https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 14 मई 2022

जिले में 50 बेड के अकस्मिक चिकित्सा इकाई बनाने को केंद्र सरकार ने दी हरी झंडी

अनूपपुर। प्रदेश सरकार द्वारा केंद्र को प्रतिवेदन भेज कर मांग की गई थी कि जिन जिलों में दुर्घटना के कारण एमरजेंसी सुविधा न मिल पाने की वजह से लोगों की मौत हो जाती है, उनमें (क्रिटिकल यूनिट) आकस्मिक चिकित्सा के माध्यम से दुर्घटना के पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल राहत एवं सुविधा देते हुए लोगों का जान बचाया जा सके। जिस पर केंद्र सरकार ने अनूपपुर जिले को 50 बेड के आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था शीघ्र तैयार करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एससी राय ने शनिवार को बताया कि क्रिटिकल यूनिट बनाए जाने के लिए केंद्रीय दल के द्वारा स्थान निरीक्षण का कार्य कर लिया गया है। कुछ प्रशासनिक प्रक्रिया जो जिला प्रशासन के माध्यम से किया जाना शेष हैं। जिसे शीध्र पूरा कर यूनिट का कार्य प्रभावी गति से चालू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अनूपपुर जिला प्रदेश के अंतिम छोर का जिला आदिवासी बाहुल्य है। आकस्मिक चिकित्सा के लिए सक्षम न होने के कारण वहां तक नहीं पहुंच पाते और लोगों की मौत हो जाती है और मरीजों को बाहर के शहरो में भेजा जाता है, जो दूर होने की वजह से लोगों की जान चली जाती है। जिस पर कलेक्टर सोनिया मीणा के निर्देशन में सर्वे कराकर प्रदेश शासन को अवगत कराया गया था और आकस्मिक चिकित्सा सुविधा हेतु यूनिट प्रारंभ की मांग की गई थी। केंद्र सरकार ने जिले के लिए 50 बेड के क्रिटिकल यूनिट प्रारंभ किए जाने हेतु कई करोड़ रुपये की लागत का पैकेज बनाकर तत्काल चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराने हेतु राशि आवंटित कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।

1 टिप्पणी:

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...