https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 2 मई 2022

प्रदर्शन करना पड़ा भारी, माल गाड़ियों को रोकने पर रेलवे ने 109 लोगों पर दर्ज कराया प्रकरण

बिजुरी रेलवे संघर्ष समिति ने बंद यात्री ट्रेनों के परिचालन की थी मांग अनूपपुर। बंद यात्री ट्रेनों के परिचालन को लेकर 30 अप्रैल को बिजुरी नगर में रेलवे संघर्ष समिति के ओर से विरोध प्रदर्शन करते हुए माल गाडि़यों को रोकने पर रेलवे ने सोमवार को 9 नामजद व्यक्तियों के साथ ही 100 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध रेल अधिनियम की धारा 145, 146, 147 व 174 के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए घटनास्थल पर लगाए गए ड्रोन कैमरे व अन्य माध्यमों से प्राप्त फोटो और वीडियो के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए नोटिस भेजने की कार्रवाई की जा रही है। वर्ष 2020 से कोरोना संक्रमण के कारण ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था। उसके बाद संक्रमण कम होने पर धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया। लेकिन पूरी तरह से ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं किया गया। जो ट्रेन चल रही हैं, उन्हे भी रेलवे के अधोसंरचना के लिए किए जा रहे काम के कारण रद्द कर दिया गया, जो आज भी बंद हैं। इसे लेकर जिले के बिजुरी नगर वासियों ने रेलवे संघर्ष समिति के बैनर तले 30 अप्रैल को बिजुरी स्टेनशन में यात्री ट्रेनों को संचालित किए जाने की मांग को लेकर पटरियों पर उतर कर माल गाड़ियों के परिवहन को रोका गया था। जिससे चार माल गाड़ियों का परिवहन 1 घंटे तक प्रभावित रहा। जिस पर रेल पुलिस के ओर से विभिन्न धाराओं 109 आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। रेलवे विभाग के ओर से इस मामले में 9 नामजद व्यक्तियों के साथ ही 100 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध रेल अधिनियम की धारा 145, 146, 147 व 174 के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए घटनास्थल पर लगाए गए ड्रोन कैमरे व अन्य माध्यमों से प्राप्त फोटो और वीडियो के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए नोटिस भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...