https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 7 मई 2022

पिपरिया विद्यालय के छात्र डोमनिक टोप्पो का गुरू तेगबहादुर निबंध प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर चयन

अनूपपुर। विकासखंड जैतहरी अंतर्गत संचालित शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपरिया के कक्षा 7वीं के छात्र डोमनिक टोप्पो का चयन गुरू तेगबहादुर के जन्म शताब्दी निबंध प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता हेतु चयन हुआ है। ज्ञात हो कि म.प्र. गुरू तेगबाहदुर जन्म शताब्दी राज्य स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता में अनूपपुर जिले से 6 विद्याथियों जिनमें शासकीय पूर्व पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपरिया के कक्षा 7वीं के छात्र डोमनिक टोप्पो पिता मानुयल टोप्पो, शा. माध्यमिक शाला लीलाटोला के कक्षा 8वीं के छात्र अर्जुन सिंह, शा.मा. शाला जमुना कॉलरी के कक्षा 6वीं की छात्रा दीपिका चौहान पिता दिनेश कुमार, शा.मा.शाला पडऱीखार के कक्षा 8वीं के छात्र हेमंत सिंह पिता ननसू सिंह, शा.मा. शाला शिकारपुर के कक्षा 8वीं के छात्र पिंरस यादव पिता जमुना यादव तथा शासकीय हाईस्कूल बेनीबारी के कक्षा 10वीं की छात्रा प्रियांसी सिंह पिता प्रवीण सिंह का चयन हुआ था, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में डोमनिक टोप्पो पिता मानुयल टोप्पो का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये हुआ है। जिसके चयन पर जिला परियोजना समन्वयक हेमंत खैरवार, परियोजना सहायक संतोष तिवारी, जनपद शिक्षा केन्द्र जैतहरी के समन्वयक, बीएसी शेषनारायण पटेल, संकुल प्राचार्य राजेश शुक्ला, डॉ. सरोज शुक्ला, नरेन्द्र पटेल, पुरूषोत्तम पटेल ने छात्र डोमनिक टोप्पो को हार्दिक शुभकानाएं देते हुये प्रशंन्नता व्यक्त की है। विदित हो कि विद्यालय की प्रधानाध्यापक राजमणि पांडेय के कुशल नेतृत्व में विद्यालय के शिक्षक लखनलाल रैकवार के प्रयास से निबंध लेखन प्रतियोगिता में छात्र डोमनिक टोप्पो को कुशल मार्गदर्शन मिला था। संकुल के जनशिक्षक रामकुमार राठौर एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र कहार के प्रेरणा स्त्रोत से विद्यालय के क्रियाकलापों में नये आयाम देखने को मिल रहा है। वहीं विद्यालय की शिक्षिका डॉ. शकुंतला मिंज एवं विभा पटेल का विशेष योगदान रहा है। छात्र की माता मंजरेल टोप्पो एवं पिता मानुयल टोप्पों ने शिक्षकों के प्रति अभार व्यक्त करते हुये कहा की राष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता लेने हेतु उसके पुत्र के चयन में उनके शिक्षक का ही योगदान है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...