https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 7 जुलाई 2022

अनूपपुर: पंचायत चुनाव का अंतिम चरण: 11 बजे तक अनूपपुर में 39.86%, कोतमा में 38.98% मतदान

आदर्श पोलिंग बूथ पर मतदाता का फूल माला से हुआ स्वागत, पुलिस अधीक्षक का संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरिक्षण अनूपपुर। जिले में 8 जुलाई को तृतीय चरण के हो रहे मतदान में अनूपपुर और कोतमा विकासखंड के मतदाताओं में अनूपपुर में सुबह 11 बजे तक अनूपपुर में 39.86%, कोतमा में 38.98% मतदान हुआ। वहीं सुबह 9 बजे अनूपपुर में 17.45% प्रतिशत एवं कोतमा में 17.02% मतदान हुआ। अनूपपुर विकासखंड में 76 हजार 383 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जहां 143 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें 38 हजार 76 पुरुष और 38 हजार 301 महिला और 6 अन्य मतदाता वोटिंग करेंगे। अनूपपुर जनपद के आदर्श मतदान केंद्र दारसागर में मतदान के लिए आए पहले मतदाता का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं कोतमा विकासखंड के 43 हजार 264 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पंचायत राज संस्थाओं के पदाधिकारियों का चुनाव करेंगे। कोतमा विकासखंड में मतदान के लिए 82 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 21 हजार 603 पुरुष, 21 हजार 660 महिला और 1 अन्य मतदाता है। दोनों ही विकासखंडों मे मतदान शुरू हैं।
अनूपपुर में 18 संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित अनूपपुर विकासखंड अंतर्गत तृतीय चरण में मतदान हो रहा है। निर्वाचन की शुचिता और कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 143 मतदान केन्द्रों में से 18 मतदान केन्द्र को संवेदनशील चिन्हित किया गया है। 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 2 सेक्टर प्रभारी की नियुक्ति कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने सुचारु मतदान प्रक्रिया व शांतिपूर्ण निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए 143 मतदान केन्द्रों को 11 सेक्टरों में विभक्त करते हुए 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 2 सेक्टर प्रभारी नियुक्त किए हैं। 6 सेक्टर अफसरों की ड्यिूटी रिजर्व के रूप में लगाई गई है। कोतमा में 10 संवेदनशील और 4 अति संवेदनशील मतदान केन्द्र जिले के कोतमा विकासखंड अंतर्गत तृतीय चरण में हो रहे मतदान में निर्वाचन की शुचिता तथा कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 10 मतदान केन्द्र को संवेदनशील और 4 केन्द्र को अति संवेदनशील चिन्हित किया गया है। 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 2 सेक्टर प्रभारी की नियुक्ति कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने सुचारु मतदान प्रक्रिया और शांतिपूर्ण निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए 82 मतदान केन्द्रों को 9 सेक्टरों में विभक्त करते हुए 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 2 सेक्टर प्रभारी नियुक्त किए हैं। 5 सेक्टर अफसरों की ड्यिूटी रिजर्व के रूप में लगाई गई है।
पुलिस अधीक्षक का संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरिक्षण त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के तृतीय चरण विकासखंड कोतमा एवं अनूपपुर के मतदान के दौरान पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने संवेदनशील मतदान केंद्रों बम्हनी,छिल्पा, देवगांव, देवरी, निगवानी, डोंगरटोला का भ्रमण कर वहाँ की सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। साथ ही सुरक्षाबलों की उपस्थित के बारे में जानकारी ले विशेष पुलिस अधिकारी से चर्चा की। पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि मतदाता है पंक्ति बंद होकर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करें। पुलिस अधीक्षक ने मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की गई एवं 100 मीटर के दायरे का पालन करने के संबंध में हिदायत दी। सेक्टर तथा जोनल पुलिस मोबाइल को सतत भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया।

25प्रतिशत मतदाताओं के नाम सूची में नहीं होने पर ग्राम पंचायत ठोढहा सचिव निलंबित

अनूपपुर। जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायत ठोढहा में शामिल ग्राम बसखला के स्थानीय निवासियों के द्वारा 29 जून 2022 को 25 प्रतिशत मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में नहीं होने की शिकायत की गई थी। अनुविभागीय अधिकारी (रजिस्ट्रीकरण अधिकारी) कोतमा के द्वारा जाँच कर प्रतिवेदित किया कि शिवप्रसाद प्रजापति सचिव, ग्राम पंचायत ठोढहा को 14 जनवरी 2022 को मतदाता सूची तैयार करने के लिए प्राधिकृत कर्मचारी नियुक्त किया गया था। ग्राम पंचायत ठोहरा के मतदाता सूची से 94 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन 2020 में नाम हटाने के दावा फार्म भरे बिना विलोपित हो गया था। वर्ष 2021 एवं 2022 में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में भी विलोपित मतदाता ग्राम के वास्तविक मतदाता होने के बाद भी दावा फार्म प्राप्त नहीं कर मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने की कार्यवाही प्राधिकृत कर्मचारी द्वारा नहीं की गई। आयोग द्वारा जारी सक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 28 अप्रैल 2022 से 10 मई 2022 को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची में 94 वास्तविक निवासियों (मतदाताओं) का दावा फार्म नहीं प्राप्त कर मतदाता सूची को अद्यतन नहीं किया गया। इन मतदाताओं के नाम सामान्य निर्वाचन की मतदाता सूची में दर्ज है। प्राधिकृत कर्मचारी श्री शिवप्रसाद के द्वारा ग्राम पंचायत के मतदाता सूची वर्ष 2022 के अद्यतन नहीं करने से इन 94 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नहीं होने से पंचायत निर्वाचन 2022 के 08 जुलाई 2022 को निर्धारित मतदान में मताधिकार से वंचित होने पर प्रजापति के कृत्य को गंभीर लापरवाही का द्योतक होकर म०प्र० पंचायत राज ग्राम स्वराज अधिनियम के सेवा शर्तें नियम एवं पंचायत निर्वाचन 1995 के नियम-9 का उल्लंघन मानने व म0प्र0 पंचायत सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियम, 1999 के भाग-2 नियम 4 के तहत कलेक्टरसुश्री सोनिया मीना द्वारा निलंबित कर दिया गया है। प्रजापति को निलंबन पश्चात, मुख्यकार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत अनुपपुर बदरा संलग्न किया गया है। नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

नाकापोशों ने सोनभद्र कॉलोनी में दो चौकीदार को बंधक बनाकर दी चोरी की वारदात को अंजाम

ममला कोतमा थाना क्षेत्र का, अपराधिक घटनाओं में कोतमा का बढ़ता जा रहा ग्राफ अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र अपराधियों को गढ़ बनता जा रहा है, जहां आये दिन लूट पाट, चोरी सहित अन्य घटनायें बढ़ते ही जा रही है। वहीं कोतमा पुलिस क्षेत्र मे बढ़ते अपराधिक घटनाओं पर चुनाव में अपनी व्यस्तता बताते हुये नगर की सुरक्षा की जिम्मेदारी से मुंह ही मोड़ लिया है। नगर में दिन दहाड़े हुये कॉलरी कर्मचारी से हुई लूट की घटना, सूने मकान में लाखों की चोरी सहित दर्जनों मामलों की शिकायत थाना में धूल खा रही है। जिसके कारण कोतमा नगर के लोगो में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। जानकारी के अनुसार म.प्र. गृह निमाण एवं अद्योसंरचना विकास मंडल उपसंभाग अनूपपुर अंतर्गत आवासी सोनभद्र कॉलोनी में 6-7 जुलाई की रात लगभग 2 बजे 15 नाकाबपोशो ने घुस कर चौकीदार को बंधक बनाते हुये चोरी किये जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंचे म.प्र. गृह निर्माण एवं अद्योसरंचना विकास मंडल उपसंभाग अनूपपुर के उपयंत्री ए.बी. सिंह ने 7 जुलाई को चुनाव में व्यस्त होने और चुनाव के बाद प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कह उनसे लिखित आवेदन ले लिया गया। जिसके बाद उपयंत्री ने ने लिखित शिकायत में बताया कि कॉलोनी में मंडल द्वारा दो चौकीदार रखे हुये है। 7 जुलाई की सुबह चौकीदार ने सूचना दी की 15 नाकाबपोश आये और चौकीदार को बंधक बनाते हुये उनका मोबाइल छीन लिया गया और चोरी कर वहां से निकल लिये। चौकीदार की सूचना पर उपयंत्री द्वारा 7 जुलाई को मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया गया। जिसमें कॉलोनी में एचआईजी 5 एवं 7 के सम्मुख बिजली का खंभा काटकर एवं वॉटर सप्लाई की जीआई पाइप लगभग 30 मीटर लंबी चोरो द्वारा चोरी कर ली गई। अखिरकार कोतमा पुलिस नगर में बढ़ते वारदातों को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। जहां अपनी नाकामी छिपाने के लिये अब चुनाव का बहाना बनाकर नगर सहित आसपास के लोगो को चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने तक के लिये खुद अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

जिपं. सीईओ ने पुष्पराजगढ़ जनपद के 23 सचिवों तथा 22 रोजगार सहायकों को जारी किया कारण बताओं नोटिस

अनूपपुर। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत 23 सचिवों तथा 22 ग्राम रोजगार सहायक को ग्राम गौरव दिवस की जानकारी फीड करने हेतु लगातार 2 माह से निर्देशित किये जाने के पश्चात भी आज दिनांक तक ग्राम गौरव दिवस की जानकारी समय सीमा में फीड नही किये जाने एवं जारी आदेश -निर्देशों की अव्हेलना करते हुये अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन करने में घोर लापरवाही बरते जाने पर जिला पंचायत सीईओ सोजान सिंह ने 7 जुलाई को कारण बताओं नोटिस जारी कर 11 जुलाई तक जवाब मांगा है। नोटिस सचिव व रोजगार सहायको में ग्राम पंचायत पुरगा के सचिव देवकी पटेल एवं ग्राम रोजगार सहायक हरीराम जायसवाल, ग्राम पंचायत पड़मनिया के सचिव दरियाब सिंह एवं रोजगार सहायक रूकमणी सिंह, ग्राम पंचायत सलैया के सचिव तुल सिंह एवं रोजगार सहायक उना देवी, ग्राम पंचायत कुम्हनी के सचिव बली प्रसाद पनिका एवं रोजगार सहायक सुदेश मरावी, ग्राम पंचायत करौंदापानी के सचिव सुरेश सिंह एवं रोजगार सहायक भजन सिंह, ग्राम पंचायत देवरा सचिव कमलेश कुमार संत एवं रोजगार सहायक कपूर सिंह, ग्राम पंचायत चिल्हियामार सचिव प्रेम सिंह एवं रोजगार सहायक अमृत सिंह मार्को, ग्राम पंचायत दुधमनिया के सचिव मणीराज सिंह एवं रोजगार सहायक मीना गुप्ता, ग्राम पंचायत हवेली के सचिव दिनेश तिवारी, ग्राम पंचायत घुईदादर सचिव बीरन सिंह एवं रोजगार सहायक गिरीश चंद्र गुप्ता, ग्राम पंचायत जुहिली सचिव रघुराज सिंह एवं रोजगार सहायक विजय सिंह, ग्राम पंचायत करपा सचिव ओंकार सिंह एवं रोजगार सचिव जशवंत नायक, ग्राम पंचायत कोयलारी सचिव अहिवरन सिंह एवं रोजगार सहायक विनोद सिंह मरावी, ग्राम पंचायत तरंग सचिव अमोल सिंह एवं रोजगार सहायक इंद्रपाल परस्ते, ग्राम पंचायत महोरा सचिव अंगद सिंह एवं रोजगार सहायक बैसाखू सिंह पेद्राम, ग्राम पंचायत सरई सचिव आनंद सिंह एवं रोजगार सहायक कोमल सिंह मार्को, ग्राम पंचायत लालपुर सचिव अनुसुईया सोनवानी, ग्राम पंचायत धनपुरी सचिव गीता संत एवं रोजगार सहायक श्यामकली परस्ते, ग्राम पंचायत गुट्टीपारा सचिव सूरज सिंह पटले एवं रोजगार सहायक सुखसेन सिंह मरावी, ग्राम पंचायत बिलासपुर सचिव संजय द्धिवेदी एवं रोजगार सहायक जगदीश प्रसाद, ग्राम पंचायत बम्हनी सचिव जयशंकर पांडेय एवं रोजगार सहायक क्रांति धुर्वे, ग्राम पंचायत देवरी सचिव सरिता सारीवान एवं रोजगार सहायक कुंज बिहारी तथा ग्राम पंचायत ठाढ़पाथर सचिव लक्ष्मी देवी एवं रोजगार सहायक राजेश सिंह पेद्राम शामिल है।

सिंहपुर रेलवे स्टेशन में तीसरी रेललाइन का विद्युतीकृत का कार्य के लिए 24 जुलाई तक बंद रहेंगी यात्री गाड़ियां

ट्रेनों के लगातार बंद होने पर बढ़ रहा जनता में आक्रोस, कहा सत्ता दल को भुगतना होगा खमियाजा अनूपपुर। अधोसंरचना विकास के नाम पर फिर एक बार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल ने 12 या‍त्री गा‍डि़यों को 24 जुलाई तक के लिए पूणत: बंद किया हैं। इस तरह रेलवे ने थोड़ी-थोड़ी दिनों कर तीन वर्ष से गा‍डि़यों में ब्रेक लगा रखा हैं। वहीं लोगो का कहना हैं कि रेल प्रशासन कटनी बिलासपुर के बीच जनता को परेशान कर रहें हैं। इसका खामियाजा सत्ताै में बैठे जनप्रतिनिधियों को उठाना पड़ेगा। 7 जुलाई को जारी विज्ञिप्तव में रेल प्रशासन अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल ने के अंतर्गत बुढ़ार-शहडोल सेक्शन के सिंहपुर रेलवे स्टेशन में तीसरी रेललाइन विद्युतीकृत का कार्य 21 से 24 जुलाई (04 दिन) तक किया जायेगा। इस हेतु रेलवे प्रशासन ने 21 से 24 जुलाई तक 12 या‍त्री गा‍डीयों को पूणत: बंद किया गया हैं। इसके पूर्व बुधवार को जारी विज्ञिप्तष में एक सप्ताीह के लिए बंद किया था। अब जुलाई तक बंद की अवधि बढा दी हैं। साथ कहा हैं कि कहा हैं कि इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी। लेकिन वह दिन नहीं आयेंगा। रद्द होने वाली गाडियों में 21 से 23 जुलाई तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18257 बिलासपुर-चिरिमिरी एक्सप्रेस, 22 से 24 जुलाई तक चिरिमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18258 चिरिमिरी - बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। साथ ही 23 जुलाई को उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस, 24 जुलाई को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस, 21 जुलाई को वलसाड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस, 24 जुलाई को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22910 पूरी-वलसाड एक्सप्रेस, 21 एवं 23 जुलाई को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12823 दुर्ग-निजामुद्दीन सम्प-र्क क्रांति एक्सप्रेस, 22 एवं 24 जुलाई को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12824 निजामुद्दीन-दुर्ग सम्प र्क क्रांति एक्सप्रेस, 22 जुलाई को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस, 24 जुलाई को नौतनवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस, 21 से 23 जुलाई तक बरौनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस, 22 से 24 जुलाई तक गोंदिया से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

बुधवार, 6 जुलाई 2022

वेंकटनगर: पिकनिक मनाने गये युवक की डोंगराटोला बंधा में डूबने से मौत

मौके पर पहुंची आपदा प्रबंधन की टीम, दूसरे दिन मिला शव अनूपपुर। वेंकटनगर चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत कदमसरा के डोंगराटोला बंधा के पास पिकनिक मनाने गये 5 से 6 लोग जहां नहाते समय 40 वर्षीय शिव धु्र्व पिता बाल मुकुंद निवासी बालौदा बाजार रायपुर की डूबने से मौत हो गई है। सूचना के बाद वेंकटनगर पुलिस एवं आपदा प्रबंधन टीम द्वारा बंधा में डूबे युवक की लगातार खोजबीन की गई। जहां 6 जुलाई को 24 घंटे बाद शव को बाहर निकाला गया। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुये शव को पोस्ट मार्टम के लिये भेजा।
जानकारी के अनुसार वेंकटनगर में दीपेन्द्र केशरवानी उर्फ सोनू की राईस मिल का शेड बनाने का कार्य करने रायपुर से 5 से 6 मजदूर आये हुये थे। सभी मजदूर 5 जुलाई की दोपहर पिकनिक मनाने ग्राम पंचायत कदमसरा के पास डोंगराटोला बंधा गये थे। जिसके बाद शिव धु्र्व जो शाम लगभग 4 बजे बांध में नहाने चला गया और पानी में कूद गया। लेकिन उसके बाहर नही निकलने पर पिकनिक मनाने गये उसके साथियों ने सूचना तत्काल वेंकटनगर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही वेंकटनगर चौकी प्रभारी रवीन्द्र शुक्ला सहित अन्य स्टॉफ मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुये गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तत्काल सूचना आपदा प्रबंधन की टीम को दिया। लेकिन रात हो जाने के कारण आपदा प्रबंधन टीम 6 जुलाई को मौके पर पहुंची और लगातार प्रयास के बाद शव शाम लगभग 5.40 बजे बाहर निकाला गया। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुये शव को पोस्टेमार्टम के लिये भेजा तथा मर्ग कायम कर जांच कर रहीं हैं।

किरर घाट के धकसने से अमरकंटक- अनूपपुर मार्ग रात रात के लिए आवागमन किया गया बंद

अनूपपुर। लगातार हो रहीं बारिश के कारण अमरकंटक- अनूपपुर मुख्य मार्ग स्थित किरण घाट सिद्ध बाबा के पास पहाड़ के गिरने से सड़को पर पत्थर जा गिरा, जिसके कारण आवागम पूरी तरह से बाधित हो गया। जिसकी सूचना राहगीरों द्वारा पुलिस व प्रशासन को दी गई। जहां रास्तों में पड़े बड़े-बड़े पत्थरों को राहगीरों द्वारा स्वयं हटाकर छोटे वाहनों को निकलने की जगह बनाई गई। लेकिन बड़े पत्थरों के कारण भारी वाहनों की सड़क के दोनो ओर लंबा जाम लगा हैं । वहीं लगभग 4 से 5 घंटे तक जाम की स्थिति होने पर सड़को में फैले बड़े-बड़े पत्थरों को हटाया गया। किन्तु अभी तक नहीं हटाया जा सका हैं,जिसके बाद कलेक्टर सोनिया मीना के आदेश पर मार्ग पूरी रात के लिय बंद कर दिया है।
ज्ञात हो कि इसके पूर्व जुलाई 2021 में भी किरण घाट के धसकने के कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया था और लगभग 6 माह तक प्रशासन ने आवागमन बंद कर दिया गया तथा वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर भेलमा-बहियार मार्ग होते हुये राजेन्द्रग्राम व अमरकंटक मार्ग को चालू किया गया था। लेकिन 6 जुलाई को फिर सिद्ध बाबा के पास किरण घाट के धसकने से पत्थर के बड़े-बड़े टुकड़े सड़को में फैल गये है। वहीं पूर्व में एमपीआरडीसी द्वारा किये गये पुराने कार्यो पर भी चट्टाने भसक रही है। जिसको देखते हुये रात भर के लिये आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। कलेक्टर सोनिया मीनाने बताया कि अनूपपुर राजेंद्रग्राम अमरकंटक मार्ग स्थित किरर घाट में भारी वर्षा के कारण लगभग सायं पांच बजे किरर घाट मार्ग पर भू स्खलन होने से भारी पत्थर गिरने के कारण, मार्ग का आवागमन आंशिक रूप से बाधित हुआ है। निरंतर भारी वर्षा हो रही है। इस कारण अनूपपुर से किरर घाट होते हुए राजेंद्रग्राम जाने वाले रास्ते को आज रात्रि 6 जुलाई के लिए बंद कर दिया गया है। वैकल्पिक मार्ग अनूपपुर से बैहर घाट होते हुए राजेंद्रग्राम आवागमन के लिए आदेशित किया गया हैं।

अपडेट: अनूपपुर से गुजरने वाली 9 यात्री गाड़ियों का परिचालन एक सप्ता्ह तक और किया गया बंद, लगातार तीन वर्षो से इसी तरह बंद की जा रहीं यात्री गाड़ी

अनूपपुर। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार कुछ गाड़ियो को 09 से 16 जुलाई तक दिनों के लिए एक बार फिर बंद को बढ़ दिया हैं। कोरोना काल से बंद यात्री गाड़ियों का परिचालन इसी तरह लिए आगे बढ़ाया जा रहा हैं। इससे जहां आम यात्रियों का परेशानी हो रहीं है। वहीं दूरी ओर वाहन चालको की पौ बारह हैं। इस बंद को रेलवे कह रहा हैं कि इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी। हर दिन बंद का समय बढ़ाने से कैसे आ रहीं समयबद्धता एवं गति। रेल अधिकारी के अनुसार रद्द होने वाली गाडियों में बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18257 बिलासपुर-चिरिमिरी एक्सप्रेस 07 से 20 जुलाई तक रद्द रहेगी। चिरिमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18258 चिरिमिरी - बिलासपुर एक्सप्रेस 08 से 21 जुलाई तक रद्द रहेगी। इसी तरह से 10 से 16 जुलाई तक रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस,10 से 16 जुलाई, 2022 तक रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस, 09 से 15 जुलाई तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस,10 से 16 जुलाई तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर- जबलपुर एक्सप्रेस,13 जुलाई को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169रानी कमलापति- संतरागाछी एक्सप्रेस14 जुलाई को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं 10 से 16 जुलाई, 2022 तक बिलासपुर एवं शहडोल रवाना होने वाली गाडी संख्या 08740/08739 बिलासपुर –शहडोल – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल को भी रद्द किया गया हैं। स्थायनिय निवासी दीपक ठाकुर का कहना हैं कि 3 वर्षो से रेलवे हर 15 दिनों में काम का बहाना देकर यात्री गाड़ियों का परिचालन बंद करता हैं। जब स्टेकशन से पता करते हैं तो कहा जाता हैं 15 दिनों बाद आईयें। परिवार सहित गुजरात की यात्रा करनी हैं किन्तुक अनूपपुर से गुजरने वाली गाड़ी कोराना काल से बंद हैं। इसके लिए कटनी या बिलासपुर जायें तब शायद मिले। इसका भी भरोसा नहीं वहां भी बंद हो।

नगर सरकार चुनने अमरकंटक के मतदाताओं ने किया 64.63 प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग मतदान केंद्रों का ,एडीजी और एपी ने भ्रमण कर किया निरिक्षण

15 पार्षद पद के विरुद्ध 44 अभ्यर्थियों को मिले मत ईव्हीएम में हुए कैद अनूपपुर। नगरीय निकाय आम निर्वाचन के प्रथम चरण का 6 जुलाई को जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक के नगर परिषद के 15 पार्षद पद के लिए ईव्हीएम से मतदान निर्विघ्न व शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। सायं 5 बजे तक 64.63 प्रतिशत मतदान की सूचना प्राप्त हुई है। जहां 1900 पुरूषों में 64.81% और 1844 महिलाओं का 65.44% कुल 3774 मतदताओं मतदान किया। प्रथम चरण में सम्पन्न नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के मतों की गणना रविवार 17 जुलाई को प्रातः 9 बजे से की जाएगी। तत्पश्चा्त् निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने बताया कि 15 वार्डों के लिए 16 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। मतदान प्रातः 7 बजे से प्रारम्भ हुआ। मौसम शुष्क होने से मतदान करने मतदाता धीरे-धीरे अपने घरों से निकले। मतदान का क्रम सामान्य गति से चला। प्रातः 9 बजे तक 11.7 प्रतिशत, प्रातः 11 बजे तक 29.38 प्रतिशत, अपरान्ह 1 बजे तक 46.56 प्रतिशत, अपरान्ह 3 बजे तक 57.71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। 15 पार्षद पद के विरुद्ध 44 अभ्यर्थियों को मिले मत ईव्हीएम में कैद हो गए। मतदान करने युवाओं, महिलाओं, दिव्यांगों, बुजुर्गों, साधु-संतों में खासा उत्साह नजर आया। मतदाताओं ने प्रजातांत्रिक व्यवस्था में मिले मतदान के अमूल्य अधिकार का जिम्मेदारी से निर्वहन किया। सीमावर्ती नगरीय निकाय होने से सख्त रही कानून व्यवस्था जिले के अंतिम छोर तथा छत्तीसगढ़ राज्य से लगी नगरीय निकाय अमरकंटक की सीमा व चुनाव को दृष्टिगत रख सम्पूर्ण निर्वाचन क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को चौकस रखा गया था। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक विनोद चतुर्वेदी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, रिटर्निंग ऑफीसर एवं एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर नायब तहसीलदार नीलेश धुर्वे, एसडीओपी सोनाली गुप्ता ने मतदान के दौरान सम्पूर्ण निर्वाचन क्षेत्र के साथ ही मतदान केन्द्रों में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों में तैनात पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों से कार्यों की जानकारी लेते हुए सुव्यवस्थित निर्वाचन सम्पन्न कराने के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया।
मतदान केंद्रों का अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस अधीक्षक ने भ्रमण कर किया निरिक्षण नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के परिप्रेक्ष्य में 6 जुलाई को प्रथम चरण कें मतदान में अनूपपुर जिले की अमरकंटक नगर परिषद् के दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डी.सी.सागर एवं पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल द्वारा अमरकंटक के मतदान का भ्रमण कर वहाँ की सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस अधीक्षक ने अमरकंटक नगर परिषद् के मतदान केंद्र शा.उ.मा.विद्यालय, नगर पालिका भवन, परिक्रमावासी धर्मशाला, नवोदय विद्यालय, जमुना दादर, आंगनबाड़ी गुम्मा घाटी, हिण्डालको, बाराती के मतदान केंद्रों का भ्रमण कर वहाँ की सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर वहां सुरक्षाबलों की उपस्थित के बारे में जानकारी ली तथा विशेष पुलिस अधिकारी से चर्चा कर निर्देशित किया कि मतदाता पंक्ति बंद होकर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करें। पुलिस अधीक्षक ने मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। एवं 100 मीटर के दायरे का पालन करने के संबंध में हिदायत दी। सेक्टर तथा जोनल पुलिस मोबाइल को सतत भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया। भ्रमण के दौरान एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सोनाली गुप्ता सहित समस्त सेक्टर एवं जोनल पुलिस मोबाइल के अधिकारी उपस्थित रहें।

कोतमा के 82 मतदान केन्द्रों में 43 हजार, अनूपपुर में 143 मतदान केन्द्रों में 76 हजार मतदाता करगें अपने मताधिकार का प्रयोग

8 जुलाई को प्रात 7 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा मतदान अनूपपुर। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तृतीय चरण मतदान 8 जुलाई को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। विकासखण्ड कोतमा और अनूपपुर के निर्वाचन की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। तृतीय चरण मतदान में कोतमा विकासखण्ड के 43 हजार 264 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पंचायत राज संस्थाओं के पदाधिकारियों का मतदान के लिए 82 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें 21 हजार 603 पुरुष तथा 21 हजार 660 महिला तथा 01 अन्य मतदाता मत का प्रयोग करेंगे। वहीं अनूपपुर विकासखण्ड के 76 हजार 383 मतदाता 143 मतदान केन्द्रों में 38 हजार 76 पुरुष तथा 38 हजार 301 महिला एवं 06 अन्य मतदाता लोकतंत्र के महायज्ञ में अपनी मत रूपी आहुति देंगे। कोतमा में 362 कार्मिक के रूप में तैनात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने बुधवार को बताया कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए कोतमा विकासखण्ड के 82 मतदान केन्द्रों में पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी क्र. 01, 02 एवं 03 की तैनातगी के रूप में 328 तथा 10 प्रतिशत रिजर्व स्टाफ के रूप में 32 तथा ऐसे 2 मतदान केन्द्र जहां मतदाता संख्या 750 से अधिक हैं में पी2बी के नाम से 2 मतदान कार्मिकों को तैनात किया गया है। इस तरह कुल 362 शासकीय सेवकों की मतदान कार्मिक के रूप में तैनातगी की गई है। कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 82 मतदान केन्द्रों में से 10 मतदान केन्द्र को संवेदनशील व 4 मतदान केन्द्र को अति संवेदनशील चिन्हित किया गया है। वहीं 82 मतदान केन्द्रों को 9 सेक्टरों में विभक्त करते हुए 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 02 सेक्टर प्रभारी नियुक्त किए हैं। 5 सेक्टर ऑफीसरों की ड्यिूटी रिजर्व के रूप में लगाई गई है। अनूपपुर के 143 मतदान केन्द्रों में 76 हजार 383 मतदाता करेगें अपने मताधिकार का प्रयोग कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अनूपपुर विकासखण्ड में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए के 143 मतदान केन्द्रों में पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी क्र. 01, 02 एवं 03 की तैनातगी के रूप में 572 तथा 10 प्रतिषत रिजर्व स्टाफ के रूप में 56 तथा ऐसे 5 मतदान केन्द्र जहां मतदाता संख्या 750 से अधिक हैं में पी2बी के नाम से 5 मतदान कार्मिकों को तैनात किया गया है। इस तरह कुल 633 शासकीय सेवकों की मतदान कार्मिक के रूप में तैनातगी की गई है। कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 143 मतदान केन्द्रों में से 18 मतदान केन्द्र को संवेदनशील चिन्हित किया गया है। जिसमें 143 मतदान केन्द्रों को 11 सेक्टरों में विभक्त करते हुए 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 02 सेक्टर प्रभारी नियुक्त किए हैं। 6 सेक्टर ऑफीसरों की ड्यिूटी रिजर्व के रूप में लगाई गई है। 301 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी व 400 एसपीओ तृतीय चरण के पंचायत चुनाव में संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण के तहत विकासखण्ड कोतमा एवं अनूपपुर में मतदान 8 जुलाई को सम्पन्न होगा। निर्विघ्न निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के मार्गदर्शन में नगर निरीक्षक स्तर के 2, उप निरीक्षक स्तर के 14, सहायक उप निरीक्षक स्तर के 71, प्रधान आरक्षक 81, आरक्षक 102, महिला प्रधान आरक्षक व आरक्षक 31 तथा विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में 400 सुरक्षा कर्मी चुनाव ड्यिूटी के लिए तैनात किया गया हैं।

अनूपपुर से गुजरने वाली 18 यात्री गाड़ियों का परिचालन 14 दिनों तक और किया गया बंद, लगातार तीन वर्षो से इसी तरह बंद की जा रहीं यात्री गाड़ी

अमलाई-बुढ़ार सेक्शन में तीसरी रेललाइन का विद्युतीकृत का कार्य अनूपपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत अमलाई-बुढ़ार सेक्शन में तीसरी रेललाइन विद्युतीकृत का कार्य 07 से 20 जुलाई तक 14 दिनों के लिए एक बार फिर बढ़ दिया हैं। कोरोना काल से बंद यात्री गाड़ियों का परिचालन इसी जरह 15-15 दिनों तक के लिए आगे बढ़ाया जा रहा हैं। इससे जहं आम यात्रियों का परेशानी हो रहीं है। वहीं दूरी ओर वाहन चालको की पौ बारह हैं। इस बंद को रेलवे कह रहा हैं कि इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी। हर 15 दिनों में बंद का समय बढ़ाने से कैसे आ रहीं समयबद्धता एवं गति। रेल अधिकारी के अनुसार रद्द होने वाली गाडियों में बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18257 बिलासपुर-चिरिमिरी एक्सप्रेस 07 से 20 जुलाई तक रद्द रहेगी। चिरिमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18258 चिरिमिरी - बिलासपुर एक्सप्रेस 08 से 21 जुलाई तक रद्द रहेगी। इसी तरह से 09 एवं 16 जुलाई तक उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस,10 एवं 17 जुलाई तक शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस, 07 एवं 14 जुलाई तक वलसाड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस,10 एवं 17 जुलाई, तक पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22910 पूरी-वलसाड एक्सप्रेस,10 एवं 17 जुलाई, तक बीकानेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस,13 एवं 20 जुलाई, तक पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस, 07, 09, 11, 14, 16 एवं 18 जुलाई तक दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12823 दुर्ग-निजामुद्दीन सम्पसर्क क्रांति एक्सप्रेस, 08, 10, 12, 15, 17 एवं 19 जुलाई तक निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12824 निजामुद्दीन-दुर्ग सम्प र्क क्रांति एक्सप्रेस, 10, 12, 17 एवं 19 जुलाई तक दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस, 11, 13, 18 एवं 20 जुलाई तक कानपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 08, 13, 15 एवं 20 जुलाई तक दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस, 10, 15, 17 एवं 22 जुलाई तक नौतनवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस, 12 एवं 19 जुलाई तक दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस,14 एवं 21 जुलाई, 2022 को जम्मूतवी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस,07 से 20 जुलाई, 2022 तक बरौनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस,08 से 21 जुलाई तक गोंदिया से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। स्था2निय निवासी दीपक ठाकुर का कहना हैं कि 3 वर्षो से रेलवे हर 15 दिनों में काम का बहाना देकर यात्री गाड़ियों का परिचालन बंद करता हैं। जब स्टेकशन से पता करते हैं तो कहा जाता हैं 15 दिनों बाद आईयें। परिवार सहित गुजरात की यात्रा करनी हैं किन्तुट अनूपपुर से गुजरने वाली गाड़ी कोराना काल से बंद हैं। इसके लिए कटनी या बिलासपुर जायें तब शायद मिले। इसका भी भरोसा नहीं वहां भी बंद हो।

रविवार, 3 जुलाई 2022

विद्युत सुधार की मांग लेकर ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

अनूपपुर। कोतमा विधानसभा के ग्राम पंचायत उमरदा के ग्राम चन्द्रौठी के आदिवासी मोहल्ले में बिजली सुधार की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन से चुनाव का बहिष्कार की चेतवनी दी है। उन्होंने रविवार को ग्राम में प्रदर्शन कर कलेक्टर व कोतमा विधायक सुनील सराफ से मरम्मत को लेकर गुहार लगाई है, साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मामले को जल्द निराकरण नहीं किया जाता तो आगामी 8 जुलाई को होने वालों ग्राम पंचायत चुनाव का सभी ग्रामीण मिलकर बहिष्कार करेंगे।
कोतमा विधानसभा के ग्राम-चन्द्रौठी लगभग 3 किमी तक 11 केवी तार जंगलों में जगह-जगह से टूट कर जमीन पर लटक रहे हैं, जिससे आदिवासी के मोहल्ले में बिजली नहीं मिल पा रही है। इस सम्बंध में ग्रामीणों ने कई बार विभाग को अपनी समस्या बताई, साथ ही कलेक्टर व कोतमा विधायक सुनील सराफ से गुहार लगाई, जिसकी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो सकी। ग्रमीणो का कहना है कि 11 केवी तार जमीन पर छूने से मवेशी प्रतिदिन चपेट में आ रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत विभाग के कर्मचारी जब से लाइट लगी है, तब से कभी इधर नहीं आए तथा बिल हर महीने जरूर समय से आ जाता है और बिल का भुगतान हर महीने करते हैं परंतु विभाग के द्वारा मरम्मत नहीं किया जाता इसके लिए हम कई बार बिजली ऑफिस कोतमा में आवेदन भी दे देकर थक चुके हैं। सहायक अभियंता कोतमा विद्धुत विभाग राहुल श्रीवास्तव का कहना है कि विभागीय पत्राचार द्वारा लगभग 5 लाख का मेंटेनेंस व सुधार के लिए प्रपोजल सैंक्शन हो चुका है बहुत जल्द कार्य शुरू किया जाएगा। कोतमा विधायक सुनील सराफ ने बताया कि विभागीय अधिकारियों से बात हो चुकी हैं, अगर पैसे की कमी आई तो विधायक निधि के माध्यम से राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

शुक्रवार, 1 जुलाई 2022

गांव की सरकार चुनने 75 प्रतिशत लोगो ने किया मतदान, लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी निभाने मतदान केन्द्रों में उमड़े मतदाता

अनूपपुर। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन छुटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण रहा मतदान, पंचायत निर्वाचन के तहत 1 जुलाई को द्वितीय चरण का मतदान जिले के जैतहरी विकासखण्ड में शुक्रवार को पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान किया गया। इसके लिए विकासखण्ड अंतर्गत 260 केन्द्र बनाए गए थे। अपरान्ह 3 बजे तक 66.83 प्रतिशत मतदान हुआ। 36 से अधिक मतदान केन्द्रों में रात के 8 बजे तक मतदान हुआ। वहीं जहां मतदान हो चुका वहां कार्मिकों द्वारा मतगणना प्रारम्भ करने की गई। अंतिम मतदान के बाद 75.55 प्रतिशत रहा। जहां पुरूष 54508 महिला 54113 अन्यग 2 कुल 1 लाख 8 हजार 623 लोगो ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान संपन्न कराने के पश्चात स्ट्रांग रूम में मत पेटियों को जमा करने पहुंचे मतदान दलों का फूल माला के साथ स्वागत किया गया।
मतदान को लेकर सुबह से ही खासा उत्साह नजर आया। लोकतंत्र का उत्सव मतदान केन्द्रों में मेला की तरह नजर आया। दिव्यांग, वृद्ध, महिला, युवा तथा पुरुष मतदाताओं ने मतदान में बढ़-चढ़ कर भागीदारी की। युवतियों और महिलाओं में गांव की सरकार चुनने में ज्यादा उत्सुकता दिखी। लगभग सभी मतदान केन्द्रों में महिलाओं की लम्बी कतारे देखने को मिली। जिले में प्रशासन एवं पुलिस द्वारा सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। छत्तीसगढ़ राज्य के सीमावर्ती मतदान केन्द्रों का प्रेक्षक ने लिया जायजा जैतहरी विकासखण्ड के छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से लगे मतदान केंद्रो का प्रेक्षक विनोद चतुर्वेदी ने मतदान केन्द्र वेंकटनगर, मुण्डा के साथ ही कदमसरा, आदर्श मतदान केन्द्र चोलना, सिवनी, लहरपुर आदि का निरीक्षण करते हुए जायजा लिया गया। कलेक्टर ने चुनावी हलचल पर रखी नजर, मतदान केन्द्रों में पहुंच कार्मिकों का बढ़ाया हौसला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने जैतहरी विकासखण्ड में जारी मतदान केन्द्रों का जायजा लेते हुए मतदान प्रक्रिया की व्यवस्थाओं, सुरक्षा व्यवस्था आदि की जानकारी लेते हुए मतदान कार्मिकों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया व मतदान के पश्चासत होने वाली मतगणना के लिए आवश्यमक व्यवस्थाओं के संबंध में मार्गदर्शन प्रदाय किया। उन्होंने मतदान केन्द्रों में वोटिंग प्रतिशत की जानकारी ली तथा सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मी से सुरक्षा संबंधी फीडबैक प्राप्त किया। मतगणना प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा आदि के संबंध में संबंधितों से जानकारी लेती रहीं। एडीजी ने संवेदनशील मतदान केंद्रों पर निकाला फ्लैग मार्च जनपद क्षेत्र जैतहरी में मतदान के दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डी.सी.सागर ने संवेदनशील मतदान केंद्रों कोडा, मेडियारास, धनगांव, पिपरिया का भ्रमण कर फ्लैग मार्च निकाला। मतदान केंद्रों का भ्रमण कर वहाँ की सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर सुरक्षाबलों की उपस्थित के बारे में जानकारी ली, व विशेष पुलिस अधिकारी से चर्चा की गई। भ्रमण के दौरान
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के साथ पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। आदर्ष मतदान केन्द्र रहे आकर्षण के केन्द्र जैतहरी विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत बरबसपुर, मेड़ियारास, धनगवां पूर्वी व चोलना के मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया था, जो आकर्षण का केन्द्र रहे। लोकतंत्र के लोक उत्सव को उत्सव के रूप मनाने तथा मतदाताओं की सहज पहुंच मतदान केन्द्र तक बनाने के लिए मतदान केन्द्रों को संजाया-संवारा गया था। इन मतदान केन्द्रों में दिव्यांगों-बुजुर्गों के लिए व्हील चेयर के साथ ही पेयजल, बैठने की उत्तम व्यवस्था, छाया की व्यवस्था आदि की गई थी। मतदान केन्द्रों पर बुजुर्गों, दिव्यांगों का अतिथि की तरह स्वागत किया गया।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जैतहरी विकाशखण्ड: ग्राम पंचायत डोंगरटोला के अमिलिहा मतदान केंद्र में दो गुटों में विवाद पर चले लाठी-डंडे

द्वितीय चरण में जैतहरी विकाशखण्ड की 78 ग्राम पंचायतों में 11 बजे तक 31 प्रतिशत मतदान
1 लाख 43 हजार से अधिक मतदाता करेगेअपने मतों का प्रयोग अनूपपुर। सात वर्षो के इंतजार के बाद मप्र में हो रहे पंचायत चुनाव में ग्रमीण मतदातओं उत्साह हैं। जिले के जैतहरी विकाशखण्ड में 1 जुलाई को द्वितीय चरण का मतदान 78 ग्राम पंचायतों 23 जनपद पंचायत एवं 4 जिला पंचायत के लिए 260 मतदान केन्द्रों में 71 हजार 616 पुरुष तथा 72 हजार 152 महिला तथा 6 अन्य कुल एक लाख 43 हजार 734 मतदाता लोकतंत्र के महायज्ञ में अपनी मत रूपी आहुति देंगे। जहां जनपद सदस्य पद हेतु 23 वार्डों में से 01 वार्ड में निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। शेष जनपद सदस्य पद हेतु 22 वार्डों में कुल 108 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। इसी तरह 78 ग्राम पंचायतों के सरपंच पदों में से 01 सरपंच पद का निर्विरोध निर्वाचन होने के पश्चाेत 77 सरपंच पदों हेतु 327 अभ्यर्थी चुनाव में अपनी किस्मित आजमा रहें हैं। पंच में कुल 1323 पदों में 592 पंच पदों में निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। 731 पंच पदों हेतु 1682 उम्मीदवारों के चयन के लिए मतदान शुरू है। जहां पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के लिए वोट डाले जा रहे हैं।
पंचायत चुनाव के दौरान जैतहरी जनपद के ग्राम पंचायत डोंगरटोला के अमिलिहा मतदान केंद्र में दो गुटों में विवाद होने से लाठी-डंडे चले हैं। अपने-अपने गुट के उम्मीिदवारों के पक्ष में वोट डालने को लेकर विवाद हुआ हैं। जिससे कुछ देर के लिए चुनाव प्रभावित हो रहा। घटना की सूचना के मौके पर डीएसपी सहित देवहरा चौकी पुलिस की टीम पहुंच गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है, जो कि दोपहर 3 बजे तक चलेगा। मतदान खत्म होने के बाद वोटों की गिनती भी मतदान केन्द्र पर किए जाने की तैयारी है। वहीं प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक 12.66, 11 बजे तक 31 प्रतिशत एवं मतदान हुआ। मतदान केंद्रो में सुबह से ही लम्बीु लाईने लगी हैं। अब तक 44761 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। मतदान करने युवा, बुजुर्ग, महिलाओं, दिव्यांगों में उत्साह देखा गया। मतदान में हर वर्ग के मतदाताओं ने मतदान कर जिम्मेदार नागरिक होने के अपने कर्त्तव्य का पालन कर रहें हैं।
पुलिस अधीक्षक ने संवेदनशील मतदान केंद्रों का भ्रमण कर निकाला फ्लैग मार्च त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के द्वितीय चरण जनपद क्षेत्र जैतहरी के मतदान के दौरान पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने संवेदनशील मतदान केंद्रों दुलहरा, पिपरिया, कोडा, पगना, कांसा, मेडियारास, धिरौल, पटनाकला, विवेकनगर, केल्हौरी, चचाई, परसवार का भ्रमण कर फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्रों का भ्रमण कर वहाँ की सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर सुरक्षाबलों की उपस्थित के बारे में जानकारी ली और विशेष पुलिस अधिकारी से चर्चा कर निर्देशित किया कि मतदाता में पंक्ति बंद होकर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करें। 100 मीटर के दायरे का पालन सुनिश्चित करें। सेक्टर एवं जोनल पुलिस मोबाइल को सतत भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया। रिटर्निग अधिकारी विजय डेहेरिया ने बताया कि 78 ग्राम पंचायतों में 77 सरपंच, 22 जनपद सदस्यक एवं 4 जिला पंचायत एवं 731 पंच के लिए 260 मतदान केन्द्रों में मतदान शांति पूर्ण चल रहा हैं। 11 बजे तक 31 प्रतिशत ने अपने मतों का प्रणेग कर चुके हैं। कुल 44 हजार 761 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया।

गुरुवार, 30 जून 2022

ऑपरेशन“आहट” के तहत 2 लड़कियों को मानव तस्करों के चंगुल से बचाने रेसुब को मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने किया प्रसंशा एवं प्रोत्साहन

अनूपपुर। ऑपरेशन “आहट” के तहत 2 लड़कियों को मानव तस्करों के चंगुल से बचाने वाली रेलवे सुरक्षा बल अनूपपुर के बल के सदस्यों द्वारा किए गए इस उत्कृष्ट कार्य के लिए महानिरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर ए.एन सिन्हाो ने गुरूवार को निरीक्षक एम.एल.यादव, सी.एस.कौशिक प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक मनोज सिंह तथा अन्य बल सदस्यो की प्रसंशा की गई तथा भविष्य मे और अच्छे कार्य करते रहने हेतु प्रोत्साहित किया। ज्ञात हो कि दिनांक 28 जून को गाड़ी सं. 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस के अनूपपुर रेलवे स्टेशन में रेलवे सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा गाड़ी को चेक करने के दौरान दो नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर ले जाने तथा मानव तस्करी की घटना में लिप्त दो आरोपियों को अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु रायगढ़ पुलिस के सुपुर्द किया गया था। रेलवे सुरक्षा बल आगे भी स्थानीय पुलिस के सहयोग से इस प्रकार के मानव तस्करी के मामलों को रोकने हेतु लगातार अभियान चलाएगी।

उदयपुर हत्याकांड के हत्यारे जिहादियो का विश्व हिन्दू परिषद ने फूंका पुतला,सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। राजस्था न के उदयपुर शहर में दिनदहाड़े हिंदू युवक की इस्लामिक जिहादीयों द्वारा दुकान में घुस कर की गई नृसंश हत्या के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद अनूपपुर ने 30 जून को इंदिरा तिराहे में धरना प्रदर्शन करते हुये दोनो हत्यारों का पुतला दहन कर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार अनूपपुर को 5 सूत्री मांगो का ज्ञापन सौंपा। विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के जिला संयोजक अनूपपुर प्रीतम तिवारी ने बताया कि उदयपुर में दिनदहाड़े हिंदू युवक की नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने पर इस्लामिक जिहादियों ने दुकान में घुसकर नृशंस हत्या का वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री को धमकी देकर देश की संप्रभुता को चुनौती दी है, इस घटना से संपूर्ण राष्ट्र का हिन्दू समाज आहत हुआ है।
उन्होंने बताया कि मृतक कन्हैया को गत 7 दिनों से जान से मारने की धमकियां इस्लामिक जिहादियों द्वारा मिल रही थी, उसने संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराई लेकिन पुलिस प्रशासन ने किसी भी प्रकार की सुरक्षा कन्हैया को उपलब्ध नही कराई। जिसके विरोध में विश्व हिन्दू परिषद 5 सूत्री मांगो में राजस्थान की गहलोत सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाने, कन्हैया लाल हत्याकांड की सीबीआई जांच करवाकर हत्यारों को मृत्युदंड दिया जाने, आतंकवादी संगठन सिमी का अवतार कट्टरवादी इस्लामिक संगठन पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया संपूर्ण देश में प्रतिबंध लगाये जाने, राजस्थान में रहने वाले राष्ट्रविरोधी असामजिक तत्वों की पहचान कर उन सब पर कानूनी कार्यवाही करने एवं मृतक के परिजनों को पांच करोड़ रूपये का मुआवजा राशि दिये जाने की मांग की हैं। ज्ञापन सौंपने में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के जिला संयोजक प्रीतम तिवारी, जिला उपाध्यक्ष महावीर वर्मा, विभग सह सेवा प्रमुख पकंज मिश्रा, जिला मंत्री बाल्मीकी जायसवाल, जिला सह मंत्री रविशंकर शर्मा, जिला सुरक्षा प्रमुख टुन्ना नायक, अनुज गौतम, विकास पटेल, आर्यन अग्रवाल, हीरेन्द्र तिवारी, भीमसेन यादव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

पंचायत चुनाव का द्वितीय चरण: विख जैतहरी के 260 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल सामग्री के साथ रवाना

अनूपपुर। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम अनुसार दूसरे चरण मतदान 1 जुलाई को जिले के जैतहरी विकासखण्ड में चुनाव के 260 मतदान केन्द्रों के लिए जनपद पंचायत जैतहरी के स्व-सहायता समूह भवन जैतहरी में बनाए गए मतदान सामग्री वितरण केंद्र से गुरूवार को मतदान सामग्री का वितरण कर पार्टी को रवाना किया गया। जहां सामग्री प्राप्त करने के पश्चात सामग्री मिलान कार्य कर निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना स्वयं उपस्थित रहकर मतदान सामग्री वितरण कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करते व मार्गदर्शन देते हुए दिखी। इस अवसर पर जैतहरी विकासखंड पंचायत चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया तथा निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि सक्रिय रहें। वहीं मतदान दल सामग्री लेकर कुछ मतदान केंद्रो पहुंच चुकें हैं। वहीं मेंडियारास के मतदान केंद्र में मतदान दल के पहुंचने पर फुल मालाओं से स्वा्गत किया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने गुरूवार को बताया कि द्वितीय चरण मतदान 1 जुलाई को जिले के जैतहरी विकासखण्ड में होगा, जिसके लिए आज सुबह से जनपद पंचायत जैतहरी के स्व-सहायता समूह भवन जैतहरी से मतदान दल, मतदान सामग्री के साथ अपने-अपने गंतव्य स्थानों के रवाना किया जा चुका है। उन्होंेने बताया कि जैतहरी विकासखण्ड के 260 मतदान केन्द्रो में एक लाख 43 हजार 734 मतदाता जिसमे 71 हजार 616 पुरुष तथा 72 हजार 152 महिला तथा 6 अन्य मतदाता लोकतंत्र के महायज्ञ में अपनी मत रूपी आहुति देंगे।
उन्होंने बताया कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए जैतहरी विकासखण्ड के 260 मतदान केन्द्रों में 41 संवेदनशील व 27 अति संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित किया गया है। इसे 16 सेक्टरों में विभक्त करते हुए 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 02 सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रभारी नियुक्त किए हैं। 6 सेक्टर ऑफीसरों की ड्यिूटी रिजर्व के रूप में लगाई गई है। 156 शासकीय सेवक मतदान कार्मिक के रूप में तैनात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए जैतहरी विकासखण्ड के 260 मतदान केन्द्रों में पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी क्र. 01, 02 एवं 03 की तैनातगी के रूप में 1040 तथा 10 प्रतिशत रिजर्व स्टाफ के रूप में 104 तथा ऐसे 12 मतदान केन्द्र जहां मतदाता संख्या 750 से अधिक हैं में पी2बी के नाम से 12 मतदान कार्मिकों को तैनात किया गया है। कुल 1156 शासकीय सेवकों की मतदान कार्मिक के रूप में तैनातगी की गई है।
404 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की तैनातगी जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र में चौकस पुलिस व्यवस्था के तहत पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के नेतृत्व में 06 उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी, 7 नगर निरीक्षक स्तर के अधिकारी, 15 उप निरीक्षक, 71 सहायक उप निरीक्षक के साथ ही 99 प्रधान आरक्षकों व 206 आरक्षकों की तैनातगी की गई है।

बुधवार, 29 जून 2022

भाजपा ने पार्टी उम्मीदवारों के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे 6 नगरीनिकाय के 19 लोगों को दिखाया बाहर का रास्ता

अनूपपुर। नगरीनिकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी उम्मीदवारों के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे पदाधिकारियों व कार्यकर्ता के खिलाफ बुधवार को प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने कार्यवाही करते हुए अनूपपुर जिले की 6 नगरीनिकायों में अनूपपुर से 4, पासन में 5, अमरकंटक में दो, बनगंवा में 3, डूमरकछार में 3 एवं डोला में 2 के विरुध अनुशासनहीनता मानते हुए पार्टी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की सहमति से कार्यवाही करते हुए पार्टी प्राथमिक से 6 वर्ष के लिए लिए निष्काकशित कर दिया हैं। अनूपपुर नगर पालिका में वार्ड 14 से जिला भाजपा उपाध्य क्ष गजेन्द्र सिंह, वार्ड 11 से जिला उपाध्यलक्ष युवा मोर्चा दीपक पटेल, वार्ड 1 से मंडल अध्यिक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा छत्रपाल राठौर एवं वार्ड 11 से महिला मोर्चा की जिला उपाध्यरक्ष रमा मिश्रा शामिल हैं। ज्ञात हो कि रमा मिश्रा टिकट न मिलने पर मंत्री बिसाहूलाल सिंह और जिलाध्यलक्ष बृजेश गौतम को कई आरोप लगाते हुए स्तीयफा दे दिया था। नगर पालिका पासन से वार्ड 3 से भाजपा के जिला मिडिया प्रभारी राजेश सिंह,सिंह, वार्ड 9 से मंडल अध्याक्ष सिघ्दारर्थ त्रिवेदी, वार्ड 9 से शिवदत्त‍ त्रिवेदी, वार्ड 2 से मंडल मंत्री अजय यादव एवं वार्ड 18 से मंडल अध्य्क्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा इन्द्ररलाल केवट शामिल हैं। नगर परिषद अमरकंटक के वार्ड 4 से पूर्व नपाध्यरक्ष प्रभा पनारिया एवं एवंवार्ड 3 से पूर्व पार्षद कुसुम कुसुम कली। नगर परिषद बनगवां के वार्ड 4 से अरूण कुमार मिश्रा,मिश्रा,राजेश सोनी एवं एवं संतोष जयसवाल। नगर परिषद डूमर कछार के वार्ड शोभा तिवारी ,गीता गुप्तार एवं केशव यादव। नगर परिषद डोला डोला से अवधेश राय एवं अखिलेश खिलेश त्रिपाठी शामिल हैं।

मंगलवार, 28 जून 2022

लापता वृद्धा का कंकाल मिला पौराधार के मुक्तिधाम, 18 दिन पूर्व रात में घर से निकली थी

साड़ी के टुकडों से बेटे ने की मां के कंकाल की पुष्टि, 50 मीटर में फैली थी हड्डियां अनूपपुर। जिले के रामनगर थाना अंतर्गत ग्राम पौराधार के मुक्तिधाम परिसर में 28 जून की सुबह बकरी चराने गए चरवाहे ने हड्डियों का कंकाल बिखरा पड़ा मिला। पास ही किसी महिला की साड़ी के टुकड़े भी मिले हैं। इसकी सूचना चरवाहे ने ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देते हुए मौके स्थल की ओर पहुंचे। इसी दौरान पुलिस की जांच पड़ताल के दौरान गांव के एक युवक ने साड़ी की पहचान से अपनी मां के गुमशुदगी की बात कहते हुए शव की पहचान की। मृतिका की पहचान 59 वर्षीय वृद्धा रामकली बैगा पति स्व. जगतलाल बैगा पीपी लाइन बैगा दफाई राजनगर में रहने वाली के रूप में हुई है। युवक रामलाल बैगा ने बताया कि, उसकी मां 11 जून की रात लगभग 8 बजे घर से बिना बताए निकली थी। संभवत: शौच के लिए गई होगी। पूर्व में वह अकसर कहती थी, 'कहीं चली जाउंगी।' इसके बाद दो-चार खोजबीन करने पर नहीं मिली तो इसकी शिकायत रामनगर थाने में दर्ज कराई गई थी। और खोजबीन जारी रखी गई। लेकिन नहीं मिली थी। बताया जाता है कि, सुबह बकरी चराने गांव के चरवाहे मुक्तिधाम की ओर गए थे, जहां उसकी नजर पास किसी महिला के बाल बिखरे होने और कुछ हड्डियां बिखरी पड़ी थी। आस पास नजर दौड़ाने पर किसी कंकाल की ढेर सारी हड्डियां नजर आई और साड़ी भी। पुलिस परिजन का बयान दर्ज कर कंकाल को एकत्रित करने में जुटी है। ग्रामीणों के अनुसार, वृद्धा के घर से मुक्तिधाम की दूरी लगभग ढाई किलोमीटर है। गांव से मुक्तिधाम तक बैगाटोला से जाने के दौरान जंगल ही जंगल का क्षेत्र है। यहां वृद्धा कैसे पहुंची ये जांच का विषय बना हुआ है, जहां वृद्धा का नर-कंकाल पाया गया है। हड्डियों के बिखरे पड़े होने संभावना जताई जा रही है कि, शव को जंगली जानवरों ने नोंच-खसोंट कर क्षत विक्षप्त कर दिया होगा। वहीं, कंकाल की हड्डियों को भी तितर-बितर कर दिया। इसके कारण आसपास के 50 मीटर के दायरे में कंकाल की हड्डियों के साथ साड़ी के भी टुकड़े पाए गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जगत विहीन कुआं में गिरने से युवक की मौत,दूसरा बाल-बाल बचा

अनूपपुर। कोतवाली अनूपपुर के ग्राम जमुड़ी के गौठियान मोहल्ला में गत रात्रि अंधेरे में जगत विहीन कुआ में गिरने से एक 38 वर्षीय युवक की मौत हो गई, वही एक युवक बाल-बाल बचा। जानकारी अनुसार कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत ग्राम जमुडी के गौठियान टोला में सोमवार की रात गांव में प्रचलित धार्मिक कार्यक्रम बिदरी का आयोजन चौरा में किया गया रहा,जिसमें गांव के लोगो के साथ मोहल्ले के 38 वर्षीय शिशुपाल सिंह पुत्र बाबूलाल सिंह भी सम्मिलित रहा,देर रात खाना पीना खाने बाद शिशुपाल अपने चचेरे भाई रामपाल के साथ खेत में बने जगत विहीन कुआं के आस-पास हाथ धोने गया तभी अचानक दोनों लोग अंधेरा होने पर कुआं में गिर गए जिससे शिशुपाल सिंह के सिर में गंभीर चोट आई व वह पानी में डूब गया, वही रामपाल सिंह जो तैरना जानता रहा पानी में तैरते हुये हो-हल्ला करने पर अड़ोस-पड़ोस के लोग पहुंचकर रस्सी से रामपाल को निकाला जो सुरक्षित है तथा शिशुपाल की पानी के अंदर खोजबीन कर देर रात उसे भी निकाल कर जिला चिकित्सा लय अनूपपुर लाया गया जहां डॉक्टर द्वारा परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मंगलवार की सुबह मृतक के परिजनों की उपस्थिति मे शव का पंचनामा कर गवाहों के कथन लेने बाद पोस्टमार्टम कराने बाद परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की।

सोमवार, 27 जून 2022

निलंबित शाखा प्रबंधक पुष्पराज सिंह का नया कारनामा, हेरफेरी करने से पहले पुरानी स्टेक में पकड़ी गई नई धान

पयारी कैप में नई धान रिकार्ड में खत्म, पुरानी स्टेक में 700 बोरी नई धान मिलने के बाद मचा हडकंप अनूपपुर। जनपद पंचायत जैतहरी क्षेत्र अंतग्रत ग्राम पंचायत पयारी में संचालित पयारी कैंप में धान की हेराफेरी करने का वीडियो वॉयरल होने के बाद विभागीय अधिकारियों द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुये जांच कर पयारी शाखा प्रबंधक पुष्पराज सिंह बघेल को वेयर हाउसिंग कॉर्पओरषन भोपाल के प्रबंध संचालक दीपक सक्सेना द्वारा 21 जून को निलंबित कर क्षेत्रीय कार्यालय रीवा में अटैच करते हुये कोतमा वेयर हाउस के शिव शंकर जायसवाल को तत्काल चार्ज देने के निर्देश दिये गये है। जिसमें निलंबित हुये शाखा प्रबंधक पुष्पराज सिंह बघेन के खिलाफ गंभीर अनियमितता एवं धान की हेरफेरी किये जाने के मामले के बाद चार्ज देते समय नये मामला का खुलासा हुआ है। जिसमें पयारी कैप के अंदर 15 दिन पूर्व वर्ष 2021-22 की उपार्जन की नई धान जिसे वेयर हाउस के शाखा प्रबंधक द्वारा स्टॉक रजिस्टर में पूरी तरह से खत्म होने के बाद भी पयारी कैप में 700 बोरी धान पाई गई। जिसे शाखा प्रबंधक पुष्पराज सिंह बघेल द्वारा हेराफेारी किये जाने की नीयत से राईस मिलरों को पुरानी धान बेचकर बचाया गया है। नई धान की स्टॉक पयारी कैप में होने के बाद पूरा विभाग अब चुप्पी साधने को विवश है। धान की हेराफेरी करने के जुगाड़ से बनाई थी रणनीति मामले में निलबंन की कार्यवाही के पूर्व ही शाखा प्रबंधक पुष्पराज सिंह बघेल द्वारा एक ट्रक धान की हेराफेरी करने में जुगाड़ में थे। लेकिन इसके पूर्व ही निलंबन की कार्यवाही हो जाने तथा उक्त अवधि में प्रभार कोतमा के शिव शंकर जायसवाल को दिये जोने के समय एक नया मामला का खुलासा हो गया। जिसमें पयारी ओपन कैप के शाखा प्रबंधक पुष्पराज सिंह बघेल द्वारा पुरानी धान के स्टेक में नई धान को रखकर उसकी हेराफेरी करने वाले थे। लेकिन इसके पूर्व ही शाखा प्रबंधक पुष्पराज सिंह बघेल द्वारा अनियमितता किये जाने की बात सामने आई। जिसमे नई धान होने का खुलासा उक्त 700 बोरी में नीले रंग के टैग व बोरियों में सिलाई होना पाया गया। जबकि वर्ष 2020-21 में उपार्जित धान में लाल रंग की सिलाई व टेग था।इस पूरे मामले में प्रभारी लिये पयारी शाखा प्रबंधक शिव शंकर जायसवाल ने बताया कि मेरे द्वारा 26 जून को प्रभार लिया गया है। जहां नये धान की 700 बोरियां मिलने के बाद हमारे द्वारा तत्काल जानकारी वेयर हाउस के शाखा प्रबंधक सहित क्षेत्रीय प्रबंधक रीवा को मामले से अवगत करा दिया गया है। चार्ज देते समय पूरे मामला का हुआ खुलासा वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन भोपाल द्वारा पयारी कैप से एक ट्रक धान की हेराफेरी के बाद जहां प्रबंध संचालक भोपाल द्वारा शाखा प्रबंधक को निलंबित कर दिया गया। लेकिन इससे पूर्व भी शाखा प्रबंधक बघेल द्वारा अपनी मनमानी करते हुये सी ब्लॉक के स्टेक क्रमांक 18 में नई शाखा प्रबंधक जांर्च देते समय खुलासा हुआ। जबकि स्टॉक रजिस्टर में मिलान के दौरान वर्ष 2021-22 की धान 24 जुलाई को खत्म हो चुकी है। तो फिर 700 बोरी नई धान की बोरियां पयारी कैप में मिलना भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जाना था। लेकिन इसके पहले ही तत्कालीन शाखा प्रबंधक पुष्पराज सिंह सिंह पयारी कैप का प्रभार ही छीन लिया गया है। पुरानी धान के स्टेक में मिली नई धान की 700 बोरियां पूरे मामले में वर्ष 2021-22 की धान के पयारी कैप से खत्म होने के बाद जहां पुरानी रखी गई धान के स्टैक में नई धान का मिलना और रिकार्ड में उस धान का कही भी लेखा जोखा न होना विवादित होने के कारण बन गया। जिसमें नई धान की 700 बोरी जिसे छिपाकर पुराने धान के स्टॉक में रखना संभावना बताई जा रही है कि उक्त धान को भी पुष्पराज सिंह द्वारा हेराफेरी करने के जुगाड़ में थे। लेकिन उनका जुगाड़ पूरी तरह से फेल हो गया है। वहीं जब इस संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो उनके पसीने छुटने लगे और पूरे मामले पर उक्त धान के पाये जाने पर जार्च अभी लेने के संबंध में बात कही गई। आखिर 700 बोरी ही क्यो पूरे मामले में जब 700 बोरी का लक्ष्य होने के संबंध में पतासाजी की गई तो पता चला कि तत्कालीन शाखा प्रबंधक पुष्पराज सिंह के धान की हेराफेरी करने का मामला सामने आया। जिसमें उक्त 700 बोरी धान की हेराफेरी करने में एक ट्रक धान होता है। जिसमें अधिकतर ट्रको में 700 बोरी धान को लोड कर उसकी हेराफेरी की जाती है। आखिर कार शासकीय धान की हेराफेरी के मामले में इस तरह के अधिकारियों की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में बनी रहती है। जिनके पास गोदाम से धान व अन्य सामग्रियों को लोड़ करने का न तो कोई समय है और न ही गोदाम के रिकार्ड में कोई जानकारी अंकित है। कलेक्टर सोनिया मीना का कहना है कि पूरे मामले की जांच कर कार्यवाही की जायेगी, नया धान अगर स्टॉक में खत्म होने पर उसे जब्त करते हुये संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

शनिवार, 25 जून 2022

77 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान कर निभाई जिम्मेदार नागरिक की भूमिका

1 लाख 27 हजार से अधिक मतदाताओं ने किया अपने मतों का प्रयोग किया अनूपपुर। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड में प्रथम चरण का पंचायत राज संस्थाओं के आम निर्वाचन का मतदान हुआ। मतदान करने युवा, बुजुर्ग, महिलाओं, दिव्यांगों में उत्साह देखा गया। मतदान में हर वर्ग के मतदाताओं ने मतदान कर जिम्मेदार नागरिक होने के अपने कर्त्तव्य का पालन किया। पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के 321 मतदान केन्द्र में प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक 8.9, 11 बजे तक 25.97, 1 बजे तक 45 प्रतिशत एवं मतदान समाप्ति के बाद 77.5 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं 36 मतदान केंद्रो में शाम 5 से 7 बजे तक मतदान चला। जिसमे पुरूष 63696 महिला 63759 अन्य. 1 कुल 127352 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। मतदान केन्द्र में सुबह के पहर कई मतदान केन्द्रों में कहीं कम तो कहीं ज्यादा मतदाताओं ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदाताओं द्वारा प्रशासन को सहयोग प्रदान किया गया। मतदान के लिए निर्धारित 3 बजे तक मतदान केन्द्रों के 100 मीटर के अन्दर बड़ी संख्या में मतदाता मौजूद रहे, जिससे मतदान देर शाम तक चलता रहा। शाम 5 बजे के लगभग 285 मतदान केन्द्रों में मतदान पूर्ण हो चुका था। इस दौरान प्रशसनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी तथा सेक्टर प्रभारी व सेक्टर अधिकारी भ्रमण कर कानून व्यवस्था को बनाएं रखे। पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव में युवाओं, बुजुर्गों, दिव्यांगों तथा मीडिया प्रतिनिधियों व स्थानीय शासकीय सेवकों ने लोकतंत्र के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए अपने-अपने मतदान केन्द्रों में पहुंचकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। कलेक्टर ने की सघन मानीटरिंग कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के मतदान गतिविधि की सघन मानीटरिंग की। उन्होंने विभिन्न कन्ट्रोल रूम, कम्युनिकेशन सेन्टर के माध्यम से मतदान के गति पर नजर रखीं। स्वयं मैदानी अधिकारियों से जानकारी लेती रहीं व पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के अचलपुर, जुहली, अमगवा, करौदी, दोनिया, लालपुर पूर्व मतदान केन्द्रों में पहुँचकर मतदान कार्य का जायजा लिया। कलेक्टर सुश्री मीना ने मतदान सामग्री वापसी स्थल, स्ट्रांग रूम तथा खण्ड स्तरीय कम्यूनिकेशन टीम के कार्य का अवलोकन किया तथा आवश्यक जानकारी प्राप्त की। प्रेक्षक ने मतदान केन्द्रो में देखी वोटिंग प्रक्रिया राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक विनोद चतुर्वेदी ने पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के नौगाई, भमरहा, चंदनिया, पिचारवाही, पड़री, लेढरा, उफरीकला, मेढाखार, करपा मतदान केन्द्रों में पहुंचकर मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया।

किरान दुकान में अवैध शराब बेचते दो पर मामला दर्ज

अनूपपुर। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड में प्रथम चरण का मतदान दिवस 25 जून को राजेन्द्रग्राम में संदिग्ध स्थलों दबिश देकर 02 प्रकरण कायम किए गए। जिससे 7 पाव देशी मदिरा, 9 लीटर हाथभट्टी मदिरा बरामद कर आरोपितों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)के तहत प्रकरण दर्ज किया गया हैं। ज्ञात हो कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन पर 24 जून की शाम से 25 जून तक शुष्क दिवस घोषित हैं। जिला आबकारी अधिकारी एस.एन.पाण्डेय ने शनिवार को बताया कि कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशन पर पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड में पंचायत चुनाव के दौरान प्रथम चरण का मतदान दिवस पर राजेन्द्रग्राम में संदिग्ध स्थलों दबिश देकर जहां थाना करन पठार के ओमप्रकाश सिंह मरारी पुत्र बहादुर सिंह मरावी ग्राम दमेहडी के कब्जे से 7 पाव देशी प्लेन मदिरा एवं लगभग 4 लीटर हाथभट्टी मदिरा एवं थाना राजेन्द्रग्राम के ग्राम धीरु टोला निवासी भागवती बाई पति सोनू यादव से लगभग 5 लीटर हाथभट्टी मदिरा बरामद कर आरोपितों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)के तहत प्रकरण दर्ज किए गए। कार्यवाही में वृत्त प्रभारी उपनिरीक्षक सुधीर मिश्रा, आबकारी आरक्षक एसपी पांडे, दिनेश निगम एवं विक्रांत नामदेव शामिल रहें।

अनूपपुर-वेंकटनगर मार्ग में हाथियों ने जमाया डेरा, आधे घंटे रहा मार्ग बाधित

वन विभाग एवं पुलिस ने आवागमन किया बंद, दोनो ओर लगा लंबा जाम अनूपपुर। वन परिक्षेत्र जैतहरी के वेंकटनगर बीट के जरेली जंगल में दो हाथियों द्वारा डेरा जमाये हुये थे। 25 जून की रात लगभग 8.15 बजे ग्राम पंचायत कदमसरा स्थित रानी तालाब शिव मंदिर के पास अनूपपुर -वेंकटनगर मुख्य मार्ग के किनारे दोनो हाथी जमे हुये है। जिसके कारण वन विभाग एवं पुलिस द्वारा अनूपपुर-वेंकटनगर मुख्य मार्ग के आवागमन को हाथियों के हटने तक के लिये बंद कर दिया गया है। जिसके कारण सड़क के दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। वन विभाग व पुलिस विभाग द्वारा आवागमन करने वाले लोगो सहित आसपास के ग्रामीणो को सावधानी बरतने, घर से बाहर नही निकले की समझाईश लाउड स्पीकर के माध्यम से देते हुये हाथियों द्वारा डेरा डाले गये स्थान के आसपास न जाने एवं हाथियों के हटने का इंतजार करने की बात कहीं हैं। जिन पर वन विभाग द्वारा लगातार निगरानी बनाये हुये है। जहां लगभग आधे घंटे इंतजार के बाद दोनो हाथियों द्वारा सड़क से थोड़ा आगे जाकर रूके गये है। जिसको देखते हुये वन विभाग एवं पुलिस द्वारा एक-एक कर वाहनों को निकाला जाने लगा है। जानकारी के अनुसार हाथी गढ़ियाटोला के जंगल की ओर से निकलने की संभावना बनी हुई है। लेकिन हाथी किस ओर रूख करेंगे इस पर वन विभाग का अमला हाथियों पर निगरानी बनाये हुये है। आदित्य सिंह

शुक्रवार, 24 जून 2022

प्रथम चरण मतदान पुष्पराजगढ़ विकाशखण्ड: 119 ग्राम पंचायतों के 321 मतदान केन्द्रों में 12 प्रतिशत मतदान

अनूपपुर। सात वर्षो के इंतजार के बाद मप्र में पंचायत चुनाव हो रहे हैं, जिससे ग्रमीण मतदातओं उत्साह हैं। जिले के पुष्पराजगढ़ विकाशखण्डइ में प्रथम चरण के चुनाव 119 ग्राम पंचायतों के 321 मतदान केन्द्रों में उम्मीतदवारों के चयन के लिए मतदान शुरू हो गया है। जहां पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है, जो कि दोपहर 3 बजे तक चलेगा। मतदान खत्म होने के बाद वोटों की गिनती भी मतदान केन्द्र पर किए जाने की तैयारी है। वहीं 10.30 बजे तक 20922 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग कर चुके हैं। जो 12.08 प्रतिशत हैं।
मतदान से पहले पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत में अनूपपुर के पुलिस अधीकक्षक अखिल पटेल ने संवेदनशील मतदान केंद्रो राजेन्द्रग्राम, किरगी टोला, गिरारी, लीलाटोला, रनईकाँपा, खेतगांव, ठाढ़पाथर, दमेहड़ी, भेजरी, बहपुर का भ्रमण कर वहाँ की सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जहां उन्होंलने सुरक्षाबलों की उपस्थित के बारे में जानकारी ली व विशेष पुलिस अधिकारी से चर्चा की। साथ ही निर्देशित किया कि 100 मीटर के दायरे का पालन मतदाता पंक्ति बंद होकर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करें। सेक्टर एवं जोनल पुलिस मोबाइल को सतत भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया।
पुप्पतराजगढ़ एसडीएम एवं रिटर्निग अधिकारी अभिषेक चौधरी ने बताया कि पुप्पहराजगढ़ विकाशखण्ड2 की 119 ग्राम पंचायतों के 321 मतदान केन्द्रों में मतदान शांति पूर्ण चल रहा हैं। 11 बजे तक 36 हजार से अधिक मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग कर चुके हैं। जो 22.2 प्रतिशत हैं।

मतदान पूर्व पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में आबकारी की कार्यवाही,अवैध शराब ठिकानो पर दबिश देकर 06 प्रकरण दर्ज

अनूपपुर। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को देखते हुए मतदान के एक दिन पूर्व शुष्क दिवस अवधि में 24 जून की रात्रि वृत्त राजेन्द्रग्राम क्षेत्र में तीनों थानान्तर्गत विशेष अभियान के तहत अवैध शराब के 08 संदिग्ध स्थलों में दबिश देकर 06 प्रकरण कायम किए गए। जिला आबकारी अधिकारी एस.एन.पाण्डेय ने शनिवार को बताया कि कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशन में पुष्प राजगढ़ विकाशखण्डन में प्रथम चरण मतदान के पूर्व दिवस अवधि शुक्रवार की रात्रि अवैध शराब के 8 संदिग्ध स्थलों में दबिश देकर 6 प्रकरण कायम किए गए। जिसमें थाना करन पठार के ग्राम दमेहडी में प्रताप सिंह पुत्र हेमराज सिंह के कब्जे से 04 केन मांउट बीयर, 3 पाव ब्लूचिप व्हिस्की, 11 पाव देशी प्लेन मदिरा, सोनकुंवर पत्नी गोवर्धन मार्को के कब्जे से 12 पाव प्लेन एवं 3 लीटर हाथभट्टी मदिरा, तथा चंदनघाट स्थित टेडी लालपुर से रवीना पत्नी राजकुमार चौकसे के कब्जे से 9 पाव गोवा व्हिस्की, 5 पाव मैक्डॉवल व्हिस्की, 3 बोतल हंटर बीयर एवं 3 पाव देशी प्लेन मदिरा बरामद की गई। थाना अमरकंटक क्षेत्र के ग्राम पोंडकी में जेसा नायक पुत्र रामा नायक से 10 पाव गोवा व्हिस्की, 8 पाव ब्लूचिप व्हिस्की, 6 पाव रॉयल स्टेग व्हिस्की, 2 बोतल एवं 1 केन पावर बीयर बरामद की गई। तीसरी कार्यवाही थाना राजेन्द्रग्राम के ग्राम धीरु टोला में दबिश देकर आरोपी भीखम सिंह पुत्र भगवत सिंह से लगभग 6 लीटर हाथभट्टी मदिरा एवं आरोपी रामदास वल्द युगलू जायसवाल से लगभग 5 लीटर हाथभट्टी मदिरा बरामद की गई। कुल 13.13 बल्क लीटर विदेशी मदिरा, 4.68 बल्क लीटर देशी मदिरा एवं 14 लीटर हाथभट्टी मदिरा जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 11500 रुपये आकी गई हैं। सभी आरोपितों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)/ (च)के तहत कार्यवाही की गई। कार्यवाही आबकारी वृत्त प्रभारी उपनिरीक्षक सुधीर मिश्रा, आबकारी आरक्षक एसपी पांडे, दिनेश निगम एवं विक्रांत नामदेव शामिल रहें।

बाइक लुटेरो ने दिन दहाड़े बैंक से रुपये निकाल कर घर जा रहे कॉलरी कर्मचारी से की 50 हजार की लूट

तीन दिन में बाइक लुटेरो ने 1 लाख 30 हजार के लूट की घटना को दे चुके थे अंजाम अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत चौपाटी तिराहा के पास बाइक सवार लुटेरो द्वारा दिन दहाड़े एक बार फिर कॉलरी कर्मचारी का रूपये से भरा बैग को लूट कर मौके से भाग निकले। इसके पहले भी 20 जून को कॉलरी कर्मचारी दयाराम केवट निवासी चोलना से 1 लाख 30 हजार रूपये की लूट की घटना को अंजाम दे चुके है। जिस पर भालूमाड़ा थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। तीन दिनों मे दूसरी बार बाइक लुटेरो ने लूट की घटना को अंजाम दिया हैं। अब लोग अब बैंक से नगद रूपये निकालने से कतरा रहें है। जानकारी के अनुसार 62 वर्षीय झुमका लाल पुत्र भोला गोड़ निवासी सकरा चौकी केशवाही थाना बुढार ने कोतमा थाना में शिकायत में बताया कि मीरा कालरी मे नौकरी करता है। 24 जून की दोपहर एसबीआई भालूमाड़ा में अपने खाता से 50 हजार रूपये नगद निकालते हुये 2 बैंक की पासबुक तथा एक अपनी पत्नी फूलबाई का बैंक पासबुक, गैस कार्ड एवं कालरी के अन्य दस्तावेज बैग मे रखकर मोटर सायकल नंबर एमपी 65 एस 6482 से अपने घर अकेले सकरा की तरफ जा रहा था। तभी कोतमा चौपाटी तिराहा पहुंचा पीछे तरफ से काले रंग की एक मोटर सायकल जिसमे 25 से 30 वर्षीय दो लड़के मोटर सायकल चलाते हुये मेरी लूना बाइक के पास आये और चलती बाइक से पीछे बैठा व्यक्ति बैग लूट कर भाग गये। मै चिल्लाते हुए बाइक का अटल द्वारा तक पीछा गया। लेकिन वे मौके से फरार हो गये। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के बाइक लुटेरो के खिलाफ धारा 392 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है। दोनो ही लूट की घटना एक समान फरियादियो द्वारा बताये अनुसार दोनो ही घटना में बाइक लुटेरो की उम्र 25 से 30 वर्ष है। जो एसबीआई बैंक से नगद रूपये निकाले जाने वालो पर नजर रखते हुए मौका पाकर रास्ते में उनका रूपयों से भरा बैग चलती बाइक से लूट कर भाग निकलते है। वहीं बाइक लुटेरो द्वारा लूट की पहली घटना को अंजाम देने व फरियादी की शिकायत के बाद पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से नही लिया गया। जिसके बाद बाइक लुटेरो द्वारा कोतमा थाना क्षेत्र में बैंक से पैसा निकालकर घर जा रहे कॉलरी कर्मचारी के साथ लूट की दूसरी घटना को भीड़भाड़ वाले इलाके में कर भाग निकले।

पंचायत चुनाव का प्रथम चरण: पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के 321 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल, सामग्री के साथ रवाना

अनूपपुर। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम अनुसार प्रथम चरण मतदान 25 जून को जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड में चुनाव के हेतु 321 मतदान केन्द्रों के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखौरा में बनाए गए मतदान सामग्री वितरण केंद्र से शुक्रवार को मतदान सामग्री का वितरण कर पार्टी को रवाना किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने शुक्रवार को बताया कि प्रथम चरण मतदान 25 जून को जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड में होगा, जिसके लिए आज सुबह से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखौरा से मतदान दल, मतदान सामग्री के साथ अपने-अपने गंतव्य स्थानों के रवाना किया जा चुका है। उन्होंएने बताया कि पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड में 01 लाख 64 हजार 235 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के 321 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान केन्द्रों में पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी क्र. 01, 02, 03 की तैनातगी के तहत 1284 मतदान कार्मिकों की ड्यिूटी के साथ ही 10 प्रतिशत रिजर्व स्टॉफ के रूप में 137 व 750 से अधिक मतदान केन्द्रों की संख्या अनुसार 9 कार्मिकों कुल 1421 मतदान कर्मियों की तैनातगी की गई है। निर्वाचन एवं कानून व्यवस्था की दृष्टि से पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में 28 सेक्टर बनाए गए हैं। जिनमें 28 सेक्टर अधिकारी के साथ ही 3 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। साथ ही पुलिस बल व मोबाइल पार्टी की तैनाती की गई है।

पूर्व नपा बिजुरी अध्यक्ष ने थामा भाजपा का कमल, पूर्व विधायक ने दिलाई सदस्यता

अनूपपुर। भाजपा की नीति से प्रभावित हो कर नगर पालिका बिजुरी के पूर्व अध्यक्ष व कांग्रेस के आदिवासी नेता मनोहर सिंह ने पत्नी सहित शुक्रवार को पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल के हाथो भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता ग्रहण कर लिया। मनोहर सिंह का भाजपा में शामिल होना कांग्रेस के लिऐ बडी़ क्षति माना जा रहा है। ज्ञात हो कि मनोहर सिंह काभी दिनों से कांग्रेस में अपनी उपेक्षा से नराज चल रहें थे। वरिष्ठ आदिवासी नेता होने के साथ ही कांग्रेस से दो बार नपा बिजुरी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वहीं मनोहर सिंह के भाजपा में शामिल होने पर पूर्व विधायक जायसवाल ने बताया कि मनोहर सिंह भाजपा में शामिल नही हुऐ हैं, बल्कि घर वापसी किये हैं, मनोहर सिंह पहले भारतीय जनता पार्टी के ही सदस्य रहे, किन्तु कुछ विसंगतियों के कारण पार्टी से अलग हो होकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गऐ थे। लेकिन पुनः इनका भाजपा में घर वापसी करने से निश्चित तौर पर पार्टी संगठन को और अधिक मजबूती मिलेगी।

मछली मारने तालाब गये अधेड़ का दूसरे दिन तालाब में तैरता मिला शव

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सकरा के बजरंग तालाब में शुक्रवार की दोपहर 50 वर्षीय अधेड़ का शव तैरता हुआ देखा गया। जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकालते हुये पंचनामा तैयार करते हुये शव का पोटमार्टम उपरांत परिजनो को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। मामले की जानकारी के अनुसार ग्राम सकरा स्थित बजरंग तालाब में शव के तैरते हुये देखे जाने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकालते हुये उसकी शिनाख्त करवाई गई। शव की पहचान ग्राम सकरा के वार्ड 10 में निवासी सतनू बैगा पिता गहनू बैगा के रूप में की गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि सतनू बैगा तालाब मे मछली मारने के लिये गुरूवार की दोपहर घर के पास स्थित तालाब में गया हुआ था। जो देर रात तक घर वापस नही आया। जिसकी परिजनों द्वारा तलाश की जा रही थी। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।

गुरुवार, 23 जून 2022

15 दिनों के लिए फिर रद्द हुई 9 गाडियां यात्रियों के लिए बढ़ी परेशानी

अनूपपुर। रेल विभाग ने किसी न किसी बहाने ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह गाड़ियो को रद्द कर रहा हैं। अनूपपुर से कटनी जाने वाली 9 ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बंद किया गया हैं। गुरूवार को जारी आदेश में रेलवे बोर्ड के निर्देश पर 15 दिनों के लिए गाड़ियो का परिचालन रद्द किया गया है। 25 जून से 09 जुलाई तक 9 ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेंगा। जिसमें बिलासपुर एवं भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल -बिलासपुर एक्सप्रेस 25 जून से 09 जुलाई तक रद्द रहेगी। बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर – रीवा एक्सप्रेस 24 जून से 08 जुलाई तक,रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा -बिलासपुर एक्सप्रेस 25 जून से 09 जुलाई तक, जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11265 जबलपुर- अम्बिकापुर एक्सप्रेस 24 जून से 08 जुलाई तक, अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 25 जून से 09 जुलाई तक, रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति - संतरागाछी एक्सप्रेस 29 जून एवं 06 जुलाई तक, संतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस 30 जून एवं 07 जुलाई तक एवं बिलासपुर एवं शहडोल रवाना होने वाली गाडी संख्या 08740/08739 बिलासपुर –शहडोल – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक रद्द रहेंगी।

संभागायुक्त ने पुष्पराजगढ़ के मतदान सामग्री वितरण केंद्र का किया निरीक्षण

निर्वाचन निष्पक्षता एवं सुचिता पूर्ण कराने के दिए निर्देश अनूपपुर। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 का निर्वाचन प्रथम चरण में अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत में 25 जून को मतदान के लिए पुष्पराजगढ़ के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखौरा में बनाए गए मतदान सामग्री वितरण केंद्र का गुरुवार को शहडोल संभागायुक्त राजीव शर्मा ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त ने जिला निर्वाचन अधिकारी अनूपपुर को निर्देशित किया कि निर्वाचन निष्पक्षता एवं सुचिता पूर्ण कराया जाए तथा मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग के निर्देशो का अक्षरश: पालन किया जाए। इस दौरान संभागायुक्त ने स्ट्रांग रूम सहित अन्य विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया तथा मतदान वितरण सामग्री के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी अनूपपुर से विधिवत जानकारी प्राप्त की। संभागायुक्त ने पुलिस अधीक्षक अनूपपुर से पुलिस बल तथा सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी ली एवं निर्वाचन के दौरान उचित सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक निर्वाचन आयोग विनोद चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश चंद्र सागर, जिला निर्वाचन अधिकारी अनूपपुर सोनिया मीणा, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल कुमार पटेल, अपर कलेक्टर अनूपपुर सरोधन सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी सहित निर्वाचन कार्य से जुड़े हुए अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

मंगलवार, 21 जून 2022

कांग्रेस ने अनूपपुर और पसान नगर पालिका चुनाव के लिए वार्डो के लिए उम्मी्दवारो की घोषणा

वार्ड नं. 9 ने चौंकाया, जिसने किया पार्टी का विरोध बनाया उसे उम्मीदवार अनूपपुर। कांग्रेस ने अनूपपुर और पसान नगर पालिका चुनाव के लिए वार्डो के लिए उम्मीदवारो की घोषणा कर दी हैं। करतार सिंह के हस्ता क्षर से जारी सूची में अनूपपुर नपा के 15 वार्डो के लिए वार्ड क्रमांक 1 से इन्द्रदवती वती राठौर,वार्ड क्रमांक 2 पुरूषोत्तेम चौधरी, वार्ड क्रमांक 3 सबरजीत कौर, वार्ड क्रमांक 4 दीपक शुक्लाव, वार्ड क्रमांक 5 सीमा, वार्ड क्रमांक 6 रामाधार, वार्ड क्रमांक 7 प्रवीण कुमारी, वार्ड क्रमांक 8 रीनू सोनी, वार्ड क्रमांक 9 अखिलेश सिंह, वार्ड क्रमांक 10 रानू कोल, वार्ड क्रमांक 11 राकेश गुप्तार, वार्ड क्रमांक 12 सरस्व ती केशरवानी, वार्ड क्रमांक 13 सीमा द्विवेदी, वार्ड क्रमांक 14 पिंकी दाहिया एवं वार्ड क्रमांक 15 से जितेन्द्र सोनी को उम्मीदवार बनाया गया हैं। वहीं वार्ड नं. 9 से कांग्रेस ने जिसे उम्मीदवार बनाया हैं वह अपने फेसबुक में कुछ दिनों पूर्व पार्टी की उठापठक व प्रदेश में उपचुनाव में मिली हार पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पर कई कड़ी टिप्पणी भी कर चुके हैं।
पसान नगर पालिका के 18 वार्डो में वार्ड क्रमांक 1 से पूजा सिंह गोंड, वार्ड क्रमांक 2 रिक्ति, वार्ड क्रमांक 3 तारापति, वार्ड क्रमांक 4 ओंकार सिंह कुशवाहा, वार्ड क्रमांक 5 सरोज लोधी, वार्ड क्रमांक 6 रेखा मिश्रा, वार्ड क्रमांक 7 सर्पराज, वार्ड क्रमांक 8 पुष्पार सिंह, वार्ड क्रमांक 9 अरविंद कुमार मिश्रा, वार्ड क्रमांक 10 चैनू रैदास, वार्ड क्रमांक 11 आफरीन बानो वार्ड क्रमांक 12 अशोक कुमार त्रिपाठी, वार्ड क्रमांक 13 सरफराज अहमद, वार्ड क्रमांक 14 मंजू साहू, वार्ड क्रमांक 15 मनीषा, वार्ड क्रमांक 16 राजेन्द्रद कुमार कोल, वार्ड क्रमांक 17 अमित सिंह एवं वार्ड क्रमांक 18 से आनंद प्रसाद को उम्मीदवार बनाया हैं।

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...