https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 26 दिसंबर 2019

10 दिनो से धान लेकर वेंकटनगर खरीदी में बैठे किसान, नही हो रही खरीदी

व्यवस्था का हवाला देकर खरीदी केन्द्र से नदारद रहे प्रबंधक एवं खरीदी प्रभारी
अनूपपुर प्रदेश शासन द्वारा कृषि को लाभ का धंधा बनाने एवं उनकी फसल का उचित दाम देने के लिए अनेको योजनों के माध्यम से प्रोत्साहित किया जा रहा है। सहकारी संस्थाओं के माध्यम से समर्थन मूल्य पर किसानो की धान खरीदी के लिए जिले भर में बनाए गए 20 धान खरीदी केन्द्रो भी बनाए गए है। लेकिन नागरिक आपूर्ति विभाग एवं खाद्य आपूर्ति विभाग की उदासीनता के कारण धान खरीदी प्रभारियों द्वारा भी मनमानी की जा रही है, जिससे किसान अपनी धान बेचने को लेकर लगातार परेशान हो रहे है। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति वेंकटनगर केन्द्र में किसान अपनी धान को समर्थन मूल्य पर बेचने तो पहुंच रहे है, लेकिन केन्द्र में फैली अव्यवस्थाओं के कारण 10 से धान नही खरीदी जा रही है। प्रबंधक और प्रभारी ने 26 दिसम्बर को अपनी मनमानी करते हुए खरीदी बंद कर दिया गया,धान बेचने के इंतजार में बैठे किसान अव्यवस्थाओं के बीच ठंड में अपनी धान के ऊपर त्रिपाल ओढ़ कर ठंड से बचने का रात भर प्रयास करने में जुटे हुए है। 
750 किसानो से 87 किसानो से हुई खरीदी

जनकारी के अनुसार आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में 26 दिसम्बर को 750 पंजीकृत कृषको में से अव्यस्थाओं के बीच अब तक कुल 87 किसानो की धान की खरीदी हो सकी है। वहीं धान खरीदी को अंतिम 25 दिन शेष होने के बाद 663 किसानो की धान खरीदी करना शेष है। जबकि जैतहरी तहसील अंतर्गत बनाए गए 8 खरीदी केन्द्रो की स्थिति देखी जाए तो दुलहरा खरीदी केन्द्र में 220 किसानो से, फुनगा में 109 किसानो, अनूपपुर में 274 किसानो, पटनाकला में 238, अमलाई पयारी में नं. 1 में 108, जैतहरी में 202, धनगवां में 178 किसानो से धान की खरीदी की जा चुकी है। लेकिन वेंकटनगर खरीदी केन्द्र में फैली अव्यवस्थाओं के कारण कुल 87 किसानो की धान ही खरीदी हो सकी है।
10 दिनो से धान बेचने के इंतजार में परेशान किसान
26 दिसम्बर तक वेंकटनगर खरीदी केन्द्र में कुल 87 किसानो से 4481.06 क्विंटल ही धान खरीदी हो सकी है। वहीं खरीदी केन्द्र में फैली अव्यवस्थाओं के कारण लगभग दो दर्ज से अधिक किसान बीते 10 दिनो से लाकर अपनी धान को खरीदी केन्द्र में लाकर परेशान हो रहे है। जिनमें अशोक गुप्ता 10 दिनो से,कृष्ण कुमार 8 दिन, जोनध सिंह 10 दिन, राम प्रसाद ग्राम पोड़ी 8 दिन, नेपाल सिंह ग्राम चोरभटी 6 दिन, जय सिंह नायक ग्राम पोड़ी 8 दिन, राम कुमार राठौर ग्राम मुण्डा 5 दिन, कल्याण सिंह राठौर ग्राम लहसुना 8 दिन सहित तीन दर्जन से अधिक किसान अपनी धान लेकर उसकी सुरक्षा में खरीदी केन्द्र में बिक्री के इंतजार में बैठे हुए है। लेकिन खरीदी प्रभारी की मनमानी के कारण न तो इनकी धान को खरीदी की जा रही है, जिसे खुले आसमान के नीचे रखवाकर पानी में गीले होने को छोड़ दिया।
किसानो ने लगाया आरोप
25 दिसम्बर की शाम से हुई बारिश में उनकी धान पानी में गीली हो गई। जिसपर किसानों ने आरोप लगाया कि धान खरीदी प्रबंधक एवं खरीदी प्रभारी द्वारा किसानो के स्थान पर व्यापारी बने किसानो की धान पहले खरीदी की जा रही है। किसानो का आरोप है की यहां पर रूपए देने वाली की धान पहले खरीदी की जाती है। २६ दिसम्बर को खरीदी प्रबंधक सुरेश तिवारी जैतहरी बैठक के नाम से पूरा दिन गोल रहे है, खरीदी प्रभारी विजय पांडेय अपने खेत में आ जाने की बात कह अपने दायित्वो से मुंह मोड़ लिए। रात भर पानी गिरने से अपनी धान की सुरक्षा में जुटे किसानो के लिए तक कोई व्यवस्था नही की गई। जो ठंड में बिना अलाव के ठिठुरते रहे है।
इनका कहना है
जानकारी मिली है, तत्काल ही व्यवस्थाओं को सुधारने के साथ ही संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
चंद्रमोहन ठाकुर, कलेक्टर अनूपपुर

इनका कहना है
अगर वेंकटनगर केन्द्र में किसानो से धान खरीदी नही की जा रही है तो गलत है, मै स्वयं निरीक्षण कर दोषियो के खिलाफ कार्यवाही करूंगा।

आर.बी. तिवारी, प्रबंधक नागरिक आपूर्ति विभाग अनूपपुर

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म,गर्भ गिराने जबरन खिलाया गर्भ निरोधक

युवती की शिकायत पर मामला पंजीबद्घ, आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शादी का झांसा देकर अपने साथ भगाकर लगातार दुष्कर्म करने एवं पीडि़ता को जबरन लगातार गर्भ निरोधक गोली खिलाने तथा छत से ढ़केलने से दोनो पैर फैक्चर हो जाने पर २६ दिसम्बर को कोतवाली पुलिस ने आरोपी राजेश राठौर पिता रामकुमार राठौर के खिलाफ धारा 376 (2)(एन), 366, 313, 307 के तहत मामला पंजीबद्घ कर मामले को विवेचना में लिया है।

कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय ने बताया की जिला चिकित्सालय से प्राप्त सूचना पर गुरूवार को आरोपी को गिरफ्तार कर मामला पंजीबद्घ किया गया है। २६ वर्षीय पीडि़ता ने बताया की मई 2019 में मै अपनी फुफेरी बहन की शादी में अनूपपुर आई जहां मेरी पहचान राजेश राठौर से हो गई। 26 मई व 18 जुलाई को राजेश राठौर भोपाल आकर मेरे साथ दुष्कर्म किया और 24 अगस्त को भोपाल में मुझे शादी करने के बहाने अनूपपुर लेकर आया और मुझे चेतनागर स्थित एक मकान में 4 माह तक रखकर दुष्कर्म करता रहा। जिससे मुझे 1 माह 15 दिन का गर्भ ठहर गया तो 8 दिसम्बर को राजेश राठौर ने मुझे कोई गर्भ निरोधक गोली जबरजस्ती खिालाई जिससे अधिक रक्तस्त्राव होने लगा। 17 दिसम्बर की शाम दोनो छत पर थे, जहां रक्तस्त्राव बंद नही होने की बात कही जिस पर नाराज होकर उसने मुझे छत से नीचे गिरा दिया, जिससे मेरे पैरो पर चोटे आई फिर वह मुझे जिला चिकित्साल अनूपपुर ले गया उसके कहने पर मैने सबको छत से फिसलकर गिरने की बात बताई थी,दोनो पैर फैक्चर हो जाने के कारण मै बिस्तर से नही उठ सकती थी और राजेश ने मेरा ध्यान देना बंद कर दिया। जिसके बाद मैने अपनी मॉ को फोन लगाकर इस संबंध में जानकारी दी,मॉ के आने के बाद शिकायत दर्ज करने पहुंची है।

26 दिनों में पुलिस ने 19 लापता बालक-बालिकाओं का किया दस्तयाब

अनूपपुर पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा गुम अवयस्क बालक-बालिकाओं की पता तलाश के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में पुलिस ने  पिछले 26 दिनों में जिले के विभिन्न थानों से गुम हुए 19 बालक-बालिकाओं को खोज निकाल उनके परिजनों के सुर्पुद करने में सफलता पाई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि विशेष अभियान पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सायबर सेल एवं संबंधित थाने की टीम गठित कर दस्तयाबी की जा रही है। जिसमें अब तक विभिन्न राज्यो एवं मप्र. के दूरस्थ जिलो से गुमशुदा के रूप में कुल 19 अवयस्क बालक-बालिकाओं को दस्तयाब किया गया है। इसके अलावा अन्य बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी के लिए तकनीकि वैज्ञानिक पद्धति का सहारा लेते हुए तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं। दस्तयाब बालक-बालिकाओं में ऐसे बालक-बालिकाएं भी है जो पिछले कई वर्षों से लापता थे एवं ढूंढने का प्रयास किया जा रहा था। 

सूर्यग्रहण की साया में घंटो छाया रहा अधेरा, नदीघाटों पर स्नान और सूर्यदेव का हुआ पूजन

कोहरे की आगोश में सिमटा शहर, जनजीवन रहा प्रभावित, दिनभर नहीं नजर आया सूरज
अनूपपुर/अमरकंटक साल का अंतिम सूर्यग्रहण 26 दिसम्बर पौष अमावस्य के रूप में सुबह लगभग तीन घंटे तक जिले की धरती पर प्रभावित रही,सूर्यग्रहण सुबह लगभग 8 बजे से 10.57 मिनट तक बना रहा। सूर्यग्रहण के दौरान धरती पर अंधेरा सा वातावरण बना रहा, लेकिन मौसम में धना कोहरा छाए होने के कारण सूर्यग्रहण आमलोगों की नजर से ओझल रहा। लेकिन जैसे जैसे सूर्यदेव अपने पूर्ण स्वरूप में आते गए उजाला फैलता गया। सूर्यग्रहण के कारण नदीघाटों पर लोगों ने स्नान कर सूर्यदेव को अध्र्य देकर विशेष पूजा अर्चना की।
जिले भर में सूर्यग्रहण के बाद लोगो ने नदी सरोबर में स्नान किया। जिला मुख्यालय के सोन नदी में स्नान के लिए भरी भीड़ रही। नर्मदा उद्गम अमरकंटक में हजारों श्रद्धालुओं ने नर्मदा की जलधारा में पवित्र स्नानकर माता नर्मदा के मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान बाहर से आने वाले पर्यटकों की तादाद दिनभर बनी रही। बताया जाता है कि आगामी 1 जनवरी को नववर्ष मनाने व माता नर्मदा के पूजन अर्चन से साल की शुरूआत करने अभी विदेशी पर्यटकों, आसपास के सैलानियों की आवाजाही प्रारम्भ हो चुका है। २६ दिसम्बर को मौसम में आए बदलाव के कारण दिनभर सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो सके। जिसके कारण जिले में ठंडक का प्रभाव भी प्रभावी रहा, वहीं दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम 4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
अधीक्षक भू-अभिलेख विभाग एसएस मिश्रा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ व उत्तर भारत के राज्यों में हुई बर्फबारी के कारण यहां के मौसम में भी बदलाव आए हैं। 25 दिसम्बर की शाम हुई हल्की बारिश के कारण मौसम में कोहरा का प्रभाव बढ़ा है। वहीं हल्की बर्फीली हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। साथ ही आगामी दिनों बारिश की सम्भावनाएं बन रही है।


बुधवार, 25 दिसंबर 2019

प्रभु यीशु जन्म गिरजाघरों में आयोजित हुई विशेष प्रार्थना सभाएं

उपहार देकर मनाई क्रिसमस का त्योहार
अनूपपुर सृष्टि का कल्याण करने आधी रात को धरती पर पधारे प्रभू यीशु का जन्मोत्सव क्रिसमस बुधवार 25 दिसम्बर को धूमधाम से जिलेभर के विभिन्न गिरजाधरों में मनाया गया। अनूपपुर, जैतहरी,भालूमाड़ा,कोतमा, राजनगर, सहित अन्य स्थानों पर बने चर्च में विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित की गई। प्रार्थना के बाद दिनभर चलने वाले सामूहिक कार्यक्रम के लिए सुबह से ही ईसाई धर्म के मानने वाले लोगों की आवाजाही गिरजाघरों की ओर बनी रही। जिला मुख्यालय स्थित भारत ज्योति स्कूल स्थित चर्च में नए नए पोशाकों में सजे धजे परिवारों के सदस्यों ने सुबह 10 बजे फादर विपिन खलको, फास्टर अनिल विक्टर सहित अन्य की अगुवाई में गिरजाघरों में एकत्रित होकर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया। इस दौरान प्रार्थना सभा में बाईबिल की पंक्तियों का वाचन करते हुए फास्टर ने विश्व कल्याण के साथ एक दूसरे साथ भाईचारा, तथा सबका पालनहारक 'गॉड को इंगित करते हुए अपने सद्गुणों से समाज कल्याण करने की बात कही। इस दौरान चर्च पधारे लोगों ने एक दूसरे को उपहार देकर हैप्पी क्रिसमस कहा। 23 दिसम्बर सोमवार की शाम से ही गिरजाघरों को संजाने के साथ मसीही समाज द्वारा ज्योति आराधना की गई और कैरोल गीत गाए गए। जबकि 24 दिसम्बर की मध्यरात्रि के समय प्रभू यीशु के आगमन पर सभी मसीही समाज ने कैंडल जलाकर उनके मार्ग को रोशन करते हुए एक दूसरे को बधाई दी।
वहीं 25 दिसम्बर को धर्माम्बलंवियों ने गिरजाघर में एकत्रित होकर प्रभू के आगमन की खुशी में प्रार्थना किया और खुशियां मनाते हुए विशेष भोज का आयोजन किया। विदित हो कि क्रिसमस ईसाई समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार है, जो ईसा मसीह के जन्मदिन के रुप में मनाया जाता है। मान्यता है कि आज से हजारों साल पहले नासरत में ग्रेबियल नामक एक स्वर्गदूत ने मरियम को दर्शन दिया था और कहा था तू पवित्र आत्मा की ओर से गर्भवती होगी और एक पुत्र को जन्म देगी, जिसका नाम यीशु होगा। क्रिसमस पर तारे का भी बहुत महत्व है, क्योंकि इसी तारे ने ईश्वर के बेटे यीशु मसीह के धरती पर आगमन की सूचना दी थी। बताया जाता है कि त्योहार की तैयारी में चर्चो के साथ घरों के साज सज्जा करने की व्यवस्था एक माह से की जा रही थी। लोगो ने अपनें घरों के बाहर स्टार लगाए तथा उनकी छाया चित्र भी बनाई। यीशु के आने की खुशी में मसीही समाज के लोगों ने विशेष पकवान खासकर केक तैयार कर आपस में मिल बांट कर खाया। वहीं प्रार्थनाघरों में प्रभु यीशु के त्याग, बलिदान एंव दया के संदेशों का स्मरण किया गया तथा मसीही समाज ने मानव कल्याण के लिए प्रभु का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।
बदरा-जमुना में आकर्षकसजावट

ईसाई समुदाय का सबसे बड़ा पर्व क्रिसमस बुधवार को नगर एंव आस पास के कॉलरी क्षेत्रों में हर्षोउल्लास एंव उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित की गई। कोतमा के रेस्ट हाउस रोड स्थित चर्च बदरा-जमुना में आकर्षकसजावट के साथ सुबह के समय चर्चों में  विशेष प्रार्थना आरम्भ हुई। प्रार्थना सभा के दौरान मसीही समुदाय के लोगों द्वारा पवित्र बाईबल पढ़ा गया। गिरजाघरों में दिनभर चले कार्यक्रम में प्रार्थनाओं के साथ कैरोल गीतों व दोपहर सामूहिक रूप में खाना पकाने तथा बांटकर खाने का भी सिलसिला चलता रहा। वहीं शाम के समय अन्य धर्म के लोगों ने क्रिसमस डे के मौके पर मसीह समाज के लोगों को उपहार प्रदान कर पर्व की बधाई दी।

कलेक्टर ने परिसर का किया निरीक्षण, बाहरी परिसर में व्यवस्थित लगेगी दुकानें

अनूपपुर एक ओर अस्पताल प्रबंधन द्वारा सुरक्षा की तैयारी की जा रही है। 25 दिसम्बर को जिला कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कायाकल्प योजना के तहत व्यवस्थित बनाए जा रहे जिला चिकित्सालय परिसर का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को कार्यो को गति देने के निर्देश दिए।  बैठक आयोजित कर कार्यो की समीक्षा की। यहीं नहीं चिकित्सालय परिसर के बाहर संचालित हो रहे दुकानों को व्यवस्थित रूप देते हुए उससे आने वाले आय को रोगी कल्याण समिति में जमा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि इसके लिए वर्तमान संचालित दुकानों को शेड प्रदान करते हुए नम्बर निर्धारित किया जाएगा। वहीं वाहन पार्किंग को निजी ठेकेदार को देते हुए परिसर से वाहनों को दूर रखने,साथ ही पार्किग स्थल को और व्यवस्थित करने व हैंड पम्प को चारो तरफ से टीन लगाकर इसे व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।  

चोरी के वाहन को बनाया एम्बुलेंस, किराए पर संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में लगाया

9 माह पूर्व चोरी हुई वाहन का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुरकोतमा थाना क्षेत्र से 24 मार्च की रात चोरी हुई चार पहिया वाहन को रीवा के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल से 24 दिसम्बर को तीन आरोपियो सहित वाहन को जब्त किया। जिसे 25 दिसम्बर को कोतमा में पूछतांझ में ज्ञात हुआ कि वाहन के चेचिस व नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड करते हुए उसे अपन आग में जल हुए वाहन के  नंबर परिवर्तित कर दिया। जिसे उसने एम्बुलेंस बनाते हुए संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल रीवा में लगाया था।
उप निरीक्षक उपेन्द्र त्रिपाठी ने बताया की अमरीश सोनी निवासी वार्ड क्रमांक 3 आजाद चौक ने 24 मार्च को शिकायत दर्ज कराई थी की 23 मार्च को उसकी चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी 22 सीए 1825 को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया,शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना को विवेचना में लिया गया। पतासाजी के दौरान वाहन चोरी के मामले में ब्यौहारी जेल में बंद आरोपी इफ्तेखार खान पिता रजा मोहम्मद उम्र 43 वर्ष निवासी गोपालपुर थाना कंधई जिला प्रतापगढ़ (उ.प्र.) एवं जयशंकर दुबे उर्फ जटाशंकर दुबे पिता स्व. गंगा प्रसाद दुबे उम्र 46 वर्ष निवासी नेहरू नगर वार्ड क्रमांक 13 रीवा को कोतमा पुलिस ने 23 दिसम्बर को न्यायालय से पुलिस रिमांड पर लिया गया। पूछताछ के दौरान दोनो आरोपियों ने कोतमा से उक्त चार पहिया वाहन चोरी करना स्वीकार करते हुए बताया की चोरी की गई को उन्होने जोयफ उर्फ रिंकू खान पिता मुबारक खान निवासी बिछिया वार्ड क्रमांक 39 रीवा को बेचना बताया। जिसके बाद मामले में कोतमा थाना प्रभारी आर.के.वैश ने पुलिस टीम गठित की, टीम ने पूछताछ की जिसमें जोयफ उर्फ रिंकू खान ने बताया की उसकी तवेरा वाहन क्रमांक एमपी 17 डीए 0812 जो की आग में पूरी तरह से जल गई थी, जिस पर उसे चोरी की गई वाहन क्रमांक एमपी 22 सीए 1825 को खरीद कर वाहन के चेचिस नंबर व नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड करते हुए उसे अपन आग में जल हुए वाहन के चेचिस नंबर एवं वाहन नंबर से परिवर्तित कर दिया। जिसे उसने एम्बुलेंस बनाते हुए संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल रीवा में लगाया था। उपनिरीक्षक उपेन्द्र त्रिपाठी ने बताया की आरोपी इफ्तेखार खान एवं जयशंकर दुबे के खिलाफ विभिन्न थानो में दर्जन से अधिक मामले पंजीबद्ध है। आरोपी जियफ उर्फ रिंकू खान के खिलाफ देवलोंद में एटीएम काटने के मामले में न्यायालय ने उसे 5 वर्ष की सजा एवं 80 हजार रूपए का जुर्माना भी लगाया है,जो जमानत पर है कार्यवाही में उनि.उपेन्द्र त्रिपाठी, सउप. अरविंद दुबे, प्रआ दादूलाल सिंह,आ.सपन सिंह एवं चक्रधर तिवारी शामिल रहे।

रेलवे कर्मचारियो की समस्या निवारण शिविर आयोजित

अनूपपुर। रेलवे स्टेशन अनूपपुर में सोमवार को रेलवे कर्मचारियों के लिए कार्मिक विभाग बिलासपुर द्वारा समस्या निवारण शिविर आयोजित की गई। शिविर में सहायक मेडिकल ऑफीसर डॉ. वर्षा नवल द्वारा रेलवे कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे आवश्यक दवाईयो का वितरण किया। शिविर में मुख्य रेल अधिकारी मंडल कार्मिक अधिकारी लिंगराज राऊत ने आए हुए सभी कर्मचारियों की समस्याओं को सुन उनका निराकरण करते हुए सभी रेल कर्मचारियों को मेडिकल कार्ड बनवाने हेतु मार्गदर्शन दिया गया साथ ही रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण किया गया। इस अवसर रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर के सचिव रामदास राठौर ने समस्या निवारण व मेडिकल शिविर हेतु कार्मिक विभाग व मेडिकल विभाग के आए हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर में कार्मिक विभाग के कर्मचारी कल्याण निरीक्षक एस.एल. तिवारी, ग्यासी राम, मुख्य स्टेशन अधीक्षक अनूपपुर मोहंती, जीएसीटीआई अरूण शर्मा, सी.एस. कमर्शियल दिलखुश मीणा, आईओडब्लू दशरथ महतो आदि उपस्थित रहे।

बिजुरी में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की 95 वीं जयंती

बिजुरी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की 98 वीं जयंती के अवसर पर भाजपा बिजुरी मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र महरा के नेतृत्व में 25 दिसम्बर मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजुरी में मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शाे एवं उनके प्रेरणादायक विचारो  को अपनाने का संकल्प लिया। मंडल अध्यक्ष बिजुरी भूपेन्द्र महरा ने कहा की अटल बिहारी बाजपेयी आज भी लोगो के दिलो में जिंदा है, वह लाखों युवओं के लिए प्ररणा है। उनके विचार देश के युवाओं को आज भी प्रेरित करते है। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री अजय शुक्ला, दीपक शर्मा, सचिन जैन, मनीष मिश्रा, दीपक गुप्ता, राजकमल तिवारी, सुनील पासी, पार्षद पूनम चौधरी, केश कुमार, विवेक पांडेय, मनोज तिवारी सहित कई प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे। 

रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर जब्त

अनूपपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत 25 दिसम्बर को कोतवाली पुलिस ने तिपान नदी ज्वाला मंदिर के पास से एक बिना नंबर ट्रैक्टर रेत से लदे ट्रैक्टर को रोकते हुए वाहन में लोड रेत से संबंधित दस्तावेज की मांग की गई, जहां मौके पर वाहन चालक सेम सिंह बैगा पिता राम सिंह 27 निवासी कोलमी द्वारा वाहन एवं रेत से संबंधित किसी भी तरह का दस्तावेज नही दिखाया गया, जिस पर पुलिस ने वाहन को जब्त करते हुए थाना मे खड़ा करवाते हुए म.प्र. खान अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। ट्रैक्टर ग्राम हर्री निवासी बिसाहूलाल राठौर की बताई जा रही है। 

अज्ञात वाहन की ठोकर से साईकिल चालक की मौत

अनूपपुर थाना बिजुरी अंतर्गत ग्राम कोठी में 2443 वर्ष निवासी कोठी को ठोकर मारकर फरार हो गया। वहीं ठोकर से तीरथ प्रसाद के गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आसपास के लोगो ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को पोस्टमार्डम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार तीरथ प्रसाद प्रजापति अपनी साईकिल से बिजुरी की तरफ आ रहा था,सामने से तेज रफ्तार अज्ञात पिकअप वाहन ने उसे ठोकर मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई।
दिसम्बर की शाम अज्ञात पीकअप वाहन ने साईकिल चालक तीरथ प्रसाद प्रजापति

उपभोक्ताओं के अधिकारों का संवर्धन व संरक्षण के लिए कार्यवाही करने का प्रावधान-सुदामा सिंह

अनूपपुर। उपभोक्ताओं से वस्तु अथवा सेवाओं के लिए किए गए भुगतान का बिल अनिवार्य रूप से लेने,स्वयं के साथ ही अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी इस संबंध में जागरुक करने का अनुरोध किया। अनुचित व्यापार से होने वाली क्षति को बचाने के लिए ऐसी संस्थाओं और व्यक्तियों के विरूद्घ कार्यवाही करने का प्रावधान किया गया है तथा विवाद के त्वरित समाधान के लिए मध्यस्थता का प्रावधान भी किया गया है। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर उपभोक्ताओं के अधिकारों के संरक्षण और उपभोक्ता हितों के प्रचार-प्रसार के लिये पुष्पराजगढ़ में जिला पंचायत के कृषि स्थाई समिति के सभापति एवं पूर्व विधायक पुष्पराजगढ़ सुदामा सिंह सिंग्राम ने कहा।

एसडीएम पुष्पराजग$ढ ऋषि सिंघई ने उपभोक्ता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अधिनियम के प्रावधान तभी सार्थक होंगे जब उपभोक्ता जागरूक होंगे। खरीदी संबंधी सभी दस्तावेज सुरक्षित रखने चाहिए और पक्का बिल जरूर लेना चाहिये। उन्होंने बैंकिंग, दवा खरीदी आदि के दौरान रखने वाली सावधानियों से अवगत कराया। खुली खाद्य सामग्रियों पर बनाने की तिथि के साथ ही उपभोक्ताओं को बेचने का सुझाव दिया गया तथा वन और जल के उपभोक्ता के रूप में जनमानस से वन और जल का संरक्षण करने की अपील की गई। कार्यक्रम में जिला आपूर्ति अधिकारी विपिन पटेल ने बताया कि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत उपभोक्ताओं के अधिकारों के संरक्षण के लिये पर्याप्त प्रावधान किये गये हैं। इस अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत ए.पी.सिंह, खाद्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित आमजन उपस्थित रहे।

मंगलवार, 24 दिसंबर 2019

धर्मेन्द्र चौबे को पितृ शोक,सैकडों लोगों ने दी श्रद्धांजलि

अनूपपुर। स्टेट बैंक आफ इंडिया,शाखा अनूपपुर के सेवानिवृत्त एकाउंटेंट एस के चौबे का सोमवार की रात्रि 11.30 पर 75 वर्ष की आयु में दुखद निधन हो गया। शहडोल चिकित्सालय में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। वार्ड क्रमांक 9 अनूपपुर के निवासी समाजसेवी बन्धु धर्मेन्द्र पुष्पेन्द्र चौबे के पिता एस.के.चौबे अपने सरल,विनीत स्वभाव के कारण जाने जाते रहे हैं। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को सोन नदी के तट पर मुक्ति धाम में किया गया।

इस दौरान नपाअध्यक्ष रामखेलावन राठौर,डा.एसआरपी द्विवेदी, मनोज द्विवेदी, राजेश शुक्ला, मनोज शुक्ला,कन्हैया मिश्रा, राजेन्द्र तिवारी,राजेश द्विवेदी, अजय मिश्रा,अजय मिश्रा, चैतन्य मिश्रा,जनार्दन मिश्रा, अशोक दुबे,सुभाष शुक्ला,अनिल शिवहरे,नरेश गुप्ता,अभय पाण्डेय,अरविन्द बियाणी,विवेक बियाणी,आदर्श दुबे, विजय उर्मलिया, सुधाकर मिश्रा,आनंद पाण्डेय,आशीष द्विवेदी,संतोष शुक्ला, पुष्पेन्द्र मिश्रा,अखिलेश सिंह,निरंजन यादव,प्रवीण सिंह, अमर सिंह,बृजभूषण शुक्ला,हिमांशु बियाणी,विनोद सोनी, अभिषेक अग्रवाल,पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, मनोज दुबे सहित साथ अन्य लोगों ने शोक प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।

वार्षिक परेड का आईजी ने किया निरीक्षण, कर्मचारी और अधिकारियों की समस्याएं

साप्ताहिक अवकाश को लागू करने दिए निर्देश

अनूपपुर पुलिस लाइन अनूपपुर बार्षिक परेड का शहडोल रेंज आईजी एसपी सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के साथ सुबह 9 बजे निरीक्षण किया, परेड का मार्च पास्ट की सलामी लेने के साथ जवानों के टर्न आउट का निरीक्षण किया। साथ ही जिले के समस्त वाहनों व बलवाईयों के विरूद्ध उपयोग आने वाले अस्त्र-शस्त्र व संसाधनों का निरीक्षण किया। ब्रज वाहन से आंसु गैस के गोल दागने तथा उनकी क्षमताओं का निरीक्षण कर आंकलन किया। लगभग घंटाभर चले परेड सहित अन्य पुलिस कार्रवाई पर अधिकारियों से चर्चा भी की। इसके बाद दरबार आयोजित कर पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की समस्याओं को भी सुना। पुलिस दरबार में कर्मचारियों ने जीपीएफ, टीए(यात्रा भत्ता) आईकार्ड, पुलिस कॉलोनी में पानी की समस्या, कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था, अवकाश सहित अन्य मुद्दों पर आईजी को अवगत कराया, जहां आईजी ने तत्काल कर्मचारियों से सम्बंधित समस्याओं का निराकरण कराने के निर्देश दिए। साथ ही निराकृत करने वाले अधिकारियों से उनके द्वारा दिए गए समयावधि में ही कार्य पूर्ण करने की चेतावनी दी।
वहीं दरबार में कर्मचारियों व अधिकारियों ने अन्य जिलों की तर्ज पर अनूपपुर जिले में भी साप्ताहिक अवकाश दिलाए जाने की मांग रखी। जिसपर आईजी ने तत्काल ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन से आज से ही अवकाश दिलाए जाने के निर्देश जारी करते हुए इसकी घोषणा की। इस मामले में आईजी ने महिला पुलिसकर्मी को साप्ताहिक अवकाश भेजकर इसकी शुरूआत की। कार्यक्रम के दौरान आईजी ने महिला पुलिस कर्मचारियों द्वारा परेड में कमी पाए जाने, हथियार उठाने में असमर्थता पाए जाने की बात कही। पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को नियमित फिटनेस सम्बंधित व्यायाम करने, महिलाओं को नियमित परेड का हिस्सा बनाने तथा कम्प्यूटर ट्रेनिंग देकर प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए। वहीं आईजी ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों से उनके कामकाज की सराहना करते हुए कम बल में भी बेहतर कार्य करने की बात कही। इसके बाद एसडीओपी कार्यालय अनूपपुर का निरीक्षण किया, जहां  वीरान में संचालित हो रहे कार्यालय को पुन: अपने पूर्व कार्यालय में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। फुनगा चौकी प्रभारी द्वारा चौकी में कार्रवाई से सम्बंधित दस्तावेजों के चौकी में पदस्थ किसी आरक्षक द्वारा छेड़छाड़ करने की शिकायत पर आईजी ने गम्भीर मामला बताते हुए सम्बंधित आरक्षक को तत्काल लाइन अटैच के निर्देश दिए। 

चोरों ने तीन स्थानों पर कर डाली चोरी, पुलिस गश्त रही नाकाम

अनूपपुर कोतवाली थाना अनूपपुर क्षेत्र के तीन स्थानों पर 23-24 दिसम्बर की रात अज्ञात चोरो ने शहर के दो दुकान और एक घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी कर डाली। पहली घटना इंदिरा तिराहा स्थित निशा ज्वेलर्स प्रमोद सोनी की दुकान में घटी, जहां चोरो ने सामने से शटर और कांट के दरवाजे को तोड़कर दुकान के अंदर से चांदी जेवरात सहित अन्य सामान चुरा ले गए। दुकान मालिक के अनुसार चोरी लगभग 80 हजार की बताई जा रही है। वहीं शंकर मंदिर पुरानी बस्ती मार्ग स्थित पारस मोबाइल सेंटर पर चोरी कर चोरो ने मोबाइल सहित नगदी सहित 50 हजार रूपए की चोरी की।
इसी तरह तीसरी चोरी उजीर बागीचा के पास एड. राघवेंद्र सिंह उर्फ गोलू   के घर हुई। बताया जाता है कि राघवेंद्र सिंह का पूरा परिवार बिलासपुर में रहता है। घर पर ताला लगा हुआ था। इसलिए चोरों द्वारा वहां की गई चोरी की सही जानकारी सामने नहंी आ सकी है। जानकारी के अनुसार इसके पहले भी निशा ज्वेलर्स और राघवेन्द्र सिंह के यहां चोरी की घटना घटित हो चुकी है। जिसका पुलिस अबतक पतासाजी नहीं कर सकी है। फिलहाल एक ही रात तीन स्थानों पर हुई चोरी से अनूपपुर नगरवासी में भय का माहौल बना हुआ है। विदित हो कि अनूपपुर भ्रमण पर आए शहडोल रेंज आईजी एसपी सिंह 23 दिसम्बर की रात अनूपपुर  प्रवास में विश्राम कर रहे थे। लेकिन नगर की सुरक्षा में गश्त की नाकामी के कारण तीनों स्थानों पर चोरी की घटना चर्चा का विषय बन गया है।  

पावर प्लांट प्रबंधक नौकरी से कर रहा आनाकानी, न्याय नहीं तो मौत की मांग

अनूपपुरमंगलवार 24 दिसम्बर को आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में जैतहरी विकासखंड के गुंवारी गांव निवासी ने अपर कलेक्टर से अपनी जमीन के पावर प्लांट द्वारा किए गए अर्जन और अबतक नौकरी नहीं दिए जाने से नाराजगी जताते हुए न्याय नहीं तो मौत दिलाए जाने की मांग की। जिसपर अपर कलेक्टर ने आवेदक की समस्याओं को सुना। आवेदक शिवप्रसाद ने बताया कि उसकी जमीन प्रशासन द्वारा अधिग्रहित कर मोजरबेयर पावर प्लांट को दिया गया था, जो मेरे परिवार और मेरे लिए यहीं निर्वह का साधन था। भू-अर्जन के दौरान प्रशासन ने नौकरी दिए जाने का आश्वासन भी दिलाया गया था, लेकिन चार साल बीत चुके हैं। पावर प्लांट प्रबंधक आज-कल कर मुझे भटका रहा है। कंपनी द्वारा बोला गया कि कलेक्टर से लिखवा कर लाओ तब नौकरी मिलेगी। कलेक्टर कार्यालय से पत्र भी लिखकर कंपनी को पेश किया गया, बावजूद कंपनी प्रबंधन नौकरी देने में आनाकानी कर रहा है। मेरे सारे रेकार्ड कागज कार्रवाई पूरी तरह से कंपनी के पास जमा है। वहीं गांव के अन्य किसान रोहिणी राठौर ने भी न्याय नहीं तो मौत की मांग करते हुए उसका भी कहना था कि नौकरी के लिए चार साल से इंतजार में बैठा रहा, सारे कागजात और कलेक्टर का लिखित पत्र प्रबंधक को सौंपा जा चुका है। लेकिन हर बार कंपनी प्रबंधक द्वारा आज कल किया जा रहा है। इससे परिवार का भरण पोषण मुश्किल हो रहा है।

वहीं जनसुनवाई में सिविल लाइन बुढी मढिया रोड वार्ड क्रमांक 13 निवासी पूनम पांडेय ने ससुराल पक्ष वालों के खिलाफ कोतवाली अनूपपुर में 20 जून 2107 को दर्ज कराई गई शिकायत पर अबतक कार्रवाई नहीं होने की शिकायत दर्ज कराई। महिला का कहना था कि पूर्व में भी 23 अगस्त 2017 को परिवार परामर्श केन्द्र अनूपपुर में दहेज प्रताडऩा की शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन आजतक दोनों मामलों में अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यहां तक प्रकरण में 11 दिसम्बर को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर से भी शिकायत की गई। और 23 दिसम्बर को कोतवाली में पुन: शिकायत की गई। लेकिन कोई पुलिस अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहा है। जिसपर अपर कलेक्टर ने कार्रवाई का आश्वस्त किया।

सहायक आयुक्त कार्यालय का तीसरे दिन खुला ताला,विवेक पांडेय ने संभाला का कार्यभार

अनूपपुरकलेक्टर कार्यालय (आदिवासी विकास विभाग) अनूपपुर में एक पद और तीन अधिकारी की पदस्थापना को लेकर 22 दिसम्बर की दोपहर से मचे  घमासान में 23 दिसम्बर की शाम जिला प्रशासन ने शासन के आदेश में स्थानांतरित होकर बड़वानी से अनूपपुर आए सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग अधिकारी विवेक पांडेय को विभाग की जिम्मेदारी सौंप दी है। साथ ही अपने आदेश में संवितरण और वित्तीय अधिकार को भी सौंपते हुए 24 दिसम्बर की सुबह सील हुए आदिवासी विभाग के कार्यालय को खोल दिया है। इस प्रकरण में प्रशासन ने सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग का अतिरिक्त प्रभार सम्भाल रहे निर्वतमान प्राचार्य डीएस राव को उनके मूल पद पर वापस भेज दिया है। यहीं नहीं पूर्व सहायक आयुक्त पीएन चतुर्वेदी को हाईकोर्ट के स्थगन आदेश के परिपालन तथा अगले आदेश तक विभाग में ही पदस्थ रहने की अनुमति प्रदान की है।
24 दिसम्बर को एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी द्वारा कार्यालय का ताला खोलने के दौरान सहायक आयुक्त विवेक पांडेय के अलावा अन्य दोनों पदाधिकारी मौके से अनुपस्थित रहे। एसडीएम ने कार्यलीन समय पर खुलवाए जिससे विभागीय कर्मचारियों व अधिकारियों ने राहत की सांस ली। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि वित्तीय अनियमितताओं के मामले में पूर्व तत्कालीन कलेक्टर ने सहायक आयुक्त पीएन चतुर्वेदी से वित्तीय अधिकार लेते हुए जिपं सीईओ को सौंपा था। वहीं प्राचार्य डीएस राव को विभाग का अतिरिक्त प्रभार की भी जिम्मेदारी सौंपी थी। लेकिन पूर्व सहायक आयुक्त ने मामले में कोर्ट का आदेश ले आए। वहीं हाल के दिनों में उनकी सहमति पर ही बड़वानी के लिए स्थानांतरण आदेश शासन द्वारा जारी किया गया था, जिसमें शासन ने विवेक पांडेय को अनूपपुर और पीएन चतुर्वेदी को बड़वानी के लिए स्थानांतरण आदेश जारी किया था। लेकिन शासन के जारी आदेश बाद वे न्यायालय से स्थानांतरण पर आदेश जारी करवाकर अनूपपुर आ गए। वहीं सहायक आयुक्त के रूप में विवेक पांडेय ने पदभार ग्रहण करते हुए विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों से चर्चा की। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों से विभागीय कार्य व पेंडिंग कार्यो के बारे में जानकारी लेते हुए कार्य को पूर्ण कराने निर्देश दिया। 

स्कूल गेम्स राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में जिले का पहला पदक

अनूपपुर। 65 वीं स्कूल गेम्स फेडेरेशन ऑफ  इंडिया की राष्ट्रीय स्तर की कराते प्रतियोगिता जबलपुर में आयोजित हुई, जिसमे जिले के कराते खिलाड़ी सहवान खान नें कास्य पदक हासिल किया। सहवान का चयन 17 वर्ष बालक वर्ग के 78 किग्राभार वर्ग में किया गया, सहवान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कास्य पदक अपने नाम कर अनूपपुर जिले को गौरांवित किया। कराते खेल में एसजीएफाआई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में यह जिले का पहला पदक है। सहवान खान अमलाई नगर निवासी मो.सफीक खान एवं तरन्नुम बेगम के पुत्र है, जो शासकीय उच्चर माध्यमि विद्यालय अमलाई के 12 वीं कक्षा में अध्ययनरत है। सहवान खान ब्लैक बेल्ट खिलाड़ी है एवं इसके पूर्व उन्होनें विभिन्न कराते प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त किया हैं। प्रतियोगिता में मेजबान टीम म.प्र. नें 49 स्वर्ण पदको के साथ ऑल ओवर चैम्पियन बनने का खिताब अपने नाम किया। खान सहित कराते एसोसियेशन ऑफ इंडिया में रजत पदक प्राप्त करनें वाले रणविजय प्रताप पासवान का औपचारिक स्वागत एवं आशीर्वाद समारोह का आयोजन स्थानीय कराते प्रशिक्षण केन्द्र अमलाई में किया गया, मो.खलील कुरैशी खेल प्रशिक्षक, जनपद सदस्य पवन गलवानी,शिक्षक जी.पी. राय ,अखिलेश सिंह, सचिव अनूपपुर जिला कराते डवलपमेंट एसोसियेसन, अंकित सिंह सचिव सहित खिलाडिय़ो के परिजन व अन्य खेल प्रेमी सम्मिलित हुए है। इस अवसर पर जिला क्रीडा अधिकारी अनूपपुर बी.के.मिश्रा, शासकीय उमा विद्यालय के प्राचार्य आर.बी.प्रसाद, प्रधानाध्यापक शिवचरण सिंह चौहान, जिला प्रशिक्षक एवं खेल युवा कल्यण विभाग अनूपपुर रामचंद्र यादव, डॉ.शिव चौधरी, अनूपपुर जिला प्रशिक्षक खेल और युवा कल्याण विभाग अनूपपुर संजय जोगी, संजय राठौर, खेलन प्रसाद कोल, मिथलेश,दिनेश चंदेल ने हर्षव्यक्त किया है। 

मारपीट करने वाले आरोपी को न्यायालय उठने तक की सजा

अनूपपुर मारपीट करने वाले आरोपी को आरती रतौनिया की न्यायालय ने सुनवाई करते हुए सूर्यबली पाव पिता गोविंद पाव 27 वर्ष वार्ड क्रमांक 8 अनूपपुर थाना कोतवाली को धारा 323 भादवि के अपराध में दोषी पाते हुए न्यायालय उठने तक का कारावास एवं एक हजार रूपए के अर्थदंड की सजा सुनाई। राज्य की ओर से सहायक लोक अभियोजन अधिकारी विशाल खरे ने पैरवी की। मंगलवार को मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि 25 अप्रैल 2017 को फरियादी कुसुमबाई कोतवाली अनूपपुर में इस आशय की शिकायत दर्ज कराई कि अभियुक्त सूर्यवली पाव शराब पीकर उसके घर के सामने  अपशब्दो का प्रयोग किया मना करने पर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। पुलिस ने विवेचना उपरांत मामला न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी को दोषित पाते हुए दंड से दंडित करने की सजा सुनाई।


गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

रेलवे स्टेशन अनूपपुर में कपड़े में लिपटा मिला अविकसित शिशु

अनूपपुर अनूपपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म  क्रमांक 4अंतिम छोर पर 19 सितम्बर की दोपहर लगभग 4 बजे यात्रियो ने कपड़े में लिपटे नवजात होने की सूचना स्टेशन प्रबंधक को दी गई, जहां स्टेशन प्रबंधक ने तत्काल सूचना जीआरपी चौकी एवं आरपीएफ पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही जीआरपी चौकी प्रभारी डी.के.सिंह,आरक्षक विजय सिंह, संदीप जाट एवं आरपीएफ निरीक्षक आर.पी. सिंह, प्रधान आरक्षक अमरेन्द्र मौके पर पहुंच नवजाता को लेकर तत्काल जिला चिकित्सालय उपचार कराने पहुंचे, डॉक्टरो ने नवजात की जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर का कहना था की नवजात का शरीर अविकसित था। वहीं जीआरपी चौकी प्रभारी डी.के.सिंह ने बताया की किसी अज्ञात महिला द्वारा अपना गर्भपात छिपाने के उद्देश्य से अविकसित नवजात को प्लेटफार्म क्रमांक 4 पर कपड़े में लपेट कर छोड़ दिया होगा। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जीआरपी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

पिता की हत्या करने वाले आरोपी पुत्र गिरफ्तार

पिता के चरित्र संदेह पर पुत्र ने डंडे से प्रहार कर की थी हत्या
अनूपपुर पारिवारिक विवाद को लेकर पुत्र अपने ही पिता पर डंडे से प्रहार कर हत्या कर दिए जाने की सूचना थाना करनपठार के चौकी सरई अंतर्गत आने वाले ग्राम मिठ्ठुमहुआ में मौके में पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। आरोपी कमलेश बैगा पर धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध कर तलाश करने पर गांव में गिरफ्तार कर पूछताछ की। 19 दिसम्बर को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार हरि प्रसाद बैगा पिता टहलू बैगा 30 वर्ष निवासी ग्राम मिठ्ठुमहुआ ने 18 दिसम्बर की सुबह सरई चौकी पहुंच शिकायत दर्ज करवाई की उसके भतीजे कमलेश बैगा ने पारिवारिक बात को लेकर उसके बड़े भाई शिव प्रसाद बैगा उम्र 45 वर्ष को नाक में डंडा मारकर हत्या कर दिया गया है। 18 दिसम्बर की रात पुलिस ने गांव से गिरफ्तार कर पूछताछ में आरोपी ने बताया अपने खेत में पिता और अपनी मझली चाची को एक साथ देख लिया था, जिस बात को लेकर दोनो पिता-पुत्र पर विवाद चल रहा था और पुत्र कमलेश बैगा ने पिता शिवप्रसाद बैगा को घर आने से मना कर दिया। 17 दिसम्बर की शाम अचानक पिता घर पहुंच गया, पुत्र के घर में घुसने से मना किए जाने के बाद भी नही मानने पर पिता के नाक के ऊपर मार दिया, जिससे शिवप्रसाद बैगा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त डंडा को जब्त किया। 

पोंडकी में जमी बर्फ,सुबह घने कोहरे ने रोकी रफ्तार

तापमाप 6 डिग्री,बस ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित

अनूपपुर उत्तर भारत में हुई जमकर बर्फबारी में सर्द हवाओं का कहर प्रदेश की पूर्वी सीमा अनूपपुर जिले तक आ पहुंची है, जहां सीजन की पहली सुबह घने कोहरे की आगोश में लम्बी अवधि तक सिमटी रही। सुबह 7 बजे कोहरे होने के कारण सड़कों पर 10 मीटर का फासला भी स्पष्ट नजर नहीं आ रहा था। अनूपपुर जिला मुख्यालय की सभी सड़कें वीरान पड़ी रही, वाहनों की आवाजाही कोहरे के कारण नाममात्र रही। कोहरे का असर रेलवे स्टेशनों पर भी दिखने को मिला, जहां प्लेटफार्म से लेकर पटरी तक धुंधली नजर आ रही थी। बसों के साथ ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रही। यह स्थिति सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक बनी रही। इसके बाद आसमान से सूरज की किरणों ने धरती पर प्रकाश डालते हुए राहत दी। ठंड का यह प्रभाव बुधवार की शाम से ही महसूस किया जा रहा था, जहां रात कड़ाके की ठंड ने लोगों को घरों में ही रहने को मजबूर किया, वहीं गुरूवार की सुबह कोहरे के कारण रजाई में दुबकने को विवश कर दिया। बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 22 डिग्री तो रात का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं गुरूवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। गुरूवार की सुबह ही लगभग 10 बजे अनूपपुर का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर अमरकंटक क्षेत्र के पोंडकी गांव में अधिक ठंड के कारण पैरा(पुआल) पर गिरी ओस की बूंदे बर्फ की पतली परत के रूप में जम गई। पोंडकी सहित भेजरी और लालपुर गांव क्षेत्र में अधिक गलन महसूस किया गया। जबकि यहां से 20 किलोमीटर दूर अमरकंटक इस गलन और बर्फ की जमीं परत से अछूता रहा। अभी तक अधिक सर्द हवाओं के सम्पर्क में जिले की नर्मदा उद्गम स्थली अमरकंटक में बर्फ की परत जमती रही है। लेकिन यह पहली बार हुआ, जब अमरकंटक में सुबह से धूप खिली रही और उसके निचले हिस्से में कोहरे का धना साया छाया रहा। अमरकंटक का तापमान गुरुवार को अधिकतम 21 डिग्री और न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। अधीक्षक भू-अभिलेख विभाग अधिकारी एसएस मिश्रा का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ में उत्तर भारत में हुई बर्फबारी और सर्द हवाओं के कारण यहां के मौसम में यह बदलाव आया है। अभी कोहरे से राहत नहीं मिलेगी, आसमान पर भी हल्की बादल छाए हुए हैं, बारिश की सम्भावना जताई जा रही है।

रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते एक ट्रैक्टर जब्त

कोतमा। कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पैरीचुओं में 18 दिसम्बर को पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन करते हुए एक बिना नंबर की ट्रैक्टर को जब्त करते हुए खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। वहीं सूत्रो की जानकारी के अनुसार पुलिस ने ग्राम पैरीचुआ मे दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया था,कोतमा पुलिस ने एक ट्रैक्टर को छोड दिए जाने की खबर नगर में आग की तरह भी फैली हुई है। जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक उपेन्द्र त्रिपाठी एवं अरविंद दुबे द्वारा ट्रैक्टर चालक को रोकते हुए वाहन में लोड रेत से संबंधित दस्तावेज की मांग की गई। वाहन चालक द्वारा मौके पर किसी तरह का दस्तावेज नही दिखाने पर पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त करते हुए थाने में खड़ा कराते हुए खनिज अधिनियम की धारा 4/21 एवं म.प्र. खनिज उत्खनन, परिवहन, भंडारण 2006 की धारा 18 के तहत कार्यवाही की गई।

भारतीय नागरिकता विधेयक को लेकर जिले में प्रतिबंधात्मक निषेधाज्ञा लागू

अनूपपुर। भारतीय नागरिकता विधेयक 2019 को लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा प्रदर्शन किए जा रहे हैं, जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने की संभावना है तथा जिले में असामाजिक तत्वों के द्वारा शांति भंग किए जाने की भी संभावना है। जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144(1) के तहत जिले में प्रतिबंधात्मक निषेधाज्ञा 19 दिसम्बर 2019 से 29 दिसम्बर 2019 की रात्रि 12 बजे तक के लिए लागू किया हैं। इस दौरान कोई भी व्यक्ति/ समूह सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी भी धर्म विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंचाने या आपत्तिजनक मैसेज अथवा पोस्ट को शेयर,फारवर्ड व प्रसारित नहीं करेंगे। उक्त अवधि में सार्वजनिक स्थल पर आग्नेयास्त्र लेकर नहीं चलेगा,सार्वजनिक रूप से खतरनाक हथियार व पदार्थ लेकर नहीं चलेगा,सार्वजनिक स्थल पर पटाखों का उपयोग नहीं करेगा। ध्वनि विस्तारक यंत्र,जुलूस,रैली,आमसभा सक्षम अधिकारी की बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के प्रयोग नहीं होगा। इस दौरान सोडा वाटर व कांच की बोतलें, ईटों की टुकड़े, पत्थर एवं एसिड का संग्रहण एवं साथ लेकर चलना वर्जित रहेगा। पेट्रोल व डीजल किसी भी व्यक्ति को केन, बोतल आदि में लूज सेलिंग नहीं किया जावेगा। यदि कोई व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करेगा तो उसके विरूद्ध भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत अभियोजन की कार्यवाही की जाएगी।

पंडित शंभूनाथ शुक्ल की प्रतिमा, धूमधाम से मनाई गई जयंती वक्ताओं ने रखे विचार

अनूपपुर। विंध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पंडित शंभूनाथ शुक्ल के जन्मदिवस पर उन्हीं के नाम पर चल रहे पंडित शंभूनाथ शुक्ल पब्लिक लाइब्रेरी अनूपपुर में बुधवार को122वीं जयंती मनाई गई। लाइब्रेरियन रामनारायण पांडे ने उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए कहा कि लगभग 30 वषो से नगर पालिका द्वारा संचालित लाइब्रेरी में पंडितजी की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। वासुदेव चटर्जी एडवोकेट ने कहा कि शुक्ल ने अनूपपुर के विकास के लिए काफी कुछ यादगार कार्य किए हैं। जिससे उन्हें भुला पाना किसी के बस की बात नहीं है। वक्ताओं ने बताया कि चचाई का अमरकंटक ताप विद्युतगृह,तुलसी महाविद्यालय उन्हीं की देन है। वक्ताओं ने कहा कि पंडित शंभूनाथ शुक्ल की प्रतिमा अनूपपुर में स्थापित होनी चाहिए इसके लिए सभी जनप्रतिनिधि बैठक कर निर्णय ले। इस दौरान बाल गंगाधर सेगर,उमेश सिंह,अयोध्या प्रसाद तिवारी,हरी मास्टर, मन्नूलाल सेन आदि उपस्थित रहे। 

रेलवे चलित न्यायालय ने रेलवे संपत्ति चोरी के पुराने 28 मामलो का किया निराकरण

दिनभर चली कार्यवाही में विभिन्न 658 प्रकरण में 1 लाख 78 हजार का जुर्माना किया वसूल

अनूपपुर अनूपपुर रेलवे स्टेशन पर 19 दिसम्बर को रेलवे चलित न्यायालय का आयोजन किया गया, न्यायालय में 28 मामले का मौके पर निराकरण किया। वहीं दिनभर चली प्ली बार्गेनिंग कार्रवाई में विभिन्न प्रकरणों में दर्ज 658 मामलों में 1 लाखा 76 हजार ३३५ रूपए का जुर्माना भी वसूल किया। चलित न्यायालय में रेलवे की ओर से न्यायाधीश प्रकाश कुमार उइके एवं स्टाफ, ओपी जायसवाल मंडल वाणिज्यि प्रबंधक, तथा अशोक शुक्ला सहायक लोक अभियोजक सम्मिलित रहे। वहीं प्ली बार्गेनिंग कार्रवाई में रेलवे की ओर से प्राधिकृत अधिकारी अशोक शुक्ला अभियोजन अधिकारी, आरपीएफ तथा रेलवे सुरक्षा बल मनेन्द्रगढ़ से उपनिरीक्षक एसके नाग, रेलवे सुरक्षा बल उमरिया से उपनिरीक्षक डीके सिंह, और रेलवे सुरक्षा बल अनूपपुर से उपनिरीक्षक संजय कुमार चलित न्यायालय प्ली बार्गेनिंग कार्रवाई में शामिल रहे। बताया जाता है कि रेलवे जक्शन अनूपपुर में सुबह 8 बजे अचानक रेलवे मजिस्ट्रेट प्रकाश कुमार उइके एवं स्टाफों का दल जांच कार्रवाई में निकले, जहां स्टेशन पर गंदगी को देखकर न्यायाधीश द्वारा सफाई सुपरवाईजर का मौके पर ही जुर्माना की कर्रवाई करते हुए पूरे परिसर की सफाई करवाई। साथ ही भविष्य में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। प्लेटफार्म क्रमांक 2 और 3 पर लगाए गए स्टॉल पर बिलों की जांच की। इसमें सहायक लोक अभियोजक अशोक शुक्ला ने सामान खरीद करने के बाद बिल की मांग की। बिल देने के उपरांत जांच में दिसम्बर माह में मात्र 19 बिल कटे पाए। जिसपर चेतावनी देते हुए ग्राहको को बिल के साथ ही सामान देने के निर्देश दिए। इसी तरह चलित न्यायालय द्वारा प्ली बार्गेनिंग के मामलों में जुर्माना किया गया। जिसमें बिना टिकट यात्रा करने वाले 99 प्रकरण, पटरी पार करने वाले ५० प्रकरण, गंदगी एवं न्यूसेंस फैलाने वाले 01 प्रकरण, नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने वाले 19 प्रकरण, महिला कोच एवं दिव्यांग कोच में यात्रा करने वाले 10 प्रकरण, बिना लाइसेंस सामान बेचने वाले 03 प्रकरण, अनियमित यात्रा करने वाले 37 प्रकरण, बिना बुक किए लगेज के 409 प्रकरणों में 1 लाख ७६ हजार 335 रूपए का जुर्माना काटा गया। न्यायाधीश प्रकाश कुमार उइके ने बताया कि यह प्ली बार्गेनिंग कार्रवाई यानि अपराध दंड सौदा। जिसमें अपराधी शिकायतकर्ता से समझौता करके अपने अपराध को कोर्ट के सामने स्वीकार करते हुए अपने लिए कम सजा की मांग करता है।

संगठित अपराध पर होगी कड़ी एवं निर्णायक कार्यवाही

पत्रवार्ता में कलेक्टर ने माफिया पर नकेल कसने की योजना से कराया अवगत

अनूपपुर राज्य शासन की मंशानुसार सम्पूर्ण राज्य को माफियाओं से मुक्त करने के अनुक्रम में अनूपपुर जिले में अभियान के तौर पर कार्यवाही की जाएगी। माफियाओं पर नकेल कसने हेतु राजस्व पुलिस वन विभाग माइनिंग एवं आबकारी अधिकारियों की संयुक्त टीम का गठन किया गया है। गुरूवार की शाम कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने पत्रवार्ता में कहीं। उन्होने कहा अभियान का लक्ष्य बड़े स्तर में संगठित रूप से कार्य कर रहे अतिक्रमण अवैध कालोंनाइजर भू माफियाओ,अवैध शराब गाँजा अन्य मादक पदार्थों का संगठित रूप से व्यापार करने वाले समूहों, कोयले पत्थर रेत व्यापारी क्रशर संचालक आदि के द्वारा अवैध रूप से संचालित व्यापार, फर्जी शिक्षण संस्थानो के माध्यम से युवाओं को ठगने वाले,वित्तीय धोखाधड़ी करने वाले गिरोहों पर कड़ी एवं निर्णायक कार्यवाही करने,सघन जाँच हेतु चिन्हित स्थलों में नाकेबंदी की बात कहीं। कलेक्टर ने मीडिया प्रतिनिधियों एवं आमजनो से अपील की है कि इस प्रकार की जानकारी होने पर तुरंत प्रशासन को अवगत कराएँ जानकारी देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन उपस्थित रहे।

स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक में शिक्षकों और अभिभावकों ने असुविधाओं को लेकर रखा प्रस्ता

कलेक्टर ने पौधारोपण कर परिसर को और हरा भरा बनाने दिए निर्देश

अनूपपुर। स्कूल की व्यवस्थाओं को लेकर जिला मुख्याल स्थित संचालित एक्सीलेंस स्कूल परिसर में 19 दिसम्बर को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर की अध्यक्षता में स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभाग के प्रमुख सहित स्कूल के शिक्षक व अभिभावक सम्मिलित हुए। बैठक के दौरान स्कूल परिसर में व्यवस्थाओं को लेकर शिक्षकों व अभिभावकों ने अपना अपना पक्ष रखा। शिक्षकों और अभिभावकों का तर्क था  कि वर्तमान में परिसर के अंदर ही केन्द्रीय विद्यालय की प्राथमिक स्कूल का संचालन किया जा रहा है। इससे सिर्फ एक्सीलेंस स्कूल के लिए बनाई गई सिमिट व्यवस्था में वर्तमान अध्ययनरत छात्रों के साथ संचालकों को पाठन पाठन सहित अन्य कार्यो में परेशानी आ रही है, इसे और सुविधायुक्त बनाकर स्कूल के शिक्षण व्यवस्था को बेहतर रूप में संचालित कराया जा सकता है। वहीं कलेक्टर ने भी एक्सीलेंस स्कूल परिसर में ही दो स्कूलों के संचालन पर बन रही असुविधा पर गम्भीरता दिखाते हुए रखे गए पक्ष पर जल्द ही बेहतर व्यवस्था बनाने का आश्वासन दिया। साथ ही स्कूल परिसर का भ्रमण करते हुए सुविधाओं की जानकारी ली, और व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया। इस मौके पर कलेक्टर ने स्कूल परिसर में पौधारोपण कर परिसर को और हरा-भरा बनाने के निर्देश स्कूल प्रबंधक को दिए।  

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी की जमानत याचिका खारिज

अनूपपुर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोप में विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एवं द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश भूपेन्द्र नकवाल अनूपपुर की न्यायालय ने थाना जैतहरी के आरोपी कोमल प्रसाद पिता रामलाल महरा 26 वर्ष निवासी ग्राम गोदन की जमानत याचिका खारिज करते हुए यथावत जेल में रहने का आदेश दिया। आरोपी 14 सितम्बर 2019 से जेल में है ।
गुरूवार को मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि आरोपी की पहली जमानत याचिका जिसमें उसने थाना जैतहरी द्वारा उसे बनावटी एवं कूटरचित तथ्यों के आधार पर मामला कायम कर गिरफतार किया करने का आरोप लगाया था। विशेष लोक अभियोजक /जिला अभियोजन अधिकारी रामनरेश गिरि ने जमानत याचिका का विरोध करते हुए आरोपी पर लंबे समय तक पीडि़ता को धोखे में रखकर उसका शारीरिक शोषण किया जिससे वह आत्महत्या तक करने का प्रयास की थी,यदि जमानत का लाभ दिया गया तो वह मामले के पीडि़ता एवं साक्षियों को प्रभावित करेगा। जिस पर न्यायालय ने आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी। आरोपी माह जनवरी 2016 से सितम्बर 2019 तक लगातार पीडि़ता के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया है।



पति ने पत्नी की हत्या कर एवं शव कुंए में फेंका, न्यायालय ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

अनूपपुर। न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश पवन शंखवार राजेन्द्रग्राम की न्यायालय ने थाना अमरकंटक के अपराध की धारा 302, 201 भादवि के आरोपी 39 वर्षी...