
शुक्रवार, 18 मई 2018
पंचायत सहायक सचिव को जिला संवर्ग पद पर संविलियन करने सौंपा ज्ञापन

मुख्य नपाधिकारी जैतहरी को कारण बताओं नोटिस जारी

गुरुवार, 17 मई 2018
पति से विवाद पर पत्नी ने कैरोसिन तेल डालकर लगाई आग,उपचार के दौरान मृत्यु
पति भी गम्भीर रूप से झुलसा
अनूपपुर। कोतवाली थानांतर्गत दुधमनिया गांव में बुधवार १६ मई की शाम कुछ दिन पूर्व
रिश्ते में हुई शादी तथा खाने के लिए बुलाए गए निमंत्रण पर जाने को लेकर पति-पत्नी
के बीच हुए विवाद में 28 वर्षीय पत्नी गीता कोल पति रामावतार कोल ने अपने ही शरीर पर कैरोसिन तेल
डालकर आग लगा ली। जहां पत्नी की चीख सुनकर बाड़ी से दौड़कर आए पति ने कम्बल डालकर
पत्नी के शरीर की आग बुझाने का प्रयास किया। जिसमें पत्नी के कपड़ों में लगी आग तो
बुझ गई, लेकिन इस घटना में पति भी गम्भीर रूप से झुलस गया।
वहीं बुरी तरह आग से झुलसी पत्नी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में रात 9.30 बजे भर्ती कराया, लेकिन उपचार
के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार महिला लगभग 90 फीसदी से अधिक झुलस गई थी। अस्पताल की सूचना पर
पुलिस ने गुरूवार 17 मई की सुबह शव का पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि शाम को पति-पत्नी
के बीच निमंत्रण पर जाने के विवाद हुआ, इसी दौरान पति गुस्से में घर से बाहर निकल बाडी की
ओर चला गया। तभी नाराज पत्नी गीता कोल ने घर में रखी कैरोसिन तेल अपने शरीर पर डाल
आग लगा ली। आग की लपटों के साथ गीता की चीख से पूरा घर व आसपास का माहौल कांप गया।
पत्नी की चीख सुनकर जबतक पति घर वापसी कर पाता, महिला बुरी
तरह आग से झुलस गई।पीएम आवास योजना के नाम पर लिए पैसे,ग्रमीणों ने शपथ पत्र दे एसडीएम को सौपा ज्ञापन


तोडवा दिए कच्चे मकान
ग्राम पंचायत
गिरारी खुर्द में पीएम आवास योजना में तकनीकि स्वीकृति को लेकर सरपंच, सरपंच पति, सचिव तथा सचिव पति द्वारा रूपए लेकर
गरीब आदिवासियो के कच्चे मकान को तोडवा दिया गया। वहीं अब इन्हे पीएम आवास योजना
का लाभ नही मिल पाने के कारण उनके कच्चे घर भी टूट चुके है। जिससे अब उन्हे रहने
के लिए भी छत नसीब नही हो रहा है।
सरपंच-सचिव पति की मनमानी
ग्रामीणों ने
शिकायत करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत गिरारी खुर्द का सरपंच हेमबती बाई, सरपंच पति भंवर सिंह, सचिव लक्ष्मी बाई तथा
सचिव पति जितेंद्र बघेल का पूरे पंचायत के निर्माण कार्य एवं योजनाओ में अनियमितता
की जा रही है। जहां शासन की किसी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर 5 हजार रूपए की मांग की गई है, जिसमें पहली किश्त 1500 रूपए, तकनीकि स्वीकृति के नाम पर 1500 रूपए तथा तीसरी किश्त
के रूप में दो हजार रूपए लिए गए। लेकिन उन्हे पीएम आवास योजना का लाभ नही मिलने पर
हितग्राहियो ने शिकायत एसडीएम से की।
पतियो द्वारा की जा रही ठेकेदारी
ग्रामीणों ने
बताया कि सरपंच एवं सचिव पतियो ने अपना-अपना फर्म भी बना रखा है, जो ग्राम पंचायत के सभी कार्यो में ठेकेदारी का कार्य भी कराते है। जिसमें
घटिया निर्माण कार्य कर रूपए का बंदरबांट कर लिया जाता है। जिसका जीता जागता
उदाहरण गिरारी में सीसी सड़क जो कि कुछ ही महीनो में इतना जर्जर हो चला है कि यहां
पैदल चलना भी दुर्भर हो चला है।
इनका कहना है
ग्रमीणों की
शिकायत के आधार पर जांच की गई है, जांच में रूपए लेने का
मामला सही है।
जागृत सिंह, पंचायत
इंस्पेक्टर पुष्पराजगढ़
शौचालय निर्माण मे लाखो का फर्जीवाडा, ग्रामीणो ने संभागायुक्त से की शिकायत
अनूपपुर। जनपद पंचायत
कोतमा मे पीएम आवास योजना एवं शौचालय निर्माण मे व्यापक फर्जीवाडा सामने आया है, जिससे शासन की इस महत्वकांक्षी योजनाओ पर ग्रहण लग गया है। कोतमा जनपद के
ग्राम पंचायत पिपारिया मे शौचालय निर्माण में हुए भ्रष्टाचार एवं फर्जीवाडे को
लेकर भाजपा पदाधिकारी ब्रदी प्रसाद शर्मा ने संभागायुक्त से शिकायत कर निष्पक्ष
जांच कर कार्यवाही की मांग की है। जिसमें पंचायत मे बिना शौचालय निर्माण के ही
लाखो की राशि आहरित कर लिए जाने के साथ अधूरे शौचालय निर्माण पर उसकी उपयोगिता पर
प्रश्र चिन्ह खड़ा हो गया है। वहीं पंचायत में अब भी 90 प्रतिशत हितग्राहियो के
शौचालय उपयोगिता विहीन है।
फर्जी बिल के माध्यम से आहरित की राशि
ब्रदी शर्मा ने
आरोप लगाया है कि रोजागर सहायक ने अपने सगे भाई भानू प्रताप केवट के नाम भानू
प्रताप ट्रेडर्स एवं सप्लायर्स एवं निर्माण साग्रमी विक्रेता के नाम से विभिन्न
निर्माण कार्यो पर 33 लाख 48 हजार 228 रूपए का बिल प्रस्तुत कर अलग-अलग खाता नंबरो
से राशि आहरित की गई। जबकि उक्त नाम से कोई दुकान एवं फर्म ही नही है साथ ही उसी
भाई के नाम से एसबीआई कोतमा शाखा के खाता क्रमांक 30752879762 पर ठेकेदार बिना काम
किए श्रमिक बताकर शासकीय धन राशि का प्रभक्षण किया गया।
परिजनो के नाम से की राशि आहरित
रोजगार सहायक
द्वारा अपने एवं अपने परिजनो के नाम से बिना मजदूरी किए श्रमिक दर्शाकर 675 दिवस
एवं बगैहाटोला से 193 दिवस की मजदूरी राशि आहरित की गई है। इसी प्रकार ग्राम
पिपारिया के परमेश्वर मटेरियल सप्लायर के नाम पंजीकृत होना बताकर कुल 2 लाख 86
हजार 625 रूपए का भुगतान बताया गया। जबकि उक्त नाम की कोई दुकान एवं प्रतिष्ठान
ग्राम पिपारिया मे नही है। उक्त सभी बिन्दुओं की जांच टीम गठित कर निष्पक्षता
पूर्ण जांच करते हुए दोषी के खिलाफ
कार्यवाही की मांग की गई है।
दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रही जर्जर सड़क
कोतमा। नपा पसान अंतर्गत जमुना-हरद सड़क मार्ग
जर्जर होने से राहगीरो को आवागमन करने में परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं सड़क में हो चले गड्ढो के कारण जहां राहगीरो सहित दो पहिया व चार पहिया वाहनो
के चलने से दुर्घटनाओ की आशंका बना हुई है। वहीं बरसात के दिनो में इस मार्ग में
जहां आवागमन और मुश्किल हो जाएगा, वहीं इस समस्या को दूर
करने की दिशा में जनप्रतिनिधियों की ओर से अब तक कोई सार्थक प्रयास नही किया जा
रहा है।
जिला महिला कांग्रेस की कार्यकारणी का हुआ गठन

राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर लोगो को किया गया जागरूक
रैली निकाल बताए बचाव के तरीके एवं लक्षण

आवारा मवेशियो के जमघट से नगरवासी परेशान

8 एकड़ की मांग पर मात्र 3 एकड़ भूमि उपलब्ध
कोतमा। शहरी क्षेत्र में कच्चे मकानों में
निवास वाले तथा बेघर व्यक्तियों को आवास दिलाने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कोतमा नगर पालिका क्षेत्र में बीते 6 महीने
पूर्व आवास योजना प्रारंभ की गई। लेकिन अभी तक नगर पालिका क्षेत्र में ऐसे कई
हितग्राहियों को परेशान होते देखा जा रहा है जिनके पास स्वयं की भूमि नहीं है और
वह शासकीय भूमि, रेलवे की भूमि या फिर दूसरे व्यक्तियों
के निजी भूमि पर झोपड़े व कच्चे मकान बनाकर रह रहे है। उनका चयन तो इस योजना के
तहत कर लिया गया है लेकिन भूमि उपलब्ध न हो पाने के कारण उनके पक्के मकान का सपना
अभी तक अधूरा बना हुआ है।
पीएम आवास के ४०० हितग्राही भूमिविहीन
नपा कोतमा
क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ४०० हितग्राही ऐसे हैं जिनको इस
योजना का लाभ तो दे दिया गया है, लेकिन हितग्राहियो के
पास स्वयं की भूमि ही नही है। ऐसे हितग्राही प्रतिदिन नपा के चक्कर काटते परेशान
हो रहे हैं। जिसका कारण नपा द्वारा ऐसे हितग्राहियों के लिए भूमि उपलब्ध कराने का
आवेदन कलेक्ट्रेट कार्यालय में दिया गया है लेकिन अभी तक जरूरत के अनुसार भूमि
उपलब्ध नहीं कराई जा सकी है। जिस वजह से आवास निर्माण का कार्य अभी तक प्रारंभ
नहीं हो सका।
पीएम आवास की प्रगति रूकी
प्रधानमंत्री
आवास योजना के अंतर्गत नगर पालिका कोतमा क्षेत्र में प्रथम चरण में 490 तथा
द्वितीय चरण में 709 हितग्राहियों का चयन किया गया है इस तरह से अभी तक नपा
क्षेत्र में 1199 हितग्राहियों का चयन किया गया है जिनमें 210 हितग्राहियों को
प्रथम किश्त की राशिए 125 को द्वितीय तथा
60 को तृतीय किश्त आवास निर्माण के लिए अभी तक जारी किया गया है तथा आवास योजना की
यह प्रगति काफी धीमी है।
400 हितग्राही और मिला सिर्फ 3 एकड़ भूमि
नगर पालिका
द्वारा 400 भूमिहीन हितग्राहियों के लिए आवास योजना निर्माण कराए जाने को लेकर
कलेक्टर कार्यायल में 8 एकड़ भूमि उपलब्ध कराए जाने के लिए मांग की गई है। जबकि अब
तक मात्र 3 एकड़ भूमि महाविद्यालय के समीप उपलब्ध कराई गई है। शेष 5 एकड़ भूमि
नहीं मिलने के कारण अभी तक हितग्राहियों के भवन निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाए
हैं।
अभी तक नहीं बंटे भूमिहीनो को पट्टे
शासन द्वारा
भूमिहीनों के लिए जिस स्थान पर वह वर्षों से निवासरत हैं वहां भूमि अधिकार पत्र
दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन कोतमा अनुविभाग क्षेत्र में राजस्व विभाग
के अधिकारियों की लापरवाही के कारण अभी तक यहां भूमिहीनों को पट्टे का वितरण नहीं
किया जा रहा है। यदि यह कार्यवाही जल्द ही हो जाती तो आवास योजना के तहत चयनित
हितग्राहियो ंको आवास निर्माण में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता।
इनका कहना है
जो भूमि मिली
है उस पर 200 आवास ही निर्मित होंगे। अन्य के लिए पत्राचार किया जा रहा है।
हितग्राहियों को किश्त की राशि शासन स्तर से मिलने पर जारी किया जाएगा।
श्रीनिवास शर्माए सीएमओ नपा कोतमा
मुख्यमंत्री ने जिला जेल का किया लोकार्पण
बुधवार, 16 मई 2018
कपिलधारा में पात्र को बनाया अपात्र, मामला पुष्पराजगढ़ जनपद का
सीएम हेल्पलाईन की शिकायत की उडाई गई धज्जियां

जनपद सीईओ से मांगा संपन्नता का प्रमाण पत्र

बिना पानी बंजर हो रही भूमि
कृषि को लाभ का धंधा बनाने के उद्देश्य से एक ओर प्रदेश शासन द्वारा किसानों
की आर्थिक स्थिति को सुदृढ बनाने अनेको योजनाओ के माध्यम से प्रयासरत है। वहीं
दूसरी ओर जनपद में बैठे अधिकारी अपनी मनमानी करते हुए सीएम हेल्पलाईन की शिकायत को
अनदेखा कर योजना के लाभ से वंचित कर दिया जाता है। जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि
बिना पानी के मेरी भूमि बंजर होती जा रही है। जिससे वे अपने खेतो में कृषि कार्य
करने से वंचित है।
कपिलधारा योजना का लाभ पाने भटक रही प्रार्थी
ग्राम पंचायत जीलंग के ग्राम नांदपुर में आवेदिका शकुंतला दुबे ने बताया कि
कपिलधारा कूप योजना का लाभ पाने के लिए उन्हे दर दर भटकाया जा रहा है। वहीं 30 मई
2017 को शिकायत दर्ज करवाने के उपरांत 22 जुलाई को कपिलधारा कूप स्वीकृत होने की
बात अपडेट कर दी जाती है तथा बरसात के बाद निर्माण सामग्री पहुंचा निर्माण कार्य
प्रारंभ करा दिए जाने की बात कह गुमराह किया जाता रहा है। वहीं अब प्रार्थी अपनी
बिना पानी के कृषि योग्य भूमि पर कृषि कर पाने में असमर्थ है। जिससे उनकी जमीन बंजर होने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति पर
भी प्रभाव पड़ रहा है।
सचिव ने अब तक नही दी जानकारी
9 मार्च 2018 को प्रार्थिया शकुंतला दुबे ने ग्राम पंचायत जीलंग के सचिव को
लिखित आवेदन देते हुए जानकारी चाही गई की कपिलधारा कूप का कार्य स्वीकृत होने के
उपरांत किस कारण से निर्माण कार्य प्रारंभ नही हो सका लेकिन इस पर आज दिनांक तक
मुझे इस संबंध में सचिव द्वारा किसी तरह की जानकारी उपलब्ध नही कराई गई।
प्रार्थी ने निष्पक्षता से जांच कर लाभ देने की कि मांग
ग्राम पचायत जींलग के ग्राम नांदपुर में खसरा नंबर 230/2 कुल रकवा 0.476 स्व
अर्जित भूमि जिसमें सीएम आवास योजना के तहत मकान बना हुआ है। मनरेगा की गाईड लाइन
के अनुसार कपिलधारा कूप अधिकतम ढाई एकड़ या उससे कम वालो को इस योजना का लाभ दिया
जाता है। मनरेगा की गाइड लाइन की छाया प्रति जिस दिनांक को सीएम हेल्पलाइन में
आवेदन किया गया उसके कुछ दिनों पूर्व मुझे प्राप्त हो गई थी। शिकायत दर्ज कराने के
बाद भी आज दिनांक तक कूप का कार्य प्रारंभ नही किया जा सका। जिस पर प्रार्थी ने
उच्चाधिकारियो से निष्पक्ष जांच की मांग की है। जिसमें बरसात का समय फिर वापिस आने
के वजह से मेरी समस्या की तत्काल कार्यवाही करवाए जाने की उच्चाधिकारियो से मांग
की है।
पुष्पराजगढ़ मे आयोजित स्वरोजगार सम्मेलन संपन्न, 118 हितग्राही हुए पंजीकृत

नर्मदा सेवा यात्रा की प्रथम वर्षगांठ पर किया गया श्रमदान

ग्राम क्योंटार मे मछुआ समिति के सदस्यों हुए प्रशिक्षित
अनूपपुर। सहायक संचालक मत्स्य शिवेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि जिले मे
आदिवासियों की आजीविका के संवर्धन के लिए मत्स्य विभाग द्वारा विविध प्रयास किए जा
रहे हैं। इसी क्रम में क्योंटार में आदिवासी मछुआ सहकारी समिति को मत्स्योपादन
हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण मे मछली पकडऩे के तरीको, मछलियों के पोषण एवं रख-रखाव की जानकारी एवं बिक्री हेतु बाजार की जानकारी
प्रदान की गई। प्रशिक्षण के दौरान समिति के सदस्यों सहित मत्स्य विभाग के
क्षेत्रीय अधिकारी उपस्थित रहे। समिति के समस्त 17 सदस्य वर्तमान मे गरीबी रेखा के
नीचे बसर कर रहे है। जिससे उनकी आजीविका मे संवर्धन होगा। श्री परिहार ने बताया कि
आदिवासी मछुआ सहकारी समिति को मत्स्य पालन हेतु मोजर वेयर जलाशय लीज मे दिया जाएगा
एवं समय समय पर सदस्यो का मार्गदर्शन किया जाएगा ताकि लक्षित उद्देश्य की प्राप्ति
हो सके। उक्त प्रशिक्षण जनजातीय उप योजना के अंतर्गत प्रदान किया गया है।
रेलवे के चालक, सहायक चालक व गार्डो ने वेतन विसंगतियो को लेकर मनाया ब्लैक डे

दिव्यांग पुत्र की हत्या पर पिता को आजीवन कारावास

फांसी के फंदे पर तडप रही मां को 8 वर्षीय पुत्र ने हंसिया से फंदा काट बचाई जान

मंगलवार, 15 मई 2018
जैतहरी मे हो रहा व्यक्तित्व निर्माण
गायत्री परिवार का शिविर १५ - २० म ई तक
अनूपपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार अनूपपुर द्वारा जैतहरी सामुदायिक भवन मे १५ से २० म ई तक व्यक्तित्व निर्माण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। युवाओं से अधिक संख्या मे शिविर का लाभ उठाने की अपील आयोजकों द्वारा की गयी है। ललन सिंह राठोर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जुगुल राठोर,शंकर लाल सिंधिया, सोमचन्द्र सोनी,दिलीप मिश्रा, रामसिंह राठोर,भारत सिंह,सविता राठोर,पी के जैन ,नारायण सिंह,चन्द्रशेखर राठोर,भागीरथ सिंह के साथ गायत्री परिवार अनूपपुर के सदस्यों की उपस्थिति में शिविर का १५ म ई को औपचारिक शुभारंभ हुआ।शिविर मे अनूपपुर, जैतहरी, कोतमा,पुष्पराजगढ ,व्यंकटनगर के साथ अन्य स्थानों के लोग शामिल हो रहे हैं।चिन्तनशील,चरित्रवान,स्वस्थ ,देश भक्त सुसंस्कृत युवा निर्माण के उद्देश्य से आयोजित किये गये इस शिविर को लेकर लोगों मे व्यापक उत्साह है।
सुहाग व परिवार की सुख-समृद्धि की कामना लिए बरगद के फेरे लेकर बाधा रक्षासूत्र

पूजा अर्चना कर अपने पति की लम्बी आयु की कामना की। वट सावित्री अमावस्या को लेकर महिलाओं ने सुबह ही नए वस्त्र धारण कर पूजा की थाली सजाकर आसपास के पीपल के वृक्षों के पास एकत्रित हुई, जहां श्रद्धा और कामनाओं के साथ पूजा अर्चना कर रीति अनुसार मीठे पकवान, चना दाल, फल का भोग लगाया गया। मान्यताओं के अनुसार वट सावित्री व्रत सौभाग्य को देने वाला और संतान की प्राप्ति में सहायता देने वाला व्रत माना गया है। भारतीय संस्कृति में यह व्रत आदर्श नारीत्व का प्रतीक माना गया है। जबकि वट और सावित्री महत्ताओं को भी स्वीकार कर इसे मनाया जाता है। कथाओं के अनुसार सावित्र अपने अल्पायु पति सत्यवान के प्राण यमराज से वापस लाने में सफल हुई थी। वहीं वट वृक्ष को बह्मा, विष्णु और महेश के निवास स्थल को माना है। वट सावित्री पूजा के दौरान अनूपपुर मुख्यालय के शिवमंदिर, इंदिरा तिराहा स्थित वट वृक्ष, तिपान नदीतट स्थित शिवमंदिर, तथा सामतपुर मंदिरों में महिलाओं की पूजा की भीड़ जुटी रही। वहीं कोतमा के रेलवे कॉलोनी, ठाकुर बाबा धाम, बस स्टैंड के पीछे दुर्गा मंदिर, शारदा मंदिर, धर्मशाला, उपर टोला सहित अन्य जगहों पर महिलाएं पूजा करती देखी गई। इसके अलावा भालूमाड़ा में भी वट सावित्री व्रत के मौके पर महिलाओं ने वट वृक्ष के नीचे एकत्रित होकर अपने पति की लंबी उम्र की मंगलकामना लिए वृक्ष की विधिवत पूजा अर्चना करते हुए फेरे लगाए। सुहागिन महिलाएं पूजन सामग्री में चना गुड़ आमं, सूत, नारियल और गुड़ के पकवान के साथ धूप दीप नैवेद्य से वटवृक्ष का विधिवत पूजा करते हैं व कच्चे सूत से 12 फेरे लगाते हैं। पूजा के बाद वटवृक्ष के नीचे ही महिलाएं नींबू का शरबत पीती हैं व शाम के समय प्रसाद के रूप में आम का रस गुराम पूड़ी बनाकर उसका सेवन करती हैं।
अंधी हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
शादी तोडने दवाब बना रही थी प्रेमिका, प्रेमी ने हत्या कर दूसरे दिन कर ली शादी

युवती का गला दबा की हत्या
वहीं पीएम रिपोर्ट में मृतिका सोना राठौर की गला दबाकर हत्या होना पाए जाने पर
पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव
शर्मा के निर्देशन में में एसडीओपी अनूपपुर उमेश गर्ग के नेतृत्व में निरीक्षक
डी.के. दाहिया सहित टीम गठित कर अज्ञात आरोपियो की तलाश में जुट गई। इस बीच
मृतिका का संबंध भगवान दास उर्फ भोग्गल
निवासी पिता रामकुमार राठौर उम्र २७ वर्ष निवासी चोरभटी के साथ होने की जानकारी
लगी। जिस पर पुलिस द्वारा भगवानदास को गिरफ्तार करते हुए सख्ती के साथ पूछताछ की
गई, जिस पर उसने अपना जुर्म कबूल किया।
शादी तोडने के दवाब पर प्रेमिका की हत्या
पुलिस द्वारा सख्ती के साथ ही गई पूछताछ पर भगवानदास उर्फ भोग्गल ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया
कि पिछले ३ वर्षो से प्रेम संबंध मृतिका सोना राठौर के साथ थे तथा मृतिका उससे
शादी के लिए टालमटोल कर रही थी, इस बीच भगवान दास की शादी ग्राम भगतबांध में ११ मई को तय हो गई। जहां सोना
देवी राठौर ने भगवानदास से अपनी शादी तोडने के लिए युवक पर बार-बार दवाब बनाने
लगी। इस बात को लेकर भगवानदास उर्फ भोग्गल घटना दिनांक की रात लगभग ८ बजे मृतिका
सोना राठौर को पंचायत भवन के पास बुलाया
, जहां भगवानदास ने दुप्पटे से गला दबाकर
उसकी हत्या कर दी और शव को खेत में घसीट कर फेंकने के बाद मोटर साईकिल से वापस
अपने घर चोरभठी चला गया और शादी भगतबांध में कर ली।
इन्होने सुलझाई अंधी हत्या की गुत्थी
अंधी हत्या की गुत्थी सुलझाने में एसडीओपी अनूपपुर उमेश गर्ग, जैतहरी निरीक्षक डी.के. दाहिया, उप निरीक्षक के.एल. बंजारे, सहायक उप निरीक्षक रंगनाथ मिश्रा, आरक्षक प्रदीप पांडेय, विरेन्द्र ङ्क्षसह, शिव शंकर, खेमराज मार्को, एसएएफ आरक्षक गुड्डा प्रसाद का प्रयास सराहनीय रहा। वहीं पुलिस अधीक्षक सुनील
कुमार जैन ने सभी को नगद पुरूस्कार देने की घोषणा की।
कॉलरी आवासो में फैली गदंगी से श्रमवीर परेशान
कोतमा। कोयलांचल क्षेत्र में जमुना-कोतमा क्षेत्र के कॉलरी कॉलोनी लहसुई कैम्प
एवं गोविंदा कॉलरी मे सफाई का अभाव में श्रमिक गदंगी व बदबू के बीच रहने को विवश
है। वहीं कॉलरी प्रशासन द्वारा कॉलरी आवासो की सुविधा एवं कॉलोनी की साफ-सफाई के
नाम पर प्रतिमाह कागजो में लाखो खर्च दर्शाती है। लेकिन हकीकत में कॉलोनी में फैली
गदंगी और बदहाली को साफ देखा जा सकता है।
गदंगी से भरीपटी नालियां
कॉलोनी परिसर में फैली गदंगी तथा कचरे से भरी पटी नालियां जहां श्रमवीरो को
लिए परेशानी बनी हुई है। वहीं
नालियो की जाम होने पर जहां कॉलोनीवासी बदबू से परेशान है, वहीं कॉलोनियो से निकलने वाला गंदा पानी सड़को में बह रहा है जिसके कारण
श्रमवीरो सहित अन्य लोगो को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है।
जगह-जगह लगा कचडे का ढेर
लहसुई कैम्प में २०० आवास एवं गोविंदा कॉलरी मे ५०० से ज्यादा कॉलरी आवास है, जहां जगह-जगह कचरे का अंबार लगा हुआ है, वहीं कॉलरी आवासो के पीछे की सफाई महीनो नही होने से पूरे परिसर गदंगी फैली व
बदबू से श्रमवीर परेशान है। जिसके कारण अव्यवस्थाओ को लेकर श्रमिको में काफी
परेशान है।
सिर्फ कागजो में प्रतिमाह होता लाखो खर्च
कॉलरी प्रबंधन द्वारा आवासीय कॉलोनी मे स्वच्छता कराने का दावा करती है, लेकिन हकीकत में वार्डो की सफाई के लिए प्रबंधन द्वारा ठेका दिया गया है, जहां ठेकेदार को कॉलरी आवासो व परिसर में सफाई के लिए प्रतिमाह लाखो रूपए खर्च
करती है, लेकिन कॉलरी परिसर में ठेकेदार की
उदासीनता से नियमित सफाई नही हो पाती है।
गर्मी के दिनो में सफाई के अभााव मे संक्रमण का खतरा भी बना हुआ है।
नरकीय जीवन जीने को मजबूर वार्ड १० के वार्डवासी

बिजुरी। नपा बिजुरी के वार्ड क्रमांक 10 में निवास करने वाले वार्डवासी बीते
10 वर्षो से नरकीय जीवन जीने मजबूर हैं। नगर के प्रमुख क्षेत्र अली नगर में
प्रतिष्ठित व्यापारी, व्यवसाई, शासकीय अधिकारी
एवं कर्मचारी सहित अल्पसंख्यक समुदाय के लोग निवास करते हैं। वहीं स्थानीय राजनीति
में यहां के लोगों का स्थान प्रमुख माना जाता है। वहीं लगभग 200 की आबादी वाले इस
वार्ड के वार्डवासी बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे है। जिनमें बाजार के मुख्य स्थान पीपल तिराहा से
अली नगर तक सीसी मार्ग की जर्जर हालत, नगर की बसाहट में सडके नालियों से सटे होने चलने राहगीर दोपहिया व चार पहिया
वाहन से 500 मीटर की दूरी बमुश्लि से पार कर पाते है।
जर्जर नालियो दे रही दुर्घटनाओ को निमंत्रण
बस्ती के गंदा पानी निस्तार के लिए स्थानीय संस्था द्वारा नाली का निर्माण
कराया गया है, रहवासियों के
अनुसार समय-समय पर नाली का मरम्मत कार्य किए जाने की बाते समाने आई है लेकिन मुख्य
सडक के किनारे खुली नाली के कारण रहवासी को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ती है। जहां
दुर्घटनाओ की अशंका बना हुई है। वहीं नाली के जाम की स्थिति के कारण गंदा पानी की
निकासी नही हो पा रही है, जिसके कारण गंदा पानी सड़को पर फैल जाता है।
काला पानी पीने मजबूर वार्डवासी
नपा क्षेत्र में लगभग तीन दशक से पेयजल की समस्या बनी हुई है, जिसका समाधान अब तक नही हो सका है। बीते परिषद में अली नगर तक पानी पहुंचाने
की कवायद बहेराबॉध के कनई नललज योजना के माध्यम से की गई थी, जिससे लोगों को काला व बदबूदार पानी नल के माध्यम से मिलता था। जो नए परिषद के
आने के बाद वह भी समाप्त सा हो गया है।
जन सुनवाई में आए आवेदको की अपर कलेक्टर ने सुनी समस्याएं
अनूपपुर। संयुक्त कलेक्ट्रेट सभागार में १५ मई मंगलवार को अपर कलेक्टर डॉ. आर.
पी. तिवारी ने जिलेभर से आए आवेदकों की समस्याओं को सुना। इस मौके पर विभागीय
अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। जनसुनवाई में जनपद पंचायत अनूपपुर के भोला
प्रसाद द्विवेदी पिता देवशरण द्विवेदी ने पीएम आवास की योजना के लाभ के लिए
उपसरपंच एवं उसके साथी द्वारा 20 हजार की मांग किए जाने, ग्राम पंचायत बीड़ बड़काटोला वार्ड क्रमांक 3 के निवासी ने पेयजन संबंधी आवेदन
दिया, तहसील जैतहरी के ग्राम पंचायत क्योटार
निवासी गोपाल शरण शर्मा ने सौभाग्य योजना अंतर्गत विद्युत कनेक्शन करवाने, जनपद अनूपपुर के ग्राम छोहरी के सरपंच ने वनाधिकार सामुदायिक दावा अधिकार पत्र
दिलाए जाने, ग्राम पंचायत
बहेराबांध के उपसरपंच ने पानी का टंका
लगवाने, तहसील अनूपपुर के ग्राम कोदैली में निवास
करने वाले सतीश पटेल ने नक्शा तर्मीम की नकल दिलवाए जाने, ग्राम सिवनी निवासी समसत मजदूरों ने तहसील परिसर में स्थित अधिवक्ता कक्ष के
भवन निर्माण में 1 जनवरी से 15 मई तक कार्य किए जाने के बाद मजदूरी न मिलने पर
जनसुनवाई में गुहार लगाई।
भाजपा पार्टी फुनगा मंडल के धनगवां पंचायत मे चलो पंचायत महाभियान का कार्यक्रम संपन्न
अनूपपुर। 14 मई को पार्टी के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत धनगवां मंडल फुनगा
में उमेश अग्रवाल का प्रवास हुआ। जहां धनगवां पहुंचने पर कार्यक्रम के प्रभारी
उमेश अग्रवाल का सरपंच अमोल साय और भाजपा कार्यकर्ताओ ने ग्रामीणो के साथ स्वागत
किया। तत्पश्चात समस्त कार्यकर्ताओं एवं युवाओं एवं बुजुर्ग जनों के साथ पार्टी का
ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया। इसके पश्चात पं. दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद
मुखर्जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सर्व प्रथम
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लाभार्थियों को श्रीफल, साल एवं छाता प्रदान कर माल्यार्पण किया गया।
आयोजन में सभी कार्यकर्ता गण एवं कार्यक्रम में आए हुए लोगों के साथ धनगवां
बस्ती में घर-घर जाकर ग्राम भ्रमण कर परिवारों में संपर्क किया गया। इसके बाद बूथ
कार्यकर्ताओं की टोली बैठक हुई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा नेता उमेश अग्रवाल, श्रीराम केवट, सुरेन्द्र पटेल, अमोल साय, सरपंच धनगवां
पंचायत एवं समस्त कार्यकर्ता व ग्राम वासी उपस्थित रहे।
प्रदेश की सभी पंचायतों में स्पेशल 11 की बैठक हुई आयोजित

सोमवार, 14 मई 2018
अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणो पर तुरंत करे कार्यवाही - कलेक्टर
अनूपपुर। कलेक्टर द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान अनुकंपा नियुक्ति के लंबित
प्रकरणो की समीक्षा की गई। श्री शर्मा ने कहा कि अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणो के
संबंध मे समस्त अधिकारी अपने विभाग से संबंधित जानकारियो का प्रदाय एवं कार्यवाही
का निष्पादन अविलंब सुनिश्चित करे। बैठक मे प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं
अपर कलेक्टर डॉ. आरपी तिवारी समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित रहे।
स्वच्छ जिला बनाने युद्घस्तर पर करे कार्य
हर पंचायत के कार्य की मॉनीटरिंग के लिए बनाए जाएंगे नोडल अधिकारी
कलेक्टर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जिले मे चल रहे कार्यो की
विस्तृत समीक्षा की गई। श्री शर्मा ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत से कहा
कि पंचायतवार छूटे हुए घरो की सूची बनाकर कार्ययोजना बनाए। लक्ष्य प्राप्ति हेतु
हर ग्राम पंचायत के लिए जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया जाएगा। आपने समस्त
अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अनूपपुर को स्वच्छ जिला बनाए जाने के लिए युद्घस्तर
पर प्रयास करने के लिए कहा है।
पेंशन पोर्टल मे जानकरियों शिघ्र्र का करे अपडेशन
कलेक्टर अजय शर्मा ने समस्त सीईओ जनपद को निर्देशित किया है कि पेंशन पोर्टल
मे जानकारियों की प्रविष्टि एवं अपडेशन का कार्य शीघ्र संपादित करे। उल्लेखनीय है
कि सामाजिक न्याय विभाग द्वारा सामूहिक खातो के स्थान पर पति एवं पत्नी का अलग
अकाउंट बनाने के लिए कहा है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
डिजिटल अरेस्ट: सीबीआई तो कभी वकील बनकर 8 साल में व्यापारी से ठगे 45 लाख
विदिशा से एक आरोपी गिरफ्तार, सरगना की हो चुकी है मौत अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में भाजपा नेता के पुत्र और इलेक्ट्रानिक...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
प्रत्यक्षदर्शी- रोकने के बाद भी तेज धार में ले गए कार, मंत्री ने 25 ,25 हजार रुपए देने की घोषणा अनूपपुर। रविवार की रात्रि अनूपपुर जिला मुख्य...