https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 24 जून 2022

प्रथम चरण मतदान पुष्पराजगढ़ विकाशखण्ड: 119 ग्राम पंचायतों के 321 मतदान केन्द्रों में 12 प्रतिशत मतदान

अनूपपुर। सात वर्षो के इंतजार के बाद मप्र में पंचायत चुनाव हो रहे हैं, जिससे ग्रमीण मतदातओं उत्साह हैं। जिले के पुष्पराजगढ़ विकाशखण्डइ में प्रथम चरण के चुनाव 119 ग्राम पंचायतों के 321 मतदान केन्द्रों में उम्मीतदवारों के चयन के लिए मतदान शुरू हो गया है। जहां पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है, जो कि दोपहर 3 बजे तक चलेगा। मतदान खत्म होने के बाद वोटों की गिनती भी मतदान केन्द्र पर किए जाने की तैयारी है। वहीं 10.30 बजे तक 20922 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग कर चुके हैं। जो 12.08 प्रतिशत हैं।
मतदान से पहले पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत में अनूपपुर के पुलिस अधीकक्षक अखिल पटेल ने संवेदनशील मतदान केंद्रो राजेन्द्रग्राम, किरगी टोला, गिरारी, लीलाटोला, रनईकाँपा, खेतगांव, ठाढ़पाथर, दमेहड़ी, भेजरी, बहपुर का भ्रमण कर वहाँ की सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जहां उन्होंलने सुरक्षाबलों की उपस्थित के बारे में जानकारी ली व विशेष पुलिस अधिकारी से चर्चा की। साथ ही निर्देशित किया कि 100 मीटर के दायरे का पालन मतदाता पंक्ति बंद होकर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करें। सेक्टर एवं जोनल पुलिस मोबाइल को सतत भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया।
पुप्पतराजगढ़ एसडीएम एवं रिटर्निग अधिकारी अभिषेक चौधरी ने बताया कि पुप्पहराजगढ़ विकाशखण्ड2 की 119 ग्राम पंचायतों के 321 मतदान केन्द्रों में मतदान शांति पूर्ण चल रहा हैं। 11 बजे तक 36 हजार से अधिक मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग कर चुके हैं। जो 22.2 प्रतिशत हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...