https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 24 जून 2022

बाइक लुटेरो ने दिन दहाड़े बैंक से रुपये निकाल कर घर जा रहे कॉलरी कर्मचारी से की 50 हजार की लूट

तीन दिन में बाइक लुटेरो ने 1 लाख 30 हजार के लूट की घटना को दे चुके थे अंजाम अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत चौपाटी तिराहा के पास बाइक सवार लुटेरो द्वारा दिन दहाड़े एक बार फिर कॉलरी कर्मचारी का रूपये से भरा बैग को लूट कर मौके से भाग निकले। इसके पहले भी 20 जून को कॉलरी कर्मचारी दयाराम केवट निवासी चोलना से 1 लाख 30 हजार रूपये की लूट की घटना को अंजाम दे चुके है। जिस पर भालूमाड़ा थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। तीन दिनों मे दूसरी बार बाइक लुटेरो ने लूट की घटना को अंजाम दिया हैं। अब लोग अब बैंक से नगद रूपये निकालने से कतरा रहें है। जानकारी के अनुसार 62 वर्षीय झुमका लाल पुत्र भोला गोड़ निवासी सकरा चौकी केशवाही थाना बुढार ने कोतमा थाना में शिकायत में बताया कि मीरा कालरी मे नौकरी करता है। 24 जून की दोपहर एसबीआई भालूमाड़ा में अपने खाता से 50 हजार रूपये नगद निकालते हुये 2 बैंक की पासबुक तथा एक अपनी पत्नी फूलबाई का बैंक पासबुक, गैस कार्ड एवं कालरी के अन्य दस्तावेज बैग मे रखकर मोटर सायकल नंबर एमपी 65 एस 6482 से अपने घर अकेले सकरा की तरफ जा रहा था। तभी कोतमा चौपाटी तिराहा पहुंचा पीछे तरफ से काले रंग की एक मोटर सायकल जिसमे 25 से 30 वर्षीय दो लड़के मोटर सायकल चलाते हुये मेरी लूना बाइक के पास आये और चलती बाइक से पीछे बैठा व्यक्ति बैग लूट कर भाग गये। मै चिल्लाते हुए बाइक का अटल द्वारा तक पीछा गया। लेकिन वे मौके से फरार हो गये। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के बाइक लुटेरो के खिलाफ धारा 392 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है। दोनो ही लूट की घटना एक समान फरियादियो द्वारा बताये अनुसार दोनो ही घटना में बाइक लुटेरो की उम्र 25 से 30 वर्ष है। जो एसबीआई बैंक से नगद रूपये निकाले जाने वालो पर नजर रखते हुए मौका पाकर रास्ते में उनका रूपयों से भरा बैग चलती बाइक से लूट कर भाग निकलते है। वहीं बाइक लुटेरो द्वारा लूट की पहली घटना को अंजाम देने व फरियादी की शिकायत के बाद पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से नही लिया गया। जिसके बाद बाइक लुटेरो द्वारा कोतमा थाना क्षेत्र में बैंक से पैसा निकालकर घर जा रहे कॉलरी कर्मचारी के साथ लूट की दूसरी घटना को भीड़भाड़ वाले इलाके में कर भाग निकले।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...