https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 9 मई 2022

सोशल मीडिया की नकारात्मक खबरें वैश्विक महामारी- पुलिस महानिदेशक

सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं के बारे में पत्रकारों से की चर्चा, बोले- लोगों को जागरूक करने की जरूरत अनूपपुर। सोशल मीडिया की नकारात्मक खबरें वैश्विक महामारी का रूप ले रहा हैं। इसमें सकारात्मक और नकारात्मक पहलू के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए हम सभी को प्रयास करना चाहिए। जिससे हम बड़े क्राइम होने से लोगों को बचा सकते हैं। सोशल मीडिया में किसी भी कंटेंट को डालने से पहले उसके सत्यता की जांच कर लें। कॉल या मैसेज में किसी भी व्यक्ति को अपने बैंक की डिटेल नहीं दे। सोमवार को पत्रकारों के साथ सोशल मीडिया के सकारात्मक और नकारात्मक पहलू के बारे में शहडोल जोन के पुलिस महानिदेशक ने चर्चा करते हुए कहीं। उन्होंाने सोशल मीडिया में बढ़ रहे क्राइम, अफवाहों और फेक न्यूज को कम करने के विषय के बारे में पत्रकारों से जाना। इस दौरान एडीजी डीसी सागर के साथ पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन और अनूपपुर एसडीओपी कीर्ति बघेल उपस्थित रही। एडीजी ने सोशल मीडिया में बढ़ते अपराधों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सोशल मीडिया सकारात्मक भूमिका अदा करता हैं। जिससे किसी भी व्यक्ति, संस्था, समूह और देश को आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक रूप से समृद्ध बनाया जा सकता है। वहीं इसके नकारात्मक पहलू भी हैं। यह बहुत सारी जानकारी प्रदान करता हैं, इनमें से बहुत सी जानकारी भ्रामक भी होती है। जानकारी को किसी भी प्रकार से तोड़-मरोड़कर पेश किया जा सकता है। किसी भी जानकारी का स्वरूप बदलकर वह उकसावे वाली बनाई जा सकती हैं। जिसका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं होता। साइबर अपराध सोशल मीडिया से जुड़ी सबसे बड़ी समस्या है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...