https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 8 मई 2023

बारिश के साथ गिरे ओले, तेज आंधी से स्टेशन के मुख्य द्वार पर वृक्ष पेड़, चपेट में आई 6 बाइक, एक क्षतिग्रस्त

अनूपपुर। देश में मौसम के अलग- अलग रंग देखने को मिल रहा हैं भीषण गर्मी के मौसम में बरसात का आनन्द आरहा हैं। अनूपपुर में सोमवार की सुबह से तेज धूप रहीं अचानक दोपहर को तेज हवा के साथ तेज बारिश में ओलावृष्टि हुई, वहीं तेज आंधी की वजह से एक बड़ी घटना घटित होने से बच गई, अनूपपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर लगा एक विशालकाय पेड़ तेज आंधी की वजह से टूट कर पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के ऊपर आकर गिर गया। इस बीच एक चार पहिया वाहन भी स्टेशन परिसर के पास खड़ी थी। जैसे ही पेड़ नीचे गिरा, चालाक ने अपने- अपने वाहन को वहां से हटा लिया। गनीमत रही कि बारिश की वजह से लोग स्टेशन परिसर के अंदर ही मौजूद थे, अंदर बाहर नहीं आ जा रहे थे।
सोमवार की सुबह से तेज धूप रहीं अचानक दोपहर को तेज हवाओं व तेज बारिश के साथ चने के अकार के ओला गिरें इस दौरान अनूपपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर लगा एक विशालकाय पेड़ तेज आंधी की वजह से टूट कर पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के ऊपर आकर गिर गया। इस बीच एक चार पहिया वाहन भी स्टेशन परिसर के पास खड़ी थी। बारिश की वजह से यात्री स्टेशन परिसर के आसपास मौजूद नहीं थे और ट्रेन आने समय भी नहीं था। जिसकी वजह से एक बड़ी घटना होने से टल गया। पेड़ के गिरने से 6 गाड़ियां उसकी चपेट में आ गई। जिसमें एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है। फिलहाल रेलवे विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर पेड़ को हटाने का काम कर रहे हैं। मेंटेनेंस प्रभारी अरविंद कुमार ने कहा कि मार्च में काटा गया था। लेकिन वहीं है कि रेलवे विभाग ने पेड़ के कुछ हिस्सों को काट कर अपनी खानापूर्ति कर लिया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की विशालकाय पेड़ गिरने से कोई भी यात्री वहां मौजूद नहीं था। नहीं तो एक बड़ी घटना घट सकती थी, बारिश की वजह से यात्री अंदर ही मौजूद रहें।

अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी कार से 56 लाख रुपयें का गांजा जप्त, चालक गिरफ्तार

375 किग्रा. गांजा व वाहन जप्त, भेजा गया जेल अनूपपुर। पुलिस की निष्क्रियता व मिली भगत से जिले भर में अवैध गांजा परिवहन खासकर कोयलांचल क्षेत्र में बड़े पैमाने पर शराब व गांजे की तस्करी की शिकयतों के बाद अनूपपुर (कोतमा) पुलिस ने अवैध गांजा का परिवहन कर रहे कार सहित 375 किग्रा. गांजा जब्त किया हैं। जप्त वाहन एवं गांजा सहित कुल कीमत 66.25 लाख की जब्ती बताई गई हैं। इसके साथ ही एक आरोपित को भी गिरफ्तार किया हैं। वहीं अवैध गांजा के परिवहन हेतु प्रयुक्त वाहन मालिक के संबंध में तलाश एवं अग्रिम विवेचना के लिए गिरफ्तार वाहन चालक को पुलिस ने सोमवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से जेल भेज दिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में ज्ञात हुआ कि गांजा रायपुर से लेकर आ रहा था।
कोतमा थाना प्रभारी अजय बैगा ने सोमवार को बताया कि रविवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि भालूमाड़ा दारसागर रोड से कोतमा की ओर आ रही कार में अवैध गांजा हैं। जिसके बाद थाना प्रभारी कोतमा के नेतृत्व में विषेश टीमें गठित कर भालूमाड़ा दारसागर सड़क पर वाहन चेकिंग लगाई गई, इस दौरान संदिग्ध वाहन कार क्र0 सीजी 07 एलसी 2700 के आने पर पुलिस टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया गया किन्तु वाहन अत्यधिक तेज गति से होने के कारण अनियंत्रित होकर गोविन्दा साईडिंग के पास गढ्ढे़ं में क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें वाहन चालक 22 वर्षीय प्रकाश यादव पुत्र सुदामा यादव निवासी श्रष्टी कालोनी राजनंदगांव (छग) को हिरासतमें लेकर वाहन की तलाशी लेने पर डिक्की में 360 पैकेट गांजा वनज लगभग 375 किग्रा. जिसकी अनुमानित कीमत 56 लाख 25 हजार रुपये एवं अवैध गांजा की तस्करी में प्रयुक्त कार की कीमत 10 लाख रुपये आंकी गई कुल 66 लाख 25 हजार रु. को जप्त किया गया है। जिस पर थाना कोतमा में अवैध गांजा की तस्करी करने पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20बी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस ने अवैध गांजा के परिवहन हेतु प्रयुक्त वाहन मालिक के संबंध में तलाश एवं अग्रिम विवेचना कर रही हैं। गिरफ्तार वाहन चालक को सोमवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया,जहां से जेल भेज दिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में ज्ञात हुआ कि गांजा रायपुर से लेकर आ रहा था।

शनिवार, 6 मई 2023

शादी में जाने का बोलकर निकला था किशोर 3 दिन बाद नाले में मिला शव

अनूपपुर। जिले के कोतमा थाना अंतर्गत शनिवार की सुबह कूदना नाला में 16 वर्षीय किशोर का शव मिलने की सूचना कोतमा पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप कर पुलिस जांच पर जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि 3 दिन पहले ही किशोर टीकम यादव की गुमशुदगी की शिकायत बिजुरी थाने पर दर्ज कराई गई थी। शनिवार की सुबह टीकम यादव निवासी नगाराबांध थाना बिजुरी का शव कूदना नाले में मिलने की सूचना मिली, जिस पर मामले की जांच में जुटी हुई है कि आखिर किशोर इस नाले तक कैसे पहुंचा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने उपरांत आगे की जांच की जाएगी। ज्ञात हो कि युवक टीकम 3 मई को अपने घर से बारात बड़ी बेलिया गया हुआ था। जो अपने घर नहीं पहुंचा था। जिसकी गुमशुदगी शिकायत बिजुरी थाने में की गई थी। जहां आज किशोर का शव बरामद हुआ है।

शुक्रवार, 5 मई 2023

मंगलवार या शनिवार को सामूहिक रूप से करें हनुमान चालीसा का पाठ- प्रवीण तोगड़िया

अनूपपुर। जिले के सभी तहसील में मंगलवार या शनिवार 1 दिन सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया गुरुवार रात को अनूपपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं जमकर स्वागत के बाद कहा कि हिंदू खतरे में है, उसको जगाने के लिए हम सभी को कार्य करना होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को से सोशल मीडिया के माध्यम से भी जगाने की बात कही। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रतीक के रूप में त्रिशूल दिया। कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल को प्रतिबंधित करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हिंदुओं पर हमला करने वाले पर ही प्रतिबंध लगना चाहिए। तबलीगी जमात, उलेमा ए हिंद पर, PFI पर प्रतिबंध लगाओ। हिंदू संगठन पर प्रतिबंध नहीं लगना चाहिए। बलात्कार की घटना होती है, तो बलात्कारी को दंड दिया जाता है, बलात्कार हुई महिला को कैसे दंडित किया जाएगा। संगठनों पर प्रतिबंधित लगाने का मतलब अब बलात्कार हुई महिला को भी दंडित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कन्हैया का सिर किसने काटा, श्रद्धा के टुकड़े किसने किए, कश्मीर में टारगेट किलिंग कौन कर रहा है। रामनवमी पर जुलूस पर हिंसा किसने की। ऐसे जिहादियों पर प्रतिबंध लगाना ही चाहिए। जब बजरंग दल ने आज कांग्रेस कार्यालय जबलपुर में तोड़फोड़ की इस सवाल का जवाब चाहते उन्होंने कहा कि मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा। हिंदू इस्लामिक जिहाद का भोग बना हुआ है। उनको दंड देना ठीक नहीं है।

अज्ञात कारणों से महिला की मौत,नायब तहसीलदार की उपस्थिति में की गई कार्रवाई

अनूपपुर। फुनगा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम फुनगा निवासी 31 वर्षीय महिला की गत रात्रि अचानक अज्ञात कारणों से जिला चिकित्सालय पहुंचने के पूर्व मृत्यु हो गई। सूचना पर शुक्रवार को पुलिस व कार्यपालक दंडाधिकारी की उपस्थिति में पंचनामा कर डॉक्टर टीम से पोस्टंमार्टम कराने बाद जांच प्रारंभ की। जानकारी के अनुसार फुनगा पुलिस चौकी अंतर्गत फुनगा निवासी नारायण गुप्ता की 31 वर्षीय पत्नी चांदनी गुप्ता की गुरूवार रात अचानक अज्ञात कारणों से गंभीर होने पर परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर उपचार हेतु लाया गया जहां परीक्षण दौरान ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित करते हुए घटना की जानकारी पुलिस को दी। मृतिका चांदनी नव विवाहिता की श्रेणी में आने के कारण पुलिस ने शुक्रवार को एमडी चक्रवर्ती नायब तहसीलदार अनूपपुर की उपस्थिति में शव का पंचनामा किया गया इस दौरान डॉक्टर की टीम ने पोस्टंमार्टम किया जिसके बाद शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की गई। इस दौरान बताया गया कि नारायण गुप्ता के परिवार में गत दिनों एक समारोह रहा है जिसमे चांदनी गुप्ता शामिल रही अचानक देर रात बाथरूम एवं गलियारे में चांदनी गिर गई रही जिससे वह बेहोश हो गई थी जिस कारण परिजनों द्वारा उपचार हेतु जिला चिकित्सालय गया रहा जहां ड्यूटी डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किया गया रहा है।

गुरुवार, 4 मई 2023

जपं कोतमा के ग्राम पंचायतों में 20 निर्माण कार्यो पर 59 लाख से अधिक की होगी वसूली

जनप्रतिनिधी, सचिव, उपयंत्री एवं रोजगार सहायक बिना कार्य के राशि का किया आहरण अनूपपुर। जनपद पंचायत कोतमा के विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्वीकृत विभिन्न निर्माण कार्यो में किये गये वित्तीय अनियमितता व भ्रष्टाचार किया जाकर शासकीय राशि के दुरूपयोग किये जाने के तहत जिला पंचायत सीईओं द्वारा प्रकरण दर्ज कर म.प्र. पंचायतराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 92 के तहत कार्यवाही करते हुये जनपद कोतमा के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 59 लाख 48 हजार 662 रूपये की वसूली के आदेश है। लेकिन अभी तक पंचायत अधिकारियों व प्रतिनिधियों ने उक्त राशि की अब तक वसूली नही हो सकी है। जानकारी के अनुसार जनपद कोतमा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों जिनमें ग्राम पंचायत गोहण्ड्रा में अतिरिक्त भवन प्राथमिक शाला गलैयाटोला के निर्माण में राशि आहरित करने पर सरपंच गोरेलाल सिंह व सचिव मोतीलाल विश्वकर्मा से 7 हजार 63 रूपये, ग्राम पंचायत भाठाडांड में बीआरजीएफ मद से स्वीकृत पंचायत भवन एवं वन विकास एवं मिनाक्षी तालाब में कार्यरत मजदूरों के मजदूरी भुगतान नही होने किये जाने पर सरपंच कौशिल्या सिंह, सचिव अमर सिंह व तत्कालीन सचिव गेंदलाल केवट से 1 लाख 18 हजार, ग्राम पंचायत भाठाडांड में समग्र स्वच्छता अभियान अंतर्गत स्वच्छता पर भ्रष्टाचार किये जाने पर तत्कालीन सचिव दिलीप कुमार शर्मा से 5 लाख, ग्राम पंचायत गुलीडांड में रामिलन शर्मा द्वारा उत्तरवर्ती सरपंच सुमदिया बाई को प्रभार में 54 हजार मंे नगद न सौंप कर उक्त राशि का आहरण पर, ग्राम पंचायत कटकोना में सरपंच, सचिव मंे चल रहे विभिन्न कार्य में राशि आहरण करने पर सचिव वीरसाय पनिका से 5 लाख 89 हजार 79 रूपये, ग्राम पंचायत चंगेरी में विभिन्न निर्माण कार्यो में बिना कार्य कराये राशि आहरण करने पर सरपंच अमरनाथ पनिका व सचिव रामनरेश सोनी से 2 लाख 87 हजार 700 रूपये, ग्राम पंचायत गोहण्ड्रा में विभिन्न निर्माण कार्यो में बिना कार्य कराये राशि आहरण करने पर सरपंच आशा पाव तथा सचिव मोतीलाल विश्वकर्मा से 1 लाख 91 हजार 750 रूपये, ग्राम पंचायत सारंगगढ़ में विभिन्न निर्माण कार्यो में बिना कार्य कराये राशि आहरण करने पर उपयंत्री अरूण भटनागर, सरपंच दीपनारायण बैगा, सचिव बलरामबाबू पाठक से 4 लाख 47 हजार 800, ग्राम पंचायत बेलगांव में पीसीसी सड़क निर्माण पर सरपंच राजभान सिंह, सचिव रज्जूलाल यादव, रोजगार सहायक बृजेश त्रिपाठी से 87 हजार 222 रूपये, ग्राम पंचायत उमरदा, उरतान, कटकोना, कोठी, खमरौध, गुलीडांड मंे संबंधित सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक से वृक्षारोपण के संबंध में राशि आहरण कर दुरूपयोग किये जाने पर 2 लाख 46 हजार 98 रूपये, ग्राम पंचायत विचारपुर में विभिन्न निर्माण कार्यो में अवैधानिक राशि आहरण कर दुरूपयोग किये जाने पर सरपंच अमृतलाल सिंह, सचिव अशोक तिवारी तथा रोजगार सहायक सुनील उपाध्याय से 7 लाख 65 हजार रूपये, ग्राम पंचायत ठोडहा में विभिन्न निर्माण कार्यो में राशि आहरण कर दुरूपयोग करने पर सरपंच सुशीला बाई, सचिव बृजेश तिवारी से 7 लाख 22 हजार 56 रूपये तथा ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण कार्यो में राशि आहरण कर वित्तीय अनियमितता करने व राशि का दुरूपयोग करने पर ग्राम पंचायत कोठी के सचिव वीरसाय से 2 लाख 76 हजार, ग्राम पंचायत बहेराबांध के सचिव बालकदास अहिरवार से 1 लाख 63 हजार 300, ग्राम पंचायत बहेराबांध सचिव अमर सिंह से 1 लाख 63 हजार 300, ग्राम पंचायत कटकोना सचिव राकेश कचेर से 2 लाख 71 हजार 400, ग्राम पंचायत ठोडहा में पूर्व सचिव अशोक तिवारी से 34 हजार 500, ग्राम पंचायत ठोडहा सचिव बृजेश तिवारी से 34 हजार 500, ग्राम पंचायत गुलीडांड के सचिव दिलीप शर्मा से 9 लाख, ग्राम पंचायत डोंगरियाकला के पूर्व सचिव गेंदलाल केवट से 2 लाख 94 हजार 400 रूपये की वसूली की जानी शेष है।

बारिश से गिरी दीवार, दबने से डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत

अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम पसला में गुरूवार की दोपहर दीवाल के ढहने से एक डेढ़ साल का बच्चा उसके चपेट में आ जाने से घायल हो गया जिसे जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम पसला में डेढ़ वर्षीय अरनव पटेल घर के आंगन में खेल रहा था। पिता सतीश पटेल एवं माता आरती पटेल दोनों बगल की दीवाल की मरम्त् का काम कर रहे थे। लगातार हो रही बारिश की वजह से पुरानी दीवाल कमजोर हो चुकी थी। बच्चा खेलते- खेलते उस दीवार के पास आया। तभी वह दीवार ढह गई, और बच्चा उसकी चपेट में आ गया। परिजनों ने बच्चे को आनन-फानन में जिला चिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शिशु विशेषज्ञ डॉक्टर सोशन खेस ने बताया कि बच्चा जब जिला चिकित्सालय आया। तब उसकी सांस नहीं चल रही थी। 20 मिनट तक सीपीआर अन्य तरीकों से बच्चे को बचाने का प्रयास किया लेकिन बच्चे को नहीं बचाया जा सका।

परिवारिक विवाद में जीजा ने साले को कुल्हाड़ी मार कर की हत्या, संदिग्ध से पूछतांछ जारी

अनूपपुर। जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम पंढरी में परिवारिक विवाद में जीजा ने साले को कुल्हाड़ी हमला कर मौत के घाट उतार दिया, साले की मौके पर ही मौत हो गई,वहीं बीच बचाव कर रहे तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज जिला चिकित्सालय अनूपपुर में चल रहा है। वहीं पुलिस ने संभावित आरोपित से पूछतांछ कर रहीं हैं। जानकारी के अनुसार जीवन सिंह पुत्र रामू सिंह निवासी पंढरी बुधवार की रात गांव की शादी से अपने एक साथी के साथ लौट रहा था। उसी समय रास्ते में गांव के जयसिंह उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट करने लगा। घर से दो-तीन लोग जीवन सिंह को बचाने के लिए निकले। जयसिंह के हाथ में कुल्हाड़ी थी वह पप्पू सिंह पुत्र राम सिंह के पास पहुंचा और धारदार कुल्हाड़ी से हमला किया। जिससे पप्पू सिंह जमीन में गिर गया। उसके बाद भूपेंद्र सिंह पर भी उसने हमला किया वह भी जमीन में गिर गया। इसी बीच राजेश सिंह जय सिंह को पकड़ने गया। उसने कुल्हाड़ी से उसके गले पर वार कर दिया, जिससे वह जमीन में गिरकर और उसकी मौत हो गई। इस दौरान इसकी सूचना पुलिस को मिलने पर मौके पर पहुंच तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। ज्ञात हो कि आरोपित जयसिंह ने जीवन के बहन से प्रेम विवाह किया था। जिसको लेकर जय सिंह एवं जीवन के बीच अक्सर विवाद होता था। ऐसा माना जा रहा है कि रात में भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ होगा। हैं। एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल ने बताया कि परिवारिक विवाद में एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी मार कर हमला कर हत्या कर दिया हैं सूचना पर पुलिस मौंके पर पहुंच कर कार्यवाई कर रहीं हैं, संदिग्ध से पूछतांछ जारी हैं।

बुधवार, 3 मई 2023

जनपद अनूपपुर में सहायक यंत्री, उपयंत्री सहित सरपंच, सचिव व रोजगार से 4 करोड़ से अधिक का वसूली का आदेश

ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाीचार कर बिना कार्य के शासकीय का राशि अहरण करने की गई कार्यवाई अनूपपुर। जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत आने वाले 52 ग्राम पंचायतों में शासन द्वारा स्वीकृत 77 विभिन्न निर्माण कार्यो पर भ्रष्टाचार किये जाने पर सहायक यंत्री, उपयंत्री, सरपंच, सचिव व रोजगार सहायकों के खिलाफ म.प्र. पंचायतराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 92 के तहत प्रकरण तैयार कर शासकीय राशि 4 करोड़ 14 लाख 57 हजार 524 रूपये की वसूली के आदेश जिला पंचायत सीईओं अभय सिंह ओहरिया द्वारा दिये गये है। लेकिन जनपद अनूपपुर के विभिन्न ग्राम पंचायतों में अब तक पंचायत पदाधिकारियों से राशि वसूली नही की जा सकी है। जानकारी के अनुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने म.प्र. पंचायतराज एवं ग्राम स्वरोजगार अधिनियम 1993 की धारा 32 के तहत जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत आने वाले विभिन्न निर्माण कार्यो जिनमें ग्राम पंचायत फुलकोना मंे बालिका शौचालय मा.शा. फुलकोना के निर्माण कार्य में सरपंच प्रेम सिंह से 41 हजार 600, जमुडी (ऊरा) में सरपंच सीता बाई व सचिव पालक हीरालाल पाव से अति कक्ष प्राथ.शा. जमुड़ी निर्माण कार्य में 1 लाख 27 हजार, डोला में सरपंच राममनोहर कोल व सचिव शिव मंगल सिंह से प्रा.शा. कोल दफाई भवन निर्माण कार्य में 33 हजार 121, पिपरहा में बालिका शौचालय मा.शा. पिपरहा में निर्माण कार्य पर सरपंच मोहन सिंह व सचिव जागेश्वर केवट से 41 हजार 600, जमुनिहा ग्राम पंचायत में अतिरिक्त कक्ष प्रा.शा. सरईटोला निर्माण कार्य में सरपंच हेतराम व सचिव लक्ष्मी सिंह कंवर से 30 हजार 800, छुलहा ग्राम पंचायत में अति.कक्ष प्रा.शा.छपराटोला निर्माण में सरपंच रामवती सिंह व सचिव महेश प्रसाद से 52 हजार 636 रूपये, जमुनिहा में पंचपरमेश्वर योजना अंतर्गत सीसी रोड निर्माण आंगनबाड़ी भवन जमुनिहा से कलाबती के घर तक बिना कार्य कराये राशि आहरित करने पर सरपंच हेतराम से 1 लाख 90 हजार, पिपरहा ग्राम पंचायत में कपिलधारा कूप निर्माण बिना मूल्यांकन के राशि आहरण करने पर सरपंच मोहन सिंह व सचिव जागेश्वर प्रसाद से 3 लाख 9 हजार की वसूली बाकी हैं। देवगवां ग्राम पंचायत में प्रा.शा. भवन अति.कक्ष निर्माण बालिका शौचालय निर्माण कार्य बिना कार्य कराये राशि आहरण पर सचिव राजकुमार शुक्ला से 6 लाख 67 हजार 622 रूपये, ग्राम पंचायत लतार में शौचालयों का निर्माण कार्य बिना कराये राशि आहरण करने पर सचिव ज्ञानदास चौधरी से 6 लाख 38 हजार 600, ग्राम पंचायत छिल्पा में अति.कक्ष. प्रा.शा.छिल्पा, मा.शा. पतेराटोला अति.कक्ष प्रा.शा. पतेराटोला के निर्माण कार्य पर सरपंच किरण सिंह व सचिव रामशोभित प्रजापति से 3 लाख 67 हजार 779, ग्राम पंचायत लतार में ग्राम वन कल्याण आश्रम लतार एवं पथ वृक्षारोपण कार्य शिव मंदिर से बांध तक तथा घटहाई तालाब से जामुन तक पडौर मार्ग तक के कार्यो का फर्जी रूप से भुगतान पर सरपंच गेंदलाल से 3 लाख 12 हजार 869, ग्राम पंचायत बदरा में शौचालय निर्माण काये जाने के संबंध में वित्तीय अनियमितता पर संचव विजय तिवारी व अध्यक्ष विमला कोल से 2 लाख 16 हजार 268 रूपये, ग्राम पंचायत कदमटोला में पीसीसी रोड निर्माण एनएच 78 से पंचायत भवन तक निर्माण कार्य बिना कराये राशि आहरण करने पर सचिव कृष्ण लाल तिवारी से 2 लाख 25 हजार, ग्राम पंचायत धुरवासिन कोलमी में सर्व शिक्षा अभियान के तहत अपूर्ण निर्माण कार्य में वित्तीय अनियमितता पर सरपंच चैन सिंह व सचिव रामसुंदर राठौर पर 92 हजार 431 तथा ग्राम पंचायत धुरवासिन कोलमी में सर्व शिक्षा अभियान के तहत अपूर्ण निर्माण कार्यो में वित्तीय अनियमितता पर अध्यक्ष चंद्रमणि व सचिव पीटीए रामसुदंर से 1 लाख 28 हजार 330, ग्राम पंचायत तितरीपोंडी में सर्व शिक्षा अभियान के तहत अपूर्ण निर्माण कार्यो में वित्तीय अनियमितता करने पर सरपंच शोभनाथ जैतवार व सचिव शंभू सिंह से 41 हजार 600, ग्राम पंचायत हरद में बाउंड्री वॉल प्रा.शा. छलकाटोला के निर्माण की राशि आहरण करने पर पूर्व सरपंच रम्मी बाई तथा सचिव राम सिंह से 1 लाख 65 हजार 632 रुपयें की वसूली की जानी हैं। ग्राम पंचायत परासी में अति.कक्ष मा.शा. परासी के निर्माण कार्य में राशि आहरण पर पूर्व सरपंच वीरेन्द्र सिंह व सचिव ज्ञानदास चौधरी से 1 लाख 76 हजार 250, अति. कक्ष मा.शा. परासी के निर्माण कार्य में राशि आहरण करने पर 1 लाख 33 हजार 791, सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्रा.शा./मा.शा. के अति.कक्ष निर्माण कार्य में वित्तीय अनियमितता पर 54 हजार 497, सर्व शिक्षा के तहत अपूर्ण कार्य में 38 हजार 695, ग्राम पंचायत कोलमी में सर्व शिक्षा अभियान के तहत अपूर्ण कार्य में 80 हजार 488, सर्व शिक्षा अभियान के तहत अति. कक्षा प्रा.शा. कोलमी के कार्य में वित्तीय अनियमितता पर 55 हजार 185 रूपये सरपंच कृष्ण लाल पनिका व सचिव छोटेलाल कोल से वसूलने, ग्राम पंचायत लतार में प्रा.शा. कन्या लतार आश्रम के निर्माण में राशि आहरण, अति.कक्ष प्रा.शा. आश्रम लतार के निर्माण कार्य की राशि तथा प्रधानाध्यापक कक्ष मा.शा. लतार के निर्माण कार्य में वित्तीय अनियमितता पर 49 हजार 699 रूपये की राशि सरपंच गेंदलाल व सचिव रामनरेश द्विवेदी से वसूलने, ग्राम पंचायत छिल्पा में प्रा.शाला छपराटोला के निर्माण कार्य में 53 हजार 23 रूपये सरपंच किरण सिंह एवं सचिव रामशोभित प्रजापति से वसूलने, ग्राम पंचायत दैखल में मा.शा. भवन जोरा तालाब निर्माण में वित्तीय अनियमितता पर 1 लाख 82 हजार 624 रूपये पूर्व सरपंच रमेश सिंह व सचिव तुलसीदास तिवारी से वसूलने, ग्राम पंचायत हरद में सर्व शिक्षा अभियान के तहत अपूर्ण निर्माण कार्य संबंधी राशि आहरण पर 9 हजार 907 रूपये सरपंच सहसराम से वसूलने की कार्यवाई की जा रहीं हैं। ग्राम पंचायत पयारी नंबर 1 में सामुदायिक भवन निर्माण में वित्तीय अनियमितता पर 2 लाख 50 हजार रूपये सरपंच सुमित्रा बाई व सचिव हनुमान गौतम से वसूलने, ग्राम छिल्पा में आंगनबाड़ी भवन छिल्पा का निर्माण कार्य में वित्तीय अनियमितता 1 लाख 82 हजार 500 रूपये किये जाने के मामले में सरपंच किरण सिंह व सचिव रामशोभित प्रजापति से वसूलने, ग्राम पंचायत तितरीपोड़ी में मनरेगा व स्टॉम्प शुल्क कन्वर्जेस से पंचायत भवन निर्माण कार्य में वित्तीय अनियमितता व आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य पर 37 हजार 840 रूपये सरपंच किरण सिंह व पूर्व सरपंच शोभनाथ जैतवार व सचिव सीताराम पनिका से वसूलने, ग्राम पंचायत पयारी नं. 1 में पीसीसी आंतरिक मार्ग निर्माण कार्य में राशि आहरण कर वित्तीय अनियमितता पर 2 लाख की वसूली सरपंच सुमित्रा बाई तथा सचिव हनुमान गौतम से किये जाने, ग्राम पंचायत लतार में पीसीसी रोड निर्माण कार्य में राशि आहरित कर 9 लाख 38 हजार 600 रूपये के वित्तीय अनियमितता पर सरपंच बृजकिशोर रौतेल व सचिव ज्ञानदास घसिया से वसूलने के आदेश दिये गयें हैं। ग्राम पंचायत कदमटोला में विभिन्न निर्माण कार्यो एवं वृक्षारोपण के संबंध में राशि आहरण करने पर 4 लाख 95 हजार सरपंच बुद्धसेन, सचिव कृष्णलाल पनिका व उपयंत्री अभिषेक श्रीवातस्तव से वसूलने, ग्राम पंचायत तितरीपोड़ी में समग्र स्वच्छता अभियान में शौचालय निर्माण कार्य में राशि आहरण कर वित्तीय अनियमितता के मामले में 39 हजार सरपंच अनिता गुप्ता व सचिव शंभू सिंह से वसूलने, ग्राम पंचायत लतार में किचनशेड निर्माण कार्य का समग्र स्वच्छता अभियान निर्माण कार्य में वित्तीय अनियमितता करने पर सरपंच गेंदलाल व सचिव रामनरेश द्विवेदी से 1 लाख 79 हजार रूपये वसूलने, ग्राम पंचायत धुरवासिन में सर्व शिक्षा अभियान के तहत अपूर्ण निर्माण कार्य में अध्यक्ष ममता सिंह व मंहणीलाल चोधरी से 2 लाख 20 हजार 529 रूपये वसूली बाकी हैं। ग्राम पंचायत पयारी में एसबीएम के तहत विद्यालय शौचालय निर्माण कार्य की राशि 3 हजार व विकासखंड समनवय समग्र स्वच्छता अभियान द्वारा किचनशेड निर्माण कार्य में वित्तीय अनियमितता पर 1 लाख 75 रूपये सरपंच हरि सिंह व सचिव हनुमान गौतम से वसूलने, ग्राम पंचायत सकोला में पीसीसी रोड निर्माण निर्मल के घर से गुलाब के घर तक तथा निर्मल के घर से बोडहा के घर तक 4 लाख 17 हजार 786 व 6 लाख 67 हजार 350 रूपये सरपंच पदमा सिंह व सचिव कृष्णलाल तिवारी व पूर्व सचिव विजय तिवारी से वसूलने इसके साथ ही सरपंच को 6 वर्ष के लिये निर्वाचन से निर्हरित करने, ग्राम पंचात लतार में विभिन्न निर्माण कार्यो पर 6 लाख 31 हजार 950 रूपये सरपंच रनिया बाई व सचिव ददनराम केवट से वसूलने, ग्राम पंचायत देवरी में ग्राम रोजगार सहायक द्वारा फर्जी मस्टर जारी कर राशि आहरण करने पर 1 लाख 52 हजार 940 रूपये पूर्व ग्राम रोजगार सहायक सपना पांडेय से वसूली करने, ग्राम पंचायत पडौर में फर्जी बिल लगाकर अपने पत्नी के नाम से राशि आहरण करने पर 30 लाख 32 हजार 30 रूपये सरपंच उमाकांत सिंह उइके से वसूली करने, ग्राम पंचायत खोड़री नंबर 1 में पीसीसी, रंगमंच सांस्कृतिक बाउण्ड्रीवॉल निर्माण में 8 लाख 17 हजार 236 रूपये सरपंच स्वामीदीन पाव से वसूली करने की कार्यवाई जारी हैं। ग्राम पंचायत छोहरी में विभिन्न निर्माण कार्यो में बिना कार्य पूर्ण किये राशि आहरण करने पर 8 लाख 39 हजार 379 रूपये सहायक यंत्री एम.के. एक्का, उपयंत्री विनय यादव, सरपंच मुन्नी बाई तथा सचिव सूखन केवट से वसूली करने, ग्राम पंचायत सेहीबेलहा में पीसीसी रोड निर्माण कार्य पर 87 लाख 63 हजार 476 रूपये सरपंच भागवती सिंह व सचिव हरीनाम सिंह से वसूली करने, ग्राम पंचायत दारसागर में पीडीएस/शौचालय निर्माण कार्य में 95 हजार 910 रूपये सरपंच प्रेम सिंह मार्को व सचिव महेश प्रसाद केवट से वसूली करने, ग्राम पंचायत चोड़ी में सरपंच सुखवरिया बाई व सचिव राजू सोनी से 40 हजार 197 रूपये वसूली करने, ग्राम पंचायत सेमरा में विभिन्न निर्माण कार्यो में राशि आहरण का दुरूपयोग किये जाने पर 4 लाख 72 हजार 914 रूपये सरपंच मुन्ना अगरिया व सचिव श्रवण कुमार द्विवेदी से वसूली करने, ग्राम पंचायत दैखल में पीसीसी रोड व अन्य निर्माण कार्य में 12 लाख 49 हजार रूपये उपयंत्री अंशुल अग्रवाल, सरपंच पार्वती पुरी व सचिव सीताराम पनिका से वसूली करने, ग्राम पंचायत खोड़री नंबर 2 में पंचायत भवन बाउंड्रीवॉल पुरानी दीवार पर आवास निर्माण कार्य पर 5 लाख 10 हजार 50 रूपये सरपंच ऊषा बाई, सचिव गरूण सिंह व रोजगार सहायक राजेश कुमार यादव से वसूली के पत्र जारी कियें जा चुकें हैं। ग्राम पंचायत देवगवां में बिना जीएसटी नंबर वाले देयको को अवैधानिक राशि भुगतान कर दुरूपयोग करने पर 64 लाख 64 हजार 205 रूपये सचिव राजकुमार शुक्ला से वसूली करने, ग्राम पंचायत धुरवासिन में 1 से 6 तक विभिन्न निर्माण कार्यो में मूल्याकंन से अधिक राशि पर 13 लाख 32 हजार 663 रूपये सहायक यंत्री एच.आर. कोष्ठी, उपयंत्री अंशुल अग्रवाल, सरपंच चेतन सिंह व सचिव मैकू केवट से वसूली करने, ग्राम पंचायत तितरीपोंडी में गुणवत्तविहीन कार्य कराने के संबंध में राशि का आहरण कर दुरूपयोग करने पर 1 लाख 69 हजार 250 रूपये सहायक यंत्री एम.के. एक्का, उपयंत्री विनय यादव, सरपंच दुलारी सिंह व सचिव विजय गुप्ता से वसूली करने, ग्राम पंचायत छोहरी में विभिन्न निर्माण कार्यो में गुणवत्ता विहीन कार्य कराया जाकर राशि आहरण करने पर 10 लाख 61 हजार 250 रूपये सहायक यंत्री एम.के. एक्का, उपयंत्री विनय यादव, मुन्नी सिंह से,ग्राम पंचायत लतार में विभिन्न निर्माण कार्यो में राशि आहरण करन दुरूपयोग करने पर 27 लाख 28 हजार 400 रूपये सहायक यंत्री एम.के. एक्का, उपयंत्री अंशुल अग्रवाल, सरपंच रनिया बाई, सचिव ददनराम केवट से वसूली करने, ग्राम पंचायत बनगवां में विभिन्न निर्माण कार्यो में राशि आहरण कर दुरूपयोग करने पर 63 हजार 53 हजार 64 रूपये सरपंच रानी पनिका, सचिव विमल साहू, ग्राम पंचायत सेमरा मं पीसीसी/पुलिया निर्माण कार्य/मास्क एवं सैनिटाईजर वितरण में राशि का आहरण कर दुरूपयोग करने पर 9 लाख 48 हजार 21 पूर्व सरपंच/प्रधान मुन्ना अगरिया, पूर्व सचिव निरंजन जायसवाल वसूली में, ग्राम पंचायत डोला में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास निर्माण कार्य न कराये जाने के संबंध 40 हजार रूपये की वसूली सहित अन्य निर्माण कार्यो की वसूली किये जाने हेतु नोटिस जारी किया गया है।

मप्र सहकारी कर्मचारी महासंघ ने दी महा आंदोलन की चेतवनी, मांग पूरी नहीं हुई तो देंगे सामूहिक इस्तीफा

6 मई से समस्त राशन विक्रेता करेंगे कलमबंद आंदोलन अनूपपुर। मध्य प्रदेश सहकारी संस्थाएं कर्मचारी महासंघ ने आज 3 मई को अपने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा हैं। जिससे महा आंदोलन में चले जाने से गरीब परिवारों को मिलनी वाली खाद्य वितरण पूर्ण रुप से बंद हो जाएगा। इसके साथ ही मांग पूरी नही होने पर 19 मई को जिले के समस्त विक्रेता भोपाल पहुंच कर महासंघ के साथ मुख्यमंत्री को सामूहिक इस्तीफा सौपेंगे। मध्य प्रदेश सहकारी संस्थाएं कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि सहकारी संस्थाओं के कर्मचारी शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन कर शासन को लाभ पहुंचाते हैं। खाद्यान्न वितरण गेहूं, चना मसूर आदि का उपार्जन ऋण वितरण व वसूली आदि कार्य आम नागरिक और किसानों के हित में शासन के निर्देशों का पालन करते हैं। शासन से समझौते अनुसार भी हमारी मांगो का निराकरण तत्काल किए जाने की मांग की। उन्होंने चेतवनी देते हुए कहा कि सभी मांगों को 5 मई तक निराकरण किया जाए अन्यथा 6 मई को प्रदेश के समस्त सहकारी संस्थाओं, उपभोक्ता भंडारों व स्व. सहायता समूह आदि के साथ-साथ अनूपपुर जिले कि समस्त राशन दुकानें (सहकारी समितियों निजी भंडार व समूह आदि द्वारा संचालित) बंद कर समस्त राशन विक्रेता कलमबंद आंदोलन पर चले जायेंगे। ज्ञापन में मांग वर्ष 2019 में जारी सेवा नियम अनुसार वेतन की मांग सहित मार्च 2021 में महासंघ के साथ किए गए शासन से समझौते अनुसार प्रदेश के पैक्स सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों को ग्रामीण स्तर पर कार्यरत शासकीय कर्मचारियों के समतुल्य वेतनमान दिए जाने, निजी उपभोक्ता भंडार स्व-सहायता समूह, वन समिति, आदि को खाद्यान वितरण पर 200 रूपये प्रति क्विंटल कमीशन व 02 किलो प्रति क्विंटल की मान से सभी राशन दुकानदारों को सार्टज के आदेश जारी कर तत्काल लागू करने की मांग की हैं।

चिकित्सकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से परेशान मरीज, इलाज न मिलने से परेशान व निराश लौटे

चिकित्सकों ने सरकार पर वादा खिलाफी व मरीजों को परेशान करने का लगा आरोप अनूपपुर। सरकारी चिकित्सकों ने दो दिन की आंशिक हड़ताल कर सरकार को चेतवनी देने के बाद आज 3 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं। बुधवार को अपनी मांगों को लेकर काम बंद अनूपपुर जिले 51 सरकारी चिकित्सकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं। जिले के चिकित्सालयों में तैनात सभी सरकारी चिकित्साक काम बंद हड़ताल जिला चिकित्सालय के सामने पंडाल लगाकर अपनी मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की करते हुए मांगो को शीघ्र पूरा करने की मांग की हैं। इस दौरान मरीजो को अपने इलाज के लिए परेशान होना पड़ा। वहीं हड़ताल से मरीजो को राहत देने के लिए आयुष चिकित्सकों, निजी चिकित्सालय एवं एसईसीएल जमुना कोतमा के चिकित्सकों के साथ सीएचओ की तैनाती विभिन्न चिकित्सालयों में की गई है। वहीं दोपहर तक 2 सौ से अधिक मरीजों ने अपने इलाज के लिए पर्ची कटाई किन्तु चिकित्सकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से बिना इलाज के लौटना पड़ा। डीएसीपी योजना को लागू करने सहित अन्य मांगो को लेकर मध्यप्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ जनवरी से हड़ताल करता आ रहा है। आज एक बार फिर जिले भर के 51 चिकित्सकों ने जिला चिकित्सलय के सामने धरने पर बैठ गए हैं। मध्यप्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष जनक सारीवान ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा आश्वासन दिया गया था कि जल्दी आपकी मांगे पूरी कर दी जाएंगी। बावजूद इसके आज तक मांगे पूरी नहीं हो सकी। जिसके चलते जिले भर के चिकित्सकों को हड़ताल पर बैठना पड़ा हैं। हड़ताल में जाने से जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी सेवा समेत सभी सेवाएं बाधित हो रही हैं। एसईसीएल के डॉक्टर दे रहे हैं सेवा जिला चिकित्सालय के सभी डॉक्टरो के हड़ताल पर चले जाने के बाद मरीजों की परेशानी को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एससी राय ने एसईसीएल के 2 चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई हैं। जिससे मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े। लेकिन उसके बाद भी जिला चिकित्सालय में कई इमरजेंसी सेवाएं प्रभावित हैं, ओपीडी में दोपहर तक एसईसीएल के चिकित्साकों सहित सिविल सर्जन, आयुष चिकित्सक व सीएचओ की तैनात रहें। वहीं शाम को किसी भी आयुष चिकित्सक तैनात है। जिला चिकित्सालय में गर्भवती महिलाओं के प्रसव की स्थिति में एक भी महिला चिकित्सक उपस्थित नहीं हैं। सीएमएचओ ने बताया कि सामान्य डिलीवरी नर्स कराएंगे। वहीं इमरजेंसी होने पर गर्भवती महिला को रेफर किया जाएगा। ज्ञात हो कि जिला चिकित्सालय में 2 मई को 2 बच्चों के जन्म हुए थे। जिनका वजन 500 ग्राम है एवं उनकी स्थिति भी गंभीर है। उनकी देखरेख सिविल सर्जन ही कर रहे हैं। पुष्पराजगढ़ में पोस्टमार्टम के लिए नहीं मिले चिकित्सक सीएमएचओ एससी. राय ने बताया कि पुष्पराजगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक पोस्टमार्टम के लिए एक शव रखा हैं। शव के पोस्टमार्टम के लिए एक भी चिकित्सक मौजूद नहीं है। चिकित्सक की व्यवस्था कर पुष्पराजगढ़ भेजा जा रहा है। उसके बाद ही शव का पोस्टमार्टम हो सकेगा। इन चिकित्सकों की गई तैनाती जिला चिकित्सालय में एसईसीएल जमुना कोतमा के चिकित्सक की तैनाती की गई हैं। निजी चिकित्सक सुनील गुप्ता की ड्यूटी जैतहरी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लगाई गई हैं। वहीं नर्सिंग होम के चिकित्सक रिपेश कुमार कुशवाहा की ड्यूटी जिला चिकित्सालय अनूपपुर में लगाई गई। निजी चिकित्सालय के चिकित्साक नितिन कुमार श्रीवास्तव की ड्यूटी पुष्पराजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाई गई हैं। इस तरह से अलग-अलग निजी चिकित्सकों की सेवाएं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों को देखते हुए लगाई गई हैं। इसके साथ ही सीएचओ सीएचसी फुनगा लता श्रीवास्तव, अनूपपुर संगीता वर्मा, जैतहरी अनीता वर्मा ,जैतहरी सुनीता सिंह, बिजुरी रिचा रानी सिंह, कोतमा में मधु सिंह की ड्यूटी लगाई गई हैं। संविदा कर्मचारी पहले से ही हड़ताल पर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पहले से ही अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहें है। जिला चिकित्सालय सहित सामुदायिक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत 450 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा हड़ताल किए जाने से चिकित्सालय में स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी से उतर गई है।

मंगलवार, 2 मई 2023

सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल:आयुष व निजी चिकित्साकों के साथ सीएचओ को विभिन्न चिकित्सालयों में की गई तैनाती

सरकारी डॉक्टरों ने 2 घंटे तक ओपीडी का किया बहिष्कार, बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल अनूपपुर। सरकारी डॉक्टर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले बैठे हैं। मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर काम बंद आंदोलन शुरू कर दिया हैं। अनूपपुर जिले 51 सरकारी डॉक्टरों ने आंदोलन के तहत 2 घंटे तक ओपीडी का बहिष्कार करते हुए बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी हैं। जिले के अस्पतालों में तैनात सभी सरकारी डॉक्टर काम बंद हड़ताल कर रहे हैं, इस दौरान मरीज परेशान हुए। वहीं अनिश्चितकालीन हड़ताल से मरीजो को राहत देने के लिए अशासकीय चिकित्सकों व को एसईसीएल के चिकित्सकों की तैनाती की गई हैं। मध्यप्रदेश के 10 हजार से ज्यादा सरकारी डॉक्टरों ने आंदोलन के दूसरे दिन ओपीडी का बहिष्कार किया। मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा हैं। डॉक्टरों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की। डॉक्टरों का कहना है उनकी तरफ से बातचीत के प्रयास किए गए हैं, लेकिन सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया। लिहाजा अब डॉक्टर आर-पार के मूड में नजर आ रहे हैं अब हड़ताल तभी खत्म होगी जब सरकार उनकी मांगों को पूरा करने के लिए लिखित आदेश जारी करें। मध्यप्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष डॉ जनक सारीवान ने बताया कि ने बताया कि सरकार उच्च स्तरीय समिति के प्रतिवेदन को लागू न कर अनूपपुर सहित समस्त 10 हजार शासकीय चिकित्सकों के साथ वादाखिलाफी कर रही है। 2 माह का समय बीतने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई न होने से चिकित्सकों का धैर्य टूट गया। सोमवार को सरकार को चेतवनी देते हुए सभी चिकित्सको ने काली पट्टी बांध कर कार्य करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया। जिसका कोई असर नहीं हुआ। आज 2 मई को 11 से 1 बजे तक जीवन रक्षित आपातकालीन सेवा को छोड़ समस्त कार्य बंद कर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास किया गया, इसके बाद भी सरकार नहीं ध्यान दिया अब कल 3 मई से समूचे प्रदेश के चिकित्सक सम्पूर्ण चिकित्सकीय कार्य बंद करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एससी राय ने बताया कि 3 मई से सरकारी चिकित्सकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल को देखते हुए आयुष के चिकित्सकों, निजी चिकित्सालय एवं एसईसीएल जमुना कोतमा के चिकित्सकों के साथ सीएचओ की तैनाती विभिन्न चिकित्सालयों में की गई है। जिसमें 6 आयुष के चिकित्सक, 6 सीएचओ, 1 एसईसीएल जमुना कोतमा एवं 4 निजी चिकित्सालयों के चिकित्सकों को जिम्मेदारी दी गई हैं। डॉक्टर राय ने हड़ताली चिकित्सकों से अग्रह किया हैं कि मरीजों का ध्यान रखते चिकित्सक अपनी मांगो को रखे किन्तु हड़ताल में न जायें ताकि स्वास्थ्य सेंवाओं में असर न पडे आपके हड़ताल से किसी को परेशानी न हों। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एससी राय ने बताया कि 3 मई से सरकारी चिकित्सकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल को देखते हुए निजी चिकित्सालयों एवं एसईसीएल जमुना कोतमा के चिकित्सकों की तैनाती विभिन्न चिकित्सालयों में की गई है।

रोजगार सहायक करपा की सेवा समाप्त, सचिव को कारण बताओ नोटिस

अनूपपुर। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत करपा में निर्माण कार्यों के मूल्यांकन से अधिक राशि के आहरण तथा नियम विरूद्ध तरीके से प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत मामले में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ग्राम रोजगार सहायक करपा की सेवा समाप्त कर दी हैं, वहीं तत्कालीन प्रभारी सचिव को कारण बताओ सूचना पत्र थमाते हुए तीन दिवस में जबाब मांगा हैं।
जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत करपा में ग्राम रोजगार सहायक एवं तत्कालीन प्रभारी सचिव जसवंत नायक को वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों के मूल्यांकन से अधिक राशि आहरण करने तथा नियम विरूद्ध तरीके से मन्ना नायक को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति की शिकायत के पश्चानत गठित जिला स्तरीय जांच समिति के प्रतिवेदन के आधार पर पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही एवं वित्तीय अनियमितता करने के साथ-साथ फोटोग्राफ जियो टैग कर सगे संबंधियों को नियम विरूद्ध आवास का लाभ देकर निजी स्वार्थ हेतु शासकीय राशि के दुरूपयोग किए जाने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने ग्राम रोजगार सहायक करपा जसवंत नायक को जारी कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब मांगते हुए कहा हैं कि समाधानकारक नही पाए जाने पर कार्यवाई की जायेगी। वहीं ग्राम रोजगार सहायक के पद से पृथक किया जाकर सेवा समाप्त का आदेश प्रसारित किया गया है।

बेमौसम हो रही बारिश से किसान हुआ बर्बाद, राहत की मांग कलेक्टर से लगाई गुहार

गेंहू की फसले पड़ी काली, तहसीलदार व पटवारी जायेंगे खेत अनूपपुर। पिछले कई दिनों से जारी बारिश के साथ हवा पानी जिले में समाप्ति की ओर जा रहे रबी सीजन सहित अन्य खेती पर कहर बन कर गुजरा है। पिछले दिनों से चल रही आंधी और पानी के कारण खेतों में पककर तैयार और गहाई के लिए कटकर रखी गेहूं की फसल पूरी तरह से बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गई है। चार दिनों से लगातार जारी बारिश में भीगने के कारण उपज काली पड़ गई है। वहीं कुछ जगहों पर उपज के ढेरों के नीचे अंकुरण की स्थिति बन रही है। इसी प्रकार आंधी की चपेट में आकर आम सहित सब्जीज की फसलो को भी बेतहाशा नुकसान पहुंच रहा है। मंगलवार की दोपहर जिले में जमकर बारिश से पूरा जिला तरबतर हो गया। अभी भी बारिश हो रहीं हैं। बेमौसम हो रही बारिश से गेंहू की फसलों को बर्बाद कर दिया हैं। जिले के खरीदी केंद्रो में भी पंजीकृत किसानों की तुलना में कभी कम संख्या में किसान फसल लेकर पहुँच रहें हैं। मंगलवार को गेहूं की फसल नुकसान होने पर राहत राशि की मांग करते हुए किसान जनसुनवाई में पहुंचे और कलेक्टर से राहत राशि की मांग की।
वहीं रबी सीजन में गेहूं की लेट बुआई करने वाले किसान इस प्राकृतिक आपदा से बुरी तरह से कराह रहे हैं। जिले में कई जगहों पर किसानों की लेट बुआई वाली गेंहूं की फसल अभी भी खेत में ही पड़ी हुई है। मौसम की मार इस कदर पड़ रही है कटी कटाई फसल की गहाई कर पाना मुश्किल हो रहा है। जनसुनवाई में पहुंचे किसान द्वारिका प्रसाद पटेल पिता लालमणि पटेल और राजेश प्रसाद पटेल पिता द्वारिका प्रसाद ने बताया कि खेत के 6 एकड़ के दायरे में गेहूं का फसल लगी हुई थी, जिसे काट कर खेत में रखे थे। जिस दिन फसल की कटाई की थी, उसी शाम से लगातार बारिश हो रही है। जिससे फसल को उठाने का समय नही मिला और फसल खेत में पड़ी रही। लगातार बारिश होने की वजह से 6 एकड़ की फसल गेहूं सड़ गई, जिसे काफी नुकसान हुआ है। इस फसल से जिला सहकारी समिति अनूपपुर से KCC लोन लेकर खेती की थी। उसका कर्ज भी था, जिस पर बीमा की राशि भी कट रही थी। किसान ने कलेक्टर से बीमा की राशि और राहत राशि की मांग की है। मौके पर तहसीलदार और पटवारी को भेजकर जांच कराने की बात कही हैं।

सायरन लगे वाहन से 91 लीटर शराब जब्त, आरोपित फरार

अनूपपुर। कोतमा थाना अंतगर्त सोमवार-मंगलवार की रात चार केशवाही से कोतमा की ओर पहिया वाहन से जा रहीं अवैध शराब को कोतमा पुलिस ने पकड़ कर उसमें से 91.2 लीटर शराब बरामद की जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 2 हजार 778 रुपए आंकी गई हैं। पुलिस ने गाड़ी को जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही हैं। ज्ञात हो कि जिले में कोयलांचल क्षेत्र कोतमा सहित अन्य थाना क्षेत्रों में पुलिस के सहयोग से शराब की तस्करी की लगातार शिकायते मिलती रहीं हैं जिसे लेकर मीडिया में कोतमा पुलिस सुर्खिया बनी जिसके बाद सोमवार-मंगलवार की रात कार्यवाही की, वहीं इसके पूर्व भी कोतमा पुलिस शराब की कार्यवाई पर सवाल उठे थे। जब्त वाहन में सायरन भी लगा हुआ हैं।
पुलिस की जानकारी अनुसार मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चार पहिया वाहन में केशवाही से कोतमा की ओर भारी मात्रा में अवैध शराब भर कर बेचने के लिए ला रहा हैं। सूचना के आधार पर चार पहीया वाहन का पीछा किया गया। जुनहा टोला ग्राम पथरौडी के पास वाहन चालक ने वाहन क्र. सीजी 16 बी 3011 को राजकुमार सिंह के खलिहान में खड़ा कर वाहन छोड़ कर भाग गया। वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के पीछे हिस्से में 11 खाकी रंग के कार्टून मौजूद थें। जिसमें खोल कर देखने पर सभी कार्टून में कुल 91.2 लीटर अंग्रेजी शराब जिसकी अनुमानित कीमत 1,02,778 रुपये एवं अवैध शराब के परिवहन में प्रयुक्त सफारी वाहन की कीमत 15 लाख रुपये कुल 16,02,778/-रुपए को पुलिस के द्वारा जप्त किया गया है। वही वाहन क्र. सीजी 16 बी 3011 का यह नंबर की गाड़ी पोर्टल में दर्ज नही हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। वहीं कोतमा पुलिस की यह कार्यवाई भी सवाल खडे कर रहीं हैं।

सोमवार, 1 मई 2023

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। सरकार की वादा खिलाफी पर 3 सूत्रीय मांगों को लेकर एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर 18 अप्रैल से अनिश्चित कालीन हड़ताल हैं। अनूपपुर जिले से 543 एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर इंदिरा तिराहे पर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाने से जिले के 143 सब हेल्थ सेंटर एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी योजना प्रभावित हो रही हैं। कुछ जगहों पर इसका असर बुरा पड रहा हैं। वहीं आज 1 मई को संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने जिला चिकित्सालयों अनूपपुर से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च कर मुख्यमंत्री के नाम संयुक्त कलेक्टर अंजली द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि 15 दिसंबर 2022 एवं 5 जनवरी 2023 इन 23 दिनों तक अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर रहें। राज्य सरकार द्वारा 1 माह का समय मांग कर मांग पूरा करने का आश्वासन दिया था। लेकिन अभी तक भी हमारी मांगे पूरी नहीं की गई। 90 प्रतिशत नीति की फाइल वित्त विभाग में स्वीकृत के लिए लंबित है। जिस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। तीन सूत्रीय मांगो में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारी एवं कर्मचारियों को नियमित किया जाए। जब तक नियमितिकरण नहीं हो पाता है तब तक 5 जून 2018 की म.प्र. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा पारित की गई नीति तत्काल प्रभाव से लागू की जाए एवं सीएचओ को एमएलएचपी कैडर के तहत नियमित किया जाए।

बेहतर वन प्रबंधन से करें बिहार राज्य के वनों का संरक्षण- एपीसीसीएफ मोहंता

अमरकंटक में बिहार की 74 महिला वनरक्षकों का प्रशिक्षण के बाद 50वां दीक्षांत समारोह संपन्न
अनूपपुर। 6 माह की अवधि में प्रशिक्षण प्राप्त किए महिला वनरक्षकों को अपने बिहार राज्य में संयुक्त वन प्रबंधन के तहत वनों एवं वन विभाग की गतिविधियों के संचालन में अपना अहम योगदान दें सकेंगे जिससे मध्यप्रदेश में कराया जा रहा प्रशिक्षण का उद्देश्य पूर्ण हो सकेगा। अमरकंटक वन विद्यालय में विगत 6 माह से बिहार राज्य के विभिन्न 11 वन मंडलों से आए 74 महिला प्रशिक्षु वनरक्षकों का प्रशिक्षण अवधि पूर्ण होने पर सोमवार को 50वें दीक्षांत समारोह का आयोजन में मध्यप्रदेश के वन विभाग के अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एचएस मोहंता ने कही। इस दौरान उन्होंने विभागीय खेलकूद में भी सम्मिलित होकर राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनाने का प्रयास करने का की अपेक्षा की। वन वृत्त शहडोल के मुख्य वन संरक्षक एलएल उईके ने कहा कि महिला वनरक्षकों को वन विद्यालय के प्रशिक्षकों द्वारा वन विभाग की प्रत्येक गतिविधियों, कार्यों की जानकारी प्रशिक्षण दौरान दी गई हैं, जिससे बिहार राज्य के ग्रामीण अंचलों में पदस्थ होकर विभाग के उद्देश्यों की पूर्ति कर सकेंगे। वन मंडलाधिकारी अनूपपुर एवं वन विद्यालय अमरकंटक के संचालक एसके प्रजापति ने शासन द्वारा निर्धारित किए गए वन विद्यालय अमरकंटक में बिहार राज्य के 74 महिला वनरक्षकों को प्रशिक्षण देना उनकी सुरक्षा एवं अन्य गतिविधियों को सुचारू रूप से संपन्न कराना वन विद्यालय के लिए बड़ी चुनौती रही हैं फिर भी विद्यालय में महिला वनरक्षकों को वन विभाग में संचालित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों की जानकारी अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण अवधी दौरान प्रदाय की गई प्रशिक्षण के साथ शारीरिक दक्षता बनाए रखने हेतु पीटी परेड, खेलकूद, योग की गतिविधियों के साथ 15 दिनों का मध्यप्रदेश स्तर पर विभिन्न वन स्थलों का भ्रमण कराया गया। बिहार राज्य के डब्ल्यूपीओ एवं डायरेक्टर सोशल फॉरेस्ट्री, ग्रामीण विकास आलोक कुमार ने कहां की बिहार में नवनियुक्त वन अमला के प्रशिक्षण की व्यवस्था व्यवस्थित न होने के कारण राज्य सरकार ने मध्यप्रदेश में प्रशिक्षण कराने का निर्णय लिया। जहां अमरकंटक के वन विद्यालय में बिहार के नवनियुक्त महिला वनरक्षकों को जो 6 माह के अवधि में प्रशिक्षण प्रदान किया गया हैं, इससे बिहार के वन विभाग को लाभ प्राप्त होगा। कार्यक्रम दौरान प्रशिक्षित तीन महिला वनरक्षकों ने प्रशिक्षण दौरान प्रदाय की गई जानकारी एवं क्षेत्र भ्रमण के अनुभवों को मंच के समक्ष प्रस्तुत कर प्रशिक्षण पर संतोष व्यक्त करते हुए अपने राज्य में वन प्रबंधन के कार्यों में अनुभवों का लाभ उठाने की बात कहीं। विभिन्न गतिविधियों में सम्मिलित होने तथा सफलता प्राप्त करने पर प्रशिक्षित महिला वनरक्षकों को स्मृतिचिन्ह, प्रशस्तिपत्र व प्रमाणपत्र दिया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी को वन, वन्य प्राणियों के संरक्षण एवं स्वच्छता बनाए रखने हेतु शपथ दिलाई गई। दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में दक्षिण वन मंडल शहडोल के वन मंडलाधिकारी अशोक कुमार सोलंकी, राजेंद्रग्राम एसडीओ वन प्रदीप कुमार खत्री, सेवानिवृत्त एसडीओ वन एवं प्रशिक्षक ओजी गोस्वामी, सहायक अनुदेशक केवी प्रजापति, महेंद्र कुमार यादव, वन परीक्षेत्र अमरकंटक के वन परीक्षेत्र अधिकारी अशोक कुमार निगम के साथ वन विद्यालय के अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित रहें।

प्रदेश के 10 हजार शासकीय चिकित्सकों के साथ वादाखिलाफी कर रहीं सरकार- जिलाध्यक्ष डॉ जनक सारीवान

हड़ताल के पहले चिकित्सकों ने दिन काली पट्टी बांधकर देखा मरीज, 3 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल
अनूपपुर। चिकित्सकों के लिए डीएसीपी योजना के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति की 31 मार्च की रिपोर्ट को लागू किये जाने तथा मुख्यमंत्री द्वारा 10 हजार चिकित्सकों को दिए गए आश्वासन को पूरा किये जाने सहित अन्य मांगो को लेकर आज 1 मई से चिकित्सकों ने आंदोलन प्रारंभ कर दिया हैं। जिसमें आज चिकित्सकों द्वारा चिकित्सालयों में कार्यरत चिकित्सक काली पट्टी बांधकर विरोध जताते हुए मरीजों को देखा। वहीं बीते एक सप्ताह से अधिक समय से जिले भर के स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी से अनिश्चितकालीन हड़ताल हैं, वहीं दूसरी ओर विभिन्न मांगों को लेकर चिकित्सकों हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं बेपटरी हो जाएगी। मध्यप्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ ने इसकी चेतवनी पूर्व में सौंपे गये ज्ञापन के माध्यम से दे दी थी। मध्यप्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष डॉ जनक सारीवान ने बताया कि ने बताया कि सरकार उच्च स्तरीय समिति के प्रतिवेदन को लागू न कर समस्त 10 हजार शासकीय चिकित्सकों के साथ वादाखिलाफी कर रही है। 2 माह का समय बीतने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई न होने से चिकित्सकों का धैर्य टूट गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश के चिकित्सा अधिकारियों की वर्षों से लम्बित मांगों को लेकर महासंघ ने पूर्व में 17 फरवरी 2023 को प्रदेश व्यापी आंदोलन किया गया था जिस पर मुख्यमंत्री के आश्वासन और जनहित को ध्यान में रखते हुए सभी चिकित्सकों ने कार्य को प्रथमिकता देते हुए लौट आये थे लेकिन हमारी मांगों पर आजतक कोई ध्यान नही दिया गया है। जिस पर महासंघ ने निर्णय लिया है कि 1 मई चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन करेंगे। जिसमे आज सोमवार को प्रदेश भर में सभी चिकित्सक काली पट्टी बांध कर कार्य करते हुए विरोध करेंगे। इस पर भी ध्यान नही दिया जाता है तो 2 मई को 2 घंटे के लिए काम बंद कर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास किया जायेंगा। इसके बाद भी सरकार नहीं ध्यान दिया तो 3 मई से समूचे प्रदेश के चिकित्सक सम्पूर्ण चिकित्सकीय कार्य बंद करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन की होगी। चिकित्सकों की मांगे चिकित्सकों की मांगो में प्रदेश के चिकित्सकों के सभी संवर्गों के लिए DACP योजना को लागू करने हेतु मुख्यमंत्री के निर्देश पर जो 17 फरवरी 2023 को अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ, मध्यप्रदेश शासन की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया था। जो उच्च अधिकारियों द्वारा समिति के सर्वसम्मति उपरांत प्रस्तुत प्रतिवेदन के निर्णय को परिवर्तित किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं, चिकित्सक महासंघ के 10,000 चिकित्सक साथी प्रतिवेदन के निर्णय को परिवर्तित किये जाने के प्रयास से आक्रोशित एवं उद्वेलित है। उस निर्णय को लागू न करके समस्त 10000 शासकीय चिकित्सकों के साथ वादाखिलाफी की जा रही हैं। इसलिए प्रदेश के सभी 10 हजार चिकित्सक मजबूरन 3 मई से अनिश्चितकालीन चिकित्सकीय कार्य बंद करने जा रहे हैं। 450 संविदा कर्मचारी पहले से ही हड़ताल पर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पहले से ही अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहें है। जिला चिकित्सालय सहित सामुदायिक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत 450 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा हड़ताल किए जाने से चिकित्सालय में स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी से उतर गई है।

शनिवार, 29 अप्रैल 2023

जिले में फलफुल रहा अवैध कारोबार पुलिस बनी धृतराष्ट्र, जुएं के फंड लगते पुलिस की शह पर

नही रूक रहा करोड़े के ऑनलाईन आईपीएल सट्टे का कारोबार, चुनौती देते सटोरियें
अनूपपुर। एक ओर सरकार अवैध कारोबारियों के खिलफा सिकंजा कस रहीं हैं तो वही अनूपपुर में अवैध कारोबार पुलिस को पूरा संरक्षण मिला हुआ हैं। जिले में कई थाना क्षेत्रों में आईपीएल सट्टे का कारोबार पूरी तरह से गर्म है। सट्टेबाज इस खेल में सक्रिय होकर हर मैच में करोड़ों रूपये का सट्टा प्रतिदिन लगवा कर लोगो को ठग रहे है। लेकिन सटोरियों की ऑनलाइन बुकिंग पर शिकंजा कसना अब अनूपपुर पुलिस के बस के बाहर हो चुका है। यहां तक आईपीएल सट्टा के सटोरियों का नाम पुलिस के जुबान में तो है, लेकिन मजाल है कि पुलिस इन सटोरियों पर कार्यवाही करने की हिम्मत जुटा सके। ऑनलाइन आईपीएल सट्टे को जहां सटोरियों द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से ऑपरेट कर रहे। जिसके लिये सट्टेबाजों ने पुलिस को सट्टा पकड़ने की खुली चुनौती दी है, लेकिन पुलिस भी इन सट्टेबाजों की तकनीकि के आगे पूरी तरह से बेवश हो चुकी है। इसी तरह जुएं के हालत हैं जिले के पुलिस की शह पर फंड लग रहें हैं। इन सटोरियों को पुलिस ने दिया अभयदान ऑनलाईन आईपीएल सट्टा के किंग माने जाने वाले सटोरियों पर कार्यवाही करने के लिये थाना प्रभारी सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारिायों के पसीने छूट रहें है। जिनमें कोतवाली थाना क्षेत्र में संकल्पभ लेकर अपने को लकी समझने वाली जोड़ी सबसे ज्यादा चर्चीत है। यह जोड़ी अपने आप को पाक साफ दिखाने के लिये तीसरे मास्टर माइंड सागर को छिपा कर रखे हैं। जो इस समूह के ऑनलाईन आईपीएल सट्टे को पूरी तरह से सागर ऑपरेट करता है। इतना ही नही सागर द्वारा 1333 की कार में बैठ अपने निर्धारित समय पर जिला मुख्यालय छोड़ कर ऑनलाईन एप के माध्यम से बांटे गये कस्टमर आईडी से मिले दांव व पैसों के लेने देन, वसूली व हिसाब किताब का काम बाखूबी निभा रहा है, अब अगर दूसरे ग्रुप की बात की जाये तो शैफ और डाबरा अभी ऑनलाईन आईपीएल सट्टा में एक्टिव है। अगर कोतमा थाना क्षेत्र की बात की जाये तो यहां पर थाना प्रभारी ने आईपीएल सट्टा के सटोरियों को पूरी छूट दे रखे है। वहीं अमित, सचिन, आशु, मनोज, अतुल, छोटू व संजू नामक सटोरिया को कोतमा में सट्टा खिलाने के लिये अभयदान दिया गया है। वहीं अमित-सचिन बिजुरी से कोतमा आकर आईपीएल सट्टा में दांव लगवा रहे है। ऑनलाईन एप के माध्यम से सट्टे का खेल जानकारी के अनुसार आईपीएल सटोरिया जो कि अपने मोबाइल में डायमंड एक्सजेंच, 777, 99, गोल्ड, लोटस, महोश्वर सहित अन्य कई एप को इंस्टाल कर मास्टर आईडी लेकर आसपास के जिले सहित छत्तीसगढ़ क्षेत्र में कस्टमर आईडी को बांट कर ऐप में चल रहे गेंद सेंशन, विकेट, बाउंड्री, रन तथा जीत-हार के ऑनलाईन भाव के हिसाब से लोगो को सट्टा खिलाया जा रहा है। इस पूरे खेल को ऑनलाईन तरीके से सटोरियें बाखूबी तौर से खेल कर पुलिस के सामने से निकल रहे है। जहां सटोरियों तक पहुंचना पुलिस के लिये बड़ा चुनौती बना हुआ है। वहीं सटोरिया ऑनलाईन गेम का फायदा उठाकर करोड़ो का लेन देन कर रहे है। आईपीएल मैच में दाव लगाने के लिए जिले मंे अलग-अलग नामों का लगभग 50 से अधिक आईडी संचालित है। जिनका पूरा कनेक्शन दिल्ली, मुंबई, नागपुर, कोलकाता पुणे हैदराबाद, अहमदाबाद, छत्तीसगढ़ सहित दर्जन भर से ज्यादा बड़े शहरों से जुड़ा है और वहीं के एडमिन द्वारा अनूपपुर जिले के लोगो को आईडी एप्रुप कर यहां के सटोरियों को मास्टर आईडी दी गई है। जिसके बाद सटोरियों पूरे अनूपपुर जिले में अपने मास्टर आईडी से कस्टमर आईडी का जाल बिछा कर पूरा खेल संचालित किये हुये है। जुएं के फंड लगते पुलिस की शह पर जानकारी के अनुसार इस अवैध खेल के संचालन के लिये फुनगा चौकी से मिश्रा-पांडेय-सोनी बंधुओं को अपनी मौन स्वीकृति दी गई है। तीन बंधुओं द्वारा पहले तो निजी गेस्ट हाउस में संचालन किया, लेकिन बाद में अपनी और अपने जुआड़ियों की सुरक्षा को भी बकायदा ध्यान में रखा और फुनगा चौकी प्रभारी से परमिशन प्राप्त कर ली, लेकिन डर का आलम इन तीनों बंधुओं के मन में बरकरार था। जिनमें मिश्रा बंधु निवासी बदरा, पांडेय बंधु निवासी कोतमा तथा अनूपपुर निवासी सोनी बंधु ने मिलकर ग्राम पंचायत देवरी में 5 दिनों का ट्रॉयल जुआ फड़ लगाकर ट्रॉयल किया जिसमे सफलता मिलते ही जुआड़ियों की बैठक कर प्रतिदिन लाखों के जुए का फड़ सजवा रहें। इसके पूर्व भी बिजुरी में श्यामू और रस्तोगी की जोड़ी, चचाई थाना क्षेत्र में चचाई में भूत-पवन की जोड़ी व अनिल-नूर की जोड़ी को इस अवैध खेल के संचालन में अनुमति मिली थी। लेकिन जुए फड़ के इस अवैध खेल की जानकारी चारों तरफ चर्चा का विषय बन गया। जिसके बाद कुछ दिनों के लिये जुआं फड़ को पुलिस ने रोक लगा दी। वहीं कुछ दिनों से बंद चचाई व बिजुरी क्षेत्र के जुआ के बाद अब फुनगा चौकी प्रभारी ने अपने क्षेत्र में खुलेआम जुआं खिलाने के लिये नए अनूपपुर व कोतमा के नये ग्रुप मिश्रा-पांडेय-सोनी को ग्राम पंचायत देवरी के बाहर बने बगीचे में अनुमति मिली है। जहां प्रतिदिन इस अवैध खेलके प्रेमियों द्वारा लाखों रूपये का दांव लगा रहे है और लाखों रूपये के दांव से मिलने वाली नाल की रकम को बकायदा हिस्सेदारों में बांटा जा रहा है। आग की तरफ फैली खबर जहां पूरे जिले को है, लेकिन पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस खेल से अंजान है। अवैध खेल को खेलकर हर वर्ग के लोग धनवान बनने की पूरी कोशिश कर रहे है, लेकिन मजाल है कि टोनी समूह के मिश्रा-पांडेय-सोनी बंधु अपना छोड़ किसी और भला धनवान बनाये हो। भाग्य के इस मोह जाल भरे इसे खेल में सैकड़ों परिवार तबाही का शिकार हो चुके है। जिसमें युवा जुआ के लत में घर की पूंजी गंवा बर्बादी के रास्ते पर है। एक समय एैसा था कि जुआड़ी व फड़ संचालक अनूपपुर पुलिस ने नाम से कांपते थे, लेकिन अब समय पूरी तरह बदल चुका है। यहां तो अब जुआ फड़ में पुलिस के आते जाते ही जुआरियों में नाल वसूल कर दे दी जाती है। जिसके कारण जुआरियों को पुलिस व उनके कानून का कोई डर नहीं रहा। थाना हो या चौकी उसके आसपास बेखौफ संचालित फड़ पुलिस की मौजूदा कार्यशैली की वास्तविकता का अपने आप में खुलासा किये हुये है। इनका कहना है जल्द ही आईपीएल सट्टेबाजों और जुएं के खिलाफ अभियान चलाकर बड़ी कार्यवाही की जायेगी। जितेन्द्र सिंह पवॉर, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर

शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023

केशरवानी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने रैली और धरना प्रदर्शन कर समाज सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। प्रदेश में केशरवानी समाज के आवाहन पर प्रदेश के समस्त जिलों में समाज के पदाधिकारियों एवं समाज के बंधुओं द्वारा एक ही समय पर कलेक्टर के माध्यम केशरवानी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करें रैली और धरना प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश में केशरवानी समाज के आवाहन पर केशरवानी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करें को लेकर केशरवानी समाज अनूपपुर ने समाज के प्रदेश मंत्री राकेश गुप्ता के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। पूर्व नपा उपाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता कहा कि केशरवानी समाज के अधिकतर लोग प्रदेश में हाथ ठेला, पान दुकान, सब्जी दुकान, या छोटी मोटी किराना दुकान के माध्यम से अत्यंत मेहनत करके जीवन यापन करते हैं। परंतु तब भी समाज सामान्य वर्ग में आता हैं जिससे उसे सरकार द्वारा चल रही योजनाओं का लाभ और आरक्षण से वंचित रहना पड़ता है। केशरवानी समाज पिछड़ा वर्ग में शामिल होने से समाज को कई योजना का लाभ मिल सकेगा। ज्ञापन सौंपन में बृजमोहन केसरवानी, प्रकाश केसरवानी, प्रेमचंद केसरवानी, महेंद्र केसरवानी, संतोष केसरवानी, कैलाश गुप्ता, राजकुमार केसरवानी, महेश गुप्ता, कन्हैया गुप्ता, अनिल केसरवानी, शैलेंद्र गुप्ता, धीरज गुप्ता, तीरथ गुप्ता, महिला मंडल अध्यक्ष मधु केसरवानी, सुरेखा गुप्ता, रेखा, महेंद्र गुप्ता सहित समाज के महिला पुरुष उपस्थित रहें।

आदिवासी छात्रावास में मरम्मत एवं पुताई कार्य निम्न स्तर का पाए जाने उपयंत्री माझी निलंबित

अनूपपुर। सीनियर आदिवासी कन्या छात्रावास सकरा के मरम्मत एवं पुताई का कार्य निम्न स्तर का पाए जाने पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अनूपपुर के उपयंत्री पी.एल. माझी को शासकीय धनराशि के अपव्यय के मामले में (म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 के विरूद्ध होने से दण्डनीय है।) कलेक्टर आशीष वशिष्ठय ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नियत किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। जानकारी अनुसार ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग अन्तर्गत समस्त छात्रावासों में चल रहे मरम्मत/ निर्माण कार्यों की माह फरवरी एवं मार्च 2023 में समीक्षा बैठक में उपयंत्री पी.एल.माझी को छात्रावास के मरम्मत एवं पुताई का कार्य उच्च स्तर का कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके बाद भ्रमण के दौरान कन्या छात्रावास सकरा के अवलोकन में पाया गया कि छात्रावास में मरम्मत एवं पुताई का कार्य घटिया स्तर का काराया गया था। जिसे कलेक्टर ने पी.एल.मांझी उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के इस कृत्य को शासकीय धन राशि के अपव्यय की श्रेणी का मानते हुए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया कर का जवाब चाहा गया जिसका जवाब को प्रस्तुत किया गया था, किन्तुी उपयंत्री मांझी द्वारा प्रस्तुत जवाब समाधान कारक न होने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और निलंबन अवधि में मुख्यालय कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर नियत करते हुए निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

हैहय वंश ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के विरुद्ध ज्ञापन सौंप अपराधिक मामला कायम करने की मांग

अनूपपुर। ताम्रकार और क्षत्रिय कलचुरी कलार समाज द्वारा पण्डित धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने और उनके आराध्य पर अपमानजनक टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को कोतमा पुलिस नगर निरिक्षक को ज्ञापन सौंप कर अपराधिक मामला कायम कर कार्यवाही करने की मांग की। ताम्रकार समाज और क्षत्रिय कलचुरी कलार समाज द्वारा सौपे गये ज्ञापन में उल्लेखित किया है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा सोशल मीडिया का दुरुपयोग करते हुए अपने फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें हैहयवंश एवं ताम्रकार समाज के आराध्य श्री राजराजेश्वर के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने वाले वचन से अपमानजनक संज्ञाओं से संबोधित किया हैं जो बिना किसी आधार के जानबूझकर मिथ्या, असत्य, अनर्गल धार्मिक भावना लोक शान्ति भड़काने वाले अनर्गल कथन दिए हैं। जो अपने को चर्चित करने के लिए उन्होंने ऐसा कार्य किया हैं, उनके इस कृत्य से हमारी भावनाएं आहत हुई है साथ ही हैहय वंश का अपमान हुआ हैं समाज उनके कथन से अपने आप को अपमानित महसूस कर रहा हैं अन्य समाज के लोगों की निगाह में हमारे प्रति घृणा की भावना जाग्रत हुई है। कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री की कथा का प्रचार प्रसार टीवी व अन्यम माध्य मों पर भी होता हैं जहां लाखों की संख्या में लोग सुनते और देखते हैं, सुनने और देखने वालों के मन में भगवान् श्री राजराजेश्वर को लेकर घृणा का भाव उत्पन्न हुआ है। पूरे देश में मानहानि हुई है हर शहर में उन्हें देखा और सुना गया है, इससे धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले आहत करने वाले और समाज में विद्वेष शत्रुता व् घृणा फैलाने के साथ शन्ति व्यवस्था भंग करने वाला हैं। जिससे पूरे देश भर में देवांशी आहत हुए हैं। ज्ञात हो कि इससे पूर्व अन्य समाज और संतों के खिलाफ विवादित बयानबाजी कर चुके है मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के कारण अनर्गल अशब्द और समाज में वैमनस्य फैलाने की बाते करते रहते है। इस दौरान कोतमा नगर पालिका उपाध्यक्ष वैशाली ताम्रकार, संदीप शिवहरे, बद्री ताम्रकार, मनमोहन ताम्रकार, धीरेंद्र ताम्रकार, सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित रहें।

ऑनलाईन सट्टा खिलाते एक गिरफ्तार, 25 लाख 27 हजार 668 का लगा था दाव

आईपीएल सट्टा के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में आईपीएल सट्टा खिलाये जाने की लगातार शिकायतों के बाद कोतवाली निरीक्षक अमन वर्मा ने अभियान चालाते हुये अनूपपुर सब्जी मंडी से एक युवक को उसके मोबाइल सहित पकड़ा गया। मोबाइल की जांच में 99 एक्सचेंज का लिंक खुला गया जिसमें उसकी दो आईडी चल रही थी। दोनो आईडी में रूपयों की दांव लगाते हुये सट्टा खेला जाना पाया गया। लिंक को सर्च करने पर 31 मार्च से लेकर अब तक आईपीएल मैच में खेले गये दांव जिसमें 25 लाख 27 हजार 668 रूपये का लेन देन होना पाया गया। जिसके बाद आरोपित को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक स्कूटी, एक मोबाइल फोन जब्त कर उसके खिलाफ धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। कोतवाली निरीक्षक अमन वर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना पर मस्जिद मोहल्ले में निवास करने वाला 26 वर्षीय सुहेल अहमद पुत्र मो. याहिया अहमद जो ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा खिलाता है एवं अपने दोस्तों का पैसा भी लगाता है। जिस पर टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंच सुहेल अहमद स्कूटी में बैठकर मोबाईल चला रहा था। जो पुलिस टीम को देखकर वहां से भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा। जिसके पास से एक मोबाईल फोन मिला, जिसमें कोलकाता नाईट राईडर्स एवं रायल चौलेंजर बैंगलोर का मैच चल रहा था। पूछताछ में सुहेल अहमद द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा ऑनलाईन सट्टा खिलाने वाली वेबसाईट के माध्यम से मैच के दौरान हार जीत का दाव लगाया जाता है एवं आज कोलकात नाईट राईडर्स एवं रायल चौलेन्जर बैंगलूर के आईपीएल मैच में ऑनलाईन सट्टा लगा रहा था। मोबाईल की जानकारी के आधार पर पाया गया कि 31 मार्च से 26 अप्रैल तक में आरोपी द्वारा लगभग 25 लाख 27 हजार 668 का ऑनलाईन सट्टा लगाया जाना पाया गया। जिस पर थाना कोतवाली अनूपपुर में ऑनलाईन सट्टा खिलाने पर धारा 4क सट्टा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को पुलिस हिरासत में किया गया है। प्रकरण के आरोपी सुहेल अहमद से ऑनलाईन सट्टा के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। जिससे अन्य महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त होने की संभावना है। सम्पूर्ण कार्यवाही में कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा, उपनिरीक्षक पी.एस. बघेल, सहायक उपनिरीक्षक रावेन्द्र तिवारी, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक शेख रसीद, आरक्षक प्रकाश तिवारी एवं सायबर सेल प्रभारी राजेन्द्र अहिरवार, आरक्षक पंकज मिश्रा एवं राजेन्द्र केवट शामिल रहें।

गुरुवार, 27 अप्रैल 2023

मप्र को बदनाम कर रहा वेंकटनगर तथा रामनगर चेक पोस्ट, बना वसूली का अड्डा

वेंकटनगर में राजू, रामनगर में मनीष बने वसूली के ठेकेदार, आधा सैकड़ा से ज्यादा शिकायते, नही होता निराकरण
अनूपपुर। म.प्र. व अनूपपुर जिले का प्रवेश द्वार कहें जरने वाले वेंकटनगर चेक पोस्ट (खूंटाटोला) व रामनगर तिराहा चेक पोस्ट से निकलने वाली अंर्तराज्यीय वाहनों के जांच के नाम पर इंट्री की बड़े पैमाने पर अवैध वसूली किये जाने से ट्रक ड्राइवरों व मालिकों को परेशान होना पड़ा रहा है। इसके पूर्व भी आरटीओं चेक पोस्ट में इंट्री के नाम हो रही रिश्वतखोरी पर केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने सीएम शिवराज सिंह व परिवहन मंत्री गाविंद सिंह राजपूत को पत्र लिख देश में मध्य-प्रदेश का नाम खराब होने तथा मामले को संज्ञान में लेकर सख्त और उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके बाद उक्त पत्र सोशल मीडिया में जमकर वॉयरल हुआ था। इतना ही नही दोनो ही चेक पोस्ट में इंट्री के नाम पर रूपयों की मांग, ड्राइवरों से मारपीट, गाली-गलौज सहित अन्य 42 शिकायते सीएम हेल्पलाईन में दर्ज है। मार्च 2022 से दर्ज इन प्रकरणों में एक भी प्रकरण का निराकरण नही होने पर परिवहन आयुक्त द्वारा जिला परिवहन अधिकारी रामसिया चिकवा तथा वेंकटनगर (खूंटाटोला) चेक पोस्ट व रामनगर चेक पोस्ट की प्रभारी प्रधान आरक्षक मीनाक्षी गोखले को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया जा चुका है। लेकिन आज भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। आधा सैकड़ा शिकायतें, फिर भी इंट्री वसूली म.प्र. व छत्तीसगढ़ के सीमा पर स्थित दो चेक पोस्ट जिनमें वेंकटनगर चेक पोस्ट (खूंटाटोला) सहित रामनगर तिराहा चेक पोस्ट है। वहीं रामनगर तिराहा चेक पोस्ट के झिरिया व डोला दो सब बेरियल है। इन दोनो की चेक पोस्टों में इंट्री के नाम पर आधा दर्जन से अधिक शिकायते लंबित है। जिसमे ट्रक मालिक विशाल पाठक ने इंट्री के नाम पर 3200 की मांग करने तथा रसीद नही देने, पंकज दुबे द्वारा हार्वेस्टर रोककर 8 हजार की मांग तथा चालान की रसीद नही देने, गौरव तिरथनी ने ड्राइवर को परेशान किये जाने, कागज छिनने व गाली गलौज कर पैसे की मांग करने, सत्ताराम जाट ने 8 अप्रैल 2022 को गाड़ी का फिटनेस खत्म बता कर फर्जी तरीके से 5 हजार रूपये उमेश यादव के खाते में ऑनलाईन ट्रांसफर करवाने तथा रसीद नही देने, शिकायतकर्ता उर्मिला ने रामनगर तिरहा चेक पोस्ट में टैक्स के हिसाब से पैसे न लेकर गाड़ियों को बिना चेक किये कम पैसे लेकर गाड़ी छोड़ने तथा प्रधान आरक्षक मीनाक्षी गोखले की दलाली में लोकेन्द्र शर्मा द्वारा वसूली करने, शिकायतकर्ता बबलू धोबी ने 2500 रूपयें लेकर रसीद नही दिये जाने तथा शासन द्वारा अधिकृत रामनगर चेक पोस्ट के नाम पर 3 से 4 स्थानों पर रामनगर के नाम से चेक पोस्ट खोले जाने एवं चेक पोस्ट में निजी कर्मचारियों द्वारा वसूली करने के साथ लगभग आधा सैकड़ा से ज्यादा शिकायते लंबित है। सीएम हेल्प लाईन में आधा सैकड़ा से ज्यादा शिकायतें चेक पोस्ट वेंकटनगर (खूंटाटोला) तथा रामनगर तिराहा चेक पोस्ट में अंतर्राज्यीय वाहनों के आने जाने पर इंट्री के नाम पर किये जा रही वसूली पर मार्च 2022 से अब तक 42 शिकायतें दर्ज है। सभी शिकायतों इंट्री के नाम पर रिश्वतखोरी से जुड़ा हुआ है। जहां दोनो ही चेक पोस्ट व रामनगर के दो बेरियल में चेक पोस्ट प्रभारी प्रधान आरक्षक मीनाक्षी गोखले द्वारा 6 निजी व्यक्तियों को रखा गया है। जो ट्रक चालको व मालिको से इंट्री के नाम पर अवैध वसूली कर रूपयों की मांग करने, वाहन के दस्तावेज को छिनने, गाली गलौज करने, कार्यवाही के नाम पर डराने तथा जबरन चेक पोस्ट में ट्रको को खड़ा करवाने के साथ कई आरोप है। अनूपपुर जिले के दोनो चेक पोस्ट में अवैध वसूली किये जाने पर शिकायतकर्ता द्वारा लगाये गये सीएम हेल्प लाईन में शिकायते का आज दिनांक तक निराकरण नही हुआ है। इसके पूर्व भी वर्ष 2021 या इसके पूर्व दर्ज सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का कभी निराकरण ही नही हुआ है, परिवहन विभाग सिर्फ 1 वर्ष बाद उसे बंद कर देता है। जिसका कारण दोनो ही चेक पोस्ट में चेक पोस्ट प्रभारी मीनाक्षी गोखले द्वारा अनाधिकृत रूप से 6 निजी व्यक्ति जिनमें लोकेन्द्र शर्मा, राजू राठौर, धर्मवीर तोमर, संजय, जनदेल बघेल उर्फ पाल बाबू तथा मनीष के माध्यम से ट्रक चालको व मालिको से इंट्री के नाम पर 3 से 4 हजार रूपयें की मांग तथा ट्रक चालको से मारपीट तथा गाली गालौज करने तक करते है। लेकिन सीएम हेल्पलाईन में इन निजी व्यक्तियों का जिक्र नही हो पाता जिसका फायदा उठाते हुये एक वर्ष बाद सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों को बंद कर दिया जाता है।
वेंकटनगर में राजू, रामनगर में मनीष चलाता हैं चेक पोस्ट वेंकटनगर (खूंटाटोला) तथा रामनगर तिराहा चेक पोस्ट में जहां अनाधिकृत रूप से निजी व्यक्ति लोकेन्द्र शर्मा अपना कब्जा जमाये हुये है। इसके पूर्व तत्कालीन चेक पोस्ट प्रभारी ऋतु शुक्ला की लगातार शिकायतों के बाद परिवहन आयुक्त ने उन्हे निलंबित करते हुये मुख्यालय बुला लिया गया था। वहीं अनाधिकृत व्यक्ति लोकेन्द्र शर्मा की भी शिकायत कम होने का नाम नही ले रही थी। जिसके बाद लोकेन्द्र शर्मा के कहने पर चेक पोस्ट प्रभारी मीनाक्षी खोखले ने अन्य 6 व्यक्तियों को इंट्री वसूली के लिये अनाधिकृत तौर पर चेक पोस्ट में रख लिया और वेंकटनगर खूंटाटोला चेक पोस्ट की कमान राजू राठौर तथा रामनगर चेक पोस्ट की कमान मनीष सिंह बघेल को सौंप दी गई है तथा इनसे हिसाब किताब लिया जाता है। कमान संभाले दोनो निजी व्यक्ति द्वारा चेक पोस्ट में अन्य राज्यो से म.प्र. आने वाले सभी वाहनो की जांच, ओव्हर लोड़ वाहनों पर चालानी कार्यवाही के साथ परमिट खत्म होने पर धारा 66/192 की कार्यवाही सहित अन्य कार्य वर्तमान समय में इनके द्वारा ही किया जा है। इतना ही नही लोकेन्द्र शर्मा द्वारा अनूपपुर, शहडोल जिले के ट्रक मालिको से सीधे संपर्क कर उनसे इंट्री के नाम पर ली जाने वाली राशि में 15 प्रतिशत तक छूट का ऑफर भी दिया गया है। जिसके लिये वेंकटनगर, जैतहरी, अनूपपुर, कोतमा, बिजुरी, रामनगर सहित अन्य स्थानों के ट्रक मालिक अब सीधे लोकेन्द्र शर्मा से सीधे संपर्क करते है। जिला परिवहन कार्यालय अनूपपुर राम सिया चिकवा, परिवहन अधिकारी का कहना हैं कि दोनो ही चेक पोस्ट में किसी भी प्राइवेट व्यक्तियों को नही रखा गया है। मै किसी भी प्राइवेट व्यक्तियों को नही जानता हॅू। चेक पोस्ट में अगर अवैध इंट्री वसूली हो रही है तो निश्चित ही कार्यवाही की जायेगी।

महादेव स्वीट्स एण्ड रेस्टोरेंट के संचालक पर जुर्माना, जांच पर नहीं मिली थी खाद्य अनुज्ञप्ति

अनूपपुर। न्याय निर्णायक अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी की न्यायालय ने पर महादेव स्वीट्स एण्ड रेस्टोरेंट के संचालक द्वारा खाद्य अनुज्ञप्ति नही पाए जाने पर 3 हजार रुपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। जानकारी अनुसार जांच के दौरान सामतपुर मारुति मंदिर के पास, अनूपपुर स्थित महादेव स्वीट्स एण्ड रेस्टोरेंट के संचालक द्वारा खाद्य अनुज्ञप्ति नही पायें जाने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 26 (2) (व्ही) सहपठित धारा 58 के तहत कार्यवाई की गई। जिस पर न्याय निर्णायक अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी की न्यायालय ने महादेव स्वीट्स एण्ड रेस्टोरेंट के संचालक पर दोष सिद्ध होने पर 3 हजार रुपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। साथ ही संचालक को अधिरोपित दण्ड राशि ट्रेजरी चालान के माध्यम से जमा कर चालान की मूल प्रति न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। अधिरोपित अर्थदण्ड की शास्ति संदत्त नही करने पर संबंधित से राशि भू-राजस्व बकाया के रूप में वसूल की जाएगी।

नाबालिग के साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को दो धाराओं में 20-20 वर्ष सश्रम कारावास सहित आजीवन कारावास की सजा

नूपपुर। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश आर.पी. सेवेतिया अनूपपुर की न्यायालय ने थाना भालूमाडा के धारा 376(ए) (बी) भादवि 5एम, 6 पॉक्सो अधिनियम एवं 3(2)(V), 3(1)डब्यू् (ii) अजा/अजजा एक्ट के आरोपी 52 वर्षीय हरीकीर्तन साह पुत्र जुडावन शाह निवासी ग्राम शीतला मंदिर के पास, जमुना कॉलरी को तीन अलग-अलग धाराओं में दोषी पाते हुए दो प्रकरण में 20-20 वर्ष सश्रम कारावास एवं 3000 रू. अर्थदण्ड के साथ एक अन्य ( प्रकरण में आजीवन कारावास एवं 1000 रु. के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। जिसमें धारा 376(ए)(बी) भादवि 5एम, 6 पॉक्सो अधिनियम 20 वर्ष सश्रम कारावास एवं 2000 रू. अर्थदण्ड, धारा 3(1)डब्यू (ii) अजा/अजजा एक्ट के लिये 05 वर्ष सश्रम कारावास एवं 1000 रू. अर्थदण्ड तथा धारा 3(2)(V) अजा/अजजा एक्ट के लिए आजीवन कारावास एवं 1000 रू. अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। प्रकरण में पीडिता 09 वर्षीय बालिका होने से प्रकरण को जिला स्तंरीय समिति द्वारा चिन्हित किया गया था। पैरवी प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी ने की। जिला अभियोजन अधिकारी ने गुरूवार को बताया कि घटना 18 दिसम्बर 2020 को 09 वर्षीय पीड़िता अपने घर खेल रही थी उसी समय आरोपित वहां आया और उसे अपने गोद में बैठा लिया और उससे भाई, स्कूल आदि का नाम पूछते हुए हाथ उसके प्रायवेट पार्ट पर ले जाकर अश्लील कार्य करने लगा। तब वह उसके गोद से उठकर भाग गई और मां को घटना की बताई तब पीड़िता की मां ने इसकी शिकायत थाने में की। जिस पर थाना भालूमाडा में अपराध पंजीबद्ध कर प्रथम सूचना प्रतिवेदन लेखबद्ध किया। प्रकरण की विवेचना के दौरान सभी आवश्यक वैज्ञानिक एवं अन्य महत्वपूर्ण साक्षयों का संकलन कर आरोपी के विरूद्ध अपराध प्रमाणित पाने पर गिरफ्तार कर अनुसंधान समाप्ति पर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां न्यायालय ने आरोपित को दोषी पाते हुए सजा सुनाई।

बुधवार, 26 अप्रैल 2023

मंत्री का रिस्तेदार बता जमे बीआरसीसी अनूपपुर, परीक्षा में फेल सूची में पीछे से नंबर एक पर

तीन बीआरसीसी की प्रतिनियुक्ति समाप्त, अनूपपुर अभी भी प्रतिक्षा सूची में
अनूपपुर। जिले के चारों विकासखंडो में विकासखंड स्त्रोत समन्वयक के पद 16 अगस्त 2022 को जिला स्तर पर आयोजित हुई परीक्षा में पात्र अभ्यार्थियों की मेरिट सूची आने तथा प्राथमिकता के आधार पर काउंसिलिंग होने के बावजूद चारों विकासखंड में पूर्व बीआरसीसी अपना कब्जा जमाये हुये थे। जिसके बाद 21 फरवरी को मामले को उजागर करने के बाद कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने संज्ञान में लेते हुये 20 अप्रैल को तीन विकासखंडों के बीआरसीसी जिसमें जैतहरी डी.आर.बांधवा, पुष्पराजगढ़ हरप्रसाद तिवारी तथा कोतमा पी.एन.त्यागी को हटाते हुये उनकी जगह जनपद शिक्षा केन्द्र जैतहरी में विष्णु कुमार मिश्र, कोतमा में अजय शाह तथा पुष्पराजगढ़ में सुभाष चंद्र वर्मा की प्रतिनियुक्ति का आदेश जारी कर तीनों बीआरसीसी को 7 दिवस के अंदर अपने पदांकित कार्यालय में उपस्थिति देने आदेशित किया गया। जिसके बाद 26 अप्रैल को तीनों बीआरसीसी अपना आदेश लेने जिला शिक्षा केन्द्र कार्यालय अनूपपुर पहुंचे। बीआसीसी अनूपपुर के पद से नही हो पा रहा मोह भंग वहीं वर्षो से जिले के चारो विकासखंड के जनपद शिक्षा केन्द्र के पद पर कब्जा जमाये हुये थे। जहां बीआरसीसी पदों के लिये जिला स्तर पर आयोजित हुई परीक्षा में चयनित अभ्यार्थियों के मेरिट सूची व काउंसिल होने के बाद भी बीआरसी जैतहरी डी.आर. बांधवा, पुष्पराजगढ़ हर प्रसाद तिवारी तथा कोतमा पी.एन. त्यागी तथा बीआरसीसी अनूपपुर जगदीश सिंह अपने मूल पदस्थाना में नही जाना चाहते थे। जिसे लेकर बीआरसीसी की चयन परीक्षा के बाद प्रतिनियुक्ति के विरूद्ध वर्तमान बीआरसीसी ने हाईकोर्ट से स्थगन ले लिया गया और इनमें से अनूपपुर बीआरसीसी जगदीश सिंह को छोड़कर तीनों बीआरसीसी ने हाईकोर्ट में लगाये याचिका को वापस लेने के साथ ही विभाग को लिख कर अपने मूल पद में वापस जाने की बात कहीं किन्तुे अनूपपुर बीआरसीसी जगदीश सिंह ने कोई आवेदन नहीं दिया। जगदीश सिंह बीआरसीसी परीक्षा में हो चुके फेल बीआरसीसी अनूपपुर के लिये जगदीश सिंह को कार्य आदेशित किया गया था, जो कि प्रतिनियुक्ति पर नही होने के बाद भी बीआरसीसी का मोह नही छोड़ पा रहे है। एक तरफ 16 अगस्त 2022 को आयोजन बीआरसीसी की जिलास्तर पर आयोजित हुई परीक्षा में जगदीश सिंह भी अभ्यार्थी के रूप में शामिल हुये जिन्होने 90 पूर्णाक की परीक्षा में मात्र 29.5 अंक प्राप्त किये और परीक्षा में फेल हो गये तथा सूची के 17वें स्थान रहें। इसे बाद भी अपने मूल पदस्थाना हायर सेकेण्ड्री कन्या बदरा में नही जाना चाहते और उन्होने हाई कोर्ट से स्थगन ले लिया। खाद्य मंत्री के बताये जा रहे नजदीकी जनचर्चा है कि बीआरसीसी अनूपपुर जगदीश सिंह खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह के परिवारिक संबंध का हवाला देते हुए बीआरसीसी अनूपपुर पद पर जमे हुए हैं। वहीं जैतहरी,कोतमा तथा पुष्पराजगढ़ के बीआरसीसी द्वारा बीआरसीसी चयन परीक्षा के बाद प्रतिनियुक्ति के विरूद्ध हाईकोर्ट से अपना स्थगन वापस ले लिया। संयुक्त कलेक्ट्रेट में संचालित कई विभागों में चर्चा बनी हुई है कि मंत्री बिसाहूलाल सिंह के नजदीकी होने के कारण इन्होने हाईकोर्ट से अपना स्थगन आदेश वापस नही लिया गया। वहीं श्ह भी चर्चा हैं कि जगदीश सिंह के माध्यम से डीपीसी के कई कार्य निष्पादित होते है। आखिर हाई कोर्ट में प्रस्तुत कर्ता अधिकारी डीपीसी द्वारा बिना प्रतिनियुक्ति बीआरसीसी जगदीश सिंह को सिर्फ कार्य आदेशित रखे होने के बाद भी इन्होने हाई कोर्ट में स्थगन किसी आधार पर लिया इसकी जानकारी तक छिपा कर रखी गई है। जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र अनूपपुर हेमंत खैरवार ने बताया कि बीआरसीसी अनूपपुर जगदीश सिंह को बीआरसीसी के पद पर प्रतिनियुक्ति नही हुई है, यह कार्यआदेशित हैं साथ ही इन्होने वर्ष 2022 में आयोजित बीआरसीसी की परीक्षा में फेल हो चुके है, हाईकोर्ट से स्थगन वापस नही लिया है।

भारतीय मजदूर संघ 4 सूत्रीय मांगो का सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रव्यापी आव्हान पर 26 अप्रैल को कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम श्रमिक समस्याओं को लेकर 4 सूत्रीय ज्ञापन अपर कलेक्टेर जेपी धुर्वे को सौपकर मांगे पूरी करने की बात कहीं। भारतीय मजदूर संघ अनूपपुर के जिला सहमंत्री सुमित बाक्सरिया एवं मध्यप्रदेश बिजली कर्मचारी महासंघ के प्रदेश संघठन मंत्री सतेन्द्र पाटकर ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ का 20 वां त्रैवार्षिक अखिल भारतीय अधिवेशन 7 से 9 अप्रैल को बिहार के पटना शहर में संपन्न हुआ हैं। जिसमें देशभर के करीब 2500 प्रतिनिधियों ने भाग लिया था। अधिवेशन में 4 प्रस्ताव पारित कर मांग की गई कि न्यूनतम मजदूरी के स्थान पर जीविका मजदूरी दिया जाए, सभी को सामाजिक सुरक्षा मुहैया करायें जाने,आर्थिक विकास के लिये राष्ट्रीय श्रम नीती बनायें जाने तथा ठेका प्रथा बंद करने की भी मांग की गई हैं। जिसे लेकर भारतीय मजदूर संघ ने आज कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम 4 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा हैं।

नाबालिक से छेड़-छाड़ पर आरोपी को 03 वर्ष का सश्रम कारावास

अनूपपुर। द्वितीय सत्र न्यायाधीश अनूपपुर आर.पी.सेवेतिया की न्यायालय ने महिला थाना अनूपपुर के अपराध की धारा 354, 354(क)(1),294 भादवि एवं 7/8, 9/10 पॉक्सो एक्ट के आरोपी 36 वर्षीय कोदू महरा को दोषी पाते हुए अधिकतम 03 वर्ष का सश्रम कारावास तथा 2 हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। मामले में अभियोजन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक (पॉक्सो)/सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी द्वारा की गयी। साथ ही न्यायालय ने पीडिता को 4 लाख रूपये प्रतिकर दिए जाने का भी आदेश दिया। सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी ने बताया कि 01 अप्रैल 2022 को पीड़िता निस्तार करने के बाद वापस आते समय कोदू महरा उसे गलत नियत से पकड़कर अपने कमरे में ले गया और उसका कपड़े उतारकर सीने में हाथ लगाया, हल्ला गोहार करने पर मुंह दबा दिया, उसी समय मम्मी उसे ढूढ़ते हुए पहुंची तो उसे देखकर अभियुक्त ने गाली देते हुए भाग गया, जिसकी सूचना 100 नम्बर पर देते हुए मां के साथ थाना कोतवाली में शिकायत की जिसके आधार पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर प्रथम सूचना प्रतिवेदन लेखबद्ध के उपरांत मामले को विवेचना में लेते हुए अरोपित द्वारा अपराध करने की परिस्थिति पाये जाने पर गिरफ्तार कर अनुसंधान समाप्ति पर विचारण हेतु अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां विचारण उपरान्तप न्यायालय ने दोषी पाते हुए सजा सुनाई।

मंगलवार, 25 अप्रैल 2023

पुलिस को देख सड़क किनारे 9 किलो गांजा फेक हुआ फरार अज्ञात आरोपित

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चचाई रोड़ में वाहन चेकिंग में लगे पुलिस को देखकर सामने से आ रहे अज्ञात बाइक सवार ने अपने पास रखे 9 पैकेट गांजा अनुमानित कीमत 90 हजार को रोड के किनारे फेंक कर मौके से फरार हो गये। जिसके बाद पुलिस ने गांजा को जब्त करते हुये अज्ञात के खिलाफ स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 8/20बी के तहत मामला पंजीबद्ध कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुटी है। कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा ने बताया कि अज्ञात आरोपियों की पहचान के लिये अंडर ब्रिज तिराहे के पास लगे सीसी टीवी फुटेज को खंगाला गया। लेकिन कोई सफलता नही मिली है। इसके लिये वे अन्य तिराहा चौराहो में लगे सीसी टीवी फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार 24 अप्रैल की दोपहर कोतवाली पुलिस ने चचाई रोड इवनिंग प्वाइंट ढ़ाबा के पास वाहन चेकिंग लगाई हुई थी, जहां चेकिंग के दौरान अनूपपुर की ओर से चचाई जा रहे अज्ञात बाइक सवार में पुलिस को देखते हुये झोले में रखे गांजा के 9 पैकेट वजन लगभग 9 किलो 180 ग्राम को सड़क के किनारे फेंकते हुये बाइक लेकर मौके से फरार हो गये। इस दौरान पुलिस ने सड़क के किनारे से गांजा के 9 पैकेट को जब्त करते हुये अज्ञात के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की पतासाजी में जुटी हुई है।

ग्रामसभा के आयोजन पर ग्रापं पिपरिया सचिव एवं सरपंच को बताओ नोटिस

अनूपपुर। ग्राम पंचायत पिपरिया के ग्राम बेला में सरपंच एवं सचिव द्वारा ग्रामसभा का आयोजन प्राथमिक शाला विद्यालय बेला में न कर आंगनबाड़ी केन्द्र प्रागंण में किये जाने की शिकायत ग्राम निवासियों की उपरांत जिला पंचायत के मुख्यं कार्यपालन अधिकारी द्वारा मना करने के बाद भी आयोजन करने पर आदेश का उल्लंघन पर ग्राम पंचायत पिपरिया के सरपंच व सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी कर 03 दिवस के अन्दर उपस्थित होकर जबाब अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें, समय पर उपस्थित न होने एवं जनाब संतोषप्रद न होने पर आपके विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की बात कहीं हैं। ग्राम पंचायत पिपरिया के ग्राम बेला में सरपंच एवं सचिव द्वारा ग्रामसभा का आयोजन प्राथमिक शाला विद्यालय बेला में न कर आंगनबाड़ी केन्द्र प्रागंण में किये जाने की शिकायत ग्राम निवासियों की उपरांत जिला पंचायत के मुख्या कार्यपालन अधिकारी द्वारा मौखिक रूप में प्राथमिक विद्यालय बेला में ग्राम सभा का आयोजन न किये जाने का निर्देश दिया गया था किन्तु सरपंच एवं सचिव द्वारा मनमानी तौर पर प्राथमिक विद्यालय बेला में ग्राम सभा का आयोजन करने पर मुख्यं कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने इसे आदेश का उल्लंघन पर ग्राम पंचायत पिपरिया के सरपंच व सचिव को मुख्यं कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभय ओहरिया ने कारण बताओ नोटिस जारी किया हैं जिसमें कहा हैं कि ग्रामवासियों की शिकायत के बाद मेरे द्वारा भी मौखिक रूप में प्राथमिक विद्यालय बेला में ग्राम सभा का आयोजन न किये जाने का निर्देश दिया गया था किन्तु आप लोगो के द्वारा मनमानी तौर पर प्राथमिक विद्यालय बेला में ग्राम सभा का आयोजन किया गया है। यह कृत्य स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि मेरे निर्देश दिये जाने के उपरान्त भी आप लोगो को द्वारा प्राथमिक विद्यालय बेला में ग्राम सभा का आयोजन किस कारण से किया गया, कारण बताओ नोटिस का जबाव 03 दिवस के अन्दर समक्ष में उपस्थित होकर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें, समय पर उपस्थित न होने एवं जनाब संतोषप्रद न होने पर आपके विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जायेगी जिसके लिए आप स्वयं जबावदार होगे।

नाबालिग से छेड-छाड के आरोपी को 03 वर्ष का कारावास

अनूपपुर। न्यायाधीश (लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012) अनूपपुर आर.पी.सेवेतिया की विशेष न्यायालय द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध की धारा 354, 354(घ), 341, 452, 294, 506 सहपठित धारा 34 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 एवं धारा 7, 8, 11, 12 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 के आरोपी 23 वर्षीय नीरज रौतेल पुत्र शिव प्रसाद रौतेल निवासी पटौराटोला, अनूपपुर को अधिकतम 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000 रू. अर्थदण्ड की सजा सुनाई है। वहीं एक अन्य प्रकरण में न्यायालय ने शिव प्रसाद रौतेल को दोष मुक्त किया है। पैरवी विशेष लोक अभियोजक (पॉक्सो) /सहा0 लोक अभियोजन अधिकारी शशि धुर्वे द्वारा की गई। सहायक लोक अभियोजन अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि 05 मई 2021 के एक डेढ माह पूर्व से आरोपित नीरज अवयस्क पीड़िता को आते जाते समय उसका पीछा करते हुए उसे अपने उपपत्नी के रूप में रखे जाने का शब्दों का उच्चारण करता था तथा 05 मई 2021 की शाम पीड़िता घर में अकेली थी तब नीरज उसके घर में घुस कर बुरी नियत से उसका हाथ पकड़कर उसे अपनी ओर खीचते हुए गलत काम करने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी दी तभी पीडिता ने आवाज लगयी तो पीडिता की मां व दोनों बहने पीडिता को बचाने के लिए दौड़ी जिस पर आरोपित ने गंदी गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी दी। 17 मई 2021 को जब पीडिता अपने घर वापस आ रही थी तो आरोपित नीरज के पिता शिवप्रसाद से रास्ते में मिला और उसे रोकते हुए उसे गंदी गंदी गाली देकर उसे अपने बेटे/अभियुक्त नीरज के लिए उपपत्नी बनाने की बात कहते कहीं और पीडिता से शारीरिक व्यवसाय कराये जाने की धमकी देते हुए जान से मारने की धमकी दी,उसी समय अन्य लोगों के आने पर शिवप्रसाद मौके से भाग गया। जिस संबंध में घर आकर परिजन को जानकारी दी, उसके तीन दिन बाद 20 मई 21 को पीडिता के घर आये और पीडिता और उसके घर वालों को गाली देकर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पीडिता ने थाने में लिखित शिकायत की जिसके आधार पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लेते हुए आरोपितों द्वारा अपराध करने की परिस्थिति पाये जाने पर गिरफ्तार कर अनुसंधान समाप्ति पर विचारण हेतु अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां विचारण उपरान्त न्यायालय ने आरोपित नीरज रौतेल को दोषी पाते हुए सजा सुनाई। वहीं दूसरे आरोपित शिव प्रसाद रौतेल को दोषमुक्त कर दिया।

रविवार, 23 अप्रैल 2023

कुएं पर नहाने गये वृद्ध की डूबने से मौत

अनूपपुर। बिजुरी थाना अंतर्गत रविवार को ग्राम निमहा में नहाने गए हुए 65 वर्षीय वृद्ध की कुएं में डूबने से मौत हो गई। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराते हुए परिजनों को सौंपते हुए मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। बताया गया कि निमहा के बम्हनी टोला निवासी मृतक जयलाल पाव पुत्र स्वर्गीय सोहन नहाने के लिए फुदेलाल पाव के खेत पर बने हुए नहाने के लिए गया हुआ था जिसकी कुएं में गिरकर डूबने से मौत हो गई। मृतक के पुत्र पालबाबू पाव ने बताया कि पिता झाड़-फूंक किया करते थे और इसी के लिए सुबह घर से निकले हुए थे, देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता होने पर तलाश शुरू की गई। तलासी के दौरान फुदेलाल पाव के खेत पर बने कुएं के ऊपर मृतक के कपड़े रखे हुए थे। कुएं के अंदर तलाश की गई तो मृतक का शव पाया मिला। जिसकी सूचना पर बिजुरी पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराते हुए शव परिजनों को सौंपते हुए मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...