https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 24 जनवरी 2020

धान खरीदी की अवधि बढ़ाने और रेत के अवैध उत्खनन को लेकर भाजपा ने सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर2 दिसम्बर से जिले में आरम्भ हुई धान खरीदी और शासन के निर्देश में २० जनवरी को किए गए अंतिम खरीद के बाद अब भी उपार्जन केन्द्रों पर मौजूद हजारो किसानों की तादाद को लेकर 24 जनवरी को भाजपा ने धान खरीदी की अवधि बढ़ाने एंव किसानों के साथ हुए अन्याय के विरूद्ध राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम अनूपपुर ने ज्ञापन ग्रहण किया। इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों ने जिले में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन लेकर भी एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापनकर्ताओं ने उल्लेख किया है कि मप्र. सरकार ने जिले के किसानों के साथ अन्याय किया है। कभी टोकन के नाम, कभी पोर्टल के नाम, कभी ग्रेडिंग के नाम पर किसानों को उनकी फसल खरीदी नहीं की। जिसके कारण किसानों को खरीदी केन्द्र से वापस धान लाकर खुले बाजार में बेचना पड़ा। इतना ही नहीं हजारों किसानों की लगभग 20 हजार क्विंटल धान उपार्जन केन्द्रों पर तौल के लिए अब भी प्रतीक्षारत है और सरकार ने 20 जनवरी को धान खरीदी बंद कर दिया, जिससे किसान ठगे महसूस कर रहे हैं। वहीं भाजपा पदाधिकारियों ने जिले में अवैध उत्खनन व पुलिस यातायात विभाग के लूट व अवैध वसूली के विरूद्ध भी ज्ञापन सौंपा गया,जिसमें जैतहरी तहसील अंतर्गत तिपाननदी पर सिवनी रेत खदान 12.5 एकड़ लीज स्वीकृत है, लेकिन सैकड़ों एकड़ में पॉकलैंड एवं जेसीबी से उत्खनन कर नदी का स्वरूप बदल दिया गया है। प्रतिदिन सैकड़ों की तादाद में हाइवा का परिवहन अवैध रूप से कराया जा रहा है। 

बदलती विश्व व्यवस्था एवं भारतीय विदेश नीति पर व्याख्यान,भारत उभरता देश

भारतीय विदेश नीति में आए बदलावों पर हुई चर्चा

अनूपपुर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा परिवर्तित विश्व व्यवस्था में भारतीय विदेश नीति विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। जहां व्याख्यान के मुख्य वक्ता जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय अध्ययन केंद्र के प्रो. रेक्टर एवं उप कुलपति प्रो.चिन्तामणि महापात्रा एवं वेंकेटश्वर विश्वविद्यालय तिरुपति के राजनीति विभाग के विभागाध्य प्रो. बीवी मुरलीधर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रकाश मणि त्रिपाठी ने की। इस अवसर पर प्रो. मुरलीधर ने भारतीय विदेश नीति के ऐतिहासिक पक्षों एवं परिवर्तित होती वैश्विक व्यवस्था में भारतीय विदेश नीति के महत्वपूर्ण तथ्यों पर प्रकाश डाला। प्रो. चिन्तामणि महापात्रा ने कहा कि बदली हुई विश्व व्यवस्था में भारत एक मजबूत ध्रुव के रूप में उभर रहा है और सारी दुनिया भी अब इस तथ्य को स्वीकार कर रही है। कुलपति ने पिछले वर्षों में भारतीय विदेश नीति में आए बदलावों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि विश्व व्यवस्था में यह बदलाव भारत की क्षमता, महत्व एवं प्रभाव को रेखांकित करते हैं। इसी के साथ उन्होंने भारत की बदली हुई आर्थिक, सामाजिक एवं तकनीकी क्षमताओं पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान प्रो. अनुपम शर्मा, प्रो. नरोत्तम गान, डॉ. अनिल कुमार सहित अन्य शामिल रहे। कार्यक्रम के बाद अतिथियों से विद्यार्थियों ने प्रश्नों के माध्यम से अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया। 

गणतंत्र दिवस की परेड की तैयारी हुई पूर्ण, कलेक्टर करेंगे ध्वाजारोहण

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड के पूर्वाभ्या पर अधिकारियों ने किया अवलोकन

अनूपपुरआगामी 26 जनवरी को मनाई जाने वाली ने वाली देश की 71 वां गणतंत्र दिवस की तैयारियां का पूर्वाभ्यास के साथ फाइनल मार्च पास्ट के साथ पूर्ण किया गया। शुक्रवार 24 जनवरी की सुबह एक्सीलेंस स्कूल खेल परिसर मैदान में पुलिस बलों के साथ एनसीसी व स्काउट गाईड के बच्चों न परेड मार्च पास्ट में पुलिस जवानों के साथ अपनी कदमताल मिलाई तथा अस्थायी बने मंच पर उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों को सलामी दी। जबकि परेड मार्च पास्ट के उपरांत विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा रंग बिरंगी पोशाकों में सजधज कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में उसका निरीक्षण तथा जरूरतों के अनुसार बेहतर बनाने दिशा निर्देश दिए गए। रविवार को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में एक्सीलेंस स्कूल खेल परिसर में राष्ट्रीय तिरंगे का झंडोतोलन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा ध्वाजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाएगी। परेड के लिए विभिन्न पुलिस जवानों की टुकडिय़ों के साथ एनसीसी व स्काउट गाइड के प्लाटून दस्ते शामिल होंगे। पुलिस पास्ट मार्च के उपरांत विभिन्न स्कूलों छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। जबकि गणतंत्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए परेड के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम व शासकीय विभागों में शामिल विभिन्न विभाग की झांकियों को भी शामिल किया गया है। जिसमें उद्योग विकास, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास विभाग, जिला शिक्षा विभाग, सर्वशिक्षा अभियान, जनसम्पर्क, सहित अन्य विभाग की चलित झांकियां होगी। वहीं कार्यक्रम में विशिष्ठ अधिकारी द्वारा विभिन्न उत्कृष्ट कार्य सहित सामाजिक कार्य में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मचारी,नागरिक, विभाग को सम्मानित भी करेंगे।  

उत्कृष्ट कार्य पर पुलिसिंग करने वाले छह पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित

अनूपपुर जिले के विभिन्न थानों में दर्ज अपराध और पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई में वर्ष 2019 में विशेष कार्रवाई कर अपराध पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले छह पुलिस अधिकारी व कर्मचारी को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा के द्वारा चयनित शासकीय सेवकों को जिला दंडाधिकारी द्वारा पुरूस्कृत किया जाएगा। इनमें निरीक्षक राकेश कुमार बैसथाना प्रभारी कोतमा को अपराधों का निराकरण, अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं माईनर एक्ट की कार्रवाई के लिए, निरीक्षकमनोज दीक्षित थाना प्रभारी भालूमाड़ा को अपराध नियंत्रण में प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, एवं वारंटो की तामीली में उत्कृष्ट कार्यक्षमता का प्रदर्शन के लिए, निरीक्षक प्रफुल्ल राय थाना प्रभारी कोतवाली को गुम नाबालिक बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी के विशेष अभियान के दौरान अत्यधिक दस्तयाबी व उत्कृष्ट कार्यक्षमता का प्रदर्शन के लिए,उपनिरीक्षक बीएन प्रजापति थाना प्रभारी रामनगर धोखाधड़ी के प्रकरणों में प्रभावी कार्य करते हुए उत्कृष्ट कार्यक्षमता प्रदर्शन के लिए, आरक्षक राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार और आरक्षक पंकज मिश्रा दोनों सायबर सेल को मोबाईल रिकवरी एवं अनुसंधान में वैज्ञानिक पद्धति का उपयोग करने के उत्कृष्ट कार्य के लिए चयनित हुए हैं। 

सशक्त समाज के निर्माण में लड़कियों की भागीदारी महत्वपूर्ण - जिला न्यायाधीश

अनूपपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर द्वारा राष्ट्र्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन शुक्रवार को निजी विद्यालय में किया गया। शिविर को जिला न्यायाधीश डॉ.सुभाष कुमार जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज निर्माण में महिलाओं का बराबर का योगदान है। उन्होने राष्ट्र्रीय बालिका दिवस को मनाये जाने के सम्बध बताया कि बालिकाओं की स्थिति समाज में लड़कों के समान हो, सशक्त समाज के निर्माण में लड़कियों की भागीदारी महत्वपूर्ण है। बालिकाओं के अधिकार से भी अवगत कराया। विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थित बालिकाओं ने भी कविता, श्लोगन एवं भाषण के माध्यम से बालिका दिवस के महत्व एवं समाज में बालिकाओं की भागीदारी के संंबंध में बताया। इस दौरान बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया। शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भू-भास्कर यादव,जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे,महिला सशक्तिकरण अधिकारी मंजुसा शर्मा, विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

सहायक वन परिक्षेत्राधिकारी व वन रक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करने न्यायालय ने दिया आदेश

रेत परिवहन के दौरान ट्रैक्टर चालक से की थी मारपीट
अनूपपुर ट्रैक्टर चालक को रोक कर मारपीट कर अपशब्दो का प्रयोग किए जाने के मामले में सहायक वन परिक्षेत्राधिकारी एवं वनरक्षक बिजुरी के विरूध कोतमा न्यायालय प्रथम श्रेणी नितेन्द्र सिंह तोमर ने परिवादी व साक्षियों के न्यायालयीन कथन पश्चात मामला पंजीबद्ध करने के साथ न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश दिया है। जानकारी के अनुसार 9 सितंबर 2017 को वाहन मालिक मोहम्मद शाहिद अली के ट्रैक्टर वाहन क्रमांक एमपी 18 एए 6826 को लेकर वाहन चालक संतोष साहू निवासी लोहसरा ग्राम पंचायत डोंगरिया के आदेश पर रेत लेकर पीएम आवास योजना के लिए रेत परिवहन कर रहा था। डोंगरिया मार्ग पर बिजुरी वन परिक्षेत्र के सहायक वन परिक्षेत्राधिकारी ब्रजलाल परस्ते एवं वन रक्षक शिवकुमार तिवारी ने रोकते हुए रूपयो की मांग को लेकर अपशब्दो का प्रयोग करते हुए चालक से मारपीट की तथा वाहन मालिक को बुलाकर सौदा तय करने की बात कही। मौके पर पहुंचे वाहन मालिक के साथ भी अपशब्दो का प्रयोग किया गया। जिस पर वाहन मालिक ने उसके चालक के साथ वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा की गई मारपीट की शिकायत थाना बिजुरी में दर्ज कराई गई।

पुलिस ने पीडि़त संतोष साहू व वाहन मालिक सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज कर दिया। पीडि़त की शिकायत पर कोई कार्यवाही न किए जाने से क्षुब्ध चालक ने न्यायालय प्रथम श्रेणी कोतमा के समक्ष परिवाद दायर किया। जिसे न्यायालय ने परिवादी के साक्ष्य व उसके साक्षियों के कथन से संतुष्ट होकर वन विभाग के अधिकारियों के विरूध फैसला सुनाया। परिवादी की ओर से पैरवी कोतमा न्यायालय के अधिवक्ता शारदा शर्मा ने की।

खरीदी के बाद भी अमलाई पयारी नं.01 के खुले परिसर पर पड़ी हजारो क्विंटल धान

परिवहन कर्ता पर समय पर धान का परिवहन नही करने बनी समस्या

अनूपपुर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अमलाई पयारी नं.1 में धान उपार्जन की अंतिम तिथि 20 जनवरी को समाप्त होने के बाद भी विभाग लगातार लापरवाही दिखा रहा है, उपार्जन केन्द्र परिसर में 24 जनवरी तक धान का परिवहन नही होने के कारण लगभग 10 हजार क्विंटल धान सहकारी समिति के परिसर में खुले आसमान के नीचे रखी है। अमलाई पयारी नं. 1 में लैम्पस प्रबंधक नफीस अहमद ने बताया की धान उपार्जन में इस बार 355 किसानो की धान खरीदी की गई है,धान खरीदी की तिथि समाप्त हो जाने के 4 दिन बाद तक धान परिवहन नही होने के कारण हजारो क्विंटल धान समिति परिसर के खुले मैदान में रखी हुई है, रात के समय जहां धान चोरी की अशंका बनी रहती है, वहीं परिसर में बांउड्रीवॉल नही होने से सुरक्षा नही हो पा रही है। उच्चाधिकारियों से लगातार खुले परिसर में रखी हजारो क्विंटल धान का परिवहन किए जाने का कई बार निवेदन भी किया गया, लेकिन अब तक धान का परिवहन नही कराया जा रहा है। 

गुरुवार, 23 जनवरी 2020

महिलाओं के विरूद्ध वर्ष 2019 में हुए अपराधों में 76 मामलों में दोषियों को सजा

दुष्कर्म के 11 मामलों में आरोपियों को भेजा गया जेल

अनूपपुर जिले के न्यायालयों अनूपपुर,कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम सहित वर्ष 2019 में न्यायालय द्वारा किए गए निराकृत प्रकरणों की वार्षिक आंकड़ो की जानकारी शुक्रवार को जिला मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पांडेय ने देते हुए बताया कि हत्या के 14 मामलो में 5 मामलो में सजा एवं 10 मामलो का निराकृत, हत्या का प्रयास के 10 मामलो में 1 में सजा एवं दो का निराकृत, साधारण चोट के 244 मामलो में 32 मामलो में सजा एवं 198 मामले निराकृत, गंभी चोट के 47 मामलो में 2 मेंसजा एवं 16 निराकृत, शीलभंग 354 के 144 मामलो में 8 में सजा एवं 74 निराकृत, अपहरण के 42 मामलो में 2 में सजा एवं 9 निराकृत, दुष्कर्म के 148 मामलो में 11 में सजा एं 48 मामलो का निराकृत किया गय है। जिला अभियोजन अधिकारी रामनरेश गिरि ने बताया कि जिले में महिला संबंधी कुल 1123 प्रकरण वर्ष 2019 में लंबित थे, जिसमें से 575 प्रकरणों का निराकरण न्यायालय द्वारा किया गया है। कुल निराकृत प्रकरणों के 76 मामलों में अभियोजन ने आरोपियों को सजा दिलाने में सफलता प्राप्त की है और 324 मामलों में आरोपीगणों ने सजा के भय से फरियादी से राजीनामा करने का आवेदन न्यायालय में लगाया, जिसके आधार पर 324 मामलों में राजीनामा के आधार पर न्यायालय ने लंबित प्रकरणों का निराकरण किया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि राज्य शासन महिलाओं के विरूद्ध किए गए अपराधों के प्रति अति संवेदनशील है, राज्य शासन ने महिलाओं के विरूद्ध बढ़ते अपराध की रोकथाम हेतु और उनके विरूद्ध लंबित न्यायालयों में आपराधिक प्रकरणों का शीघ्र निपटारा किए जाने हेतु जिलों में पॉक्सो अधिनियम के तहत लंबित प्रकरणों के लिए विशेष न्यायालय का गठन करने का आदेश हाल में ही विधि एवं विधायी विभाग द्वारा पारित किया गया है, जिसमें पैरवी हेतु रैग्युलर कैडर के अभियोजन अधिकारियों को विशेष लोक अभियोजक घोषित किया गया है। अनूपपुर जिले में सहायक जिला अभियोजन अधिकारी हेमन्त अग्रवाल को पॉक्सो अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणों में पैरवी करने हेतु विशेष लोक अभियोजक घोषित किया गया है, जिन्होंने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश भूपेन्द्र नकवाल के न्यायालय को पॉक्सो अधिनियम के तहत विशेष न्यायालय घोषित किया गया है जिसमें सम्पूर्ण जिले में दर्ज पॉक्सो अधिनियम के प्रकरणों की सुनवाई होगी।  

दो माह से मजदूरी भुगतान नही पर अधूरा रूका बकेली का गौशाला निर्माण कार्य

अनूपपुर जनपद जैतहरी के ग्राम पंचायत बकेली में 27 लाख 72 हजार रूपए की लागत से 100 गायो की क्षमता का गौशाला निर्माण पंचायत द्वारा कराया जा रहा है, जहां निर्माण कार्य में लगे मजदूरो सहित मटेरियल सप्लाई की राशि का भुगतान नही किए जाने पर मजदूरो द्वारा कार्य करना बंद कर दिया है। मजदूरो ने बताया की मनरेगा के तहत उन्हे मजदूर का भुगतान किया जाता है, बीते 2 माह से उन्हे उनकी मजदूरी एवं निर्माण सामग्री का भी भुगतान नही हो सका है। जानकारी के अनुसार 21 जनवरी तक गौशाला निर्माण किया जाना प्रस्तावित था, लेकिन पंचायत की लापरवाही व समय पर मजदूरो व निर्माण सामग्री का भुगतान नही होने के कारण गौशाला निर्माण का कार्य कछुआ गति से चलता आ रहा है। ग्रामीणो ने बताया की उनकी 60 से 70 हजार रूपए मजदूरी राशि बकाया है, वहीं निर्माण समाग्री सप्लायर को अब तक 4 लाख रूपए की राशि प्रदान की गई है। जिस पर अब तक गौशाला निर्माण में सिर्फ दीवाले खड़ी हो गई है, अब लगभग 18 लाख की लागत का तीन शेड का निर्माण कार्य सहित दीवालो में छपाई सहित अन्य कार्य बचे हुए है, जिसके कारण गौशाला निर्माण अधर पर लटक गया है। 

मैकेनिकल वर्कशॉप में चोरी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर गोविंदा उप क्षेत्र में 20 जनवरी की रात मैकेनिकल वर्कशाप एवं लोहार खाना में ताला तोड कर चोरी करने वाले पांच आरोपियों को कोतमा पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए कब्जे से चोरी का समान बरामद किया। शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। वहीं अभी अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे है तथा शेष चोरी का मशरूका जब्त किया जाना शेष है।
21 जनवरी को गोविंदा उप क्षेत्र सहायक सुरक्षा अधिकारी ने शिकायत में बताया कि 20 जनवरी की रात मीरा इंकलाइन के मैकेनिकल वर्कशॉप एवं लोहार खाना कमरे का ताला तोड़ 6 से 7 हथियार बंद बदमाशो ने कॉलरी का 100 मीटर तांबा की केबिल, 2 नग पाना, एक रिंग पाना, शेपर मशीन का टूल पोस्ट 3 नग, 9 नग बर्मा, मोटर की चाभी, सुम्मी 1 नग अनुमानित कीमत लगभग 35 हजार की चोरी कर ले गए है। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर चोरो की तलाश में जुट गई। मुखबिर सहायता से पुलिस ने गुरूवार को प्रहलाद केवट पिता श्यामलाल केवट 34 वर्ष, रोहित उर्फ छोटू केवट पिता श्यामलाल केवट 26 वर्ष दोनो निवासी निवासी घोड़ा दफाई वार्ड नं.12, घनश्याम पटेल पिता प्रहलाद पटेल 38 वर्ष निवासी डबल स्टोरी, राहुल उर्फ चिन्टू केवट पिता स्व.रामप्यारे 22 वर्ष निवासी दफाई नं.2 एवं सुनील कोल पिता सुरेश कोल 26 वर्ष निवासी दफाई नं.3 भालूमाड़ा को पकड़ते हुए पूछताछ करने पर आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया, पुलिस ने कब्जे से चोरी किया गया समान बरामद कर लिया। आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया, प्रकरण में अभी अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे है तथा चोरी का मशरूका जब्त किया जाना शेष है। कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतमा आर.के.बैस के नेतृत्व में उप निरीक्षक उपेन्द्र त्रिपाठी, सहायक उप निरीक्षक अरविंद दुबे, आरक्षक कृपाल सिंह एवं आरक्षक जय प्रकाश राय शामिल रहे।


शिक्षा के अधिकार अधिनियम में आंशिक संशोधन

कक्षा 5वीं 8वीं की वार्षिक परीक्षा बोर्ड पैट्रन में                               अनूपपुर। राज्यशिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार प्राथमिक माध्यमिक विद्यालयों में दर्ज 5वीं एवं 8वीं के बच्चों को राज्यशिक्षा केंद्र द्वारा उपलब्ध कराई गई सभी विषयों के ब्लूप्रिंट, प्रश्नपत्रों का नियमित हल कराने,लिखने का अभ्यास कराना एवं नियमित गृहकार्य दिया जाना और जांच कर सुधार कराया जा रहा है कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन में बच्चों को नियमित शाला में उपस्थिति सुनिश्चित करने परीक्षा परिणाम बेहतर करने हेतु गणमान्य नागरिक अभिभावकों जनप्रतिनिधियों शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ विद्यालयों में आमंत्रित कर बैठक आयोजित कर चर्चा और समझाइश दी जा रही है।

परियोजना समन्वयक हेमन्त खैरवाल ने बताया कि इस सत्र में कक्षा 5 वीं 8 वीं वार्षिक परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र उनके स्कूल में न होकर  नजदीकी हाई, हायर सेकेण्डरी स्कूलों में होंगी बच्चों को नियमानुसार प्रत्येक विषय में उत्तीर्ण होना होगा तभी बच्चे की कक्षा उन्नति होगी, परीक्षा में पासिंग मार्क अर्जित नहीं कर पाते तब उन्हे दो माह पढ़ाने के बाद परीक्षा में शामिल होने का एक अवसर और मिलेगा,पास होने पर कक्षा उन्नति दी जायेगी सफल नहीं होने वाले बच्चे पुन: उसी कक्षा में पढऩा होगा। इस सम्बन्ध में सभी स्तर पर शिक्षकों द्वारा  प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिन विद्यालयों में परीक्षा परिणाम संतोषजनक नहीं आते तब उन विद्यालयों में पदस्थ शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

कायाकल्प की काया को देख संतुष्ट दिखी भोपाल टीम , कार्यो की समीक्षा

कर्मचारियों के कार्य को लेकर किया सवाल - जबाब , अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
अनूपपुर कायाकल्प योजना के तहत जिला चिकित्सालय अनूपपुर में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने पिछले ढाई माह से बदल जा रही काया का अंतिम निरिक्षण करने भोपाल की दो सदस्यी टीम ने 23 जनवरी की दोपहर निरीक्षण किया, जिसमे जिला चिकित्सालय परिसर के नेत्र विभाग, डॉक्टर कक्ष, नि:शुल्क दवा वितरण केन्द्र, ड्रेसिंग रूम, मरीज भर्ती वार्ड, नर्स स्टाफ रूम, सुविधाघर, मेटरनिटी विंग, ऑपरेशन थियेटर, टीबी वार्ड, सिकलसेल वार्ड, एसएनसीयू वार्ड, पेड्रियाट्रिक वार्ड, महिला वार्ड सहित मर्चुरी थियेटर व ट्रामा सेंटर बिल्डिंग में संचालित पोषण पुर्नवास केन्द्र को बरिकियो से निरीक्षण किया। जांच टीम में शामिल रहे डॉ.महेन्द्र श्रीवास्तव तथा डॉ.हेमंत अग्रवाल शामिल ने जिला चिकित्सालय के पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण करते हुए विभागों में कार्यरत कर्मचारियों से कार्य को लेकर सवाल-जबााब किया। इस दौरान उन्होने कर्मचारियों के हिचकिचाहत देख नहीं घबराने की बात कही। प्रबंधक व कायाकल्प से जुड़े विभिन्न अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन सुविधाघर शीध्र कार्य पूर्ण कराने निर्देश दिए। जांच टीम अधिकारियों ने अपने निरीक्षण में जिला चिकित्सालय में बदली गई काया पर संतोष जाहिर करते हुए व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताई। साथ ही कहा यह अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। कम समय में एक सीएचसी की पुरानी बिल्डिंग को जिला चिकित्सालय में परिणत कर आधुनिक व्यवस्था में तब्दील करना बड़ी चुनौती थी, बावजूद जिला प्रशासन के सहयोग व अधिकारियों के निर्देश में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बेहतर कार्य किया है जो प्रशंसनीय है। बेहतर कार्य के बेहतर परिणाम ही सामने आते हैं।
इससे पूर्व सभी नोडल अधिकारियों का सिविल सर्जन कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बताया जाता है कि कायाकल्प योजना में शामिल होने पर भोपाल की टीम द्वारा प्रत्येक छह माह पर एक बार जांच की जाएगी। जिसमें स्वास्थ्य सुविधाओं को विस्तारित करने के साथ और बेहतर बनाने पर कार्य कराया जाता है। गुरूवार को जांच टीम ने सेनिटेशन, हाईजिन, वेस्ट मैनेजमेंट, सर्विस प्रोमोशन, सपोर्ट्स सर्विस, इंफेक्शन कंट्रोल, क्लालिटी मैनेजमेंट, फीड बैक सहित अन्य बिन्दूओं पर जांच की। इस दौरान जांच टीम ने थोड़ी खामियां भी बताते हुए शीध्र दूर करने के निर्देश दिए। विदित हो कि २१ जनवरी को शहडोल की टीम ने जिला अस्पताल की कायाकल्प का प्री मूल्यांकन कर कमियों को दूर करने के निर्देश दिए थे।

गत वर्ष 18 प्रतिशत अंक से करना पड़ संतोष

कायाकल्प योजना की ग्रेडिंग में प्रदेश के समस्त 52 जिलों में अनूपपुर जिला कायाकल्प की चेक लिस्ट में सबसे निचले पायदान पर जा खड़ा था जहां प्रदेश शासन द्वारा जारी रिपोर्ट में अनूपपुर को 600 अंकों की 300 मानकों वाली चेक लिस्ट सूची में मात्र 108 अंक प्रदान किए गए हैं, यानि 18 प्रतिशत। जबकि इसमें बेहतर अंक के साथ बेस्ट ऑफ के लिए कम से कम 70 प्रतिशत बेस लाइन अंक को पार करना आवश्यक है।  
क्या है कायाकल्प योजना
कायाकल्प अवार्ड योजना मुख्य रूप से स्वास्थ्य केंद्रों में सफाई सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं में दिए जाते हैं। इनमें सेनिटेशन, हाईजिन, वेस्ट मैनेजमेंट, इंफेक्शन कंट्रोल, सपोर्ट सर्विस सहित अन्य मानक को निर्धारित किया गया है। ताकि चिकित्सालयों में प्रतिस्पर्धी भाव का भी विकास उत्पन्न कर शासन स्तर से मरीजों को शासकीय चिकित्सालयों से ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराया जा सके। प्रदेश में मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय, जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की कैटेगरी बनाकर अलग-अलग श्रेणी में अलग-अलग इनामी राशि बतौर पुरस्कार दिया जाता है।
रिपोर्टिंग के आधार पर सफलता निर्भर

अधिक्षक जिला चिकित्सालय डॉ.एससी राय ने बताया कि हमारी टीम की ओर से कायाकल्प के प्रावधानों के तहत व्यवस्थाएं बेहतर बनाने का प्रयास किया गया है। जांच टीम ने निरीक्षण किया है, उनकी रिपोर्टिंग के आधार पर हमारी सफलता निर्भर करती है। 

औद्योगिक विकास रहेगी हमारी प्राथमिकता- कुलपति

अनूपपुर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जन जातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के कुलपति प्रो.प्रकाशमणि त्रिपाठी से गुरूवार को द्वय पत्रकार राजेश शिवहरे एवं आशीष द्विवेदी ने विश्वविद्यालय में अनौपचारिक चर्चा में बताया कि यहां औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं है। हमारी प्राथमिकता औद्योगिक विकास है इसके साथ ही विश्व विद्यालय को सबके सहयोग से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलायेगे। विश्वविद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जनजातीय विश्वविद्यालय होने के नाते आदिवासियों को रोजगार के यहां अवसर औद्योगिक इकाईयों की स्थापना कराते हुए उपलब्ध कराया जायेगा। युवाओं को प्रशिक्षित कर स्वरोजगार की दिशा में विश्वविद्यालय सतत कार्य करेगा। कुलपति ने कहा कि आदिवासियों का सामाजिक स्तर समरसता के भाव को लेकर उठाने के लिए हमें अभी और भी प्रयास करने की आवश्यकता है। विश्वविद्यालय का हमेशा प्रयास रहेगा कि हम छात्रों को सकारात्मक दशा और दिशा देकर उनके भविष्य को उज्जवल बना सके।

न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने बैंक अधिकारियों की बुलाई बैठक

अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण में सहयोग देने की अपील

अनूपपुर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के मार्गदर्शन में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 8 फरवरी को किया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने तथा अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के उद्देश्य से जिला न्यायालय अनूपपुर के सभाकक्ष में बैंक अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ जिला एंव सत्र न्यायाधीश ने प्रीसिटिंग (बैठक) का आयोजन किया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ.सुभाष कुमार जैन ने अधिकारियों से कहा कि नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रीलिटीगेशन प्रकरणों को रखा जाए एवं अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के लिए हर संभव प्रयास किया जाए। उन्होंने बैंक अधिकारियों से प्रीलिटिगेशन प्रकरणों की जानकारी ली। बैठक के दौरान यादव अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर भू-भास्कर,जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे, भारतीय स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, कैनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ  इंडिया, इलाहाबाद बैंक, सेंट्रल मप्र. ग्रामीण बैंक, यूको बैंक, बैंक आफ इंडिया, एचडीएफ.सी बैंक, आईडीबीआई बैंक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के मैनेजर एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

परियोजना निर्माण पर तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न

अनूपपुर प्रशिक्षण एवं परियोजना निर्माण पर तीन दिवसीय कार्यशाला गुरूवार को शा. तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में सम्पन्न हुआ। कार्यशाला महाविद्यालय के गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ,अर्थशास्त्र, वाणिज्य एवं राजनीति शास्त्र विभाग के सहयोग से किया गया। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.परमानंद तिवारी तथा संमन्वयक अर्थशास्त्र विभाग के अमित भूषण ने किया था।
समापन सत्र में सहायक प्राध्यापक डॉ.आकांक्षा राठौर ने छात्रों को प्राथमिक एवं द्वितियक आंकड़ों में भेद बताया डॉ.गीतेश्वरी पाण्डेय ने आंकड़ों के प्रयोग से परियोजना लेखन पर संभाषण प्रस्तुत किया। इस दौरान कार्यशाला में शामिल 50 बच्चों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।
सेवा योजना शिविर में महिला जागरुकता कार्यक्रम

शासकीय तुलसी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन गुरूवार को व्यायाम योग से शुरुआत के साथ आसपास के क्षेत्र की साफ-सफाई की गई। लायंस क्लब अनूपपुर द्वारा शिविर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें महिला जागरुकता कार्यक्रम का शमिल रहा। इस अवसर पर डॉ.करुणा सोनी,पी.एस.राऊत,प्राचार्य डॉ.परमानंद तिवारी एवं अमरदीन रोहिणी प्रधानाचार्य प्रावि परसवार शमिल रहे।
बोस की जयंती भी मनायी गई
शिविर में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती भी मनाई गई इस अवसर पर नेताजी के महान कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। प्राचार्य परमानंद तिवारी ने नेताजी को याद करते हुए अपनी कविता के माध्यम से उत्साहित एवं प्रेरित किया। इस दौरान ज्ञान प्रकाश पांडेय,संगीता बासरानी,पूनम ढान्डे,डॉ.आकांक्षा राठौर,डॉ.मुकेश कुमार मिश्रा, परसवार गांव के ग्रामवासी तथा शिविरार्थी छात्र-छात्राएं शमिल रहे।


बुधवार, 22 जनवरी 2020

स्वच्छता के प्रति हमारा आग्रह, सोच को सकारात्मक बनाता है - कुलपति

इंगाराजविवि में स्वच्छता पखवाड़े के सातवें दिन दिलाई स्वच्छता की शपथ
अमरकटंक/अनूपपुर। स्वच्छता केवल हमारे व्यक्तिगत साफ-सफाई तक सीमित नहीं है बल्कि इससे हमारे परिवेश और समझ का भी जुड़ाव है। स्वच्छता के प्रति हमारा आग्रह हमारी सोच को भी सकारात्मक बनाता है जो एक स्वस्थ समाज के निमार्ण में बड़ी भूमिका निभाता है। उन्होंने महात्मा गांधी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने स्वतंत्रता के साथ - साथ स्वच्छता का भी संकल्प लिया जो स्वस्थ समाज के निर्माण की सीढ़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं ही स्वच्छता के अभियान को जन-जन तक पहुंचाने हेतु संकल्पित हैं और उनके द्वारा प्रस्तुत उदाहरण हम सभी को प्रेरित करने का कार्य करते हैं। इंगाराजविवि अमरकंटक में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुरूप स्वच्छता पखवाड़ा १६ जनवरी से आरम्भ हो गया है। २२ जनवरी को कुलपति प्रो.प्रकाश मणि त्रिपाठी ने शिक्षकों, प्रशासनिक कर्मचारियों तथा छात्रों स्वच्छता शपथ की शपथ के दौरान कहा।
कुलपति ने मानसरोवर झील का उदाहरण दते हुए बताया कि वहाँ की गंदगी साफ करने में पक्षियों की चेतना मनुष्यों के लिए भी अनुकरणीय है। उन्होंने अपने ऑस्ट्रेलिया यात्रा के अनुभव साझा किए और कहा कि स्वच्छता हमारी विकास की अवस्था का भी द्योतक है। विश्वविद्यालय परिवार के सभी लोगोंं से स्वच्छता अभियान का दूत बनने को कहा और सभी को प्रेरित किया कि इस आंदोलन को और व्यापक बनाएं। 
डॉ.संजीव सिंह ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस दौरान पखवाड़े के संयोजक डॉ.राघवेन्द्र मिश्रा, कुलसचिव पी. सिलुवैनाथन, वित्त अधिकारी ए.जेना, प्रो.तीर्थेश्वर सिंह, प्रो. आलोक श्रोत्रिय, प्रो.ए.के.शुक्ला, प्रो. राकेश सिंह, प्रो. रेनु सिंह, प्रो.ए.पी. सिंह, प्रो. गायकवा$ड, प्रो. जितेन्द्र मिश्र, प्रो.फूलचंद, प्रो.मोहन, प्रो. मूर्ति, प्रो. भूमिनाथ त्रिपाठी, प्रो. एम. रबिन्द्रनाथ, प्रो.संध्या गिहर, प्रो.नवीन शर्मा,पूजा तिवारी, आर.पी परिहार, डॉ. अर्चना श्रीवास्तव, डॉ. प्रशान्त सिंह, डॉ.देवेन्द्र सिंह, डा. जितेन्द्र मोहन मिश्रा, डॉ. ललित मिश्रा, डॉ.सतीश मोदी, डॉ. राजपूत, डॉ. श्रीनू, डॉ. जितेन्द्र सिंह, डॉ.आशुतोश सिंह, डॉ. राधेश्याम शुक्ल, डॉ. नरेश सोनकर, गिरिजेश कुमार, डॉ. अखिलेश सिंह सहित अन्य लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली। 

एक साथ एक चार वाहनों में भिंड़त, आधा दर्जन सवार घायल

किनारे खड़े कैप्सूल वाहन से टकराया ट्रक,पीछे आ रहे अन्य ट्रक से जा भिड़ी जीप
अनूपपुर अनूपपुर-जैतहरी मार्ग 22 जनवरी की सुबह अजीबोगरीब सड़क हादसा हुआ, जहां एक के बाद एक कर चार वाहनों की आपसी भिंडत हो गई। इस घटना में छोटी वाहन जीप पर सवार लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल अनूपपुर में भर्ती कराया गया, लेकिन इनमें चार लोगों की हालत गम्भीर देखते हुए शहडोल रेफर कर दिया गया। पुलिस वाहन चालकों के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करते हुए जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार 22 जनवरी बुधवार की अहले सुबह लगभग 4 बजे सिंदूर गांव के पास ब्रेक डाउन के कारण सड़क किनारे खड़ी भारी वाहन ( कैप्सूल वाहन) एमपी 19 एचए 7722 में पीछे से कोयला लोड किए तेज रफ्तार की ट्रक एमपी 20 एचबी 6304 ने जोरदा ठोकर मार दी। जिसमें ट्रक का बांया हिस्सा कैप्सूल वाहन की बॉडी में घुसकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में क्लीनर घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं पीछे से तेज गति से आ रही एमपी 17 एचएच 5757 के चालक ने दोनों वाहनों की टक्कर को देखते हुए तत्काल अपनी गति पर ब्रेक लगाकर वाहन को रोक दिया। और ट्रक का चालक सड़क पर उतरकर खड़ी दोनों भिंडी वाहनों के बगल से रास्ता देखने लगा। तभी इसी दौरान ट्रक के पीछे साउंड सिस्टम लोड किए जीप एमपी 18 जीए 1753 के चालक ने आगे खड़े हो रहे ट्रक में जा टक्कर मारा। इस टक्कर में जीप पर सवार लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। वाहनों की टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि जीप चालक स्टेयरिंग व सीट के बीच फंस गया। वाहनों की भिंडत की सूचना स्थानीय ग्रामीणों व अन्य वाहन चालकों ने कोतवाली पुलिस को दी। जहां मौके पर पहुंचकर थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस अमला ने ग्रामीणों की मदद से घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। जीप का चालक वाहनों की टक्कर में सीट और स्टेयरिंग के बीच घायल होकर फंस गया। जिसे पुलिस जवानों व ग्रामीणों ने जीप की क्षतिग्रस्त बॉडी को किसी प्रकार हटाकर मुश्किल से बाहर निकाला गया। घायलों में 29 वर्षीय गोपी सिंह पिता पक्सू सिंह, 15 वर्षीय कार्तिक वर्मा पिता पंचू वर्मा, 13 वर्षीय राहुल कोल पिता हरिदीन कोल, 15 वर्षीय सागर कोल पिता मन्नू कोल, २५ वर्षीय उमेश बैगा पिता बाल्मीक बैगा, 28 वर्षीय रामचंद्र सिंह गोंड पिता जयपाल सिंह गोंड सभी निवासी परसवार अनूपपुर हैं। घायल उमेश बैगा ने बताया कि वे सभी जीप पर सवार होकर जैतहरी से अनूपपुर परसवार वापस लौट रहे थे। जैतहरी में पूजा समारोह में साउंड एंड म्यूजिक सिस्टम लेकर गए थे। उमेश बैगा जीप में पीछे बैठा था। उसने बताया कि जीप तेज र$फ्तार में दौड़ रही थी, तभी अचानक लहराई और ट्रक से जा टकराई। बताया जाता है कि इस घटना में गोपी सिंह, कार्तिक वर्मा, राहुल कोल, रामचंद्र सिंह गोंड को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद शहडोल रेफर कर दिया गया है। जबकि सागर कोल और उमेश बैगा का उपचार जिला अस्पताल में ही किया जा रहा है। 
पुलिस जवानों ने सोल्डर पर मिट्टी का किया भराव, यातायात किए बहाल

चार वाहनों के एक दूसरे से टकराने के बाद अनूपपुर जैतहरी मार्ग पूरी तरह बाधित हो गई। जिसे मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने कुछ भारी वाहनों की आवाजाही में सड़क के सोल्डर के धंसक जाने तथा उससे वाहन दुर्घटना को देखते हुए तत्काल फावड़े से सोल्डर पर मिट्टी का भराव किया। लगभग घंटाभर मेहनत के बाद सोल्डर के रास्ते अन्य वाहनों की आवाजाही जारी रखी।

सात सूत्री मांगों को लेकर गोंगपा ने वेतन बढ़ाओ रैली निकाल कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

रसोईया नीति बना अधिनियम के तहत 10 हजार मानदेय की रखी मांग

अनूपपुर आंगनबाड़ी केन्द्र, प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में संचालित माध्याह्न भोजन में कार्य करने वाली महिला रसोईयों के हितों के संरक्षण के लिए रेसाईया नीति और अधिनियम बनाकर 10 हजार रूपए मासिक भुगतान किए जाने की मांग लिए गोंगपा ने 22 जनवरी को आम सभा का आयोजन किया। जहां सभा उपरांत गोंगपा के बैनर तले हजारों की तादाद में महिला रसोईयों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय तक रैली निकाल अपर कलेक्टर बीडी सिंह को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापनकर्ताओं का कहना था कि प्रदेश के साथ साथ पूरे देश में राज्य तथा केन्द्र सरकार के समन्वयक देश में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों, प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में दोपहर का भोजन बनाने में लाखों महिलाएं रसोईयों के रूप में कार्यरत है। इनके हितों के सरंक्षण के लिए अबतक कोई ठोस नीति अथवा अधिनियम नहीं है। जिसके कारण मनमर्जी तरीके से ऐसे रसोईयों को कभी भी कार्य मुक्त कर दिया जाता है। जबकि ये महिलाएं कार्यस्थल पर मौजूद अन्य स्कूली कर्मचारियों के बराबर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक अपना श्रम देती हैं। इसके अलावा ये अलग से कोई रोजगार नहीं कर पाती। मप्र में इनकी मासिक मानदेय 2 हजार रूपए जो बहुत कम है। यह श्रम के प्रति न्यायोचित प्रतिदान नहीं है। वहीं गोंगपा ने 7 सूत्री मांगों में रसोईयों के हितों के सरंक्षण के लिए अधिनियम बनाए जाने, मप्र श्रमायुक्त द्वारा बनाई गई अनुसूचीमें उल्लेखित वेतन की दरों से भुगतान, बीमा लाभ दिए जाने, स्थायीकरण करते हुए कर्मचारी का दर्जा दिए जाने, पीपीएफ की व्यवस्था की जाए, लगातार कार्य कर रही रसोईयों को कार्यमुक्त नहीं किया जाए, विधानसभा में इन मुद्दों को रखने की मांग रखी।

राष्ट्रिय सेवा योजना के विशेष शिविर का शुभारम्भ

अनूपपुर शासकीय तुलसी महाविद्यालय की राष्ट्रिय सेवा  योजना का विशेष  शिविर का आयोजन 22 से 28 जनवरी तक ग्राम परसवार में आयोजित किया गया है। सात दिवसीय शिविर मे 50 छात्र हिस्सा ले रहे हैं जो 7 दिनो तक गाँव तथा आस पास के क्षेत्रों मे जन जागरुकता,स्वास्थ सम्बंधी कार्यक्रम सहित छात्रों द्वारा विशेष आयोजन किये जायेगे।

शिविर का शुभारम्भ बुधवार को अपर सत्र न्यायाधीश भू भास्कर यादव, जिला विधिक सहायक अधिकारी जितेंद्र मोहन धुर्वे ने किया। अपर सत्र न्यायाधीश ने शिविरार्थीयों और ग्रमीणो के विधि सम्बन्धी सामान्य जानकारियां दी। प्राचार्य डॉ.परमानंद तिवारी ने शिविर की दिनचर्या और शिविर के महत्वों के बारे में बताया। इस दौरान  ज्ञान प्रकाश पांडेय, महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।

धान बेचने की आश में तिथि समाप्त होने के बाद भी सैकड़ो किसानों ने केंन्द्रो में जमाया ढेरा

अधिकारियो ने नही ली सुध

कोतमा। धान उपार्जन की अंतिम तिथि समाप्त होने के दूसरे दिन २२ जनवरी को भी देवगवां, छिलपा, जैतहरी, धनगवां, वेंकटनगर एवं सिंघौरा उपार्जन केन्द्र में किसान आज भी अपनी धान बेचने के इंतजार में उपार्जन केन्द्र में पड़े हुए है। जहां जिले के देवगवां उपार्जन केन्द्र की हालत सबसे गंभीर बनी हुई है,लगभग 100 से अधिक ट्रेक्टर वाहन धान लोड कर उपार्जन केन्द्र परिसर में बाहर खड़े है। तिथि समाप्त होने के दूसरे दिन भी सैकड़ो किसान परेशान है। जैतहरी उपार्जन केन्द्र में बारदाने नही होने के कारण किसान बारदाने के इंतजार में केन्द्र में अपनी धान लिए बैठे है। वेंकटनगर, सिंघैरा,धनगवां में आज भी किसानो की धान खरीदी अभी प्रारंभ है। देवगवां में किसानो की संख्या अधिक होने के बाद किसानो को धान बेचने में हो रही परेशानियों एवं जैतहरी उपार्जन केन्द्र में बरदाने के इंतजार में बैठे किसानो की सुध लेने अधिकारी उपार्जन केन्द्रो का निरीक्षण तक नही पहुंचे। विभाग ने २१ जनवरी को ९०६ किसान की १ लाख १५ हजार ४४९ किसानो को टोकन एवं १ हजार ३६२ बोरियो, किसानो की ५ हजार १ हजार ८५० क्विंटल धान की तौल होने के बाद पोर्टल में नही चढऩे के कारण प्रस्ताव २१ जनवरी को बनाकर भोपाल भेजा गया है, जानकारी के अनुसार जिले से किसानो की धान खरीदने के प्रस्ताव पर अब तक कोई जवाब नही आया है। जिस पर असमंजस्य की स्थिति भी बनी हुई है। वहीं तिथि समाप्त होने के दूसरे दिन भी खरीदी पूर्ण नही हो पाने पर जिला खाद्य आपूर्ति द्वारा उपार्जन केन्द्रो में व्यवस्था बनाए जाने की ओर किसी तरह का ध्यान ही दिया जा रहा है।

अनूपपुर स्टेशन में संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन संपन्न

अनूपपुर। मंडल संरक्षा विभाग द्वारा संरक्षा कोटि के कर्मचारियों में सजगता एवं संरक्षा के साथ कार्य करने के प्रति जागरूकता लाने 22 जनवरी को अनूपपुर स्टेशन में दुर्घनाओं के संभावित कारणों को पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रदर्शित किया गया तथा दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों एवं इस दौरान की जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारियां दी गई। साथ ही सिग्नल एवं पाइंट्स खराब होने पर स्टेशन मास्टर के कर्तव्य, शंटिंग के दौरान सावधानियां,सिग्नल का आदान प्रदान करना, इंटरलाक तथा नान इंटरलाक प्वाइंट पर शंटिंग के दौरान, हाट एक्सल, फ्लैट ओएचई ब्लाक के दौरान ली जाने वाली सावधानियां, रेल दुर्घनाओं की स्थिति में ट्रैक की सुरक्षाए सिग्नल की खराबी एवं रखरखाव के समय बरतने वाली सावधानियों, लोडिंग, अनलोडिंग पाइंट्स पर वैगन के दरवाजों का सही ढंग से बंद होना सुनिश्चित करनाए नान सिग्नलिंग में गाडी चलाने के दौरान चालक एवं सहायक चालकों का कत्र्तव्य, आपदा प्रबंधन एवं एसपीएडी से बचाव के तरीकों जैसे अनेक गहन मुद्दों पर भी चर्चा की गई। इस दौरान मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर शहडोल डी.एस.डांगी, क्षेत्रीय रेल प्रबंधक शहडोल प्रभात कुमार, जोनल संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव सहित संरक्षा सलाहकार,स्टेशन मास्टर, चालक,परिचालक, गार्ड, फिटर, एसएसई, जेईए डीटीआई, पाइंटमैन, गेटमैन सहित सभी विभागों के रेल कर्मचारी उपस्थित रहे। 

रेत का परिवहन करते ट्रैक्टर जब्त

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत २१ जनवरी की रात गश्त के दौरान कोतवाली पुलिस ने ग्राम बर्री मार्ग पर रेत से लोड बिना नंबर की ट्रैक्टर को रोकते हुए वाहन में लोड रेत से संबंधित दस्तावेजो की मांग की गई। जहां वाहन चालक कमलेश प्रसाद पिता चैतू उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम बर्री ने मौके पर कोई दस्तावेज नही दिखाया, जिस पर पुलिस ने वाहन को जब्त करते हुए थाने में खड़ा कराते हुए खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। 

जिला पंचायत एवं जनपदों के वार्डों व अध्यक्ष के आरक्षण की कार्यवाही 30 को कलेक्ट्रेट में

अनूपपुर। त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2020-21 के अंतर्गत जनपद पंचायत अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी, पुष्पराजगढ़ जनपद सदस्य के निर्वाचन क्षेत्रो (वार्ड) / जनपद अध्यक्ष पद के आरक्षण की कार्यवाही संपन्न करने म.प्र. पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 8 के प्रावधानों के अनुसार आरक्षण की कार्यवाही के लिए पदाविहित अधिकारी कलेक्टर की सहायता के लिए अपर कलेक्टर बी.डी.सिंह को नियुक्त किया गया है। आरक्षण की कार्यवाही कलेक्ट्रेट सभागार में 30 जनवरी गुरूवार को समय 11 बजे दिन में की जाएगी। संबंधित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्धारित समय एवं स्थान में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह जिला पंचायतों के वार्डों के आरक्षण के लिए अपर कलेक्टर बी.डी.सिंह तथा परियोजना अधिकारी जिला पंचायत डॉ. उमेश द्विवेदी, जिला निर्वाचन पर्यवेक्षक बी.जी. सेंगर, राजस्व निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह परस्ते, जिला पंचायत के सहायक वर्ग 2 गणेश प्रसाद श्रीवास, सहायक वर्ग 3 सुप्रिया सिंह, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर रागिनी मिश्रा की तैनाती की गई है। संबंधितों को आरक्षण की कार्यवाही संपन्न कराने हेतु नियत स्थान, तिथि एवं समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।

प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों के बच्चों की दक्षताओं में लाया जा रहा सुधार

अनूपपुर। जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र अनूपपुर हेमन्त खैरवाल ने बताया कि सत्र 2018-19 में राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के माध्यम से दक्षता उन्नयन कार्यक्रम का संचालन प्रदेश की समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में किया गया। कार्यक्रम संचालन की मॉनीटरिंग जिला शिक्षा केन्द्र के निर्देशन में समस्त अमले द्वारा किया गया। मूल्यांकन कार्य नियमित अंतराल में बेसलाईन, मिडलाईन व एण्डलाईन के रूप में किया गया। सत्र समापन उपरांत परिणाम की समीक्षा के उपरांत पाया गया कि जिले के केवल 13 प्रतिशत बच्चे ही कक्षा अनुरूप दक्षताएं रख रहे जिसके आधार पर अनूपपुर की केवल 15 शाला गोल्ड, 32 सिल्वर व 45 ब्रान्ज स्तर पर रही। परिणाम में सुधार कराने हेतु जिला स्तर पर जिला परियोजना समन्वयक, समस्त सहायक परियोजना समन्वयक व समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र की समीक्षा बैठक कर गहन चिंतन कर उक्त परिणाम की वास्तविकता का अध्ययन किया गया, समस्त शालाओं में कार्यक्रम का बेहतर संचालन का न पहुंचना ही प्रमुखता से रेखांकित हुआ। शालेय संचालन व कक्षा व्यवस्था प्रबंधन, गृह कार्य की उत्तरपुस्तिका की जांच व शिक्षक मार्गदर्शिका के प्रयोग की स्थिति में सुधार को भी बेहतर बनाने के प्रयास हेतु योजना तैयार की गई। इस प्रकार सत्र 2019-20 में जिला स्तर से मॉनीटरिंग को मजबूती प्रदान कर शालाओं को अकादमिक सपोर्ट प्रदान कर शैक्षिक गतिविधियों में सुधार हेतु नवाचार कर एक दिन में एक जनशिक्षा केन्द्र भ्रमण कार्यक्रम तैयार किया गया। जिले की समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला तक पहुंचना, शालाओं की समस्त शैक्षिक एवं सह शैक्षिक समस्याओं का त्वरित निराकरण, शालाओं के स्वास्थ्य का लेखा-जोखा रख कर भविष्य की योजनाएं तय किया जाना, जिले के शैक्षिक व्यवस्था में व्यापक रूप से सुधार व उन्नयन, कक्षा प्रबंधन व रखरखाव का व्यवस्थित होना, गृह कार्य की उत्तर पुस्तिका का नियमित जांच, कक्षा संचालन में शिक्षक मार्गदर्शिका का नियमित प्रयोग कर प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों के बच्चों की दक्षताओं में सुधार लाया जा रहा है। सत्र 2019-20 में आयोजित बेसलाईन व मिडलाईन टेस्ट में बच्चों के दक्षता स्तर में आपेक्षित व सुखद सुधार हुए हैं, जो कि गत सत्र के 13 प्रतिशत की तुलना में 46 प्रतिशत दक्षता उन्नयन मिडलाईन टेस्ट तक प्राप्त हुई है। ज्यादातर शालाओं में शिक्षक हैण्ड बुक अनुसार गतिविधियों का संचालन, नियमित गृह कार्य जांच, कक्षा व्यवस्था व कक्षा प्रबंधन को राज्य के निर्देशानुसार सुनिश्चित किया जा रहा है। वर्तमान में एण्डलाईन टेस्ट सत्र 2019-20 आयोजित हो चुके हैं। परिणाम की डाटा एण्ट्री उपरांत समीक्षा की जाएगी।

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...