https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 1 मई 2022

अनूपपुर: आगामी त्योहारों को लेकर एडीजी और कलेक्टर के नेतृत्वम में पुलिस ने शहर में किया कदमताल

अनूपपुर। ईद और परशुराम जन्मोत्सव पर को देखते हुए रविवार की शाम पुलिस बल ने एडीजी शहडोल जोन डीसी सागर, कलेक्टर अनूपपुर सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के नेतृत्वज में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, सीईओ जिला पंचायत हर्षल पंचोली, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च सामतपुर तिराहे से होकर तंग गलियों में गुजरते हुए करते हुए शांति का संदेश दिया। इस दौरान एडीजी ने उपस्थित जवानों को निर्देशित किया कि विपरीत परिस्थिति में बलवाइयों का सामना करने के लिए हमें हर क्षण तैयार रहना है। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार कि शांति व्यवस्था भंग नहीं हो। इस बात का खास ख्याल रखा जाए। शांति भंग करने की कोशिश की तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन की तैयारी का जायजा लेने रविवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर अनूपपुर पहुंचे। जिले में शांति व्यवस्था का जायजा लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...