सोमवार, 27 जून 2022
निलंबित शाखा प्रबंधक पुष्पराज सिंह का नया कारनामा, हेरफेरी करने से पहले पुरानी स्टेक में पकड़ी गई नई धान
पयारी कैप में नई धान रिकार्ड में खत्म, पुरानी स्टेक में 700 बोरी नई धान मिलने के बाद मचा हडकंप
अनूपपुर। जनपद पंचायत जैतहरी क्षेत्र अंतग्रत ग्राम पंचायत पयारी में संचालित पयारी कैंप में धान की हेराफेरी करने का वीडियो वॉयरल होने के बाद विभागीय अधिकारियों द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुये जांच कर पयारी शाखा प्रबंधक पुष्पराज सिंह बघेल को वेयर हाउसिंग कॉर्पओरषन भोपाल के प्रबंध संचालक दीपक सक्सेना द्वारा 21 जून को निलंबित कर क्षेत्रीय कार्यालय रीवा में अटैच करते हुये कोतमा वेयर हाउस के शिव शंकर जायसवाल को तत्काल चार्ज देने के निर्देश दिये गये है। जिसमें निलंबित हुये शाखा प्रबंधक पुष्पराज सिंह बघेन के खिलाफ गंभीर अनियमितता एवं धान की हेरफेरी किये जाने के मामले के बाद चार्ज देते समय नये मामला का खुलासा हुआ है। जिसमें पयारी कैप के अंदर 15 दिन पूर्व वर्ष 2021-22 की उपार्जन की नई धान जिसे वेयर हाउस के शाखा प्रबंधक द्वारा स्टॉक रजिस्टर में पूरी तरह से खत्म होने के बाद भी पयारी कैप में 700 बोरी धान पाई गई। जिसे शाखा प्रबंधक पुष्पराज सिंह बघेल द्वारा हेराफेारी किये जाने की नीयत से राईस मिलरों को पुरानी धान बेचकर बचाया गया है। नई धान की स्टॉक पयारी कैप में होने के बाद पूरा विभाग अब चुप्पी साधने को विवश है।
धान की हेराफेरी करने के जुगाड़ से बनाई थी रणनीति
मामले में निलबंन की कार्यवाही के पूर्व ही शाखा प्रबंधक पुष्पराज सिंह बघेल द्वारा एक ट्रक धान की हेराफेरी करने में जुगाड़ में थे। लेकिन इसके पूर्व ही निलंबन की कार्यवाही हो जाने तथा उक्त अवधि में प्रभार कोतमा के शिव शंकर जायसवाल को दिये जोने के समय एक नया मामला का खुलासा हो गया। जिसमें पयारी ओपन कैप के शाखा प्रबंधक पुष्पराज सिंह बघेल द्वारा पुरानी धान के स्टेक में नई धान को रखकर उसकी हेराफेरी करने वाले थे। लेकिन इसके पूर्व ही शाखा प्रबंधक पुष्पराज सिंह बघेल द्वारा अनियमितता किये जाने की बात सामने आई। जिसमे नई धान होने का खुलासा उक्त 700 बोरी में नीले रंग के टैग व बोरियों में सिलाई होना पाया गया। जबकि वर्ष 2020-21 में उपार्जित धान में लाल रंग की सिलाई व टेग था।इस पूरे मामले में प्रभारी लिये पयारी शाखा प्रबंधक शिव शंकर जायसवाल ने बताया कि मेरे द्वारा 26 जून को प्रभार लिया गया है। जहां नये धान की 700 बोरियां मिलने के बाद हमारे द्वारा तत्काल जानकारी वेयर हाउस के शाखा प्रबंधक सहित क्षेत्रीय प्रबंधक रीवा को मामले से अवगत करा दिया गया है।
चार्ज देते समय पूरे मामला का हुआ खुलासा
वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन भोपाल द्वारा पयारी कैप से एक ट्रक धान की हेराफेरी के बाद जहां प्रबंध संचालक भोपाल द्वारा शाखा प्रबंधक को निलंबित कर दिया गया। लेकिन इससे पूर्व भी शाखा प्रबंधक बघेल द्वारा अपनी मनमानी करते हुये सी ब्लॉक के स्टेक क्रमांक 18 में नई शाखा प्रबंधक जांर्च देते समय खुलासा हुआ। जबकि स्टॉक रजिस्टर में मिलान के दौरान वर्ष 2021-22 की धान 24 जुलाई को खत्म हो चुकी है। तो फिर 700 बोरी नई धान की बोरियां पयारी कैप में मिलना भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जाना था। लेकिन इसके पहले ही तत्कालीन शाखा प्रबंधक पुष्पराज सिंह सिंह पयारी कैप का प्रभार ही छीन लिया गया है।
पुरानी धान के स्टेक में मिली नई धान की 700 बोरियां
पूरे मामले में वर्ष 2021-22 की धान के पयारी कैप से खत्म होने के बाद जहां पुरानी रखी गई धान के स्टैक में नई धान का मिलना और रिकार्ड में उस धान का कही भी लेखा जोखा न होना विवादित होने के कारण बन गया। जिसमें नई धान की 700 बोरी जिसे छिपाकर पुराने धान के स्टॉक में रखना संभावना बताई जा रही है कि उक्त धान को भी पुष्पराज सिंह द्वारा हेराफेरी करने के जुगाड़ में थे। लेकिन उनका जुगाड़ पूरी तरह से फेल हो गया है। वहीं जब इस संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो उनके पसीने छुटने लगे और पूरे मामले पर उक्त धान के पाये जाने पर जार्च अभी लेने के संबंध में बात कही गई।
आखिर 700 बोरी ही क्यो
पूरे मामले में जब 700 बोरी का लक्ष्य होने के संबंध में पतासाजी की गई तो पता चला कि तत्कालीन शाखा प्रबंधक पुष्पराज सिंह के धान की हेराफेरी करने का मामला सामने आया। जिसमें उक्त 700 बोरी धान की हेराफेरी करने में एक ट्रक धान होता है। जिसमें अधिकतर ट्रको में 700 बोरी धान को लोड कर उसकी हेराफेरी की जाती है। आखिर कार शासकीय धान की हेराफेरी के मामले में इस तरह के अधिकारियों की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में बनी रहती है। जिनके पास गोदाम से धान व अन्य सामग्रियों को लोड़ करने का न तो कोई समय है और न ही गोदाम के रिकार्ड में कोई जानकारी अंकित है।
कलेक्टर सोनिया मीना का कहना है कि पूरे मामले की जांच कर कार्यवाही की जायेगी, नया धान अगर स्टॉक में खत्म होने पर उसे जब्त करते हुये संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम
रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
एफएलएन मिशन के क्रियान्वयन का जिपं सीईओ ने किया निरिक्षण ,कहीं कमियां तो कहीं संतोष जनक स्थिति अनूपपुर। फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरसी (एफ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें