https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019

ताप विद्युत गृह में प्रांतीय संरक्षा सप्ताह संपन्न

चचाई। अमरकंटक ताप विद्युत गृह में प्रांतीय संरक्षा सप्ताह का 3 से 10 दिसंबर तक आयोजन संपन्न हुआ। मुख्य अभियंता एनके तिवारी कहा कि पावर प्लांट के अधिकारियों व कर्मचारियों को हमेशा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्य करना चाहिए और श्रमिकों को हमेशा सुरक्षा के उपकरणों सहित कार्य करना चाहिए जिससे दुर्घटना की आशंका ना रहे। अतिरिक्त मुख्य अभियंता एसपी तिवारी उपस्थित रहे। समापन में अधीक्षण अभियंता यूएस मालवीय, अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार बिलोनिया, अधीक्षण अभियंता एसके दुबे,बीएम पाठक, आरके जैन, केके गर्ग, रजनीश कुमार मिश्रा एवं मुख्य सुरक्षा अधिकारी जेपी निषाद सहित समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं ठेका श्रमिक उपस्थित रहे। संचालन कार्यपालन अभियंता आरके कोहली ने किया।

ताप विद्युत गृह में नही है एमरजेंसी सेवा वाहन

वाहन मालिक की निविदा शर्तो को खुली चुनौती
अनूपपुर चहेतो को बचाने या उपकृत करने के लिए नियम कायदे को किस प्रकार तोड़ा मरोड़ा जा सकता हैं। अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के अधिकारियो को अच्छा तरह आता है। विभिन्न विभागो के लिए आमंत्रित की जाने वाली निविदा के मामले मे यह स्पष्ट हैं। साल २०१८-१९ में ताप विद्युत गृह व चिकित्सालय में एमरजेंसी सेवा वाहन (एम्बूलेंस) लगाने के लिए जारी की गई निविदा को कई बार संशोधित कर चहेते को उपकृत करने के लिए अधिकारियो ने भले ही कायदे कानूनो की परवाह नही की लेकिन ताप विद्युत गृह मे लगाये गये एमरजेंसी सेवा वाहन (एम्बूलेंस) को वाहन मालिक ने समय से पूर्व निकालते हुये समझौते को तो ठेंगा दिखाया ही अधिकारियों को भी अपनी नियत बता दी फिर भी अधिकारी है कि कार्यवाही करने के वजाय उसे सुरक्षित रखने के लिये नित नई चाल चल रहे है।
पीएनडब्ल्यू विभाग द्वारा ताप विद्युत गृह व चिकित्सालय में एमरजेंसी सेवा वाहन की आमंत्रित की जाने वाली निविदा के साथ शर्तो का उल्लेख किया गया। जिसमे वाहन लगाने वाले मालिक के द्वारा ईको एम्बूलेंस की मांग पर ईको वाहन लगाते हुये पहले शर्तो का उल्लंघन किया गया उसके बाद वाहन को एम्बूलेंस सेवा मे रजिस्ट्रेशन फिटनेश न होने के बाद भी अधिकारियो न बिल को पास कर दिया। अधिकारियो की यह लापरवाही पर मुख्य अभियंता की मौन स्वीकृत समझ के परे है।
वाहन मालिक द्वारा हटा लेने के बाद अधिकारी अब कागजों में पैतरेबाजी चल रहे है। वाहन मरम्मत के लिए हटा लिया गया है, वह शायद यह भूल गये कि निविदा शर्तो मे ही उल्लेख रहता है, कि यदि वाहन रख रखाव हेतू मालिक द्वारा ले जाया जायेगा तो उसके स्थान पर उसी तरह का दूसरा वाहन उपलब्ध कराया जायेगा ताकि किसी भी प्रकार से सेवा बाधित न हो। अधिकारी उसे क्यो बचा रहे है। सेवा बाधित होने से हमेशा खतरे की आशंका मे कर्मचारी यहां कार्य करने को विवश है। एमरजेंसी सेवा वाहन (एम्बूलेंस) के मामले मे अधिकारियो की यह लापरवाही पहले तो उन्हे गैरजिम्मेदाराना साबित करती है। वाहन मालिक के विरूद्घ ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही न समझ से परे है।
ताप विद्युत गृह के विभिन्न विभागो मे लगभग 400 से ज्यादा अधिकारी/कर्मचारी कार्यरत है। जो तीन सिफ्टो मे कार्य करते है कई ऐसे विभाग है जिनमे हमेशा जोखिम भरा कार्य रहता है। ऐसे मे असमय किसी प्रकार की दुर्घटना का शिकार हो जाता हैं, तो उसे तत्काल चिकित्सालय पहुंचाने मे प्रबंधन को एमरजेंसी सेवा वाहन (एम्बूलेंस) उपलब्ध न होने के कारण जद्दोजहद उठानी पड़ेगी। यदि कोई गंभीर हादसा इस बीच हो गया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।


जैतहरी एवं सरई ब्लाक कांग्रेस सेवादल का किया गठन

अनूपपुर। नव-श्रृजन ब्लाक सरई में कांग्रेस सेवादल की नई कार्यकारणी का गठन सेवादल जिलाध्यक्ष जौहर अली अंसारी ने किया। जिसमे अध्यक्ष के अलावा तीन उपाध्यक्ष, पांच महामंत्री एक कोषाध्यक्ष,10 सचिव, 10 संयुक्त सचिव,4 सहायक संयोजक,ब्लाक के मुख्य प्रशिक्षक के साथ 10 अन्य प्रशिक्षक बनाये गये हैं। 
फूलसिंह मरावी ब्लाक अध्यक्ष तीन उपाध्यक्षो में मान सिंह मोलेराम मरावी एवं घनश्याम सिंह,शिवचरण सिंह कोषाध्यक्ष,पांच महामंत्री टीकाराम मरावी, हीरा सिंह ,धोकुल सिंह, बीरेन्द्र सिंह ब्लाक मुख्य प्रषिक्षक पालनसंत १० अन्य प्रशिक्षको जीवन सिंह,जगत सिंह,सेखलाल,देवसिंह भीम नायक,रामकृपाल,बद्री प्रसाद,कमल सिंह ,कोदूलाल,दलपत सिंह है। 10 सचिव जिसमें परमानंद सिंह सुरेश सिंह,देव सिंह,अकलेश्वर सिंह,जवाहर सिंह, लक्ष्मण सिंह,दषरथ,इन्द्रपाल कनौजिया,समयलाल एवं इन्द्रभान के साथ 10 संयुक्त सचिव शिवराम बंजारा,चेतन,शेखराम, राममिलन, अनूप सिंह,विजय सिंह,रामबक्स,गलीराम मग्धू बैगा एवं रामलाल,अनंतराम सिंह को ध्वज प्रभारी बनाया गया। लखन सिंह को सूचना समन्वय विभाग का संयोजक ४ सहायक संयोजक रमेश मरावी,अषोक सिंह,कमलभान एवं जगत सिंह,शोसल मीडिया संयोजक प्रवेश खाण्डे, सहायक लोकेश सिंह,बंशलाल सिंह,अमरसिंह एवं दलबीर सिंह परस्ते को दायित्व सौंपा गया हैं।
जैतहरी ब्लाक कांग्रेस सेवादल नई कार्यकारणी घोषित
जैतहरी ब्लाक अध्यक्ष गणेश सिंह राठौर ३ उपाअध्यक्ष रामवतार संत (बेलिया) राकेश राठौर, अरविन्द पटेल, मनोज सिंह राठौर,कोषाध्यक्ष,५ महामंत्री रहसलाल जोगी, पूरन सिंह,रवी प्रकाश,मो०कलीम अंसारी,तीरथ सिंह, संतोश राठौर को मुख्य प्रशिक्षक एवं १० अन्य प्रशिक्षक देवेन्द्र सिंह राठौर, मानधाता यादव, महेश कोल, संतोष राठौर , चेतन राठौर,पवन बरकड़े, मनोज सिंह, राहुल पनिका,केवल सिंह,अम्बिका प्रसाद राठौर,१० सचिव बनाये गये हैं जिसमें सम्पत लाल कोल, खिलेन्द्र सिंह,श्यामसुंदर महरा,चेतन राठौर,प्रियांसू राठौर, कान्ती कुमार, मुन्ना कोल,अजीत कु० नापित, मोहन सिंह, सुंदर सिंह १० संयुक्त सचिव रामकरण पटेल, दशरथ प्रजापति,राजू यादव,गणेश रौतेल,श्यामलाल राठौर ,करण चौधरी, रमेश पटेल,सोना सिंह,रामलखन राठौर  शामिल है। भोला सिंह ओट्टी ब्लाक ध्वज प्रभारी सूचना एवं समन्वय विभाग के संयोजक मोतीलाल राठौर बनाया गया। सहायक संयोजक भगवानदास जरियारी, रामकृपाल राठौर शिवनी,संतोष राठौर, कैलाख राठौर,सुनील राठौर सोसल मीडिया ब्लाक प्रभारी रामकुमार राठौर बनाये गये हैं सहायक सुंदरलाल चौधरी छुल्हा, कमलेश राठौर, भूपेन्द्र सिंह राठौर की नियुक्त की गई है।

बुधवार, 11 दिसंबर 2019

पुलिस ने युवक के मन में भरा खौफ, फांसी लगा की आत्महत्या, एसपी ने किया निलंबित

ग्रामीणो ने की पुलिस कर्मी पर कार्यवाही की मांग, शव उतारने से किया मना
अनूपपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पसला में 11 दिसम्बर को मामले की विवेचना में पहुंचे प्रधान आरक्षक श्याम शुक्ला ने पूछताछ के दौरान युवक के मन में डर बैठा कर रूपए का जुगाड़ कर लाने को कहा गया, जहां रूपए देने में असमर्थ 34 वर्षीय युवक बिसाहूलाल सिंह द्वारा प्रधान आरक्षक को घर में बैठा रूपए लाने की बात कह घर से निकला और अपने घर के पीछे ही पेड़ फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जिसकी जानकारी लगते ही ग्रामीणो ने आक्रोशित होकर प्रधान आरक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए पुलिस को पेड़ से शव नीचे उतारने से मना कर दिया गया, वहीं कोतवाली पुलिस के लगातार 6 घंटे की समझाईश और प्रधान आरक्षक के खिलाफ कार्यवाही किए जाने का आश्वासन के पश्चात ही ग्रामीणो ने शव को नीचे उतारने की सहमति प्रदान की, जिसके बाद पुलिस ने शव को नीचे उतार पंचनामा तैयार करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। देर शाम पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने प्रधान आरक्षक श्याम शुक्ला को  निलंबित कर दिया।
कोतवाली प्रभारी प्रफुल्ल राय ने बताया की मृतक बिसाहूलाल सिंह गोंड की पत्नी गुड्डी बाई ने 4 दिसम्बर को अपने पति के खिलाफ थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया था कि जब वह खाना पका रही थी तो उसके पति ने उससे पानी की मांग की, जहां पत्नी खाना बनाने की बात कहते हुए खुद ही पानी लेकर पीने की बात कही, जिस पर पति ने गुस्से में आकर उसकी पिटाई कर दी थी। मृतक के भाई उत्तम सिंह और ग्रामीणों का आरोप है कि 4 दिसम्बर की शिकायत में 6 दिसम्बर को प्रधान आरक्षक श्याम शुक्ला विवेचना करने आए थे। इसके बाद पुन: बुधवार की सुबह आए और 10 हजार रूपए की मांग करने लगे एवं रूपए नही देने पर जेल भेज देने की बात कही गई। जिस पर मृतक बिसाहूलाल सिंह ने घर में पैसा नहीं होने पर गांव से पैसे की व्यवस्था कर लाने को कह कपड़े पहनकर घर से गांव की ओर निकला। लेकिन कुछ समय बाद उसने अपने ही घर के पीछे आम के पेड़ में फांसी लगाकर झूल गया। जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस कर्मी मौके से भाग निकला। जिसकी जानकारी ग्रामीणो को मृतक के पुत्र ने देते हुए पूरी घटना बताई। घटना सुनकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। वहीं घटना की जानकारी लगते ही एसडीओपी एसएन प्रसाद, प्रशिक्षु डीएसपी प्रिया सिंह, थाना प्रभारी प्रफुल्ल राय तथा एफएसएल विशेष आनंद नागपुरे सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव उतारने का प्रयास किया, तो ग्रामीणों ने संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ बिना शिकायत दर्ज किए शव उतारने से मनाही कर दी। इस दौरान पुलिस द्वारा ग्रामीणों व परिजनों को समझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण व परिजन कार्यवाही को लेकर अड़े रहे। दोपहर तक पुलिस द्वारा ग्रामीणों को समझाने का प्रयास जारी रहा, जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर कार्यवाही के प्रति आश्वस्त किया गया। वहीं प्रधान आरक्षक श्याम शुक्ला पर कार्यवाही को लेकर परिजनों द्वारा लिखित आवेदन मौके पर ही दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने शव को शाम 4 बजे पेड़ से नीचे उतारा।

ट्रक की ठोकर में बाइक सवार की मौत

अनूपपुरजैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कल्याणपुर के पास शक्ति टोला मुख्य मार्ग पर 10 दिसम्बर की जैतहरी से बिलासपुर की तरफ  जा रहा ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 1207 ने विपरीत दिशा से आ रहे बाइक को जोरदार ठोकर मार दी। जिसपर सवार 35 वर्षीय पवन कुमार सिंह पिता संत दास सिंह  निवासी शक्ति टोला कल्याणपुर की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों के साथ वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस मर्ग कायम कर लापरवाह ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है। 

एनसीसी कैडेट्स ने स्कूल परिसर में की कचरे की सफाई, हाथ धुलाई का दिया जागरूकता संदेश

अनूपपुरएनसीसी निदेशालय नई दिल्ली के निर्देशन में आयोजित की जा रही स्वच्छता पखवाड़ा अभियान अंतर्गत 11 दिसम्बर को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में एनसीसी कैडेट्स ने स्कूल परिसर में फैल कचरे की सफाई की। साथ ही हाथ धुलाई के प्रति स्कूली छात्र-छात्राओं में जागरूकता लाने हाथ धुलाई का कार्यक्रम आयोजित किया और हाथ धुलाई कर खुद और अपने परिजनों को भी स्वच्छता बरतने का संदेश दिया। इस मौके पर स्कूल प्राचार्य एचएल बहेलिया, एनसीसी अधिकारी उदय प्रताप सिंह, शिक्षक सम्पत मिश्रा, मनोज पटेल, विजय तिवारी, कमल महरा सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं। एनसीसी अधिकारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि एनसीसी यूनिट शहडोल के ऑफिसर कमांडिंग कर्नल एनके यादव के निर्देशन में एनसीसी स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन 1 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक आयोजित किया जा रहा है। इससे पूर्व भी एनसीसी कैड्टस ने अनूपपुर-जैतहरी मार्ग के दोनों छोर पर बिखर कचरे की सफाई कर स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली थी। अधिकारी ने बताया कि आगामी दिनों स्कूल परिसर में ही स्वच्छता जागरूकता को लेकर रंगोली, निबंध प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा,जिसमें विजयी प्रतिभागी सम्मानित किए जाएंगे।

विद्युत बिल के बकाया राशि वसूलने जुटा विभाग, राशि जमा नही करने पर काटे 500 कनेक्शन

नपा बिजुरी पर 12 लाख की राशि बकाया, पंप हाउस एवं स्ट्रीट लाइन कनेक्शन
कोतमाराजस्व वसूली को लेकर विद्युत विभाग ने बिल नही जमा करने वाले बड़े बकायेदारो के कनेक्शन काटे जा रहे है। बुधवार को कोतमा मे सीएल एवं डीएल मिलाकर 250 कनेक्शन एवं बिजुरी मे लगभग 300 कनेक्शन काटे जा चुके है। इस माह लगभग 2 करोड 44 लाख रूपए कोतमा एवं बिजुरी वितरण केन्द्र का पुराना बकाया वसूली का लक्ष्य दिया गया है। संबल योजना समाप्त होने के बाद से ही विद्युत कंपनी राजस्व वसूली मे जुटी हुई है। जो बडे बकायादारो की सूची तैयार की गई है इसके बाद सभी को नोटिस जारी किए गए थे। नोटिस की अवधि पूरी होने के बाद कनेक्शन काटने का काम शुरू कर दिया गया। कोतमा वितरण अंतर्गत कमर्शियल मीटरो के 150 कनेक्शन जिनके ऊपर 18 लाख का बकाया होने पर कनेक् शन काट दिया गया है। वही डोमेस्टिक मीटरो के 100 कनेक्शन जिनके ऊपर 15 लाख रूपए की बकाया होने पर विद्युत कनेक्शन काट दिया गया है। बिजुरी नगर मे लगभग 500 बकायादारो से एक करोड रूपए विद्युत राशि बकाया है।
नपा बिजुरी पर 12 लाख की राशि बकाया
सहायक अभियंता एस.के. यादव ने बताया बिजुरी नगर पालिका के ऊपर 12 लाख रूपए की राशि बकाया है जिसके लिए हमारे द्वारा कई बार बिल जमा कराने हेतु पत्राचार भी किया गया, वावजूद इसके नगर पालिका द्वारा बिजली की बकाया राशि जमा नही कराई गई। 7 दिसम्बर को भी मुख्य नगर पालिका अधिकारी बिजुरी को माह अक्टूबर मे बकाया विद्युत बिल की राशि जमा करने के लिए पत्राचार किया गया था, नगर पालिका के ऊपर 12 लाख 25 हजार 651 रूपये का भुगतान बकाया है, जिसके लिए उन्हे समय भी दिया गया था लेकिन उनके द्वारा भुगतान नही किया गया। वहीं नगर पालिका के बहेराबांध पंप हाउस एवं नगर की स्ट्रीट लाईटो सहित 5, 6 विद्युत कनेक्शन बिजली विभाग के द्वारा काट दिए गए है, जिसके कारण बिजुरी नगर मे अंधेरे के साथ ही पानी की सप्लाई भी प्रभावित हो गई है।
इनका कहना है
बिजुरी नगर पालिका के ऊपर 12 लाख 25 हजार 651 रूपए का बिजली बिल बकाया है, जिसके लिए मुख्य नपाधिकारी से पत्राचार भी किया गया था, लेकिन उनके द्वारा बकाया राशि का भुगतान नही किया गया, जिसके कारण 5, 6 जगहो की विद्युत कनेक्शन 11 दिसम्बर को काट दिए गए है।

एस.के. यादव, सहायक अभियंता कोतमा 

कुलपति ने विभिन्न समितियों के पदाधिकारियों से की चर्चा

अमरकटंक (अनूपपुर)। इंदिरा गॉधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के कुलपति प्रो.प्रकाश मणि त्रिपाठी ने बुधवार को विश्वविद्यालय की विभिन्न समितियों के समन्वयकों एवं सदस्यों से संवाद कर उनके कार्यो की समीक्षा की। प्रॉक्टोरियल बोर्ड, स्पर्श कमेटी, महिला प्रकोष्ठ, आईक्यूएसी सेल के साथ ही हॉस्टल वार्डन से विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था,हॉस्टल की स्थिति और छात्राओं के हितों से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की।
प्रोक्टर प्रो.षैलेन्द्र सिंह भदौरिया,आईक्यूएसी सेल के अध्यक्ष प्रो. एस.आर.पाढ़ी महिला प्रकोष्ठ की समन्वयक डॉ.पूनम शर्मा, चीफ वार्डन डॉ.तरूण ठाकुर आदि ने उन्हें समितियों के कार्यो के विषय में बताया। अनुसूचित जाति एवं जनजाति,छात्रसंघ एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के प्रतिनिधि मंडल से मिल कर छात्र हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर संवाद किया।
कुलपति का स्कूल में हुआ स्वागत
विश्वविद्यालय परिसर में स्थित मॉडल ट्राइबल स्कूल में नवनियुक्त कुलपति प्रो.प्रकाश मणि त्रिपाठी एवं उनकी पत्नी शीला त्रिपाठी का भव्य स्वागत किया गया। कुलपति ने प्रार्थना सभा में उपस्थित होकर बच्चों के साथ प्रार्थना की। विद्यालय के प्राचार्य डॉ.राजनारायण ओझा ने विद्यालय का परिचय देते हुए कहा कि विद्यालय परिवार ऐसे विद्वत मनीषी कुलपति एवं उनकी पत्नी को अपने बीच पाकर गौरवान्वित हुआ।
कुलपति ने छात्रों के उच्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस विद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर मानक विद्यालय बनाने और आदिवासियों के विकास के लिए कटिबद्घ हॅू। विद्यालय के उत्थान के लिए हर संभव सहयोग की बात कहीं।


महरा समुदाय ने जन जातीय वर्ग मे शामिल कराने हेतु विधायक फुंदेलाल को सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। जन जातीय अस्मिता को बचाने एवं अपने संवैधानिक अधिकार पाने के लिए पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के महरा समुदाय ने जन जातीय वर्ग मे शामिल कराने हेतु बुधवार को विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में बताया की म.प्र. गठन के पूर्व एवं संविधान लागू होने के पूर्व  सेंट्रल प्रावीसस एंड बरार राज्य के 31 मार्च 1949 के राजपत्र मे आदिवासी की सूची मे कृ 69 पर दर्शाया गया है, 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू होने के बाद म.प्र. गजट 8 दिसंबर 1950 मे भी महरा को आदिवासी सूची मे कृ. 69 मे परिभाषित किया गया है, इसके बाद जन जातीय वर्ग से महरा जाति कैसे विलोपित हो गई, जो आश्चर्यजनक है। यह समुदाय आदिवासी वर्ग का अहम हिस्सा होते हुए भी अपने वास्तविक एवं संवैधानिक अधिकार के लिए संघर्ष करता रहा है। लेकिन प्रशासनिक त्रुटि के कारण अनुसूचित जाति मे शामिल कर दिया गया। जिससे समाज को अपुर्णणीय क्षति हुई है। महरा समाज आदिकाल से म.प्र. मे निवास कर रही है इस जाति की रहन-सहन, खान-पान, वेश-भूषा, तीज-त्यौहार के साथ समस्त सामाजिक, धार्मिक क्रियाकलाप जन जातियो के सदृश है। सरकार से आरक्षण की मांग को लेकर मध्यप्रदेश मे महरा जाति को किस आधार पर अनुसूचित जाति मे जोड़ा गया है, जो सोचनीय विषय है। अनुसूचित जाति मे शामिल करने का प्रमुख आधार अस्पृश्यता होती है। महरा जाति के साथ कभी भी छुआ छूत नही किया जाता रहा है। मध्यप्रदेश के महरा जाति को महार समझकर अनु जाति मे शामिल किया गया है, जबकि महरा जाति एक स्वतंत्र जाति है। इसमे कोई मात्रात्मक एवं उच्चारणगत त्रुटि नही है महरा समाज के लोग कभी अस्पृश्य धंधा नही किए है। इस जाति का कार्य कृषि एवं मजदूरी करना रहा है। उक्त संबंध में ज्ञापन सौपते हुए मध्यप्रदेश महरा जाति विकास संगठन के अध्यक्ष पूरन चंदेल, सचिव बब्बू प्रसाद चंद्रवंशी, अरुण कुमार महरा, मुकेश कुमार महरा, जनपद सदस्य पुष्पराजगढ़ के साथ समस्त महरा समाज के लोगों की उपस्थिति रहे।

अवैध रूप से रखने वाले एवं परिवहन के आरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास, 1 लाख रूपये का जुर्माना

अनूपपुर अवैध रूप से रखने वाले और परिवहन के आरोपी को विशेष न्यायाधीश एडीपीएस राजेश कुमार अग्रवाल की न्यायालय ने सुनवाई पूरी करते हुए आरोपी आशीष कुमार पिता शिव कुमार गुप्ता १९ वर्ष निवासी ग्राम रामपुर थाना अमलाई जिला शहडोल को एनडीपीएस 8, 20बी के अंतर्गत 10 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1 लाख रूपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। राज्य की ओर से विशेष लोक अभियोजक डी.एस.भदौरिया द्वारा पैरवी की।

बुधवार को मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया 3 सितम्बर 2017 को थाना करनपठार में उप.निरी. अरविन्द्र कुमार साहू को मुखबिर से सूचना पर एक व्यक्ति अपनी बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर गांजा बिक्री के लिए अनूपपुर जा रहा है, सूचना पर कार्यवाही करते हुए ग्राम टेड़ीलालपुर नरदगा पुलिया के पास नाकाबंदी कर वाहन रोककर पूछताछ की गई पूछताछ पर आरोपीं आशीष पिता शिवकुमार निवासी खाड़ा थाना अमलाई बताया कब्जे से 5 पैकेट गांजा कुल वजन 24.200 किलोग्राम मिला जिसे गिरफ्तार कर विवेचना पश्चात मामला न्यायालय में पेश किया गया जहा न्यायालय ने आरोपी को दोषी पाते हुए सजा सुनाई।

मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

सिंचाई का पम्प चोरी करने वाले आरोपी को कारावास

अनूपपुर। सिंचाई का पम्प चोरी करने के आरोपी को न्यायिक मजिस्टेट राकेश सनौढि़या की न्यायालय ने सुनवाई पूरी करते हुए आरोपी दीपक कोल २३ वर्ष पिता रामभैया कोल निवासी इंदिरा नगर अमलाई को भादवि की धारा ४५७, ३८० का दोषी पाते हुए २-२ वर्ष का करावास और १००-१०० रूपये जुर्माने की सजा सुनाई है। राज्य की ओर से पैरवी सहा० जिला अभियोजन अधिकारी शशि धुर्वे द्वारा की गई।
मंगलवार को मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि कोतवाली अनूपपुर के अंतर्गत ग्राम नगदहा छुल्हा का फरियादी सीताराम कोल तिपान नदी के किनारे सिंचाई कर खेती करता है,२७ अगस्त १६ को अज्ञात लोगो द्वारा पम्प चोरी करने की शिकायत कोतवाली अनूपपुर में सूचना पर कोतवाली में मामला पंजीबद्घ कर विवेचना पश्चात् न्यायालय में पेश किया गया जहां आरोपी को दोषी पाते हुए सजा सुनाई गई।

हत्या दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनूपपुरभालूमाड़ा थाना अंतर्गत जमुना कॉलरी मे मे पिंटू सिंह की हत्या के मामले मे पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपियों को पकड लिया है, जानकारी के अनुसार हत्या के फरार आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया था, टीम मे कोतमा एसडीओपी एस.एन. प्रसाद, उपनिरीक्षक विवेक द्विवेदी एवं अन्य पुलिस कर्मचारी शामिल रहे। उपनिरीक्षक विवेक द्विवेदी के नेतृत्व मे विगत दिनो आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस टीम बीना एवं राजस्थान के कोटा गई हुई थी, बीना से हत्या के फरार आरोपी छोटू सरदार और विनोद कुमार को पुलिस ने हिरासत मे लिया है। पूछताछ के बाद हत्या के मामले का खुलासा हो सकेगा। 

संविधान का गारंटी देता है, बल्कि इसे तोडऩे वाले को अदालत सजा देती है - जिला न्यायाधीश

अनूपपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर द्वारा मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर जिला न्यायालय परिसर अनूपपुर में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला न्यायाधीश डॉ. सुभाष कुमार जैन कहा कि 10 दिसम्बर मानव अधिकार किसी भी इंसान की जिंदगी, आजादी, बराबरी और सम्मान का अधिकार है,भारतीय संविधान इस अधिकार की न सिर्फ गारंटी देता है, बल्कि इसे तोडऩे वाले को अदालत सजा देती है। मानवाधिकार से मतलब समानता, स्वतंत्रता, और शिक्षा जैसे उन मौलिक अधिकारों से है, जिनके हकदार दुनिया के सभी लोग है। मानव अधिकार आयोग यह एक ऐसी संस्था है, जो मानव के हित में किए जा रहे अधिकारों की रक्षा करती है। भारत में 28 सितम्बर 1993 से मानव अधिकार कानून अमल में आया, 12 अक्टूबर 1993 में सरकार ने मानव अधिकार आयोग का गठन किया।    
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भू-भास्कर यादव ने कहा कि मानव अधिकार मनुष्य के मूलभूत सार्वभौमिक अधिकार है, जिनमें मनुष्य को नस्ल, जाति, राष्ट्रीयता, धर्म, लिंग आदि किसी भी दूसरे कारक के आधार पर वंचित नहीं किया जा सकता।  इस दिवस पर हमें प्रत्येक वर्ष कुछ ऐसा करना चाहिए जो हमारे समाज और राष्ट्र को गौरवान्वित करें। इस अवसर पर न्यायाधीशों एवं अधिवक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विश्व मानवाधिकर घोषणा पत्र में मानव अधिकारों के लिए जिन बातों का मुख्य रूप से जिक्र किया गया है। उनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, घर, रोजगार, भोजन और मनोरंजन से संबंधित इंसान की बुनियादी जरूरते हैं। अगर कोई इंसान इन चीजों से वंचित है, तो यह माना जाता है कि कही न कही उसके मानव होने के अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। कार्यक्रम में प्रथम अपर जिला न्यायाधीश राजेश कुमार अग्रवाल,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्योति राजपूत, व्यवहार न्यायाधीष राकेश सनोडि़या, व्यवहार न्यायाधीश आरती रतौनिया, प्रशिक्षु न्यायाधीश शिखा लोकेश दुबे,निधि चिटकारा, रवि कुमार साहू, सिंह एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दुर्गेश पाण्डेय, अधिवक्ता अनिल तिवारी, चन्द्रकांत पटेल, संतोष सिंह परिहार, साबिर अली सहित अधिवक्तागण, कर्मचारीगण तथा पक्षकारगण उपस्थित रहे। 

मॉ काली मंदिर च्यवन गुफा आश्रम का कब्जा दिलाए जाने एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन

कार्यवाही नही होने पर मुख्यमंत्री आवास के समक्ष धरना देने की चेतावनी

अनूपपुर। मॉ काली मंदिर च्यवन गुफा आश्रम -कपिला संगम अमरकंटक से रामराजेश्वराचार्य (माउली सरकार) को बेदखल कर कब्जा दिलाए जाने की मांग को लेकर साध्वी बुधरामदास द्वारा मंगलवार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन एसडीएम अनूपपुर कमलेशपुरी अनशन स्थल पर सौंपा। साध्वी बुधरामदास द्वारा बताया गया की 25 नवम्बर से काली मंदिर च्यवन गुफा का कब्जा दिलाए जाने इंदिरा तिराहा के पास क्रमिक अनशन पर बैठी है। पूर्व में साध्वी बुधराम द्वारा 15 नवम्बर को यह आवेदन के माध्यम से मॉ काली मंदिर च्यवन गुफा आश्रम कपिला संगम अमरकंटक से रामराजेश्वराचार्य को बेदखल कर साध्वी बुधराम दास को कब्जा दिलाया जाए एवं प्रशासन द्वारा कार्यवाही न करने पर 24 नवम्बर से क्रमिक अनशन प्रारंभ किया जाएगा। कार्यवाही नही होने पर यह क्रमिक अनशन निरंतर जारी है। साध्वी बुधरामदास विगत 40 से 50 वर्षो से च्वयन गुफा आश्रम कपिला संगम में अपने गुरू त्यागी रामलखन दास के साथ रहती रही और अपने गुरू के साथ मिलकर मंदिर निर्माण व आश्रम का निर्माण कराई थी। लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व साध्वी बुधरामदास के गुरू रामलखन दास के स्वर्गवास होने के पश्चात रामराजेश्वराचार्य द्वारा आश्रम में अवैध ढंग से रहने लगा व कब्जा कर लिया, जिस पर कार्यवाही हेतु साध्वी बुधराम द्वारा पुलिस अधीक्षक से 27 सितम्बर एवं 19 सितम्बर को पुष्पराजगढ़ एसडीएम और तहसीलदार को से लिखित आवेदन दिया था, जिस पर कोई कार्यवाही न होनी हुई। जिसके बाद साध्वी बुधरामदास के साथ हुए अन्याय पर कार्यवाही कर अतिशीघ्र मॉ काली मंदिर च्यवन गुफा आश्रम कपिला संगम में साध्वी बुधरामदास को कब्जा दिलाया जाए। उन्होने 15 दिवस के अंदर प्रशासन द्वारा कार्यवाही नही करने पर वह मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास के समक्ष क्रमिक अनशन करूंगी। वहीं ज्ञापन सौपते समय साध्वी बुधराम दास के समर्थन में बर्फानी आश्रम के महामंडलेश्वर बालयोगी लक्ष्मणदास,एडवोकेट जनक राठौर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

नपा प्रशासनिक समिति एवं उपयंत्री के जांच में मिली गुणवत्ता विहीन बाउंड्रीवॉल निर्माण

4 कॉलम उखाड़ गुणवत्ता की हुई जांच,मामला मुक्तिधाम अनूपपुर का
अनूपपुरनगरपालिका अनूपपुर के वार्ड क्रमांक १ स्थित मुक्तिधाम के प्रस्तावित सौंन्दर्यीकरण कार्ययोजनाओं में 10 दिसम्बर की शाम नगरपालिका के प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, सदस्य योगेन्द्र राय, रामाधार बैगा सहित उपयंत्री संदीप उर्रेती ने निरीक्षण किया,ठेकेदार द्वारा 150 मीटर लंबी लागत लगभग 5 लाख रूपए के बाउंड्रीवॉल निर्माण में 10 दिसम्बर को 12 कॉलम खड़ा कर चुका था, जिस पर उपयंत्री संदीप उर्रेती ने निर्माणाधीन बाउंड्रीवॉल के कॉलम निर्धारित मापदंडो के अनुसार गुणवत्ता की जांच 4 कॉलमो को उखाड़ते हुए की गई, कॉलम ढालते समय नीचे न तो बेस मिला और न ही सरिया की जाल मिली, जिसके बाद ठेकेदार को तत्काल काम बंद करने के निर्देश दिए।

जानकारी के अनुसार ठेकेदार ने बिना बेस बीम डाले बाउंड्रीबॉलों के कॉलमो की ढ़लाई कर उसकी भराई का काम कर रहा था। नगरपालिका की टीम ने कॉलम की ढ़लाई व गुणवत्ता पर संदेह जताते हुए बीम बेस को तोड़कर उसमें डाले गए रॉड व निर्माण सामग्री दिखाने के निर्देश दिए। मजदूरों द्वारा तोड़े गए बेस में कॉलम का कहीं अता पता नहीं था। नीचे 6/6 की रॉड में 4/4 की पतली रॉड बिछाई गई थी, जिसे जमीन पर डाल कर उसके उपर 10 इंच मोटी ढलाई कर दिया गया था। इसके अलावा कॉलम बेस के सहारे न खड़ा कर जमीन के सहारा लेकर ढलाई कर दी गई थी, जिससे बारिश के समय में दीवाल सहित धराशायी हो जाता। इसके बाद एक-एक कर लगभग चार कॉलमो के बेस को तोड़कर काम बंद कर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। ठेकेदार ने टेंडर के प्रस्तावों के अनुसार निर्माण कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया है। साथ ही सभी कॉलम के लिए बीम बेस तैयार कर ढलाई करने की बात कही। अधिकारियों ने शुरूआत में मनाही कर दी, लेकिन मुक्तिधाम और वित्तीय वर्ष को देखते हुए ठेकेदार को प्राक्कलन के अनुसार कार्य की चेतावनी दी साथ ही नपा अधिकारियों ने कहा अब ठेकेदार उनकी निगरानी में बीम के बेस की तैयारी के साथ ढलाई का भी काम करेगा। जिसपर 10 दिसम्बर को पुन: ठेकेदार द्वारा सभी खोदे गए गड्ढों में बीम बेस की तैयारी कर काम आरम्भ किया गया। नगरपालिका अधिकारियों के अनुसार वर्षो नगर की मुक्तिधाम में चार शवदाह बेस सहित अन्य सुविधाएं मौजूद है। लेकिन परिसर को सुरक्षित रखने बाउंड्रीबॉल और जमीन पर आवाजाही के लिए पथवे नहीं है। जिसे देखते हुए 7 अगस्त को टेंडर जारी किया गया था, जिसमें मुक्तिधाम सौन्दर्यीकरण के लिए पन्ना जिले के कंस्ट्रेक्शन कंपनी ने कम दर पर मुक्तिधाम में दीवाल निर्माण करने तथा सरजमीं पर पेपर ब्लॉक पत्थर बिछाने का ठेका लिया था। इसमें दो अलग अलग निर्माण एजेंसी के नाम ठेका शामिल हैं। मुक्तिधाम की दीवाल निर्माण के लिए कुल लागत 4 लाख 26 हजार और पेपर ब्लॉक के लिए 7 लाख 16 हजार की राशि स्वीकृत की गई थी।
इनका कहना है
ठेकेदार को निर्धारित मापदंडो के अनुसार कार्य करने एवं उपयंत्री की उपस्थिति में कॉलम की ढलाई करने का निर्देश दिया गया है।

रामखेलावन राठौर, नपाध्यक्ष अनूपपुर

अध्यापक महासंघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

समस्याओं के निराकरण हेतु कलेक्टर से किया आग्रह

अनूपपुर मध्यप्रदेश अध्यापक महासंघ जिला इकाई अनूपपुर ने मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हुए विभिन्न मांगे रखी। जिसमे अध्यापक महासंघ ने 20-50 फार्मूले के तहत अनिवार्य सेवा निवृत्ति आदेश निरस्त किये जाने की प्रमुखता से मांग रखी। ज्ञापन में प्रदेश के 16 अध्यापक / शिक्षक संवर्ग को 20 वर्ष की सेवा या 50 वर्ष की आयु के फार्मूले के तहत अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई है। जो शिक्षक विरोधी है इसे तत्काल सरकार अपने स्तर पर वापस करे। जिन अध्यापको / शिक्षको को अनिवार्य सेवा निवृत्ति किया गया है उन्हे शिक्षको के परीक्षा मे फेल होने की बाते सामने आ रही है जबकि इनमे से अनेक शिक्षक ऐसी किसी परीक्षा मे बैठे ही नही है। हम शिक्षक शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत कक्षा 1 से कक्षा 8 तक और कक्षा 9 से 12 तक सुबह स्कूल आरंभ होने से लेकर विद्यालय मे दिन की समाप्ति तक पल प्रति पल उच्च विभागीय निर्देशो का पालन करते हुए अध्यापन कार्य कराते है। यदि ऐसी स्थिति मे परीक्षा परिणाम प्रभावित होता है तो सिर्फ शिक्षको को ही दोषी माना जाना आलोकतांत्रिक और अन्यायपूर्ण है। विद्यार्थियो के परीक्षा परिणाम की जिम्मेदारी विभाग मे हर स्तर पर तय की जाये। माह अप्रैल से शुरू होने वाले सत्र को व्यवहारिक बनाया जाये। ताकि बच्चों को वास्तिविक लाभ मिल सके। प्रवेश प्रक्रिया अप्रैल से अगस्त तक जारी रहने से भी कार्य प्रभावित होता है। मांगो में छटवे वेतनमान की विसंगतियो का निराकरण विद्ववान वेतन से गणना कर सातवे वेतन मान का लाभ इसी माह से प्रदान कराये जाने की मांग की है। इसके साथ ही अन्य मांग रखी।

कमीशन के खेल में रूका विकास का पहिया,चारो ओर धूल के गुब्बार से आमजन है परेशान

जिला मुख्यालय की स्थिति दिखा रही आईना
अनूपपुर विकास की बात तब बेमानी लगने लगती है जब उसे दिशा देने वाले ही मौन हो जाते है और उसका खामियाजा आमजन को तमाम प्रकार की पेरशानियो का सामना कर चुकाना पड़ता है। ऐसा ही हाल इन दिनों जिला मुख्यालय का है। चल रहे सड़क निर्माण की गुणवत्ता मापदण्डो मे कितनी खरी है यह तो कार्य कराने वाले विभाग के इंजीनियर ही जान सकते है लेकिन जो सामने दिखाई पड़ रहा है इसमे भ्रष्टाचार से इंकार नही किया जा सकता। भारी भरकम वाहनो के निकलने वाले इस मार्ग का निर्माण अभी पूरा नही हो सका है लेकिन सड़को मे दरारे खुल कर दिखाई देने लगी है। युवाओ ने कई बार उड़ते धूल के गुब्बारों के विरोध मे मोर्चा भी खोला प्रशासन ने सोची समझी चाल के तहत कुछ दिन पानी का छिड़काव करवाया लेकिन वह ढाक के तीन पात वाली कहावत साबित हुई।

सड़को के निर्माण का कार्य कछुआ गति से चलने के बाद भी समय अंतराल मे रूक जाता है। जब भी किसी अधिकारी या जनप्रतिनिधियो से बात की जाती है तो वही रटा -रटाया जवाब मिलता है ठेकेदार ने भुगतान न होने के कारण कार्य रोक दिया है। जल्द भुगतान कर कार्य शुरू कराया जायेगा। जनप्रतिनिधियो से इस मामले मे बात करने पर जबाव सामने आता है कि मै अधिकारियो से बात करता हूं और कार्य को गति जल्द दी जायेगी। ठेकेदार कहता है अत्याधिक कमीशन मांगा जा रहा है और न देने के कारण समस्यायें खड़ी हो रही है। जनता को इन जवाबो से कोई सरोकार नही उसे कार्य चाहिये। यही हालात रहे तो जनता कभी भी सड़को पर आ सकती है।
किसी भी स्थान पर सड़कों का निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार को विभाग द्वारा भले ही निर्देश दिये जाते है कि जब तक कार्य पूर्ण न हो जाये उक्त क्षेत्र मे सतत पानी का छिड़काव करना होगा। लेकिन ठेकेदार अपनी मदमस्त चाल के आगे निर्देशो की कोई परवाह नही करता। निर्माण कार्य के दौरान यदा कदा ठेकेदार ने हो-हल्ला मचाने पर पानी का छिड़काव किया होगा अन्यथा धूल के गुब्बारो के बीच आमजन को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओ को झेलने विवस होना पड़ता है।
३ सालो से अमरकंटक तिराहा से लेकर तुलसी महाविद्यालय तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता तो स्वयं सड़को मे आई दरारें बता रही है। निर्माण कार्य पूर्ण अभी हुआ नही है और दरारे पडऩी शुरू हो गई। लोक निर्माण विभाग गुणवत्ता पूर्ण सड़क बनवाने को लेकर अपनी पीठ थपथपा रहा है। निर्माण के दौरान ठेकेदार द्वारा कहीं पर भी दिशा सूचक बोर्ड नही लगाया जाता आधी अधूरी सड़क हमेशा राहगीरो व वाहन चालको को दुर्घटना का शिकार बना लेती हैं। अब तक सैकड़ो लोग दुर्घटना का शिकार हुये है। किसी को भी न तो विभाग के द्वारा न ही ठेकेदार के द्वारा क्षतिपूर्ति दी गई है। यदि जिम्मेदार इस प्रकार के कार्य को ही विकास कहते है तो फिर समाझ आसान है कि एक ही थाली के सब चट्टे-बट्टे है। शासन द्वारा विकास के लिए जो राशि दी जाती है वह ऐसे ही कमीशन और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है। तो फिर विकास के कार्य कितने मजबूती से होंगे समझा जा सकता है। 

नाबालिग से बलात्कार के मामले में आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर  राजेन्द्रग्राम थाना अंतर्गत 12 वर्षीय नाबालिग से बलात्कार के मामले में पीडि़ता किशोरी द्वारा सोमवार को दर्ज कराई गई शिकायत पर पुलिस ने आरोपी 58 वर्षीय दयाराम यादव पिता मोहन यादव को गिरफ्तार किया है, जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय पेश किया है। बताया जाता है कि सोमवार को किशोरी ने 100 डायल वाहन को सूचना देते हुए अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी, वाहन के पुलिसकर्मियों ने किशोरी को राजेन्द्रग्राम थाना को सुपुर्द किया। पूछताछ में किशोरी ने बताया कि दयाराम यादव द्वारा 25 फरवरी 2019 से लगातार बलात्कार किया जा रहा है। आरोपी द्वारा किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है। सोमवार की सुबह भी आरोपी ने बलात्कार किया, जिसके बाद मैंने 100 डायल वाहन को सूचना दी।

आमाडांड खुली खदान में कोयला चोरी करने वाले 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार

आमाडांड खुली खदान में कोयला चोरी करने वाले 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार

अनूपपुर आमाडांड खुली खदान परियोजना में स्थानीय चोरों द्वारा खदान में घुसकर कोयला चोरी करने की लगातार मिल रही शिकायत पर पुलिस ने पिछले दो दिनों में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान 8 दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर के बीच कोयला चोरी के मामले में 21 वर्षीय दुर्गेश कुमार केवट पिता चुन्नीलाल केवट निवासी कुहका, 20 वर्षीय संतु पुरी पिता प्रवीण पुरी निवासी सेमरा, 22 वर्षीय रमेश मिश्रा पिता रामदास मिश्रा निवासी सेमरा, 33 वर्षीय जियालाल पिता दादी चौधरी निवासी हर्री, 27 वर्षीय राधे उर्फ राजेश दुबे पिता महावीर प्रसाद दुबे निवासी मलगा,19 वर्षीय छबीलाल चौधरी पिता सुदर्शन चौधरी निवासी फतेह टोला, २५ वर्षीय सुमेर सिंह गौड़ पिता प्रताप सिंह गौड़ निवासी निमहा, 30 वर्षीय जीवनलाल  निवासी नीमहा, 58 वर्षीय मंडल सिंह और पिता राम सिंह निवासी नीमहा, 30 वर्षीय मकरंद सिंह गौड़ पिता जीवन सिंह निवासी नीमहा शामिल है। पुलिस ने गिरफ्तार कर मामला दर्जकर न्यायालय में प्रस्तुत किया। कार्रवाई में थाना प्रभारी बैजनाथ प्रजापति एवं थाना स्टाफ  शामिल रहे। 

एक शिक्षक ही शिक्षक की कठिनाइयों,आंकाक्षाओं को भलीभांति जानता -कुलपति

इंगॉराजविवि में कुलपति का सम्मान समारोह
अनूपपुर /अमरकटंक कुलपति के रूप में मैं आपका संरक्षक हू । आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने की मेरी सदैव कोशिश रहेगी। सम्मान की रक्षा हेतु हमेशा तत्पर रहूगा। जब भी आपका हाथ आगे बढ़ेगा वहीं मेरा हाथ उसे थामने सदैव तैयार रहेगा। लक्ष्य है कि विश्वविद्यालय प्रगति की नई ऊँचाइयों को छुए। सभी संकायों का विकास होगा। शोध छात्रों की संख्या बढ़ाना, सभी संकायों के लिए अलग भवन की व्यवस्था, शिक्षकों की पदोन्नति व अन्य सभी छात्र व शिक्षक हित के मुद्दों पर सदैव सक्रियता और संवेदनशीलता से कार्य करने की कोशिश रहेगी। मंगलवार को इंदिरा गॉधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में कुलपति प्रो.प्रकाशमणि त्रिपाठी के अपने सम्मान समारोह के आयोजन के दौरान कहा। कुलपति ने कहा कि मै मूलत: एक शिक्षक हू,अतएव शिक्षक की कठिनाइयों, आंकाक्षाओं एवं आवश्यकताओं से भलीभांति अवगत हू । आचार्य ज्ञान की शक्ति और अन्र्तदृष्टि की लौ अपने पास रखता है। इस शक्ति को हमें सुरक्षित, संरक्षित रखते हुए आगे बढ़ाते रहना है। ज्ञान के क्षेत्र में भारत को सुपरपावर बनाना है।

विश्वविद्यालय प्रशासन एवं अध्यापक संघ कुलपति प्रो. प्रकाशमणि त्रिपाठी के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रो.दिलीप सिंह ने कहा कि कुलपति उत्तराखण्ड की भूमि से होते हुए पूर्वांचल होकर हमारे बीच आए हैं, वह भूमि लोक संस्कृति से पल्लवित है विश्वविद्यालय का एक पक्ष है लोक से जुडऩे का। अकादमिक निदेशक प्रो. आलोक क्षोत्रिय ने कहा विश्वविद्यालय में एक नवीन युग का सूत्रपात हुआ है। मन में नई आशा का संचार हुआ है। समस्त विश्वविद्यालय परिवार आपके ध्येय, मूल्यों व लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कटिबद्घ है।
अध्यापक संघ के अध्यक्ष प्रो.खेमसिंह डहेरिया ने समस्त अध्यापक संघ की ओर से कुलपति का अभिनंदन किया। इस अवसर पर कुलसचिव पी.सिलुवैनाथन, प्रो. व्योमकेश त्रिपाठी, प्रो.तीर्थेश्वर सिंह,उपकुलसचिव पूजा तिवारी (प्रशासन एवं स्थापना) डॉ.राघवेंद्र मिश्रा,प्रो.ए.पी.सिंह सहित विश्वविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।


सोमवार, 9 दिसंबर 2019

भाजपा नेता पुत्री के क्रेशर पर खनिज विभाग की कार्रवाई, अवैध तरीके से संचालित क्रेशर हुआ सील

अनूपपुरजैतहरी थानांतर्गत गोबरी गांव में भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनिल गुप्ता की पुत्री आकांक्षा गुप्ता के नाम संचालित श्रीराम स्टोन क्रेशर पर 9 दिसम्बर को खनिज विभाग अनूपपुर ने छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध तरीके से संचालित के्रशर को सील कर दिया है। खनिज विभाग ने यह कार्रवाई दोपहर 2 बजे बाद की, जहां लगभग घंटाभर क्रेशर के अंदर भंडारित सामग्रियों को सूची तैयार कर मशीनों को सील करने की कार्रवाई की। बताया जाता है कि जैतहरी निवासी महावीर मांझी ने खनिज संसाधन विभाग भोपाल सहित शहडोल कमिश्नर को इस सम्बंध में शिकायत की थी। जिसमें क्रेशर के अवैध तरीके से संचालन की जानकारी देते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही आवेदक ने यह भी स्पष्ट किया था कि वर्ष 2016 में भी कलेक्टर को शिकायत किया गया था, लेकिन कोई पहल नहीं हुई। खनिज विभाग की जानकारी के अनुसार श्रीराम स्टोर क्रेशर  का भंडारण अवधि समाप्त हो गई थी। खदान का कर निर्धारण वर्ष 2011 में ही समाप्त हो गई थी। वहीं खदान का किराया वर्ष 2015-18 तक नहीं चुकाया गया था। साथ ही खदान का नवीनीकरण नहीं कराया गया था। जिसमें खनिज विभाग ने कमिश्नर के भेजे गए नोटिस में कलेक्टर के आदेश पर यह कार्रवाई की।


350 ग्राम गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर बिजुरी थाना क्षेत्र में गांजा के अवैध कारोबार की लगातार मिल रही शिकायत पर 8 दिसम्बर को मुखबिर की सूचना पर भालूगुड़ार गांव में छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपी बंटा उर्फ अशोक गुप्ता पिता कैलाश गुप्ता को गिरफ्तार किया। जहां आरोपी के पास पुलिस ने ३५० ग्राम गंाजा जब्त किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ २० एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। एएसआई सुमित कौशिक ने बताया कि बिजुरी में गांजा की सूचना पर थाना प्रभारी बिजुरी संजय पाठक से मार्गदर्शन में भालूगुडार में बंटा उर्फ  अशोक गुप्ता के घर के आंगन में अवैध तरीके से बिक्री के लिए रखे गांजा को पकड़ा गया। पॉकेट में गांजा 350 ग्राम पाया गया। कार्रवाई में एएसआई सुमित कौशिक, सहायक उपनिरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे, सहायक उपनिरीक्षक अमर लाल यादव, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र द्विवेदी, विनोद नाहर, महिला आरक्षक पूनम पांडेय शामिल रही। 

लावारिस घुमते मिली 2 वर्षीय मासूम को पुलिस ने मिलाया परिवार से

अनूपपुर नगर के वार्ड क्रमांक 14 पेट्रोल पंप के पीछे 9 दिसम्बर की दोपहर 2 वर्षीय मासूम को अकेले लावारिस घुमते देखे जाने पर आसपास के लोगो ने बच्ची से उसका नाम पता जानने की कोशिश की गई, लेकिन बच्ची द्वारा कुछ भी नही बता पाने पर सूचना 100 डॉयल को दी गई, मौके पर 100 डॉयल ने पहुंचकर आसपास के लोगो से बच्ची के परिजनो को जानने का प्रयास किया गया, लेकिन बच्ची के परिजनो का कहीं पता नही चलने पर 100 डॉयल ने बच्ची को कोतवाली थाना लाया गया। ठंड को देखते हुए सहायक उपनिरीक्षक सुरेश अहिरवार ने तत्काल ही बच्ची के लिए नया स्वेटर, जूता एवं कपड़ा मांगवाते हुए उसे पहनाया। दूसरी ओर बच्ची के परिजन लगातार उसकी खोजबीन करने में जुट गए,शाम लगभग 5 बजे परिजनो को 100 डॉयल द्वारा बच्ची को कोतवाली ले जाने की सूचना मिली, जिसके बाद पिता सकीर खान बच्ची को लेने कोतवाली पहुंचे और नाम सफरीन बानो बताया, इसी दौरान चाइल्ड हेल्पलाईन भी कोतवाली पहुंच गए और बिना तस्दीक के बच्ची को देने से मना कर दिया गया। जिसमें चाइल्ड हेल्प लाईन ने उनके घर वार्ड क्रमांक 14 पुरानी बस्ती मस्जिद मोहल्ला पहुंचकर तस्दीक कर बच्ची को उसकी मॉ फतीमा बेगम को सुपुर्द किया गया।

14 वर्ष पूर्व गुमशुदा नाबालिग को कोतवाली पुलिस ने किया बरामद

अनूपपुर कोतवाली थाना अंतर्गत पटौराटोला में वर्ष 2006 से 17 वर्षीय नाबालिग के गुमशुदगी के बाद पुलिस ने 14 वर्ष बाद उसे जबलपुर के गोहलपुर से कोतवाली पुलिस ने 8 दिसम्बर को बरामद किया। 9 दिसम्बर को कोतवाली अनूपपुर ले आई। पुलिस अधीक्षक वर्ष 2018 में 5 हजार रूपए के ईनाम की घोषणा भी की थी।

कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय ने बताया की 21 जून 2006 को 17 वर्षीय नाबालिग के गुमशुदगी की शिकायत उसके परिजनो द्वारा 30 जून 2006 को दर्ज कराई थी, जहां पुलिस ने लगातार बीते 14 वर्षो से उसकी खोजबीन में जुटी रही। जहां मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने सहायक उपनिरीक्षक महिपाल सिंह,आरक्षक जगबहादुर एवं महिला आरक्षक श्वेता की टीम गठित कर उसे जबलपुर भेजा गया, जहां 8 दिसम्बर को पुलिस ने उसे बरामद करते हुए 9 दिसम्बर को कोतवाली अनूपपुर ले आई। जानकारी के अनुसार नागालिग गुमशुदा की वर्तमान में 30 वर्ष है, उसने गोहलपुर में शादी कर ली थी और उसके दो बच्चे है। 

रेल ई-टिकट का अवैध व्यापार करते आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर। रेलवे सुरक्षा बल अपराध गुप्तचर शाखा अनूपपुर द्वारा 7 दिसम्बर को श्रीटूर एंड ट्रेवल्स काली मंदिर रोड वार्ड क्रमांक 19 मनेन्द्रगढ़ दुकान के संचालक से ई-टिकट व्यापार के संबंध में पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अंकित कुमार गोयल पिता अशोक कुमार उम्र 29 वर्ष बताते हुए जानकारी दी गई की उसके द्वारा अपने ग्राहको की मांग पर तत्काल व अन्य टिकट बनाने हेतु अपने 14 निजी आईडी से बनाकर उपलब्ध कराता है, उसने अपने पर्सनल आईडी से कुल 179 नग रेलवे ई-टिकट निकालकर प्रस्तुत किया। उसके द्वारा प्रत्येक टिकट में किराए से अतिरिक्त 50 से 100 रूपए कमीशन लिया जाना बताया। जब उससे अपने पर्सनल आईडी से उक्त रेलवे ई-टिकट बनाकर बेचने के संबंध में वैधानिक दस्तावेज की मांग की गई तो वह मौके पर किसी तरह का दस्तावेज उपलब्ध नही करा सका तथा अपने पर्सनल आईडी से उक्त रेलवे ई-टिकट का अवैध व्यापार करने का अपराध स्वीकार किया। जिसके बाद आरोपी अंकित कुमार गोयल के खिलाफ रेलवे एक्ट 143 के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में रेलवे सुरक्षा बल अपराध गुप्तचर शाखा अनूपपुर के निरीक्षक आर.पी. सिंह, प्रधान आरक्षक अमरेन्द्र सिंह एवं आरक्षक पी.के. मिश्रा शामिल रहे। 

तुलरा में बिरासनी देवी के दर्शन को पहुंचे हाथी, बाघिन ने जालेश्वर मंदिर के पास डाला डेरा

रात गस्ती का वाहन गिरा 15 फीट नीचे खाई में,चालक ने  कूद कर बचाई जान  अनूपपुर। वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम के मंगलवार की सुबह दोनों हाथी बेनी...