https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 25 मार्च 2019

जुलाई से संचालित होगा उत्कृष्ठ विद्यालय में केन्द्रीय विद्यालय

2022 में तक स्वंम का भवन में संचालित होगा
अनूपपुर जिला मुख्यालय में केन्द्रीय विद्यालय की प्राथमिक पाठशाला नए सत्र से आरम्भ हो जाएगी। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने आगामी शैक्षणिक सत्र से अनूपपुर में केंद्रीय विद्यालय के संचालन के लिए औपचारिकताओं की पूर्ति करने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर ने बताया कि आगामी शैक्षणिक सत्र से केंद्रीय विद्यालय की कक्षा 1 से 5 तक की प्राथमिक कक्षाओं का संचालन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय से किया जाएगा। हालांकि नए सत्र का शुभारम्भ जुलाई माह से आरम्भ होगा। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा प्रारम्भिक सत्र के कारण बच्चों के नामांकन की प्रक्रिया ऑफ लाईन  के आधार पर करेगी। जबकि आगामी वर्ष से आरम्भ होने वाले नामांकन सत्र में सभी नामांकन ऑन लाईन किए जाएंगे। शिक्षा विभाग के अनुसार इसके लिए जिला प्रशासन व विधायक ने जिला मुख्यालय स्थित तीन मुख्य स्कूलों का केन्द्रीय विद्यालय की प्रावधानों के अनुसार व्यवस्थाओं के अनुरूप निरीक्षण किया। जिसमें एक्सीलेंस स्कूल अनूपपुर, शासकीय आवासीय एकलव्य आर्दश स्कूल तथा शासकीय मॉडल स्कूल शामिल किए गए। लेकिन सुरक्षा व्यवस्थाओं के कारण इंदिरा तिराहा स्थित शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय को अंतत: चयनित कर इनमें प्राथमिक कक्षाओं के संचालन पर सहमति प्रदान की गई है। इससे पूर्व शासकीय मॉडल स्कूल की बिल्डिंग को प्राथमिक कक्षाओं के संचालन के लिए तैयार किया गया था। विभागीय सूत्रों का कहना है कि सम्भवत: उत्कृष्ठ विद्यालय के नए भवन या उसके पीछे बने पुराने भवन को भी बेहतर कायाकल्प कर प्राथमिक कक्षाओं के लिए तैयार किया जाएगा। हालांकि अभी जुलाई माह में तीन माह का और समय है प्रशासन द्वारा नए सिरे से कक्षाओं के संचालन पर रणनीति तैयार किया जा सकता है। फिलहाल वर्षो से लम्बित केन्द्रीय विद्यालय की मांग अब पूरी होती नजर आ रही है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में 5 मार्च 2019 को केन्द्रीय कैबिनेट की आयोजित बैठक में देश के 50 जिलों में केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान करते हुए मध्यप्रदेश के 5 प्रस्तावित केन्द्रीय विद्यालयों में अनूपपुर जिले के केन्द्रीय विद्यालय की भी मंजूरी प्रदान की थी। पांचों केन्द्रीय विद्यालय भवन के निर्माण के लिए 1500 करोड़ की लागत स्वीकृति प्रदान करते हुए वर्ष 2022 तक परियोजना को पूर्ण करने आदेश जारी किए हैं। इसमें अनूपपुर मे ग्राम पंचायत संदुरी में आवंटित 10 एकड़ भूमि पर लगभग 300 करोड़ की लगात से परिसर का निर्माण कराया जाएगा। विदित हो कि केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने वर्ष 2017 के जून माह में ही आदिवासी विकास विभाग को प्राथमिक कक्षाओं के संचालन का दिलासा दिया था। अनुमति के अभाव में पिछले दो वर्ष से केन्द्रीय विद्यालय की भवन निर्माण का कार्य आरम्भ नहीं हो सका है।  
2022 में अपने भवन में संचालित होगा केन्द्रीय विद्यालय
अनूपपुर जिले में केन्द्रीय विद्यालय संचालन के लिए केवीएस की टीम ने सकरिया गांव के साथ मानपुर को सुरक्षा कारणों में मनाही कर दी थी। जिसके बाद पुन: तीसरी बार जैतहरी मार्ग स्थित सेंदुरी ग्राम पंचायत में 10 एकड़ रकबा नम्बर 1168/1 पर केवीएस ने अपनी मंजूरी प्रदान की। जहां अब 2022 तक बिल्डिंग बनाकर स्कूल का संचालन किया जाएगा।



रविवार, 24 मार्च 2019

संदिग्धावस्था में मिला युवक का शव, शव के पास पाई गई कच्ची शराब

संदिग्धावस्था में मिला युवक का शव, शव के पास पाई गई कच्ची शराब

अनूपपुर कोतमा थाना क्षेत्र वार्ड क्र्रमांक 4 दर्रीटोला में 24 मार्च की सुबह 20 वर्षीय युवक शिवभांशु त्रिपाठी निवासी वार्ड क्रमांक 8 का शव सदिग्धावस्था में पाया गया। सुबह वार्डवासियों ने उसे बाइक पर पड़ा देखा और परिजनों व पुलिस को सूचना दी। युवक की मौत की खबर से पूरे क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि युवक शिवाभांशु त्रिपाठी शराब पीने का आदी था। शव के पास भी कच्ची महुआ शराब पाई गई है। जिसके बाद युवक की मौत जहरीली शराब से होने को लेकर चर्चाएं बनी हुई है। सूत्रों के अनुसार मृतक शिवभांशु को कई बार शराब पीने दर्रीटोला आता देखा गया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरंात परिजनों को सौंप दिया। वार्डवासियों ने बताया कि शनिवार की शाम को शिवभांश शराब पीने के लिए दर्री टोला अड्डे पर गया था, जहां सुबह युवक की लाश पाई गई। परिजनो के अनुसार भी मौत का कारण जहरीली शराब को लेकर संभावना जताई जा रही है। पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर मे किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। कमर में शराब की बोतल पाई गई है। पुलिस ने पीएम उपरांत बिसरा एंव जब्त शराब को भी फोरेंसिक लैब परीक्षण में भेजा है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

30 घंटे बाद भी रेस्क्यू टीम के हाथ नहीं आया किशोर का शव, शहडोल की टीम का लेंगे सहारा

शनिवार की दोपहर तालाब पार करने के दौरान तालाब में डूब

अनूपपुर चचाई थानांतर्गत देवहरा चौकी के ग्राम पटना स्थित हुल्लहा तालाब में शनिवार की दोपहर डूबने से 14 वर्षीय किशोर की मौत के 30 घंटा बाद भी पुलिस व रेस्क्यू टीम शव को बाहर नहीं मिल सकी। जिला होमगार्ड सेनानी रेस्क्यू टीम अब शहडोल की रेस्क्यू टीम की मदद लेगी। पुलिस का कहना है कि तालाब बड़ी होने के साथ साथ गहरी और जलकुंभी से भरी हुई है। सम्भावना है कि शव इन्हीं जलकुम्भियों के नीचे फुलकर दब गया होगा। हालांकि गोताखोर लगातार तालाब में घटना स्थल के आसपास गोता लगाकार खोजबीन कर रहे हैं। लेकिन अबतक सफलता नहीं मिल सकी है।
अनुमान है कि शनिवार की दोपहर घटना के समय नहाने के दौरान 14 वर्षीय किशोर कमलेश बैगा पिता रामखेलावन बैगा जलकुंभी में उलझ गया होगा और तैर नहीं पाने के कारण डूबने से मौत हो गई होगी। फिलहाल पुलिस व गोताखोर सहित ग्रामीण शव ढूढने में जुटे हुए हैं। विदित हो कि शनिवार को दो दोस्तों के बीच तालाब में नहाने के दौरान उसे पार करने की शर्त लगी थी। जिसमें कमलेश व अन्य 10 वर्षीय किशोर रूकलू बैगा पिता श्यामलाल बैगा तालाब पार करने तैरना आरम्भ किए थे। लेकिन बीच तालाब में आते आते कमलेश बैगा डूब गया। जबकि रूकलू बैगा तैरकर बाहर निकल आ गया। किशोर ने तालाब से बाहर निकलकर वहां मौजूद दो-तीन ग्रामीणों को कमलेश बैगा के बीच तालाब में डूबने की जानकारी दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देते हुए शव तालाश के प्रयास किए।  

प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड ने आर्किटेक्चर एवं इंजीनियरों को किया सम्मानित

अनूपपुर प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड कंपनी ने शहडोल एवं अनूपपुर में टेक्नोकैट मीट का आयोजन 24 मार्च को किया जिसमें अनूपपुर एवं शहडोल जिले के आर्किटेक्चर(वस्तुकला विशेषज्ञ) एवं इंजीनियर(अभियंता)को सम्मानित किया गया। अभियंताओं का सिविल कंस्ट्रक्शन पर विशेष वाद विवाद की प्रतियोगिता के आयोजन में बढ़ चल के हिस्सा लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रीजनल हेड मार्केटिंग हितेंद्र मिश्र ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया, इस दौरान रीजनल हेड टेक्निकल सिद्धार्थ कोटिया ब्रांच मैनेजर अक्षुण राजअभियंता  आकाश सिंह तिवारी के द्वारा कंपनी के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम मे सेल्स अधिकारी अजितेश मिश्र, अर्पित अग्रवाल, सेल्स प्रमोटर प्रकाश रस्तोगी,दीपक बजाज, राजेश चौबे,संतोष लोहानी, श्रियंम बाजोरियासोहब खान,धर्मेन्द्र चौबे,एच.के.अग्रवाल, संजय श्रीवास्तव,सुशील केशरवानी शामिल रहे।




शनिवार, 23 मार्च 2019

तालाब पार करते 14 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत, 8 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद भी नही मिल सका शव

तालाब पार करते 14 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत, 8 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद भी नही मिल सका शव

अनूपपुर देवहरा चौकी अंतर्गत ग्राम पटना स्थित हुलहा तालाब में 23 मार्च की दोपहर लगभग 12.30 बजे नहाने गए दो बच्चो ने नहाते नहाते अचानक दोनो में तालाब पार करने की शर्त लगी, जिसमें तलाब पार करते समय 14 वर्षीय बच्चा अचानक बीच तालाब में डूब गया। मामले की जानकारी देते हुए चचाई थाना प्रभारी अरविंद साहू ने बताया कि पटना स्थित हुलहा तालाब में नहाने गए कमलेश बैगा पिता राम खेलावन बैगा उम्र 14 वर्ष एवं रूकलू बैग पिता श्यामलाल बैगा उम्र 10 वर्ष निवासी पटना ने नहाते नहाते दोनो में तालाब पार करने की शर्त लगी, जिसके बाद दोनो तालाब पार करने लगे, जहां बीच तालाब में कमलेश बैगा अचानक डूबने लगा, जहां रूकलू बैगा द्वारा उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन कमलेश को बचाने में असफल के बाद बच्चे ने चिल्लाते हुए कमलेश की डूबने की सूचना दी, जहां तालाब में नहा रहे एक व्यक्ति ने तत्काल ही तालाब में तैर कर बच्चे को बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन उसके पहुंचते-पहुंचते बच्चा डूब गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, जहां मौके पर पहुंच चचाई थाना प्रभारी अरविंद साहू, देवहरा चौकी प्रभारी आर.एन. तिवारी सहित अन्य पुलिस बल द्वारा ग्रामीणो की मदद से कमलेश का शव ढूढने का घंटो प्रयास किया गया, लेकिन शव नही मिलने पर जिला होमगार्ड सेनानी के रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई। जहां दोपहर लगभग 4.30 बजे पहुंचे रेस्क्यू टीम के प्लाटून कमांडर वी.के.मिश्रा,राम नरेश सहित गोताखोर व तैराक ने नाव एवं तालाब में चार कांटे डाल कर शव ढूढने का प्रयास किया गया। लेकिन शाम 7 बजे तक रेस्क्यू टीम द्वारा भी बच्चे का शव नही ढूंढा जा सका है। वहीं चचाई थाना प्रभारी अरविंद साहू ने बताया की ग्राम पटना का हुलहा तालाब बहुत बडे होने के साथ ही बच्चे के डूबने व रूकलू बैगा की स्थित डूबे हुए जगह का लोकेशन सही बता नही पाने के कारण समय लग रहा है। वहीं रेस्क्यू टीम व ग्रामीणो की मदद से लगातार कमलेश का शव बाहर निकालने लगातार प्रयासरत है। इस बीच डूबते हुए बच्चे को दूसरा बच्चा निकालने का प्रयास किया लेकिन उसे बाहर निकालने में असफल रहा। जिसके बाद उसने तत्काल तालाब के बाहर बैठे तीन लोगो को बच्चे की डूबने की जानकारी दी गई।

तेज रफ्तार की जीप ने बैल को मारी टक्कर, अनियंत्रित कार पलटी चालक की मौत

वाहन में सवार अन्य भी हुआ घायल, बैल ने भी दम तोड़ा

अनूपपुर फुनगा चौकी अंतर्गत नेशनल हाईवे 43 पर अनूपपुर से कोतमा की ओर आ रही तेज रफ्तार की वाहन बैल से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर कई पलटी मारते खेत में जा गिरी। जिसमें चालक 28 वर्षीय राम नरेश यादव उर्फ मंगल पिता तुलाराम की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक अन्य सवार 45 वर्षीय राजेश पासी गम्भीर रूप से घायल हो गया। हालांकि इस टक्कर में दूर झाडिय़ों में फेंकाया बैल भी चंद समय बाद मौत के मुंह में समा गया। स्थानीय लोगों ने चालक रामनरेश यादव व राजेश पासी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फुनगा में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने चालक रामनरेश यादव को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि वाहन क्रमांक एमपी 65 सी 3441 के सामने अचानक बैल के आ जाने से उसे बचाने के चक्कर में वाहन 4 पलटनी खाकर रोड से दूर खेत में जा गिरी। जिसमें वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। 22 मार्च की रात को वाहन से अमरकंटक एक्सप्रेस में सवारी को छोड़कर चालक वापस आ रहा था। तभी फुनगा के पास अचानक कई मवेशी सामने आ गए। जानकारी के अनुसार वाहन एमपी 65 सी 3441 जो जमुना कॉलरी के फ्रांसिस एंथोनी का है। पुलिस ने मृतक राम नरेश यादव का पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

सी विजील एप कि विश्वनीयता पर लगा प्रश्नचिन्ह, तीन दिन के बाद भी नही हटा बोर्ड

सी विजील एप कि विश्वनीयता पर लगा प्रश्नचिन्ह, तीन दिन के बाद भी नही हटा बोर्ड

अनूपपुरलोकसभा चुनाव 2019 के दौरान आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करने एवं आम जनों को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न कराने में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा सी विजील एप बनाया गया। जिसमे शिकायतों का निराकरण १०० मिनटों में किए जाने की बात की गई। इसका उद्देश्य आचार संहिता के उल्लंघन के लिए शिकायत दर्ज कराने हेतु है लेकिन सी विजील एप कि विश्वनीयता पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है। जिसकी शिकायत 20 मार्च को की गई किन्तु 23 मार्च  शनिवार तक शिकायत का निराकरण नही हो सकी। प्राप्त जानकारी के अनुसार अरविंद बियानी ने एक शिकायत सी विजील एप में 20 मार्च प्रात: 6:21 पर की जो कि रेलवे जंक्शन अनूपपुर की है। जिसमें प्रधानमंत्री की फोटो के साथ रेलवे के गुणगान है सी विजील आईडी 253166 मैं शिकायत दर्ज कर लिखा गया सी विजील सही पाई एवं निराकरण में जवाब दिया गया की उक्त शिकायत में लगे हुए बैनर को हटा दिया गया है। तथा कोई शिकायत शेष नहीं है। उसके पश्चात जब अपराहन में 2.44 पर शिकायतकर्ता रेलवे स्टेशन गया तो देखने में आया कि वह बैनर यथावत वहीं पर लगा हुआ है। जिस पर तुरंत उन्होंने सी विजील एप पर पुन: शिकायत दर्ज कराई सी विजील आईडी 253868 पर शिकायत दर्ज हो गई उसके बाद उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी के व्हाट्सएप पर जानकारी प्रेषित की एवं मोबाइल पर फोन कर उन्हें जानकारी दी जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने देख लेने की बात कहीं,जो 23 मार्च शनिवार तक नही देखा गया। इससे सी विजील एप कीे शिकायतों के गलत निराकरण से उसकी विश्वनीयता पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है जो किसी भी तरह से उचित नहीं है भारत निर्वाचन आयोग को चाहिए कि शिकायतों का सही निराकरण 100 मिनट के समय पर कराएं जिससे सी विजील का उद्देश्य पूरा हो सके।

धू-धू कर जली होलिका,हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया होली का पर्व, रंगों में डूबे लोग

 धू-धू कर जली होलिका,हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया होली का पर्व, रंगों में डूबे लोग अनूपपुर होली की फाग एवं डफ्ली पर सुरों की साज के साथ गुरूवार एवं शुक्रवार को जिलेभर में होली का पावन पर्व हर्षोउल्लास एवं भाईचारे के साथ मनाया गया। अनूपपुर मुख्यालय सहित कोतमा, भालूमाड़ा, बदरा, राजनगर, बिजुरी, रामनगर, जैतहरी सहित पुष्पराजगढ़ के ग्रामीण अंचलों में दो दिनों तक मची होली हुड़दंग में सभी धर्मों के लोग विभिन्न रंगों के गुलाल में रंगे रहे। खासकर छोटे बच्चों ने गुब्बारों में रंगीन पानी भरकर दूसरे पर उछालकर होली का आनंद लिया। जिला मुख्यालय में गुरूवार २१ मार्च की रात से लेकर अहले सुबह तक होलिका दहन एवं रंग खेलने का माहौल बना रहा, जो दोपहर होते होते गुलाल एवं कीचड़-माटी में बदल गया। इस मौके पर डफ्ली की थाप पर दिनभर फाग थिरकती नजर आई। बहुरूपिया रूपों में लोगों ने नृत्य व गायन कर फाग का आनंद उठाया। हालांकि होली के पर्व के साथ फागुन मास की समाप्ति तथा नववर्ष के शुभागमन को लेकर अधिकाशं लोगों ने सुबह ही स्नान कर मंदिरों में पूजा अर्चन भी किए। वहीं महिलाएं विभिन्न व्यंजनों के पकाने तथा परिजनों के साथ रिश्तेदारों को बधाई देने में जुटी रही। होली को देखते हुए प्रशासन ने भी जगह जगह पुलिस बलों की तैनाती कर तथा मोबाईल गश्त से क्षेत्र पर नियंत्रण रखा। होली पर्व के साथ बहन-भाई का पर्व भैया दूज का पर्व भी शुक्रवार को उल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने भाईयों की तिलक व पूजन अर्चन कर उनकी लम्बी आयु के साथ सुख समृद्धि की कामना की। भाईयों ने भी अपनी बहनों को रक्षा शपथ के साथ उनके आंचल खुशियों की दामन से सजे रहे की कामना की। इस मौके पर भाईयों ने बहनों को उपहार भी दिया।

कोयलांचल क्षेत्र जमुना कोतमा व आस पास के ग्रामीण क्षेत्र में भी होली का पर्व पिचकारी के निकली रंगीन फुहार व उड़ते गुलाल की बहुरंगी घटा में रचा-पचा रहा। चारों ओर रंग में भंग का सुरूर तो ढोलक टीमकी की ताल पर फाग के सुर के साथ हंसी मजाक के माहौल ने क्षेत्रवासियों में नई उमंगता भर दी। क्या युवा क्या बुजुर्ग या बच्चे सभी होली के रंग में ऐसे डूबे थे कि, बस अपने अपने अदांज में होली मनाने का जुनून सवार था। लोग सुबह से ही कॉलोनियों के सड़कों पर उतर कर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली पर्व मनाया। 
कोतमा में भी फाल्गुन मास के अंत में सतरंगी रंगों की बारिश और बुराई रूपी होलिका दहन के रूप में मनाई जाने वाली होली बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। 21 एवं 22 मार्च की सुबह से ही रंग खेलने के लिए बच्चों एंव बड़ो की टोली नगर के गलियों में तरह तरह के वेश बनाकर ढोल नगाडों के साथ होलिहारो की टोली ने जमकर होली खेली। इस दौरान पूरे नगर में 2 दिनों तक होली का खुमार छाया रहा। रंगों के त्यौहार पर मुस्लिम भाईयों ने भी रंग लगाकर भाई चारे का संदेश दिया। विधायक सुनील सराफ, नपाध्यक्ष मोहनी वर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग भी जगह-जगह होली के कार्यक्रमो में शामिल होकर होली खेलने के साथ पर्व की शुभकामनाएं दी।   जबकि 22 मार्च को नगर की समाजसेवी संस्था समर्पण के सौजन्य से होली मिलन कार्यक्रम के साथ हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया। गंाधी चौक पर आयोजित इस कार्यक्रम में बाहर से आए कवियों द्वारा राजनीति, सामाजिक, नेताओं पर जमकर हास्य व्यंग कसते हुए नागरिकों को भरपूर ठहाके से अभिभूत कराया। हुड़दंगियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस का पुख्ता इंतजाम रही। पुलिस अधिकारी नगर के गलियों में घूम घूमकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। दो दिवसीय होली के कारण दो दिन तक कोतमा की व्यवसायिक प्रतिष्ठानें बंद रही। 

ठेकेदार की लापरवाही जैतहरी मार्ग बना नासूर,2 किमी सड़क का 1 वर्ष में नही कर सके निर्माण

10 घंटे से अधिक समय तक जाम फंसे तीर्थयात्रियो ने सडक में बैठक जताया विरोध
अनूपपुर आम नागरिकों के लिए नासूर बना अनूपपुर-जैतहरी निर्माणाधीन मार्ग पर शनिवार को तीर्थयात्रियों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। बस यात्रियों की परेशानी को देखते हुए स्थानीय नगरवासी भी सड़क पर उतरते हुए शासन और प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। प्रशासन-जनप्रतिनिधियों और ठेकेदार की लापरवाही में बताते हुए शीघ्र निजात दिलाने की मांग भी दोहराई। इस मौके पर तीर्थयात्रियों व नगरवासियों ने मार्ग से गुजरने वाले सभी छोटी-बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दिया। जिसके कारण दोनों दिशाओं में वाहनों की लम्बी कतार बन गई। यहां तक प्रदर्शनकारियों ने बाइक जैसे वाहनों को एक दिश से दूसरी दिशा नहीं जाने दिया। जाम को देखते हुए आनन फानन में नगरवासियों ने घटना की सूचना कोतवाली थाना और यातायात पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस पर भी प्रदर्शनकारियों ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए। हालांकि पुलिस ने लोगों को शांत कराते हुए जेसीबी की मदद से निर्माणाधीन सड़क में फंसी राखड़ भरे वाहन को बाहर निकाल तीर्थयात्री बसों को आगे के लिए रवाना किया। इसके बाद पुलिस ने सड़क को समतलीकरण कराते हुए यातायात सामान्य रूप में बहाल कराई। जाम खुलने के बाद नगरवासियों सहित वाहन चालकों ने भी राहत पाई। बताया जाता है कि पुरी से रीवा-सीधी के लिए पांच बसों में लगभग 200 से अधिक तीर्थयात्री बिलासपुर-अनूपपुर मार्ग से वापस लौट रहे थे, जहां रात 2 बजे तीर्थयात्रियों की पांचों बस अनूपपुर नगरीय क्षेत्र पहुंची। लेकिन अनूपपुर तहसील कार्यालय के समीप सड़क पर राखड़ भरी तीन वाहनों के गड्ढों में फंसे होने के कारण आगे नहीं बढ़ सके। इस दौरान बस यात्रियों ने कुछ समय इंतजार करते हुए यह सोचा कि मुख्य मार्ग के साथ साथ नगरीय क्षेत्र है। वाहनों के फंस जाने पर तत्काल पुलिस द्वारा इसे खाली कराते हुए यातायात को सामान्य बनाने का प्रयास करेगी। लेकिन इंतजार में कई घंटे गुजर गए और सुबह हो गई। इस दौरान तीर्थयात्रियों ने 100 डायल वाहन को सूचना देने का प्रयास किया। लेकिन सामने से कोई जवाब नहीं आया। पानी, नाश्ता सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाओं के लिए तरस रहे यात्रियों के सब्र का बांध उस समय टूट गया, जब 10 घंटे बाद भी न तो पुलिस और प्रशासन का कोई अधिकारी मुख्य मार्ग पर फंसी वाहनों को निकवाने मौके पर नहीं पहुंचा। इसके बाद सभी तीर्थयात्रियों ने पूर्व से जाम लगी तीनों वाहनों के बीच बची सकरी मार्ग में ही बैठकर विरोध प्रदर्शन आरम्भ कर दिया। बस यात्रियों ने दोनों दिशाओं की आवाजाही भी बंद कर दी। यात्रियों की विवशता को देखते हुए कुछ नगरवासी भी विरोध का समर्थन करते हुए शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी आरम्भ कर दी। प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। तीर्थयात्रियों का कहना था जबतक प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर जाम नहीं खुलवाते, तबतक वह विरोध से नहीं उठेंगे। अनूपपुर नगरवासियों का कहना है कि जैतहरी पावर प्लांट से रोजाना २ सैकड़ा से अधिक राखड़ भरी वाहनों सहित ट्रकों की आवाजाही रहती है। वाहनों से उडऩे वाले धूल से नगरवासी पिछले सालभर से त्रस्त हैं। प्रशासन को पत्राचार करते हुए नगरवासी थक गए हैं। जनप्रतिनिधियों ने कभी इसका समाधान नहीं निकाला। और ठेकेदार अपनी मनमर्जी से काम कर दो किलोमीटर लम्बी सड़क निर्माण में सालभर गुजार दिए। सालभर बाद भी सड़क निर्माण जहां बंद हुआ था, उससे आगे आरम्भ नहीं हो सका है। प्रत्येक बारिश की बौछार के बाद यह सड़क आमलोगों के साथ साथ वाहन चालकों के लिए नर्क जैसा बन जाता है। कीचड़ रूपी दलदल में भारी वाहनें फंसकर जाम में लग जाती है। जबकि पानी निकासी के अभाव में पूरा सड़क तालाब में तब्दील हो जाता है। बावजूद प्रशासन सड़क बनाने सामने नहीं आ रहा है।

बुधवार, 20 मार्च 2019

पोषण पखवाडा के अंतर्गत कुपोषण दूर करने दी जानकारी

अनूपपुर। राज्य को कुपोषण मुक्त करने के उद्देश्य से लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भोपाल द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों में ८ से २० मार्च तक पोषण पखवाडा मनाए जाने के निर्देश दिए गए थे। इसी तारतम्य में अनुपपुर जिले के समस्त पोषण पुनर्वास केन्द्रों के माध्यम से गंभीर कुपोषित बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने के प्रयास किए गए।  जहां जिले के चारों विकासखंड अनूपपुर, जैतहरी, कोतमा, पुष्पराजगढ में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी.श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में पोषण पखवाडा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। पोषण पुनर्वास केन्द्र में तैनात स्टॉफ द्वारा कुपोषण फैलने के कारणो का कार्यशाला में जानकारी दी गई, जिसमें जन्म से ५ वर्ष तक जो बच्चा बार-बार बीमार होता है, धीरे-धीरे उसका वजन कम होने के कारण सहित एक ब$डी वजह बच्चे के प्रति मां की लापरवाही को बताया गया, जिसमें जन्म से १ घंटे के अंदर उसे मां का दूध मिलना चाहिए और छ: माह तक केवल स्तनपान कराना चाहिए, लेकिन प्राय: नवजात को माह भर के बाद ऊपरी आहार पानी व दूध पिलाया जाता है, जिससे संक्रमण ब$ढता है जिससे बच्चा बीमार होकर कुपोषित हो जाता है। पोषण सलाहकार गरिमा श्रीवास्तव, आरती सिंह, फरहीन बानो, अनीता पासवान ने एनआरसी के डाईट प्लान के बारे में बताया। जिला आईईसी सलाहकार मो. साजिद खान ने बताया कि पोशण पखवाडा में पोषण पुनर्वास केन्द्र के कुक एवं केयरटेकर को कुपोषण दूर करने के बेहतर तरीके बताकर जिले को कुपोषण मुक्त करने हेतु सारगर्भित जानकारी प्रदान की गई। 

वर्चस्व की लड़ाई में नर चीतल की मौत

अनूपपुरअमरकंटक वनपरिक्षेत्र लहरपुर स्थित कक्ष क्रमांक 19 अंतर्गत तुलरा बीट में मंगलवार की शाम घायलावस्था में एक 4 वर्षीय नर चीतल जंगल से निकल ग्रामीण क्षेत्र में आ घुसा। इस दौरान चीतल गांव के आमानार तालाब के पास आकर गिर पड़ा। चीतल के तालाब के पास गिरने पर थानीय ग्रामीणों ने पास जाकर देखा तो चीतल घायल नजर आया। घटना की सूचना वनविभाग अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचे वनविभाग के कर्मचारियों ने उपचार की व्यवस्था बनाई। लेकिन इसी दौरान चीतल की मौत हो गई। चीतल का शव उठाकर वनअमला डिपो आ गया, जहां बुधवार की सुबह पीएम उपरांत उसका अंतिम संस्कार कर दिया। वनविभाग अधिकारियों के अनुसार सम्भवत: नर चीतल की मौत का कारण वर्चस्व की लड़ाई थी। जिसमें चीतल गम्भीर रूप से घायल था। 

47 लीटर शराब के अवैध परिवहन पर एफएसटी टीम ने की कार्यवाही

चार पहिया वाहन जब्त,वाहन चालक मौके से हुआ फरार

अनूपपुर बिजुरी थाना अंतर्गत मौहरी तिराहा के पास 19 मार्च की रात वाहन चेकिंग में लगे एसएसटी ने जनसहयोग की मदद से शराब के अवैध परिवहन में लगे चार पहिया वाहन को जनसहयोग के माध्यम से पकडते हुए वाहन के अंदर 47 लीटर २८० एमएल शराब पाए जाने पर वाहन को जब्त कर थाने में ख$डा कराते हुए आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी बिजुरी राधिका द्विवेदी ने बताया कि वाहन की चेकिंग में लगे एएसटी टीम के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक रामनरेश चौबे, उप निरीक्षक सुमित कौशिक, आरक्षक शंभू प्रसाद मिश्रा एवं सुहैल अनीश द्वारा मौहरी तिराहे के पास वाहन चेकिंग लगाए हुए थे, जहां चेकिंग के दौरान चार पहिया वाहन क्रमांक सीजी 04 एचयू 7495 का वाहन चालक पुलिस की चेकिंग अभियान देखते हुए दूर ही खडा हो गया, जहां आसपास के लोगो ने वाहन में अवैध शराब लोड होने की आशंका पर वाहन को रोकते हुए इसकी सूचना पास ही वाहन चेकिंग में लगे एसएसटी टीम को दी गई, जहां टीम के पहुंचने से पहले ही वाहन चालक मौके से फरार हो गया। वहीं टीम ने चार पहिया की जांच के दौरान वाहन के अंदर 47 लीटर 280 एमएल देशी, विदेशी एवं बियर के कार्टून पाए जाने पर वाहन को जब्त करते हुए थाने लाया गया, वहीं पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 34 ए आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। थाना प्रभारी राधिका द्विवेदी ने बताया कि लायसेंसी शराब दुकान बिजुरी के ठेकेदार के ठेके में यह वाहन लगी हुई है, जल्द ही वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

नेशनल आयॅरन प्लस इनिशिएटिव अन्तरविभागीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न

एनीमिया नियंत्रण जानकारियों एवं दवाओं को स्कूली बालक-बालिकाओं तक पहुंचाना होगा

अनूपपुर। जिपं सभागार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नेशनल ऑयरन प्लस इनिशिएटिव/नेशनल डिवार्मिंग डे के संबंध में जिला स्तरीय अन्तरविभागीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में शिक्षा विभाग तथा आदिम जाति कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के 120 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यशाला में जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान हेमन्त खैरवार ने कहा कि 5 से 19 वर्ष के बालक बालिकाओं में उत्पन्न होने वाली एनीमिया की समस्याओं के संबंध में जनजागरूकता फैलाना आवश्यक है। सॉलिड बनो इंडिया को अपनाकर एनीमिया रोग को रोकने के लिए सम्मिलित प्रयास करने होंगे। इसके लिए हमें बच्चों को बचपन से ही संतुलित पोषक आहार देने के साथ-साथ वैकल्पिक आयरन के स्त्रोतों को अपनाने आमजनों को प्रोत्साहित करना होगा। आयरन की कमी से कई तरह की शारीरिक बीमारियां जन्म लेती है, जिससे शारीरिक एवं मानसिक विकास रूक जाता है, ध्यान केन्द्रित नहीं हो पाता, रोगों से लडऩे की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। जिससे बार-बार बीमार होना, चिड़चिड़ापन, किसी काम में मन न लगना, भूख न लगना तथा कई तरह की परेशानियों का समना करना पड़ता है। प्रशिक्षणार्थियों से आह्वान किया कि एनीमिया के नियंत्रण के लिए जानकारियों एवं दवाओं को हमें स्कूल के बालक-बालिकाओं तक पहुंचाना होगा। पोषण सलाहकार गरिमा श्रीवास्तव ने बताया कि शासन द्वारा सभी शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को आयरन फॉलिक एसिड की पिंक टेबलेट उपलब्ध कराकर खाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से निपि प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया है। एनीमिया के कारण, परिणाम, पहचान के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि एनीमिया से ग्रसित व्यक्ति को गोली खाने  के बाद जी मिचलाना, चक्कर आना जैसे दुष्प्रभाव की शिकायत होती तो भोजन के बाद आईएफएफ. की गोली का सेवन करें। खाली पेट गोली का सेवन न करें। भोजन के बाद एवं गोली खाने के बाद 1घंटे तक चाय व काफी का सेवन ना करें। 

अनियंत्रित ट्रैक्टर ढलान पर पलटी चालक की मौत, चार अन्य घायल

अमरकंटक बीट से लकड़ी लोड़कर वनडिपो कार्यालय आने के दौरान हुआ हादसा

अनूपपुरअमरकंटक बीट पीएफ 236 से मंगलवार की शाम जलाऊ लकड़ी लोडकर वनडिपो अमरकंटक आ रही ट्रैक्टर शहडोल-अमरकंटक मार्ग स्थित सनराईज प्वाईंट पर ढलान से नीचे उतरते समय अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसपर सवार चालक सावन कुमार सहित अन्य ४ मजदूर घायल हो गए। घटना में 25 वर्षीय सावन कुमार पिता मणिलाल यादव निवासी हर्राटोला अमरकंटक तथा 35 वर्षीय मातर्तम गोंड पिता पतिराम गोंड फर्रीसेमर अमरकंटक को गम्भीर चोटे आई। सभी घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरकंटक ले जाया गया। जहां दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद राजेन्द्रग्राम तथा बाद में अनूपपुर रेफर कर दिया गया। लेकिन जिला अस्पताल में उपचाररत सावन कुमार की मौत हो गई। जबकि मातर्तम गोंड का उपचार जारी है। इसके अलावा अन्य तीन मजदूर 24 वर्षीय यशवंत यादव पिता रामदास यादव, २२ वर्षीय नवल पिता ब्रजलाल बैगा, 26 वर्षीय जवाहर पिता कंवरलाल यादव तीनों निवासी फर्रीसेमर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

धोखाधड़ी के मामले में चिटफंड कंपनी सृष्टि वेयर हाउस का शाखा प्रबंधक गिरफ्तार

धोखाधड़ी के मामले में चिटफंड कंपनी सृष्टि वेयर हाउस का शाखा प्रबंधक गिरफ्तार
अनूपपुर बैंकिंग की आड़ में दोहरे लाभ का लालच देकर चिटफंड कंपनी सृष्टि वेयर हाउस द्वारा सैकड़ा से अधिक लोगों के 3 करोड़ 10 लाख 69 हजार रूपए के गबन के मामले में 19 मार्च की रात पुलिस ने कंपनी के शाखा प्रबंधक भी गिरफ्तार करने में सफलता पा ली। इससे पूर्व 18 मार्च को पुलिस ने कंपनी के छठवें डायरेक्टर को गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार धोखाधडी के मामले में 14 नामजद आरोपियों में अब तक 6 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी थी। वहीं 19 मार्च की रात को कंपनी के शाखा प्रबंधक ३४ वर्षीय रामलाल चौधरी पिता श्याम शरण चौधरी निवासी ग्राम कांसा को भी गिरफ्तार किया है। उपनिरीक्षक अभय राज सिंह ने बताया कि आरोपी रामलाल चौधरी पूर्व में कलकत्ता वेयर इंडस्ट्रीज कंपनी शाखा अनूपपुर में कम्प्यूटर ऑपरेटर के रूप में कार्यरत था। सृष्टि वेयर हाउस कंपनी में रूपए जमा करने एवं पॉलिसी में अपने हस्ताक्षर कर पॉलिसी देता था। आरोपी अपने आप को कंपनी में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्य करना बता रहा था। जबकि खंगाले गए दस्तावेजो के आधार पर श्रम विभाग अनूपपुर में 7 फरवरी 2015 को हुए पंजीयन 31 दिसम्बर 2019 तक के लिए पंजीकृत था। दस्तावेज में कंपनी के डायरेक्टर ने रामाधार चौधरी को शाखा प्रबंधक के रूप में उल्लेखित किया है। जिसमें रामाधार चौधरी के हस्ताक्षर है। आरोपी रामलाल चौधरी के अनुसार कंपनी के डायरेक्टर एवं पदाधिकारियों ने उसे इन सभी बातों से अनभिज्ञ रखते हुए कंपनी का शाखा प्रबंधक बनाया था। जबकि वह कंपनी में कम्प्यूटर ऑपरेटर था। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।

मंगलवार, 19 मार्च 2019

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात थाने का किया वार्षिक निरिक्षण

अनूपपुर मंगलवार की दोपहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा ने जिला मुख्यालय स्थित यातायात पुलिस कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। जिसमें रजिस्टरों के संधारण पर नाराजगी जताते हुए बेहतर तरीके से राशियों व अधिकारियों के हस्ताक्षर के उपरांत बैंकों में जमा कराने दिशा-निदेश दिए। इस मौके पर कार्यालय बाबू से नियमित वाहनों के पेंडिंग संख्या, वसूली की गई चालानी समन शुल्क, बैंक में जमा से पूर्व रजिस्टरों में राशियों का पूर्ण विवरण तथा सम्बंधित वितरण के नीचे कार्यालय अधिकारी के हस्ताक्षर अनिवार्य रूप से कराने निर्देशित किया। हालंाकि जांच के दौरान किसी प्रकार की अनियमितता सामने नहीं आई। वहीं सोमवार को वाहन चैकिंग जांच होने के उपरांत वसूली गई राशि के सोमवार की शाम को बैंक में जमा नहीं होने पर फटकार लगाई। एएसपी ने कहा जिस दिन राशि हो उसी दिन प्रयास कर बैंक में राजस्व को जमा कराया जाए। उनका कहना था कि पूर्व में भी यातायात सम्बंधित रिपोर्टो की जांच की गई थी। रजिस्टरों में संधारण सहित अन्य बिन्दूओं पर जांच शेष था। जिसके आज जांच निरीक्षण किया जा रहा है।
/span>

रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की कटी लाश,जांच में जुटी जीआरपी पुलिस

अनूपपुर जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर हरद रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की सुबह 35 वर्षीय युवक गुलाब पिता भीकम निवासी बड़ी बस्ती हरद की लाश रेलवे ट्रैक पर कटी पाई गई। घटना सुबह लगभग 7 बजे के आसपास की बताई जा रही है। घटना स्थल पर युवक का गला कटा हुआ ट्रेक के अंदर तथा शेष धड़ बाहर पड़ा हुआ है। सम्भावना है कि युवक ने अहले सुबह किसी कारणवश खुदकुशी की होगी। हरद रेलवे स्टेशन मास्टर ने घटना की सूचना जीआरपी अनूपपुर को दी, जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि सुबह रेलवे ट्रैक पर शव पाए जाने के बाद उसकी पहचान नहीं हो सकी थी। जिसके बाद जीआरपी ने आसपास के ग्रामीणों की मदद से सम्बंधित मृतक की पहचान की और घटना की सूचना उसके परिजनों को दी। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। बताया जाता है कि इससे पूर्व भी 1 मार्च की सुबह हरद रेलवे के समीप एक अज्ञात व्यक्ति के ट्रैक पर कट जाने से मौत हो गई थी।  

संदिग्धावस्था में सरकारी जमीन पर भंडारित १ टन कोयले को पुलिस ने किया जब्त

अनूपपुर। चचाई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बकही माहौरटोला में शासकीय जमीन पर भंडारित १ टन से अधिक कोयले को पुलिस ने जब्त करने की कार्रवाई की। जब्त कोयले की कीमत लगभग २० हजार रूपए आंकी गई है। पुलिस ने भंडारित कोयले को निजी वाहन से उठाकर चचाई थाना में भंडारित किया तथा इस्तगासा तैयार कर  न्यायालय में सम्बंधित कोयले की सूचना भेजी। उपनिरीक्षक अरविंद साहू के निर्देशन में १७ मार्च को ग्राम बकही में पुलिस भ्रमण कर रही थी, जहां सहायक उपनिरीक्षक एसके अहिरवार, सरिता लाकड़ा, प्रधान आरक्षक अजीत सिंह, आरक्षक मनीष सिंह,रीतेश सिंह को मौहारटोला के पास शासकीय भूमि पर कोयला भंडारित नजर आई। पूछताछ में किसी ने कोई जानकारी नहीं दी। जिसके बाद पुलिस ने इसे संदिग्ध अथवा चोरी का चुराया कोयला समझ आगे की कार्रवाई की और लगभग १ टन कोयले को जब्त कर थाना ले आई।

प्रशिक्षण में अनुपस्थित बीएलओ सूपरवाईजर को कलेक्टर ने थमाया कारण बताओं नोटिस

संतोषजनक जवाब न मिलने पर निलंबित

अनूपपु निर्वाचन से जुड़े हुए दायित्वों के सुचारू एवं व्यवस्थित रूप निर्वहन हेतु सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को व्यवस्थित रूप से प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने दिए हैं। निर्देश कहा था कि अगर कोई भी अधिकारी कर्मचारी प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहता है अथवा प्रशिक्षण बीच में बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के बीच में छोड़कर चला जाता है तो कठोर अनुशासनात्मक कारवाई की जाएगी। उक्त निर्देश के अनुक्रम में 17 मार्च को विधानसभा स्तर में आयोजित बीएलओ प्रशिक्षण सत्र में अनुपस्थित बीएलओ/ सुपरवाईजर को कलेक्टर द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के प्रशिक्षण सत्र में बीएलओ नीलकंठ साहू,संगीता सोनी, आभा शुक्ला, किशनलाल साहू, किरण पांडे, सरिता सिंह एवं मुकेश कुमार बैगा एवं विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ में सुपरवाईजर दीनदयाल पनिका, मूलचंद आर्मो तथा बीएलओ सुरेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, कमलेश कुमार परस्ते, भम्मु बंजारा, मुंशी सिंह, सुखलाल सिंह एवं विजय कुमार त्रिपाठी अनुपस्थित रहे। उक्त सभी को कलेक्टर के द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी कर कहां है कि उत्तर उपयुक्त न पाए जाने पर निलंबन की कारवाई की जाएगी।

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न, हर्षोल्लास से मनाने की गई अपील

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्नहर्षोल्लास से मनाने की गई अपील

अनूपपुर। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर की अध्यक्षता में आगामी दिवसों में होली एवं रामनवमी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने त्योहार के दिवस में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति करने सम्बंधी, शुष्क दिवस घोषित करने के आदेश से जिला स्तरीय शांति समिति को अवगत कराया। आपने चिकित्सकीय स्टाफ की ड्यूटी लगाए जाने एवं पूरे समय ड्यूटी अनुसार उपलब्ध रहने के निर्देश दिए। शांति समिति के सुझावानुसार कलेक्टर ने  केवई, चचाई आदि जल स्त्रोतों के समीप गोताखोरो की नियुक्ति के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को सजग रहने एवं शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए उपलब्ध रहने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के लिए कहा। इस दौरान कलेक्टर ने आम जनो से अपील की है कि होली के त्योहार में प्रा.तिक रंगो का प्रयोग करें ताकि पर्यावरण को क्षति न पहुँचे। आपने कहा लाउडस्पीकर आदि  का प्रयोग बिना अनुमति के एवं नियत समय सीमा के बाहर नही किया जा सकेगा। इस हेतु डीजे संचालको को सूचित किया जा चुका है। उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्घ सख्त कारवाई की जाएगी। कलेक्टर ने राजनैतिक दलों को समझाइश देते हुए कहा धार्मिक भावनावों का राजनैतिक हितों के लिए प्रयोग प्रतिबंधित है। ऐसे किसी भी आचरण से बचे जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो आपने कहा निगरानी दलों द्वारा सघनता से निगरानी की जा रही है इस आशय की शिकायत प्राप्त होने पर कठोर वैधानिक कारवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक जे एस राजपूत ने कहा रैली अथवा जुलूस विधिवत अनुमति के पश्चात ही आयोजित किए जा सकेंगे। इस दौरान किसी भी प्रकार के धारधार हथियारों का प्रयोग धारा १४४ के प्रभावशील होने को .ष्टिगत रखते हुए प्रतिबंधित रहेगा। उल्लेखनीय है २० मार्च की रात्रि को होलिका दहन एवं २१ मार्च को होली धुलेडी मनायी जाएगी तथा १३ अप्रैल को रामनवमी का त्योहार मनाया जाएगा। इससे पहले समिति के सभी सदस्यों ने दिवंगत पूर्व नगरपलिका अध्यक्ष एवं शांति समिति के पूर्व सदस्य स्वर्गीय भाईलाल पटेल के निधन पर २ मिनट का मौन रखकर श्रृधांजलि दी। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह, अपर कलेक्टर बी एल कोचले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा समेत प्रशासनिक, पुलिस एवं अन्य विभागों के अधिकारी तथा शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

लापरवाही बरतने पर तहसीलदार और मु.नपा.अ.को कलेक्टर ने थमाया नोटिस

अनूपपुर। राज्य शासन द्वारा लोक सेवा प्रबंधन विभाग द्वारा जिला एवं ब्लाक मुख्यालय पर प्रांरभ की गई है, लोकसेवा प्रदाय व्यवस्था के अंतर्गत लोकसेवाओं के प्रदाय की गांरटी अधिनियम २०१० कें अंतर्गत अधिसूचित सेवा के तहत आवेदन समय सीमा से लंबित है कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने पंकज नयन तिवारी तहसीलदार पुष्पराजगढ़ एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी पसान को कारण बताओ नोटिस जारी कर ३ दिवस के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। 

जिले से 3 करोड 10 लाख 69 हजार रूपए की धोखाधड़ी करने की हुई पुष्टि

चिटफंड धोखाधडी मामले में छठवां डायरेक्टर गिरफ्तार, भेजा जेल

अनूपपुर जिले में चिटफंड कंपनी की आड़ में लोगों को दोहरे पैसे का लाभ देकर उनकी राशियों के हड़पने में पुलिस की जांच टीम ने सोमवार को सृष्टि वेयर इंडस्ट्रिज लिमिटेड के छठवां डायरेक्टर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। अबतक इस प्रकरण में 5 डायरेक्टरों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। जबकि जांच में पुलिस ने जिले के हितग्राहियों से धोखाधड़ी के मामले में पंजाब नेशनल बैंक अनूपपुर के एकाउंट नंबर 6240002100000515 के माध्यम से कंपनी के खाते में 3 करोड 10 लाख 69 हजार 301 रूपए डाले जाने की भी पुष्टि की है। इस मामले में पुलिस ने 18 दिसम्बर 2018 को कंपनी के समीएडी सहित 13 आरोपियों के खिलाफ  धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था। जिसमें 18 मार्च की रात पुलिस ने छठवें डॉयरेक्टर नानदऊआ पिता ददना राठौर निवासी ग्राम चांदपुर को उसके घर के पास गिरफ्तार किया है। उपनिरीक्षक अभयराज सिंह ने बताया कि आरोपी डॉयरेक्टर नानदऊआ राठौर ने बताया कि उसे कंपनी के सीएमडी एसएल फ्रांसिस ने कंपनी में डायरेक्टर बनाने तथा उसके द्वारा जमा रूपए की जवाबदारी लेने के लिए कंपनी के खाते का 10 लाख का चेक देते हुए अपने प्रभाव में लिया तथा कंपनी में सम्मिलित किया था। 23 मई 2017 को शपथपत्र में आरोपी नानदऊआ द्वारा उक्त कंपनी के सीएमडी से हिग्राहियों को भुगतान दिए जाने कंपनी से 7 लाख 26 हजार 590 रूपए प्राप्त करना तथा नोटरी पत्र में साक्षी के रूप में आरोपी डॉयरेक्टर रामदेव राठौर के हस्ताक्षर पाए गए हंै। कंपनी में आरोपी नानदऊआ की 6 लाख 70 हजार रूपए की जवाबदारी होने की पुष्टि हुई है। जांच अधिकारी के अनुसार सृष्टि वेयर इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी का पंजीयन जमीन खरीदने एवं कुटीर उद्योग के लिए था। लेकिन कंपनी के सीएमडी सहित 11 डॉयरेक्टरो ने मिलकर कंपनी को बैकिंग कार्य के लिए रजिस्ट्रेशन होना बताकर जिले के हितग्राहियों से करोडो रूपए की धोखाधड़ी की। 3 अप्रैल 2016 को मामले में तीन आरोपियों जिनमें कंपनी के सीएमडी डॉ. एसएल फ्रांसिस एवं दो डॉयरेक्टर नरेन्द्र राठौर, संतोष राठौर के खिलाफ  शिकायत होने पर मामला दर्ज कर जांच आरम्भ किया गया था।  

प्राचार्य के साथ मारपीट मामले में शिक्षकों ने कलेक्टर व एसपी को थाना प्रभारी के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

धरना प्रदर्शन के साथ बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन बहिष्कार की दी चेतावनी

अनूपपुर संयुक्त शिक्षक संगठनों अनूपपुर ने स्कूल प्राचार्य के साथ राजेन्द्रग्राम थाना प्रभारी द्वारा की गई अभद्रता व मारपीट के मामले में मंगलवार की शाम कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें ज्ञापनकर्ताओं ने थाना प्रभारी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की। साथ ही कहा अगर प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं गई तो 25 मार्च से सभी संगठन के सदस्य अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन एवं बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन का बहिष्कार कर दिया जाएगा। इस मौके पर कलेक्टर ने संयुक्त कर्मचारी संगठन के सदस्यों के साथ पीडि़त प्रभारी प्राचार्य से भी बातचीत कर मामले की जानकारी ली। जबकि पुलिस अधीक्षक ने भी ज्ञापनकर्ताओं के साथ चर्चा कर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। संयुक्त कर्मचारी संगठन अनूपपुर द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि शासकीय हाईस्कूल नवगवां स्कूल में पदस्थ कर्मचरी शिवदत्त पांडेय के साथ थाना प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो राजेन्द्रग्राम द्वारा संस्था अंतर्गत कर्मचारियों के विवाद को सुलझाने को लेकर थाने में थाना प्रभारी द्वारा १८ मार्च को फोन कर बुलाया गया। थाने में बुलाने जाने के दौरान पूछताछ करने की बजाय गाली-गलौज करते हुए प्रभारी प्राचार्य के साथ र्दुव्यवहार कर मारा गया। इस कृत्य से कर्मचारी संगठनों में भारी असंतोष व आक्रोश है। इसकी सभी कर्मचारी संगठन निंदा करते हुए इस सम्बंध में तत्काल कार्रवाई की मांग करते हैं। मप्र. शासकीय अध्यापक संघ अनूपपुर जिला अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी ने बताया कि शासकीय हाईस्कूल नौगवां में पदस्थ शिक्षिका संगीता शर्मा एवं चम्पा परस्ते के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें संगीता शर्मा सम्बंधित शिक्षिका चम्पा परस्ते के खिलाफ राजेन्द्रग्राम थाना में शिकायत करने पहुंची थी। तभी थाना प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो ने मोबाईल के माध्यम से प्रभारी प्राचार्य शिवदत्त पांडेय को थाना बुलाया और उनके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की। 

सोमवार, 18 मार्च 2019

मालगाड़ी चपेट में आने से किशोर की मौत, कॉलरी ने दी पांच हजार रूपए की सहायता

ट्रैक चेंज के दौरान मालगाड़ी से कटकर मौत

अनूपपुर रामनगर थानांतर्गत राजनगर कोल साईडिंग पर सोमवार की दोपहर २ बजे कोयला लोड करने पहुंची मालगाड़ी के पिछले बैगन की चपेट में आकर १३ वर्षीय किशोर किशन केवट पिता राकेश केवट निवासी सीधी दफाई की मौत हो गई। घटना की सूचना मृतक किशोर के साथ रहे अन्य किशोरों ने अपने परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने घटना की सूचना एसईसीएल और पुलिस को दी। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। एसईसीएल ने कोल सायडिंग पर हुई दुर्घटना में मृतक के परिजनों को तत्काल पांच हजार रूपए की सहायता राशि दी। बताया जाता है कि राजनगर कोल साईडिंग पर ओसीएम और राजनगर आरओ के लिए अलग अलग ट्रैक बनी हुई है। जिसमें दोपहर ओसीएम ट्रैक के लिए मालगाड़ी लाईन चेंज कर रही थी। लेकिन किशोर कहां से कैसे इसकी चपेट में आया अबतक पुलिस को जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जाता है कि मालगाड़ी राजनगर साइडिंग से आई हुई थी जो ओसीएम के कोयले को लोड करके यहां से जाती। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यातायात एवं परिवहन विभाग की संयुक्त कार्यवाही, 61 वाहनो से वसूले 70 हजार

अनूपपुरलोकसभा चुनाव के दौरान जिला परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा 18 मार्च को अमरकंटक तिराहे में संयुक्त कार्यवाही करते हुए 61 वाहनो से 70 हजार रूपए समन शुल्क वसूले गए। यातायात प्रभारी विजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर वाहन के सघन जांच अभियान के तहत बिना हेलमेट, बिना नंबर प्लेट, ओव्हर लोड वाहनो एवं चार पहिया वाहनो में सीट बेल्ट ना लगाने वाले 51 वाहनो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 19 हजार 750 रूपए एवं परिवहन अधिकारी ललिताराम सोनवानी ने बिना टैक्स एवं अन्य धाराओं पर 10 वाहनो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 50 हजार 250 रूपए समन शुल्क वसूले गए है। 

शिकार की तैयारी में जुटे शिकारी को वनविभाग ने किया गिरफ्तार, तार व बरछी जब्त

शिकार की तैयारी में जुटे शिकारी को वनविभाग ने किया गिरफ्तार, तार व बरछी जब्त

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ वन परिक्षेत्र के करपा अंतर्गत ग्राम करौंदी में 17 मार्च की रात वनविभाग अमला ने वन परिक्षेत्र में भ्रमण के दौरान एक शिकारी को गिरफ्तार किया। जिसके पास से शिकार करने की सामग्री जब्त की गई। बताया जाता है कि भ्रमण के दौरान शिकारी आनंदराम पिता जने सिंह निवासी करौंदी अपने झाला में कुछ सामग्रियों को छिपाए जंगल की ओर जा रहा था। जांच पड़ताल में झोले से जीआई तार, कल्च वॉयर, बरछी सहित अन्य सामग्रियां जब्त की गई। वनविभाग ने आरोपी को गिरफ्तार कर वन्य प्राणी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया। कार्रवाई के दौरान वन परिक्षेत्राधिकारी राम नरेश विश्वकर्मा, परिक्षेत्र सहायक कारपा ब्रजभान सिंह, आडाली परिक्षेत्र सहायक अहिरगवां राजू केवट, वीटगार्ड रामगरीब कोल, रंजीत वनावल, ओमप्रकाश धुर्वे, सुरक्षा श्रमिक हरिश्चंद्र बंजारा सहित अन्य मौजूद रहे। 

भारत विकास परिषद की बैठक में जितेन्द्र जैन अध्यक्ष, देवेन्द्र तिवारी प्रान्तीय महासचिव निर्वाचित

अनूपपुर भारत विकास परिषद विन्ध्य प्रान्त के प्रांतीय परिषद की चौथी एवं वर्ष अंतिम बैठक का आयोजन परिषद के धनपुरी शाखा के तत्वाधान में आहूत की गई। इसके द्वितीय सत्र मे सर्व सम्मति से हुई निर्वाचन प्रक्रिया मे जितेन्द्र जैन को अध्यक्ष, डा.देवेन्द्र तिवारी को सचिव निर्वाचित किया गया। दो सत्रों में आयोजित बैठक का शुभारंभ भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। प्रथम सत्र प्रथम सत्र में राष्ट्रीय गान से प्रारभ्भ हुआ इसके बाद परिचय,शाखा विस्तार एवम सदस्य संख्या विस्तार के साथ शाखा में आने वाली विविध चुनौतियों और समाधान पर खुला सत्र रखा गया। जिसमें सभी सदस्यों नें विभिन्न मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी और आवश्यक सुझाव भी प्राप्त हए। द्वितीय सत्र में द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय गीत के साथ प्रांतीय कार्य कारणी का चयन किया गया। प्रांतीय पदाधिकारियों के निर्वाचन हेतु पर्यवेक्षक के रूप में बिलासपुर से राष्ट्रीय मंत्री अरविंद गर्ग आगमन हुआ जिन्होंने परिषद की आदर्श चुनाव प्रक्रिया का सफल संचालन किया। प्रांतीय पदाधिकारियों के अध्यक्ष के दायित्व के लिए  जितेंद्र जैन सतना, सचिव के दायित्व के लिए डॉ.देवेंद्र कुमार तिवारी अनूपपुर,कोषाध्यक्ष के दायित्व के लिए डॉ प्रशांत खरया का नाम सर्वसम्मति से चयन किया गया। अंत में पुलवामा में शहीद अमर जवानों और अपने परिषद परिवार के छतरपुर शाखा के अध्यक्ष आलोक टिकरिया के ब्रम्हलीन पूज्यपिता को भी मौन श्रद्धांजलि के उपरांत सभा समाप्ति को घोषणा की गयी। बैठक में प्रत्येक शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव,कोषाध्यक्ष के अलावा शाखा के प्रांतीय दायित्व धारी अपेक्षित थे जिनमें से मनोज द्विवेदी अनूपपुर,डा.देवेन्द्र तिवारी,वीरेन्द्र सिंह,आलोक टिकरिया छतरपुर,महेश,सतना से जितेंद्र जैन ,राहुल जैन,गोपाल धूत,कटनी महिमा अग्रवाल, शहडोल बृजेन्द्र गुप्ता,मेधा पवार,डॉ.प्रशांत खरया,आलोक खोडियार,बुढ़ार से डॉ शेखर जैन, रवि गुप्ता,अजय तोड़ी, अजय गुप्ता,सृजनेश जैन, धनपुरी से चंद्र शेखर अग्रवाल,ऋषि शुक्ल,चंद्र प्रताप सिंह श्रीकांत सोन एवं संतोष जंगेले  उपस्थित रहे। पर्यवेक्षक के रूप में अरविंद गर्ग अपनी बहुमूल्य उपस्थिति दी। नव निर्वाचित प्रान्तीय पदाधिकारियो को सभी ने शुभकामनाएँ दी।

केशव पटेल मलेशिया में करेंगे अपना शोध पत्र प्रस्तुत

ग्रामीण पत्रकारिता में किया है नाम रोशन.

अनूपपुर ग्राम अंजनिया जिला मण्डला के लाल केशव पटेल शीघ्र ही  मलेशिया में अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। केशव पटेल ने वर्षों तक अनूपपुर जिले मे ग्रामीण पत्रकारिता के क्षेत्र मे नाम रौशन किया है। अनूपपुर  से अपनी पत्रकारिता की शुरूआत करने वाले केशव पटेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके शोध पत्र का चयन मलेशिया में आयोजित हो रहे अंतर्राष्ट्रीय मीडिया कांफ्रेस मेडीकॉम 2019 के लिए हुआ है। केशव पटेल अपना शोध पत्र इंटेलीजेंस एंड ह्यूमन राइट्स इन द इरा ऑफ ग्लोबल टेरेरिज्म विषय पर प्रस्तुत करेंगे। इस कांफेस का आयोजन  यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नालॉजी मारा, मलेशिया, रोम टोर वर्गाटा विश्वविद्यालय, इटली, यूनिवर्सिटी ऑफ एटमा जाया याग्याकार्टा, इंडोनेशिया एवं जूलैंड विश्वविद्यालय, दक्षिण अफ्रीका मिलकर कर रहे  हैं। इस कांफेस में  दुनिया भर के  20 से भी ज्यादा देशों के मीडिया शिक्षक, रिसर्च स्कालर और पत्रकार शामिल हो रहे हैं। भारत से केशव पटेल का पत्र ही चयनित हुआ है। इससे पूर्व में भी केशव श्रीलंका में अपना शोध पत्र प्रस्तुत कर चुके हैं। उनकी इस सफलता पर जिले के पत्रकार मनोज द्विवेदी, कैलाश पाण्डेय, राजेश शुक्ला, अरविन्द बियाणी, रामचन्द्र नायडू, अजीत मिश्रा,मनोज शुक्ला,अजय मिश्रा,मुकेश मिश्रा,राजनारायण द्विवेदी, राजन सिंह,राजेश पयासी,चैतन्य मिश्रा,अमित शुक्ला, विजय उर्मलिया,आदर्श दुबे, बीजू थामस,किशोर सोनी, आकाश नामदेव, सुधाकर मिश्रा,हिमाशू बियाणी के साथ सभी वरिष्ठ पत्रकारों ने शुभकामनाएं दी हैं। केशव 5 से 9 अप्रेल तक मलेशिया में रहेगें।

बिजली की अघोषित 9 घंटे की कटौती से 54 गांव अंधेरे परेशान आमजन


शहर की सड़के बनी तलाब,बे परवाह रहें अधिकारी

अनूपपुर एक किलोमीटर की सड़क को बनाने के लिये ठेकेदार ने कई अडग़े लगाये इसके बाद जिला योजना समिति की बैठक में 3 करोड़ रू. दिया गया तब ठेकेदार ने अधूरे सड़क का काम घीमे गति से चालू किया। जिससे थोड़ी सी बरसात होने पर जाम की स्थिति बन जाती है। वही शहर में बिजली की कमी से होने वाली परेशानियों से वर्तमान प्रशासनिक अधिकारियों को परहेज है। यहां तक कार्यालयीन कार्य के उपरांत कभी भी प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर की व्यवस्थाओं का जायजा लेने सरजमीं पर नहीं उतरते। जिसके कारण पिछले सालभर से दलदल में तब्दील अनूपपुर-जैतहरी मुख्य मार्ग के कार्य पूर्ण कराने कोई ठोस पहल नहीं की। जबकि प्रत्येक बारिश के उपरांत लग रहे जाम से बचाने भारी वाहनों के प्रवेश बंद कराने कार्रवाई नहीं की।  पिछले चार दिनों से अनूपपुर जिले में लगातार आंधी और बारिश के बन रहे माहौल में रविवार की रात अनूपपुर नगरवासियों के लिए काली स्याह रात साबित हुई। जहां एक रूक रूक कर हो रही बारिश से अनूपपुर शहर की सड़कें तालाबों में तब्दील हो रही थी और अनूपपुर जैतहरी मार्ग कीचड़ के कारण भारी वाहनों की जाम में अटा पड़ा था। वहीं अनूपपुर उपकेन्द्र से बहाल होने वाली बिजली के अघोषित 9 घंटे की कटौती में पूरा अनूपपुर नगर सहित आसपास के 54 गांव अंधेरे की आगोश में सिमटा रहा। दिन के समय हर दो मिनट पर बार बार ट्रिप की समस्या बनती रही तो रविवार की शाम 7 बजे से सुबह सोमवार 4 बजे तक ब्लैक आउट रही। बिजली में बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का मोबाइल कोई जवाब नहीं दे रहा था। रातभर पानी और अंधेरे में नगरवासी हालाकान रहे, तो दूसरी ओर जिला प्रशासन सहित वरिष्ठ अधिकारी चैन की नींद सो रहे थे। प्रशासनिक अधिकारियों का आवासीय परिसर बिजली की रोशनी में जगमगा रहा था। नगरवासियों ने बिजली की बार बार कटौती और शाम 7 बजे से दरमियानी रात तक गुल रही बिजली पर अधिकारियों को सूचना देकर सुधार की मांग की। लेकिन इस दौरान किसी प्रशासनिक अधिकारी ने शहर का जायजा लेना उचित नहीं समझा, और ना ही बिजली विभाग के अधिकारियों से कोई जानकारी ली। जिसके कारण अनूपपुर में बिजली की अघोषित कटौती से रोष का माहौल बना हुआ है। नगरवासियों का कहना है कि जिले में फीडर सेपरेशन की कमी का दंश पिछले 8 सालों से अनूपपुर नगरवासी झेल रहे है। साल के बारहो मास हल्की हवाओं में पत्तों की खडख़ड़ाहट से अनूपपुर उपकेन्द्र की बिजली आपूर्ति शटडाउन हो जाती है। इससे सबसे अधिक परेशानी बारिश के दौरान बनती है। लेकिन जिला मुख्यालय के अधिकारियों की नाराजगी और अपनी नाकामियों को छिपाने बिजली विभाग ने उपकेन्द्र से अलग फीडर चालू कर प्रशासनिक आवासीय कॉलोनियों तक पहुंचा दिया है। जिसमें बारिश और तूफान के दौरान भी अधिकारियों के आवास बिजली की रोशनी में रोशन रहते हैं। लेकिन हर बार लम्बे अंतरात की ब्लैक आउट के बाद शहर और ग्रामीण अंचलों की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाती है। जिसमें आजतक कभी किसी प्रशासनिक अधिकारियों ने लम्बे समय तक गुल होने वाली बिजली आपूर्ति के सम्बंध में न तो विभागीय अधिकारियों से पूछताछ की और ना ही इस समस्या के निदान के लिए कोई रणनीति बनाई। विभागीय सूत्रों का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा वर्तमान में फीडर सेपरेशन जैसी व्यवस्था बनाई जा रही है। जिसमें शहर की बिजली आपूर्ति को निर्बाध जारी रखने ग्रामीण क्षेत्रों को अलग अलग स्थानों पर सुधार कार्य कराए जा रहे हैं। वहीं उनका कहना है कि विभाग में कर्मचारियों की तादाद कम होने के कारण समय पर सुधार नहीं हो पाता। इसके अलावा बारिश के दौरान सुरक्षा के उपकरण नहीं होने के कारण कर्मचारी सुधार नहीं कर पाते। विदित हो कि वर्तमान में अनूपपुर उपकेन्द्र से अनूपपुर नगरपालिका के साथ साथ आसपास के 54 गांवों की विद्युत आपूर्ति एक ही फीडर से आपूर्ति कराई जाती है। 

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...