https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 24 जून 2022

पंचायत चुनाव का प्रथम चरण: पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के 321 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल, सामग्री के साथ रवाना

अनूपपुर। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम अनुसार प्रथम चरण मतदान 25 जून को जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड में चुनाव के हेतु 321 मतदान केन्द्रों के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखौरा में बनाए गए मतदान सामग्री वितरण केंद्र से शुक्रवार को मतदान सामग्री का वितरण कर पार्टी को रवाना किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने शुक्रवार को बताया कि प्रथम चरण मतदान 25 जून को जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड में होगा, जिसके लिए आज सुबह से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखौरा से मतदान दल, मतदान सामग्री के साथ अपने-अपने गंतव्य स्थानों के रवाना किया जा चुका है। उन्होंएने बताया कि पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड में 01 लाख 64 हजार 235 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के 321 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान केन्द्रों में पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी क्र. 01, 02, 03 की तैनातगी के तहत 1284 मतदान कार्मिकों की ड्यिूटी के साथ ही 10 प्रतिशत रिजर्व स्टॉफ के रूप में 137 व 750 से अधिक मतदान केन्द्रों की संख्या अनुसार 9 कार्मिकों कुल 1421 मतदान कर्मियों की तैनातगी की गई है। निर्वाचन एवं कानून व्यवस्था की दृष्टि से पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में 28 सेक्टर बनाए गए हैं। जिनमें 28 सेक्टर अधिकारी के साथ ही 3 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। साथ ही पुलिस बल व मोबाइल पार्टी की तैनाती की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...