https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 14 मई 2022

अनूपपुर सहित 5 जिलों के लिए नपा के वार्ड परिसीमन के आदेश जारी, 14 जून को अंतिम प्रकाशन

अनूपपुर। मप्र नगरीय विकास एंव आवास विभाग ने नगरीय निकायों के वार्डो के परिसीमन के लिए अनूपपुर सहित 5 जिलों के लिए आदेश शनिवार को जारी कर दिए गए हैं। मप्र नगरीय विकास एंव आवास विभाग ने नगरीय निकायों के वार्डो के परिसीमन के जारी आदेश में अनूपपुर सहित बालाघाट, सागर, खंडवा, सिंगरौली,रायसेन में वार्डों का परिसीमन होगा। जिसमे 20 मई को वार्डों के परिसीमन संबंधी अधिसूचना का प्रकाशन, 31 मई को कोदावा आपत्तियों का निराकरण, 3 जून को आयुक्तर नगरीय निकाय निकाय द्वारा परिक्षण, 6 जून को वार्ड विभाजन का अंतिम प्रकाशन होगा। 10 जून को वार्डों का आरक्षण, 14 जून को वार्ड आरक्षण का अंतिम प्रकाशन की तिथी तय की गई हैं। ज्ञात हो कि 16 में से 5 नगरी निकाय का पिछली बार वार्ड परिसीमन हो गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

डिजिटल अरेस्ट: सीबीआई तो कभी वकील बनकर 8 साल में व्यापारी से ठगे 45 लाख

  विदिशा से एक आरोपी गिरफ्तार, सरगना की हो चुकी है मौत अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में भाजपा नेता के पुत्र और इलेक्ट्रानिक...