https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024

नाबालिक दुष्कर्म के आरोपी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास, 24 हजार का अर्थदंड

 


अनूपपुर। न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश पवन शंखवार की न्यायालय ने थाना राजेन्द्रग्राम के अपराध की धारा 363, 366, 376(2)आई, 376(2)जे,376(2)के, 376(2)एन, 376(3),506,343,368 भादवि एवं 3/4,5/6 पॉक्सों एक्ट के आरोपी 30 वर्षीय साहू बैगा पुत्र इंदर बैगा निवासी ग्राम ढढढूटोला थाना अमरकंटक को अलग-अलग धाराओं 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 24,000 अर्थदंड की सजा सुनाई हैं। पैरवी वरिष्ठ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी नारेन्द्रदास महरा के द्वारा की गई।

वरिष्ठ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी ने बताया कि 01 अगस्त 2021 को पीडिता ने पिता के साथ थाना राजेन्द्रग्राम में साहू बैगा के विरूद्व जबरन दुष्कर्म करने व जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट लिखाई जिसमे अपनी उम्र 13 वर्ष 10 माह बताई। जिसमें बताया कि 17 जुलाई 2021 को वह पडोस की नानी के साथ बोदा बाजार करने गई थी और बाजार कर बोदा में बडी मम्मी के यहां रूक गई थी। 18 जुलाई 2021 को साहू बैगा आया और उससे बोला कि उसके साथ गांव चलों जिस पर चली गई। साहू बैगा उसे घर न ले जाकर अपनी दीदी के यहां कालाडीह ले गया जहां 04 दिनों तक रख लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा, पीडिता के विरोध करने पर कहा कि यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया। 23 जुलाई 2021 को साहू बैगा घर छोडकर चला गया। तब घटना की जानकारी माता-पिता को बताई, जिस पर परिजनों रिपोर्ट दर्ज कराई। लिखित रिपोर्ट पर थाना राजेन्द्रग्राम में आरोपित के विरूद्व प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्व करते हुए विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय आरोपित के विरूद्व मामला प्रमाणित पाये जाने पर धारा 363 भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 2,000 रूपये अर्थदण्ड,धारा 366-क भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 2,000 रूपये अर्थदण्ड एवं धारा 5/6 पॉक्सों एक्ट में 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 20,000 रूपये अर्थदण्ड, कुल मिलाकर आरोपी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 24,000 रूपये के अर्थदण्ड के दण्ड की सजा सुनाई गई।

गुरुवार, 25 अप्रैल 2024

वनविभाग ने भोर में तोड़ अश्राम मूर्ती को किया खंडित, साधु संतों ने सौंपा ज्ञापन

 


कलेक्टर ने एसडीएम पुष्पराजगढ़ के नेतृत्व गठित की तीन सदस्यी टीम, जांच में सहयोग के लिए वनविभाग को लिखा पत्र

अनूपपुर। पवित्र नगरी अमरकंटक में मां नर्मदा की पुरानी मूर्ति को तोड़ने व मॉ नर्मदा की मूर्ती खंडित किये जाने को लेकर साधु संतों ने नाराजगी जाहिर करते हुए साधु-संतों ने गुरूवार की शाम मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। मां नर्मदा की पुरानी मूर्ति तोड़ने वाले अधिकारी वीरेंद्र कुमार पटेल (आईएफएस) रेंजर अमरकंटक पर मामला दर्ज करने की मांग की। वहीं ज्ञापन सौंपने के बाद संतों ने बताया कि कलेक्टर द्वारा उचित कार्यवाई का अश्वाहसन दिया गया। ज्ञापन में लगभग 10 अश्रामों प्रमुखों के हस्ताक्षर रहें हैं।


ज्ञापन में बताया कि मुख्यमंत्री हिंदू धार्मिक स्थल रुद्र गंगा स्थित मंदिर व मंदिर में स्थापित प्राचीन मां नर्मदा की काले पत्थर मूर्ति एवं समाधि मंदिर आश्रम आदि सभी को चोरी छिपे तरीके से रात्रि कालीन गस्त में वन विभाग के अधिकारियों ने ध्वस्त कर दिया गया है। जिससे क्षेत्र के सभी साधु संत एवं आम नागरिकों को उनके पूजा पाठ एवं धार्मिक भावनाओं को भारी आघात हुई है। वीरेंद्र कुमार पटेल (आईएफएस) रेंजर अमरकंटक के हिंदू विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने से साधु संतों व क्षेत्र के सनातन धर्म को मानने वाले लोग काफी आक्रोशित हैं। मंदिर को ध्वस्त करने के साथ-साथ मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित मां नर्मदा के प्राचीन काले पत्थर की मूर्ति को खंडित करने एवं उनके सोने चांदी के आभूषण, दान पेटी, मंदिर में लगे सोलर पैनल बैटरी आदि सामग्री को भी अपने साथ ले गए हैं।


उन्होंने मांग की हैं की पवित्र नगरी अमरकंटक स्थित धार्मिक स्थल रुद्र गंगा नदी की उद्गम स्थल स्थित हिंदू आस्था का केंद्र को हिंदू विरोधी मानसिकता से खंडित कार्य करने और कराने वाले सभी आरोपियों के विरुद्ध अभिलंब कार्यवाही 7 दिवस के भीतर किए जाए। जिससे किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो पाए। कार्यवाही न होने पर जन आन्दोलन के लिए हम बाध्य होंगे। साधु-संतों ने पुलिस अधीक्षक जितेंन्द्रआ सिंह पवॉर से भी मिलकर शिकायत बताई। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने जांच टीम की जांच के बाद कार्यवाई की बात कहीं।


कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने बताया कि साधु संतों के अनुसार जंगल में कुटिया बनाई थी जिसे वन विभाग ने सुबह के 4 बजे इसे गिराया हैं। जिस पर एसडीएम पुष्पराजगढ़ के नेतृत्व में टीम बनाई गई हैं जिसमे एसडीओपी और मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमरकंटक को शामिल किया गया हैं। इसके साथ ही वनअधिकारियों को पत्र लिख कर जांच टीम बनाने का अग्रह किया गया हैं कि वनविभाग की एक जांच टीम बना कर शिकायत की वास्वि कता की जांच कराई जा सकें।

बुधवार, 24 अप्रैल 2024

लगातार 5 वर्षो से संभाग में प्रथम, 10वीं में 2.41% की गिरावट, 12वीं में 9.03% की वृध्दि


हाई स्कूल 70.29 प्रतिशत एवं हायर सेकेंडरी 68.25 प्रतिशत रहा

अनूपपुरमाध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड भोपाल द्वारा जिले में आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणामों की घोषणा 24 अप्रैल को हुई। जिसमें जिले परिणामों में गत वर्ष की अपेक्षा 2024 में की कक्षा 10वीं के परिणाम में 2.41% की गिरावट रहीं हैं। वहीं 12वीं के परिणामों में गत वर्ष की आपेक्षा 2024 में 9.03% की वृध्दि हुई हैं। इसके साथ ही प्रदेश में हाई स्कूल परिक्षा परिणाम में 5वां स्‍थान मिला वहीं हायर सेकेंडरी परिक्षा परिणाम में चौथा स्‍थान रहा। इसके साथ शहडोल संभाग में अनूपपुर जिला लगातार 5 वर्षो से प्रथम हैं।

लेकिन दोनों कक्षाओं के परीक्षा परिणामों में एक बार फिर से जिले की छात्राओं ने बाजी मारते हुए छात्रों को पीछे छोड़ दिया है। वहीं प्रदेश स्तर की प्रवीण्य सूची में टॉप 10 में हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के परिणाम में कोई भी छात्र ने अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा सका इससे निराशा हुई हैं। बोर्ड की घोषित परीक्षा परिणामों में कक्षा 10वीं का परिणाम 70.29 प्रतिशत रही तो वहीं कक्षा 12वीं का परिणाम भी 68.25 प्रतिशत रहा। वर्ष 2022-2023 में कक्षा 10वीं का परिणाम 72.69 प्रतिशत वहीं कक्षा 12वीं में 66.95 प्रतिशत रहा जो इस वर्ष 10वीं के परिणाम में 2.41% में कम एवं 12वीं में 9.03% अधिक रहा।


छात्राओं ने मारी बाजी, दोनों कक्षाओं के परिणाम में रहा दबदबा

बोर्ड की घोषिण परिणामों को देखा जाए तो कक्षा 10वीं के लिए वर्ष 2023-24 की माशिमं की परीक्षा में नियमित छात्रों में 3519 बालक और 4378 बालिका सहित 7897 परीक्षार्थियों के आवेदन दर्ज हुए थे, जिसमें परीक्षा के दौरान 3452 छात्र और 4332 छात्राएं सहित कुल 7784 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुई। इसमें 113 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं कुल 5468 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जिसमें प्रथम 3208, द्वितीय 2233, तृतीय 27, पूरक 879 एवं अनुत्तीर्ण 1432 विद्यार्थी हुए। जिले का उत्तीर्ण प्रतिशत 70.29 रहा। प्रथम श्रेणी में 1219 बालक और 1989 छात्राएं वहीं द्वितीय श्रेणी में 1070 बालक, बालिका 1163 तृतीय में बालक 395, बालिका 484 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।

वहीं कक्षा 12वीं के लिए वर्ष 2023-24 की माशिमं की परीक्षा में 2545 बालक, बालिका 3632 सहित 6177 परीक्षार्थियों के आवेदन दर्ज हुए थे, जिसमें परीक्षा के दौरान कुल 6145 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुएं। जिसमें 2530 छात्र एवं 3615 छात्राएं सहित इसमें 658 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। परीक्षा में 4669 उत्तीर्ण विद्यार्थी हुए। वहीं प्रथम 3227, द्वितीय-1436, तृतीय-06 एवं पूरक 812 विद्यार्थी रहें। वहीं जिले का उत्तीर्ण प्रतिशत 75.98 रहा। जिसमें 1226 बालक प्रथम श्रेणी में 2001 बालिका, द्वितीय श्रेणी में 687 बालक, बालिका 749 सहित तृतीय श्रेणी में बालक 2 बालिका 4 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए

जिले की प्रवीण्य सूची में हाईस्कूल में 4, हायर सेकेंडरी में 9 छात्र-छात्राएं रहें अव्वल

जिले की प्रवीण्य सूची में कक्षा 10वीं में 4 और 12वीं में 9 छात्र-छात्रओं ने स्थान बनाया। हाई स्‍कूल में निजी स्कूल राजनगर की जीनत सिद्दीकी 475 अंक लेकर जिले में प्रथम स्थान बनाया है। शासकीय मॉडल हाई सेकेंडरी स्कूल कोतमा की गायत्री केवट को 468 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहीं एवं तीसरे स्थान पर दो छात्रों में धनंजय शुक्ला सरस्वती हाई सेकेंडरी स्कूल कोतमा एवं धीरज पांडे शासकीय हाई सेकेंडरी उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर दोनों ने 466 अंक लेकर जिले में अपना स्थान बनाया है।

वहीं कक्षा 12वीं में जिले की प्रवीण्य सूची में कला संकाय से धनेश्वर सिंह शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल कोतमा ने 474, शिवानी कुशवाहा एवं दीपाली मिश्रा दोनों शासकीय कन्या हाई स्कूल बदरा 458 अंक लेकर तीनों प्रथम स्‍थान मिला। गणित से संकाय रोहणी सिंह राठौर शासकीय हाई सेकेंडरी उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर 466 अंक एवं सुमित कुमार सोनी सरस्वती हाई सेकेंडरी स्कूल जैतहरी 461, जीवविज्ञान समूह से दीपिका सिंह विवेक शिक्षा निकेतन कोतमा 462, वाणिज्‍य संकाय में सक्षम अग्रवाल शासकीय हाई सेकेंडरी उत्कृष्ट विद्यालय जैतहरी ने 497, नमी वर्मा बाल शिक्षा निकेतन कोतमा कालरी 453, कृषि संकाय पल्‍लवी जयसवाल शासकीय हाई सेकेंडरी उत्कृष्ट विद्यालय लखौरा राजेन्‍द्रग्राम 436 अंक मिला।

सिटिंग जज पर जूता फेंकने का फरार ₹10,000 ईनामी आरोपी को अनूपपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार


आगर मालवा पुलिस ट्रांजीट रिमांड ले अपनी कस्टडी में लेकर पहुंची आगर, न्‍यायालय में पेश

अनूपपुर। आगर मालवा जिले का मोस्ट वांटेड आरोपी एवं उच्च न्यायालय का गिरफ्तारी वारंटी नितिन अटल पुत्र स्व.घनश्याम दास अटल निवासी मालीखेड़ी रोड आगर मालवा को अनूपपुर जिले की सीमा में होने की सूचना आगर मालवा पुलिस अधीक्षक द्वारा अनूपपुर पुलिस अधीक्षक को प्राप्त होने पर फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना रामनगर के उप निरीक्षक के नेतृत्‍व में टीम ने मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सीमा में घेराबन्दी कर फरार आरोपी नितिन अटल को पुलिस अभिरक्षा में लेकर जिला आगर मालवा की पुलिस टीम के प्रभारी डीएसपी को सुपुर्द किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक जिला आगर मालवा द्वारा 10,000 का इनाम उदघोषित किया गया था। ज्ञात हो कि नितिन अटल ने सुनवाई कर रहें न्‍यायाधीश पर जूता फेंकने के आरोप सहित अन्य कुछ पहले के प्रकरणों में ज़मानत जब्त होने से पिछले कुछ महीनों से फरार चल रहा थर जिसे आगर मालवा पुलिस तलाश कर रही थी।

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेंद्र सिंह पवॉर ने बुधवार को बताया कि सूचना आगर मालवा पुलिस अधीक्षक द्वारा सूचना दी गई कि आगर मालवा जिले का मोस्ट वांटेड आरोपी एवं उच्च न्यायालय का गिरफ्तारी वारंटी नितिन अटल पुत्र स्व.घनश्याम दास अटल अनूपपुर जिले की सीमा में हैं जिसे गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी रामनगर को त्वरित कार्यवाही करते हुए फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर थाना रामनगर के उप निरीक्षक श्यामलाल मरावी द्वारा थाना रामनगर की पुलिस टीम के साथ रामनगर घुटरी टोला, मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सीमा में घेराबन्दी कर फरार आरोपी नितिन अटल को पुलिस अभिरक्षा लिया। मंगलवार को लेकर जिला आगर मालवा की पुलिस टीम के प्रभारी डीएसपी मोतीराम कुशवाहा को सुपुर्द किया गया। इस कार्यवाही में थाना रामनगर के उप निरीक्षक श्यामलाल मरावी, आरक्षक नरेंद्र मसराम, रिंकू गोले एवं आर. राहुल प्रजापति शामिल रहें।

मंगलवार, 23 अप्रैल 2024

कनई नदी के सीतामढ़ी में नहाते डूबा रेलवे सुरक्षाकर्मी, मौत


पिकनिक मनाने गये थे तीन सुरक्षाकर्मी, ग्रमीणों की मदद से निकाला बाहर

अनूपपुर। बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को रेलवे गार्ड्स के तीन सुरक्षाकर्मी कनई नदी के सीतामढ़ी में पिकनिक मनाने गये जहां नहाने के दौरान 45 वर्षीय की डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके में पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

अतरिक्‍त पुलिस अधिक्षक इसरार मंसूरी ने बताया कि बिजुरी रेलवे में पदस्थ तीन सुरक्षकर्मी समरेंद्र सिंह, अमितचंद्रा भारती एवं दीप चंद्रशेखर मंगलवार की दोपहर पिकनिक मनाने कनई नदी के सीतामढ़ी पिकनिक स्पॉट गए जहां नदी में नहा रहे थे इसी दौरान 45 वर्षीय समरेंद्र सिंह का पैर गहराई में चला गया और वह डूबने लगा जिस पर अमित चंद्रा भारती एवं दीप चंद्रशेखर ने बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सकें। और डूबने के पश्चात उसका पता नहीं चल पा रहा था। डूब जाने के पश्चात अमृत चंद्र एवं दीप चंद्रशेखर द्वारा स्थानीय ग्रामीण से मदद मृतक के शव को बाहर निकाला गया।

पूर्व में हो चुकी है कई मौत, सूचना के लिए लगाए गए थे बोर्ड

सीतामढ़ी पिकनिक स्पॉट में पूर्व में कई लोगों की नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने की वजह से मौत हो चुकी है इसके पश्चात यहां प्रशासन के द्वारा पानी के गहने होने तथा इसे डूबने के संबंध में नोटिस बोर्ड लगाया गया था इसके बावजूद यहां पिकनिक के लिए लोग पहुंच रहे थे। घटना की सूचना मिलने के पश्चात पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा तथा पोस्टमार्टम की कार्यवाही प्रारंभ की गई है।

सोमवार, 22 अप्रैल 2024

आवश्‍यकता के अनुरूप जल समस्या के निदान हेतु बोरवेल का करें अधिग्रहण -कलेक्टर


कृषि उपज मण्डी में लगने वाली दुकानों को व्यवस्थित करने, दिए लंबित विभागीय कार्यों में गति लाने समयावधि बैठक में दिये निर्देश

अनूपपुर। जन-मन योजना आदि आदर्श ग्राम, विद्युतीकरण, जल जीवन मिशन, स्वनिधि से समृद्धि प्रोफाईल अपडेशन कार्य, डीएमएफ अंतर्गत स्वीकृत प्रगतिरत कार्यों तथा जिले के चारों विकासखण्डों में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा लाइब्रेरी भवन के निर्माण कार्य, लेमनग्रास उत्पादन, एनसीएल मद से स्कूलों में प्रसाधन भवन का निर्माण, मल्टी परपच सेन्टर पीव्हीटीजी हास्टल निर्माण तथा अन्य विभागों में संचालित विभागीय कार्यों की समीक्षा सोमवार को समयावधि बैठक में करते हुए कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने करते हुए अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए।  जिले में शांतिपूर्ण, निर्विघ्न निर्वाचन सम्पन्न होने पर सभी लोगों के सहयोग के लिए कलेक्टर ने आभार ज्ञापित किया है। बैठक में अपर कलेक्टर अमन वैष्णव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, संयुक्त कलेक्टर डी.के.पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी तथा वर्चुअल माध्यम से एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ, नगरीय क्षेत्रों के सीएमओ उपस्थित थे।

कृषि मण्डी को करें व्यवस्थित

जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मण्डी में लगने वाली दुकानों को व्यवस्थित ढंग से लगाए जाने संबंधी आवश्‍यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के प्रथम चरण में अनूपपुर जिले में सम्पन्न मतदान के पश्‍चात अब आगामी डेढ़ माह लंबित विभागीय कार्यों को गतिपूर्वक करके कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। बैठक में लंबित समयावधि पत्रों की समीक्षा करते हुए विभागीय रिव्यु बैठक के पूर्व प्रगति परिलक्षित करने के निर्देश दिए। वन विभाग अंतर्गत अर्न्तविभागीय लंबित अनुमति कार्यों को निराकृत करे जिससे विभागों के कार्य गतिपूर्वक कराए जा सके।

जिले के 35 स्थानों में बीएसएनएल के मोबाइल टॉवर स्थापित किए जाने की समीक्षा में बताया गया कि 5-7 स्थानों में टॉवर की स्थापना हो चुकी है। शेष में कार्य होना है, जिस पर उन्होंने इसकी पूर्णता व मानीटरिंग संबंधी निर्देश अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को दिए। 

बारिश पूर्व होने वाले महत्वपूर्ण कार्यों के अनुमति प्रस्ताव दें

आगामी वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रख ऐसे महत्वपूर्ण कार्य जो समय-सीमा में किए जाने है से संबंधित प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से कार्यों की अनुमति के लिए विभाग प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराएं, जिससे कार्यों की अनुमति लेकर वर्षा ऋतु के पूर्व कार्य किया जा सके। निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता के पूर्व से संचालित कार्यों में प्रगति लाने के कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं।

बोरवेल पर करें सख्त कार्यवाही

कलेक्टर ने जल अभावग्रस्त संबंधी जारी आदेश के मुताबिक बिना अनुमति बोरवेल उत्खनन पर सख्ती से कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आवश्‍यकता के अनुरूप जल समस्या के निदान हेतु बोरवेल का अतिक्रमण किया जाए।

शनिवार, 20 अप्रैल 2024

ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनें स्‍ट्रांग रूम में जमा, कक्ष किया गया सील, 64.68% प्रतिशत रहा मतदान

 


2019 से 10% कम मतदान, पुरूषो से अधिक महिलाओं ने निभाई 15% अधिक जिम्‍मेदारी

अनूपपुर। लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतदान समाप्त होने के बाद 20 अप्रैल की तड़के लोकसभा क्षेत्र के सभी 2199 केन्द्रों की ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनें मतदान दलों से प्राप्त कर सामग्री वापसी के बाद सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारी विधानसभावार स्ट्रांग रूम में व्यवस्थित रूप से रख, कक्ष को सील किया गया। समस्त स्ट्रांग रूमों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था है। साथ ही सीसीटीवी कैमरों के द्वारा निगरानी भी की जा रही है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 4 जून को प्रातः 08 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ किया जायेगा।

अनूपपुर जिले के समस्त 699 मतदान केन्द्रों की ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनें मतदान दलों से प्राप्त कर सामग्री वापसी केन्द्र पॉलिटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर में विधानसभावार स्ट्रांग रूम में व्यवस्थित रूप से रख, कक्ष को सील किया गया।

शहडोल संसदीय क्षेत्र के स्वतंत्र पक्ष एवं पारदर्शी मतदान 64.68 प्रतिशत मतदान प्रतिशत रहा। जिसके अंतर्गत 589515 पुरुष मतदाता, 559980 महिला मतदाता एवं अन्य 11 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इस प्रकार 1149506 मतदाताओं ने मतदान की आहुति दी। शहडोल संसदीय क्षेत्र में 64.68% मतदान जो वर्ष 2019 से 10% कम रहा। वहीं 2024 में महिलाओं का प्रतिशत पुरूषों के प्रतिशत से लगभग 1.5% अधिक रहा। पुरूष मतदात 63.93%, महिला मतदाता 65.41% तथा अन्‍य अन्‍य 62.38% रहा। वहीं विधानसभावार में विधानसभा अनूपपुर में 62.31%, कोतमा में 62.50%, जैतपुर में 67.50%, जयसिंहनगर में 70.07%, पुष्पराजगढ़ में 64.90%,बड़वारा में 60.01%बांधवगढ़ में 61.50% एवं मानपुर विधानसभा में 60.10% मतदान हुआ हैं।

अनूपपुर जिले में 64.02 प्रतिशत मतदान

अनूपपुर जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र कोतमा, अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ बनाये गये जहां 699 मतदान केन्द्रों में 64.02 प्रतिशत रहा। वहीं पुरूष मतदाताओ का कुल प्रतिशत 65.37 रहा। जिसमें कोतमा में 64.13 प्रतिशत, अनूपपुर में 62.17 तथा पुष्पराजगढ़ में 65.59 प्रतिशत मतदान हुआ। कोतमा विधानसभा क्षेत्र में पुरूष मतदाताओ के मतदान का प्रतिशत 65.66, अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में पुरूष मतदाताओ के मतदान का प्रतिशत 60,60 तथा पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पुरूष मतदाताओ के मतदान का प्रतिशत 66.66 रहा। इसी तरह महिलाओ के मतदान का कुल 62.66 प्रतिशत रहा। जिसमें कोतमा विधानसभा क्षेत्र में 50 प्रतिशत, अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में 50 प्रतिशत तथा अन्‍य क्षेणी का 100 प्रतिशत रहा।

उमरिया जिले में 62.85 प्रतिशत मतदान

उमरिया जिले की दो विधानसभा क्षेत्र बांधवगढ एवं मानपुर में बनाये गये जहां 585 मतदान केन्द्रों में मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष रूप से संपन्न हुआ। जिले में 62.85 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमे बांधवगढ में 63.58 प्रतिशत तथा मानपुर में 62.19 प्रतिशत मतदान हुआ। बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र में पुरूष मतदाताओ के मतदान का प्रतिशत 64.56 एवं मानपुर में पुरूष मतदाताओ के मतदान का प्रतिशत 62.69 रहा। कुल मतदान का प्रतिशत 63.58 रहा। इसी तरह बांधवगढ में महिलाओ के मतदान का प्रतिशत 62.57 तथा मानपुर में महिलाओ के मतदान का प्रतिशत 61.66 रहा। कुल मतदान का प्रतिशत 62.10 रहा।

शहडोल जिले में 66.84 प्रतिशत मतदान

शहडोल जिले की दो विधानसभा क्षेत्र जयसिंहनगर 84 एवं जैतपुर 85 में बनाये गये मतदान केन्द्रों में मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष रूप से संपन्न हुआ। शहडोल जिले में 66.84 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें जयसिंहनगर में 70.27 प्रतिशत तथा जैतपुर में 68.20 प्रतिशत मतदान हुआ। इस प्रकार पूरे जिले में 66.84 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें जयसिंहनगर में 181759 मतदाता तथा जैतपुर में 169975 मतदाताओं ने मतदान किया। कुल मतदान का प्रतिशत 151734 मतदाताओं ने मतदान किया।

बडवारा विधानसभा क्षेत्र में‌ हुआ 56.53 प्रतिशत मतदान

शहडोल संसदीय क्षेत्र अंतर्गत कटनी जिले के बडवारा-91 में 56.53 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभा क्षेत्र में कुल 299 मतदान केंद्र में कल 255488 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 56.57 प्रतिशत पुरुष एवं 56.49 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।

लोकसभा निर्वाचन 2024 की निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई। निर्वाचन संपन्न कराकर वापस आने पर मतदान दलों का मतदान सामग्री वापसी केन्द्र पॉलिटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर में स्वागत किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा शहडोल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर आशीष वशिष्ठ ने निर्वाचन प्रक्रिया में लगे समस्त अधिकारियों कर्मचारियों के परिश्रम एवं लगन की सराहना की। मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारी तथा सुरक्षा बल को सामग्री जमा कराने के बाद सामग्री जमा स्थल के बाहरी प्रांगण में भोजन की व्यवस्था की गई थी, जहां मतदान कराकर लौटे मतदान दल के लोगों ने स्वरुचि भोज किया। मतदान दलों के मतदान कार्मिकों ने जिला प्रशासन द्वारा मतदान केन्द्रों में की गई व्यवस्था तथा सामग्री वितरण, वापसी के प्रबंधन, भोजन, स्वल्पाहार आदि की नायाब व्यवस्था की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।     

शहडोल संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर आशीष वशिष्ठ ने ने अनूपपुर जिले सहित संपूर्ण शहडोल संसदीय क्षेत्र के समस्त मतदाताओं जिन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है, उनकी सराहना करते हुये कहा कि प्रशासन को आप सभी पर गर्व है। उन्होंने कहा जो लोग इस बार किसी कारणवश मतदान नही कर पाएं वे अगली बार अवश्य मतदान कर अपना कर्तव्य निभाएं और जिन्होंने इस बार मतदान कर जिले का मान बढाया है वे जिम्मेदारी की इस राह में सतत् रूप से आगे बढें और शतप्रतिशत मतदान को प्राप्त कर लोकतंत्र को सशक्त करने में सहयोग करें। उन्होंने जिले के सभी पत्रकारों के कार्य की सराहना करते हुये आभार व्यक्त किया कि आप सभी का सहयोग प्रशासन को मतदाता जागरूकता के अभियान से लेकर शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने में सतत् रूप से मिला। लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ की भूमिका सराहनीय रही। 

शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए कलेक्टर ने व्यक्त किया आभार

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए 19 अप्रैल 2024 को अनूपपुर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र कोतमा, अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन में लगे समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा अनूपपुर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है।

शहडोल में संभागायुक्‍त बीएस जामोद ने देर रात पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में बने स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया। तीनों जिला मुख्यालय में उनके उनके विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम को सुरक्षित रखा गया है। वहीं जो मतदान दलपहुंच रहे थे उनका सम्मान भी किया जा रहा था। महिला मतदान कर्मियों ने भी ईवीएम जमा करते समय जमकर सेल्फी ली।

जिला मुख्यालयों में होगी मतगणना

शहडोल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर आशीष वशिष्ठ ने बताया कि लोकसभा चुनाव की मतगणना जिला स्तर ही होंगी। जिला अंतर्गत आने वाली विधानसभा की ईवीएम जिला मुख्यालय में रखी गईं हैं और उनकी गिनती भी जिला मुख्यालय में होंगी। उन्‍होंने बताया कि शहडोल संसदीय क्षेत्र में आने वाली बड़वारा विधानसभा की गिनती कटनी जिला मुख्यालय में होगी। जिला स्तर पर मतगणना पूरी होने के बाद परिणाम की जानकारी लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर के पास भेजी जाएगी। शहडोल संसदीय क्षेत्र की सभी 8 विधानसभा के परिणाम की जानकारी अनूपपुर कलेक्टर के पास आएगी।

रिटर्निंग ऑफिसर देंगे प्रमाण पत्र

शहडोल संसदीय क्षेत्र का रिटर्निंग ऑफीसर अनूपपुर कलेक्टर को बनाया गया है। जिससे शहडोल, उमरिया एवं कटनी जिला मुख्यालयों से परिणाम मिलने के बाद लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग जीते हुए प्रत्याशी को अपने कार्यालय से प्रमाण पत्र जारी करेंगे।

प्रेक्षक की संवीक्षा

शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक शांतनु गोतमारे की उपस्थिति में लोकसभा की आठों विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन संबंधी फार्म-17ए एवं अन्य प्रपत्रों की संवीक्षा की गई। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा शहडोल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर आशीष वशिष्ठ एवं अभ्यर्थी/ अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि, लोकसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निग ऑफिसर उपस्थित रहें।

गुरुवार, 18 अप्रैल 2024

शहडोल संसदीय क्षेत्र: सांसद हिमाद्री सिंह एवं कांग्रेस उम्मीदवार फुंदेलाल सिंह मार्को ने डाला वोट

अनूपपुर। मप्र के शहडोल संसदीय क्षेत्र में सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। महिलाओं-पुरुषों की लंबी-लंबी लाइन मतदान के लिए लगी हुई है। एक मतदान केंद्र में मतदाताओं से हिन्‍दुस्‍थान समचार ने बात की है। मतदाताओं ने कहा कि विकास के मुद्दे पर हम वोट करेंगे। शहडोल लोकसभा में 2199 मतदान केंद्र बनाए गए हैं वहीं प्रात: 9 बजे तक जयसिंहनगर विधानसभा में 14.2, जैतपुर विधानसभा में 15.25, कोतमा विधानसभा में में14.5, अनूपपुर विधानसभा में में 14.6 पुष्पराजगढ़ विधानसभा में में 16.79, बांधवगढ़ 14.77, मानपुर विधानसभा में 12.99, बडवाडा विधानसभा में 13.76 प्रतिशत मतदान हुआ।

सांसद हिमाद्री सिंह ने डाला वोट

शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह ने अपने परिवार के साथ पुष्पराजगढ़ के किरगी में मतदान किया। हिमाद्रि सिंह ने कहा कि इस बार उनकी जीत और वोटिंग प्रतिशत दोनों में बढ़ोतरी होगी। हिमाद्रि अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं।

कांग्रेस उम्मीदवार फुंदेलाल सिंह मार्को ने डाला वोट

शहडोल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार फुंदेलाल सिंह मार्को ने पुष्पराजगढ़ के किरगी ग्राम पंचायत के मतदान केंद्र क्रमांक 147 में परिवार के साथ वोट किया है। उनके साथ उनकी पत्नी प्रेमवती सिंहबेटा अमितोष कुमार सिंहबहु वंदना सिंह और बेटी ऋषिका सिंह उनके साथ मौजूद रही। फुंदेलाल सिंह मार्को ने कहा कि शादीमहुआ और गर्मी को देखते हुए इसका असर मतदान प्रतिशत में पड़ेगा। इसे लेकर हम चिंतित हैं। मतदान का प्रतिशत कैसे बढ़ाएंसाथ ही इसको लेकर मंथन भी जारी है। हालांकि सुबह से मतदान केंद्र में भीड़ थी। कुछ लोग महुआ बीनने के बाद भी वोट देने आए।

एडीजीपी डीसी सागर ने अपनी मां के साथ पुलिस लाइन में स्थित पोलिंग बूथ में मतदान किया। वहीं संभागायुक्‍त बीएस जामोद इस बार मतदान नहीं कर पाएंगे क्योंकि उनकी तैनाती शहडोल में आचार संहिता लगने के ठीक पहले हुई। शहडोल संसदीय क्षेत्र के अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 105 ग्राम सेंदुरी स्कूल मतदान में आज सुबह से मतदान के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान मतदान के प्रति मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। अनूपपुर में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठमुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने जिले के मतदान केंद्र क्रमांक 71 सामतपुर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र में नहीं पहुंचे मतदाता

ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के बूचरो में लोगों ने मतदान का विरोध कर दिया है। लोगों का कहना है कि आए दिन गांव में बाघ का मूवमेंट रहता हैजिससे लोगों की जान को खतरा बना रहता है। यहां कई बार बाघ ने कई लोगों की जान तक ले डाली है। साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि हमने कई बार इसका खुलकर विरोध किया है। वहीं प्रशासन से भी कई बार मांग की है कि गांव के जंगलों में तार की फीनिशिंग कर दी जाए। जिससे बाघ का आना-जाना कम हो जाएलेकिन इस ओर किसी जवाबदार ने ध्यान नहीं दिया। जिससे हर दिन बाघ व जंगली जानवर गांव के अंदर आ जाते हैं और लोगों पर हमला करते हैं। इसी को लेकर ग्रामीण चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। इस गांव में 1354 मतदाता हैजिनमें से एक ने भी अभी तक मतदान नहीं किया है। शहडोल की विधानसभा ब्यौहारी सीधी लोकसभा संसदीय क्षेत्र में आती है।

जिले के वरिष्ठ मतदाताओं ने जुनून के साथ मतदान कर निभाया अपना फर्ज। अनूपपुर विधानसभा में बुजुर्ग दम्पति कमला प्रसाद राठौर 85 वर्ष पत्नि दुलारिया बाई राठौर 82 वर्ष निवासी बस्ती वार्ड नो. 10 द्वारा मतदान किया।

10 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

शहडोल लोकसभा क्षेत्र में इस बार 10 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें भाजपा से वर्तमान सांसद हिमाद्री सिंह और कांग्रेस से पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को मैदान में हैं। वहीं कुल 10 उम्मीदवारों में से 8 उम्मीदवार पार्टी के सिंबल से और 2 निर्दलीय चुनाव मैदान पर हैं।

बसपा और गोंगपा भी मैदान में

भाजपा और कांग्रेस के बाद 2 अन्य प्रमुख पार्टियों में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का नाम शामिल है। बसपा ने अनूपपुर जिले के मेडियारास में रहने वाले धनीराम कोल को टिकट दिया है तो वहीं गोंगपा ने अनुपपुर जिले के बेनीबारी निवासी अनिल सिंह धुर्वे को चुनावी नाव में सवार किया है।

सबसे ज्यादा अनूपपुर जिले के उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव में जो 10 उम्मीदवार आमने सामने होंगे उनमें सबसे ज्यादा उम्मीदवार अनूपपुर जिले के रहने वाले है। इनमें 8 दावेदार अनूपपुर जिले से तो वहीं एक एक उम्मीदवार शहडोल और उमरिया जिले के रहने वाले हैं।

17 लाख 73 हजार मतदाता करेंगे मतदान

शहडोल लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 8 विधानसभा क्षेत्रों में 17 लाख 73 हजार 127 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 8 लाख 99 हजार 336 पुरुष और 8 लाख 73 हजार 772 महिला मतदाता शामिल हैं। वहीं 19 थर्ड जेंडर22 हजार 252 दिव्यांग मतदाता भी मतदान करेंगे।

जिलेवार निर्वाचन की जानकारी

शहडोल लोकसभा क्षेत्र में शहडोल जिले की 2 विधानसभा शामिल है। इनमें जयसिंहनगर और जैतपुर विधानसभा शामिल है। ब्यौहारी विधानसभा सीधी सीट में शामिल है। शहडोल जिले में 616 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। वहीं 5 लाख 5 हजार 241 मतदान करेंगे। जिले में 129 क्रिटिकल और 4 वल्नरेवल मतदान केंद्र हैं।

अनुपपुर जिले की तीनों विधानसभा शहडोल संसदीय क्षेत्र में आती है। इनमें पुष्पराजगढ़ के 2 लाख 2 हजार 217 मतदाता 273 मतदान केंद्रों में वोट करेंगे। वहीं कोतमा विधानसभा के 1 लाख 51 हजार 412 मतदाता 202 मतदान केंद्र में तो वहीं अनूपपुर विधानसभा के 1 लाख 80 हजार 110 मतदाता मतदान कर रहे हैं।

जिला उमरिया उमरिया जिले की दोनों सीट शहडोल संसदीय क्षेत्र में शामिल है। मानपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 314 मतदान केंद्रों में 2 लाख 50 हजार 14 मतदाता वोट कर रहे हैं। जबकि बांधवगढ़ सीट के 2 लाख 28 हजार 632 मतदाता 271 मतदान केंद्रों में वोट डालने पहुंच रहे हैं।

कटनी जिले की सिर्फ एक बड़वारा विधानसभा शहडोल संसदीय क्षेत्र में शामिल है। यहां के 2 लाख 55 हजार 3 मतदाता 299 पोलिंग बूथ में मतदान करने पहुंच रहे हैं। 192 पूर्ण महिला प्रबंधकीय बूथ बनाए गए शहडोल लोकसभा की 8 विधानसभा में 192 पूर्ण महिला प्रबंधकीय बूथ बनाए गए हैं।

अनूपपुर जिले में 45शहडोल जिले में 51उमरिया जिले में 66 और बडवाडा विधानसभा 30 पूर्ण महिला प्रबंधकीय बूथ बनाए गए हैं। जिनमें कोतमा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 15अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 20 और पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 10 पूर्ण महिला प्रबंधकीय बूथ बनाए गए हैं।

462 मतदान केंद्रों में दो महिला प्रबंधकीय बूथ की व्यवस्था शहडोल लोकसभा की 8 विधानसभा में 462 मतदान केंद्रों में दो महिला प्रबंधकीय बूथ की बनाया गया हैं। जिसमें अनूपपुर जिले की तीन विधानसभा में 235 मतदान केंद्र शामिल हैं।

दो विधानसभा में 197बडवाडा विधानसभा में 30 मतदान केंद्र हैं। उमरिया जिले की दोनों विधानसभा में कोई नहीं हैं। जयसिंहनगर विधानसभा में 130जैतपुर विधानसभा में 67कोतमा विधानसभा में 45अनूपपुर विधानसभा में 100 और पुष्पराजगढ़ विधानसभा में 90 मतदान केंद्रों में दो महिला प्रबंधकीय बूथ की व्यवस्था की गई है।


सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...