद कर अब लोगो के लिए घर पहुंच की व्यवस्था दी है। इस दौरान दोपहिया, चार पहिया वाहन परिवहन प्रतिबंधित रहेगा। सभी शासकीय कार्यालय, स्वायत्त संस्था, निगम बंद रहेंगे। कलेक्टर ने सभी नागरिकों से स्वेच्छा से सहयोग प्रदान करने की अपील की है।
उन्होने आदेश में कहा पुलिस विभाग, होमगार्ड, सिविल डिफेन्स, फायर एण्ड इमरजेंसी सेवायें आपदा प्रबंधन, रेल्वे विभाग एवं जेल विभाग, जिला प्रशासन एवं कोषालय पोस्ट ऑफिस, एन.आई.सी., पोस्ट ऑफिस, एन.आई.सी., बिजली, जल, स्वच्छता कार्यालय नगरपालिका/परिषद की आवश्यक सेवाओं एवं स्वच्छता से संबंधित स्टाफ पर प्रतिबंध लागू नहीं होगा। इसके साथ ही सभी शासकीय, निजी चिकित्सालस एवं मेडिकल सुविधाओं से संबंधित निर्माण,वितरण यूनिट डिस्पेन्सिरीज, दवाई दुकानें, नर्सिंग होम्स,एम्बुलेंस एवं चिकित्सा से जुड़े व्यक्तियो व इस दौरान स्वास्थ्य संबंधी सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु ट्रांसपोर्ट की अनुमति रहेगी।
दूध विक्रेताओं को प्रात: 6 से 9 बजे तक घर-घर जाकर दूध वितरण करने की अनुमति रहेगी। घर पहुंच सेवा के माध्यम से प्रात: 9 से दोपहर 12 बजे तक राशन, किराना, फल,सब्जी विके्रता सामग्री पहुँचा सकेंगे। नपा एवं ग्राम पंचायत में घर पहुंच सेवा के लिए विक्रेताओं के मोबाइल नम्बर ग्राहकों तक पहुंचाना सुनिश्चित करेंगें। बैंक, बीमा कार्यालय एवं ए.टी.एम.भारत सरकार के निर्देशानुसार खुले रहेंगे।
जिला दंडाधिकारी ने प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, टेलीकम्युनीकेशन, इन्टरनेट सर्विसेस, ब्राडकास्टिंग एवं केबल सर्विसेस,आई.टी एवं आई.टी.से संबंधित आवश्यक सेवायें प्रतिबंध से मुक्त रखा है। परंतु जहाँ तक संभव हो घर में रहकर कार्य सम्पादित करें। इसके अतिरिक्त रीटेल आउटलेट (पेट्रोल पम्प), एल.पी.जी., गैस संबंधित स्टोर, रीटेल एवं स्टोर आउटलेट, विद्युत उत्पादन, हस्तान्तरण एवं वितरण संबंधी सेवायें, सेबी द्वारा नोटिफाइड केपिटल व डेब्ट मार्केट सर्विसेस,कोल्ड स्टोरेज एवं वेयर हाउसिंग सेवायें, प्रायवेट सिक्योरिटी सर्विसेस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी अन्य सभी संस्थायें घर से अपने कार्य का सम्पादन करेगें।
आवश्यक वस्तुओं का निर्माण करने वाली इकाईयों को छोड़कर, सभी औद्योगिक संस्थायें बंद रहने के साथ सोडा फैक्ट्री बरगवां, रिलायन्स एवं एस.ई.सी.एल. प्रबंधन कार्य करने हेतु उक्त लॉकडाउन प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे, किन्तु वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए स्वच्छता एवं सोशियल डिस्टेन्सिंग से संबंधित समस्त नियमों का पालन करना सुनिश्चित करेंगे।
जिले में संचालित समस्त पीडीएस दुकाने प्रात: 10 से सायं 5 बजे तक खोले के लिए प्रतिबंध मुक्त रहेगी। अतिआवश्यक सामग्री लाने तथा ले जाने हेतु अथवा शासकीय कार्य व चिकित्सीय कार्य हेतु प्रयोग में लिये जा रहे वाहन प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। फंसे हुये पर्यटक, मेडिकल एवं इमरजेंसी स्टाफ के लिये होटल, होम स्टे, लाज, धर्मशाला प्रयोग में लाये जा सकते हैं। सभी धार्मिक स्थल पूर्णत: बंद रहेंगे। किसी भी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, स्पोर्ट्स, मनोरंजन, एकेडेमिक, कल्वरल, धार्मिक कार्यक्रम के लिए समूह एकत्रित नहीं किया जा सकेगा। मृत्यु पश्चात् अंतिम संस्कार /अन्य कार्यक्रमों के दौरान 20 से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने की अनुमति नहीं होगी। विदेशों से भारत आये हैं, को अनिवार्य रूप से स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के प्राधिकृत अधिकारी द्वारा निर्धारित समयावधि तक होम आइसोलेशन या क्वारेन्टाइन प्रक्रिया से गुजरना होगा अन्यथा स्थिति में भादंसं की कार्यवाही की जायेगी।
अनूपपुर जिले में इंदौर/दिल्ली/मुम्बई/भोपाल से आये सभी व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें संस्थागत आइसोलेशन केंद्र में ले जाया जाना सुनिश्चित किया जाय। जिले के सभी आइसोलेशन केन्द्रों को सूचीबद्ध कर वहां एक केन्द्र प्रभारी तथा एक वर्दीधारी (वन विभाग, होमगार्ड, कोटवार) की ड्यूटी सम्बन्धी जिलाधिकारी लगाया जाना सुनिश्चित करेंगे। समय-समय पर जानकारी लिये जाने हेतु तहसील/ब्लॉक स्तरीय कॉल सेंटर रूम स्थापित करना स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा।

जिला दंडाधिकारी ने कहा आदेश के उल्लंघन पाये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 से 60 के तहत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

सशिमं प्रबंधन ने विद्यालय के साथ वाहन उपयोग के लिए लिखा पत्र

आइसोलेशन वार्ड बनाने व अन्य कार्यो के लिए कर सकते अधिग्रहण    
अनूपपुर कोरोना संक्रमण महामारी के बचाव और मानव कल्याण के लिये शासन प्रशासन द्वारा पूर प्रयास किया जा रहा है। इस प्रयास में सरस्वती शिशु मंदिर एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रबंधन आगे बढ़कर कलेक्टर को पत्र लिख कहा कि कोरोना जैसी महामारी में विद्यालय प्रबंधन के पास भवन और वाहन है जिसका उपयोग कर सकते है।
सरस्वती शिशु मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह ने बताया कि बाहर से आ रहे है लोगोव आपातकाल स्थिति में आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए 8 कमरे तथा 2 बड़े हाल मानव कल्याण और नेक कार्य के लिए जिला प्रशासन जब चाहे उपयोग कर सकता है। उन्होने बताया कि जिला प्रशासन अपने कार्य के अनुसार विद्यालय के कमरो को उपयोग में ले सकता है। विद्यालय परिसर सर्व सुविधयुक्त के साथ परिवहन के लिए विद्यालय भी उपलब्ध है।               

बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...