https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 9 मई 2022

कोतवाली से सामतपुर तिराहा तक चला प्रशासन का बुलडोजर: सड़क को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

लोगों ने लगाया भेदभाव का अरोप, अमरकंटक मार्ग पर कब्जाफ नहीं हटा रहा नपा अनूपपुर। जिला मुख्यालय की मुख्या सड़कों पर दुकानदारों द्वारा सड़कों पर समान रखकर अतिक्रमण करने के कारण यातायात में हो रहीं परेशानी से निजात दिलाने सोमवार की सुबह से बसस्टैंरड से सामतपुर तिराहा तक सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाया गया। बार-बार नगर पालिका के द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद भी दुकानदारों ने अपना अतिक्रमण नहीं हटाया। जिसके बाद मुख्या नगर पालिकाधिकारी ज्योति सिंह ने अपने अमले व पुलिस के साथ पहुंच कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई की गई।
अतिक्रमण में आधा सैकड़ा दुकानदारों के द्वारा लगाए गए स्थायी छज्जे को जेसीबी मशीन की मदद से हटाया गया। साथ ही दुकानदारों को यह भी चेतावनी दी गई कि यदि अब नाली के ऊपर सामान रखा गया तो उसे जब्ती की कार्यवाई होगी। वहीं व्यापारियों ने नगर पालिका पर आरोप लगाया कि अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई के लिए उन्हें किसी भी तरह की नोटिस नहीं दिया है। अचानक पहुंचे अमले में कार्रवाई शुरू कर दी। उनका नुकसान भी हुआ है। इसी बात को लेकर नपाधिकारी और व्यापारियों के बीच नोकझोंक भी हुई। सीएमओ ज्योति सिंह ने बताया कि कोतवाली तिराहे से सामतपुर तिराहे तक लंबा जाम लगने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों द्वारा इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में भी की गई। जिसको देखते हुए आज यह कार्रवाई की गई। बस स्टैंड में लगभग 50 से अधिक बसों का आवागमन होता हैं। बसों के आने-जाने से जाम की स्थिति बनती है। वहीं लोगो ने नपा पर भेदभाव का अरोप लगाते हुए कहा कि पूरे चेतना नगर में अतिक्रमण हैं जिसे नहीं हटाया जा रहा हैं। अमरकंटक रोड में स्कूकल की दीवार में लोगो ने कब्जाे कर पक्कीख दुकानें बना ली हैं,नाली के उपर ठेला लगाया हैं। इतना ही नहीं इस मार्ग में लोगो ने सड़क तक दुकाने फैला कर दुकानदारी करते हैं। इस पर नपा मौन हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...