https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 24 जून 2022

मतदान पूर्व पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में आबकारी की कार्यवाही,अवैध शराब ठिकानो पर दबिश देकर 06 प्रकरण दर्ज

अनूपपुर। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को देखते हुए मतदान के एक दिन पूर्व शुष्क दिवस अवधि में 24 जून की रात्रि वृत्त राजेन्द्रग्राम क्षेत्र में तीनों थानान्तर्गत विशेष अभियान के तहत अवैध शराब के 08 संदिग्ध स्थलों में दबिश देकर 06 प्रकरण कायम किए गए। जिला आबकारी अधिकारी एस.एन.पाण्डेय ने शनिवार को बताया कि कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशन में पुष्प राजगढ़ विकाशखण्डन में प्रथम चरण मतदान के पूर्व दिवस अवधि शुक्रवार की रात्रि अवैध शराब के 8 संदिग्ध स्थलों में दबिश देकर 6 प्रकरण कायम किए गए। जिसमें थाना करन पठार के ग्राम दमेहडी में प्रताप सिंह पुत्र हेमराज सिंह के कब्जे से 04 केन मांउट बीयर, 3 पाव ब्लूचिप व्हिस्की, 11 पाव देशी प्लेन मदिरा, सोनकुंवर पत्नी गोवर्धन मार्को के कब्जे से 12 पाव प्लेन एवं 3 लीटर हाथभट्टी मदिरा, तथा चंदनघाट स्थित टेडी लालपुर से रवीना पत्नी राजकुमार चौकसे के कब्जे से 9 पाव गोवा व्हिस्की, 5 पाव मैक्डॉवल व्हिस्की, 3 बोतल हंटर बीयर एवं 3 पाव देशी प्लेन मदिरा बरामद की गई। थाना अमरकंटक क्षेत्र के ग्राम पोंडकी में जेसा नायक पुत्र रामा नायक से 10 पाव गोवा व्हिस्की, 8 पाव ब्लूचिप व्हिस्की, 6 पाव रॉयल स्टेग व्हिस्की, 2 बोतल एवं 1 केन पावर बीयर बरामद की गई। तीसरी कार्यवाही थाना राजेन्द्रग्राम के ग्राम धीरु टोला में दबिश देकर आरोपी भीखम सिंह पुत्र भगवत सिंह से लगभग 6 लीटर हाथभट्टी मदिरा एवं आरोपी रामदास वल्द युगलू जायसवाल से लगभग 5 लीटर हाथभट्टी मदिरा बरामद की गई। कुल 13.13 बल्क लीटर विदेशी मदिरा, 4.68 बल्क लीटर देशी मदिरा एवं 14 लीटर हाथभट्टी मदिरा जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 11500 रुपये आकी गई हैं। सभी आरोपितों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)/ (च)के तहत कार्यवाही की गई। कार्यवाही आबकारी वृत्त प्रभारी उपनिरीक्षक सुधीर मिश्रा, आबकारी आरक्षक एसपी पांडे, दिनेश निगम एवं विक्रांत नामदेव शामिल रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...