https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 12 मई 2022

महीनों से बाजार से गायब सांची के उत्पाद, तीन दिनों से बंद दूध की आवक

उपभोक्ताज परेशान शिकायत पर नहीं होती सुनवाई,कहीं निजी कंपनी को फायदा पहुंचाने का षडयंत्र अनूपपुर। एक ओर सरकार सांची दुग्ध को बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं वहीं दूसारी ओर इसे बढ़ाने की जिम्मेदारी हैं वहीं इसे डुबाने में लगें हैं। जबलपुर दुग्ध संघ सांची का बजार कम कर इस घाटे में लाने की पुरजोर कोशिश में हैं। जबलपुर दुग्ध संघ शहडोल अनूपपुर में दूध सहित सांची के अन्य उत्पारदो को बेचने की जिम्मेादारी हैं किन्तुं डेढ़ माह से अधिक समय से सांची के उत्पाद बाजार से गायब हैं। पूछने पर जबाब मिलता हैं कि हमारे पास पैंकिग के लिए डिब्बा नहीं हैं। वहीं 3 दिनों से दूध भी गायब हैं। केंद्र सरकार मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में नेशनल डेयरी प्लान (एनडीपी) का दूसरा चरण शुरू करने जा रही है। इसमें सीमन केंद्र सुदृढ़ीकरण, प्रोजेनी टेस्टिंग, पेडेग्री, बल्क मिल्क कूलर, राशन बैलेंसिंग और फॉडर डेवलपमेंट जैसे प्रोजेक्ट पर फोकस किया गया। इसके चलते दुधारू पशुओं की नस्ल सुधार और दूध उत्पादन बढ़ाने में काफी मदद मिली। प्रदेश में इस बार मुख्य रूप स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (एमपीएससीडीएफ) के अंतर्गत सहकारी दुग्ध संघों के नेटवर्क को गांव-गांव तक पहुंचाने, सांची के उत्पादों की संख्या बढ़ाने और मार्केटिंग कर आम लोगों के घरों तक पहुंचना शामिल है। किन्तु जबलपुर दुग्ध संघ गर्मी की मांग के अनुसार अपने उत्पााद को बाजार तक पहुंचाने में असफल हैं जैसे ही गर्मी प्रारंभ हुई वैसे से बाजार से दही,लस्सी श्रीखड को बाजार से गायब कर निजी दूध उत्पािदको के लिए खुला बाजार छोड़ दिया। जिससे निजी कंपनियां बाजार में पैठ बना सकें। इतना ही नहीं सांची के अधिकारियों ने निजी कंपनियों से साठगांठ कर दूध की सप्लाई भी रोक कर को फायदा पहुंचाने काम काम कर रहें हैं। गर्मी में सांची के उत्पाेद की बिक्री अच्छी खासी होती हैं ऐसे में बाजार से दही,लस्सी श्रीखड बाजार से गायब होने से सांची के ग्रहक परेशान हैं। जबलपुर दुग्ध संघ के सीईओ दीपक शर्मा का कहना हैं कि सांची उत्पाद के पेंकिग के लिए हमारे पास डिब्बे नहीं हैं। अब सवाल उठता हैं कि समय रहते इसके लिए जबलपुर दुग्ध संघ के अधिकारियों ने संज्ञान में क्यों नहीं लिया, क्या इस स्थिति की प्रतीक्षा में थे कि पैंकिग का समान घट जायें और भरी गर्मी में अपने ग्रहकों निजी कंपनी की ओर मोड़ जायें। यह सब सोची समझी रणनीति भी हो सकती हैं। अनूपपुर,शहडोल में तीन दिन से दूध सप्लाई बंद जबलपुर दुग्धर संघ ने मंगलवार से दूध की आवक बंद कर दिया हैं कारण जानने पर ज्ञात हुआ कि शहडोल में संघ का वितरक पर लाखो बकाया होने से दूध की आवक बंद कर दी गई हैं। और जबतक बकाया नहीं मिलता तबतक बंद रहेंगा। दुग्ध संघ के अधिकारियों ने समय रहते इसके लिए कदम क्यों नहीं उठाया, लाखो रुपए के बकाया होने तक ठेकेदार का इंतजार किया। अब जब बकाया अधिक हुआ तो याद आई इससे बाजार में दूध की अन्या कंपनियों को मौंका मिल गया। सूत्रों की माने तो अभी दूध की आवक शुरू नहीं होने वाली। वहीं अधिकारियों का कहना हैं कि हम बाजार में दूध नहीं देते ग्रहको से हमारा सम्पर्क नहीं हैं। ग्रहकों तक दूध पहुंचाने के वैकल्पिक व्याहवास्था पर कहना हैं कि हम कुछ नहीं कर सकतें। अधिकारियों की माने तो बकाया वसूल नहीं होने पर वेतन रूकने की बात कहीं जा रहीं हैं। जबलपुर दुग्ध संघ के महाप्रबंधक साबीर अली ने बताया कि शहडोल वितरक पर बकाया होने के कारण दूध की सप्लाई रोकी गई हैं जैसे ही बकाया प्राप्त होगा प्रारंभ हो जायेगा। हम प्रयासरत हैं कि दूध चालू हो।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...