https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 4 मई 2022

बंद यात्री ट्रेनों परिचालन शुरू,रीवा बिलासपुर आज रात रीवा से छूटेगीं,कल से अ‍म्बिकापुर- जबलपुर

अधोसंरचना के नाम पर रेलवे द्वारा 37 दिनों तक रद्द की गई गाड़िया, अन्य ट्रेनों के परिचालन का पता नहीं अनूपपुर। रेल प्रशासन द्वारा विभिन्न सेक्शनों में अधोसंरचना विकास और संरक्षा से संबंधित कार्य के कारण अनूपपुर से गुजरने वाली 10 यात्री गाड़ियों का परिचालन 37 दिनों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया था। जिसमें 4 मई को कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रारंभ हो रहा हैं। ज्ञात हो कि बंद यात्री ट्रेनों के परिचालन को लेकर 30 अप्रैल को बिजुरी नगर में रेलवे संघर्ष समिति द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए माल गाडि़यों को रोका था जिस पर रेल अधिकारियों ने 25 दिनों का समय मांगा था। वहीं रेलवे ने विरोध प्रदर्शन करने वाले 9 नामजद व्यक्तियों के साथ ही 100 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध रेल अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण दर्ज किया हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर से मिली जानकारी अनुसार अनूपपुर, कटनी, जबलपुर व सतना के बीच विभिन्न सेक्शनों में अधोसंरचना विकास तथा संरक्षा संबंधित कार्य किए जा रहे थे, जिसके वजह से 28 मार्च से 4 मई तक यानी 37 दिनों तक अनूपपुर से गुजरने वाली 5 जोड़ी ट्रेन रद्द की गई थी। जिनका परिचालन आज से अपने निर्धारित समय अनुसार एक बार फिर शुरू कर दिया गया हैं। 4 मई से बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस एवं भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस व बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस व रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18248 रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस का परिचालन एक बार फिर से शुरू कर दिया गया हैं। वहीं जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस आज अंबिकापुर आएगी। जो 5 मई को अंबिकापुर से जबलपुर अपने निर्धारित समय अनुसार चलेगी। इसी तरह से अन्य गाड़ियां जिनका परिचालन बंद कर दिया गया था। वह एक बार फिर से शुरू कर दिया गया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...