https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024

रेत माफिया के आगे नतमस्‍तक पुलिस एवं खनिज विभाग, जिला प्रशासन बना मूक दर्शक


जैतहरी पुलिस की शह पर 26 घाटों से हो रहा अवैध परिवहन, जिला पुलिस को चला रहा रेत माफिया

अनूपपुर। जिले के 18 रेत खदानों का नया सत्र शुरू होने के चौथे महीने में ही ठेकेदार ने माइनिंग कॉर्पोरेशन अनूपपुर की हीलाहवाली व जिले के पुलिस थानों द्वारा रेत माफियाओं को संरक्षण देने, रेत ठेकेदार को सहयोग नही करने पर ठेकेदार ने जिले की सभी खदानों को सरेंडर कर दिया है। जिसके बाद माइनिंग विभाग एवं पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े हो गये है। अगर सिर्फ जैतहरी थाना क्षेत्र की बात की जाए तो जैतहरी थाना प्रभारी प्रकाश चंद्र कोल ने जैतहरी से निकलने वाली सोन, तिपान, अलान नदियों सहित गुर्जर नाला से लगभग 26 घाटों से सैंकड़ों ट्रैक्टर रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन की खुली छूट दी है। जिसके लिए बकायदे रेत माफियाओं द्वारा मोटा चढ़ावा थाना प्रभारी को चढ़ाया जा रहा है। रेत के अवैध खनन व परिवहन के मामले में जैतहरी पुलिस की कार्यवाही शून्य है। जबकि जैतहरी एवं वेंकटनगर क्षेत्र में तीन दर्जन से अधिक घाटों में प्रतिदिन सैंकड़ों ट्रैक्टरों व अन्य वाहनों से रात होते ही रेत की चोरी कर सड़को में फर्राटे मारते जैतहरी थाने के सामने निकलते है। 

जैतहरी थाना में कहां कितने घाट पूरे मामले में जब जैतहरी व वेंकटनगर थाना क्षेत्रों में आने वाले नदियों एवं नालों के घाटों का सर्वे किया गया तो अचभिंत करने वाला मामला सामने आया। अगर रेत निकाले जाने वाले घाटो की बात की जाए तो गुजर नाला से ग्राम उमरिया में महादेव घाट, बजरंग घाट, ददन घाट, चोलना में गुजर घाट, आमा घाट, मुंदरी घाट, ग्राम कुकुरगोड़ा में बेलहा घाट, ग्राम लपटा में जरेली घाट, भालूमाड़ा रास्ते में सोन नदी पुल घाट, तिपान नदी में निगौरा घाट, बहुटाडांड घाट, गोधन घाट, सिवनी घाट, बलबहरा घाट, चोरभठी घाट, तिपान-अलान नदी के संगम में सुलकारी घाट, जैतहरी में गोबरी घाट के साथ ही अलान नदी के खोडऱी घाट (महेशा टोला), वेंकटनगर, बजरंग घाट खैरीटोला, कुम्हारन घाट कदमसरा सहित अन्य घाटों से प्रतिदिन सैंकड़ों से अधिक ट्रैक्टर वा अन्य वाहन अवैध तरीके से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते हुए सड़को में दौड़ते नजर आते है। चढ़ावें के नजराने में फंसे जैतहरी थाना प्रभारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जैतहरी थाना प्रभारी प्रकाश चंद्र कोल जैतहरी थाना क्षेत्र में आने वाले प्रमुख नदियों के लगभग 26 घाटों से सैंकड़ों ट्रैक्टर को संरक्षण देने की जवाबदारी स्वयं ली है। जिस पर उन्हे प्रति टैक्टर के हिसाब से मासिक 15 हजार रूपए नजराने के तौर पर चढ़ावा मिलता है, अब इतना बड़ेा चढ़ावा थाना प्रभारी जैतहरी थाना क्षेत्र में रेत के अवैध परिवहन पर शून्य कार्यवाही किया जाना लाजमी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी जैतहरी प्रकाश चंद्र कोल वर्ष 2005 में जैतहरी थाना में ही प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ रह चुके है। इसके साथ थाना चचाई प्रभारी एवं यातायात अनूपपुर का कार्यभार संभाला गया था। इस दौरान इन्होने अपनी पूरी साख पहले ही जमा ली थी, और अब साख को नजराने की दोस्ती अपनाने का अवसर मिला है। चढ़ावा देते ही माफियाओं की शुरू होती दबंगई एक तरफ जहां जिले के 18 खदानों को दिल्ली के अमन सेठी द्वारा 35 करोड़ में ठेका लिया गया था, लेकिन ठेके में शामिल 18 खदानों में महज 6 खदानों में कार्य करने की अनुमति मिल पाई थी। वहीं जिले के हर थाना क्षेत्रों में हो रही रेत चोरी के मामले में ठेकेदार को खनिज विभाग सहित पुलिस से किसी तरह का सहयोग नही मिलने के कारण जिले की खदानों को सरेंडर करना पड़ा है। लेकिन चढ़ावा की राशि का वजन इतना ज्यादा है कि भारी भरकम के चंदा को देने के बाद माफियाओं द्वारा जैतहरी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले प्रमुख नदियों जिनमें सोन, तिपान व अलान सहित गुजर नाला का अस्तित्व संकट में आ चुका है। वहीं खनिज विभाग में पदासीन खनिज अधिकारी आशा लता वैद्य जहां कार्यालय में कुर्सी तोड़ती नजर आती है, वहीं खनिज निरीक्षक ईशा वर्मा को प्रतिदिन जिले भर में हो रहे रेत उत्खनन वा परिवहन के सैकड़ा वाहनों उनके आंखों के सामने से निकलने के बाद भी उन्हे 2 या 4 वाहन भी ढूंढने से नही मिलते।    


पिता की हत्या कर शव को छुपाने पर पुत्र को आजीवन कारावास

 


मारपीट कर पिता की हत्या कर कोतवाली गुमशुदा की रिपोर्ट लिखाने पहुंचा पुत्र निकला हत्या का अरोपी

अनूपपुर। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश अनूपपुर पंकज जायसवाल की न्यायालय ने थाना कोतवाली के अपराध की धारा 302, 201, 34 भादवि के आरोपी गुलाब सिंह राठौर पुत्र स्वा. जयराम राठौर निवासी ग्राम सेंदुरी को अपने पिता जयराम राठौर की लाठी डंडे से मारपीट कर हत्या करने के आरोप में दो धाराओं में अजीवन करावास व 4 हजार रुपयें के अर्थदण्ड सजा सुनाई। पैरवी प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी हेमंत अग्रवाल द्वारा की गई।

जिला अभियोजन अधिकारी ने बताया कि 04 नवंबर 2020 को आरोपित गुलाब सिंह अपने पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना कोतवाली में लिखाए जाने पर पुलिस द्वारा उससे साधारण पूछताछ पर वह हिचकिचाने लगा, जिस पर संदेह होने पर शक्ति से पूछताछ पर गुलाब सिंह राठौर ने बताया कि उसने 27 अक्टूबर 2020 की रात पिता को गुस्से में आकर बांस की लाठी से कई प्रहार किये जिससे उनकी मृत्यु हो गई, तत्पश्चात छोटे भाई पंकज राठौर के साथ मिलकर बोरी में मृतक जयराम के शव को भरकर घर के पीछे लाईन के उस पार जंगल की झाडियों फेंक दिया। अन्वेषण के दौरान आरोपी के द्वारा बताए स्थान पर झाडियों में बोरी में लाश बरामद किया जिसमें कीडे पड़ चुके थे और दुर्गंध आ रही थी। पुलिस ने वैज्ञानिक एवं अन्य साक्ष्यों का संकलन कर मौके पर अपराध में प्रयुक्त लाठी बोरी, खून आलूदा मिट्टी आदि अन्य सामग्री जप्त कर जांच हेतु एफएसएल सागर भिजवाया गया, मौके पर फॉरेंसिक की टीम ने भी अनुसंधान किया, सम्पूर्ण विवेचना पश्चात अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां न्यायालय ने विचारण के दौरान साक्ष्य छुपाने के संबंध में पंकज राठौर को संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त करते हुए आरोपित गुलाब सिंह राठौर को हत्या सहित साक्ष्य छुपाने के आरोपो को प्रमाणित पाते हुए 302 भादवि के अपराध के लिए आजीवन कारावास एवं 3000 रूपये के अर्थदण्ड तथा साक्ष्य छुपाने के लिए धारा 201 भादवि के अंतर्गत 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000/- रूपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं।

वहीं न्यायालय ने मृतक की पत्नी को 4 लाख रूपये प्रतिकर दिलाये जाने का आदेश देते हुए निर्णय में यह टीप अंकित करते हुए कहां कि इस प्रकरण में रक्षक ही भक्षक बना है और शिकायतकर्ता ही आरोपी निकला है। इस कारण से आरोपी को आजीवन कारावास की सजा से पीडिता एवं समाज को न्याय मिला है।

बुधवार, 7 फ़रवरी 2024

दो जिले की थानो के बीच लाखों के जुआं का खुलेआम संचालन


 फुनगा व केशवाही प्रभारी निभा रहे हैं बेचमेट की दोस्ती, नाकाम हुए, शिकायतों के बाद भी कार्यवाई शून्‍य

अनूपपुर। जिले में जुआं की लगातार शिकायतों के बाद पुलिस ने नया तरीका निकालते हुए दो जिलों की सीमा के बीच दो थाना के प्रभारी अपनी दोस्‍ती निभा रहे हैं। फुनगा चौकी क्षेत्र में खुले आम लाखों के जुआं संचालन की लगातार शिकायतों एवं सोशल मीडिया में जमकर वीडियो वॉयरल होने के बाद पुलिस की किरकिरी हुई थी। इतना ही नही फुनगा चौकी क्षेत्र में चल रहे जुआं के पोस्टो की भरमार भी सोशल मीडिया में बनी हुई है। जो सीधे तौर पर फुनगा चौकी प्रभारी पर सीधा आरोप था। लगातार शिकायतों के बाद पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवॉर द्वारा फुनगा चौकी प्रभारी को जमकर फटकार लगाते हुए नाराजगी व्यक्त की गई। लेकिन लाखों के जुआं फड़ से मिलने वाले चंदा के आगे नतमस्तक प्रभारी पर अपने वरिष्ठ अधिकारियों की फटकार देखने को नही मिला। बल्कि उन्होने जुआं फड़ के संचालन के लिए नया गेम प्लानिंग बनाते हुए लाखों के जुआं संचालन को चौकी क्षेत्र के जंगलो में चालू रखा है।

केशवाही के बैच मेट निभा रहे दोस्ती

जानकारी के अनुसार अनूपपुर जिले की फुनगा चौकी प्रभारी सुमित कौशिक एवं शहडोल जिले के केशवाही चौकी प्रभारी आशीष झारिया बैचमेंट है। जिसके कारण फुनगा चौकी प्रभारी ने लाखों के जुआं का संचालन किए जाने की जवाबदारी लेते हुए लगातार लाखों के जुआं संचालन की शिकायत वा पुलिस अधीक्षक की फटकार के बाद दूसरा पैतरा अपनाते हुए बकायदा शहडोल जिले के केशवाही चौकी प्रभारी आशीष झारिया से जुआं संचालन की अनुमति मिल जाने के बाद केशवाही चौकी प्रभारी ने भी दोस्ती का फर्ज निभाते हुए अपने सीमा क्षेत्र में जुआं फड़ सजाने की छूट दे दी। जहां फुनगा चौक की शिकायत पर केशवाही चौकी की सीमा तथा केशवाही चौकी की सीमा में शिकायत होने पर जुआं फड़ के संचालक को फुनगा क्षेत्र में जुआं संचालन की सूचना मिल जाती है।

अतुल की फड़ को प्रभारी का संरक्षण

जानकारी के अनुसार एक समय एैसा था कि जुआड़ी व फड़ संचालक पुलिस ने नाम से कांपते थे, लेकिन अब समय पूरी तरह बदल चुका है। यहां तो अब जुआं फड़ से पुलिस के आते जाते ही जुआरियों में नाल वसूल कर दे दी जाती है। जिसके कारण जुआरियों को पुलिस व उनके कानून का कोई डर नहीं रहा। थाना हो या चौकी उसके आसपास बेखौफ संचालित फड़ पुलिस की मौजूदा कार्यशैली की वास्तविकता का अपने आप में खुलासा किये हुये है। फुनगा चौकी क्षेत्र के ग्राम धुम्मा के जंगल, बदरा जंगल, हरद में बंद पड़ी कोयला के पीछे, धु्ररवासिन के जंगल, शिवलहरा धाम के पास, देवरी के दुआरी बाबा नंदन फल उद्यान के आसपास ताश के पत्तों पर जुआ की चौपाल देर रात तक संचालित रहता है। जिससे अराजकता की स्थिति बनी रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि नशाखोरी के बाद जुआरी आपस में ही बवाल भी मचाते है। लेकिन पुलिस सब जानते हुए भी मौन रहना उनकी कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिये। नागरिकों में पुलिस को लेकर संदेह की स्थिति पैदा हो चुकी है।

जुए की लत से बर्बादी की कगार पर लोग

फुनगा चौकी क्षेत्र में लाखों के जुआ फड़ का संचालन से जहां लाखों रूपए हार कर कई घर बर्बाद हुए है। जुएं में गंवाई रकम वापस पाने के चक्कर में दर्जनों जुआरी सूदखोरों के चंगुल में फंसकर लाखों रुपए के कर्जदार हैं। इतना ही नहीं जुआ खेलने के लिए ब्याज पर रकम लेने वाले जुआरियों ने अपने मकान सहित जेवरातों को भी सूदखोरों के पास गिरवी रखे है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी अपने पुलिस के कर्तव्यों को पूरा करने के साथ दूसरे के नाम से ग्राम पंचायत में पुलिया वा नाली निर्माण का ठेका लेना भी शुरू कर दिया है, साथ ही एक मिनी डंफर को अपने चौकी क्षेत्र से रेत और मिट्टी की चोरी करवाये जाने का पूरा जिम्मा लिए है। जिसके बाद प्रभारी के इस कारनामे से अनूपपुर पुलिस अपने आप को गर्ववान्वित महसूस कर रही है।

इनका कहना है

आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है, जुआं संचालन किसके सह पर संचालित है जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।

डी.सी. सागर, एडीजीपी शहडोल

बेकाबू ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, महिला और ट्रक चालक की मौत, दो घायल

 

अनूपपुर। रामनगर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह ट्रक बेकाबू ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमे सवार महिला की मौत हो गई और बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं बाइक को टक्कर मारने के बाद ट्रक सड़क की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गड्ढे में जा गिरा, जिससे ट्रक चालक की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार रामनगर थाना क्षेत्र में झीरिया टोला गांव के पास कोतमा राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर सुबह करीब 3 बजे ट्रक क्रमांक एमपी65जीए1108 ने बेकाबू होकर दो पहिया वाहन क्र. सीजी10ईसी5716 को टक्कर मार दी। दो पहिया वाहन पर तीन लोग सवार थे, जिनमें से महिला मनती बाई भैना की ट्रक के नीचे आ जाने से मौत हो गई वहीं बाइक चालक सोनसाय भैना और कुंती बाई भैंना घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद ट्रक सड़क की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे खाई में जा गिरा। जिससे ट्रक चालक केबिन में फंस गया। इसके बाद राहगीरों की मदद से पुलिस ने चालक को लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद केबिन काटकर बाहर निकाला। घायलों को बिजुरी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान ट्रक चालक की भी मौत हो गई। रामनगर पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मामले की जांच की जा रही है।

 

मंगलवार, 6 फ़रवरी 2024

राहुल गांधी जोड़ना चाहते हैं तो पाकिस्तान के कब्जे कश्मीर टूटा है, वहां जाए, वहां यात्रा करें- पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती

 


नर्मदा मंदिर में की पूजा, पुजारियो से की चर्चा

अनूपपुर। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती दो दिवसीय अमरकंटक के प्रवास पर मंगलवार को मां नर्मदा मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की और मंदिर परिसर में स्थित अन्य मंदिरों के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने अमरकंटक और नर्मदा को लेकर कहा कि कहा कि नर्मदा जी का काम संपूर्णता के साथ जैसा होना चाहिए, वैसा नहीं हो पाता है। क्योंकि, इसमें विभिन्न जिले और राज्य भी शामिल हो जाते है। इसलिए कठिनाई आती है। जब तक सभी एक साथ मिलकर कलेक्टिव डिसीजन नहीं लेंगे तब तक यहां का विकास सम्भव नही है। इसके लिए एक कोऑर्डिनेटर बनाने की जरूरत है।

ज्ञात हो कि सोमवार की शाम पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अमरकंटक में रात 9 बजे नर्मदा मंदिर पहुंच मॉ नर्मदा मंदिर में दर्शन पश्चात आरती कर माथा टेका। मंदिर प्रांगण में कुछ समय बैठ कर व्यतीत की। नर्मदा मंदिर पुजारी परिवार ने भी कुछ अपनी समस्याओं को भी उनके सामने रख सुलझाने की बाते रखी।

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मंगलवार को कल्याण सेवा आश्रम द्वारा नर्मदा मंदिर में मॉ नर्मदा और माता पार्वती हेतु भेंट किये गये स्‍वर्ण अभूषण द्वारा किये गये श्रृंगार को निहारा और पूजन किया। प्रांगण में कुछ देर बैठ लोगो से बातचीत किया।

पत्रकारो के सवालो के जबाब में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने दिग्विजय सिंह के ईडी, सीबीआई वाले बयान को लेकर कहा कि हम उनको कोई जवाब नहीं देते, पहले वो अपने बयान पर टिके रहे। देश में जहां भी उनकी सरकार हैं, वह कहें कि ईडी सीबीआई और ईवीएम की वजह से उनकी सरकार बनी है। राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी जोड़ना क्या चाहते हैं। अगर जोड़ना ही हैं, तो जो पाकिस्तान के कब्जे में हमारा जो कश्मीर टूटा है, वहां जाए, वहां यात्रा करें। वह तो अपनी पार्टी को भी नही बचा पा रहे हैं, जब कुछ टूटा ही नही हैं, तो फिर जोड़ना क्या है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस दिन रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा हुई, उस दिन पूरा भारत जुड़ गया। इंडिया गठबंधन को लेकर उमा भारती ने कहा कि विपक्ष को उसी धरातल पर खड़ा होना पड़ेगा, जहां मोदी और भाजपा खड़ी है। तीन धरातल पर मोदी का व्यक्तित्व बना है, जब तक मोदी जैसा व्यक्ति दस बीस साल में खड़ा नही होता, कोई भी मोदी से आंख नहीं मिला पाएगा।

राजेश शुक्‍ला

सोमवार, 5 फ़रवरी 2024

तत्कालीन एसडीएम, नायब तहसीलदार, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन सहित 5 अन्य पर प्रकरण पंजीबद्ध करने के निर्देश


नगर परिषद डोला, डूमरकछार व बनगवां में पंचायतकालीन कर्मियों के संविलियन में जांच में मिले दोषी

आयुक्त नगरीय प्रशासन ने संयुक्त संचालक को दिए मामला दर्ज करने के निर्देश

अनूपपुर जिले की नवगठित नगर परिषद में पंचायत कॉलीन कर्मियों का नियम विरूद्ध संविलियन करने वाले दोषी कर्मचारियों के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कराए जाने के निर्देश आयुक्त नगरीय प्रशासन भारत यादव ने संयुक्त संचालक शहडोल को दिए हैं। जारी पत्र में कहा हैं कि 8 संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज करवाकर जल्द से जल्द सूचित करें। ज्ञात हो कि शासन ने ग्राम पंचायत डोला, डूमरकछार व बनगवां को नगर परिषद बनायें जाने की घोषणा के बाद तत्‍कालीन अधिकारियों व नेताओं ने अपने सगे-संबधियों को ग्राम पंचायत का कर्मचारी बताते हुए थोक में नगर परिषद में संविलियन कर लिया था।

डोला, डूमरकछार व बनगंवा में पंचायतकालीन कर्मियों के नियम विरूद्ध संविलियन किए जाने के बाद विभिन्न स्तर पर प्राप्त शिकायतों की जांच किए के बाद संचालनालय के आदेश पर समिति का गठन किया कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के बाद जिसमें नवगठित नगर परिषद डोला में 9 कर्मचारियों के साथ-साथ 50 कर्मचारियों का संविलियन नियमित पदों पर कर दिया गया था। पंचायतकालीन कर्मियों का नगर परिषद्, डोला में संविलियन किए परिणामस्वरूप निकाय को माह नवंबर, 2021 तक लगभग 76,00,000.00 की आर्थिक क्षति कूटरचना के माध्यम से नगर परिषद्, डोला में मानदेय कर्मियों का नियमित पदों पर संविलियन निकाय को आर्थिक क्षति हुई। नवगठित नगर परिषद डूमरकछार में 12 कर्मचारी कायर्रत थे जहां बिना किसी कार्य के 53 कर्मचारियों का मानदेय अवैधानिक एवं अनियमित नियुक्‍त का निकाला गया। नगर परिषद्, डूमरकछार में पंचायतकालीन कर्मियों का संविलियन किए जाने के परिणामस्वरूप निकाय को माह नवंबर, 2021 तक लगभग 81,00,000.00 की आर्थिक क्षति हुई है। कूटरचना के माध्यम से नगर परिषद्, डुमरकछार में मानदेय कर्मियों का नियमित पदों पर संविलियन कराने एवं निकाय को आर्थिक क्षति हुई। इसी प्रकार से नवगठित नगर परिषद बनगवां में 11 कर्मचारियों के साथ 64 कर्मचारियों का नियमित पदों पर संविलियन कर दिया गया। इससे नगर परिषद्, बनगंवा में पंचायतकालीन कर्मियों का संविलियन के परिणामस्वरूप निकाय को माह नवंबर, 2021 तक लगभग 98,00,000.00 की आर्थिक क्षति हुई है।

तीनो नगरिय निकायों में तत्कालीन अधिकारी/ कर्मचारी/ पदाधिकारी जांच में दोषी पाये गये। जिसमें तत्कालीन डिप्टी कलेक्टर एवं एसडीएम विजय कुमार डेहरिया अनूपपुर, तत्कालीन नायब तहसीलदार वृत्त बदरा दीपक तिवारी, मकबूल खान तत्कालीन संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास शहडोल, संदीप सिंह उरैती तत्कालीन उपयंत्री नगर परिषद कोतमा, रामसेवक हलवाई तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी डोला, विकास चंद्र मिश्रा तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका कोतमा, शांति देवी तत्कालीन सरपंच ग्राम पंचायत डोला, राजकिशोर शर्मा तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत डोला, गीता तत्कालीन सरपंच ग्राम पंचायत डूमरकछार, रजनीश प्रसाद शुक्ला तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत डूमरछार, रानी पनिका तत्कालीन सरपंच ग्राम पचांयत बनगवां व राजेश कुमार तत्कालीन सचिव ग्राम पचांयत बनगवां शामिल हैं।


मप्र बोर्ड 10वीं के हिंदी विषय पर 9002 परीक्षार्थी हुए शामिल, 317 रहें अनुपस्थित

अनूपपुर। मप्र बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई है। 10वीं का पहले दिन हिंदी का पेपर रहा। इस वर्ष 59 परीक्षा केंद्र में 9319 परीक्षार्थियों में सम्मिलित 9002 परीक्षार्थी शामिल हुए 317 अनुपस्थित रहें। सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था नजर आई।

जानकारी अनुसार अनूपपुर जिले में मप्र बोर्ड 10वीं की परीक्षा सोमवार को 59 परीक्षा केंद्र में हिंदी विषय से प्रारंभ हुई। लाइन में लगाकर परीक्षार्थियों की जांच की गई। सबसे पहले प्रवेश पत्र पर क्यूआर कोड का स्कैन के साथ-साथ जूते-चप्पल उतरवाकर भी जांच की गई। कई परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थी जूते-चप्पल उतारकर परीक्षा कक्ष के अंदर प्रवेश किया। विद्यार्थियों में भी उत्साह नजर आया। परीक्षा कक्ष के अंदर एक बेंच पर एक विद्यार्थी को बैठाया गया है। 20 विद्यार्थियों पर एक पर्यवेक्षक की तैनाती की गई है। मंडल ने परीक्षा संचालन की आनलाइन मानीटरिंग की जा रही है। अनूपपुर जिले में 9319 परीक्षार्थियों में सम्मिलित 9002 परीक्षार्थी शामिल हुए 317 अनुपस्थित रहें। इस बार भी नकल रोकने के लिए भी प्रशासन के द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

गांजा के प्रकरण में जप्‍त कार पर कूटचरचित दिया फर्जी किराया नामा, कार मालिक सहित तीन गवाहो धोखाधड़ी का मामला दर्ज

 


अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत किरर घाट से 19 नवम्बर 2022 को गांजा का परिवहन करते हुए कार को जब्त कर 25 किलो 600 ग्राम गांजा जप्‍त करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ धारा 8/10 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को जेल भेजते हुए मामले को विवेचना में लिया गया था तथा कार मालिक भूपेन्द्र पटेल ने किराया नामा दिखाकर बच निकला था। जिसके बाद पूरे मामले की जांच पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवॉर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में उपनिरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे को दी गई। विवेचना के दौरान उक्त किराया नामा फर्जी निकलने पर कार मालिक भूपेन्द्र पटेल एवं प्रदीप पटेल तथा किराये नामे में बने गवाह उपेन्द्र पटेल एवं दीनदयाल पटेल के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज पेश करने पर एनडीपीएस एक्ट के साथ अलग से प्रकरण बनाते हुए धारा 420, 465, 467, 468, 471, 193, 203 एवं 120 बी के तहत मामला दर्ज करते हुए कार मालिक भूपेन्द्र पटेल पिता राजबली पटेल निवासी सिगुड़ी थाना मानपुर जिला उमारिया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, वहीं तीन आरोपी जिनमें प्रदीप पटेल पिता राजबली पटेल तथा किराये नामा के गवाह उपेन्द्र पटेल पिता दल प्रताप एवं दीनदयाल पिता रसीद पटेल की तलाश जारी है।

उपनिरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे ने बताया कि 19 नवम्बर 2022 को कोतवाली पुलिस ने किरर घाट के पास गांजा का परिवहन करते हुए कार को पकड़ते हुए उनके कब्जे से 25 किलो 600 ग्राम गांजा जब्त कर आरोपी राजकुमार गुप्ता पिता ईश्वरीय प्रसाद, मोनू कुशवाहा पिता कमल निवासी दोनो निवासी ग्राम पहलवाह थाना गोहपारू जिला शहडोल तथा शिवम पिता दिनेश पटेल निवासी उमरिया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेजा दिया गया था। प्रकरण में कार मालिक भूपेन्द्र पटेल पिता राजबली निवासी सिगुड़ी थाना मानपुर द्वारा कार का किराया नामा पेश किया गया। किराये नामे की जांच के दौरान पाया गया कि उक्त किराये नामे के साथ छेड़छाड़ की गई है। किराया नामा 21 नवम्बर 2022 को बनी थी, जिसे काटते हुए 21 अक्टूबर 2022 कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने वाहन मालिक भूपेन्द्र पटेल सहित प्रदीप पटेल पिता राजबली सहित तथा किराया नामा के गवाह उपेन्द्र पटेल पिता दल प्रताप एवं दीनदयाल पिता रसीद पटेल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

कोतमा गोदाम में 5 हजार बोरी धान की अनियमितता की खबर हुई सच

 

खरीदी चंद्रशेखर एवं गोदाम प्रभारी कीर्ति सहित सुरक्षा कर्मी पर एफआईआर के निर्देश

अनूपपुर विपणन संघ कोतमा के गोदाम में वर्ष 2023-24 की भंडारित धान में 4994 बोरी वजन 1997.60 क्विंटल शासकीय धान की हेराफेरी वा अफरा तफरी कर अनियमितता किए जाने के मामले में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ उपार्जन संस्था कोतमा समिति के खरीदी प्रभारी चंद्रशेखर तिवारी उर्फ लल्लू लल्लू धतुरा, विपणन संघ के गोदाम प्रभारी कीर्ति कुमार प्रजापति एवं सुरक्षा कर्मी रविकांत मिश्रा के खिलाफ अपराध दर्ज करने खाद्य विभाग को निर्देशित किया गया था, खाद्य निरीक्षक ने तीनो के खिलाफ अपराध दर्ज किए जाने कोतमा थाना को पत्र प्रेषित किया है।

यह था मामला

विपणन संघ कोतमा के गोदाम में 4994 बोरी वजन 1997.60 क्विंटल शासकीय धान की अफरा तफरी किए जाने संबंधित खबर का प्रकाश हलचल अनूपपुर द्वारा 1 फरवरी को खबर का प्रकाशन कर मामले को जिला प्रशासन के संज्ञान में लाया गया था, जिस पर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए 1 फरवरी को ही एसडीएम कोतमा अजीत तिर्की, खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र सिंह परिहार के निर्देशन में खाद्य निरीक्षक सीमा सिन्हा, वेयर हाउस अनूपपुर की जिला प्रबंधक प्रीति शर्मा ने विपणन संघ कोतमा की जांच की गई थी। निरीक्षण के दौरान विपणन कोतमा के गोदाम प्रभारी कीर्ति कुमार प्रजापति, सुरक्षा कर्मी, रविकांत मिश्रा व कम्प्यूटर ऑपरेटर अभिनीत व्यौहार, समिति कोतमा के प्रबंधक मोहन लाल द्विवेदी, समिति कोतमा द्वारा संचालित धान उपार्जन केन्द्र विपणन संघ कोतमा के खरीदी प्रभारी चंद्रशेखर तिवारी, सहकारिता निरीक्षक अनुज ओहदार एवं एमपीएससीएससी कोतमा के कम्प्यूटर ऑपरेटर अनिल तिवारी उपस्थित रहे। जांच के दौरान खबर में सत्यता पाई गई और विपणन गोदाम से 4994 बोरी वजन 1997.60 क्विंटल धान कम पाई गई।

खरीदी प्रभारी ने खेला था हैंडलिंग चालान का खेल

खाद्य निरीक्षक सीमा सिन्हा ने बताया कि विपणन संघ कोतमा के गोदाम प्रभारी कीर्ति प्रजापति का बयान लिया गया, जिसमें उन्होने बताया कि उपार्जन समाप्त होने की अंतिम तिथि 19 जनवरी को गोदाम के भौतिक सत्यापन में 4994 बोरी वजन 1997.60 क्विंटल धान कम पाई गई थी। जिसका कारण उपार्जन संस्था समिति कोतमा के खरीदी प्रभारी चंद्रशेखर तिवारी द्वारा गोदाम में उक्त धान जमा ही नही करवाई और गोदाम के सुरक्षाकर्मी रविकांत मिश्रा को गुमराह करते हुए 17 जनवरी तक के उक्त गोदाम हेतु जारी हैंडलिंग चालान 102139 बोरी वजन 40855.60 क्विंटल धान पर हस्ताक्षर करवा लिया गया। इस संबंध में गोदाम प्रभारी ने कार्यालयीन पत्र के माध्यम से समिति प्रबंधक कोतमा, खरीदी प्रभारी समिति कोतमा पत्र जारी करने के साथ नागरिक आपूर्ति के जिला प्रबंधक मधुर खर्द को पत्र लिख उक्त हैंडलिंग चालान पर जारी किए गए स्वीकृति पत्रक को डिलीट करने लिखा गया था।

फर्जी धान खरीदी का मामला आया सामने

जांच टीम ने पूरे मामले में जहां खरीदी केन्द्र प्रभारी चंद्रशेखर तिवारी द्वारा जितनी मात्रा हैंडलिंग चालान जारी करवाया गया था उतनी मात्रा गोदाम में जमा नही करने के उपरांत भी विपणन संघ गोदाम कोतमा के सुरक्षा कर्मी रविकांत मिश्रा द्वारा हस्ताक्षर कर पावती देना तथा धान उपार्जन के दौरान धान की खरीदी किए बगैर केन्द्र प्रभारी चंद्रशेखर तिवारी, गोदाम प्रभारी कीर्ति कुमार प्रजापति एवं सुरक्षा कर्मी रविकांत मिश्रा द्वारा अवैध व फर्जी धान खरीदी की इंट्री कृषको के पंजीयन में अनैतिक लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से किया गया। जिस पर 4994 बोरी वजन 1997.60 क्विंटल धान कम होने से उक्त प्रक्रिया अनुसार उक्त धान की राशि 43 लाख 60 हजार 760 हजार रूपए का भुगतान किसानो के खाते में होने से शासन को अर्थिक क्षति पहुंचाई गई है। जिस पर पूरे प्रकरण में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने उपार्जन संस्था के खरीदी प्रभारी चंद्रशेखर तिवारी, विपणन कोतमा के गोदाम प्रभारी कीर्ति कुमार प्रजापति, सुरक्षा कर्मी रविकांत मिश्रा के खिलाफ कोतमा थाना में भारतीय दंड संहित 1860 की सुसंगत धाराओं पर कोतमा थाना में अपराध दर्ज करने के निर्देश दिया गया है।

शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2024

दो न्यायालयों का फैसला: अवैध गांजा परिवहन पर 4 आरोपियो को 10-10 वर्ष का सश्रम कारवास, 1-1 लाख रू0 के अर्थदण्ड की सजा

 


अनूपपुर। जिला सत्र न्यायाधीश रविन्दर सिंह की एवं विशेष न्यायाधीश (एनडीपीएस) अनूपपुर पंकज जयसवाल की न्यायालय ने कोतमा थाना में दर्ज अपराध अवैध गॉजा परिवहन करने वाले 4 आरोपियो मो0 ताज, अरूण कुमार सोनी, मो0 समीर एवं संतोष सोनी को 10-10 वर्ष का सश्रम कारवास एवं 1-1 लाख रू0 के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने की।

लोक अभियोजक ने बताया कि 19 अक्टूबर 2017 को कोतमा से केशवाही रोड हाईवे क्रॉसिंग पर कोतमा पुलिस को मुखबिर से सूचना पर कार को रोककर तलासी लेने पर 30 किलोग्राम गांजा के साथ आरोपित मो0 ताज, अरूण कुमार सोनी, मो0 समीर के साथ संतोष सोनी गिफ्तार किया और अपराध दर्ज कर न्यायालय में चलान प्रस्तुत किया। पकडे जाने के दौरान 03 आरोपी बालिक थे जिनका प्रकरण विशेष न्यायाधीष (एनडीपीएस) अनूपपुर पंकज जयसवाल के न्यायालय में किया गया। वहीं पकडे गयें एक अन्‍य अरोपी संतोष सोनी के नाबालिक होने पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में प्रकरण किया गया। प्रकरण में दोनो ही न्यायालय ने चारो पर अपराध प्रमाणित होने पर मो0 ताज, अरूण कुमार सोनी, मो0 समीर एवं संतोष सोनी को 10-10 वर्ष को सश्रम कारावास और 1-1 लाख रू0 के अर्थदण्ड की सजा सुनाई।


गुरुवार, 1 फ़रवरी 2024

हाथी की मौत पर ग्रमीण गिरफ्तार, फसल बचाने खेत में लगाया था करंट

आरोपित से उपयोग में लिए समान बरामद,शुक्रवार को होगा शव परीक्षण

छोटा हाथी रोहिलाकछार एवं बड़ा हाथी पगना के बरटोला में कर रहा विचरण

अनूपपुर। हाथी की मौत के मामले में वन विभाग ने गमीण लालजी कोल पर अपने खेत में लगी फसलों को बचाने के उद्देश्य से देर रात में ट्रांसफार्मर से तार को जोड़ कर खेत के आसपास करंट फैलाये जाने पर वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के शिकार से संबंधित धाराओं के तहत वन अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया हैं।

जानकारी अनुसार वन परिक्षेत्र अनूपपुर के ग्राम पंचायत कांसा में बुधवार एवं गुरूवार की रात्रि विचरण कर रहे दो हाथियों में से एक हाथी की मौत ग्रामीण द्वारा लगाए गए करंट की चपेट में आने से हो गई। आरोपी ने घटना को छुपाने के उद्देश्य से गलत जानकारी दी मौके पर पहुंचे वनविभाग के अधिकारियों ने अपनी जांच करते हुए डांग एस्कॉवयड से द्वारा परीक्षण के दौरान लालजी कोल पुत्र हरदीन कोल को कई बार इंगित किये जाने पर लालजी से गहन पूछताछ दौरान बताया कि अपने खेत में लगी फसलों को बचाने के उद्देश्य से देर रात में ट्रांसफार्मर से एलटी लाइन से तार को जोड़ कर खेत के आसपास लकड़ी के खूटे से बांध कर करंट फैलाई थी। जिस पर वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के शिकार से संबंधित धाराओं के तहत वन अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया हैं। वही संजय टाइगर रिजर्व सीधी एवं मुकुंदपुर रीवा पार्क से दो डॉक्टरों का दल कार्यवाही हेतु घटना स्थल पर पहुंचा शाम होने एवं बड़े हाथी के अपने मृत हाथी के शव के समीप आने की संभावना को देखते हुए शव परीक्षण एवं अन्य कार्यवाही शुक्रवार की सुबह करने की बात कहीं हैं।

एक अन्‍य हाथी गुरुवार को पगना एवं बांका के बीच जंगल में रहने के बाद रात निकल कर पगना के बरटोला मोहल्ले मे ग्राम पंचायत पगना में खेतों लगी फसलो को खा रहा है। वन विभाग की टीम ने बताया कि साथी की मौत से आक्रोशित हाथी तेजी से आवाज करता हुआ ग्रामीणों को दौड़ा रहा है। वही एक छोटा नर हाथी वन परिक्षेत्र जैतहरी के धनगवां बीट अंतर्गत रोहिलाकछार एवं क्योटार गांव के मध्य स्थित जंगल में रात रोहिलाकछार गांव में खेत में लगी विभिन्न फसलों को आहार बना रहा है।

वहीं हाथी के करंट लगने से मौत पर मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के वनविभाग के अधिकारी चिंतित है वही अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को हाथियों के साथ किये जा रहे अनावश्यक प्रयास को बंद करने तथा अपनी सुरक्षा करने की बात कही है,वनविभाग का अमला हाथियों के निरंतर विचरण पर निगरानी में लगा हुआ है।


सच हुई खबर: विपणन संघ गोदाम में दो दिन के भौतिक सत्यापन में मिला 4 हजार 994 बोरी धान कम

 


खरीदी प्रभारी को बचाने मामले को दबा कर रखे थे नॉन व खाद्य अधिकारी  

अनूपपुर। वर्ष 2023-24 में भंडारण केन्द्र विपणन संघ कोतमा के गोदाम से 4 हजार 994 बोरी धान गायब होने के मामले में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के निर्देश पर एसडीएम कोतमा अजीत तिर्की, खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र सिंह परिहार, वेयर हाउस जिला प्रबंधक प्रीति शर्मा, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सीमा सिन्हा, सहकारित निरीक्षक अनुज ओहदार ने विपणन संघ कोतमा के गोदाम की जांच 31 जनवरी की दोपहर से रात लगभग 2.30 बजे तक चलती रही। जांच टीम ने गोदाम में रखे धान के बोरियों का भौतिक सत्यापन किया गया। जिसमे गोदाम में भंडारित धान की 4 हजार 994 बोरी स्टॉक में कम पाई गई। जिसके बाद स्टॉक रजिस्टर सहित अन्य दस्तावेज जप्‍त करने के साथ मौके पर ही पंचनामा तैयार किया गया। पूरे मामले में दूसरे दिन 1 फरवरी को भी टीम जांच में जुटी हुई है।

मामले में जहां पूर्व में 27 जनवरी एवं 30 जनवरी को प्रकाशित खबरों में गोदाम से 4 हजार 994 बोरी धान गायब होने तथा पूरे मामले की जानकारी नागरिक आपूर्ति विभाग के जिला प्रबंधक मधुर खर्द एवं जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र सिंह परिहार को होने के पश्चात मामले को दबाने एवं कोतमा समिति के खरीदी प्रभारी चंद्रशेखर तिवारी उर्फ लल्लू धतुरा को बचाने का भरसक प्रयास किया गया। लेकिन इस प्रयास में वह स्वयं अपने ही बिछाये जाल में बुरी तरह से फंस गये।

म.प्र. राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित कोतमा गोदाम के गोदाम प्रभारी कीर्ति प्रजापति ने 23 जनवरी को जिला विपणन अधिकारी शहडोल आनंद नारायण पांडेय सहित म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन लिमिटेड अनूपपुर के जिला प्रबंधक मधुर खर्द सहित आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कोतमा के प्रबंधक मोहन द्विवेदी को लिखा गया था साथ ही जिला आपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र सिंह परिहार को भी सूचना दी गई थी। लेकिन संबंधित अधिकारी भ्रष्टाचार को दबाने के लिए लग गये, लेकिन पूरे मामले का खुलासा कलेक्टर आशीष वशिष्ठ से करते हुए मामले को उनके संज्ञान में लाया गया।

जिले में धान उपार्जन में सबसे बड़ा घोटाले की जांच में पहुंच अधिकारियों ने गोदाम प्रभारी कीर्ति प्रजापति, गोदाम के सुरक्षा कर्मी रविचंद्र मिश्रा, खरीदी प्रभारी चंद्रशेखर तिवारी के बयान दर्ज किये गये है। बयान में सुरक्षा कर्मी रविचंद्र मिश्रा ने बताया कि खरीदी प्रभारी चंद्रशेखर ने धान खरीदी ज्यादा दिखाने तथा मौके पर उसके पास धान नही होने की बात कही और लगातार दवाब आने की बात कहते हुए दस्तावेजों में हस्ताक्षर करवाकर दो दिन के अंदर धान देने की बात कही गई। लेकिन बाद में उसने धोखाधड़ी करते हुए उसे धान वापस नही दी गई और नॉन से एसी नोट कटवा लिया गया। वहीं चंद्रशेखर ने पूरा धान देने का बयान दर्ज कराया गया है।

खाद्य विभाग के अधिकारियों पर आरोप

खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र सिंह परिहार एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सीमा सिन्हा पर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कोतमा के कर्मचारियों को बचाने का प्रयास आरोप लगा है। एक तरफ जहां कोतमा समिति के प्रबंधक मोहन द्विवेदी के पुत्र द्वारा मॉ ज्वाला उचेहरा राईस मिल का संचालक है। वहीं राईस मिल से 25 जनवरी को 407 वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 1550 में 124 बोरी धान लेकर विपणन कोतमा गोदाम पहुंचने तथा उसी दिनांक को हैण्डलिंग चालान काटे जाने पर पूरा मामला का खुलासा हुआ था। मामले की जांच पूरी भी नही हुई की थाना कोतमा में जप्त वाहन को कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा छोड़वा दिया गया। जानकारी के अनुसार जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार वर्ष 2010 के आसपास सहायक आपूर्ति अधिकारी के तौर पर जिले के कोतमा, पुष्पराजगढ़ एवं जैतहरी में रह चुके है। वहीं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सीमा सिन्हा बीते 9 वर्षो से एक ही जिला अनूपपुर और एक ही जैतहरी ब्लॉक में पदस्थ होने पर समितियों से व्यवहार निभाये जाने की चर्चा भी गर्म है।

नागरिक संचालक खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण भोपाल तरूण कुमार पिथोड़े ने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

राम नाम का पाठ कर लौट लोगों से भरा अनियंत्रित पलटा ऑटो, एक युवक की मौत-चार घायल

 


अनूपपुर। जिले के अमरकंटक थाना अंतगर्त गुरूवार को ग्राम बघररा से रामनाम का पाठ कर अपने गांव लौट रहें यात्रियों से भरा ऑटो से ग्राम नोनघटी से खाटी बिलासपुर मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलटने से एक की मौत हो गई वहीं चार लोग घायल हो गये। जिसमें एक हालत नाजुक बताई जा रहीं हैं। वहीं घटना के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया।

जानकारी अनुसार अनूपपुर जिले के अमरकंटक थाना अंतर्गत 1 फरवरी को ग्राम नोनघटी से खाटी बिलासपुर मार्ग पर राजेन्द्रग्राम के समीप ग्राम बघररा में रामनाम का पाठ कर अपने गांव ऑटो से लौट रहें थे। तभी ऑटो अनियंत्रित होकर पलटने से चीख पुकार मच गई। स्‍थानिय लोगो ने अमरकंटक पुलिस व 108 को सूचना दी मौके पर 108 वाहन ने पहुंचे जहां 35 वर्षीय जीवन विश्वकर्मा पुत्र दशरथ विश्वकर्मा ग्राम बिलासपुर की मौके पर मौत हो गई। घायलों को नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ में भर्ती कराया। घायलो में 50 वर्षीय पतिराम पुत्र बुधराम ग्राम दुआरी की हालत नाजुक बताई जिसके बाद शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहीं साथ ही तीन अन्य घायल 35 वर्षीय दशरथ पुत्र गोधू ग्राम बिलासपुर, 30 वर्षीय राजकुमार पुत्र कला नायक ग्राम दूआरी एवं 60 वर्षीय रामदीन पुत्र इतवारी ग्राम खेतगांव का इलाज स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ में इलाज चल रहा है। वहीं घटना के बाद ऑटो चालक फरार हो गया।

सड़क किनारे पोल से टकराई बाइक युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

अनूपपुर। चचाई थाना अंतर्गत दो पहिया वाहन से शहडोल की ओर आ रहें युवक की सड़ककिनारे लगे पोल से टकराने से मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव का पोस्टमार्डम करा परिजनों को सौंपकर जांच में जुट गई हैं।

थाना प्रभारी चचाई नगर निरिक्षक एस.पी. शुक्ला ने बताया कि गुरूवार को शहडोल की ओर से दो पहिया वाहन से अमलाई आ रहे 17 वर्षीय युवक जतिन सिंह पुत्र उमेश सिंह निवासी लखन दफाई अमलाई की फीलिंग स्टेशन के समीप दो पहिया वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पोल से टकराने से मृत्यु हो गई।

बताया जाता हैं कि बाइक इतनी तेज गति से पोल से टकराई कि दुर्घटना में युवक का सर गंभीर रूप से जख्मी हो जाने से मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने चचाई थाने में दी गई, पुलिस मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद मर्ग कायम कर जांच में जुट गई हैं। 

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...