https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 23 अप्रैल 2023

सिंहपुर रेल हादसे के पांचवें दिन शुरू हुआ ट्रेनों का परिचालन, इंदौर से बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस आज रद्द

रेल प्रबंधन को 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान का अनुमान
अनूपपुर। सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर 19 अप्रैल की सुबह हुए रेल हादसे के बाद पांचवें दिन ट्रेनों का परिचालन एक बार फिर शुरू कर दिया गया हैं। आज से सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय अनुसार चलेंगी।वहीं इस घटना से रेल प्रबंधन को 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान का अनुमान है। रेलवे प्रबंधन के अनुसार, हर रोज अनूपपुर से करीब 80-90 मालगाड़ी गुजरती हैं। ज्ञात हो कि सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर 19 अप्रैल की सुबह पटरी से उतरी 4 इंजन और 11 डिब्बों को हटाने में 4 दिन लग गए। इतने दिनों तक यात्री ट्रेनें रद्द रहने से लाखों यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बुधवार सुबह स्टेशन के तीन नंबर पटरी पर खड़ी मालगाड़ी को इसी पटरी पर लाल सिग्नल पार कर दूसरी मालगाड़ी ने ठोकर मार दी थी। इसमें 4 जी - 9 रेल इंजन के परखच्चे उड़ गए। 11 डिब्बे बेटपरी हुई। हादसे के फौरन बाद से रेलवे ने राहत कार्य प्रारंभ किया। इसमें कई बार कुशल प्रबंधन की कमी दिखी और इससे काम की गति पर असर पड़ा। सिंहपुर में हुए रेल हादसे के पांचवें दिन ट्रेनों का परिचालन एक बार फिर शुरू कर दिया गया हैं। आज से ट्रेनों की आवाजाही सिंहपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक एक से शनिवार रात बिलासपुर-कटनी मेमू और इसके बाद शालीमार एक्सप्रेस को निकाला गया। शनिवार को यहां पटरी क्रमांक 2, 3 व 4 पर पटरी का काम होने के बाद ओएचई (ओवर हेड एक्सटेंशन) का काम किया गया। 23 अप्रैल को रैक की कमी की वजह से इंदौर से चलकर बिलासपुर जाने वाली नर्मदा एक्सप्रेस, कटनी चिरमिरी एवं अंबिकापुर जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेंगी। यह ट्रेन 24 अप्रैल से शुरू हो जाएंगी। ओवरशूट की एक और घटना 19 अप्रेल को जिस सिंहपुर क्षेत्र में रेल हादसा हुआ था, उसी क्षेत्र में फिर शनिवार को एक मालगाड़ी ने ओवरशूट किया है। सिंहपुर रेल हादसे के बाद प्रबंधन इस घटना को दबाने में पूरी तरह जुटा रहा। रेलवे प्रबंधन का कहना था कि नान सिग्नल मूवमेंट था। सिस्टम वर्किंग नहीं था, फिर भी सुरक्षा के तौर पर मामले की जांच बैठाई है। जानकारी के अनुसार, ओवरशूट की घटना सिंहपुर में शुक्रवार की रात 3 बजकर 10 मिनट में हुई। एन बॉक्स 503 डीएन डाउन में शहडोल से अनूपपुर जा रही थी। इसी दौरान सिंहपुर की लाइन नंबर एक में ओवरशूट हुआ। यहां पर रेड सिग्नल था, जिसे मालगाड़ी पार करते हुए आगे बढ़ गई थी। हालांकि लोको पायलट ने ओवरशूट के बाद मालगाड़ी को रोक दिया था। बताया जा रहा है कि यह स्टाटर सिग्नल था। 19 अप्रेल को रेल हादसे के बाद मालगाड़ियों का परिचालन बंद था। दो दिन बंद गिनती की गाड़ियों को निकाला जा रहा था। यात्री ट्रेन भी बंद थी। इस दौरान यात्री ट्रेन व मालगाड़ियों का परिचालन होता तो फिर बड़ी घटना घट सकती थी। प्रबंधन का कहना है कि नॉन सिग्नल मूवमेंट था। पूरी जांच करा रहे हैं। ओवरशूट की घटना के बाद एलआई को जांच के लिए भेजा गया। बाद में अनूपपुर में लोको पायलट को बदला भी गया। ओवरशूट की घटना में दिनभर प्रबंधन ने पर्दा डालने का प्रयास किया और छिपाए रखा। बताया जा रहा है कि हाल ही में लोको पायलट को जीएम अवार्ड से सम्मानित भी किया गया था। बिलासपुर मंडल के जनसर्म्पक अधिकारी अम्बिकेश साहू ने बताया कि रविवार से सभी गाडि़यों का परिचालक प्रारंभ हो गया हैं।

शनिवार, 22 अप्रैल 2023

अवैध रेत खनिज परिवहन करते ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त,पुलिस को देख चालक फरार

अनूपपुर। पुलिस चौकी फुनगा ने अवैध रेत खनिज परिवहन व उत्खनन के विरूद्ध कार्यवाही अभियान में 22 अप्रैल की शाम गोडारु नदी रक्सा से रेत का उत्खनन कर परिवहन करने पर ट्रैक्टर क्र. MP 18 AB 0365 पर कार्यवाई की इस दौरान चालक ट्रैक्टर छोडकर भाग गया जिस पर ट्राली मे रेता भरा था। आरोपी के विरूद्ध धारा 379 IPC, 4/21 खान खनिज अधिनियम तथा मोटर व्हिकल एक्ट की धाराओं में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। चौकी प्रभारी फुनगा उप निरीक्षक सुमित कौशिक ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली कि ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध रेत खनिज गोडारु नदी रक्सा से उत्खनन कर परिवहन कर रक्सा तरफ आ रहा है। सूचना पर फुनगा पुलिस बताए स्थान पर ट्रैक्टर को रोका पुलिस को देखकर वाहन चालक ट्रैक्टर क्र MP 18 AB 0365 के छोडकर भाग गया। ट्रेक्टर ट्राली में रेता थी जिसकी कीमती 3,000/- रू. व ट्रैक्टर ट्रॉली कीमती 6,50,000/- कुल कीमती 6,53,000/- रू. को जप्त किया कर आरोपित के विरूद्ध धारा 379 IPC, 4/21 खान खनिज अधिनियम तथा मोटर व्हिकल एक्ट की धाराओं में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। कार्यवाई में चौकी प्रभारी फुनगा उप निरीक्षक सुमित कौशिक सहित राजेन्द्र द्विवेदी, सुजीत सिहं, मोतीराम सोलंकी, शामिल रहें।

दो अलग- अलग स्थांनों में आकाशीय बिजली गिरने से 2 महिलाओं की मौत

अनूपपुर। बिजुरी थाना अंतर्गत साजा टोला निवासी जयंती बाई अपने बच्चे के साथ घर के अंदर बैठी हुई थी। तभी तेज आंधी तूफान के साथ आकाशीय बिजली गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना में मृतिका के 2 वर्षीय बच्चे को भी उपचार के लिए दाखिल कराया गया है जो कि स्वास्थ्य है। दूसरी घटना में जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम कुकुरगोड़ा से ससुराल लौट रहे महिला पर आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो गई। ग्राम पंचायत साजाटोला में शुक्रवार की शाम अचानक मौसम बिगड़ने से आसमान की चमक से 25 वर्षीय महिला जयंती प्रजापति पुत्री भारत लाल प्रजापति जो आज लगभग 12 बजे अपने बच्चे के साथ घर के अंदर बैठी हुई थी। उसी दौरान अचानक मौसम बिगड़ जाने से बिजली की चमक से 25 वर्षीय महिला की मौत हो गई। जिसे तुरन्त बिजुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया और पंचनामा के बाद महिला का शव का पोस्ट्मार्टम उपरांत शनिवार को परिजनों को सौंप दिया। ससुराल से लौट रही महिला की आकाशीय बिजली गिरने से मौत 21 अप्रैल को भी अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम कुकुरगोड़ा से ससुराल लौट रहे महिला पर आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो गई। इस सम्बंध ने जैतहरी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम खुटाटोला निवासी मुन्नी गोंड़ पति गणेश सिंह गोंड़ उम्र 25 वर्ष अपने पति व 4 वर्षीय बिटिया मानवी सिंह के साथ अपने मायके ग्राम कुकुरगोड़ा से साइकिल में बैठकर ग्राम खुटाटोला लौट रहे थे। देर शाम आचनक आए बिन मौसम के बारिश के पानी से बचने के लिए बरगद के वृक्ष के नीचे खड़े हो गए। बारिश व गर्जना के कारण आकाशीय बिजली उसी वृक्ष में गिरी। जिसके नीचे अपने पति व बच्ची के साथ खड़ी महिला मुन्नी के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। वही कुछ दूरी पर पति पर भी उसका झटका लगा जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी में ईलाज के लिए भर्ती किया गया । बता दें कि जिले में कुछ दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिला हैं। जहाँ धूल भरी आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हो रही हैं। जिसके कारण दिन के तापमान में भी काफी गिरावट देखने को मिल रहा हैं। जिले में चल रही तेज धूल भरी आंधी की वजह से कई इलाकों में कच्चे घरों के सीट भी टूटे हैं।

श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव, निकाली गई शोभायात्रा

राजेन्द्रग्राम में भगवान परशुराम धर्मशाला का किया गया भूमि पूजन,अनूपपुर में कलेक्‍टर नहीं पहुंचे कार्यक्रम में रहीं चर्चा
अनूपपुर। ऋषि संस्कृति के प्रखर प्रकाश पुंज भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती अक्षय तृतीया का पावन पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ अनूपपुर, चचाई, राजेन्द्रग्राम, अमरकंटक, बिजुरी, कोतमा, राजनगर, संजय नगर, जैतहरी सहित अन्य स्थानों पर लोगों ने श्रध्दा और उल्लास से मनाया। अनूपपुर में ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान विष्णु के छठें अवतार भगवान परशुराम की जयंती पर पुरानी बस्ती स्थिति बूढ़ीमाई से भगवान परशुराम की शोभायात्रा निकाली गई जो समातपुर हनुमान मंदिर में समाप्त हुई। ब्रह्म समाज द्वारा निकाली गई भगवान परशुराम की शोभायात्रा नगर के कई स्थालनों में स्वागत से किया गया। ब्रह्म समाज ने कहा कि ब्रह्माण शरीर का मस्तिष्क माना जाता है जिस पर जवाबदारी है कि सभी समाज और धर्म को लेकर साथ चलें।
उल्लेखनीय है कि हिन्दू समाज के लिये अक्षय तृतीया एवं भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव अत्यंत शुभ, सिद्ध एवं सर्वकल्याणकारी पर्व होने के कारण सुबह से ही लोगों ने पूजा अर्चना की तथा एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया था। कोतमा में भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव पर विप्र बंधुओं ने ठाकुर बाबा प्रांगण में भगवान परशुराम का पूजन उपरांत कन्या भोज का आयोजन किया गया।
कथाओं के अनुसार भगवान परशुराम का जन्म ब्राह्मण कुल में ऋषि जमदग्नि और माता रेणुका के पुत्र थे। धार्मिक ग्रंथों में बताया जाता है कि ऋषि जमदग्नि सप्त ऋषियों में से एक थे। ऐसा किवंदतियां प्रचलित हैं कि भगवान परशुराम का जन्म 6 उच्च ग्रहों के योग में हुआ था, जिस कारण वे अति तेजस्वी, ओजस्वी और पराक्रमी थे। इनके बारे में किए वर्णन के अनुसार प्राचनी काल में एक बार इन्होंने अपने पिता की आज्ञा पर अपनी माता का सिर काट दिया था। परंतु बाद में अपने पिता से वरदान के रूप में उन्हें जीवित करने का वचन मां को पुन: जीवित कर लिया था। इसी प्रकार जब परशुराम ने क्षत्रियों को मारना बंद कर दिया, तो उन्होंने खून से सना अपना फरसा समुद्र में फेंक दिया, इससे समुद्र इतना डर गया कि वह फरसा गिरने वाली जगह से बहुत पीछे हट गये समुद्र के पीछे हटने से जो जगह बनी वो केरल बना, इसी मान्यता के आधार पर केरल में परशुराम की पूजा की जाती है। शस्त्रविद्या के महान गुरु थे। उन्होंने भीष्म, द्रोण व कर्ण को शस्त्रविद्या प्रदान की थी। शस्त्रो में अवशेष कार्यो में कल्कि अवतार होने पर उनका गुरुपद ग्रहण कर उन्हें शस्त्रविद्या प्रदान करना भी बताया गया। ब्राह्मण समाज सेवा समिति अनूपपुर के तत्वाधान में 22 अप्रैल को भगवान श्री परशुराम का जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अक्षय तृतिया के दिन भगवान परशुराम का जन्मोत्साव मनाया जायेगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि 1008 श्री राम भूषण दास जी महाराज शांति कुटीर अमरकंटक एवं शंभूनाथ विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति मुकेश तिवारी की उपस्थिति वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहें कलेक्टर आशीष वशिष्ठ नहीं पहुंचे जिसका लोग कायास लगा रहे थे जो सही साबित हुआ। इसे लेकर लोगो के बीच चर्चा का विषय बना रहा। इस दौरान वरिष्ठ जनों का सम्मान किया जाएगा। इसके पूर्व समाज के सभी लोग बूढ़ी माता मंदिर पुरानी बस्ती में एकत्रीकरण होकर भगवान परशुराम की पूजा अर्चना उपरांत बूढ़ी माता मंदिर से भगवान की शोभायात्रा निकाल नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए हनुमान मंदिर सामतपुर चौराहा पहुंची।
राजेन्द्रग्राम में भगवान परशुराम धर्मशाला का भूमि पूजन राजेन्द्रग्राम में ब्राह्मण समाज ने भगवान श्री परशुराम की पूजा अर्चना कर शोभायात्रा निकाली गई। ब्राह्मण समाज की मांग पर पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने विधायक निधि से 10 लाख रुपए से राजेंद्रग्राम में सर्व सुविधा युक्त भगवान परशुराम धर्मशाला का निर्माण कराये जाने का भूमि पूजन किया। इस दौरान समस्त ब्राम्हण समाज के वरिष्ठ जन की उपस्थिति रहें।

सिंहपुर रेल हदसा: चौथे दिन निकली सिर्फ मालगाड़ी, यात्री गाड़ियों कल तक करना पड़ेगा इंतजार

अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेलखंड के सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर हुए भीषण हादसे के चौथे दिन भी यात्री ट्रेनों की आवाजाही बहाल नहीं सकी। लगातार चौथे दिन भी यात्री ट्रेनें नहीं चलने से आमजन परेशान हैं, इलाज व दूसरे जरुरी कार्यों से बाहर जाने वाले किराए पर वाहन लेकर ज्यादा पैसे खर्च कर यात्रा करने विवश हैं। इधर, सिंहपुर में रेल हादसे के बाद सुधार कार्य में जुटे रेल अधिकारियों ने दावा किया 22 अप्रैल की शाम तक सिंहपुर से यात्री ट्रेनों की आवाजाही प्रारंभ होने की संभावना बताई है। 22 अप्रैल रद्द की गई गाड़ियां
ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस,कटनी से चलने वाली ट्रेन नंबर 06617 कटनी-चिरमिरी एवं ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर, ट्रेन नंबर 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 06618 चिरमिरी-कटनी पैसेंजर स्पेशल रद्द की गई हैं। गंतव्य से पहले समाप्त/प्रारंभ की गई गाड़ियां ट्रेन नंबर 18756 अम्बिकापुर-शहडोल स्पेशल, बिलासपुर-अनूपपुर-बिलासपुर के मध्य चलेगी। ट्रेन नंबर 08747 बिलासपुर-कटनी स्पेशल पैसेजर अनूपपुर और बिलासपुर के मध्य चलेगी। ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर-शहडोल स्पेशल मेमू अनूपपुर स्टेशन में समाप्त होगी। ट्रेन नंबर 08750 अम्बिकापुर-शहडोल अनूपपुर –अम्बिकापुर के मध्य चलेगी। ट्रेन नंबर 08747/08748 शहडोल-कटनी -बिलासपुर मेमू रवाना होगी। परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां ट्रेन नंबर 12823 दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया- कछपुरा- जबलपुर – कटनी मुड़वारा के रास्ते चलेगी। ट्रेन नंबर 18477 पूरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-नागपुर-इटारसी-बीना के रास्ते चलेगी। ट्रेन नंबर 20807 विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-रायपुर-दुर्ग-गोंदिया-नागपुर-जुझारपुर-बीना-आगासोद के रास्ते चलेगी। ट्रेन नंबर 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर- रायपुर – गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलेगी। बिलासपुर मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पांडे ने बताया कि सिंहपुर रेल दुर्घटना के बाद रेल प्रशासन लगातार यातायात बहाली के लिए लगा हुआ हैं सभी अधिकारी सिंहपुर रह कर लगातार नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि आंशिक रूप से रेल यातायात बहाल हुआ हैं जिसमें 2 लाइनें चालू हो गई हैं जिससे माल गाड़ियों की आवाजाही कुछ हद तक प्रारंभ हुई है मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की आवाजाही के लिए मुख्यालय जानकारी भेजी गई हैं शीघ्र ही यातायात प्रारंभ हो जाएगा।

एक दूसरे के गले मिल मनाया गई ईद, मांगी गई अमन चैन की दुआ, 27 स्थानों में अदा की गई नमाज

जिले भर में बलाये गये 50 प्वाईंट में 300 सुरक्षा बल, 32 मोबाइल पेट्रोलिंग रहीं तैनात
अनूपपुर। आपसी भाईचारे व सामाजिक सौहार्द के माहौल में एखलास व एहतराम के साथ ईद का त्योहार जिले भर मे शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। एक माह से चला आ रहा पवित्र रमजान का पावन महीना 22 अप्रैल शनिवार को मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईदगाह में नमाज अदा करने साथ समाप्त हो गया। जिलेभर के विभिन्न ईदगाहों में सिर झुकाकर सजदा किया और विश्व कल्याण की दुआ मांगी गई। जिला मुख्यालय अनूपपुर में प्रातः 8 बजे ईदगाह में ईद की नमाज मदीना जमा मस्जिद के हाफिज मो. सलमान द्वारा अदा कराई गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि पर्व के मौक पर जिलेभर में 27 मस्जिद और ईदगाह जहां नमाज अदा की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि पर्व के मौक पर जिलेभर में 27 मस्जिद और ईदगाह जहां नमाज अदा की गई। जिलेभर के सभी थाना क्षेत्रों 50 प्वाईंट बनाते हुए 300 सुरक्षा बल तैनात किए गए थे। इसके अतिरिक्त मस्जिद एरिया के आसपास 32 मोबाइल पेट्रोलिंग व्यवस्था को तैनात किया गया था। सभी जगह शांतिपूर्वक नमाज अदाएगी के साथ पर्व मनाया गया है। वहीं लोगो ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम भाइयों को मुबारकबाद दी। इस दौरान जिला प्रशसन और पुलिस सभी जगहों पर तैनात रहीं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल डीसी सागर ने अनूपपुर जिला मुख्यालय एवं कोतमा नगर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यकवस्थाक का जायजा लिया। ईद का त्योहार शव्वाल का चांद देखकर मनाया जाता है, शव्वाल एक अरबी कैलेंडेर के महीने का नाम हैं, जो रमजान के महीने के बाद आता है शव्वाल की पहली तारीख को ईद उल फितर मनाई जाती है, ईद उल फितर को मीठी ईद भी कहा जाता है। इस दिन लोगों के घरों में सेवईं या फिर खीर के साथ-साथ कई बेहतरीन पकवान बनाए जाते हैं और फिर लोग एक दूसरे के घर जाकर ईद की मुबारकबाद पेश करते हैं। ईद उल-फितर यानी मीठी ईद रमजान के रोजा की समाप्ति पर सुबह से शाम तक मनाई जाती हैं और महीने भर के रोजा के दौरान शक्ति और धीरज प्रदान करने के लिए अल्लाह को धन्यवाद देने के लिए मनाया जाता हैं। ईद की तारीख हिजरी कैलेंडर की वजह से हर साल बदलती है, यह कैलेंडर चंद्रमा पर आधारित होता है, इसमें चांद की घटती-बढ़ती चाल के अनुसार दिनों की गिनती की जाती हैं, जब एक नया चांद दिखाई देता है और धार्मिक अधिकारियों द्वारा इसकी पुष्टि की जाती है। इसके बाद ही इस्लामी महीना शुरू होता है, नया चांद दिखने के आधार पर ही दुनियाभर में अलग-अलग दिनों में ईद का त्योहार मनाया जाता हैं। राजेन्द्रग्राम में भी ईद के मौके पर स्थानीय मुस्लिम धर्मावलंबियों ने जुहिला नदी के किनारे बने मस्जिद में खुशियों के साथ नमाज अदा की तथा अल्लाह के सजदे में अपना सिर एक साथ झुकाया। जबकि भालूमाड़ा में ईद उल फित्र का पर्व सदभावनापूर्ण व सौहार्द्र के साथ मनाया गया। सुबह भालूमाड़ा ईदगाह में नमाज 9 बजे अदा की गई। नमाज अदाएगी की बाद उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को ईद का मुबारकबाद पेश की। कोतमा नगरीय क्षेत्र में पूर्व निर्धारित समयानुसार ईद की नमाज अदाएगी की गई। नमाज सम्पन्न होने के बाद सभी नमाजियों ने उपस्थित लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। वहीं जैतहरी नगर में मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद उल फितर में भी मस्जिद में नमाज अदा की गई।
ईदगाह पहुंच कर दी बधाइयां अनूपपुर ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम भाइयों को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने बधाई दी और कहा कि रमजान के बाद ईद का त्योहार आपसी प्रेम, भाईचारा, अमन, सौहार्द बनाए रखने को प्रेरित करता है। इस दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी, शैलेंद्र सिंह, आशीष त्रिपाठी, सत्येंद्र स्वरूप दुबे, दीपक पांडे ने ईदगाह में मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी। इसके साथ ही एसडीम अनूपपुर दीपशिखा भगत, एसडीओपी अनूपपुर क्रीति बघेल, कोतवाली निरिक्षक अमर वर्मा सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023

संविधान, बेरोजगार, किसान एवं देश को बचाने का एक प्रयास संदेश यात्रा – कांग्रेस महामंत्री पवन कुमार

राहुल-कमलनाथ संदेश यात्रा पहुंची अनूपपुर, नुक्काड़ सभा में गिनाई 15 महीने की अपनी उपलब्धियां
अनूपपुर। भारत जोड़ो राहुल-कमलनाथ संदेश यात्रा 21 अप्रैल को अनूपपुर पहुंची। जहां म.प्र. कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व प्रदेश कार्यकारी अध्याक्ष म.प्र. कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग पवन कुमार पटेल के साथ कई कांग्रेसी नेता पहुंचे। सर्किट हाउस में पत्रकार वर्ता का आयोजन किया गया।जहां दौरान पवन कुमार पटेल ने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का संदेश तथा म.प्र. कांग्रेस कमेटी के अध्यनक्ष कमलनाथ 15 महीने की सरकार के जन हितैषी कामों के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिये राहुल-कमलनाथ संदेश यात्रा लेकर सभी के बीच पहुंच रहे है। यात्रा गांव कस्बों और शहरों में लोगो से मिलते हुये उनके दुख दर्द को समझते हुये उनकी समस्याओं का समाधान ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। आसमान छूती महंगाई और बेरोजगारी से आम जन परेशान है। किसान और मजदूर कर्ज के बोझ तले दबे जा रहे है। कुछ चुने हुए पूंजीपतियों को कौडियों के भाव में देश की संपत्तियों को बेचा जा रहा है।दलितों आदिवासियों एवं पिछड़े वर्ग को उनके जल जंगल जमीन जैसे मूल अधिकारियों से वंचित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि किसान, मजदूर तथा नौजवान के भविष्य को बचाने के लिये तथा संविधान व लोकतंत्र की रक्षा के लिये कमलनाथ सरकार ने जन हितैषी कामों को जिनमें प्रमुख रूप से 27 लाख किसानों की कर्जमाफी, अध्यांदेश द्वारा विधेयक पारित कराकर पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया, सामान्यक वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण, हजारों गोशालाओं को निर्माण, 100 रूपये में 100 यूनिट बिजली, विधवा पेंशन 300 से बढ़ाकर 600, राम वन गमन पथ के लिये बजट जारी कराकर निर्माण कार्यक्रम प्रारंभ करने, महाकाल एवं ओंकारेश्व र मंदिर परिसर के विकास एवं विस्तार के लिए लगभग 450 करोड़ का बजट, रोजगार में प्रदेश के युवाओं का 70 प्रतिशत आरक्षण, आदिवासी दिवस मनाने का निर्णय, कन्या विवाह हेतु राशि 21 हजार से बढ़ाकर 51 हजार जैसे ऐतिहासिक निर्णय को यात्रा के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि भाजपा के द्वारा चुनाव के समय अच्छे अच्छे लुभावने नारे देकर झूठे वादे करके जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जाता है, लेकिन चुनाव के बाद लुभावने वादों को भूल जाते है।जिसमें 100 दिन में काला धन वापस लाने, 15-15 लाख खाते में जमा करने, दोषियों को जेल भेजने, 2 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने, 20 लाख करोड़ का आत्मनिर्भर पैकेज, नोटबंदी से कालाधन समाप्ते करने, अच्छे दिन लाने, कोरोना से मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता देने, भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश और देश बनाने, महंगाई कम करने स्मार्ट सिटी व स्मार्ट गांव बनाने जैसे अनको वादे अब भाजपा के एजेंडो से बाहर है। प्रेस वर्ता के बाद इंदिरा तिराहे व जैतहरी में नुक्कड़ सभाएं की गई। जहां सरकार के नाकामियों को गिनाते हुये भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार किया गया। परशुराम जयंती एवं ईदुलफितर त्यौहारों में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त शनिवार 22 अप्रैल को परशुराम जयंती एवं ईदुलफितर का त्यौहार मनाया जाएगा। इस अवसर पर अत्यधिक संख्या में व्यक्ति एकत्रित होंगे। परषुराम जयंती के अवसर पर नगर मे जुलूस निकाले जाएंगे। इसी प्रकार ईदुल फितर के अवसर पर ईदगाह में नगर एवं आसपास के नमाजी एकत्रित होंगे तथा प्रातः 8 बजे नमाज अदा की जाएगी। दोनो त्यौहारों के मद्देनजर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपर जिला दण्डाधिकारी जे.पी. धुर्वे ने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। थाना अनूपपुर/चचाई क्षेत्र हेतु तहसीलदार आदित्य द्विवेदी, थाना भालूमाड़ा क्षेत्र हेतु प्रभारी नायब तहसीलदार मंगलदास चक्रवर्ती, थाना जैतहरी/वेंकटनगर क्षेत्र हेतु नायब तहसीलदार शशांक शेण्डे, थाना कोतमा/बिजुरी क्षेत्र हेतु तहसीलदार ईश्व,र प्रधान, थाना रामनगर क्षेत्र हेतु प्रभारी नायब तहसीलदार राजेन्द्र दास पनिका, थाना राजेन्द्रग्राम/करनपठार क्षेत्र हेतु प्रभारी नायब तहसीलदार रामाधार अहिरवार एवं थाना अमरकंटक क्षेत्र हेतु प्रभारी नायब तहसीलदार सोहनलाल कोल को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

भगवान परशुराम जयंती पर निकाली जायेगी शोभायात्रा, वरिष्ठजनों का किया जायेगा सम्मान

अनूपपुर। ब्राह्मण समाज सेवा समिति अनूपपुर के तत्वाधान में 22 अप्रैल को भगवान श्री परशुराम का जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जहां भगवान परशुराम की शोभायात्रा पूरे नगर में भ्रमण के बाद सामतपुर शिवमारूति मंदिर पहुंचेगी, जहां मंचीय कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठर जनों का सम्माान के बाद प्रसाद वितरण होगा। ब्राम्हतण समाज सेवा समिति के पदाधिकारियों ने बताया अक्षय तृतिया के दिन भगवान परशुराम का जन्मोत्साव मनाया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर आशीष वशिष्ठ तथा विशिष्ट अतिथि 1008 श्री राम भूषण दास जी महाराज शांति कुटीर अमरकंटक एवं शंभूनाथ विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति मुकेश तिवारी की उपस्थिति में वरिष्ठ जनों का सम्मान किया जाएगा। इसके पूर्व समाज के सभी लोग बूढ़ी माता मंदिर पुरानी बस्ती में एकत्रीकरण होगें। जिसके बाद भगवान परशुराम की पूजा अर्चना उपरांत बूढ़ी माता मंदिर से भगवान की शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए हनुमान मंदिर सामतपुर चौराहा पहुंचेगी।

अधूरी जानकारी के साथ 27 लाख के गबन के मामले में सचिव पर प्रकरण दर्ज कराने पहुंची जनपद सीईओ

पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से किया मना,दस्तावेज मिलने होगी कार्यवाई
अनूपपुर। जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत लतार के ग्रामवासियों द्वारा निर्माण कार्यों शिकायत पर जिला पंचायत के सीईओ ने जिला स्तरीय समिति गठित कर जांच उपरांत पूर्व सरपंच रनिया बाई, पूर्व उप सरपंच राजेंद्र मिश्रा, सचिव ददनराम केवट के द्वारा विभिन्न निर्माण का 27 लाख 28 हजार 400 रुपए का दुरुपयोग किया जाना पाया जाने पर शुक्रवार को अनूपपुर जनपद सीईओ उषा किरण गुप्ता ने एफआईआर दर्ज कराने भालूमाड़ा थाने पहुंची। जहां विभागीय लापरवाही भी सामने आई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया। एफआईआर दर्ज कराने कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह के पुत्र व जनपद पंचायत अनूपपुर के उपाध्यक्ष तेजभान भी साथ में थे। ग्राम पंचायत लतार ग्रामवासियों द्वारा निर्माण कार्यों शिकायत पर जिला पंचायत के सीईओ ने जिला स्तरीय समिति गठित कर जांच उपरांत पूर्व सरपंच रनिया बाई, पूर्व उप सरपंच राजेंद्र मिश्रा, सचिव ददनराम केवट के द्वारा विभिन्न निर्माण का 27 लाख 28 हजार 400 रुपए का जांच में दुरुपयोग किया जाना पाया जाने पर शुक्रवार को अनूपपुर जनपद सीईओ उषा किरण गुप्ता ने एफआईआर दर्ज कराने भालूमाड़ा थाने पहुंची। जहां जनपद अनूपपुर सीओ के पास पूरे दस्तावेज नहीं होने पर एफआईआर दर्ज नहीं हो पाई। जनपद सीईओ उषा किरण गुप्ता ने बताया कि लतार ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच, पूर्व उपसरपंच, पूर्व सचिव के द्वारा भ्रष्टाचार किया गया था। जिसकी जांच कराई गई थी। जांच उपरांत सही पाए जाने पर भालूमाड़ा थाने पहुंच इनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। पुलिस ने कहा है कि पूरे दस्तावेज मिलने उपरांत एफआईआर की जाएगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने जनपद पंचायत अनूपपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सभी संबंधितों के विरूद्ध शासकीय राशि का अवैधानिक रूप से भुगतान कर राशि गबन किए जाने में संलिप्त पाए जाने पर संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया जाकर प्रतिवेदन तीन दिवस में उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए थे।

सिंहपुर रेल हादसा: शनिवार को बहाल हो सकता हैं रेल यातयात

तीसरे दिन भी बाधित रहा रेल यातयात, आज फिर कई ट्रेने रद्द
अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेलखंड के सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर हुए भीषण हादसे के 3 तीसरे दिन भी यात्री ट्रेनों की आवाजाही बहाल नहीं सकी। गुरुवार की रात तीसरी लाइन के लिए बिछाई गई नई ट्रैक को चालू किया गया। रात 9.20 पर मालगाड़ी निकाली। इस बीच सिंहपुर हादसे के बाद से लगातार तीसरे दिन भी यात्री ट्रेनें नहीं चलने से आमजन परेशान हुए। इलाज व दूसरे जरुरी कार्यों से बाहर जाने वाले किराए पर वाहन लेकर ज्यादा पैसे खर्च कर यात्रा करने विवश हैं। इधर, सिंहपुर में रेल हादसे के बाद सुधार कार्य में जुटे रेल अधिकारियों ने दावा किया 21 अप्रैल की शाम तक सिंहपुर से यात्री ट्रेनों की आवाजाही प्रारंभ होने की संभावना है। मशीनरी की मदद से हटा रहे मलवा
रेलवे ट्रैक पर बिखरे पड़े मालगाड़ी के मलवे को हटाने के लिए मशीनरी की मदद ली जा रही है। रेस्टोरेशन का कार्य प्रारंभ कर 6 जेसीबी, 140 टन की दो क्रेन व 70 टन की एक क्रेन की मदद से मालगाड़ी के इंजन व डिब्बों को हटाया जा रहा है। इसके अलावा यूएसडी मशीन व 4 पैकिंग मशीन रेलवे लाइन को दुरुस्त करने में लगी है। घटना के दौरान विद्युत पोल व लाइन भी क्षतिग्रस्त हुई है। 4 टॉवर कार की मदद से क्षतिग्रस्त विद्युत लाइन को सुधारा जा रहा है। इसके अलावा मौके पर 1000 से ज्यादा रेल कर्मचारी रेस्टोरेशन के कार्य में जुटे हुए हैं।
बिलासपुर जोन के सीपीआरओ साकेत रंजन ने बताया कि 4 इंजनों को हआ लिया गया हैं। 6 बोगी से कोयला हटाने का कार्य जारी हैं शाम तक बोगियों को हटाया जायेगा। इसके बाद पटरी का काम के बाद सिंगनल का कार्य किया जायेंगा। उम्मी द हैं कि कल सुबह तक यातायात बहाल हो जायेंगा।

गुरुवार, 20 अप्रैल 2023

नलकूप खनन पर लगी रोक, कलेक्टर ने अनूपपुर जिले को जल अभावग्रस्त किया घोषित

अनूपपुर। जिले के सभी तहसीलों के कुओं एवं नलकूपों का जल स्तर अत्यधिक नीचे चले जाने के कारण पेयजल एवं निस्तार एवं आगामी ग्रीष्म ऋतु में जनता के लिए पीने के पानी एवं निस्तार की आवश्य कता पूर्ति के लिए जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने कलेक्टर आषीष वशिष्ठ ने गुरूवार से अनूपपुर जिले को जल अभाव ग्रस्त घोषित करते हुए म.प्र. पेयजल परिरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 3 के अंतर्गत नलकूप खनन पर रोक लगा दी हैं। आदेश का उल्लंघन पर नलकूप खनन करता है तो वह अधिनियम की धारा 9 के अंतर्गत दो वर्ष के कारावास या जुर्माने से जो 2 हजार रुपये तक का हो सकेगा या दोनो से दण्डनीय होगा। कलेक्टर ने आदेश में कहा हैं किे कोई भी व्यक्ति किसी जलस्त्रोत जैसे नदी, बंधान, जलधारा, जलाषय बंधान आदि से सिंचाई या अन्य औद्योगिक प्रयोजन हेतु उपयोग नही कर सकेगा। कलेक्टर या प्राधिकृत अन्य अधिकारी की अनुज्ञा के बिना कोई भी निजी नलकूप खनन नही किया जाएगा। जिले के सतही जल स्त्रोत नदी, नाले के डाऊन स्टीम में सतह के नीचे भूमिगत बहाव रोकने, कलेक्टिंग पाईप/रेडियल कलेक्टर बेल का उपयोग कर जल का उपयोग नही किया जाएगा। जिले में नदी, नालों पर संचालित उद्वहन योजनाओं में पानी की उपलब्धता के आधार पर संबंधित ग्राम पंचायत व जल उपभोक्ता संस्था की अनुशंसा और जल संसाधन विभाग के प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर कार्यालय द्वारा सिचाई की अनुमति दी जाएगी। जिन नदी, नालों में पानी नही बह रहा है, वहां नदी, नालो में रुके हुए पानी के लिए कोई अनुमति नही दी जाएगी। केन्द्रीय शासन एवं उनके उपक्रमों और राज्य शासन के विभागों व उनके उपक्रमों को नलकूप खनन की छूट इस शर्त पर दी गई है कि जिस स्थान पर नलकूप खनन किया जा रहा है, वह म.प्र. पेयजल परिरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 6 के अनुसार व्यक्तिकरण परिक्षेत्र में नही आता हो अर्थात् उस स्थल के 100 मीटर के भीतर कोई ऐसा नलकूप न हो जिस पर सार्वजनिक जल प्रदाय व्यवस्था आधारित हो। उक्त शर्त के पालन की जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी। उक्तानुसार निर्धारित क्षेत्रों में नदी, बांधों, नहरों, जलाषयों, बंधानों से घरेलू प्रयोजन के अतिरिक्त किसी अन्य प्रयोजन के लिए पानी का उपयोग नही किया जा सकेगा। यदि कोई व्यक्ति आदेश का उल्लंघन कर नलकूप खनन करता है तो वह अधिनियम की धारा 9 के अंतर्गत दो वर्ष के कारावास या जुर्माने से जो 2 हजार रुपये तक का हो सकेगा या दोनो से दण्डनीय होगा। प्रतिबंधित क्षेत्र में सिंचाई अथवा औद्योगिक प्रयोजन के लिए पानी के उपयोग के लिए अनुमति चाहता है, तब वह अधिनियम की धारा 4 व संबंधित नियमों के अंतर्गत संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी को आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इसी प्रकार कोई व्यक्ति नलकूप खनन की अनुमति चाहता है, तो अधिनियम की धारा 6 के अंतर्गत आवेदन उक्त प्राधिकृत अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है। उक्त अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत नवीन बोरिंग खनन/बोरिंग सफाई के विषेष परिस्थितियों में अनुमति देने संबंधित अधिकार भी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को दिए गए हैं। कलेक्टर ने जारी आदेश अच्छी वर्षा होने तक प्रभावशील रहने के संबंध में कड़ाई से पालन के निर्देश दिए हैं।

बैल के मारने से महिला मौत, जांच में जुटी पुलिस

अनूपपुर। चौकी फुनगा अंतर्गत ग्राम कदम टोला में गुरूवार की सुबह घर के सामने जानवरो को चारा डाल रहीं 56 वर्षीय महिला को बैल ने सींग से मार कर घायल कर दिया जिसे परिजनों में भालूमाडा चिकित्सालय ईलाज के भर्ती कराया जहां मौत गई। फुनगा चौकी पुलिस की जानकारी के अनुसार 56 वर्षीय गीता बाई पति गंगा प्रसाद केवट निवासी ग्राम कदम टोला में सुबह घर के सामने अपने जानवरो को चारा डाल रहीं तभी बगल में खड़ा एक अन्य बैल ने उस पर हमला कर दिया और सींग से गीताबाई के जांघ में मारकर घायल कर दिया, जिससे गहरी चोट आ गई और वहीं गिर गई काफी देर बाद घर के लोग सोकर उठे तो देखा कि गीताबाई बेहोस पड़ी हैं और काफी खून बह गया, घायल अवस्था में भालूमाडा चिकित्सालय ले गये जहां उपचार के बाद रेफर किया जा रहा था उसी समय महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पंचनामा व पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस जांच में जुट गई।

सिंहपुर स्टेशन पर रेल हादसे के बाद दूसरे दिन भी बाधित रेल यातयात

10 ट्रेन रद्द,4 ट्रेनों को गंतव्य से पहले समाप्त एवं देरी से रवाना हुई एवं 6 गाड़ियों का किया गया मार्ग परिवर्तित
अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर बुधवार की सुबह सिंहपुर स्टेशन पर बड़ा रेल हादसा हो नो से ल्गतार दूसरे दिन भी रेल यातयात बंद हैं। बुधवार को हुए हादसे में यहां खड़ी एक मालगाड़ी से अनूपपुर की ओर से आ रही दूसरी मालगाड़ी सिग्नल ओवरशूट करते हुए टकरा गए इस बीच एक अन्य मालगाड़ी थी वहां से गुजर रही थी हादसे वाली दोनों माल गाड़ियां के डिब्बे तीसरी मालगाड़ी पर जा गिरे। कुल 5 इंजन क्षतिग्रस्त हुए दुर्घटना में एक लोको पायलट की मौत हो गई जबकि 5 पायलट घायल हो गए। जिसके बाद अप एंड डाउन और मिडिल ट्रैक पर रेल यातायात ठप हो गया और करीब 17 ट्रेनों को रद्द किया गया या परिवर्तित किया गया था जो आज दूसरे दिन भी रेल यातायात बहान नहीं हो सका। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर द्वारा गुरूवार 20 अप्रैल को 10 ट्रेनों को रद्द किया गया हैं। 4 ट्रेनों को गंतव्य से पहले समाप्त एवं देरी से रवाना हुई एवं 2 गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया गया हैं। पूरी तरह से स्टेशन पर सन्नाटा पसरा हुआ है। जहां पर बुकिंग होती है वहां पर भी खाली था और लोग जो आ रहे थे वह ट्रेन रद्द होने की सूचना मिलने के बाद निराश होकर वापस लौट रहे थे। ऑटो चालकों के धंधे पर भी इसका असर पड़ा है। यात्री ट्रेन रद्द होने के बाद से ऑटो चालकों का काम धंधा ठप है और अधिकांश लोग अपने घरों पर ऑटो रखकर छुट्टियां मना रहे हैं। गौरतलब है कि ईद का त्यौहार 2 दिन बाद है और अक्षय तृतीया होने के कारण भी शादी-विवाह का सीजन चल रहा है लोग अपने सफर को जाना चाहते थे लेकिन ट्रेनें रद हो जाने से उनको निराशा हो रही है। अब देखना है कि शुक्रवार को क्या स्थिति बनती है ट्रेन पटरी पर दौड़ती हैं या कि फिर वैसे ही स्थिति रहेगी। 20 अप्रैल 2023 को रद्द की गई गाड़ियां ट्रेन नंबर 05755 चिरमिरी-अनूपपुर,ट्रेन नंबर 05756 अनूपपुर- चिरमिरी,ट्रेन नंबर 06618 चिरमिरी-कटनी, ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर-शहडोल, ट्रेन नंबर 08749 शहडोल-अम्बिकापुर, ट्रेन नंबर 08758 अम्बिकापुर-अनूपपुर, ट्रेन नंबर 08759 अनूपपुर-मनेन्द्रगढ़, ट्रेन नंबर 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, ट्रेन नं 20848 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी। गंतव्य से पहले समाप्त एवं देरी से रवाना की गई गाड़ियां 20 अप्रैल को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08747 बिलासपुर-कटनी, बिलासपुर से 02 घंटे देरी से रवाना होकर अनूपपुर स्टेशन में समाप्त होगी। 19 अप्रैल को इंदौर से चली ट्रेन नंबर 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस कटनी स्टेशन में समाप्त होगी। 20 अप्रैल को अम्बिकापुर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18756 अम्बिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस अनूपपुर स्टेशन में समाप्त होगी। 20 अप्रैल को शहडोल से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18755 शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस अनूपपुर स्टेशन से ही अम्बिकापुर के लिए रवाना होगी। मार्ग परिवर्तित गाड़ियां 19 अप्रैल को सांतरागाछी से चली ट्रेन नंबर 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर - गोंदिया- कछपुरा - जबलपुर के रास्ते चलेगी। 20 अप्रैल को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 12823 दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया- कछपुरा- जबलपुर – न्यू कटनी के रास्ते जायेगीं। 20 अप्रैल को ट्रेन नंबर 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया- कछपुरा- जबलपुर – कटनी के रास्ते चलेगी। 20 अप्रैल को ट्रेन नंबर 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया- कछपुरा- जबलपुर – कटनी के रास्ते चलेगी, एवं ट्रेन नंबर 18205 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया- कछपुरा- जबलपुर – कटनी के रास्ते चलेगी। बुधवार की सुबह सिंहपुर स्टेशन पर रेल हादसे में खड़ी एक मालगाड़ी से दूसरी मालगाड़ी सिग्नल ओवरशूट करते हुए टकरा गए इस बीच एक अन्य मालगाड़ी थी वहां से गुजर रही थी हादसे वाली दोनों माल गाड़ियां के डिब्बे तीसरी मालगाड़ी पर जा गिरे। कुल 5 इंजन क्षतिग्रस्त हुए दुर्घटना में दुर्घटना इतनी बड़ी थी कि इंजन काटकर लोको पायलट को निकाला गया। मालगाड़ियों की टक्कर से इंजन और बैगन में आग लग गई थी। जिसमे कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान इंजन के अंदर लोको पायलट राजेश प्रसाद फंस गए जिन्हें गैस कटर से इंजन को काटकर बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी। जानकारी अनुसार लोको पायलट राजेश प्रसाद 15 घंटे से ज्यादा समय से ड्यूटी कर रहे थे साथ में लोको पायलट ऋतुराज नाथ थे मालगाड़ी में कोयला भरकर बिरसिंहपुर ले जाना था। पीछे से माल गाड़ी लेकर आ रहे विनोद ओवरटाइम 15 घंटे से ज्यादा समय से ड्यूटी कर रहे थे। रेल मंडल बिलासपुर के एपीआरओ अंबिकेश साहू से बात की गई तो उनका कहना था कि स्थिति सामान्य होने में आज का दिन और लग सकता है। उम्मीिद है कि कल से गाड़ियां ट्रैक पर दौड़ने लगेंगी। बिलासपुर मंडल के सीपीआरओ साकेत रंजन ने बताया कि हादसे की जांच कराई जा रही इस ट्रैक पर शीघ ही यातायत बहाल होगा।

बुधवार, 19 अप्रैल 2023

15 बस सेवा से 1500 यात्रियों को लाया अनूपपुर, स्पेशल ट्रेन के माध्यम से भेजा जा रहा बिलासपुर

सांसद ने 3 ट्रेन चालको की मौत पर जताया दुख,रेल प्रशासन की पुष्टि नहीं
17 यात्री गाड़ियों को किया गया रद्द, 10 गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित एवं 5 गाड़ियों को गंतव्य से पहले समाप्त व प्रारंभ किया गया अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर बुधवार की सुबह सिंहपुर स्टेशन में बुधवार की सुबह दो गुड्स ट्रेनों में भिड़ंत हो गई है। जिससे इस मार्ग पर रेल परिचालन अवरूद्ध होने के कारण मार्ग पर रेल परिचालन प्रभावित हुआ हैं। रेल हादसे के बाद छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एवं नर्मदा एक्सप्रेस को उमरिया जिले के विभिन्न स्टेशनों में रोक दिया गया था। वहीं बिरसिंहपुर स्टेशन में निजामुद्दीन दुर्ग एक्सप्रेस के लगभग 1500 पैसेंजर को 15 बस सेवा द्वारा उनके गंतव्य तक पहुंचाने की बात रेल प्रशासन ने कहीं हैं। इसमें लगभग 500 पैसेंजर बिलासपुर के हैं। इस दुघर्टनाके बाद रेल प्रशासन ने 17 यात्री गाड़ियों को रद्द कर दिया हैं। 10 गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया गया हैं, एवं गाड़ियों को गंतव्य से पहले समाप्त व प्रारंभ की गई हैं। वहीं सांसद हिमान्द्री सिंह ने सोशल मिडिया में 33 ट्रेन चालको की मौत पर दुख जताया हैं। सांसद ने 3 ट्रेन चालको की मौत पर जताया दुख,रेल प्रशासन की पुष्टि नहीं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर बुधवार की सुबह सिंहपुर स्टेशन में बुधवार की सुबह दो गुड्स ट्रेनों में भिड़ंत पर सांसद हिमान्द्री सिंह ने सोयाल मिडिया पर 3 ट्रेन चालको की मौत पर दुख जताते हुए लिखा कि अत्यंत दुःखद बिलासपुर से कटनी रेलवे मार्ग पर शहडोल से 10 किमी पहले सिंहपुर स्टेशन में बड़ा रेल हादसा होने की खबर मिली आज सुबह मालगाड़ी आमने सामने भीड़ गई हादसे में तीन चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई भगवान पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे वा उनके परिवारजनों को इस दुःखद् घड़ी को सहन करने की शक्ति दें। इस संबंध में रेल प्रशासन ने पुष्टि नहीं की हैं। जबिक रेल दुघर्टना में एक चालक की मौत हुई है एवं एक की हालत गंभीर बताई गई हैं।
यात्रीयो ने बताया कि लगभग 9 घंटे के बाद ट्रेन को शहडोल रेलवे स्टेशन लाया गया। जहां से 15 बसों से अनूपपुर जंक्शन लाने का कार्य समाचार लिखे जाने तक जारी हैं। यहां से यात्रियों को स्पेशल ट्रेन के माध्यम से बिलासपुर भेजा जाएगा। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दो स्पेशल ट्रेनों को बिलासपुर भेजा जाएगा। लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए स्टेशन परिसर में ही थाना एवं पानी की व्यवस्था की गई है। यात्रियों ने बताया कि लगभग 9 घंटे ट्रेन खड़ी रही। गर्मी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन लोगों ने काफी मदद की एवं खाने एवं पानी की व्यवस्था भी की। लोगों का काफी सहयोग रहा हैं। साथ ही नर्मदा एक्सप्रेस को भी शहडोल लाया जाएगा। शहडोल से यात्रियों को बसों के माध्यम से अनूपपुर जंक्शन लाया जाएगा। यहां से रात में स्पेशल ट्रेन के माध्यम से यात्रियों को बिलासपुर भेजा जाएगा।
19 अप्रैल को रद्द की गई गाड़ियों में दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस, नंबर 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 20847 दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू,ट्रेन नंबर 08749 शहडोल-अम्बिकापुर, ट्रेन नंबर 08758 अम्बिकापुर-अनुपपुर मेमू, ट्रेन नंबर 08759 अनूपपुर-मनेंद्रगढ़ मेमू, ट्रेन नंबर 08750 अम्बिकापुर-शहडोल ट्रेन नंबर 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू, ट्रेन नंबर 18576 अम्बिकापुर-शहडोल, ट्रेन नंबर 18755 शहडोल-अम्बिकापुर मेमू,ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, वाली ट्रेन नंबर 18247 बिलासपुर- रीवां एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 11751 रीवां-चिरमिरी एक्सप्रेस,ट्रेन नंबर 06617 कटनी-चिरमिरी पैसे. एवं21 अप्रैल 2023 को छपरा से चलने वाली ट्रेन नंबर 15159 छपरा-दुर्ग, सारनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। मार्ग परिवर्तित गाड़ियां 19 अप्रैल 2023 को गोंदिया से चलने वाली ट्रेन नंबर 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर के रास्ते चलेगी। 19 अप्रैल को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 18201 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलेगी। 19 अप्रैल को प्रारंभ होने वाली ट्रेन संख्या 20472 पुरी बीकानेर एक्सप्रेस को डायवर्ट कर पुरी - संबलपुर - झारसुगुड़ा - राउरकेला - रांची - टूंडला - सवाई माधोपुर - जयपुर - बीकानेर रूट से चलाई जाएगी। 18 अप्रैल को प्रारंभ होने वाली पुरी योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18477 को डायवर्ट रूट पुरी - चक्रधरपुर - राउरकेला - झारसुगुड़ा - बिलासपुर - रायपुर - नागपुर - इटारसी - भोपाल- बीना - आगरा - निजामुद्दीन -हरिद्वार - ऋषिकेश से चलाई जा रही है। 18 अप्रैल 2023 को प्रारंभ होने वाली ट्रेन संख्या 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस को डायवर्ट कर भुज – बीना - कटनी मुरवारा – जबलपुर – इटारसी – नागपुर – गोंदिया – रायपुर - बिलासपुर रूट से चलाई जाएगी। 19 अप्रैल को प्रारंभ होने वाली ट्रेन संख्या 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस को डायवर्ट कर रानी कमलापति – बीना - इटारसी – नागपुर – गोंदिया - बिलासपुर रूट से चलाई जाएगी। बरौनी से 18 अप्रैल को रवाना हुई ट्रेन नंबर 15231 बरौनी – गोंदिया परिवर्तित मार्ग से चली, अजमेर से 18 अप्रैल को रवाना हुई ट्रेन नंबर 18208 अजमेर – दुर्ग परिवर्तित मार्ग से चली,19 अप्रैल को भोपाल से चलने वाली ट्रेन नंबर 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जबलपुर-कछपुरा-गोंदिया-दुर्ग के रास्ते चलेगी। 19 अप्रैल 2023 को छपरा से चलने वाली ट्रेन नंबर 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बीना-इटारसी-नागपुर-गोंदिया-बिलासपुर के रास्ते चलेगी। गंतव्य से पहले समाप्त/प्रारंभ की गई गाड़ियों में ट्रेन नंबर 08747 बिलासपुर – कटनी को पेंड्रारोड में रद्द। ट्रेन नंबर 11266 अम्बिकापुर – जबलपुर को बिजुरी में रद्द। ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर – अम्बिकापुर को जबलपुर मण्डल में रद्द। 19 अप्रैल को भोपाल से चलने वाली ट्रेन नंबर 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस पश्चिम मध्य रेलवे में समाप्त होगी। 18 अप्रैल को निज़ामुद्दीन से चली ट्रेन नंबर 04044 निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर एक्सप्रेस को कटनी मुरवाड़ा में समाप्त की गई। यह ट्रेन 20 अप्रैल 2023 को कटनी मुरवाड़ा से ही निज़ामुद्दीन के लिए रवाना होगी। रेल महाप्रबंधक के जनसम्पअर्क अधिकारी संजय पाण्डेाय ने बताया कि सिंहपुर पर रिस्टोरेशन का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। जिससे शीघ्र यातायात बहाल होगा।

7 स्थानों में आयोजित रक्तदान शिविर में 313 यूनिट रक्त संग्रहण

जनप्रतिनिधियों, शासकीय सेवकों, स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं, विद्यार्थियों तथा पत्रकारों ने निभाई सहभागिता
अनूपपुर। जिला स्वास्थ्य समिति अनूपपुर ने जिले के 7 स्थानों पर 19 अप्रैल को रक्तदान शिविर का आयोजन में रात 8 तक रक्तदाताओं से 313 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। आयोजित शिविर में जिला चिकित्सालय अनूपपुर, एमपी पावर जेनरेटिंग कंपनी में (मोजरबेयर) जैतहरी, सीएचसी कोतमा, सीएचसी पुष्पराजगढ़, संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर अनूपपुर, सीएचसी जैतहरी एवं रीजनल हॉस्पिटल कोतमा कालरी भालूमाडा में लोगों ने रक्तदान हेतु पंजीकरण कराकर रक्तदान किया।
सयुंक्त कलेक्ट्रेट परिसर अनूपपुर में अयोजित शिविर में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने स्वयं रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता, व्यक्ति की जान बचाना बहुत ही पुण्य का कार्य होता है। अन्य लोगों को रक्तदान हेतु प्रेरित किया। शिविर में कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों-कर्मचारियों ने वृहद रक्तदान शिविर में 56 लोगो ने रक्तदान किया। रक्तदान के पूर्व सभी रक्त दाताओं की जिला चिकित्सालय के स्टाफ द्वारा आवश्यक जांच की गई तथा रक्तदान के लाभ एवं समय अवधि की जानकारी दी गई। वृहद रक्तदान शिविर स्थलों में पहुंचकर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, कॉलेज के विद्यार्थियों, आईटीआई के विद्यार्थियों, महिला शासकीय सेवकों, पत्रकारों, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी ने स्वेच्छिक रक्तदान किया। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरपी सोनी ने बताया कि 7 स्थानों पर रक्तदान शिविर में जिला चिकित्सालय अनूपपुर में 23, एमपी पावर जेनरेटिंग कंपनी में (मोजरबेयर) जैतहरी में 69, सीएचसी कोतमा में 16, सीएचसी पुष्पराजगढ़ में 50, संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर अनूपपुर में 56, सीएचसी जैतहरी में 20 एवं रीजनल हॉस्पिटल कोतमा कालरी भालूमाडा में 79 लोगो रक्तदान किया। एनएसएस स्वयंसेवको ने रक्तदान कर दिया जागरूकता का संदेश जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित शिविर में एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने पहुंचकर रक्तदान किया। एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने रक्तदान शिविर में लोगों को रक्तदान करने के लाभ एवं समय-समय पर स्वेच्छिक रक्तदान करने के लिए प्रेरित भी किया एवं शिविर में सहयोग भी किया। एमबी पावर में आयोजित रक्तदान शिविर में 69 यूनिट रक्त हुआ संग्रहित वृहद रक्तदान शिविर एमबी पावर (मध्य प्रदेश) लिमिटेड का संयंत्र परिसर भी शामिल है। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में कंपनी की सीएसआर शाखा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कंपनी परिसर स्थित अस्पताल की सुविधाओं का इस शिविर के आयोजन में इस्तेमाल किया गया। कंपनी कर्मियों उनके परिवार के सदस्यों, कंपनी के सुरक्षा प्रहरियों और खासकर आईटीआई जैतहरी के विद्यार्थियों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में कुल 69 लोगों ने रक्तदान किया। कंपनी के प्लांट हेड एवं सीओओ बसंता कुमार मिश्रा, कंपनी के मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग के महाप्रबंधक आरके खटाना ने उल्लेखनीय सहयोग प्रदान किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एससी राय ने बताया कि रक्तदान शिविर में ब्लड डोनेशन के लिए पूरी तरह से तैयारी की गई थी। 07 केन्द्रों में 313 यूनिट रक्तदान किया गया हैं।

पुलिस पर आरोप: आईपीएल सट्टबाजी में लेनदेन व प्रमुख सरगना को छोड़ देने पर 2 प्रधान आरक्षक लाइन अटैच

अनूपपुर। जिला मुख्यालय में 7 अप्रैल को आईपीएल क्रिकेट को लेकर सट्टेबाजी हो रही थी। कोतवाली पुलिस के द्वारा इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें लोकेश जगवानी तथा रत्नेश जगवानी से रुपयों का लेनदेन तथा सट्टेबाजी के प्रमुख सरगना को छोड़ देने के आरोप पुलिस अधीक्षक ने दो प्रधान आरक्षक लाइन अटैच करते हुए विभागीय कही गई हैं। जानकारी अनुसार जिला मुख्यालय में 7 अप्रैल को आईपीएल क्रिकेट को लेकर सट्टेबाजी हो रही थी। कोतवाली पुलिस के द्वारा इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें लोकेश जगवानी तथा रत्नेश जगवानी का नाम सामने आया। इस कार्रवाई में पुलिस पर पैसे के लेनदेन आरोप लगने लगे थे। रुपयों का लेनदेन तथा सट्टेबाजी के प्रमुख सरगना को छोड़ देने के आरोप की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक द्वारा एसडीओपी अनूपपुर से मामले की जांच भी कराई जा रही है। जिसमे 7 अप्रैल की घटना के 10 दिन बाद कोतवाली में पदस्थ दो प्रधान आरक्षक रामखेलावन यादव तथा विकास दहायत को पुलिस अधीक्षक द्वारा लाइन अटैच कर दिया गया है। प्रथम दृष्टया मामले में दोनों की लापरवाही सामने आई है। वहीं जांच के पश्चात दोनों के विरुद्ध विभागीय जांच कराए जाने के बाद भी पुलिस अधीक्षक द्वारा कही गई।

कार्यकर्ता ही पार्टी के आधार स्तंभ, सम्मान पहली प्राथमिकता - कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह

अनूपपुर। कार्यकर्ता ही पार्टी के आधार स्तंभ होते हैं पार्टी का जनाधार बढ़ाना व कार्यकर्ताओं का सम्मान पहली प्राथमिकता है, कार्यकर्ताओं के मान सम्मान के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। जिले के तीनों विधानसभाओ मे कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी की विचारधारा पर कार्य कर रहे है, जिले मे पार्टी में किसी भी तरह की कोई गुटबाजी नहीं हैं। बुधवार को अनूपपुर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष रमेश सिंह बीएलए, सेक्टर और मण्डलम स्तर की बैठक के दौरान कहीं। उन्होंने उन लोगों को भी पार्टी मे आमंत्रित किया है जो कांग्रेस पार्टी की विचारधारा अभी भी रखते हैं और किन्ही कारणों से कांग्रेस पार्टी को छोड़कर अन्य दलों पर चले गए हैं। तीनों सीट जितने का लक्ष्य कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा है कि हमारा लक्ष्य कांग्रेस को आगामी विधानसभा चुनाव में जिले की तीनों विधानसभा में विजय करना, जिसके लिए वह जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं में नई उर्जा पैदा करने के लिए गांव गाँव पहुंचकर कांग्रेस की रणनीति व विचारधाराओं पर कार्य कर रहे है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा जो दायित्व मुझे दिया गया है, उसका पालन करते हुए मै एक-एक कांग्रेस कार्यकर्ता से मिलने का प्रयास कर रहा हूँ, बीएलए, सेक्टर और मण्डलम स्तर पर बैठक कर संगठन के सरंचना को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की है की पार्टी की विचारधारा आमजन तक पहुंचाएं और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनवाएं।

सिवनी के पूर्व सरपंच व तत्कालीन सचिव पर वित्तीय अनियमितता का आरोप

जिला पंचातय सीईओ ने 25 को पेश करने जारी किया गिरफ्तारी वारंट
अनूपपुर। जनपद जैतहरी के ग्राम पंचायत सिवनी के पूर्व सरपंच पूरन कोल पुत्र महावीर कोल तथा सचिव विजय पटेल पुत्र सोहनलाल पटेल को पंचायत लोकधन की राशि ख्यानत करने पर न्यायालय अपर कलेक्टर (विकास)/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी (विहित प्राधिकारी पंचायत) अनूपपुर अभय सिंह ओहरिया ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख पूर्व सरपंच व सचिव को गिरफ्तार कर 25 अप्रैल को पेश किये जाने हेतु संबंधित थाना प्रभारियों की ओर तामील किया गया। जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सीईओ ने जनपद जैतहरी के ग्राम पंचायत सिवनी में वित्तीय वर्ष 2015-16, 2016-17 तथा 2017-18 में परफॉरमेंस ग्रांट जनपद मद से स्वीकृत जनपद जैतहरी कार्यालय के मीटिंग हॉल मे अतिरिक्त कक्ष लागत 14 लाख, पीसीसी रोड जनपद कार्यालय जैतहरी से सिवनी मेन रोड लागत 7.40 लाख, सार्वजनिक रंगमंच एवं चैनलिक फैन्सिग निर्माण लागत 05.55 लाख उक्त कार्यो की वित्तीय अनियमितता की जांच 25 जनवरी 2020 को मौके पर उक्त कार्य का स्थल निरीक्षण किया गया तथा स्थल पंचनामा बनाते हुये अवैधानिक आहरण कर जांच के दौरान दुरूपयोग किया जाना पाया गया है। जिसके बाद जिला पंचायत सिवनी में वर्ष 2016-17 अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यो में मूल्याकंन से अधिक कुल राशि 18 लाख 66 हजार 384 का आहरण कर शासकीय राशि का अवैधानिक आहरण कर दुरूपयोग किये जाने पर पूर्व सरपंच पूरन कोल तथा तत्कालीन सचिव विजय पटेल द्वारा वसूली की बराबबर-बराबबर राषि कार्यालय जिला पंचायत अनूपपुर में जमा करने के निर्देष दिये गये। जिन्हे अंतिम सुनवाई का अवसर भी प्रदान किया गया। लेकिन पूर्व सरपंच तथा तत्कालीन सचिव द्वारा राषि जमा नही की गई। जिस पर जिला पंचायत सीईओ ने दोनो के विरूद्ध म.प्र. पंचायतराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 92 के तहत कार्यवाही करते हुये पूर्व सरपंच व तत्कालीन सचिव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

अनूपपुर नहीं आयेंगी उत्काल एक्सप्रेस एवं पुरी बीकानेर एक्सप्रेस, मार्ग परिवर्तित

अनूपपुर। मप्र. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर आज प्रातः सिंहपुर स्टेशन में मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के फलस्वरूप इस मार्ग पर रेल परिचालन अवरूद्ध होने के कारण रेल परिचालन प्रभावित हुआ है, जिसमें बिरसिंहपुर स्टेशन में निजामुद्दीन दुर्ग एक्सप्रेस के लगभग 1500 पैसेंजर को 15 बस सेवा द्वारा उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है। इसमें लगभग 500 पैसेंजर बिलासपुर के हैं। इसी प्रकार इंदौर बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस के यात्रियों को शहडोल स्टेशन से बस द्वारा उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सभी यात्रियों के लिए पीने के ठंडा सील पैक्ड पानी के बॉटल तथा खाने के पैकेट उपलब्ध कराए गए हैं। पानी पिलाने का प्रबंध लगातार जारी है। इस रूट से के सभी स्टेशनों पर पब्लिक एनाउसमेंट सिस्टम से लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा है तथा यात्री सहायता केंद्र द्वारा यात्रियों को निरंतर सहायता पहुंचाई जा रही है। वाणिज्य विभाग तथा रेल सुरक्षा बल के कार्मिक स्टेशनों में यात्रियों को किसी भी प्रकार के सुविधा के तैयार हैं।
हेल्पलाइन नंबर जारी बिलासपुर स्टेशन 9329933765, रेलवे फोन 65773, सिंहपुर स्टेशन 9752092085,शहडोल स्टेशन 9755558341, अनूपपुर स्टेशन 9752094322 एवं पेंड्रारोड स्टेशन 9752091870 इसके साथ ही एक सेंट्रलाइज हेल्पलाइन नंबर 1072 जारी किया गया है। रद्द की गई गाड़ियां 19 अप्रैल को रद्द होनी वाली गाड़ियां- बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18247 बिलासपुर- रीवां एक्सप्रेस, बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, रीवां से चलने वाली ट्रेन नंबर 11751 रीवां-चिरमिरी एक्सप्रेस, कटनी से चलने वाली ट्रेन नंबर 06617 कटनी-चिरमिरी पैसे. दुर्ग ट्रेन नंबर 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस, दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस, दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 20847 दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी, बिलासपुर से शहडोल ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू, शहडोल से अम्बिकापुर ट्रेन नंबर 08749 शहडोल-अम्बिकापुर मेमू, अम्बिकापुर से अनूपपुर ट्रेन नंबर 08758 अम्बिकापुर-अनूपपुर मेमू, शहडोल से बिलासपुर ट्रेन नंबर 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू, अम्बिकापुर से शहडोल ट्रेन नंबर 18576 अम्बिकापुर-शहडोल, शहडोल से अम्बिकापुर ट्रेन नंबर 18755 शहडोल-अम्बिकापुर मेमू, बिलासपुर से इंदौर ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। अनूपपुर से मनेंद्रगढ़ ट्रेन नंबर 08759 अनूपपुर-मनेंद्रगढ़ मेमू, मनेंद्रगढ़ से अम्बिकापुर ट्रेन नंबर 08757 मनेंद्रगढ़-अम्बिकापुर मेमू 20 अप्रैल को रद्द रहेगी। अम्बिकापुर से शहडोल ट्रेन नंबर 08750 अम्बिकापुर-शहडोल मेमू 20 अप्रैल को, एवं 21 अप्रैल को छपरा से चलने वाली ट्रेन नंबर 15159 छपरा-दुर्ग, सारनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। परिवर्तित मार्ग की गाड़ियां 19 अप्रैल को रानी कमलापति से चलने वाली ट्रेन नंबर 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बीना-इटारसी-नागपुर-गोंदिया-बिलासपुर के रास्ते चलेगी। भूज से चली ट्रेन नंबर 22829 भूज-शालीमार एक्सप्रेस18 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग बीना-कटनी मुरवाड़ा-जबलपुर-इटारसी-नागपुर-गोंदिया-रायपुर-बिलासपुर के रास्ते चलेगी। भोपाल से चलने वाली ट्रेन नंबर 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस19 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग जबलपुर-कछपुरा-गोंदिया-दुर्ग के रास्ते चलेगी। छपरा से चलने वाली ट्रेन नंबर 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 19 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग बीना-इटारसी-नागपुर-गोंदिया-बिलासपुर के रास्ते चलेगी। 19 अप्रैल 2023 को गोंदिया से चलने वाली ट्रेन नंबर 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर के रास्ते चलेगी। 19 अप्रैल 2023 को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 18201 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलेगी। गंतव्य के पहले समाप्त/प्रारंभ गाड़ियां 19 अप्रैल 2023 को भोपाल से चलने वाली ट्रेन नंबर 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस पश्चिम मध्य रेलवे में समाप्त होगी ।18 अप्रैल 2023 को निज़ामुद्दीन से चली ट्रेन नंबर 04044 निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर एक्सप्रेस को कटनी मुरवाड़ा में समाप्त की गई । यह ट्रेन 20 अप्रैल 2023 को कटनी मुरवाड़ा से ही निज़ामुद्दीन के लिए रवाना होगी

दो ट्रेनों की भिड़ंत के बाद कई ट्रेनें रद्द, कई गांड़ियों के मार्ग बदले, हेल्पलाइन नंबर भी जारी

सिंहपुर स्टेशन में दो ट्रेनों की टक्कर के बाद अप, डाउन और मिडिल तीनों लाइन पर रेल परिचालन अवरूद्ध हो गया है, जिसके चलते इस मार्ग पर रेल परिचालन प्रभावित हुआ है।
अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के शहडोल उपमंडल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह दो गुड्स ट्रेनों में भिड़ंत हो गई है। परिचालन दोबारा शुरू होने में कम से कम करीब 12 घंटे का समय लगेगा। पटरियां उखड़ गई हैं। जिसे व्य़वस्थित करने के लिए कटनी, बिलासपुर ओैर मनेंद्रगढ़ से रेस्यूा टीम पहुंचकर तेज गति से राहत कार्य शुरू हो गया है। जीएम आलोक सहाय एवं डीआरएम प्रवीण पांडे ने बताया कि जांच के बाद ही बताया जा सकता है कि हादसे का कारण क्या है और किस तरह की लापरवाही की गई है। हादसे के कारण संपर्कक्रांति भी शहडोल में खड़ी करनी पड़ी। उसके सभी यात्रियों को शहडोल से बस के माध्यकम से अनूपपुर लाया गया। अनूपपुर में विशेष ट्रेन से यात्री अपने गंतव्यउ की ओर रवाना हुए। सुबह 7:00 बजे हादसा होने के बाद से रेल यातायात बाधित है। इस रेल मार्ग से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को जहां तहां स्टे शनों पर रोका गया है। इस मामले में स्थानीय अधिकारी कुछ भी जानकारी देने से बचते रहे। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के शहडोल से नजदीकी सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह दो गुड्स ट्रेन में भिड़ंत हो गई है। एक गुड्स ट्रेन सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर पहले से खड़ी थी। पीछे से दूसरी गुड्स ट्रेन होम सिग्नल को पार करते हुए भीड़ गई। होम सिग्नल लाल था इसके बाद भी गुड्स ट्रेन आगे बढ़ गई जिसके कारण यह घटना हुई है। घटना इतनी भीषण थी कि इंजन के आसपास आग भड़क गई।
यात्रियों की सुविधा प्रमुख स्टेशनों में May I Help You बूथ की सुविधा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर आज प्रातः सिंहपुर स्टेशन में कोयला लोडेड मालगाड़ी के सिग्नल ओवरशूट उपरांत वैगनों के पटरी से उतर जाने के फलस्वरूप इस मार्ग पर अप, डाउन एवं मिडिल तीनों लाइन पर रेल परिचालन अवरूद्ध होने के कारण इस मार्ग पर रेल परिचालन प्रभावित हुआ है इस दौरान यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसकी भी विशेष ध्यान रखी जा रही है। सभी जानकारी यात्रियों को सभी प्रमुख स्टेशनों में डिस्प्ले बोर्ड तथा उदघोषणा प्रणाली द्वारा दी जा रही है। इसके साथ ही इसी क्रम में सहयोग केंद्र (पूछताछ) के साथ ही यात्रियों को गाड़ियों के परिचालन से संबंधित विविध जानकारी उपलब्ध कराने हेतु मंडल के बिलासपुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल जैसे सभी प्रमुख स्टेशनों में May I Help You बूथ भी खोले गए हैं। रेलवे प्रशासन ने हमेशा से इस बात को ध्यान में रखा है कि यात्रा के दौरान यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। यात्रियों से आग्रह है कि वे ट्रेनों के रद्दीकरण के अलावा अन्य सभी जानकारियों के लिए May I Help You बूथ में जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा हेल्प लाइन नं 1072 जारी कर जानकारी उपलब्ध कराई जा रही हैं। 10 गाडि़या रद्द, 3 गंतव्य से पहले रद्द एवं दो माडियो का मार्ग परिवर्तित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर बुधवारा की प्रातः सिंहपुर स्टेशन में कोयला लोडेड मालगाड़ी के सिग्नल ओवरशूट उपरांत इंजन सहित 09 वैगनों के पटरी से उतर जाने के फलस्वरूप इस मार्ग पर अप, डाउन एवं मिडिल तीनों लाइन पर रेल परिचालन अवरूद्ध होने के कारण इस मार्ग पर रेल परिचालन प्रभावित हुआ है,जिससे 10 गाडि़यो को रद्द करना पड़ हैं। वहीं गंतव्य से पहले 3 गाड़ियों को रद्द किया गया हैं। दो माडियो का मार्ग परिवर्तित किया गया हैं। रद्द की गई गाड़ियां 19 अप्रैल को दुर्ग ट्रेन नंबर 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस, 19 अप्रैल को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस, 19 अप्रैल 2023 को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 20847 दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी, बिलासपुर से शहडोल ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू आज 19 अप्रैल को रद्द रहेगी, शहडोल से अम्बिकापुर ट्रेन नंबर 08749 शहडोल-अम्बिकापुर मेमू 19 अप्रैल 2023 को, अम्बिकापुर से अनूपपुर ट्रेन नंबर 08758 अम्बिकापुर-अनूपपुर मेमू 19 अप्रैल को रद्द रहेगी। अनूपपुर से मनेंद्रगढ़ ट्रेन नंबर 08759 अनूपपुर-मनेंद्रगढ़ मेमू 19 अप्रैल, मनेंद्रगढ़ से अम्बिकापुर ट्रेन नंबर 08757 मनेंद्रगढ़-अम्बिकापुर मेमू 20 अप्रैल को रद्द रहेगी। अम्बिकापुर से शहडोल ट्रेन नंबर 08750 अम्बिकापुर-शहडोल मेमू 20 अप्रैल को, शहडोल से बिलासपुर ट्रेन नंबर 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू 19 अप्रैल को, अम्बिकापुर से शहडोल ट्रेन नंबर 18576 अम्बिकापुर-शहडोल आज दिनांक 19 अप्रैल को, शहडोल से अम्बिकापुर ट्रेन नंबर 18755 शहडोल-अम्बिकापुर मेमू 19 अप्रैल को, बिलासपुर से इंदौर ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी। पुनर्निर्धारित की गई गाड़ियां दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 20847 दुर्ग – ऊधमपुर एक्सप्रेस को आज 2 घंटे विलंब से रवाना होगी। गंतव्य से पहले रद्द की गई गाड़ियां ट्रेन नंबर 08747 बिलासपुर – कटनी को पेंड्रारोड में, ट्रेन नंबर 11266 अम्बिकापुर – जबलपुर को बिजुरी में एवं ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर – अम्बिकापुर को जबलपुर मण्डल में रद्द। परिवर्तित मार्ग की गाड़ियां 19 अप्रैल 2023 को गोंदिया से चलने वाली ट्रेन नंबर 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर के रास्ते चलेगी। 19 अप्रैल 2023 को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 18201 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलेगी।

मंगलवार, 18 अप्रैल 2023

सिंहपुर रेलवे स्टेशन में दो माल गाड़ियों के बीच भिड़ंत, तीन डिब्बे पलटे, लोको पायलट की मौत

अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के शहडोल उपमंडल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह दो गुड्स ट्रेनों में भिड़ंत हो गई है। घटना में एक लोको पायलट की मौत हुई है और 4 लोग घायल हैं। घायलों में एक लोको पायलट शामिल है और बाकी अन्य कर्मचारी हैं। घटना में मालगाड़ी का ड्राइवर घायल हो गया है और रेल यातायात बाधित है। मालगाड़ी के तीन डिब्बे पलट गए हैं। घटना की खबर लगते ही रेलवे के अधिकारी कर्मचारी चौकन्ना हो गए हैं और बचाव कार्य शुरू हो गया है। यह घटना सुबह तकरीबन 6.15 बजे की है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि घटना हुई है लेकिन किस तरह से घटना हुई यह जांच के बाद ही बताया जा सकेगा। कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन किन घटना बड़ी है जिसकी जांच की जाएगी। अभी यातायात बाधित है जिसके कारण कटनी और बिलासपुर की ओर से आने जाने वाली ट्रेनों वह माल गाड़ियों को रोका गया है। बचाव कार्य चल रहा है, जल्दी ही आवागमन चालू किया जाएगा।

गर्मी का प्रचंड रूप 39 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, जिले के स्कूलों का समय परिवर्तित

अनूपपुर। मध्य प्रदेश में गर्मी अब प्रचंड रूप लेती जा रही है। सूरज के तेवर इतने तीखे हो गए हैं कि अनूपपुर में तापमान 39 डिग्री के पार हो गया है। वहीं बुधवार को जिले का तापमान 40 डिग्री के पार होने की संभावना है। ऐसे में लोगों को गर्मी से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश में लू चलने का अलर्ट भी जारी किया है। जिस पर जिले कलेक्टर ने स्कूलों का समय परिवर्तित करने का आदेश जारी किया हैं। जिसमे तापमान की वृद्धि को दृष्टिगत रख स्कूल संचालन के समय में परिवर्तन में अब सभी शैक्षिक संस्थाएं सुबह 8 बजे से 12:30 बजे तक लगेंगी। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 48 घंटों में प्रदेश के लगभग सभी जिलों सहित अनूपपुर जिले के तापमान में और बढ़ोत्तरी होगी। इसके अलावा लू चलने का अलर्ट भी जारी किया गया है। अब दिन के तापमान में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। वहीं देर रात में हल्के ठंड एहसास होता है। अनूपपुर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ द्वारा मंगलवार को जारी आदेश में ग्रीष्म ऋतु के दौरान 30 अप्रैल तक तापमान में वृद्धि होने से छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, नवोदय विद्यालय एवं सीबीएसई शैक्षणिक विद्यालयों के संचालन का समय प्रातः 8 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक नियत किया है। आदेश में स्पष्ट किया है कि यदि कोई परीक्षा शेष है तो यथावत संचालित होती रहेंगी। जिले में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया और आने वाले दिनों में तापमान और अधिक बढ़ेगा। बच्चों के स्वास्थ्य पर कोई असर न पड़े इसके लिए कलेक्टर ने यह फैसला लिया हैं।

अमानत पर खयानत मामले में 7 लोगों के विरूद्ध जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

अनूपपुर। अपर कलेक्टर विकास एवं विहित अधिकारी (पंचायत) अभय सिंह ओहरिया ने पंचायत लोकधन की राशि खयानत करने के संबंध में तहसील जैतहरी के ग्राम पंचायत सिवनी के पूर्व सरपंच पूरन कोल पुत्र महावीर कोल व सचिव ग्राम पंचायत धनगवां (पश्चिम) विजय पटेल पुत्र सोहनलाल पटेल, तहसील कोतमा के ग्राम पंचायत गुलीडांड़ के पूर्व सरपंच राममिलन शर्मा तथा तहसील राजेन्द्रग्राम अंतर्गत ग्राम पंचायत अल्हवार निवासी ठेकेदार यदुवंश नायक पुत्र माखन नायक, ग्राम पंचायत सरई निवासी सुनील सिंह परस्ते पुत्र दुक्खू सिंह ठेकेदार, ग्राम पंचायत भेजरी के तत्कालीन सचिव वर्तमान सचिव ग्राम पंचायत बहपुर गुलाब प्रसाद साकेत पुत्र राजबलि साकेत, ग्राम पंचायत भेजरी के तत्कालीन सचिव वर्तमान सचिव ग्राम पंचायत ताली फूलचंद्र सिंह पुत्र बुद्ध सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय अपर कलेक्टर विकास (विहित प्राधिकारी पंचायत जिला पंचायत अनूपपुर) में पेश किए जाने हेतु गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

शासकीय राशि का दुरूप्रयोग पर पूर्व सरपंच, उप सरपंच व सचिव के विरूद्ध प्रकरण दर्ज करने के निर्देश

अनूपपुर। जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत लतार के ग्रामवासियों द्वारा निर्माण कार्यों की की गई शिकायत पर जिला स्तरीय समिति गठित कर जांच कराए जाने पर ग्राम पंचायत लतार की पूर्व सरपंच रनिया बाई, पूर्व उप सरपंच राजेन्द्र मिश्रा, सचिव ददनराम केवट द्वारा विभिन्न निर्माण कार्य राशि 27 लाख 28 हजार 400 का शासन के राशि का आहरण कर दुरूपयोग किए जाने के जांच के दौरान आरोप प्रमाणित पाए जाने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने जनपद पंचायत अनूपपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को संबंधितों के विरूद्ध शासकीय राशि का अवैधानिक रूप से भुगतान कर राशि गबन किए जाने में संलिप्त पाए जाने पर संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया जाकर प्रतिवेदन तीन दिवस में उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।

सहायक यंत्री, उपयंत्री और सरपंच, सचिव के विरूद्ध खेत तालाब स्वीकृति मामले में राशि वसूली का आदेश

अनूपपुर। जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत बेलियाबड़ी में वित्तीय वर्ष 2021-22 अंतर्गत मनरेगा योजना के तहत शासन द्वारा जारी दिशानिर्देश के विरूद्ध 4.85 लाख के खेत तालाब स्वीकृति में कुल व्यय राशि 3.40 लाख का शासन के राशि का दुरूपयोग करने पर मंगलवार को वसूली का आदेश अपर कलेक्टर विकास एवं विहित अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर अभय सिंह ओहरिया ने दियें। संबंधितों को जिला पंचायत अनूपपुर के खाते में वसूली राशि सात दिवस के अन्दर जमा करने हेतु आदेशित किया गया है। जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत बेलियाबड़ी में वित्तीय वर्ष 2021-22 अंतर्गत मनरेगा योजना के तहत शासन द्वारा जारी दिशानिर्देश के विरूद्ध 4.85 लाख के खेत तालाब स्वीकृति में कुल व्यय राशि 3.40 लाख का शासन के राशि का दुरूपयोग करने पर तत्कालीन सहायक यंत्री एम.के. एक्का, तत्कालीन उपयंत्री मनरेगा रिन्कू सोनी व तत्कालीन सरपंच बेलियाबड़ी गुड़िया बाई व तत्कालीन सचिव वीरभद्र जोशी से 3.40 लाख का समानुरूप राशि 85-85 हजार की वसूली के आदेश अपर कलेक्टर विकास एवं विहित अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर अभय सिंह ओहरिया ने दियें। संबंधितों को जिला पंचायत अनूपपुर के खाते में वसूली राशि सात दिवस के अन्दर जमा करने हेतु आदेशित किया गया है। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत बेलियाबड़ी में धानवती पिता ददन सिंह निवासी ग्राम पकरिया ग्राम पंचायत लामाटोला जिनका जॉब कार्ड क्रमांक-02/31-ए है, जो ग्राम पंचायत बेलियाबड़ी के निवासी नही हैं और न ही ग्राम पंचायत बेलियाबड़ी के जॉबकार्डधारी हैं। उन्हें ग्राम पंचायत के निवासी नही होने के बाद भी मनरेगा अंतर्गत खेत तालाब की स्वीकृति दी गई। इस संबंध में दोषी संबंधित जनों के विरूद्ध जिला पंचायत द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। इसके पश्चा त् भी इनके द्वारा न तो जवाब दिया गया और न ही उपस्थित हुए। जिस पर जिला पंचायत के विहित अधिकारी अपर कलेक्टर विकास द्वारा राशि वसूली के आदेश जारी किए गए हैं।

मुक्तिधाम की भूमि पर कब्जे के विरुद्ध ग्रामीणों के साथ कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष ने दिया धरना, कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। ग्राम कोठी मुक्तिधाम की भूमि पर कुछ लोगों के कब्जे के विरुद्ध ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में घंटों से डटे हुए की जानकारी मध्यप्रदेश कोल विकास राज्य प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) केको मिलने पर मध्यप्रदेश कोल विकास राज्य प्राधिकरण के अध्यक्ष के नेतृत्व में मंगलवार को कलेक्टर के नाम उनकी अनुपस्थिति में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। वहीं भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने भी कलेक्टर आशीष वशिष्ठ से मामले की जांच कर कार्यवाही की मांग की है। जिले की तहसील कोतमा की बिजुरी उप तहसील के ग्रमीणों ने 18 अप्रैल को अध्यक्ष, मध्यप्रदेश कोल विकास राज्य स्तरीय प्राधिकरण रामलाल रौतेल, एवं कलेक्टर के नाम सौंपे गये पत्र में मुक्तिधाम की जमीन पर कब्जे को लेकर आपत्ति की गयी है। पत्र में कहा गया है कि दिनांक 09 अप्रैल को ग्राम कोठी पटवारी हल्का कोठी तहसील कोतमा में स्थित अराजी खसरा न. 1910/2267/1/1 का सीमांकन नक्शा तरमीम आवेदक गणेश गुप्ता पिता वाला प्रसाद गुप्ता द्वारा करवाया गया है । उक्त भूमि को सीमांकन नक्शा तरमीम के समय राजस्व निरीक्षक द्वारा ग्राम कोठी के आदिवासी समाज के मुक्तिधाम को भी उक्त आवेदक के पट्टे में होना बताया गया। जबकि भूमि पर हम ग्राम कोठी के आदिवासी एवं हरिजन समाज का मुक्तिधाम कई पीढ़ियों से बना हुआ हैं तथा आज भी हम आदिवासी, हरिजन समाज के लोग भूमि का मुक्तिधाम के रूप में उपयोग करते हैं। साथ ही आराजी खसरा न. 1910 एवं 1911 म.प्र. शासन के भूमि दर्ज हैं पहले भी इस भूमि को शासकीय ही बताया गया था।

अनूपपुर: जिले की सीमा से लगे छग राज्य में दो अलग-अलग स्थानों पर हाथी कर रहे विचरण

वन अमले ने गांवों में मुनादी करा ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की सीमा से लगे छत्तीसगढ़ राज्य के वन परीक्षेत्र मनेंद्रगढ़ में एक नर हाथी एवं वन क्षेत्र मरवाही के धुसरिया बीट में दो हाथी विचरण कर रहे हैं, दोनों दल अनूपपुर जिले की सीमा के नजदीक होने के कारण कोतमा एवं जैतहरी वन परीक्षेत्र का वन अमला सतर्कता बरतते हुए हाथियों के प्रवेश के स्थलों के ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी कराते हुए ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों को सूचना देकर सतर्कता बरतने एवं किसी भी तरह की सूचना मिलने पर तत्काल सूचना दिए जाने की अपील की है। जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य के वन परीक्षेत्र मनेंद्रगढ़ में खंडगवा वन परिक्षेत्र से एक नर हाथी विचरण करते हुए मंगलवार की सुबह भौता बीट के कक्ष क्रमांक आर,एफ, 84,83 से गुजरता हुआ 82 की ओर गया जिसके बाद से अनूपपुर जिले के वन परिक्षेत्र कोतमा अंतर्गत टाकी बीट का जंगल लगा हुआ है हाथी के विचरण करने की सूचना मिलने पर वन परीक्षेत्र अधिकारी कोतमा विकास सेठ ने वन अमले के साथ सीमावर्ती इलाके टाकी गांव के बैगानटोला एवं अन्य टोला पारो में मुरादी कर ग्रामीणों को सतर्क किया हैं। छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही वन परीक्षेत्र से लगे हुए वन परीक्षेत्र जैतहरी के गांव कदमसरारा,गढ़ियाटोला, भेलमा, खालबहरा आदि मरवाही के धुसरिया बीट में विगत 6 दिनों से दो हाथियों का समूह निरंतर विचरण कर रहा हैं जो रात में जंगल से निकलकर आसपास के गांव में लगे धान के खेतों में जाकर चरने बाद सुबह को वापस धुसरिया के जंगल में पूरे दिन रुक रहें है जिसे देखते हुए जैतहरी वन परिक्षेत्र के वन अमले ने गांवों में मुनादी कराते हुए ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील की है तथा ग्राम पंचायत के सरपंचों एवं जनप्रतिनिधियों को भी स्थिति से अवगत कराया है।

एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सरकार पर लगाया वादा खिलाफी आरोप

3 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर
अनूपपुर। सरकार की वादा खिलाफी पर एक बार फिर 3 सूत्रीय मांगों को लेकर एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर 18 अप्रैल से अनिश्चित कालीन हड़ताल चले गये हैं। जिसे ले‍कर प्रदेश के 32000 कर्मचारियों एवं उनके परिवारों में भारी असंतोष एवं रोष व्याप्त हैं। अनूपपुर जिले से 543 एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर इंदिरा तिराहे के पास पंडाल लगा कर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर होने से जिले भर में स्वास्थ्य व्यशवस्था पर असर पड़ा हैं। हड़तालरत एनएचएमसंविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बताया कि 3 सूत्रीय मांगों को लगातार विधिसम्मत शासन के सम्मुख रखा जा रहा है लेकिन अभी तक इसका कोई भी निष्कर्ष नहीं निकल पा रहा है। वर्ष 2018 से 2022 तक कई बार विरोध प्रर्दशन ज्ञापन एवं हड़ताल की गई जिसमे 15 दिसम्ब र 2022 से 05 जनवरी 2023 (20 दिवस) जिस पर शासन द्वारा 1 माह मे न्यायोचित मांगो का निराकरण करने का आश्वा सन दिया गया था। किन्तु आज तक इसपर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। 90 प्रतिशत नीति की फाईल वित्त विभाग मे स्वीकृति के लिए लंबित है जिसपर कोई संज्ञान नही लिया गया। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने संविदा कर्मचारियो के लिए 05 जून 18 की नीति प्रदेश के सभी विभागो में सामान्य प्रशासन विभाग के नोटिफिकेशन लागू की गई है तो इसका लाभ प्रदेश के 32000 एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियो एवं उनके परिवारो को क्यो नहीं मिल पा रहा हैं। जिससे जीवन मरण का प्रश्न उपस्थित हो गया है। जिस पर 18 अप्रैल से सामूहिक हड़ताल एवं क्रमिक भूख हड़ताल प्रदेश सहित अनूपपुर में अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी हैं। तीन सूत्रीय मांगो में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारी एवं कर्मचारियों को नियमित किया जाए। जब तक नियमितिकरण नहीं हो पाता है तब तक 5 जून 2018 की म.प्र. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा पारित की गई नीति तत्काल प्रभाव से लागू की जाए एवं सीएचओ को एमएलएचपी कैडर के तहत नियमित किया जाए। राष्टीय स्वास्थ्य मिशन से हटाकर आउट सोर्स प्रथा में किए गए सपोर्ट स्टाफ कर्मचारियों को पुनः राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में मर्ज किया जाए अथवा विभाग में रिक्त पदों पर समायोजन किया जाए एवं निष्कासित कर्मचारियों को शत प्रतिशत वापस लिया जाए। एवं संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा 15.दिसंबर 22 से 03जनवरी 2023 तक की गई अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान जिन संविदा कर्मचारियो पर पुलिस प्रकरण दर्ज किए गए है वह तत्काल वापस लिए जाने की मांग की हैं।

सोमवार, 17 अप्रैल 2023

सीएम हेल्पलाईन की शिकायत पर कलेक्टर ने आवेदकों से फोन पर की चर्चा, लगा पैसा लेने आरोप

शिकायत पर पटवारी तथा तहसील के लिपिक की जांच के दिये आदेश
अनूपपुर। जिले में आम लोगो की समस्याओं के त्वरित निराकण के उद्देश्य से कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने एक्शीन मोड पर हैं। सीएम हेल्पलाईन, टीएल, समाधान ऑनलाईन में दर्ज प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण ने होने पर संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई वहीं समस्याग्रस्त लोगो से उनकी समस्याओं को निराकरण करने के उद्देश्य‍ से सीएम हेल्पलाईन के शिकायतकर्ता से फोन पर चर्चा की तो शिकायतकर्ता ने ग्राम मलगा पटवारी तथा कोतमा तहसील के लिपिक पर ही समस्या निराकण के लिए पैसे की मांग करने का आरोप लगाया। जिस पर पर कलेक्टशर ने जांच के आदेश दिये। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ 17 अपैल को कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में समय-सीमा की बैठक में सीएम हेल्पलाईन, टीएल, समाधान ऑनलाईन में दर्ज प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण ने होने विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सीएम हेल्पलाईन की विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि लंबित शिकायतों के समय पर विभागीय निराकरण नही होने से जिले की रैंकिंग प्रभावित होती है। शिकायतों की समीक्षा के दौरान राजस्व अधिकारियों को लंबित शिकायतों के निराकरण में काम के तरीकों को सुधारने की चेतावनी देते हुए कहा कि समय-सीमा में शिकायतों के निराकरण नही होने पर कार्यवाही की जाएगी। समय-सीमा बैठक के दौरान अचानक कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन के 2 आवेदकों से मोबाईल पर बात की। एक आवेदक ने मलगा पटवारी को पैसा लेने तथा दूसरे आवेदक ने कोतमा तहसील के लिपिक द्वारा पैसे की मांगने की बात कहीं। कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिकायत की जांच कर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को कहा कि आवेदकों के आवेदन को स्वयं देखें तथा निराकरण करें। कलेक्टर ने सामान्य प्रशासन विभाग के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि लंबित शिकायतों का निराकरण नही किया गया, तो संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। 19 अप्रैल को रक्तदान शिविर का होगा आयोजन बैठक में कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने आगामी 19 अप्रैल को वृहद रक्तदान शिविर के आयोजन की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य, कॉलेज तथा अन्य विभागीय अधिकारियों को रक्तदान शिविर हेतु लोगों का चयन करते हुए रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक लोगों द्वारा रक्तदान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला चिकित्सालय, कलेक्ट्रेट, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पुलिस लाइन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्विविद्यालय सहित अन्य आवश्यक स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन सुनिश्चित करते हुए आयोजन को सफल बनाने के संबंध में विस्तृत कार्ययोजना तय कर कार्य करने के निर्देश दिए। संजीवनी क्लीनिक संचालन के दिए निर्देश जिले के बनगवॉ (राजनगर), कोतमा, पसान, बिजुरी में संजीवनी क्लीनिक संचालन की समीक्षा करते हुए बनगवॉ में संजीवनी क्लीनिक के संचालन में स्वास्थ्य कर्मचारियों की आवश्यसक व्यवस्था तथा कोतमा, पसान एवं बिजुरी में भवन के निर्माण से संबंधित कार्य कर क्लीनिक के संचालन के संबंध में निर्देश दिए गए। बैठक में औद्योगिक विकास केन्द्र कदमटोला में विद्युत सप्लाई के लिए सेपरेट ट्रांसफार्मर के निर्देश दिए गए। बैठक में न्यायालय के प्रकरणों में जवाब दावा समय पर प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

जीप ने स्कूटी को मारी टक्कर:किशोर की मौत, दो नाबालिग गंभीर रूप से घायल; दोनों बिलासपुर रेफर

अनूपपुर। अमरकंटक थाना क्षेत्र में सोमवार को जीप ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। इसमें स्कूटी में सवार एक नाबालिक किशोर की मौत हो गई। दो नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गए। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अमरकंटक स्वास्थ्य केंद्र से बिलासपुर (छत्तीसगढ़) रेफर कर दिया है। जानकारी अनुसार नरेश पुत्र शुक्ल सिंह (17) निवासी परसेन कला पुष्पराजगढ़, 14 वर्षीय पंकज पुत्र पटेल संत एवं 14 वर्षीय प्रभात पुत्र लालाराम गोल्ड तीनों छात्र क्रीड़ा परिषद छात्रावास अमरकंटक में रहते हैं। छात्रावास के अधीक्षक विजयपाल छात्रावास का राशन लेने के लिए पेंड्रा गया था। तीनों छात्र अधीक्षक की पत्नी की स्कूटी लेकर बाजार गए थे। बाजार से लौटते समय जैन मंदिर की तरफ से आ रही जीप एमपी 65 टी 1190 ने टक्कर मार दी। इसमें नरेश की मृत्यु हो गई। पंकज एवं प्रभात गंभीर रूप से घायल हो गयें। जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अमरकंटक में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने के कारण बिलासपुर रेफर कर दिया गया। स्कूटी को टक्कर मारकर बोलेरो पेड़ से टकरा गई। इसके बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

पशु तस्करी का प्रयास नाकाम, तीन आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने 6 मवेशी मुक्त कराये, वाहन जब्त अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोदैली के पास पिकअप वाहन में 6 नग पशुओं को क्रूरतापूर्वक लोड़ कर पशु तस्करी किये जाने के मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई है। जानकारी के अनुसार 16-17 अप्रैल की रात मुखबिर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने कोतमा की ओर से आ रहे पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 19 जीए 6071 को ग्राम कोदैली हाईवे के पास रोका गया। जहां वाहन के अंदर तीन लोग सवार थे जिनमें चालक श्यामलाल साहू पुत्र सुरेश साहू निवासी बंजरीगांव विजराधवगढ़, सूरज कोल पुत्र राजेश तथा वीरेन्द्र कोल पुत्र कंधीलाल कोल निवासी वार्ड क्रमांक 7 बरापारा कैमोर बैठे थे। तलाशी में वाहन के अंदर 4 नग पड़ा व 6 नग भैसी कुल 6 नग मवेशियों को ठूसकर क्रूरतापूर्वक लोड़ किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने मवेशियों को जब्त कर उन्हे सुराक्षार्थ ग्राम बकेली के गौशाला में रखते हुये पिकअप वाहन को कोतवाली परिसर में खड़ा किया गया है। वहीं पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुये उनके खिलाफ पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1996 की धारा 11, म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 6, 6(ग) तथा मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 66/192 के तहत कार्यवाही की गई है। पूछताछ के दौरान चालक ने बताया कि उक्त पिकअप वाहन कमलूद्दीन खान पुत्र ख्वाजुद्दीन निवासी वार्ड क्रमांक 8 देवीनटोला उचेहरा जिला सतना का है।

शराब घोटाले में केजरीवाल को सीबीआई कार्यालय बुलाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन

प्रधानमंत्री के खिलाफ की नारेबाजी कर लगाया बदले की भावना से प्रताड़ित करने का आरोप
अनूपपुर। आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल को सीबीआई द्वारा शराब घोटाला को लेकर पूछताछ के लिए बुलाने एवं केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ देशव्यापी आवाहन के बाद पार्टी की जिला इकाई ने 16 अप्रैल को पार्टी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन करते हुए इंदिरा तिराहा शंकर मंदिर चौराहा होते हुए इंदिरा तिराहा में पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पार्टी पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार की गलत तरीका से हमारे केंद्रीय नेतृत्व के खिलाफ बदले की भावना से प्रताड़ित का अरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ, मोदी तेरी तानाशाही सीबीआई व ईडी का दुरुपयोग बंद करो, गुंडागर्दी नहीं चलेगी जैसे नारेबाजी की गई। पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से धरना प्रदर्शन करते हुए इंदिरा तिराहा शंकर मंदिर चौराहा होते हुए इंदिरा तिराहा पर घरना दिया। पार्टी पदाधिकारी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल को केंद्र सरकार की एजेंसी सीबीआई द्वारा कथित शराब घोटाला को लेकर पूछताछ के लिए सीबीआई कार्यालय बुलाने पर, देशव्यापी धरना प्रदर्शन किया। पार्टी पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार की गलत तरीका से हमारे केंद्रीय नेतृत्व के खिलाफ बदले की भावना से प्रताड़ित की बात कहीं।

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...