https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 20 फ़रवरी 2023

सड़क हादसे में कालरी श्रमिक की मौत

अनूपपुर। जिले के चचाई थाना अंतर्गत रेस्क्यू कालोनी के समीप 20 फरवरी की रात 8 बजे एक बुलेट सवार कालरी कमर्चारी को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई, मामले की जानकरी लगते ही चचाई पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्ट्मार्टम के लिए भेजा। जानकारी अनुसार चचाई थानान्तर्गत रैस्क्यू कालोनी के समीप बुलेट में सवार को किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी,जिससे बुलेट सवार की मौके पर ही मौत हो गई, म्रृतक के पास से उसका पहचान पत्र मिला है। जिसकी पहचान छत्तीसगढ़ सरगुजा के शेख रोशन के रूप में हुई है। बताया जा रहा हैं कि रोशन एसईसीएल के राजेंद्रा माईनस में जनरल मजदूर के पद पर कार्यरत था, शायद वह ड्यूटी कर वपास लौट रहा था, और सड़क हादसे का शिकार हो गया, मामले की जानकरी लगते ही चचाई पुलिस मौके पर पहुच कर शव को पोस्टामार्टम के लिए भेजा।

बिना फर्म के भुगतान पर बिसाहूलाल सिंह सहित 13 ग्रापं के पूर्व सरपंच एवं 13 सचिवो को नोटिस

अनूपपुर। जनपद पंचायत अनूपपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत पढौर में वर्ष 2017-18 अन्तर्गत स्वीकृत हैन्ड पम्प उत्खनन एवं प्रतिस्थापना की कार्यों की राशि किसी भी प्रकार की कोई फर्म व जीएसटी नम्बर न होने के बाद भी ईपीओ के माध्यम से राजकुमार शुक्ला के खाते में अंतरित करने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने इसमें संलिप्त 13 ग्राम पंचायतों के पूर्व सरपंच एवं 13 पूर्व सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी कर 28 फरवरी की दोपहर 02:00 बजे उपस्थित होकर जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही कहा हैं कि आपके द्वारा किया गया कृत्य म.प्र. पंचायत राज अधिनियम 1993 के विरुद्ध है, क्यों दण्डात्मक कार्यवाही की जाये?। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सोमवार को जारी आदेश में कहा हैं कि ग्राम पंचायत पढौर में कराये गये हैन्ड पम्प उत्खनन का भुगतान एवं प्रतिस्थापना की कार्यों की राशि किसी प्रकार की कोई फर्म व जीएसटी नम्बर न होने के बाद भी ईपीओ के माध्यम से राजकुमार शुक्ला के खाते में अंतरित करने पर जिला पंचायत के मुख्यि कार्यपालन अधिकारी ने इसमें संलिप्त् 13 पूर्व सरपंच एवं 13 पूर्व सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया हैं। जिसमें ग्राम पंचायत पठौर पूर्व सरपंच उमाकांत सिंह, पूर्व सचिव शम्भू सिंह, ग्रापं मुडधोबा के पूर्व सरपंच पूरन एवं पूर्व सचिव मथुरा प्रसाद केवट, ग्राम पंचायत तितरी पोड़ी पूर्व सरपंच दुलारी, पूर्व सचिव विजय कुमार गुप्त, ग्राम पंचायत दैखल के पूर्व सरपंच पर्वती धुर्वे, पूर्व सचिव सीताराम पनिका,ग्राम पंचायत डूमरकछार के पूर्व सरपंच गीता, पूर्व सचिव रजनीश शुक्ला, ग्राम पंचायत रेउला के पूर्व सरपंच खेलनिया बाई, पूर्व सचिव सुष्मारानी पाण्डेय, ग्राम पंचायत डोला के पूर्व सरपंच शांतिबाई, पूर्व सचिव राजकिशोर शर्मा, ग्राम पंचायत आमाड़ाड के पूर्व सरपंच सुमीना बाई, पूर्व सचिव नेकराम केवट, ग्राम पंचायत पयारी नं.2 पूर्व सरपंच बत्तू बाई, पूर्व सचिव उत्तप पटेल, ग्राम पंचायत भाद की पूर्व सरपंच प्रेमवती, पूर्व सचिव बिसाहूलाल सिंह, ग्राम पंचायत फुलकोना की पूर्व सरपंच उमाबाई, पूर्व सचिव लल्लूराम केवट, ग्राम पंचायत बदरा की पूर्व सरपंच रूपादेवी, पूर्व सचिव खेलावन साहू एवं ग्राम पंचायत खोड़री नं.1 के पूर्व सरपंच स्वाचमीदीन पाव, पूर्व सचिव निरंजन जयसवाल को संबंध में पूर्ण दस्तावेज सहित अधोहस्ताक्षरी के समक्ष 28 फरवरी की दोपहर 02 बजे उपस्थित होकर जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। साथ कहा हैं कि अनुपस्थिति एवं जबाव समाधान कारक न पाये जाने की दशा में म०प्र० पंचायतराज एवं ग्रामस्वराज अधिनियम 1993 की धारा 92 की उपधारा (2) के तहत नियमानुसार एकपक्षीय कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिये आप स्वतः उत्तरदायी होगें।

पुलिस को देख दो पहिया वाहन छोड़ भागा, 17760 रूपये की अवैध शराब जप्त

अनूपपुर। थाना रामनगर में केरहा नाला के पास एक व्यक्ति बिना नम्बर की दो पहिया वाहन में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर घेराबन्दी करते हुए पकड़ा जिस पर वाहन चालक ने पुलिस को देखते ही वाहन व पिट्ठू बैंग को छोड़ मौके से भाग गया। तलाशी पर बैग में 17760 रूपये की अवैध शराब तथा दो पहिया वाहन को जप्त किया। थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक आरके बैस ने 20 फरवरी को बताया कि रविवार को मुखबिर की सूचना मिली कि केरहा नाला के पास एक व्यक्ति बिना नम्बर की दो पहिया वाहन में अवैध शराब बिक्री की हेतु बैहाटोला टोल प्लाजा तरफ से लेकर राजनगर तरफ आ रहा हैं। जिसे केरहा नाला के पास घेराबन्दी कर पकड़ा गया जिस पर वाहन चालक ने पुलिस को देख वाहन व बैंग को मौके पर छोडकर भाग गया। वाहन और बैंग की तलाशी पर डिक्की में कुल 100 पाव प्लेन मदिरा कुल 18 लीटर कीमती 6000 रूपये तथा बैंग में 12 बोतल अंग्रेजी शराब कुल 09 लीटर कीमती 11760 रूपये कुल कीमती शराब 17760 रूपये तथा बिना नम्बर की दो पहिया वाहन कीमती 50000/- को जप्त करते हुए दो पहिया वाहन चालक के विरूद्ध अपराध की धारा 34(ए) आबकारी एक्ट का कायम किया गया।

सीढ़ी से गिरने से उपचार दौरान महिला की मौत

अनूपपुर। घर पर सीढ़ी मैं चढ़कर सफाई एवं पुताई का काम कर रही 28 वर्षीय महिला की सीढ़ी से गिरने के कारण सिर में गंभीर चोट पर उपचार दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा कार्यवाही प्रारंभ की गई। जानकारी अनुसार अनूपपुर जिले की सीमा से लगे अमलाई थाना अंतर्गत ग्राम बैरिहा (रामपुर) निवासी उपेंद्र यादव की 28 वर्षीय पत्नी गायत्री यादव सोमवार की सुबह घर पर सीढी में चढ़कर सफाई एवं पुताई का काम कर रही थी तभी अचानक सीढ़ी अनियंत्रित होने पर वह जमीन पर गिर गई, जिससे सिर के पिछले हिस्से में चोट आई, घटना पर पति एवं परिजनों द्वारा गंभीर रूप से घायल गायत्री को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया जहां भर्ती कर उपचार प्रारंभ किया। दोपहर में उपचार के दौरान गायत्री की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मृतिका के शव का परिजनों के समक्ष शव पंचनामा कर पोस्ट मार्टम उपरांत अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ कर दी।

पत्नी की हत्यारा गिरफ्तार,भेजा गया जेल

लाठी-डंडे से पीटकर की थी हत्या
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केकरपानी में 18 फरवरी को शराब के नशे में पति ने अपनी पत्नी के साथ डंडे से मारपीट की जिससे पत्नी की मौत हो गई। जिसकी सूचना मृतिका के ससुर रामभजन गोड़ पिता भोला गोंड़ ने पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुये ससुर रामभजन से पूछताछ की गई। जहां उसने अपने बेटे और बहु के बीच विवाद बेटे ने डंडे व लात घुसों से मारपीट करने पर बहु की मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने आरोपित बलदीर सिंह के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई। जहां 19 फरवरी को आरोपित पति को ग्राम केकरपानी से गिरफ्तार कर आज ही न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा ने बताया कि मौके पर पहुंच कर मृतिका के ससुर रामभजन गोड़ से पूछताछ पर उसने बताया कि 18 फरवरी की दोपहर लगभग 4 बजे बेटे बलदीर सिंह व बहु अनसिया को जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमड़िया स्थित देवस्थल जाना था। जहां बहु ने देवस्थल जाने के लिये तैयारियां नही की थी, जिससे बात से नाराज पति ने अपनी पत्नी पर ही डंडे व लात घुसों से मारपीट करने लगा। जिससे पत्नी की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित पति 47 वर्षीय बलदीर सिंह पिता रामभजन गोंड के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर केकरपानी से गिरफ्तार किया गया। जहां पूछताछ के दौरान पति ने अपनी पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया।

रविवार, 19 फ़रवरी 2023

सोमवती अमावस्या पर पति की लम्बी आयु और सुख समृद्धि की कामना लिए महिलाओं ने पीपल की पूजा

नर्मदा नदी में श्रद्धालुओं ने स्नान कर मां नर्मदा के किए दर्शन लिया सुख-समृद्धि का आशीर्वाद
अनूपपुर। पति की लम्बी आयु एवं घर परिवार में सुख-सम्पदा की कामना लिए सोमवार 20 फरवरी को फल्गु न सोमवती अमावस्या का व्रत मनाया गया, जहां महिलाओं ने निर्जला व्रत कर पीपल वृक्ष के नीचे विशेष पूजा अर्चन की। घर में भी तुलसी पौधों के समक्ष पूजा पाठ कर सदा सुहागन का आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर अनूपपुर जिला मुख्यालय में महिलाओं ने नदी स्नान कर पीपल वक्षों के नीचे पूजा पाठ किया। वहीं पवित्र नगरीय अमरकंटक में सोमवती अमावस्या को लेकर श्रद्धालुओं ने नर्मदा कुंड में डुबकी लगाने और पूजा करने बड़ी संख्या में दूरस्थ स्थानों से श्रद्धालुओं का आगमन हुआ। जहां स्नान, ध्यान, दान, पुण्य के साथ ही धार्मिक अनुष्ठान कर मां नर्मदा का दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना की। सुबह ही महिलाएं स्नान ध्यान करते हुए 8 बजे से पूर्व ही अपनी पूजा कर धार्मिक परंपरा का निर्वहन किया। जिला मुख्यालय के इंदिरा तिराहा, दूरसंचार कार्यालय स्थित है पुलिस कॉलोनी, भालूमाड़ा नगर के अघोरी बाबा मंदिर धाम, राम जानकी मंदिर, शिव लहरा मंदिर घाट में स्थानीय महिलाओं ने जाकर पूजन कर पितरों की भी पूजा की गई और आशीर्वाद लिया गया।
माना जाता है कि यह दिन महिलाओं के लिए बहुत ही पवित्र और बड़ा पर्व का दिन होता है। जिसमें महिलाएं वासुदेव (पीपल का वृक्ष) को विष्णु स्वरूप मानकर 108 बार परिक्रमा लगाती है। जिनके घर नजदीक पीपल का वृक्ष नहीं है वह महिलाएं अपने ही घर में लगे तुलसी के पौधों के पास शालीग्राम रखकर पूजन अर्चन के पश्चात कोई भी प्रिय वस्तु या फल लेकर तुलसी की परिक्रमा करती है। माताएं अपने पति, पुत्र के दीर्घायु के लिए यह व्रत रहकर पीपल के वृक्ष व तुलसी के पौधे पर शालीग्राम रखकर फेरे लेती है। सोमवती अमावस्या को स्नान, दान और पूजा-पाठ से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है। सोमवती अमावस्या पितरों को तर्पण करने के लिए भी बहुत शुभ मानी जाती है।

बाइक की भिड़ंत में 2 युवकों की मौके पर मौत, तीन घायल

अनूपपुर। जिले अमरकंटक थाना अंतगर्त से राजेंद्रग्राम-अनूपपुर मुख्य मार्ग में दो बाइक आपस में टकरा गई। इसमें 2 लोगों की मौत हो गई। 3 गम्भीर रूप से घायल हैं। जिनका इलाज जारी है। जानकारी अनुसार रविवार की रात अमरकंटक से 4 किलोमीटर दूर राजेंद्रग्राम-अनूपपुर मुख्य मार्ग पर दो बाइक आपस में टकरा गई। दुर्घटना में दोनों बाइक के चालकों की मौत हो गई है। एक दो पहिया वाहन पर दो युवक तथा दूसरे में एक महिला समेत दो युवक सवार थे। 23 वर्षीय लालू पिता रामू बंजारा निवासी ग्राम लालपुर थाना राजेंद्रग्राम की घटनास्थल पर मौत हो गई। उसके साथ 23 वर्षीय प्रमोद निवासी लालपुर सवार था। वह गंभीर रूप से घायल हुआ है। दूसरे दो पहिया वाहन पर सवार तीन लोग ग्राम फररीसेमर थाना राजेंद्रग्राम से अमरकंटक की तरफ जा रहे थे। जलेश्वर शिवधाम के पहले सनराइज प्वाइंट के नजदीक दोनों गाड़ियों की टक्कर हो गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरकंटक में भर्ती कराया गया है।

विकास योजनाओं और उपलब्धियां को लेकर जनता के बीच जाने की आवश्यकता- भाजपा जिलाध्यक्ष रामदास पुरी

जिला कार्यसमिति की बैठक में की गई पूर्व कार्यों की समीक्षा, आगामी कार्यक्रमों को लेकर हुई चर्चा
अनूपपुर। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी, प्रदेश कार्यकारिणी, जिला कार्यकारिणी तथा मंडल कार्यकारिणी की बैठक संगठन के नजरिए से महत्वपूर्ण होती हैं। भाजपा में कार्य करने वाले सभी लोगों ने राष्ट्र हित और समाज हित को प्राथमिकता दिया हैं। कार्यकर्ता का लक्ष्य होता है कि देश और समाज आगे बढ़े। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में विकास की अनेक योजनाएं और उपलब्धियां हमारे पास हैं जिनको लेकर जनता के बीच जाने की आवश्यकता हैं। हम चुनाव की दहलीज पर खड़े हैं और तीनों विधानसभा में प्रचंड जीत हासिल हो इस लक्ष्य को लेकर आगामी समय में कार्य करना हैं। 19 फरवरी को भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई जिला कार्यसमिति की बैठक में नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने कहीं। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने आगामी कार्य योजना को लेकर कार्यकर्ताओं को दी जानकारी। बैठक में भाजपा जिला प्रभारी डॉ राजेश मिश्रा, पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल, रामलाल रौतेल,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बृजेश गौतम, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल गुप्ता, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री इरशाद अहमदशातिल रहें। अनूपपुर जिले के प्रभारी डॉ.राजेश मिश्रा ने कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को संगठन के आगामी कार्य योजना की जानकारी देते हुए बताया कि 21 एवं 22 फरवरी को मंडल की बैठक करनी है 23 जून 24 फरवरी को शक्ति केंद्र की बैठक करने के साथ ही प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को बूथ की बैठक करते हुए मन की बात कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करना है। बूथ सशक्तिकरण योजना दो को लेकर आगे कार्य करना हैं। उन्होंने 51% वोट को पार्टी के पक्ष में लाने के लक्ष्य को हासिल करने हेतु मार्गदर्शन दिया। पूर्व विधायक रामलाल रौतेल ने कार्यकर्ता,कार्यालय और कार्यक्रम भाजपा के कार्यों को आगे बढ़ाने में अहम हिस्सा बताते हुए सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान मिले इस बात पर जोर देते हुए पुराने कार्यकर्ताओं के संघर्ष को सामने रखा। तो वही पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल ने कहा कि चुनाव ही परीक्षा का समय होता हैं जहां पर संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की परीक्षा होती हैं और हम सभी को प्रयास करना हैं कि आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव की परीक्षा में मेरिट लिस्ट में नाम दर्ज कराएं। दूसरे दल में ताकत नहीं है कि भाजपा को मात दे सके। बूथ जीता चुनाव जीता, अपना बूथ सबसे मजबूत, पार्टी के दिशा निर्देश पर कार्य करने की आवश्यकता हैं। हर घर को हमारी सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है उसे चिन्हित कर बताने की जरूरत हैं।

शनिवार, 18 फ़रवरी 2023

शिवालय में गूंजे हर हर महादेव,शिव का हुआ जलाभिषेक, शिव की भक्ति मे लीन दिखे श्रद्धालु

नर्मदा उद्गम में श्रद्धालुओं ने लगाई अस्था की डुबकी, जगह-जगह लगे मेले
अनूपपुर/अमरकंटक। फाल्गुन कृष्ण पक्ष त्रयोदशी के मौके पर 18 फरवरी को जिलेभर में हर्षोउल्लास के साथ महाशिवरात्रि पर्व मनाया गया। शिवालयों में सुबह से ही भक्तों ने भगवान शिव-पार्वती की विशेष पूजा अर्चना कर प्रसाद के भोग लगाए। इस मौके पर कुछ स्थानों पर विशेष भंडारे के साथ मेले का भी आयोजन किया गया। जबकि अमरकंटक के मां नर्मदा उद्गम कुंड (सरोवर) में हजारों शिवभक्तों ने डुबकी लगाकर हर हर महादेव का जयघोष से सारा वातावरण गुंजायमान कर दिया। देवालयो में लोग पूजा अर्चना, रुद्राभिषेक व जप करते देखे गये। मां नर्मदा उद्गम मंदिर में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने उद्गम मंदिर में मां नर्मदा व भगवान शंकर के देवालयों में मत्था टेका तथा भक्ति में लीन नजर आये। नर्मदा तट में श्रद्धालुओं ने स्नान किया तथा भोलेनाथ की पिंडी में जल का अर्पण किया।
वहीं पवित्र नगरी अमरकंटक में 17 से 21 फरवरी तक आयोजित किए जाने वाले महाशिवरात्रि मेला सर्किट हाऊस ग्राउण्ड अमरकंटक में गुरूवार से प्रारम्भ हुआ। पांच दिवसीय मेला का शुभारंभ सांसद हिमाद्री सिंह ने 18 फरवरी को फीता काटकर किया। इस अवसर पर पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को कलेक्टर आशीष वशिष्ठ पुलिस अधीक्षक जीतेंद्र सिंह पवार एसडीएम पुष्पराजगढ़ विवेक के व्ही.नगर पंचायत अमरकंटक की अध्यक्ष पार्वती उइके उपाध्यक्ष रज्जू सिंह नेताम नायब तहसीलदार निलेश धुर्वे नायब तहसीलदार दीपक तिवारी पूर्व उपाध्यक्ष राम गोपाल द्विवेदी सहित पार्षद गण जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु व दर्शनार्थी उपस्थित रहें। मेले के शुभारंभ के पश्चात मेले में लगाई गई विभिन्न विभागों के प्रदर्शनी के स्टालों का फीता काटकर अतिथियों ने शुभारंभ किया गया व अवलोकन करते हुए विभागीय अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।
अमरकंटक में आयोजित महाशिवरात्रि मेले में मनोरंजक झूले के साथ ही विभिन्न सामग्रियों के विक्रय हेतु बाहर से आए दुकानदारों द्वारा दुकानें सुसज्जित ढंग से लगाई गई हैं। साथ ही विभागीय प्रदर्शनियों के स्टॉल भी लगाए गए हैं। मेले में स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए आवश्येक व्यवस्थाएं की गई हैं। मां नर्मदा उद्गम मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए आवश्य क व्यवस्थाएं की गई हैं। आवश्य क पुलिस बल भी लगाए गए हैं। अधिकारियों द्वारा लगातार व्यवस्थाओं में चौकसी बरती जा रही है। वाहन पार्किंग के साथ ही यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने हेतु आवश्यतक दल लगाया गया है।महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर अमरकंटक में स्थित आश्रमों ने भंडारा तथा जगह-जगह भक्तो ने प्रसाद का वितरण किया। वहीं छग में पड़ने वाले अमरेश्व।र महादेव में लोगो की भीड़ सुबह से ही भगवान अमरेश्व्र महादेव की पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया।
महाशिवरात्रि मेला के सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए शनिवार की सुबह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डीसी सागर एवं अनूपपुर पुलिस अधीधक जितेन्द्र सिंह पवार व एसडीओपी सोनाली गुप्ता अमरकंटक मेला मैदान पहुंच कर मेले की सुरक्षा व्यवस्था को बारीकी से समीक्षा की।
अमरकंटक में महाशिवरात्रि का महत्व मां नर्मदा को शंकरी अर्थात भगवान शंकर की पुत्री कहा जाता है। अन्य नदियो से विपरीत नर्मदा से निकले हुए पत्थरों को शिव का रूप माना जाता है, ये स्वयं प्राण प्रतिष्ठित होते है अर्थात नर्मदा के पत्थरों को प्राण प्रतिष्ठित करने की आवश्यकता नहीं होती है, इसी कारण देश में ही नही विदेशों में भी नर्मदा से निकले हुए पत्थरो की शिवलिंग के रुप में सर्वाधित मान्यता है। जिसके कारण अमरकंटक में महाशिवरात्रि का बड़ा महत्व है। वहीं वेदों के अनुसार महाशिवरात्रि के मौके पर शिव की पूजा-अर्चना करने से मानव को मोक्ष की प्राप्ती होती है। मान्यता यह भी है कि सृष्टि का प्रारंभ इसी दिन से हुआ था। जबकि अन्य मान्यताओं में इसी दिन भगवान शिव का विवाह माता पार्वती के साथ हुआ था। इस मौके पर नर्मदा सरोवर में हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर माता नर्मदा एवं शिव को जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि के साथ अपने परिजनों की मनोकामना पूरी होने का वर मांगा। बताया जाता है कि अमरकंटक में महाशिवरात्रि के मौके पर हजारों शिवभक्तों ने मां नर्मदा उद्गम कुंड में स्नानकर पूजा अर्चना की। इसके अलावा महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर जिला मुख्यालय अनूपपुर के शंकर मंदिर, तिपान शिव मंदिर, रामजानकी मंदिर, बुढ़ी माई मढिय़ा मंदिर, ठाकुरबाबा धाम मंदिर सहित अन्य मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की कतार लगी रही। सभी मंदिरो में भंडारा शाम तक बटता रहेंगा।
सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्थ् पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पंवार के मार्गदर्शन में अमरकंटक मेले में पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। प्रत्येक सेक्टर का प्रभारी राजपत्रित अधिकारी की नियुक्ति, सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था का प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन ने बताया कि एसडीओपी पुष्पराजगढ़, एसडीओपी अनूपपुर सहित 5 डीएसपी 250 का बल सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है। इसके अतिरिक्त अन्यग टीम एवं पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी के द्वारा भी समस्त धार्मिक स्थानों एवं मेला क्षेत्र की चेकिंग कराई जा रहीं है। घाटों में मोटर बोट, लाईफ जैकेट एवं संकेतक की पर्याप्त व्यवस्था सहित नाईट पेट्रोलिंग की व्यवस्था भी की जा रहीं है। अस्थाई मेला कन्ट्रोल,पब्लिक अनाउन्समेंट सिस्टम के माध्यम से निरंतर मानीटरिंग की जा रही है। मंदिरों, मेला क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था सुनिष्चित रहे इसके लिए पृथक से पेट्रोलिंग व्यवस्था लगाई गई है।
शिवलहरा मेले पर उमड़ी भीड़ भालूमाड़ा के अघोरी बाबा, हनुमान मंदिर, राम-जानकी मंदिर, अमन चौक, लाइन दफाई सहित अनेक मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना किए। कुछ स्थानों पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। जबकि ऐतिहासिक पाडंवकालीन नागवंशी गुफाओं के लिए प्रसिद्ध केवई नदी तट स्थित शिवलहरा मंदिर धाम में दो दिवसीय मेला प्रारंभ हुआ, जहां सुबह से ही लोग केवई नदी में स्नान कर शिव को जल चढ़ाएं। यहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। दूरदराज से मेला में आने वाले लोगों ने भी दर्शन कर पूजा-अर्चना किए। मेले में सुरक्षा के लिए भालूमाड़ा पुलिस के साथ आसपास के थानों का बल व जिला प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा कोतमा नगर में भी महाशिवरात्रि पर्व की धूम रही। श्रद्वालुओं द्वारा भोले नाथ के मंदिरो में पहुंच बेल, फूल, धतूरा, बेर, मदार के फूल लेकर अर्पण कराया गया। इस दौरान जगह-जगह शिवजी का रुद्राभिषेक का आयोजन भी होता रहा। नगर के श्री गौरीशंकर मंदिर, बस स्टैंड परिसर, धर्मशाला मंदिर, विकास नगर, लहसुई कैम्प सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी भगवान भोले नाथ के जयकारो की गूंज बनी रही। इसी तरह जैतहरी के वार्ड 3 में स्थापित सिद्धबाबा डोंगरिया में भव्य मेला का आयोजन किया गया।

शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2023

मारपीट करने वाले आरोपी को दो वर्ष का कारावास

अनूपपुर। न्यायिक मजिर्स्ट्रेट प्रथम श्रेणी अनूपपुर रामअवतार पटेल की न्यायालय ने थाना जैतहरी के अपराध की धारा 452, 323, 34 भादवि के आरोपी 42 वर्षीय मोहन सिंह गोंड पुत्र डोमारी सिंह गोंड निवासी ग्राम छाता पटपर,जुनहाटोला को दोषी पाते हुए दो वर्ष का कारावास तथा 2 हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी शशि धुर्वे ने की। सहायक जिला अभियोजन अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि 20 मार्च 2017 को फरियादी डोंगर सिंह गोंड, दामाद रामप्रसाद एवं बेटी धिरजिया बाई घर पर थे तभी उसके भतीजे चरकू एवं मोहन उसके घर के अंदर आ कर गाली देते हुए कहने लगे कि तू अपने हिस्से की जमीन अपनी लडकी धिरजिया बाई के नाम क्योअ कर रहा है, तब उसने कहा कि जो मेरी सेवा करेगा उसे मैं अपने जमीन दूंगा, इसी बात पर दोनों मारपीट करने लगे और जान से मारने की धमकी दी घर के बाहर गाली गलौच कर मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने लगे, हल्लाग गुहार करने पर रामप्रसाद और धिरजिया बाई ने बीच बचाव किया जिससे उनको भी चोटें आयीं। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना जैतहरी द्वारा अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया, आरोपितों को गिरफ्तार कर अन्वेुषण उपरान्ता विरूद्ध अंतिम प्रतिवेदन न्याोयालय में पेश किया, आरोपीत चरकू सिंह की विचारण के दौरान मृत्यु होने से आरोपी मोहन सिंह गोंड पुत्र डोमारी सिंह गोंड को सजा सुनाई गई।

चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर किया कार्य, शनिवार से होगा अनिश्चितकालीन बहिष्कार

अनूपपुर। मध्यप्रदेश चिकित्सक महासंघ के आवाहन पर म.प्र. चिकित्सा अधिकारी संघ शाखा अनूपपुर के शासकीय चिकित्सकों ने पुरानी पेंशन समेत लंबित मांगो के समर्थन में 17 फरवरी को काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुए शनिवार से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की आंदोलन की सूचना कलेक्टर व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दी। मप्र चिकित्सा अधिकारी संघ के जिलाध्येक्ष डॉ.जनक सारीवान ने बताया कि म.प्र. चिकित्सा महासंघ के आवाहन पर पुरानी पेंशन समेत लंबित मांगो को लेकर चिकित्सकों का विरोध प्रदेश भर में जारी हैं। अनूपपुर में चिकित्सकों ने पुरानी पेंशन समेत लंबित मांगो के समर्थन में 18 फरवरी से आंदोलन किये जाने का निर्णय लिया गया हैं। आज शुक्रवार को चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया गया हैं। शनिवार से चिकित्सकों ने मान्य मांगे नहीं माने जाने तक अनिश्चितकालीन कार्य का बहिष्कार किया जावेगा। जिलाध्यरक्ष डॉ. सारीवान ने बताया कि आंदोलन की पूर्व सूचना आज कलेक्टर व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दे दी गई हैं। ज्ञापन सौंपने में डॉ. एसआरपी द्विवेदी, डॉ. आरपी सोनी, डॉ अलका तिवारी, डॉ. वीरेंद्र खेस, डॉ. सोशन खेस, एनपी माझी, डॉ. प्रवीण शर्मा, डॉ. कुलदीप सिंह, डॉ. मुकेश वर्मा एवं डॉ. संजय सिंह शामिल रहें।

गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023

नाबालिग से छोड़छाड का अरोपित था मृतक, परिजनों ने थाना में दिया धरना

ज्ञापन सौंपकर कार्यवाई की मांग
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 6 सामतपुर में निवास करने वाले 20 वर्षीय युवक प्रांजल चैधरी पिता स्व. हरिलाल चैधरी ने 15 फरवरी को फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर लिया। जहां परिजनों ने पुलिस सहित तीन लोगो पर मारपीट व प्रताड़ना का आरोप लगाते हुये कार्यवाही की मांग को लेकर पोस्टमार्टम करवाने से मना करते हुए दूसरे दिन 16 फरवरी गुरूवार को परिजनों सहित दो दर्जन लोगो ने कोतवाली थाना पहुंचकर पहले दोषियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर नही तक शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया गया। कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा की समझाईश तथा लिखित में जांच कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही किये जाने के आश्वासन दिया गया। जिसके बाद मृतक की बहन रोशनी चैधरी व युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहन के नेतृत्वह में एसडीओपी कीर्ति बघेल को ज्ञापन सौपते हुये निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की गई। जहां निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही के आश्वासन के बाद मृतक के परिजनों द्वारा शव का अंतिम संस्कार किया गया। मृतक की बहन ने प्रताड़ना का लगाया आरोप मृतक की बहन रोशनी साकेत ने 16 फरवरी को अन्य लोगो के साथ कोतवाली थाना पहुंच कर लिखित शिकायत देते हुये अपने भाई प्राजंल चौधरी द्वारा प्रताड़ना से की गई आत्महत्या पर कार्यवाही की मांग की गई। जिस पर उसने आरोप लगाया कि मेरे भाई प्रांजल के साथ मारपीट कर जातिगत अपमानित करने पर पूर्व में शिकायत मौखिक व लिखित रूप से की गई थी। परंतु कोई जांच नही की गई। मृतक की बहन ने आरोप लगाया कि मेरे भाई ने न्याय नही मिलने व दोषियों पर कार्यवाही नही होने से आत्महत्या कर ली है। पूर्व में मृतक ने नाबालिग से किया था छोड़छाड़ जानकारी के अनुसार मृतक प्रांजल चौधरी ने 11 अक्टूबर 2022 को 16 वर्षीय नाबालिग से छेडछाड़ किये जाने तथा नाबालिग ने अपने पिता व भाई के साथ कोतवाली थाना पहुंच कर प्रांजल चौधरी के खिलाफ उसका पीछा करने, मेरे पास आने की बार-बार कोशिश करने के साथ ही 11 अक्टूबर को स्कूल से वापस अपने कॉलोनी पहुंचने पर मेरे साथ छेड़छाड़ की कोशिश करने पर मेरे द्वारा धक्का दिये जाने की शिकायत पर पुलिस ने प्रांजल के खिलाफ धारा 354 (घ) व 11, 12 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। इस बीच 11 अक्टूबर को नाबालिग की शिकायत पर हुई कार्यवाही पर उसने भी अरोपित ने भी 11 अक्टूबर को आजाक थाना अनूपपुर में नाबालिग के पिता, भाई व उसके दोस्तो के खिलाफ मारपीट किये जाने की लिखित शिकायत दी थी। प्रांजल के हरकतों से परेशान रहती थी नाबालिग नाबालिग ने शिकायत में बताई थी कि 6 वर्ष पूर्व जब वह कक्षा 5वीं में निजी स्कूल में पढ़ाई करती थी, तब 15 अगस्त कार्यक्रम में होने वाले डांस प्रोग्राम में मैने भाग लिया था। उस समय प्रांजल चौधरी की बहन प्रीति चैधरी स्कूल में डांस सिखाने के लिये आई थी, जहां उनसे मेरी पहचान हुई थी। उसके बाद उनसे डांस सिखने एक से दो बार मै उनके घर डांस सिखने गई थी। उसके बाद मेरा स्कूल बदल जाने के बाद मै उनसे कभी नही मिली। एक वर्ष पहले मै अपनी सहेली के घर से वापस आ रही थी, जहां मुझे प्रीति मैडम मिली और मेरा नंबर मुझसे ली। उसके बाद उसका भाई प्राजंल मुझे फोन करने लगा तो मै एकाद बार बात कर उसे फोन करने से मना किया, नही मानने पर मैने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया था। लगातार पीछा करने से परेशान थी नाबालिग नाबालिग ने शिकायत में बताया था प्राजंल मेरी कॉलोनी में आकर मेरा पीछा करने, मेरे स्कूल बस स्टॉप के पर आकर खड़ा हो जाने तथा कई बार मेरे पास आने की कोशिश करने लगा था। जहां मेरे व मेरे भाई के समझाने के बाद भी नही मान रहा था। 11 अक्टूबर को जब मै लगभग 3 बजे स्कूल बस से अपने कॉलोनी के सामने उतर रही थी, तब भी वह वहीं पर खड़ा था, जिसके बाद मैने स्कूल बस के ड्राइवर से फोन लेकर अपने भाई को कॉलोनी के गेट तक बुलाई। इस बीच वह मेरे पास आने की कोशिश करने लगा तो मैने डर के उसे जोर से धक्का दे दिया और वह गिर गया था। इस पूरी घटना को कॉलोनी के चौकीदार व स्कूल बस के ड्राइवर भी देखे थे। छेडछाड़ का मामला दर्ज होने बाद चला शिकायतों का दौर नाबालिग से छेड़छाड़ करने की शिकायत पर 11 अक्टूबर को पुलिस ने आरोपी प्रांजल के खिलाफ छेड़छाड़ व पॉक्सो के तहत मामला दर्ज हुआ था। उसके बाद से प्रांजल द्वारा नाबालिग के परिजनों के खिलाफ मारपीट कर कार्यवाही किये जाने की शिकायत का दौर चला और नाबालिग के पिता व भाई को फंसा कर उनके खिलाफ एसटीएससी एक्ट तक तहत मामला दर्ज करवाने का षड्यंत्र प्रारंभ हुआ। जिस पर दोनो ही पक्ष लगातार एक दूसरे की शिकायत कर कार्यवाही की मांग करने लगे। लेकिन उसके बाद भी नाबालिग का पीछा करना बंद नही किया। नाबालिग के परिजनों द्वारा बार बार उसके घर के आसपास आने का कारण व कॉलोनी के पास खड़े होने पर आपत्ति जताने रहे। इस बीच उनके बीच धक्का मुक्की भी हुई थी। एसडीओपी कीर्ति बधेल ने कहा कि युवा कांग्रेस ने इस मामले में ज्ञापन सौंपा हैं दिये गये ज्ञापन में जांच करा विधी अनुसार कार्यवाई की जायेगी।

विकास यात्रा: विकास कार्यों की जानकारी साझा करने के साथ ही समस्याओं का किया जा रहा निराकरण - खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह

पड़रिया, पपरौड़ी, जरियारी, छातापटपर, कुकुरगोड़ा, चोलना में आयोजित विकास यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए खाद्य मंत्री
अनूपपुर। शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को सुनिष्चित हो तथा जिन लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त हुआ है। उनके जीवन में आए बदलावों के अनुभव साझा करने के साथ ही विकास यात्रा के माध्यम से जन समस्याओं का निराकरण व शासकीय संस्थाओं का अवलोकन कर कमियों की सुधार के साथ ही क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को जनमानस को बताने के साथ ही विकास से संबंधित कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करने का कार्य विकास यात्रा के माध्यम से किया जा रहा है। 16 फरवरी को प्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने 6 ग्रामों पड़रिया, पपरौड़ी, जरियारी, छातापटपर, कुकुरगोड़ा, चोलना में आयोजित विकास यात्रा के संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं। इस अवसर पर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष पार्वती राठौर, नगरपालिका पसान के अध्यक्ष रामअवध सिंह, रामदास पुरी, अनिल गुप्ता, मनोज द्विवेदी, एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया, तहसीलदार शशांक शेण्डे, जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बी.एम. मिश्रा सहित संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, उप सरपंच एवं पंचगण, गणमान्य नागरिक, हितग्राहीसहित अन्यएजन उपस्थित रहें। खाद्य मंत्री ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत विभिन्न विभागों की योजनाओं के तहत आम आदमी को लाभ दिलाने वाली योजनाओं की जानकारी देते हुए नागरिकों से पात्रतानुसार आवेदन देकर लाभान्वित होने की अपील की। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा के माध्यम से विकास के कार्यों को जनता के समक्ष रखना है। उन्होंने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि आगे भी विकास के हर संभव प्रयास किए जांऐगे। जल संसाधन विभाग के जलाशयों तथा निर्मित पुल के एप्रोच मार्ग के निर्माण से जनता को शीघ्र ही लाभ मिलेगा। उन्होंने 2024 तक सभी पात्रों को आवास व ग्रामीण क्षेत्रों के हर घर में नल से जल का कनेक्शन के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने इस अवसर पर पेसा एक्ट के संदर्भ में सभा में उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि पेसा कानून से जनजातीय समुदाय का हित संवर्धन होगा। इससे किसी को परेशानी नही होगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 89 विकासखण्डों के ग्रामीण क्षेत्रों में पेसा एक्ट लागू किया गया है। जिसके माध्यम से ग्रामीणों को अनेक लाभ और अधिकार प्राप्त होंगे। उन्होंने प्रावधानों के संबंध में जानकारी भी दी। विभिन्न विकास कार्यों का किया भूमिपूजन विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 87-अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पड़रिया, पपरौड़ी, जरियारी, छातापटपर, कुकुरगोड़ा, चोलना में आयोजित विकास यात्रा कार्यक्रम में शामिल मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री ने विभिन्न निर्माण कार्यों तथा नल-जल योजनाओं का भूमिपूजन किया गया। लाभान्वितों को वितरित किया गया हितलाभ विकास यात्रा के दौरान हितलाभ का वितरण किया गया। खाद्य मंत्री ने महिला एवं बाल विकास विभाग की लाडली लक्ष्मी योजना, पीएम स्वनिधि योजना, आजीविका स्वसहायता समूहों के उत्थान के लिए सीसीएल योजना, भू-अधिकार प्रमाण पत्र, पेंशन हितग्राहियों का स्वीकृति आदेश पत्र, कृषि विभाग अंतर्गत बलराम तालाब स्वीकृति प्रमाण पत्र आदि का वितरण किया गया। हितग्राहियों ने विचार किए साझा विकास यात्रा के संवाद कार्यक्रम के दौरान लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना, आजीविका समूह, भू-अधिकार से लाभान्वित हितग्राहियों ने विचार साझा किए गए तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की गई।

बुधवार, 15 फ़रवरी 2023

न्याय पाने की आस में भटकता रहा युवक, अंत में फांसी लगा किया आत्महत्या

पूर्व में की शिकायत में पुलिस पर लगाये थे कई आरोप, आत्महत्या की दी थी चेतावनी
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र वार्ड क्रमांक 6 में निवास करने वाले 20 वर्षीय युवक को झूठे मामले में फंसा कर मारपीट किये जाने से प्रताड़ित होते हुये शिकायत कोतवाली अनूपपुर सहित आजाक थाना, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल से करते हुये न्याय नही मिलने पर आत्महत्या कर लेने की चेतावनी भी दी थी। लेकिन 4 माह बाद भी न्याय नही मिलने पर युवक ने 15 फरवरी की दोपहर अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया। परिजनों ने फांसी से उतारते हुये जिला चिकित्सालय अनूपपुर ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों द्वारा शव का पोस्टमार्टम करने से इंकार करते हुये पहले आरोपितों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही किये जाने की मांग की। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी अमर वर्मा ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझाईश देते हुये आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने का आश्वासन के बाद शाम को पोस्टमार्टम किया गया। वहीं पुलिस ने बताया कि मृतक पर नबालिक लड़की से छेड़छाड का मामला दर्ज हैं।
यह था मामला जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड क्रमांक 6 में निवास करने वाले प्राजंल चैधरी पिता स्व. हरिलाल चैधरी ने कोतवाली अनूपपुर, आजाक थाना, पुलिस अधीक्षक सहित अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक से लिखित शिकायत करते हुये बताया था कि 11 अक्टूबर 2022 को मेरे तहसील अनूपपुर से घर जाते समय स्मार्ट सिटी के पास पंचानन तिवारी, पियूस तिवारी, शिवाशु सोनी सहित अन्य दो लोगो ने मेरी बाइक रोकते हुये मुझसे मारपीट की थी। जिसके बाद से युवक लगातार अपने आप को अपमानित महसूस करते हुये उसे झूठे मामले में फंसाने तथा मारपीट करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई। लेकिन कोई भी कार्यवाही नह होने पर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने उल्टा बनाया दवाब मृतक ने पूर्व में ही अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल से 16 दिसम्बर को की गई शिकायत में बताया था कि मेरे साथ हुये मारपीट व मुझे लगातार प्रताड़ित किये जाने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने उल्टा ही मुझ पर दवाब बनाया था तथा अपने चोट का इलाज के लिये पंचनान तिवारी से पैसा लेकर समझौता करने की बात कही थी। लेकिन पंचानन तिवारी के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नही होने पर राह चलते वो मुझे अपमानित करता रहता था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का देता था हवाला मृतक युवक द्वारा पूर्व की गई शिकायत में पुलिस पर आरोप लगाया गया कि पंचनान तिवारी द्वारा रास्ते में रोककर बोला जाता था कि मैने एडिशनल एसपी को किसी के माध्यम से मैसेज करवा दिया है। अब पुलिस अधिकारी मेरा कुछ नही उखाड़ सकती। तुम्हारी किसी भी रिपोर्ट पर कोई कार्यवाही पुलिस द्वारा नही की जायेगी। समाज में मॉ और बहन का जीना हो गया मुश्किल उसने आरोप लगाया था कि मुझ पर झूठा मामला दर्ज करने वा लगातार मुझे प्रताड़ित करने के कारण मेरी मॉ और मेरी बहन का समाज में जीना मुश्किल हो गया है। जहां वह अपनी मॉ और बहन की बेइज्जती से परेशान हो गया है। मेरे परिवार की रिपोर्ट पर कोई कार्यवाही नही होने पर मेरा परिवार जिल्लत भी जिंदगी को नही जी पा रहे है। परिवार के आत्महत्या करने का बचा रास्ता लगातार अपनी शिकायत पर कार्यवाही की मांग को लेकर कोतवाली अनूपपुर, आजाक, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित मुख्यमंत्री से की गई शिकायत के बावजूद किसी तरह की कोई कार्यवाही नही होने व पुलिस द्वारा लगातार समझौता कर पैसा ले लेने का दवाब डालने से जहां युवक मानसिक रूप से प्रताड़ित होने पर आत्महत्या कर लिये जाने की शिकायत भरी चेतावनी बीते 4 माह से किये जाने पर भी कार्यवाही नही होने पर युवक ने अंत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। अतरिक्तन पुलिस अधिक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि मृतक पर नबालिक लड़की से छेड़छाड का मामला दर्ज हैं। वहीं दोना पक्षों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई हैं। मर्ग कायम कर लिया गया हैं जांच की जायेगी।

ट्रक में भरकर बूचडखाने ले जा रहें 83 मवेशियों को किया जप्त., 07 आरोपित गिरफ्तार

अनूपपुर। कोतमा थाना अंतगर्त ग्राम पथरौड़ी में कुछ लोग ट्रक में भरकर बड़ी संख्या में मवेशियों को बूचड़खाने ले जाने की सूचना मुखबिर से प्राप्त हुई। थाना प्रभारी कोतमा निरी.अजय कुमार बैगा के नेतृत्व में दबिस देते हुए ट्रक क्रमांक एमपी 17 एचएच 4929 में 19 नग पड़ा, 02 भैंस एवं 01 मृत पड़ा लोड था एवं 62 नग मवेषियों को भरा जा रहा था। पुलिस ने मौके पर 6 आरापितों को गिरफ्तार कर मवेषियों की तस्करी में प्रयुक्त वाहन को जप्त करते हुए में पशु क्रूरता अधि. की धारा 11घ,ड.,ट,च, एवं म.प्र.कृषक पशु परिरक्षण अधि. की धारा 6(क)10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। एसडीओपी अनूपपुर/कोतमा कीर्ति बघेल ने बुधवार को बताया कि कोतमा थाना अंतगर्त ग्राम पथरौड़ी में कुछ लोग ट्रक में भरकर बड़ी संख्या में मवेशियों को बूचड़खाने ले जाने की सूचना मुखबिर से प्राप्त होने पर थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक अजय कुमार बैगा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान ग्राम पथरौड़ी में दबिष दी गई, जहां मौके पर ट्रक क्रमांक एमपी 17 एचएच 4929 में 19 नग पड़ा, 02 भैंस एवं 01 मृत पड़ा लोड थे एवं 62 नग मवेषियों को भरा जा रहा था। मवेशियों को भरने वाले आरोपितों अखतर खान पुत्र अफजल एवं मवेशी मालिक राम कुमार साहू, लखन साहू तथा मजदूर गुलाम रसूल पुत्र जुम्मन, गणेश पनिका पुत्र लालता पनिका निवासी कोतमा,मो.फिरोज पुत्र मो. जाकीर निवासी केशवाही एवं अनिल केवट पुत्र गेंदलाल केवट निवासी केशवाही को गिरफ्तार किया गया। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त वाहन ट्रक क्रमांक एमपी 17 एचएच 4929 को जप्त करते हुए थाना कोताम में पशु क्रूरता अधि. की धारा 11घ,ड.,ट,च, एवं म.प्र.कृषक पशु परिरक्षण अधि. की धारा 6(क)10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक अजय कुमार बैगा सहित उनि. रामेश्वर सिंह बैस, सउनि. बृजेश कुमार पाण्डेय, गोविन्द प्रजापति, आर.चालक दिनेश किराडे एवं थाना स्टॉफ शामिल रहा।

नई चुनौतियों से निपटने के लिए तथा नए कानून की जानकारी प्राप्त कर सजग रहें- अनुराग शर्मा

पुलिस उप महानिरीक्षक ने पुलिस लाइन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं थानों का वार्षिक किया निरीक्षण
अनूपपुर। पुलिस उप महानिरीक्षक शहडोल रेंज अनुराग शर्मा ने बुधवार को अनूपपुर पुलिस लाइन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं थानों का वार्षिक निरीक्षण किया। डीआईजी ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। साथ ही समस्त वाहनों के रख रखाव की जांच, रिकार्डों का निरीक्षण कर भ्रमण किया। डीआईजी ने पुलिस लाइन अनूपपुर में पुलिसकर्मियों का सम्मेलन आयोजन कर पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुन कर शीघ्र निराकरण कराने का निर्देश दिए। पुलिसकर्मियों को नई चुनौतियों से निपटने के लिए तथा नए कानून की जानकारी प्राप्त करने एवं सजग रहने के लिए कहा गया। स्वस्थ्य रहने एवं अपने अधिकार के साथ-साथ अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने की समझाइश दी।
प्रभारी पुलिस उप महानिरीक्षक शहडोल रेंज अनुराग शर्मा ने जिले के कार्यो पर संतोष व्यक्त करते हुए अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित किया। डीआईजी ने पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवांर को आगामी पंचवर्षीय योजना के लिए जिले की पुलिस व्यवस्था के लिए प्लान तैयार कर भेजने के लिए कहा। डीआईजी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय अनूपपुर का भ्रमण करते हुए प्रत्येक शाखा प्रभारी से परिचय प्राप्त कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। उन्होंने थाना कोतवाली का भ्रमण का थाना कोतवाली के रिकार्डों का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने कोतवाली के समस्त स्टॉफ को सजगता के साथ समय के अनुकूल कार्य करने की हिदायत दी गई। इसके बाद थाना राजेंद्रग्राम में रिकार्डों का निरीक्षण के साथ सजगता व समय अनुकूल कार्य करने की हिदायत दी।

43 लाख से अधिक की शासकीय राशि के गवन के आरोपी को आजीवन कारावास

6 आरोपियों को 10 वर्ष का कठोर कारावास
अनूपपुर। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश अनूपपुर पंकज जायसवाल की न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध की 43 लाख से अधिक की शासकीय राशि के गवन में धारा 420, 409, 467, 468, 471, 34 भादवि का मुख्य आरोपी कृतज्ञ गोयल को आजीवन कारावास एवं 6 आरोपियों सरिता सिंह, नीरज अग्रवाल,कुसुम सिंह, छोटेलाल जायसवाल, विनोद नामदेव एवं प्रीतेछ कछवाला को 10 वर्ष का कठोर कारावास की सजा सुनाई हैं। पैरवी लोक अभियोजक दुर्गेन्द्र भदौरिया द्वारा ने की। लोक अभियोजक ने बुधवार को बताया कि आरोपित कृतज्ञ गोयल ने माह मई 2014 से जुलाई 2015 के मध्य सह 6 अभियुक्तों के साथ मिलकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-दमेहड़ी में सहायक ग्रेड-3 के पद पर लोक सेवक के रूप में पदस्थ रहते हुए अध्यापक संवर्ग के मानदेय की राशि का भुगतान करने हेतु अधिकृत होते हुए 1,49,400/- तथा कार्यालय-सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास- अनूपपुर में लोक सेवक होते हुए 43,70,000/- म.प्र. शासन की राशि का सहअभियुक्तों सरिता सिंह, नीरज अग्रवाल, छोटेलाल जायसवाल, कुसुम सिंह, विनोद नामदेव, प्रीतेछ कछवाला, विकास निगम व मनीषा तिवारी के खाते में भुगतान ई-पेमेन्ट के माध्यम से किया तथा बाद में उक्त राशि को वापस प्राप्त कर स्वयं के उपयोग में लेकर आपराधिक न्यास भंग कारित किया एवं कूटरचित देयक एवं एक्सल शीट आदि तैयार बेईमानीपूर्वक असली के रूप में उपयोग कर अपराध किया हैं।

मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023

तीन वर्षो से मुआवजा न मिलने से परेशान किसान ने कफन ओढ़ मुर्दा बन किया प्रर्दशन

अनूपपुर। जिले में प्रशासनिक व्यवस्था किस कदर लचर हैं कि जलाशय के लिए जमीन अधिग्रहण भूमि के मुआवजे के लिए किसान 3 वर्षों से कलेक्टर कार्यालय का चक्कर लगा रहा हैं। स्थिति यह बन गई हैं कि किसान अब दाने-दाने को मोहताज हो गया हैं। मंगलवार को किसान ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अनोखा प्रदर्शन करते हुए अपने आप को मुर्दा बनाकर कलेक्ट्रेट के सामने अपने ऊपर सफेद चादर डाल कर लेट गए। किसान 73 वर्षीय शिवकांत मिश्रा ने बताया कि ग्राम बेलिया बड़ी का पुश्तैनी निवासी हूं। मेरी पट्टे की भूमि को 3 वर्ष पूर्व पिपरिया जलाशय में अधिकृत कर लिया गया था। लेकिन आजतक मुआवजे की राशि नहीं मिल पाई है। लगातार 3 सालों से कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काट रहा हूं। तंग आकर यह कदम उठाया था। किसान ने बताया कि मैं गरीब हूं। इस कारण कोई नहीं सुन रहा हैं। बीमार भी रहता हूं। नातनी की शादी भी करनी है। मुआवजा नहीं मिलने के कारण मैं अपना इलाज कराने में असमर्थ हूं। मेरा 6 लाख 1 हजार 600 रुपए मुआवजा बाकी है। जिसे जल्द से जल्द दिलाया जाए। किसान ने बताया कि इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में की थी। इसमें इंजीनियर ने 7 दिनों के अंदर मुआवजा दिलाने की बात कहकर सीएम हेल्पलाइन बंद करवा दिया, लेकिन फिर भी मुआवजा नहीं मिला। वहीं मामला संज्ञान में आते ही अधिकारियों ने किसान को अंदर बुला लिया।

मप्र वन कर्मचारी संघ ने वेतन विसंगति सहित अन्य 20 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। मध्यप्रदेश वन कर्मचारी संघ ने मंगलवार को वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन बहाली, बीट निरीक्षण रोस्टर प्रणाली की समाप्ति, पदनाम, वर्दी भत्ता, पेट्रोल अलाउंस सहित 20 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाध्यक्ष दादूराम कुशवाहा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि एसएलआर एस.एस.मिश्रा एवं वनमंडलाधिकारी सुशील कुमार प्रजापति को ज्ञापन व चरणबद्ध तरीके से होने वाले आगामी आंदोलनों की रूपरेखा का पत्र सौपा।
मध्यप्रदेश वन कर्मचारी संघ भोपाल की प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी एवं प्रांताध्यक्ष के निर्देश पर अनूपपुर जिला इकाई के जिलाध्यक्ष दादूराम कुशवाहा के नेतृत्व में वन कर्मचारी संघ की 20 सूत्रीय मांगों एवं चरणबद्ध तरीके से होने वाले आगामी आंदोलन की रूपरेखा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर प्रतिनिधि एसएलआर एस.एस.मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। 20 सूत्रीय मांगों में वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन बहाली, स्थाई कर्मियों व कंप्यूटर ऑपरेटरों का नियमितीकरण, बीट निरीक्षण रोस्टर प्रणाली की समाप्ति, पदनाम, वर्दी भत्ता, पेट्रोल अलाउंस सहित अन्य मांग शामिल हैं। वन कर्मचारी संघ जिला इकाई अनूपपुर कार्यकारिणी अध्यक्ष दादूराम कुशवाहा ने बताया कि आगे के चरण के लिए समस्त वन कर्मचारियों का संगठन योजनाबद्ध हड़ताल के प्रत्येक चरण में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगा। इस दौरान उपाध्यक्ष अशोक कुमार निगम, राजमणि सिंह, संगठन मंत्री रिचर्ड रेगी राव, सचिव अभिलाष सोनी, संगठन मंत्री अवध नरेश शुक्ला सहित वन कर्मचारीयों, लिपिक वर्ग, स्थाई कर्मी उपस्थित रहें।

सोमवार, 13 फ़रवरी 2023

जैतहरी नपं में भापजा की परिषद बनने पर मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों ने दी बधाई

प्रदेशाध्यक्ष ने कहा विकास के नये आयाम स्थापित करें, अध्यक्ष उमंग गुप्ता ने जताया आभार
अनूपपुर। शनिवार को सम्पन्न हुआ नगर परिषद जैतहरी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन में दोनो ही पदो में जीत हासिल की हैं। अध्यक्ष में वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल गुप्ता के पुत्र उमंग गुप्ता ने कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ नेता जयप्रकाश अग्रवाल को पटखनी देते हुये नगर परिषद अध्यक्ष पर कब्जा जमाया। इस सफलता पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, प्रदेश के गृह मंत्री, चिकित्सा शिक्षा मंत्री एवं खाद्य मंत्री ने ट्वीट कर बधाई दी।
ज्ञात हो कि अनिल गुप्ता वर्ष 1983 मे पूरे देश मे नगर पालिका अध्यक्ष बनने वाले ऐसे पहले व्यक्ति बने थे जो महज 23 वर्ष की कम उम्र मे अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे, तब भारतीय जनता पार्टी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेई ने इस उपलब्धि पर गांधी नगर गुजरात मे चल रहे भाजपा के राष्ट्रीय परिषद अधिवेशन मे अनिल गुप्ता का सम्मान किया था। उनके बाद उनके पुत्र उमंग गुप्ता ने 33 वर्ष की उम्र मे दोबारा नगर परिषद जैतहरी की कमान संभाली है।
मुख्यमंत्री, मंत्रियों सहित प्रदेश पदाधिकारियों ने दी बधाई नगर परिषद मे उमंग गुप्ता के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की जीत पर सरकार और संगठन के नेताओं ने बाद ट्वीट के माध्यम से बघाई दी। पार्टी की अधिकारिक ट्विटर हैंडल सहित पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बधाई देते हुये लिखा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व मे जैतहरी नगर विकास के नये आयाम स्थापित करेगा, वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जीत पर बधाई देते हुये कि उमंग गुप्ता सबका विकास सबका विश्वास के तर्ज पर जैतहरी को विकास के क्षेत्र मे नई ऊंचाई तक पहुंचायेंगे। प्रदेश के गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बधाई देते हुये कहा कि केन्द्र व राज्य की जनहितकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचायें। प्रदेश शासन के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बधाई देते हुये कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की जनहितकारी योजनाओं से आम जनता को लाभान्वित करें। इसी के साथ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण बिसाहूलाल सिंह ने बधाई देते हुये कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व मे जैतहरी नगर विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा।
उमंग गुप्ता ने जताया आभार उमंग गुप्ता ने जैतहरी की आम जनता का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि मैं जनता की भावनाओं के अनुकूल बिना किसी पक्षपात के योजनाओं के क्रियान्वयन का प्रयास निरंतर करता रहूंगा। कोशिश करूंगा कि नगर परिषद के हर पात्र व्यक्ति को शासन की सभी योजनाएं मिले तथा नगर विकसित नगर की श्रेणी से भी आगे जाकर जिले तथा प्रदेश का नाम रोशन करे। पिता के मार्गदर्शन में नगर के विकाश में श्रम करनेकी बात कहीं हैं।

राशि का समय पर सदुपयोग नही होने पर कलेक्टर ने लगाई फटकार, दैनिक मॉनीटरिंग के दिये निर्देश

जिला निर्माण समिति की वार्षिक कार्ययोजना का किया गया अनुमोदन
अनूपपुर। सर्व शिक्षा अभियान की जिला निर्माण समिति की बैठक में शालाओं के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने लंबे अरसे से आवंटित राशि का सदुपयोग समय पर नही होने पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया, लोक निर्माण विभाग तथा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री, सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक हेमन्त खैरवाल, सहायक यंत्री प्रदीप पाण्डेय शामिल रहें। कलेक्टर ने सर्व षिक्षा अभियान को समय-समय पर प्राप्त राशि से कराए जा रहे निर्माण कार्यों की उपयंत्रियों के माध्यम से दैनिक मॉनीटरिंग कराने व प्रतिदिन वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने शालाओं के विद्युतीकरण के लिए शासन से प्राप्त आवंटन अनुसार विद्युत कनेक्शतन के कार्य का रिव्यू करने व एमपीईबी के साथ समन्वय कर कार्य पूर्णता के निर्देश दिए। बैठक में सर्व शिक्षा अभियान के वार्षिक कार्ययोजना में स्वीकृत शाला भवन मरम्मत कार्य, शौचालय के 8 करोड़ 40 लाख रुपये का अनुमोदन किया गया।

अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें - कलेक्टर

समय- सीमा बैठक में विभिन्न कार्यों की हुई समीक्षा
अनूपपुर। अमरकंटक में 17 से 21 फरवरी तक महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर मेले के आयोजन के सफल संचालन, एवं अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर समय-सीमा में कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश सोमवार को समय-सीमा बैठक में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने दिये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया, संयुक्त कलेक्टर अंजली द्विवेदी, एसडीएम पुष्पराजगढ़ विवेक के.व्ही., एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को विकास यात्रा के दौरान हितलाभ प्राप्त हितग्राहियों का संवाद कार्यक्रम आयोजित करने,स्वसहायता समूह, लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना, उन्नतशील किसानों, पथ विक्रेताओं, जल जीवन से लाभान्वित हितग्राहियों के संवाद कराएं जाने की बात कहीं। विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण एजेन्सियों के कार्यो की सख्ती से मॉनीटरिंग करें। कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। निर्माण कार्यों के लिए आवंटित राशि के विरूद्ध भूमि आवंटन की कार्यवाही करते हुए शासकीय भूमि से अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए। स्कूली विद्यार्थियों के परीक्षाओं की तैयारी के लिए बचे हुए समय का सदुपयोग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने तथा आंगनबाड़ी निर्माण कार्य के प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए कार्य की गुणवत्ता तथा समय-सीमा पर पूर्णता पर जोर दिया गया। बैठक में सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों के निराकरण के संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।

रामदास पुरी को जिलाध्यक्ष बना कर भाजपा ने खेला जनजातीय कार्ड

तीन साल बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में जगी उम्मीदें
अनूपपुर। अन्तत: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व की निद्रा टूटी और उन्होंने ब्रजेश गौतम को पद से हटाते हुए जनजातीय समाज के कद्दावर नेता रामदास पुरी को अनूपपुर जिले का नया जिलाध्यक्ष बना कर भाजपा ने खेला जनजातीय कार्ड खेला हैं। पुरी इसके पहले 2012 से 2017 तक निर्विवाद जिलाध्यक्ष रहें हैं। वहीं निवर्तमान जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम को प्रदेश अध्येक्ष ने प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य। बनाया हैं। ज्ञात हो कि रामदास पुरी विधायक की टिकट के लिए कई सालों से नंगे पैर ही चल रहें हैं, और जब तक पार्टी ने टिकट नहीं देगी, तब तक चप्पल या जूता नहीं पहनेंगे। भारतीय जनता पार्टी के अनूपपुर जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम का कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी जिलाध्यक्ष नहीं बदला गया था। जिसके बाद कई कयास लगाए जा रहे थे, अन्तत: 13 जनवरी को कयासों को विराम देते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने अनूपपुर जिले के लिए जिलाध्यक्ष के रूप में रामदास पुरी के नाम की घोषणा कर दी। नये जिलाध्यक्ष पुरी के सामने 2023 विधानसभा चुनाव में कोतमा, अनूपपुर ,पुष्पराजगढ की सीटें जीतना और उसके लिये कार्यकर्ताओं में फिर से उत्साह भरना बड़ी चुनौती होगी। इसके लिये जितनी जल्दी वे अपनी नयी कार्यकारिणी का गठन कर लेगें,कार्य करने में उतनी ही आसानी होगी। जिस तरह बृजेश गौतम की अध्यक्षता वाली भाजपा का समूल नाश हो चुका है। पार्टी के समर्पित निष्ठावान कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। उन्हे जमकर अपमानित और उपेक्षित किया गया। इनकी कार्यकारिणी जिस तरह से निष्क्रिय है वह भाजपा के लिये खतरे की घंटी है। रामदास पुरी पर मंत्री बिसाहूलाल सिंह की छाया होने का भी आरोप है। इससे वे कैसे मुक्त हो कर स्वतंत्र अध्यक्षी करेगें, यह उनके लिये बड़ा चैलेंज होगा। सत्ता और संगठन में बेहतर समन्वय पार्टी और जनता का कार्य आसान करता है। पिछला कार्यकाल सत्ता के चरणों में संगठन की गुलामी जैसा रहा है। जिसने पार्टी कार्यकर्ताओं को निरंतर उपेक्षित और अपमानित करने का कार्य किया है। रामदास पुरी की मंत्री से नजदीकी जग जाहिर है। इन सब गिरावटों से कैसे उबरेंगे,यह देखना होगा। वहीं पुरी के जिलाध्यक्ष बनने से वह खेमा दुखी है जो ब्रजेश गौतम का कार्यकाल जून तक बढने की मंशा पाल रखे थे। बदलाव कितना सकारात्मक होगा यह पुरी के कार्य व्यवहार और उनकी इच्छा शक्ति पर निर्भर करेगा। नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी वर्ष 1989 से भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ता के रूप में कार्य करना प्रारंभ किया और अनूपपुर जिले के ग्रामीण अंचल ग्राम पंचायत दैखल से राजनीतिक यात्रा प्रारंभ करते हुए वह भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न पदों पर रहते हुए संगठन में निरंतर सक्रिय भूमिका अदा करते हुए जिलाध्यक्ष और विंध्य विकास प्राधिकरण के सदस्य, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य भी रहे हैं। जिले में उनकी छवि विनम्र,सरल, ईमानदार, कर्मठ नेता की है। जो वर्तमान परिवेश में यह उनकी ताकत और कमजोरी दोनों साबित हो सकती है।

रविवार, 12 फ़रवरी 2023

श्रीराम वन गमन पथ पर्यटन के विकास के साथ दुनिया के लोग भगवान राम की महिमा से परिचित होंगे - कुलपति

अनूपपुर। भगवान श्री राम के वन गमन पथ के निर्माण से इस क्षेत्र के लोगों का विकास तो होगा ही साथ ही सांस्कृतिक विकास में यह कोरिडोर निश्चय ही महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। भारत के दूर-दराज के हिस्सों में बसे लोगों के साथ दुनिया के लोग इस कोरिडोर के माध्यम से भगवान राम की महिमा से परिचित होंगे। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकण्टक के पर्यटन प्रबंधन विभाग द्वारा श्री राम वन गमन पथ और पर्यटन विकास संभावनाएं एवं चुनौतियां विषय पर दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन का समापन पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाशमणि त्रिपाठी ने कहीं। सेवानिर्वत, भारतीय वन सेवा मध्यप्रदेश कैडर डॉ. रामगोपाल सोनी ने राम वन गमन पथ पर आधारित अपने गहन शोध के निष्कर्षो को प्रतिभागियों के समक्ष रखा साथ ही आपने पूर्व में हुए कई अनुसंधानों का सहारा लेते हुए राम वन पथ गमन पर अपनी बात रखी। पर्यटन प्रबंधन विभाग, पुदुचेरी विश्वविद्यालय, पुदुचेरी प्रो. सम्पदा कुमार स्वेन ने श्री राम वन गमन पथ को एक सर्किट के रूप में विकसित करने पर जोर देते हुए कहा कि भारत सरकार निरंतर पर्यटन उद्योग को बढ़ावा दे रही हैं तथा प्रतिवर्ष बजट में अतिरिक्त धन का आवंटन पर्यटन उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए किया जा रहा है। रामवन गमन पथ का विकास एक सर्किट के रूप में होना चाहिए जो निश्चय ही आम आदमी की आजीविका को बेहतर करेगा तथा व्यक्ति की गुमने व तीर्थ करने की अभिलाषा को भी पूरा करेगा। प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, संस्कृत विभाग, नव नांलदा महाविहार, विश्वविद्यालय, नालंदा प्रो. विजय कुमार कर्ण ने कहा कि श्री रामवन गमन पथ में आध्यात्मिक पर्यटन के विकास से लोगों का सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास होगा। पर्यटन विभाग के विभागाध्यक्ष ने प्रो. जी.बी.एस. जोहरी ने कहा कि श्रीराम की आभा का फैलाव विभिन्न संस्कृतियों तथा देशों जैसे इजिप्ट, इटली तक विस्तारित है। इस अवसर पर प्रबंधन संकाय के सकांयाध्यक्ष प्रो. ए.पी. सिंह ने पर्यटन उद्योग एवं रामवन गमन पथ पर अपनी बात रखी। अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के संयोजक डॉ. प्रशांत कुमार सिंह, पर्यटन प्रबंधन विभाग, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय ने संगोष्ठी के महत्व एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तथा संगोंष्ठी के सह-संयोजक डॉ. रोहित बोरलीकर ने आभार प्रकट किया। संचालन प्रबंधन विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. राहिल युसुफ जई ने किया।

पुरानी पेंशन सहित दो अन्य मांगो को लेकर शिक्षक संघ ने सौपा ज्ञापन

अनूपपुर। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला इकाई अनूपपुर ने प्रांतीय संगठन के आह्वान पर 12 फरवरी को पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों को पदनाम और पदोन्नति तथा नवीन शिक्षक संवर्ग को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दिए जाने की मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं स्कूल शिक्षा मंत्री को संबोधित 3 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। रविवार की दोपहर हनुमान मंदिर प्रांगण सामतपुर से सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग कार्यालय के समीप में विशाल धरना प्रदर्शन, सत्याग्रह किया। इसके बाद रैली के रूप में चलकर कलेक्ट्रेट में पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों को पदनाम और पदोन्नति तथा नवीन शिक्षक संवर्ग को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दिए जाने की मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं स्कूल शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

लोक अदालत: 14 खण्डपीठों में 410 प्रकरणों का हुआ निराकरण,1.88 करोड़ से अधिक की राशि का अवार्ड पारित

अनूपपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार 11 फरवरी को जिला मुख्यालय अनूपपुर, तहसील कोतमा व राजेन्द्रग्राम सिविल न्यायालय सहित 14 खण्डपीठों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला न्यायालय में प्रातः प्रधान जिला न्यायाधीश एस.एस.परमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विवेक शुक्ला, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संतोष सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित कर लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। लोक अदालत में 3104 लंबित प्रकरण रेफर किए गए थे जिनमें से 410 प्रकरणों का निराकरण हुआ। इसी प्रकार 3431 प्री लिटिगेशन प्रकरण रखे गए थे जिनमें से 193 प्रकरणों का लोक अदालत में निराकरण हुआ। वहीं 1 करोड़ 88 लाख 77 हजार 984 रुपयें का अवार्ड पारित हुआ।
लोक अदालत के लिये जिला न्यायालय अनूपपुर एवं तहसील न्यायालय कोतमा व राजेन्द्रग्राम में कुल 14 खण्डपीठों का गठन किया गया था। जिसमें राजीनामा योग्य दाण्डिक प्रकरण, चेक अनादरण से संबंधित प्रकरण, बैंक वसूली प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा, वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण, सिविल प्रकरण एवं बिजली व पानी के बिल से संबंधित प्रकरणों का निराकरण आपसी राजीनामा के द्वारा किया गया। जिला मुख्यालय, अनूपपुर, तहसील कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम में 3104 लंबित प्रकरण रेफर किए गए थे जिनमें से 410 प्रकरणों का निराकरण हुआ। इसी प्रकार 3431 प्री लिटिगेशन प्रकरण रखे गए थे जिनमें से 193 प्रकरणों का लोक अदालत में निराकरण हुआ। वहीं 1 करोड़ 88 लाख 77 हजार 984 रुपयें का अवार्ड पारित हुआ। आयोजित लोक अदालत में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज जायसवाल, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद सेवेतिया, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महेन्द्र कुमार उइके न्यायिक मजिस्ट्रेट रामअवतार पटेल, न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवानी असाटी, अंजली शाह, जिला विधिक सहायता अधिकारी दिलावर सिंह सहित सभी अधिवक्ता एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

शनिवार, 11 फ़रवरी 2023

विधान सभा चुनाव कोतमा में मनोज और सुनील के बीच हो सकता है मुकावला

विधानसभा निर्वाचन से पहले दिखने लगे कई दावेदार
अनूपपुर। कोतमा मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 को कुछ ही महीने शेष हैं।चुनावी वर्ष में शक्ति प्रदर्शन करने वाले वर्तमान विधायकों और पूर्व प्रत्याशियों के लिए इस बार कांग्रेस और भाजपा से टिकट पाना आसान नहीं होगा। इस बार चुनाव में कई नेता और समाजसेवी कूदने के लिए तैयारी में हैं। इन नेताओं ने पार्टी हाईकमान में अपनी सिफारिशें भी शुरू कर दी हैं। साथ ही अपने स्तर पर चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है। 2023 विधानसभा चुनाव में जीतने लायक प्रत्याशियों की तलाश भाजपा, कांग्रेस,आप, भगवा सहित अन्य दलों के लोग अलग - अलग सर्वेक्षणों से कर रहे हैं। चुनाव के लिये कुछ चेहरे ऐसे हैं जो जमीनी स्वीकार्यता ना होने के बावजूद धन बल, बाहु बल के बूते टिकट खरीद लेने का दम भर रहे हैं। इसकी संभावना बहुत है कि करोड़ - दो करोड़ देकर कोई बंदा टिकट जुगाड़ लाए। लेकिन वो जीतेगा ?, पिछले तीन चुनावों में यहाँ की जनता ने कर के दिखला दिया है। श्रमिक नेता नाथू लाल पाण्डेय, तत्कालीन जिला पंचायत अध्यक्ष और व्यवसायी नागेन्द्र नाथ सिंह और बुढार के कोयला ट्रांसपोर्ट व्यवसायी किशोरी चतुर्वेदी की पराजय ये साबित करती है कि कोतमा की जनता को धन बल से नहीं खरीदा जा सकता। भाजपा में पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता भी टिकट के लिए प्रयासरत है। इसी दल के जिलाध्यक्ष ब्रजेश गौतम की खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह, पूर्व मंत्री संजय पाठक और शहडोल के पूर्व संभागीय संगठन मंत्री जितेन्द्र लटोरिया से नजदीकी जग जाहिर है। संगठन में उनकी पूरी जमावट कोतमा के इर्द गिर्द है। टिकट के सबसे प्रबल दावेदार वो भी हैं। टिकट मिल भी जाए तो वो जीत ही जाएगें, इसको लेकर संशय है। पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल पिछला चुनाव हर तरह की अनुकूलता होने के बाद भी हार गये थे। इस पराजय का ठीकरा वो भाजपा के ही नेताओं पर फोडते रहें हैं। स्थानीय लोगो और समर्थकों की मने तो भाजपा इस बार साफ-स्वच्छ छवि के उम्मीदवार पर दाव लगा सकती हैं। टिकट की दौड़ में कई दावेदारों के बीच राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और भाजपा में बराबर सक्रियता बनाए रखने वाले भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व जिला मीडिया प्रभारी,जिले के वरिष्ठ पत्रकार मनोज द्विवेदी पर दांव लगा सकती हैं। 2023 निर्वाचन में उन्हें नकार पाना पार्टी और अन्य दलों के लिये आसान नहीं होगा। उनका सरल ,सहज, सुलभ व्यवहार उन्हे कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के बीच स्वीकार्यता प्रदान करता है। भाजपा उन्हे अपना उम्मीदवार बनाती है तो कोतमा के परिणाम भाजपा के पक्ष में जा सकते हैं। ऐसा ही एक अन्य चेहरा बनगंवा नगर पंचायत के निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष सुनील चौरसिया का है। आरटीआई एक्टिविष्ट और साप्ताहिक समाचार पत्र के संपादक के रुप में आपकी सक्रियता रही है। यह संभव है कि भाजपा चुनाव जीतने के लिये नये, ईमानदार, स्वच्छ चेहरों पर दांव लगाए ताकि चुनाव जीतने की संभावना अधिक हो। यदि ऐसा हुआ तो भाजपा मनोज द्विवेदी और सुनील चौरसिया के नाम पर भी विचार कर विधानसभा का टिकट दे सकती हैं। वही कांग्रेस में वर्तमान विधायक सुनील सराफ और पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल प्रबल दावेदार हैं,गुजरात चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा जिस तरीके से एंटी इंकबेसी को लेकर सतर्क है और एक एक कदम फूंक- फूंक कर रख रही है। कार्यकर्ताओं और प्रबुद्ध मतदाताओं का स्पष्ट रुख है कि अधिकांश पुराने चेहरों को संगठन में सक्रिय करने और नये स्वच्छ चेहरों को अवसर देने का निर्णय पार्टी ले सकती है, परिणाम भी उसी के अनुकूल आएगें। यदि ऐसा हुआ तो कोतमा का चुनाव मनोज और सुनील के बीच हो। हालांकि चुनाव को अभी लगभग आठ से दस माह का समय है। कोतमा विधानसभा में टिकट के लिए सक्रिय पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल, जिलाध्यक्ष ब्रजेश गौतम, अनिल गुप्ता, लवकुश शुक्ला,रामनरेश गर्ग, हनुमान गर्ग, अजय शुक्ला, नागेन्द्र नाथ सिंह, डा. व्हीपीएस चौहान, मदन त्रिपाठी जैसे बड़े और कद्दावर चेहरों के अतिरिक्त 25 से अधिक छोटे बड़े दावेदार कोतमा विधानसभा मे जनता के बीच में दिख रहें हैं। चैतन्य मिश्रा

जैतहरी नगर परिषद में भाजपा का कब्जा: अध्यक्ष उमंग गुप्ता और उपाध्यक्ष रविंद्र बने

उपाध्यक्ष का मतदान रहा विवादो में पीठासीन अधिकारी ने भाजपा के पक्ष में दिया फैसला
अनूपपुर। जिले की नगरीय निकाय जैतहरी में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान में भाजपा के उमंग गुप्ता ने कांग्रेस के जयप्रकाश अग्रवाल को एक मत से पराजित करते हुए नप जैतहरी की अध्यक्ष की कुर्सी हासिल की। ज्ञात हो कि जैतहरी नगर परिषद की मतगणना 20 जनवरी को हुई थी। 23 जनवरी को परिणाम घोषित किया था। जैतहरी नगर परिषद में भाजपा सबसे बड़ा दल बनकर उभरा था। भाजपा को 7 सीटें और कांग्रेस को 6 सीटें व निर्दलियों को 2 वार्डों मिले थे। 15 वार्डों की नगर परिषद में सरकार बनाने के लिए 8 सीट चाहिए था। दोनों ही दल बहुमत से पीछे थे। नगर परिषद जैतहरी में भाजपा लगातार दूसरी बार परिषद कब्जा करने में कामयाब रही।
नगर परिषद जैतहरी के उपाध्यक्ष पद हेतु पीठासीन अधिकारी के समक्ष 2 नाम निर्देशन पत्र भाजपा से रविंद्र राठौर तथा कांग्रेस से राजकिशोर राठौर ने जमा करायें। इसके बाद मतदान की प्रक्रिया में दोनो ही उम्मीदवारों को 7-7 मत मिले एक मत का संसय बना रहा जिसमे 2 क्रास के निशान रहा जिससे काफी देर विवाद की स्थिति बनी रहीं। पीठासीन अधिकारी ने नियमों का हवाला देते हुए उसे वैद्य मानते हुए भाजपा के पक्ष में फैसला दिया। जिस पर कांग्रेस ने इस मत को रद्द करने की मांग की हैं। सूत्रों की माने तो वर्तमान अध्यक्ष रहीं भापा की नवरत्नीव शुक्लाा के पति से उमंग गुप्ता के पिता अनिल गुप्ता से अच्छे संबंध नहीं रहें। स्थाानिय निर्वाचन के अनुसार शनिवार को जिले की एक मात्र नगर परिषद जैतहरी में हुए चुनाव में कांग्रेस के वार्ड क्रमांक एक के पाषर्द जयप्रकाश अग्रवाल व भाजपा से वार्ड क्रमांक 12 के पाषर्द उमंग गुप्ताि ने अपने-अपने नाम निर्देशन पत्र पीठासीन अधिकारी एसडीएम विजय डेहरिया के समक्ष जमा कराया। जिसमे मतदान के बाद भाजपा को 8 मत एवं कांग्रेस को 7 मत मिले। जिसमे भाजपा के उमंग गुप्ता ने 1 मत से विजय हासिल की। ज्ञात हो कि उमंग गुप्ता भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल गुप्ता के सुपुत्र हैं। अनिल गुप्ता स्वं म भी जैतहरी नगर पालिका से भाजपा के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष रहें हैं। जैतहरी नगर परिषद के उपाध्यक्ष के चुनाव परिणाम विवादो में आ गया है। भाजपा उम्मीदवार रविंद्र राठौर 8 मत प्राप्त कर विजयी घोषित किए गए हैं। जबकि कांग्रेस उम्मीदवार राज किशोर राठौर को 7 मत मिले। मतदान के दौरान 1 मतपत्र 2 क्रास के निशान बना होने से वैध या अवैध होना विवाद में था। जिसकी वजह से कांग्रेस उम्मीदवार ने उस मत को रद्द करने की मांग की, लेकिन पीठासीन अधिकारी विजय डेहरिया ने नियमों का हवाला देते हुए मत को वैध माना और रवीन्द्र रठौर को उपाध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित कर दिया। कांग्रेस का कहना है कि निर्वाचन का परिणाम सिक्का उछाल कर किया जाना चाहिए था भाजपा ने सत्ता पक्ष का दुरूपयोग कर फैसला अपने पक्ष में कराया है। ज्ञात हो कि नाम निर्देशन पत्र रविंद्र राठौर (भाजपा) तथा राजकिशोर राठौर (कांग्रेस) के बीच मतदान में एक मत में विवाद की स्थिति होने से टाई हो गया था। जिसमे एक पार्षद ने एक ही प्रत्याशी को दो बार क्रॉस कर के मतदान किया था। ज्ञात हो कि भाजपा उमीदवार रविन्द्र राठौर वार्ड नंबर 3 से पार्षद और पूर्व परिषद में उपाध्यक्ष रहें। वही कांग्रेस उमीदवार राजकिशरो राठौर वार्ड नंबर 13 से पार्षद हैं।

प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने पर दोनो को दी आजीवन करावास की सजा

अनूपपुर। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश अनूपपुर पंकज जायसवाल की न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध की धारा 302, 201, 120बी भादवि के आरोपी 19 वर्षीय मुकेश राठौर पुत्र लखन राठौर निवासी ग्राम पसला थाना कोतवाली अनूपपुर एवं 26 वर्षीय उर्मिला राठौर पति रामजी राठौर निवासी महुदा थाना जैतहरी को दोषी पाते हुए दोनों को अपराध धारा 302 भादवि के लिए आजीवन कारावास व 3-3 हजार रू. अर्थदण्ड तथा अपराध धारा 201 भादवि के लिए दोनों को पॉच वर्ष का कठोर कारावास तथा 2-2 हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी प्रभारी जिला लोक अभियोजन अधिकारी हेमन्त अग्रवाल ने की। न्यायालय ने मृतक की माता को एक लाख तथा पुत्र व पुत्री को डेढ-डेढ लाख रू. प्रतिकर देने का आदेश दिया। प्रभारी अभियोजन अधिकारी ने शनिवार को बताया कि 30 जुलाई 2020 को थाना अनूपपुर में सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम पसला में रामजी राठौर मृत अवस्था में पडा है, और उसकी बाईक वहीं पडी है। सूचना के आधार पर पुलिस मौके देखा कि बाईक व शव विपरीत दिशा में थे मृतक के सिर के पीछे चोट के निशान थे, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया जिसमे मृत्यु का कारण गला घोंटकर श्वास अवरूद्ध होने तथा सिर में चोट होना पाया गया जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध साक्ष्य छिपाने एवं हत्या करने का प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान यह पाया गया कि आरोपित मुकेश ने मृतक की पत्नी उर्मिला के साथ योजना बनाकर लोहे की रोड से सिर में मारकर एवं गमछे से गला दबाकर उसकी हत्या की और साक्ष्य छिपाने के लिए हत्या को वाहन दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया। पूछताछ के दौरान आरोपित ने अपना अपराध स्वीकार किया। विवेचना के दौरान मौखिक, दस्तावेजी व वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन कर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तु्त किया गया।

शंकराचार्यों में घमासान: निश्चलानंद सरस्वती पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का पलटवार- बताएं कि क्या अमर्यादित आचरण किया

अनूपपुर। बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री तो इन दिनों सुर्खियों में हैं। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती और जगतगुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती भी चर्चा में हैं। आरोपों-प्रत्यारोपों की वजह से ये एक-दूसरे के कोपभाजन बने हुए हैं। धर्मगुरु वैरागी होते हैं. लोभ, कामना, ऐश्वर्य, ईर्ष्या सभी रागों से दूर, ऐसे में जब दो शंकराचार्यों के बीच वाकयुद्ध छिड़ जाए तो उनका सुर्खियों में आना लाजिमी हैं। शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती और शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज के बीच बयानबाजी से ऐसा ही हो रहा है. ताजा मामले में अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने एक बार फिर निश्चलानंद सरस्वती पर पलटवार किया हैं।
शुक्रवार की रात जबलपुर से अचानक अमरकंटक पहुंचे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने शनिवार की सुबह मॉ नर्मदा की पूजा अर्चना कर छग के बिलासपुर के लिए रवाना हो गये। अनूपपुर जिले के अमरकंटक नर्मदा मंदिर प्रांगण में शनिवार की सुबह कांग्रेस को नसीहत, रामचरितमानस पर चल रहे विवाद और संघ प्रमुख मोहन भागवत के जाति व्यवस्था के बयान पर भी जवाब दिया। ज्ञात हो कि बीते दिनों निश्चलानंद सरस्वती ने बिना नाम लिए अविमुक्तेश्ववरानंद सरस्वती को शंकराचार्य मानने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था, 'उनके (अविमुक्तेश्ववरानंद) गुरुजी का 99 साल की आयु में देहावसान हुआ, उन्होंने इससे पहले तक शंकराचार्य की गद्दी किसी को भी क्यों नहीं दी? बाद में दो लोगों को अंगरक्षक की तरह अलग-बगल खड़े कर अभिषेक कराया और शंकराचार्य बन गए। अगर वे शंकराचार्य है भी तो जो मर्यादा का अतिक्रमण करता हो, उसे हम शंकराचार्य नहीं मानते, इनको लगता है कि हम तीन हो गए, पुरी के शंकराचार्य को दबा देंगे, हमें तीस नहीं दबा पाए, तीन क्या दबाएंगे। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'कौन सा अमर्यादित आचरण है, ये तो बताया जाए। वह किसी व्यक्ति या संस्था पर इस प्रकार की कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर पूछे गए सवाल पर अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा, 'हमने अकेले बागेश्वर धाम को लेकर कुछ नहीं कहा, हर उस व्यक्ति को कहा, जो चमत्कार की बात कर रहा है चमत्कार है तो फिर दुनिया में लोग दुखी क्यों हैं? चमत्कार से ही लोगों का दुख दूर क्यों नहीं किया जा रहा है? अस्पताल और अदालतों में भीड़ क्यों लग रही है? हमारा अभी भी वही कहना है और आगे भी वही रहेगा. जो सच है, हमें उसको कहने में कोई दिक्कत नहीं हैं।

शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की कांग्रेस को दो टूक, कहां पहले जनाधार मजबूत करें फिर किसी पर चुटकी ले

रामचरितमानस विवाद एवं संघ प्रमुख मोहन भागवत के जाति व्यवस्था के बयान पर जवाब दिया अनूपपुर। ज्योतिषपीठ बद्रीनाथ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज शुक्रवार की रात जबलपुर से अचानक अमरकंटक पहुंचे, जहां उन्होंने शनिवार की सुबह मॉ नर्मदा की पूजा अर्चना कर छग के बिलासपुर के लिए रवाना हो गये। इस दौरान कांग्रेस को नसीहत देते हुए रामचरितमानस पर चल रहे विवाद और संघ प्रमुख मोहन भागवत के जाति व्यवस्था के बयान पर जवाब दिया। दर्शन हेतु अमरकंटक में शंकराचार्य आश्रम के महंत स्वामी नर्मदानन्द जी महाराज, मारकंडे आश्रम के पंडित राम नरेश शास्त्री ने आशीर्वाद प्राप्त किए।
ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कांग्रेस दो टूक शब्दों में कहां कि पहले जनाधार मजबूत करें फिर किसी पर चुटकी ले, क्योंकि वर्तमान में कांग्रेस की स्थिति बेहद खराब है और वह किसी पर चुटकी लेने के हालात में नहीं हैं। रामायण पर विवाद पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि कांग्रेस-भाजपा एक-दूसरे से लड़ते रहते हैं, इन्हें देश, धर्म, संस्कृति और परंपराओं की कोई फिक्र नहीं है, बस राजनीति करते हैं। कोई भी पार्टी राजनीति के विषय पर बोले लेकिन धर्म पर बात ना करें। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि वर्तमान में राजनीतिक दल धर्म पर राजनीति कर रहे हैं, जो बेहद गलत हैं। राजनीतिक दलों को केवल राजनीतिक मुद्दों पर बयानबाजी करना चाहिए ना कि धर्म पर, इसके साथ ही रामचरितमानस पर चल रहे विवाद पर भी शंकराचार्य ने कहा कि रामायण पर विवाद करने वाले लोग राजनीतिक हैं, ना कि रामायण के जानकार. जिन्होंने रामायण पर कोई अध्ययन नहीं किया है, वह बयानबाजी ना करें। उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर कहा कि भारत में जाति व्यवस्था का वर्णन उस गीता में भी लिखा है जिसे खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बराक ओबामा को दी थी इस गीता के मुताबिक भगवान श्रीकृष्ण ने चार वर्ण बनाए हैं, वर्णों के हिसाब से उनको समाज में जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जो चीज विद्वानों ने बनाई हो, वो गलत कैसे हो सकती है. शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि मोहन भागवत एक लंबा जीवन जी चुके हैं, राजनीति को बैलेंस करने के लिए वे इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं, जो उन्हें नहीं करना चाहिए।

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...