https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 22 फ़रवरी 2024

हाथी हमले से मौत से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस, वन विभाग की टीम पर किया पथराव, रेंजर की गोली दो ग्रमीण घायल

एएसपी के नेतृत्‍व में 4 सदस्‍यी जांच टीम गठित, स्थिति नियंत्रण में, रेस्क्यू टीम पहुंची अनूपपुर 

अनूपपुर (मध्यप्रदेश)। जिले के जैतहरी वन परिक्षेत्र गोबरी के जंगल में हाथी ने 50 वर्षीय ग्रामीण को कुचल दिया। जिसकी मौत हो से नाराज ग्रमीणों एवं परिजनों वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया जिसके पर रेंजर ने ग्रामीणों पर फायरिंग कर दी। इससे दो लोगों को गोली लगी है, स्थिति नियंत्रण में बताई जा रहीं हैं।  

जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ से आए हाथियो का दल ने डेढ़ माह से जिले में लगातार मचा रहे उत्पात, किसानों के कच्चे माकान व फसल को पहुचा रहे भारी नुकसान, हाल में ही एक हाथी के बच्चे की करेंट लगने से मौत हुई थी, जिससे दुखी और नाराज हाथी ने कई बार ग्रमीणों को दौड़ाया हैं। गुरूवार की रात ऐसा ही हुआ हाथी जंगल से निकल कर खेतों में लगी गेहूं की फसल को अपना अहार बना रहा था तभी ग्रमीण उसे भगाने के लिए प्रयत्‍न करने लगे इसी दौरान गुस्साये हाथी ने दौड़ाया और पगना गांव के 50 वर्षीय ज्ञानचंद गौड़ को पकड़ कर दबा दिया जिससे मौके पर ही मौत हो गई। जिससे गुस्साये ग्रामीणों ने वनविभाग एवं पुलिस पर पथराव करते हुए घायल कर दिया। इस हमले में पुलिस व वनकर्मीयों को आई चोट, कई शासकीय वाहनो क्षतिग्रस्त कर दिया। नाराज ग्रामीणों देर रात तक रहें विरोध करते रहें। घटना की सूचना पर मौके में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधिक्षक जितेंद्र सिंह पवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा सीहित पूरा प्रशासनिक अमला पहुंच कर ग्रमीणों को समझाईस देकर मामले को शांत कराया गया। हमले में जैतहरी थाने में पदस्थ आरक्षक राहुल चौहान घायल हो गए, जिसे इलाज के लिए जैतहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली ग्रामीण राम प्रसाद और केशव को लगी। एक ग्रामीणा के हाथ और दूसरे के सीने में लगी है। जिन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर के बाद शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहीं दोनो स्वस्थ है घायलो में मृतक का पुत्र अंतिम संस्कार के लिए ग्राम में पहुंच चुका हैं वहीं दूसरे घायल सीने में गोली लगी थी वह भी पूरी तरह स्वस्थ है। कलेक्टर ने दोनो घायलो से बातचीत कर हाल-चाल जाना।

कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने बताया कि गुरूवार की रात घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल डीसी सागर एवं सीसीएफ शहडोल रात में ही मौके पर पहुंच गए थे जहां ग्रमीणों को समझाई के बाद मामला शांत हो गया। मतृक के शव के पास हाथी के होने पर कई प्रयत्‍नों के बाद शव का निकाल कर शुक्रवार की सुबह पोस्टमार्डम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया। उन्होंने वनविभाग द्वारा शासन अंतिम संस्कार हेतु राशि के साथ 8 लाख रुपयें का चेक परिजनों को दे दिया गया हैं। कलेक्टर ने बताया कि एडीजीपी ने रात में ही इस घटना के जांच के लिए 4 सदस्‍यी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह के नेतृत्‍व में गठित कर दी हैं जो दोनो पक्षों से बातचीत कर शीध्र जांच सौंपेगें। शुक्रवार को बांधवगढ़ की रेस्क्यू टीम हाथी का रेस्क्यू कर बांधवगढ़ ले जायेगी। रेस्क्यू टीम अनूपपुर पहुंच कर रेस्क्यू की कार्यवाई शुरू कर दी हैं।

गोली लगने से घयल ग्रामीण राम प्रसाद ने बताया कि भीड थी जिसे देखने गया था तभी रेंजर साहब ने फायरिंग करने लगे और हमे लग गई।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष पहुंचे मौके पर

अनूपपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सिंह शुक्रवार को पीड़ित के परिवारजनों से मिलकर उन्हें सत्वंना देते हुए मांग की परिवार की एक सदस्य को नौकरी के साथ उचित मुआवजा व गोली चलाने वाले व्यक्ति पर मामला दर्ज करने की मांग की है।

मुख्यीमंत्री ने दी 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

जैतहरी वन परिक्षेत्र के गोबरी गांव में गुरुवार की रात एक हाथी के पहुंच जाने पर ग्रामीणों के द्वारा भागने का प्रयास किया जा रहा था। इसी दौरान हाथी ने ग्रामीण को पटक कर मार डाला था। इस घटना में ज्ञान सिंह की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने हाथी के हमले से ज्ञान सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने परिजनों को वन विभाग के नियमों के अनुरूप 8 लाख और मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान अनुदान से 2 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि परिवार के जीविकोपार्जन के लिए शासन हर संभव मदद करेगा। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को घटना में अन्य दो घायल युवकों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।


हाथी के हमले से युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा, मौके में पहुंची पुलिस

हाथी युवक के शव के पास खड़ा है

अनूपपुर। एक माह से अधिक समय से विचरण कर रहे एक हाथी द्वारा गुरुवार को ग्रमीणों के खेत में लगे गेहूं को अहार बना रहा था, हाथी को भगाए जाने पर तेजी से वापस आकर ग्रामीणों को दौड़ाने लगा इस दौरान ग्राम पगना के एक युवक को हाथी ने पकड़ कर दबा दिया जिससे युवक की स्थल पर ही मौत हो गई। जिससे गुस्‍सायें ग्रमीणों ने वन विभाग की टीम पर हमला किया। घटना ठाकुरबाबा के पास गुरूवार की रात्रि 8 बजे की बताई हैं।

जानकारी अनुसार जैतहरी वन परिक्षेत्र सहित अनूपपुर और कोममा वन परिक्षेत्र में एक माह से अधिक समय से विचरण कर रहे एक नर हाथी ग्रमीणों के खेत में लगे गेहूं सहित अन्‍य फसलों को अहार बना रहा हैं। गुरुवार को गोबरी गांव के जंगल से हाथी निकलकर ग्रमीणों के खेतों में लगी गेहूं की फसलों को अहार बना रहा था, तभी ग्रमीणों द्वारा हाथी को भगाए जाने पर तेजी से वापस आकर ग्रामीणों को दौड़ाने लगा इस दौरान ग्राम पगना के एक युवक को हाथी ने पकड़ कर दबा दिया जिससे युवक की स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही गोवरी, पगना एवं आसपास के ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित होकर वन विभाग की टीम पर हमला करने लगी, इस बीच वन परीक्षेत्र अधिकारी जैतहरी के शासकीय वाहन को भी तोड़फोड़ किया। जानकारी लगते ही कलेक्टर आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार, अनूपपुर तथा जैतहरी थानों की पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल एवं गोबरी गांव में पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में लगी है। वहीं हाथी युवक के शव के पास विगत 2 घंटे से खेत में खड़ा है।

शादी का झासा दे किया दुष्कर्म, आरोपी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास, पीडिता को चार लाख प्रतिकर का आदेश

 

अनूपपुर। द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर.पी.सेवेतिया की न्यायालय ने थाना जैतहरी के अपराध की धारा 376376(2)(एन) भादवि दुष्कर्म के आरोपी 33 वर्षीय डेमन सिंह उर्फ डेवन सिंह राठौर पुत्र लोकदीन राठौर निवासी ग्राम दर्रीटोला को 20 वर्ष के सश्रम कारावास एवं पांच हजार रू. अर्थदण्ड की सजा सुनाई। साथ ही न्यायालय ने पीडिता को चार लाख रुपयें प्रतिकर दिलाए जाने का भी आदेश दिया। पैरवी लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने की।

लोक अभियोजक ने बताया कि 24 मार्च 2020 को आरोपी पीडिता से शादी करने के आशय से उसे देखने के लिये उसके घर आया था और पसंद होने पर पीडिता का मोबाईल नं. प्राप्त कर उससे बात-चीत करना आरंभ कर दीऔर विश्वास दिलाया कि उससे ही शादी करेगा, जिससे पीडिता के घर आना-जाना करने लगा और उसने 20 अप्रैल 2020 को शादी का भरोसा दिलाकर उसे डोंगरी के जंगल में ले जाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाया इसके बाद आरोपित ने 7-8 बार शारीरिक संबंध बनाया। मार्च 2021 में आरोपित ने पीडिता से शादी करने से मना कर दियाजिसके बाद में पीडिता ने इसकी जानकारी परिजनों को देते हुए डेवन सिंह राठौर के विरुद्ध थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। रिपोर्ट पर थाना जैतहरी में अपराध पंजीबद्ध कर प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्ध कर अनुसंधान समाप्ति पर अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय ने डेवन सिंह राठौर को अपराध का दोषी पाते हुए 20 वर्ष के सश्रम कारावास एवं पांच हजार रू. अर्थदण्ड की सजा सुनाई।

बुधवार, 21 फ़रवरी 2024

शिवरीसंगम स्थित कल्पवृक्ष के भूमि क्षरण बचाव निर्माण कार्य का कलेक्टर ने लिया जायजा

पहली बरसात में ढहा था 15 लाख का निर्माण, जांच अधूरी

नर्मदा तट के सिवनी संगम पर सैकड़ो वर्ष पुरान है दुर्लभ कल्पतरू

अनूपपुर। जिस कल्पवृक्ष का जिक्र ग्रंथ और पुराणों में है, वह दुर्लभ व पौराणिक कल्पवृक्ष अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विकाशखण्‍ड में मौजूद है, वर्षो की आयु वाला यह कल्पवृक्ष नर्मदा तट के ढलान पर कल्पवृक्ष की जडों से मिट्टी की कटान से जड़ का बडा हिस्सा दिखाई देने लगा है, ऐसे में इसके गिरने का खतरा बना है। धार्मिक और आस्था के कारण लोग मन्नतें-प्रार्थनाएं पूरी होने की उम्मीद में यहां पहुंचते है। 

 

जिले के जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत दमेहड़ी के शिवनीसंगम गांव जहां नर्मदा तट पर वर्षो पुराना विशाल कल्पवृक्ष है, वेद और पुराणों में भी इसका उल्लेख मिलता है। कल्पवृक्ष स्वर्ग का एक विशेष वृक्ष है, धार्मिक ग्रंथों में भी कल्पवृक्ष का उल्लेख है, जिसे मनोकामना पूर्ति का प्रमुख माध्यम माना गया है। पौराणिक धर्मग्रंथों और हिन्दू मान्यताओं के अनुसार यह माना जाता है कि इस वृक्ष के नीचे बैठकर व्यक्ति जो भी इच्छा करता है वह पूर्ण हो जाती है, क्योंकि इस वृक्ष में अपार सकारात्मक ऊर्जा होती है, पुराणों के अनुसार समुद्र मंथन के 14 रत्नों में से एक कल्पवृक्ष की भी उत्पत्ति हुई थी, समुद्र मंथन से प्राप्त यह वृक्ष देवराज इन्द्र को दे दिया गया था और इन्द्र ने इसकी स्थापना सुरकानन वन हिमालय के उत्तर में में कर दी थी, जिसके प्रति स्थानीय श्रद्धालुओं की अपार श्रद्धा बनी रहती है।

पहली बरसात में ढहा 15 लाख का निर्माण

प्रशासन की उदासीनता और देखरेख के अभाव में कल्पवृक्ष की सुरक्षा व्यवस्था एवं मिट्टी संरक्षण के नाम पर ग्रामीणों द्वारा अपनी धरोहर को सहेजते हुए सुरक्षित करने के उद्देश्य से महज गिनती के बांस लगाकर घेराबन्दी की गई थी परंतु नर्मदा नदी तरफ के हिस्से में हर वर्ष बरसात के दिनों में मिट्टी का कटाव बदस्तूर जारी है जिससे कल्प वृक्ष का अस्तित्व खतरे में है। जिसे लेकर स्‍थानिय निवासियों सहित पार्यावरणविद् सुरक्षा के लिए कई बार गुहार लगाई। इसके बाद जिला प्रशासन ने संज्ञान में लेकर कल्पवृक्ष के आसपास की मिट्टी कटाव को रोकने के वर्ष 2015-16 में पन्द्रहवें वित्त से लगभग 15 लाख रुपये स्वीकृत किये गये थे, जिसमें कंक्रीट रिटर्निंग बाल चबूतरा निर्माण एवं समतलीकरण कार्य कराया जाना था, परन्तु निर्माण एजेंसी ने तत्‍कालीन उपयंत्री से मिलकर गुणवत्ताविहीन कार्य कराया गया, और रिटर्निंग बाल पहली ही बरसात में धराशायी हो कर नर्मदा नदी में समा गया। इसके बाद कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने अधिकारियों को पुन: निर्माण के लिए निर्देशत किया।

निर्माण कार्यों का कलेक्टर ने लिया जायजा

कल्पवृक्ष के भूमि क्षरण बचाव के लिए किए जा रहे निर्माण कार्यों का जायजा बुधवार को कलेक्टर आशीष वशिष्ठ एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा सहायक यंत्री अमन डेहरिया के साथ निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए कार्यों की गुणवत्ता के मानक का पालन किए जाने के संबंध में निर्देश दिए। निर्माण कार्य के संविदाकार को मजदूरों की संख्या बढ़ाकर निर्माण कार्य में तेजी लाने तथा मार्च माह में कार्य की पूर्णता के निर्देश दिए। कार्यों की नियमित मॉनीटरिंग करने जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया।

कल्पवृक्ष की पूजा बगैर पूर्ण नहीं होती नर्मदा परिक्रमा

मान्‍यता है कि नर्मदा तट पर स्थित यह कल्पवृक्ष जिसका पूजन किए बगैर नर्मदा परिक्रमा पूर्ण नहीं होती है, इस वजह से प्रतिदिन सैकड़ों परिक्रमावासी यहां पूजन के लिये आते हैं, इसके साथ ही मकर संक्रांति तथा महाशिवरात्रि के दिन यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु एकत्रित होते हैं।

अस्थमा और आंख की बीमारी भी होती है दूर

ग्रमीणों के अनुसार इसकी कल्पवृक्ष की आयु हजारों वर्ष से भी अधिक बताई जा रही है। कल्पवृक्ष के फल में प्रचुर मात्रा में विटामिन बी और सी होता है तथा स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इसका उपयोग अस्थमा तथा आंख से संबंधित रोगों को दूर करने में उपयोग किया जाता है जो बीमारियों को दूर करने में भी सहायक होती है।

बोधि वृक्ष की तर्ज पर होनी चाहिए कल्पवृक्ष की सुरक्षा :

क्षेत्र में स्थापित अमूल्य धरोहर की सम्पूर्ण सुरक्षा की मांग करते हुये ग्रामीणों ने बताया की जिस तरह रायसेन जिले के सलामतपुर की पहाड़ी में लगा देश के सबसे वीआईपी वोधि वृक्ष जिसमे चार सुरक्षा कर्मी 24 घंटे पहरा देते है। कुछ इसी तरह से कल्पवृक्ष की सुरक्षा होनी चाहिए।  

मंगलवार, 20 फ़रवरी 2024

एडीजीपी ने भालूमाडा थाना प्रभारी को लाइन हाजिर: अवैध शराब, रेत खनन, जुआ व बढ़ते अपराध बना कारण

चिटफंड कंपनी के छह कर्मचारियों के विरूद्ध अपराध दर्ज, एसपी को कार्यवाई के निर्देश

अनूपपुर। जिले के भालूमाड़ा थाना अंतर्गत रुपये दोगुना करने की लालच देकर चिटफंड कंपनी के छह कर्मचारियों तथा एजेंट के विरूद्ध भालूमाड़ा थाने में अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है। वहीं, दूसरी ओर भालूमाड़ा थाना क्षेत्र में लगातार अवैध शराब, रेत खनन, जुए के फड संचालित होने एवं लगातार क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधो पर लगान न लगाने कि शिकायत पर एडीजीपी शहडोल डीसी सागर ने मंगलवार को डीसी सागर ने भालूमाड़ा थाना प्रभारी आरके धारिया को लाइन हाजिर करते हुए एसपी अनूपपुर को वैधानिक कार्यवाई करने के निर्देश दिए।

भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पयारी नंबर 1 कदम टोला निवासी 66 वर्षीय मोतीलाल केवट पिता संपत केवट, श्याम दीन केवट निवासी देवगवा, हरी लाल केवट निवासी अमलई, रामदीन केवट निवासी पडौर द्वारा शिकायत दर्ज में बताया कि रकम दोगुना करने का लालच देकर कंपनी के संचालक अरविंद त्रिपाठी निवासी रीवा, मैनेजर दीपक त्रिपाठी निवासी चुकान, एजेंट ताराचंद केवट निवासी पोंडी, एजेंट अरुण शर्मा निवासी अमलाई पयारी नंबर 1, बाल्मिक मिश्रा निवासी भाद, एजेंट मुरलीधर पाठक निवासी भाद के द्वारा षडयंत्र पूर्वक धोखाधड़ी करते हुए उनके खाते से अपने खाते में रिलायबल क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम पर लगभग 60 लाख रुपये सभी व्यक्तियों से लिए गए। इसके पश्चात निर्धारित समय पूर्ण हो जाने के बावजूद जमा राशि प्रदान नहीं की गई, जिसकी शिकायत सभी के द्वारा थाने में दर्ज कराई। इस पर पुलिस ने सभी के विरूद्ध धारा-409, 420, 120 बी एवं मध्यप्रदेश निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2000 की धारा-6 के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में पीड़ितों की शिकायत के बावजूद थाना प्रभारी भालूमाड़ा आर के धारिया पर लापरवाही बरतने तथा कार्रवाई नहीं किए जाने की शिकायत की।

अतरिक्‍त पुलिस अधिक्षक शिव कुमार सिंह ने बताया किे पूर्व में थाना प्रभारी आरके धारिया थाना क्षेत्र में अवैध शराब, रेत खनन करने व जुए के फड संचालित होने ने साथ अन्‍य अवैध कार्यो को संरक्षण देने की शिकायत लगातार एडीजीपी शहडोल डीसी सागर को मिली, साथ ही चिटफंड कंपनी के दबाव में थाना प्रभारी समझौता करने की बात की शिकायत पर एडीजीपी ने थाना प्रभारी भालूमांड़ा को लाइन हाजिर कर दिया।  


सोमवार, 19 फ़रवरी 2024

शिकार के पूर्व पकड़े गयें 5 शिकारी, भेजा गये जेल

 

अनूपपुर। वन मंडलाधिकारी अनूपपुर अंतगर्त बीट बड़हर ग्राम के खेतों मे खूंटे में जी.आई.तार बांधकर अपराधियों द्वारा वन प्राणी की शिकार हेतु फैलाया गया था। डॉग स्क्वॉड के निशान देही पर घटनास्थल के भूमि स्वामियों से पूछताछ व निशानदेही पर 5 आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार किए जाने पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के विभिन्न धाराओ के तहद वन अपराध प्रकरण दर्ज कर तथा आरोपितों की निशानदेही पर अपराध मे प्रयुक्त समाग्रियों को जप्त करते हुए वन अपराध में संलिप्त पांचो अपरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

जानकारी अनुसार वन परक्षेत्राधिकारी स्वर्ण गौरव सिंह के नेतृत्व में रात्रि गश्ती के दौरान बीट बड़हर के क्षेत्र में भ्रमण के दौरान बीट बड़हर गांव के पटोरा खेत मे लगभग 400 मीटर एवं वन क्षेत्र पीएफ 388 में लगभग 100 मीटर अंदर तक खूंटे में जी.आई. तार बांधकर अपराधियों द्वारा वन प्राणी की शिकार हेतु फैलाया गया था। जिसे उच्च विद्युत से फसाने के पूर्व ही रात्रि गश्ती कर रहे थे तभी वन कर्मचारी का वाहन घटनास्थल की ओर आते देख शिकारी मौके से फरार हो गए। मौका स्थल पर वन कर्मचारियों द्वारा घटनास्थल का जायजा लेने के पश्चात परिक्षेत्र सहायक किरर द्वारा अपने वरिष्ठों को सूचना दी गई, जिनके बाद डॉग स्क्वॉड के निशान देही पर घटनास्थल के भूमि स्वामियों से पूछताछ व निशानदेही पर अपराध में संलिप्त पांच आरोपितों 24 वर्षीय बिसाहू पिता भगवती बंजारा, 24 वर्षीय लालमन पिता सुखराम बंजारा, 52 वर्षीय जयकरण पिता बेसहान सिंह 55 वर्षीय जयसिंह पिता कतकू सिंह उम्र 26 वर्षीय दलवीर पिता रोदल सिंह सभी ग्राम बड़हर निवासी से पूछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार किया जिस पर सभी को गिरफ्तार कर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के विभिन्न धाराओ में प्रकरण वन अपराध दर्ज कर आरोपियों के निशानदेही पर अपराध में प्रयुक्त समाग्रियों को जप्त कर किया। सोमवार को वन अपराध में संलिप्त पांचो अपरोपियों को कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

कार्यवाही में वन परिक्षेत्राधिकारी अनूपपुर स्वर्ण गौरव सिंह, परिक्षेत्र सहायक किरर देवेंद्र कुमार पांडे, परिक्षेत्र सहायक अनूपपुर संतोष कुमार श्रीवास्तव, परिक्षेत्र सहायक फुनगा रमेश प्रसाद पटेल, बीटगार्ड बड़हर हरिनारायण पटेल,  हरिशंकर महरा, नर्वदा प्रताप पटेल बीट गार्ड जमुड़ी, पंकज सिंह बीट प्रभारी खमरिया, राजबली साकेत बीटगार्ड सोनमौहरी, राजीव कुमार पटेल बीट गार्ड दुधमनिया, दिनेश रौतेल बीट गार्ड पोड़ी, रोहित उपाध्याय बीटगार्ड भोलगढ़, अखिलेश प्रताप सिंह वनरक्षक एवं रविदास बैगा वनरक्षक वन चौकी किरर शामिल रहें।

51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन युवा सम्मेलन में कन्या कौशल का आयोजन

गायत्री परिवार की युवा शाखा का किया गठन               

अनूपपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार संगठन जिला अनूपपुर और शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में 17 से 20 फरवरी को अनूपपुर में 51 कुंडी गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा हैं। यज्ञ आयोजन समिति के द्वारा आयोजित महायज्ञ में 19 फरवरी को युवाओं और बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन दीया छत्तीसगढ़ की टीम द्वारा युवा जागरण कार्यशाला संपन्न हुआ। युवा जागरण कार्यशाला कन्या कौशल कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर युवाओं के लिए प्रेरणा वक्ताओं के द्वारा प्रदान किया।

प्रांत प्रचारक कोरबा से कन्हैया चौहान द्वारा युवा कौन युवा जागरण से राष्ट्र जागरण विषय पर उद्बोधन देते हुए कहा कि बिना संकल्प किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त नहीं होती। बिलासपुर से सुजाता माणिक ने जीवन प्रबंधन जीवन जीने की कला आदि के विषयो पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बहनें किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में वह चाहे खेल जगत हो चाहे वैज्ञानिक जगत हो या शिक्षा के क्षेत्र में प्रत्येक क्षेत्र में बहनें आगे हैं। कोरबा के ही वरुण गुप्ता ने भी व्यक्तित्व के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि वास्तविक व्यक्तित्व मनुष्य का चरित्र है। संचालन भरत सिंह राठौर एवं प्रांत विस्तारक दिया छत्तीसगढ़ ओमप्रकाश बलभद्र ने किया। दीया छत्तीसगढ़ कोरबा के जितेंद्र केवट, नेतराम प्रजापति, ब्लॉक समन्वयक पेंड्रा गोलवती उईके, जैतहरी से सरोज राठौर, अभय सिंह राठौर, जेपी राठौर, शंकर राठौर, नारायण राठौर, रेखा गुप्ता वेंकट नगर, राजीव गर्ग कोतमा, डा. सहरिया, जगदीश राठौर, शिवकुमार राठौर, कुमार सिंह, महेश प्रसाद नापित, भारत सिंह राठौड़ सुदामा राठौर, बी एम सिंह, मालती, ताम्रकार, ज्योति केसरवानी, ममता केसरवानी वेंकट नगर, रंजनाखरे, विद्या राठौड़ सीता राठौर अनूपपुर, दुलारी राठौर गोमती राठौर प्रमुख सदस्य आज के युवा जागरण कार्यशाला में उपस्थित रहे। कार्यशाला में डिवाइन ग्रुप दिया अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा शाखा का गठन किया गया जिसमें अभय राठौर को जिला संयोजक एवं सहसंयोजक राजीव गर्ग को बनाया गया।

शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2024

कोयला खदानों में एक दिवसीय हड़ताल, दो दर्जन कोयला खदान में कोयला उत्पादन ठप्‍प

चारों श्रमिक संगठनों के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर किया जा रहा है आंदोलन, सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। हरियाणा सरकार और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों एवं किसान नेताओं पर की जा रही दमनात्मक कार्यवाही पर संयुक्त किसान मोर्चा, श्रमिक संगठनों के केंद्रीय समन्वय एवं अन्य जन संगठनों का 16 फरवरी को देशभर के मजदूरों की आम हड़ताल एवं ग्रामीण बंद के आवाहन पर चार श्रमिक संगठनो के संयुक्त तत्वावधान में 17 सूत्रीय मांगों को लेकर जिले की विभिन्न कोयला खदानों सहित हड़ताल एटक, एचएमएस, सीटू और इन्टक श्रमिक संगठनो द्वारा हसदेव क्षेत्र की कोयला खदानों में श्रम विरोधी नीतियों को लेकर हड़ताल से कोयला उत्पादन प्रभावित हुआ। संयुक्त किसान मोर्चा ने जिला मुख्यालय में ज्ञापन सौंपा कर अपना विरोध दर्ज कराया।

जिला मुख्यालय सहित एसईसीएल हसदेव क्षेत्र तथा जमुना कोतमा क्षेत्र के दो दर्जन कोयला खदानों में राष्ट्रव्यापी हड़ताल के अंतर्गत शुक्रवार को हड़ताल होने के कारण यहां कोयला उत्पादन पूरी तरह से ठप्प रहा। कोयला मजदूरों के साथ ही श्रमिक नेताओं के द्वारा कोयला खदान प्रवेश द्वार पर अपनी मांगों को लेकर के विरोध प्रदर्शन कर सरकार के श्रमिक विरोधी रवैया पर नाराजगी जताई।

इन मांगों को लेकर कर रहे हैं आंदोलन

एसईसीएल के श्रमिक संगठनों द्वारा आंदोलन के माध्‍यम से प्रमुख मांगे खाली पड़े 19 लाख केंद्रीय सरकारी पद पर भर्ती करने, न्यूनतम वेतन 26000 रुपए करने, एमएमपी को समाप्त करने, किसानों को एमएसपी की गारंटी देने, ठेकेदारी प्रथा बंद करने, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने को लेकर के यह आंदोलन किया जा रहा है। इसके साथ ही एसईसीएल क्षेत्र अंतर्गत मेडिकल अनफिट की भीम पुनः बहाल करने कोयला उद्योग का निजीकरण बंद करने, ड्यूटी पर उपस्थित न होने की वजह से बर्खास्त किए जाने की प्रथा को बंद करते हुए ऐसे कर्मचारियों को पुनः बहाल करने, क्रांतिकारी एक मजदूर पद पर सीधी भर्ती करने, मजदूर प्रतिनिधियों से बात किए बिना हानि लाभ के फर्जी आंकड़ों से खदान बंद करने की प्रथा बंद करने, दुर्घटना में मारे गए कर्मचारियों के एक करोड रुपए मुआवजा देने तथा अस्पताल में इलाज की व्यवस्था किए जाने की मांग को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है।

कोयला मजदूरों की इन समस्याओं को लेकर के भी की मांग

एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र तथा हसदेव क्षेत्र के प्रमुख मांगों में रविवार तथा एचडी ड्यूटी भेदभाव के बिना दिए जाने, लंबे समय से कार्यरत कर्मचारियों का नियमितीकरण करने पेयजल तथा कॉलोनी क्वार्टर की मरम्मत तथा अवैध बिजली कटौती बंद करने, ठेकेदारी मजदूर को हर माह वेतन भुगतान तथा पेंशन ग्रेच्युटी तथा इलाज की सुविधा देने, चिकित्सा व्यवस्था सुधारने संबंधी मांगों को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है।

मां नर्मदा की छाया में प्रदेश खुशहाल और हरा भरा बना रहे - मुख्यमंत्री


नर्मदा जन्मोत्सव पर मां नर्मदा की पूजा अर्चना
, कन्या पूजन एवं कन्या भोज हुए शामिल

अमरकंटक में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट सहित 55 करोड 24 लाख से अधिक के निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण    

अनूपपुर। पवित्र नगरी अमरकंटक में नर्मदा उद्गम मंदिर में नर्मदा जन्मोत्सव के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शामिल हुए। मां नर्मदा उद्गम स्थल में पहुंचकर मां नर्मदा की पूजा अर्चना की तथा प्रदेश के कल्याण और सुख समृद्धि के लिए मां नर्मदा से कामना की। नर्मदा मंदिर परिसर में कन्या पूजन एवं कन्या भोज कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके पश्चात भोज व भंडारा के कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही भंडारा प्रसाद रसोई में पहुंचकर सेवा दी।

नर्मदा महोत्सव में अमरकंटक आए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि नर्मदा प्रदेश की खुशहाली का प्रतीक है,  जिससे यहां की उन्नति है। इनकी छाया हम सब पर बनी रहे प्रदेश हरा-भरा रहे। ऐसी हम माता नर्मदा से प्रार्थना करते हैं। इस पावन अवसर पर मैं यहां आया हूं नर्मदा माई के दर्शन किए उनकी कृपा हम सभी पर बनी हुई है। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अमरकंटक में नर्मदा मंदिर पूजन उपरांत कही।

अमरकंटक में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट सहित 55 करोड 24 लाख से अधिक के निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण    

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को अमरकंटक में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट सहित अनूपपुर जिले के विभिन्न विभागों के अंतर्गत कराए गए 55 करोड़ 24 लाख 01 हजार रुपये की लागत से निर्मित 11 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग सेतु अंतर्गत 306.66 लाख की लागत से कोतमा-निगवानी-बिजुरी मार्ग के चैड़ार नाला पर निर्मित पुल, 240.29 लाख की लागत से कोतमा-निगवानी-बिजुरी मार्ग के लटगुड़ा नाला पर निर्मित पुल, 1083.79 लाख की लागत से जैतहरी-सिवनी-सेमरवार मार्ग के हसियां नाला पर निर्मित पुल, 898.33 लाख की लागत से राजेन्द्रग्राम-जैतहरी-कोतमा मार्ग में सोन नदी (महुदा घाट) पर निर्मित पुल, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग (कार्यालय नगर परिषद अमरकंटक) अंतर्गत 2115 लाख की लागत से बनाए गए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत 376.26 लाख की लागत से बनाए गए 10 कक्षों के शा.उ.मा.वि. बेलडोंगरी तथा 403.68 लाख की लागत से बनाए गए आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास जैतहरी, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 50 लाख की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में बनाए गए ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट तथा 50 लाख की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुष्पराजगढ़ में बनाए गए ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट का लोकार्पण भी किया।

हैलीपैड में आत्मीय स्वागत

प्रदेश के मुख्मंत्री डॉ.मोहन यादव अनूपपुर जिले के अमरकंटक प्रवास पर पोड़की हेलीपैड पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री के हैलीपैड पहुंचने पर मध्य प्रदेश शासन के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कुटीर एवं कुटीर एवं ग्रामेाद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल, अध्यक्ष मध्य प्रदेश कोल विकास प्राधिकरण रामलाल रौतेल, संभागायुक्त शहडोल गोपाल चन्द्र डाड, एडीजीपी डीसी सागर, डीआईजी सविता सोहने, कलेक्टर आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह, समाजसेवी रामदास पुरी सहित अन्य जन प्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहें।

गुरुवार, 15 फ़रवरी 2024

अंधविश्वास में फंस कर आरोपित ने रघुवर के सिर को धड़ से किया था अलग

अंधी हत्या का 48 घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा

अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम थाना अंतर्गत ग्राम शिवरी चंदास में 12 फरवरी को 48 वर्षीय अधेड़ का धड़ उसके सिर से अलग कर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने भीमसेन परस्ते को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।, भीमसेन ने अंधविश्वास में फंस कर मृतक से झाड़ फूंक कराने से पूरे परिवार में परेशानी आ गई थी, जिसके कारण भीमसेन परस्ते ने इसका जिम्मेदार राघुवर सिंह आयाम को मानते हुए उसकी हत्या कर दी।

यह था मामला

ग्राम शिवरीचंदास में सोमवार 12 फरवरी को सरपंच द्वारा गांव के पूर्व सरपंच राजू सिंह गोड़ के खेत में रघुवर सिंह आयाम पिता स्व. भद्दू सिंह उम्र 48 वर्ष का शव ग्रामीणों द्वारा देखा गया, धारदार हथियार से मृतक का सिर उसके धड़ से अलग कर दिया गया था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घटना स्थल का निरीक्षण कर वरिष्ठ अधिकारियों सहित एफएसल टीम एवं पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए गांव के लोगो से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि मृतक और भीमसेन आखिरी बार दिखे थे। परिजनों एवं ग्रामीणों ने बताया कि मृतक खेती किसानी के साथ ही झाड़-फूंक का काम करता था। इस दौरान 14 वर्षीय नाबालिग ने बताया कि उसने मृतक रघुवर सिंह को गांव के ही भीमसेन परस्ते के साथ दुकान में आकर नारियल व अगरबत्ती लेना तथा उसके उपरांत दोनो को साथ में जाना बताया। इसी समय मृतक को आखिरी बार देखा गया था, जिसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर भीमसेन परस्ते से पूछताछ पर हत्या करना स्वीकार किया। अंधी हत्या का खुलासा करने पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने 14 वर्षीय बालक को 30 हजार रूपए की ईनाम की राशि प्रदान करने की बात कही।

राजेन्द्रग्राम थाना प्रभारी प्रवीण साहू ने बताया कि भीमसेन परस्ते ने बताया कि 9 फरवरी शुक्रवार को मृतक रघुवर सिंह को लगभग 4.30 बजे के लगभग पूर्व सरपंच राजू सिंह के खेत में झाड़ फूंक के उद्देश्य से ले गया था। जहां टंगिया से सिर पर तब तक वार किया जब तक की उसका सिर उसके धड़ से अलग नही हो गया। इसके बाद रघुवर की पहचान ना हो इसके लिए उसके चेहरे पर पत्थर पटककर उसका पूरा चेहरा खराब कर दिया और उसके जेब से आधारकार्ड और मोबाईल, पत्थर तथा टंगिया लेकर अनूपपुर रोड की तरफ भागा और कुछ ही दूरी पर रक्त रंजित पत्थर फेंक दिया और टंगिया लेकर मैं अपने घर में छिपाकर दिया और पहने हुये कपड़े, रघुवर का मोबाईल और आधारकार्ड छिपाकर रख दिया। 

अंधविश्वास में आकर की थी हत्या

आरोपित ने बताया कि बीते 6 माह से मेरी पत्नी से मेरी अक्सर लड़ाई झगड़ा होता था और मेरे दोनों बच्चों की तबियत भी खराब रहती थी, जिसके लिये मैं रघुवर सिंह से झाड़ फूंक कराता था। इसके बाद भी मेरी पत्नी करीब 3 माह पहले मुझे छोड़कर अपने मायके चली गई और बच्चे वैसे ही बीमार रहते और परेशानी बढ़ गई। मुझे लगा कि रघुवर सिंह की झाड़ फूंक के कारण ही मेरे घर में परेशानी आ रही है। तब रघुवर सिंह को मारने का प्लान बनाया, जिसमें झाड़ फूंक का बोलकर उसे पूर्व उपसरपंच राजू सिंह के खेत में रोककर झाड़ फूंक का सामान लेने अपने घर गया। जहां से टंगिया लेकर आया, तब तक रघुवर आयाम वहीं पर खड़ा था, जहां मैने अचानक उसपर टंगिया से हमला कर उसकी हत्या कर दिया। 

आरोपित द्वारा हत्या स्वीकार करने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त हथियार टंगिया, पत्थर, घटना के दौरान आरोपी के पहने कपड़े एवं घटनास्थल से जप्तसुदा सामग्री को जप्त कर डीएनए जांच के लिए एफएसएल सागर भेजा गया है। इसके साथ ही अंधी हत्या का खुलासा करने पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक द्वारा 14 वर्षीय नाबालिग बालक को 30 हजार रूपए की ईनाम की राशि प्रदान करने की बात कही गई, जिसके कारण इस अंधी हत्या को सुलझाने में पुलिस को सहायता मिल सकी है।

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...