https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 3 मई 2022

राजेंद्रग्राम में भगवान परशुराम भवन बनने विधायक पुष्पराजगढ़ ने की 5 लाख की घोषणा

अनूपपुर। अक्षय तृतीया भगवान परशुराम के अवतरण दिवस के अवसर पर पुष्पराजगढ़ विधायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष फुन्देलाल सिंह मार्को ने विधायक राजेंद्रग्राम में भगवान परशुराम भवन बनाने के लिए निधि से 5 लाख रुपए देने की घोषणा की हैं। उन्होंने जिला आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष चैतन्य मिश्रा से चर्चा करते हुए कहा कि अमरकंटक पर्यटन स्थल है राजेंद्रग्राम में भगवान परशुराम भवन बन जाने से एक और जहां समाज के कार्यों में उसका उपयोग होगा वही सामूहिक उपनयन संस्कार, सामूहिक कन्या विवाह, नर्मदा परिक्रमा में आए हुए साधु संतों को ठहरने की व्यवस्था आदि में परशुराम भवन का उपयोग किया जा सकेगा। भगवान परशुराम के नाम से भवन बनने की घोषणा से जिले के ब्राह्मण समाज ने विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किया हैं। ब्राह्मण समाज ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि वह उत्तरोत्तर आगे बढ़े एवं जनता की सेवा में अपने आप को समर्पित कर दें। जिला कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं पूर्व नपा अध्यक्ष अनूपपुर प्रेम कुमार त्रिपाठी ने जिले में पहला परशुराम भवन विधायक की पहल से राजेंद्रग्राम में बनाए जाने का स्वागत करते हुए कहां की अमरकंटक यात्रा में आए हुए विप्र बंधुओं को रुकने ठहरने की सुविधाजनक स्थल प्राप्त हो जाएगा। निश्चित ही यह पहल प्रेरणादायक है। विधायक द्वारा भगवान परशुराम की जयंती पर भगवान परशुराम के नाम से भवन बनाए जाने की घोषण पर संतोष पांडे, प्रमोद शर्मा, आशीष त्रिपाठी,जिला आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा, मनोज द्विवेदी, विनोद पांडे, विद्याधर पांडे, ब्रजभूषण शुक्ला, रामनारायण द्विवेदी, एडवोकेट चंद्रभूषण त्रिपाठी, कन्हैया लाल मिश्रा,अजय मिश्रा, राजेश शुक्ला, मुकेश मिश्रा, अमित शुक्ला, रामजी मिश्रा, दिनेश मिश्रा, बाबूलाल पाठक, राकेश शर्मा,सीता शरण मिश्रा, कमलेश द्विवेदी, राकेश गौतम, किशन मिश्रा, शशांक मिश्रा, सुजीत मिश्रा, धर्मेंद्र कांत मिश्रा, प्रदीप मिश्रा कोतमा, संदीप गर्ग,आदि लोगो ने बधाई दी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...