https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 25 जून 2022

अनूपपुर-वेंकटनगर मार्ग में हाथियों ने जमाया डेरा, आधे घंटे रहा मार्ग बाधित

वन विभाग एवं पुलिस ने आवागमन किया बंद, दोनो ओर लगा लंबा जाम अनूपपुर। वन परिक्षेत्र जैतहरी के वेंकटनगर बीट के जरेली जंगल में दो हाथियों द्वारा डेरा जमाये हुये थे। 25 जून की रात लगभग 8.15 बजे ग्राम पंचायत कदमसरा स्थित रानी तालाब शिव मंदिर के पास अनूपपुर -वेंकटनगर मुख्य मार्ग के किनारे दोनो हाथी जमे हुये है। जिसके कारण वन विभाग एवं पुलिस द्वारा अनूपपुर-वेंकटनगर मुख्य मार्ग के आवागमन को हाथियों के हटने तक के लिये बंद कर दिया गया है। जिसके कारण सड़क के दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। वन विभाग व पुलिस विभाग द्वारा आवागमन करने वाले लोगो सहित आसपास के ग्रामीणो को सावधानी बरतने, घर से बाहर नही निकले की समझाईश लाउड स्पीकर के माध्यम से देते हुये हाथियों द्वारा डेरा डाले गये स्थान के आसपास न जाने एवं हाथियों के हटने का इंतजार करने की बात कहीं हैं। जिन पर वन विभाग द्वारा लगातार निगरानी बनाये हुये है। जहां लगभग आधे घंटे इंतजार के बाद दोनो हाथियों द्वारा सड़क से थोड़ा आगे जाकर रूके गये है। जिसको देखते हुये वन विभाग एवं पुलिस द्वारा एक-एक कर वाहनों को निकाला जाने लगा है। जानकारी के अनुसार हाथी गढ़ियाटोला के जंगल की ओर से निकलने की संभावना बनी हुई है। लेकिन हाथी किस ओर रूख करेंगे इस पर वन विभाग का अमला हाथियों पर निगरानी बनाये हुये है। आदित्य सिंह

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...