https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 27 सितंबर 2020

विद्युत वितरण कंपनीयो के निजीकरण का विरोध


केंद्र सरकार को चेतावनी
,
प्रदेश में बिजली होगी बंद

अनूपपुरकेन्द्र सरकार के द्वारा विद्युत वितरण कंपनीयो के निजीकरण के लिए 20 सितम्बर को राज्यों को जारी किए गए मानक बोली दस्तावेज (स्टैंडर्ड बिडिंग डॅकयूमेंटका) का विरोध मप्र विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन के प्रान्तीय सचिव जेपीएल शर्मा ने करते हुए राज्य तथा केन्द्र सरकार को चेतावनी दी है कि यदि इसे समय रहते वापस नहीं लिया गया तो संपूर्ण मध्य प्रदेश में बिजली कामगार पूर्ण रूप से बिजली बंद जैसा आन्दोलन करने के बाध्य होगा।

रविवार को प्रान्तीय सचिव ने प्रेस विज्ञाप्ति में बताया कि सन् 1992 में जारी टाटाराव कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद से यूनियन द्वारा समय-समय पर लगातार आन्दोलन के माध्यम से इसे रोकने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है। वर्तमान सरकार के द्वारा बहुमत का तानाशाही पूर्ण ढंग से उपयोग करते हुए तमाम सरकारी क्षेत्र के उद्योगो को समाप्त कर लोगों की रोजी-रोटी छीन कर उन्हे बेरोजगार करने का षड्यंत्र किया जा रहा है। प्रांतीय नेताओं ने समस्त विद्युत कर्मचारीयो से आव्हाहन किया है कि वे अपनी अस्तित्व की इस लड़ाई को लडऩे तथा उद्योग को बचाने हेतु तैयार रहें। केन्द्रीय ट्रेड यूनियन के आव्हान पर आयोजित आन्दोलन सफल बनाने हेतु शीघ्र दिशा निर्देश जारी किए जायेंगे।

शनिवार, 26 सितंबर 2020

कोरोना संक्रमण 33 नये मिलें, 55 व्यक्ति स्वस्थ हो घर रवाना


कोरोना की संख्या 1000 के पार
,
सक्रिया 287

अनूपपुर। लगातार बढ़ते कोरोना सक्रमण से जिले में संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार हो गई है। तेजी से बढ़ते संक्रमण से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की तैयारियों की कहानी बया कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को प्राप्त 280 जांच रिपोर्ट में 33 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसमें 20 पुरूष,11 महिलाएँ, 1 बालक एवं 1 बालिका शामिल हैं।

33 में संक्रमण में कोतमा में 14, बिजुरी 5, जमुना 3, गोविन्दा एवं पुष्पराजगढ़ में 2-2 तथा फुनगा,भालूमाड़ा, राजनगर, चोई, मनटोलिया, अनूपपुर एवं कोलमी में 1-1 संक्रमित पाए गए। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्को के  नमूने लेने की कार्यवाही की जा रही है।

जिले अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में से 1006 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 287 है। शनिवार को 55 व्यक्तियों को स्वस्थ होकर अपने घरों के लिए रवाना किये गये। अब तक 711 स्वस्थ होकर अपने घरो के लिए जा चुके हैं तथा 8 संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है।

यात्री ट्रेनों के संचालन के लिए सांसद ने रेल मंत्री के सामने उठाया मुद्दा


शीघ्र प्रारंभ होंगी कटनी- बिलासपुर लाइन की ट्रेनें

अनूपपुरसंसदीय क्षेत्र के शहडोल, अनूपपुर, उमरिया एवं  कटनी मार्ग पर यात्री ट्रेनों के संचालन तथा नागपुर हेतु सीधी ट्रेन के लिये सांसद हिमाद्री सिंह ने लोकसभा में आवाज बुलंद करने के बाद शनिवार को रेल मंत्री पियूष गोयल से वर्चुअल बैठक में इस मुद्दे को एक बार फिर उठाते हुए तत्काल प्रारभ्भ करने की मांग दोहराई।

सांसद हिमाद्री सिंह ने बताया कि केंद्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल से वर्चुअल बैठक में संसदीय क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए तत्काल प्रारभ्भ करने की मांग की, जिस पर रेलमंत्री ने जल्द ही भोपाल-जबलपुर-कटनी-शहडोल-अनूपपुर-बिलासपुर रेलमार्ग के मध्य रेल सेवा प्रारम्भ करने की बात कहीं। उन्होंने अधिकारियो को आदेशित भी किया कि कटनी-शहडोल-अनूपपुर-बिलासपुर-नागपुर के मध्य सर्वेक्षण कर रेलवे कनैक्टिविटी पर रिपोर्ट बना कर उन्हें सूचित करें। 

सांसद हिमाद्री सिंह के प्रयास के लिये नमो एप संभागीय प्रभारी एवं भाजपा नेता मनोज द्विवेदी, रेल उपभोक्ता समिति के सदस्य गजेन्द्र सिंह, अजय शुक्ला, विकास पाण्डेय सहित अन्य लोगों ने आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद प्रेषित किया है।

शारीरिक मानसिक सहित सर्वांगीण विकास के लिए खेल जरुरी- रामेश कुमार सिंह


फिट इंडिया फ्रीडम रन में बच्चों एवं युवाओं ने दौड़

अनूपपुर। खेलों के आयोजन से मनुष्य का शारीरिक मानसिक सहित सर्वांगीण विकास होता है सभी को पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी ध्यान देना चाहिए। मनुष्य को फिट रहने के लिए जरूर खेलना चाहिए। शनिवार को अमलाई कालरी स्टेडियम में जिला हॉकी संघ अनूपपुर एवं शहडोल के संयुक्त रूप से आयोजित फिट इंडिया फ्रीडम रन के समापन के बाद पुरुष्कार वितरण में संयुक्त कलेक्टर पद से त्यागपत्र देने वाले रामेश कुमार सिंह ने कहीं।

उन्होंने आयोजनकर्ताओं,फ्रीडम रन में भाग लेने युवाओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए

भाग लेने वाले युवाओं को मेडल लगाकर पुरस्कृत किया।

हॉकी संघ अनूपपुर के फिट इंडिया फ्रीडम रन में सैकड़ों बच्चों एवं युवाओं ने दौड़ लगा कर अमलाई स्टेडियम में एकत्रित हुए। जिला हॉकी संघ अनूपपुर के सचिव कैलाश गोटिया, जिला हॉकी संघ शहडोल सुरेंद्र क्लेमेंस, हॉकी खिलाड़ी शंकरराव बरगट, सुनील सिंह, रमेश शर्मा,सलीम सिद्दीकी,एहसान उलहक,वामन राव बरगट, गौरी भाईजान, रमेश सिंह पटवारी, खलील कुरैशी,राजू दी ग्रेट, छात्रावास अधीक्षक, कुंभ लाल यादव, विक्रांत तिवारी, शाहबाज खान, मनीष पांडे, सूरज श्रीवास्तव, नीरज गुप्ता, नियामुद्दीन, दीपक सिंह, विजय तिवारी सहित अन्य लोंग उपस्थित रहे।

अनूपपुर की विशेष पहचान, अधोसंरचना विकास हेतु वृहद स्तर पर किए जाएँगे कार्य- खाद्य मंत्री


नगरीय क्षेत्र में 21
करोड़ से अधिक लागत के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण

अनूपपुरनगरीय क्षेत्र अनूपपुर में अधोसंरचनाओं एवं विभिन्न सेवाओं के सुधार हेतु युद्धस्तर पर कार्य किए जाएँगे। जिला मुख्यालय को विशेष पहचान दिलाने के लिए विकास कार्यों की सौगात जारी रहेगी। साफ सफाई, अधोसंरचना, सौंदर्यीकरण सभी क्षेत्रों में अभियान मोड पर कार्य किया जाएगा। अंतर्विभागीय सामंजस्य के विषयों में शासन स्तर से चर्चा कर बजट एवं स्वीकृतियाँ उपलब्ध कराई जाएँगी। यह बात शनिवार को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह नगरीय निकाय अनूपपुर में 21 करोड़ 3 लाख 43 हजार लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण के दौरान कहीं।

खाद्य मंत्री ने वार्ड क्रमांक 1 में 7.27 लाख रुपए की लागत से ओवरहेड वॉटर टैंक, वार्ड क्र. 7 में 5.30 लाख रुपए की लागत से आरसीसी नाली, वार्ड क्र. 2 में 7.23 लाख की लागत से संत रविदास भवन में बाउंड्रीवाल, वार्ड क्र. 1 में 4.53 लाख की का सांस्कृतिक मंच, वार्ड क्र.13 में 4.94 लाख की लागत से आरसीसी नाली, वार्ड क्र. 2 क़ब्रिस्तान में 15.17 लाख की लागत से शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही वार्ड क्र.9 में 16 लाख की लागत से निर्मित सुलभ कॉम्प्लेक्स तथा यूआईडीएसएसएमटी योजनांतर्गत अनूपपुर शहर में आगामी 30 वर्षों की जल आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए 20 करोड़ 42 लाख की लागत से निर्मित जल प्रदाय व्यवस्था का लोकार्पण किया।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने विभिन्न माँगो एवं समस्याओं को पर आवश्यक कार्यवाही हेतु अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा ऐसे विकास कार्य जिनके लिए शासन स्तर से सहयोग अपेक्षित है, उन पर वे सम्बंधित विभागों से चर्चा कर शीघ्रता से कार्य पूर्ण कराएँगे। कार्यक्रम में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, बृजेश गौतम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, आमजन उपस्थित रहे।

राशि कम मिलने से नाराज जिपं उपाध्यक्ष ने मंत्री और कलेक्टर को दिखाया त्याग पत्र, आश्वासन पर माने

कहा-अब नहीं दूंगा त्यागपत्र,पूर्व की भांति फंड आवंटन का मिला आश्वासन

अनूपपुर जिला पंचायत अनूपपुर उपाध्यक्ष राम सिंह आर्मो के शनिवार की सुबह त्याग पत्र दिए जाने का पत्र सोशल मिडिया में वायरल होने के बाद शाम को वापसी करने का ड्रामा सामने आया है। वायरल हुए त्याग पत्र के बाद खाद्य मंत्री और कलेक्टर के आश्वासन पर शाम त्यागपत्र वापस लेने की बात कही है।

नाराज जिपं उपाध्यक्ष ने वित्त की राशि में की गई कटौती, और अबतक कार्यालय नहीं मिलने से नाराज होते हुए 26 सितम्बर को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम अपने पद से त्याग पत्र लिखा था। जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्रावधानों की अनदेखी का आरोप भी लगाया है।

उपाध्यक्ष ने अपने लेटरहेड पैड में लिखे त्याग पत्र में बताया है कि वह जिला पंचायत उपाध्यक्ष अनूपपुर का एक आदिवासी बहुमूल्य क्षेत्र का जनप्रतिनिधि होने के साथ साथ भाजपा कार्यकर्ता भी है। पिछले पांच वर्षो से जिपं उपाध्यक्ष के पद पर है। लेकिन उपाध्यक्ष के कार्य क्षेत्र में परफॉरमेंस फंड 14वां वित्त की राशि विकास कार्यो को करने में खर्च की जाती है। जिस तरह से अध्यक्ष को 25 लाख उपाध्यक्ष को 15 लाख और सदस्यों को 10 लाख खर्च करने का प्रावधान मप्र शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्रावधान की अनदेखी की जा रही है। जिसमें उपाध्यक्ष को 10 लाख और सदस्यों को 15 लाख दिया गया है, जो नियम विरूद्ध है। और मुझे प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा 5 वर्षो से कार्यालय नहीं दिया गया है। न ही निवास के लिए कमरा दिया गया है। जिससे विवश होकर उपाध्यक्ष पद से त्याग पत्र देता हूं।

जिपं सीईओ मिलिंद नागदेवे ने बताया कि वायरल हुए पत्र को देखा है लेकिन इस सम्बंध में कोई जानकारी नहीं है। वित्त मामले में प्रशासनिक अधिकारियों को कोई भूमिका नहीं है। इनमें जिपं सामान्य प्रशासन समिति एवं सामान्य सभा की संयुक्त बैठक में सदस्यों द्वारा तय किया जाता है। कार्यालय के सम्बंध में कुछ दिन पूर्व ही उपाध्यक्ष ने कहा था,जिसमें हमने पत्राचार कर व्यवस्था बनाने के प्रति आश्वस्त किया था।

उपाध्यक्ष जिला पंचायत अनूपपुर रामन सिंह आर्मो ने बताया कि त्याग पत्र लेकर मैं मंत्री बिसाहूलाल सिंह और कलेक्टर से मिला, जिसमें मंत्री और अधिकारी ने फंड के प्रति आश्वस्त किया है। जिसके बाद मैंने त्याग पत्र नहीं सौंपने का मन बनाकर वापस लौट आया हूं।

नकाबपोश चोरों ने एटीएम तोडऩे का किया असफल प्रयास, बैंक प्रबंधक ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

 


सीसीटीवी में हथौड़ा के साथ कैद हुए दो नकाबपोशों की तस्वीर,
जांच में जुटी पुलिस

अनूपपुररामनगर थान से डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित भगत सिंह चौक स्थिल सेंट्रल बैक ऑफ इंडिया के एटीएम बूथ में घुसकर दो नकाबपोश चोरो ने हथौड़े से बूथ को तोडऩे का असफल प्रयास किया। लेकिन पैसे नहीं निकाल सके, जिसके बाद दोनों चोर भाग निकले। लेकिन एटीएम बूथ के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों नकाबपोश चोर हथौड़े के साथ कैद हो गए है। घटना की सूचना बैंक शाखा प्रभारी ने 26 सितम्बर की सुबह रामनगर थाना में दी, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बताया जाता है कि दो नकाबपोश चोर द्वारा बड़ा हथौड़ा लेकर एटीएम बूथ में घुसे। इसकी जानकारी रात 2.40 बजे ही मुंबई स्थित ई सर्विलांस विभाग को लगी। जिसकी सूचना तत्काल पुलिस मुख्यालय भोपाल को दी गई, जहां से इस घटना की सूचना एसडीओपी कार्यालय कोतमा को दी गई। एसडीओपी कोतमा एसएन प्रसाद एटीएम बूथ स्थल पहुंचे। पुलिस की सक्रियता में नकाबपोश फरार हो गए। घटना की जानकारी सुबह 4 बजे शाखा प्रबंधक सचिन श्रीवास्तव को दी गई, जहां शाखा प्रबंधक बैंक पहुंचकर घटना का मुआयना किया। अपराधियों द्वारा एटीएम की मशीन तोड़ी गई है, लेकिन वह राशि नहीं निकाल पाए।  गौरतलब है कि यह तीसरी घटना है जब क्षेत्र के एटीएम को चोरों द्वारा तोडऩे का प्रयास किया गया है

चरवाहे पर भालू ने किया हमला, गम्भीर रूप से घायल


अनूपपुर
। जिला मुख्यालय से 40 किमी. दूर आदिवासी बाहुल्य ग्राम कदमसरा के जंगल में बकरियों को चराने गए 65 वर्षीय चरवाहा राममिलन पिता अकालू भैना पर भालूओं ने हमला दिया। जिसमें चरवाहा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चरवाहे ने अपने पुत्र को मोबइल पर घटना की जानकारी देकर मदद के लिए बुलाया, जहां परिजनों ने जैतहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, लेकिन यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर कर दिया। फिलहाल राममिलन का उपचार जारी है। वन विभाग द्वारा उपचार के लिए घायल को प्राथमिक सहायता राशि दिया गया है।

बताया जाता है कि वन परिक्षेत्र जैतहरी के वेंकटनगर बीट अंतर्गत कदमसरा ग्राम के खिरनाटोला में चरवाहा राममिलन शनिवार २६ सितम्बर की दोपहर घर के 6 बकरियों को लेकर घर से 5-6 किमी. दूर बघोरी के जंगल की खाई में चरा रहा था। तभी खाईयों से निकले दो भालुओं ने उसे खदेडऩा आरम्भ कर दिया। वह भागा लेकिन भागते समय एक भालू ने पंजे से पीठ मुंह सहित शरीर के अन्य हिस्सों को काटकर जख्मी कर दिया। हल्ला मचाने पर भालू के झाडिय़ों की ओर भाग निकला। इस दौरान खून से लथपथ चरवाहा राममिलन किसी प्रकार पहाड़ी के उपर चढ़ आया और अपने पुत्र सोहन को फोन पर घटना की जानकारी दी। पुत्र सोहन एवं अन्य परिजन मौके पर पहुंचकर खून से लथपथ पिता को बाइक पर बैठाकर घर लाया, जहां से एम्बुलेंस 108 से जैतहरी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया।

वनविभाग पदाधिकारी पहुंचे अस्पताल

जिला अस्पताल रेफर होकर आने पर वनविभाग के रेंजर सुरेश बहादुर सिंह, रामसुरेश शर्मा, शशिधर अग्रवाल, वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर, सतेन्द्र कुमार मिश्रा वनरक्षक राममिलने से मिलने पहुंचे, जहां प्रावधानों के अनुसार प्रारंभिक सहायता राशि दी।

सरकार के प्रति लोंगो का उत्साह वह समग्र विकास के लिये शुभ संकेत-चुनाव संयोजक रामलाल रौतेल

पटना,अमिलिहा,डोंगराटोला में कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न

अनूपपुर। विधानसभा अनूपपुर के ग्राम पटना, अमिलिहा, डोंगराटोला में शनिवार को आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं में उर्जा का संचार करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चुनाव संयोजक रामलाल रौतेल ने कहा कि पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती अवसर पर सेवा सप्ताह के तहत बूथ स्तर पर सघन संपर्क अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं में तथा आम जनता मे भाजपा सरकार के प्रति जिस तरह का उत्साह देखने को मिल रहा है,वह समग्र विकास के लिये शुभ संकेत है।

वरिष्ठ भाजपा नेता स्व लल्लू सिंह को याद करते हुए उन्होने कहा कि वह कहा करते थे कि पंडित दीनदयाल समाज के अंत्योदय के स्वप्न द्रष्टा थे। मानते थे कि समाज के अंतिम वर्ग के लोगों के विकास के बिना देश विकसित नहीं हो सकता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समाज तथा देश का समग्र विकास कर रहे हैं।


उन्होंने बिसाहूलाल सिंह के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि अनूपपुर के विकास के लिये बहुत से कार्य किये हैं। भाजपा की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हम संगठन की मजबूती तथा कार्यकर्ताओं की एकजुटता के बल पर चुनाव जीतेंगे।

सेक्टर प्रभारी लाल प्रभाकर सिंह,लाल प्रभाकर सिंह, नमो एप संभागीय संयोजक मनोज द्विवेदी, अरुण सिंह, मण्डल अध्यक्ष सत्यनारायण सोनी, विपिन पाठक ने अपने विचार रखते हुए कहा कि पं.दीनदयाल ने अंत्योदय वर्ग को रेखांकित करते हुए दीन दुखियों, गरीबों के कल्याण की चिंता की। सेवा सप्ताह में हम सभी को बूथ स्तर पर जाकर सभी परिवारों से सघन संपर्क कर उन्हे शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य करना है। इस दौरान डोंगराटोला में वरिष्ठ समाजसेवी लालमन सिंह ने चुनाव संयोजक रामलाल रौतेल हाथों भाजपा की सदस्यता ली। उन्हे पार्टी का अंग वस्त्र पहना कर स्वागत किया गया।

शुक्रवार, 25 सितंबर 2020

कृषि बिल के विरोध में अभा किसान सभा ने किया विरोध निकाली रैली, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


लोकसभा में पारित हुए तीन विधेयकों को बताया किसान विरोधी कानून

अनूपपुर केन्द्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि विधेयकों के खिलाफ पंजाब, हरियाणा में किए गए विरोध प्रदर्शन और देश व्यापी आंदोलन में 25 सितम्बर को अखिल भारतीय किसान सभा ने भी विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली और राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर सरोधन सिंह सौंपा।

सौंपे गए ज्ञापन में ज्ञापनकर्ताओं ने 6 बिन्दूओं पर अपनी समस्याओं को रखते हुए पारित विधेयकों में संशोधन की मांग की है और पारित विधेयक को किसान विरोधी कानून बताया है। अखिल भारतीय संघर्ष समिति के निर्णय पर अखिल भारतीय किसान सभा ने अपनी मांगों में पारित तीन विधेयकों को किसानों को बर्बाद करने और उद्योगपतियों को लाभांवित करने वाला बताया। वहीं सरकार द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियमित 1955 में किए गए संशोधन का विरोध करते हुए आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 में संशोधन को वापस लेने की मांग की। कृषि उपज वाणिज्य एवं व्यापार संवर्धन एवं सुविधा अध्यादेश 2020 के प्रावधानों किसानों की परेशानी औश्र न्याय में अधिक समय को देखते हुए इसे वापस लेने की अपील की। जबकि मूल्य आश्वासन पर किसान(बंदोबस्ती और सुरक्षा) समझौता और कृषि सेवा अध्यादेश 2020 को उद्योगपतियों के पक्ष में होना बताकर उसे वापस लेने, एक देश एक स्वामीनाथन कमीशन को लागू करने और बिजली कानून संशोधन में फैक्ट्री, घर और खेती में एक दर तय होगा, जो 8-10 रूपए प्रति यूनिट होगी इसे बिजली मूल्य की बढोत्तरी से बाहर रखने की मांग रखते हुए तीनों विधेयकों को वापस लेने की मांग की।

किसान व मजदूर विरोधी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं- बादल सरोज


अनूपपुर
। भाजपा नीति केंद्र एवं राज्य सरकार लगातार किसान एवं मजदूरों के हित में बने कानून को रद्द कर उन्हें बर्बाद करने के लिए उतारू हो गई है। सरकार अपने कारपोरेट मित्रों को मालामाल करने के लिए काम कर रही है, परिणाम स्वरूप लगातार किसानों के आत्महत्या की घटनायें बढ़ी है। देश के अन्नदाता किसान एवं मजदूर मिलकर भारत बंद रखा है वहीं दूसरी ओर उद्योगपतियों के चाटुकार मीडिया किसानों के भारत बंद को कवरेज करने के बजाए अन्नदाता के लिए अपनी दरवाजा बंद कर रखा है। शुक्रवार को ऑल इंडिया किसान सभा का भारत बंद के समर्थन में संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू व मध्य प्रदेश किसान सभा तहसील जैतहरी ने ग्राम पंचायत के क्योटार में विरोध प्रदर्शन के दौरान ऑल इंडिया किसान सभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड बादल सरोज ने कहीं।

उन्होंने कहा कि जन भावना से खिलवाड़ करने वाले बिकाऊ लाल को विधानसभा उप निर्वाचन में करारी शिकस्त देने की तैयारी में जुट जाएं। किसान विरोधी मजदूर विरोधी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। विरोध प्रदर्शन को माकपा के जिला सचिव कामरेड रजन कुमार राठौर,भीखम सिंह, संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू अध्यक्ष कामरेड जुगल किशोर राठौर,सहसराम चौधरी, रमेश सिंह, ओमप्रकाश सहित अन्य शामिल रहें।

कोरोना संक्रमित हुए बैंककर्मी, सेनेटाइजर के इंतजार में अन्य कर्मचारियों ने बाहर डाला डेरा


अनूपपुर
। जिला मुख्यालय की एसबीआई मुख्य शाखा में कार्यरत तीन कर्मचारियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद 25 दिसम्बर को बैंकिंग कार्य सम्पन्न नहीं हो सके। कर्मचारियों में कोरोना की सूचना के बाद सुबह कार्य के लिए कार्यालय पहुंचे कर्मचारियों ने बाहर ही कुर्सी डालकर कार्य से दूरी बना ली। वहीं कार्यालय में कोरोना संक्रमित होने की सूचना नगरपालिका को देते हुए सेनेटाइज की मांग की। लेकिन सुबह 10.30 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक बैंक परिसर का सेनेटाइजेशन नहीं हो सका, इसे लेकर बैंककर्मियों में नाराजगी रही।

वहीं बैंकिंग कार्य से आने वाले उपभोक्ता भी असमंजस्य की स्थिति में बने रहे। बताया जाता है कि दोपहर 1.30 बजे बैंक परिसर के सेनेटाइज होने पर बैंक शाखा प्रबंधक ने उपभोक्ताओं के बैंकिंग कार्य से मनाही कर दी। शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंक परिसर में सेनेटाइजेशन होने के कारण कम से 24 घंटे तक परिसर को खाली छोड़ा गया है।

बांध में नहाने गए दो भाईयों की डूबने से मौत तीसरे ने दी जानकारी

 


अनूपपुर
। करनपठार थाना क्षेत्र के करनपठार बांध में 25 सितम्बर की दोपहर नहाने गए दो सगे भाईयों की डूबने से मौत हो गई। घटना दोपहर लगभग 3 बजे के आसपास की बताई जा रही है। घटना की जानकारी दोनों बालकों के साथ गांव के ही एक अन्य 5 वर्षीय बच्चे ने खोजबीन करने आ रहे मृतक के दादा को दी। जिसके बाद दादा ने पुलिस को जानकारी देते हुए ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला।

थाना प्रभारी सोन सिंह परस्ते ने बताया कि भ्यानटोला निवासी पे्रमलाल बैगा का 6 वर्षीय पुत्र डीलन बैगा और 7 वर्षीय बड़ा पुत्र कृष्णपाल बैगा सहित एक अन्य 5 वर्षीय बालक दोपहर गांव में खेलते खेलते पास के बांध में नहाने के लिए पहुंचे थे। तभी वे घाट की ओर जाने के दौरान मेढ़ से चलते हुए फिसल गए। बताया जाता है कि एक बालक के फिसलने के दौरान दूसरा बालक भी अचानक मेढ़ से फिसलकर पानी में गिर गया और गहरे पानी में डूब गया। तभी पीछे से चल रहा तीसरा सबसे छोटा बालक ने दोनों के पानी में डूबने और नहीं निकलने पर रोते हुए घर के लिए वापसी की। इसी दौरान दोनों बालकों की खोजबीन में मृत बालक के दादा भी बांध की ओर आ पहुंचे। जहां छोटा बालक ने बताया कि दोनों पानी में गिर गया है। मृतक के दादा छोटेलाल बैगा ने थाना में सूचना दी, जहां सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों भाईयो के शव को बांध से बाहर निकाला। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार मृत बालक के पिता अमदरी में रहते हैं, तथा दोनों बालक अपने दादा छोटेलाल के साथ करनपठार में रहकर पढ़ता था।

नियमितीकरण की मांग लिए संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ ने दिया धरना प्रदर्शन


कहा बोर्ड परीक्षाओं का बेहतर परिणाम अतिथि शिक्षकों के कारण

अनूपपुर। नियमितीकरण सहित मानदेय जैसे मांगों को लेकर २५ सितम्बर को सम्भाग स्तरीय संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ के बैनर तले इंदिरा तिराहा पर धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। जिसमें शहडोल, अनूपपुर, उमरिया जिलों के अतिथि शिक्षक और संघ के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में अतिथि शिक्षकों ने अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए शासन से 12 माह का सेवा काल या नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को तत्काल पूरा करने की मांग की।


इस दौरान अतिथि शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने सरकार ने निशाना सांधते हुए कहा कि सरकार अतिथि शिक्षकों पर बेबुनियाद नहीं पढ़ाने का आरोप लगाते हुए नियमितीकरण की मांग पर बार बार उलझा रही है। लेकिन इस बार आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। सरकार प्रत्येक बार कहती है कि प्रदेश के बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम बेहतर आए हैं, लेकिन सरकार यह नहीं कहती है कि ये बेहतर परिणाम संविदा शिक्षकों के प्रयासों से आए हैं। जिले में नियमित शिक्षकों की कमी है जिसकी पूर्ति संविदा शिक्षकों द्वारा पूरी की जाती है, लेकिन क्रेडिट नियमित शिक्षकों को देकर सरकार संविदा कर्मियों को नियमितीकरण करने से दूरी बना लेती है। संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष शंभुचरण दुबे ने सत्ता पक्ष पर जमकर बरसते हुए कहा अतिथि शिक्षक भूखा है, गरीब है व बेसहारा है। जिसका फायदा सत्ता में काबिज लोग उठा रहे है। जब तक इनकी मांगे पूर्ण नही हो जाती तब तक हक के लिए लड़ाई जारी रखी जाएगी। अतिथि शिक्षक संघ 14 वर्षो से नियमितीकरण व 12 माह का कार्यकाल के साथ वेतनमान के लिए समय-समय पर आंदोलन करते आ रहे हैं। वहीं मुख्य मांगों में १२ माह का सेवा काल, पद को रिक्त न मानते हुए व 62 साल की सेवा लिए जाने, काल खंड समाप्त कर मासिक मानदेय दिए जाने की मांग रखा।

सरकार की किसान, युवा विरोधी दमनकारी नीति के विरोध में गोंगपा ने सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर
सरकार द्वारा किसान और युवा विरोधी दमनकारी नीति के विरोध में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने 5 सूत्री मांगो को लेकर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम पुष्पराजगढ़ को 25 सितम्बर को ज्ञापन सौंपा है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष ललन सिंह परस्ते ने बताया कि कृषि उत्पादन एवं वाणिज्य संवर्धन सुविधा, कानून 2020 किसानो के विरोध में पारित अध्यादेश वापस लेने, फसल बीमा राशि के नाम पर किसानो से की जा रही धोखाधड़ी बंद किए जाने जिसमें वर्तमान में भाजपा सरकार द्वारा जारी बीमा फसल राशि के नाम पर 2 रूपए से लेकर 100 रूपए तक की राशि किसानो के खाते में डालकर घिनौना मजाक कर रही है। बिजली के दाम कम किए जाने एवं निजीकरण निरस्त किए जाने,पेट्रोलियम पदार्थो का निजीकरण रद्द कर सरकार अपने अधिनस्थ लेकर संचालित करने, केंन्द्र सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर सरकारी संसाधनो को गैर सरकारी संस्थानो को सौंपा जा रहा है उसे तत्काल रोक कर सरकार स्वयं संचालित करने की मांग की है। साथ ही भारतीय रेल एवं रेलवे स्टेशन, बस, एयर बस, शिक्षा का निजीकरण,लाल किला,ताजमहल पर्यटक बड़ी-बड़ी होटले, माइंस, कोयला/ हीरा खदान इत्यादी शामिल है। इस दौरान मन्ने सिंह मरावी, रामलाल मरावी, सम्मेलाल सिंह धुर्वे, जयपाल सिंह सोरोठिया, शुक्लु सिंह धुर्वे, संतोष सिंह मरावी, भारत सिंह पट्टा, रमेश सिंह श्याम, गुलाब सिंह मरावी, सोनू सिंह श्याम, चौधर सिंह मरावी एवं बोधन सिंह धुर्वे सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बिसाहूलाल के साहस से गिरी कांग्रेस सरकार- रामलाल रौतेल


एकात्मक मानव दर्शन के जनक पं.दीनदयाल उपाध्याय

छिल्पा में श्रद्धासुमन अर्पित कर किया चुनाव प्रचार का किया शंखनाद

अनूपपुरभारतीय जनता पार्टी के प्रेरणास्रोत पं.दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती का कार्यक्रम एक सप्ताह तक सत्त आयोजित किया जाएगा। अनूपपुर में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रामलाल रौतेल ग्राम छिल्पा में 25 सितंबर की शायं 5 बजे से आयोजित पार्टी कार्यकर्ता - पदाधिकारियों की बैठक में पं.दीनदयाल उपाध्याय की जयंती अवसर पर उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित कर चुनाव प्रचार का शंख नाद किया।

इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष ने बिसाहूलाल सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा उन्होंने भ्रष्ट, निकम्मी कांग्रेस सरकार को अपने साहस के बूते सड़क पर ला दिया। हमारी पार्टी में आए तो हमने उनका हृदय से स्वागत किया है। हमें सामंजस्य बना कर कार्य करना होगा। सामंजस्य स्थापित होने पर हम भारी मतों से चुनाव जीतेगें। 1980 से बिसाहूलाल विधायक रहे। 2003 - 2013 मे दो बार मैं विधायक था। हम मिलकर काम करेंगे तो विकास को डबल इंजन की ताकत मिलेगी। हम प्रत्येक सेक्टर एवं बूथ स्तर पर पं दीनदयाल की जयंती का आयोजन कर रहे हैं। 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक विभिन्न सेक्टरों / बूथ स्तर पर आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रेरणास्रोत पं उपाध्याय को जनसंघ के तब के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्रीय महामंत्री नियुक्त किया। एकात्मक मानववाद के प्रणेता व भारत केन्द्रित राजनीति के पहले विचारक रहे हैं। उन्होंने संगठन को वैचारिक मजबूती प्रदान की। यह हमारे लिये गर्व का विषय है कि हम वैचारिक रुप से पुष्ट राष्ट्र वादी के सदस्य हैं। मध्यप्रदेश तथा देश में विकास आधारित सरकार का कुशल संचालन कर रही है। राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व मे गरीब, किसान, मजदूरों, छात्र- छात्राओं के हितों के लिये निरन्तर काम कर रही है। हम चुनाव में हैं। अनूपपुर विधानसभा में चुनाव होना है। प्रदेश में सरकार तब रहेगी जब हम अनूपपुर का चुनाव जीतेगें। उन्होंने अपील की कि सभी मतभेदों को भुलाकर भाजपा प्रत्याशी की प्रचण्ड विजय के लिये एकजुटता के साथ कार्य करें। विश्वास जताया कि संगठन की मजबूती, कार्यकर्ताओं  की एकजुटता तथा मोदी - शिवराज सरकार की कल्याणकारी नीतियों के बूते बिसाहूलाल सिंह की विजय सुनिश्चित है।इससे पूर्व मंच को एडवोकेट अरुण सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष लालबहादुर जायसवाल, सुनील पटेल अशोक मिश्रा, रामविलोक साहू, समय लाल पटेल, लालदास पटेल, सुरेन्द्र पटेल,रमेश द्विवेदी ने संबोधित किया। सुनील पटेल डा.विष्णु मिश्रा, मनोज द्विवेदी, लालबहादुर जायसवाल, मुकेश पटेल साहित सैकड़ों लोग उपस्थिति रहें।

गुरुवार, 24 सितंबर 2020

अनूपपुर नगर में मिले 9 कोरोना संक्रमित, 47 व्यक्ति स्वस्थ होकर रवाना


जिले में संख्या पहुंची 973,
सक्रिय प्रकरण 310

अनूपपुर जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है, साथ ही संक्रमण अब गांव की ओर पैर पसार गया है लगातार आ रही जांच रिर्पोटो में अब हर दिन एक नये गांव में संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। गुरूवार को प्राप्त 74 रिपोर्ट में 9 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसमे 6 पुरूष, 2 महिलाएँ एवं 1 बालिका शामिल हैं। सभी संक्रमित अनूपपुर के निवासी हैं। स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर में भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्को में आये लोगो के नमूने लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक जिले से 15072 सैम्पल कोरोना जाँच हेतु भेजे जा चुके हैं। जिनमे से अबतक प्राप्त रिपोर्ट में 973 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 310 है। गुरुवार को 47 व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर रवाना किया गया। अब तक 656 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घरों के लिए जा चुके हैं तथा 7 संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है।

प्रदेश उपाध्यक्ष का सघन जन संपर्क अभियान प्रारंभ


भाजपा प्रत्याशी की विजय के लिये संभाला मोर्चा

अनूपपुर। अनूपपुर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की विजय सुनिश्चित करने के लिये प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चुनाव संचालक रामलाल रौतेल का सघन जन संपर्क अभियान 25 सितंबर को पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती अवसर से प्रारंभ हो रहा है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा एवं प्रदेश महामंत्री सुहास भगत के कुशल मार्गदर्शन में अनूपपुर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी की विजय प्रचण्ड बहुमत से सुनिश्चित करने के लिये पूर्व विधायक के नेतृत्व मे सेक्टर एवं बूथ स्तर पर प्रवास हेतु तीन दिवसीय कार्यक्रम जारी किया है।

उप चुनाव मीडिया प्रभारी मनोज द्विवेदी ने बताया कि पूर्व विधायक तीन दिन का कार्यक्रम में 25 सितंबर को जनजातीय सम्मेलन मे शामिल होने के बाद छिल्पा मे सायं 4 बजे पं दीनदयाल जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। 26 सितंबर को पटनाकला मे जनजागरण - संपर्क अभियान में शामिल होने के साथ सायं 5 बजे अमिलिहा, तुम्मीवर, डोंगराटोला में एवं 27 सितंबर को मेडियारास में जन संपर्क तथा इसी दिन सायं चिल्हारी में जन संपर्क अभियान में शामिल होंगे।

पूर्व विधायक ने कहा मंत्री बिसाहूलाल सिंह को प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया है। हम सभी पार्टी के निर्णय के साथ हैं। पं.दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी की प्रचण्ड विजय के लिये सभी कार्यकर्ताओं के साथ बूथ स्तर पर संपर्क करुंगा। इस घोषणा तथा बिसाहूलाल सिंह के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मैदान में आने से भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ा है तो दूसरी ओर विपक्षी कांग्रेस में हताशा देखी जा रही है।

छोटे काम धंधे वालो को आर्थिक स्वावलम्बी बनाने ब्याजमुक्त ऋण बनेगा संबल- खाद्य मंत्री सिंह


508
ग्रामीण पथ विक्रेताओं को 50.80 लाख का ब्याज मुक्त ऋण वितरित

अनूपपुर। मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजनांतर्गत समस्त मध्यप्रदेश के साथ ही जिले में गुरूवार को योजना अंतर्गत 508 हितग्रहियों को 50.80 लाख का ऋण वितरण मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहू लाल सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मिलिन्द कुमार नागदेवे, अग्रणी जिला प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया रॉय संजीत कुमार, पूर्व संचालक जिला सहकारी बैंक शहडोल बृजेश गौतम सहित अन्य उपस्थित रहे।

इस दौरान मंत्री कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा छोटे काम धंधे करने वाले ग्रामीण हितग्रहियों के तकलीफों को देखते हुये वर्तमान कोरोना संक्रमण काल में ऐसे परिवारों को आर्थिक चुनौतियों का सामना करने के लिए संवेदनशील पहल करते हुए शासन स्तर से मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना प्रारम्भ की है, जिसमें प्रति हितग्राही 10 हजार रुपये का ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजना के लाभान्वित हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करते हुए कहा कि मैं उम्मीद करता हूँ कि आप सभी इस राशि से अपने व्यवसाय को गति देंगे और अपनी आजीविका को निरंतरता प्रदान करेंगे।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह ने शासन की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया तथा महिला हितग्राहियों से स्वावलम्बी बन अपनी दशा में परिवर्तन लाकर प्रगति करने की शुभकामनाएँ दी। जिला परियोजना प्रबंधक ने जिले में ग्रामीण पथ विक्रेता योजना की जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला प्रबंधक दशरथ झारिया ,जिला प्रबंधक राजकुमार जाटव, अंजू द्विवेदी, अदिति राजपूत, जयप्रकाश नामदेव, विकासखंड प्रबंधक सीमा पटेल, दिव्या सिंह,संध्या मिश्रा, संजय बिस्वास तथा कोमल राठौर सहित अन्य जन उपस्थित रहें।

 


बिकाऊलालों ने संविधान से दगा, जनादेश के साथ विश्वासघात की सजा जरूरी - बादल सरोज


अनूपपुर। चुनावों में जनता द्वारा दिए गए जनादेश को कुछ करोड़ रुपयों की लालच में बेच देना सिर्फ एक व्यक्ति द्वारा किया राजनीतिक अपराध नहीं है यह भारत के संविधान द्वारा अपनाए गए संसदीय लोकतंत्र का धिक्कार और जनता का अपमान  है।  इसलिए जरूरी हो जाता है कि चुनाव के बाद आलू के बोरो में बदल जाने वाले  इस तरह के बिकाऊ लालो को स्थाई रूप से समाज से बहिष्कृत किया जाए।  उनकी सारी तिकड़मों,
सारे खर्च  को धता बताते हुए उन्हें निर्णायक रूप से पराजित किया जाए।  ऐसे लोग केवल राजनीति को ही लांछित नहीं कर रहे बल्कि लोकतंत्र को भी गंभीर नुक्सान पहुंचा रहे हैं। यह बात मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्य सचिव बादल सरोज ने पार्टी के राजनीतिक अभियान तथा किसान मजदूर आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर अनूपपुर में गुरूवार को पार्टी कार्यकर्ताओं कहीं।

उन्होंने कहा कि आज देश के बड़े कॉरपोरेट धनपशुओं  के पैसे से भारतीय जनता पार्टी जनादेश को उलटने और जनता की राय का मजाक उड़ाने का काम कर रही है। इस तरह की धांधलियों को पराजित और हतोत्साहित नहीं किया गया, अगर इस प्रवृत्ति को रोका नहीं गया तो वह दिन दूर नहीं जब इनसे ज्यादा बड़ी थैलियां लेकर विदेशी कारपोरेट और धनपशु आएंगे तथा देश पर सीधे कब्जा जमा कर बैठ जाएंगे। सत्ता पर कब्जा कर केंद्र और राज्य में भाजपा उन्हीं की सेवा करती हैं जिनके पैसे से वह विधायक और सांसद खरीदती है और लोकतंत्र का अपहरण करती है, इन्ही का अहसान चुकाने के लिए  पिछले 4 दिन में जिस तरह  बिना सदन में वोटिंग कराएं पूरे देश के मेहनतकश को श्रम कानूनों से वंचित कर दिया है, उसके अधिकार छीन लिए हैं, उद्योग घरानों का मुनाफा बढ़ा दिया है और खेती और किसानों को पूरी तरह मटियामेट करने वाले तीन कानून लाकर देश को ईस्ट इंडिया कंपनी की गुलामी के दिनों से ज्यादा बुरी हालत में पहुंचाने की कोशिश की है वह इस बिकाऊ राजनीति के परिणामो का एक उदाहरण है।

आगामी विधानसभा उपचुनाव के बारे में सीपीएम की नीति को स्पष्ट करते हुए उन्होंने बताया कि पार्टी बाकी वामपंथी दलों, श्रमिक किसान आदिवासी महिला विद्यार्थी नौजवान संगठनों के साथ मिलकर पूरे क्षेत्र में स्वतंत्र अभियान चलाएगी और यह सुनिश्चित करेंगी कि करोड़ों रुपए लेकर दलबदल करने वाले, जनादेश के साथ गद्दारी करने वाले चुनाव में हारे और 2018 में मध्य प्रदेश की जनता ने व्यापम व्यापम घोटाले और मंदसौर किसान हत्याकांड तक के अपराधों के लिए जिस भाजपा सरकार को गद्दी से हटाया था उसे दोबारा उसी गति में पहुंचाया जा सके। तिकड़म तथा खरीद फरोख्त करके जनता का अपमान करके जिस तरह वह सरकार में आए हैं  लोकतंत्र के साथ उस जघन्य अपराध को सुधारा जा सके।  

बादल सरोज ने सीपीएम की जिला समिति की बैठक में हिस्सा लिया और विधानसभा उपचुनाव की योजना बनवाई

बैठक में पार्टी जिला सचिव रजन कुमार राठौर, रमेश सिंह, जुगल किशोर राठौर,पूर्व जिला सचिव कोयला श्रमिक नेता महेश श्रीवास्तव,दलवीर केवट, आरएस यादव, सीटू नेता इन्द्रपति सिंह, अनिल शर्मा, रामू यादव, युवा नेता कमलेश राठौर, मोहन सिंह, कैलाश सिंह,सरजू कोल सहित कई नेता  शामिल रहें।

बुधवार, 23 सितंबर 2020

गजेंद्र सिंह बने रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य


अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की नई कार्यकारिणी बनाई गई है जिसमे सांसद हिमाद्री सिंह के दिशा निर्देशन में जिले के युवा भाजपा नेता गजेंद्र सिंह अनूपपुर को बिलासपुर मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है।

बुधवार मिले आदेश में गजेंद्र सिंह को उपभोक्ता सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त की सूचना दी गई है। जिनकी नियुक्ति पर अनूपपुर के लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व में अनूपपुर का प्रतिनिधित्व हास्य व्यंग कलाकार पवन छिब्बर करते थे। कई वर्षों बाद अनूपपुर को यह स्थान मिला है। युवा नेता गजेंद्र सिंह रेलवे की विभिन्न समस्याओं को लेकर बिलासपुर रेल मंडल की बैठक में सभी प्रमुख मुद्दों को रखेंगे और उसका समाधान करा कर लोगों को राहत प्रदान करेंगे।


महिलाओं को घरेलू हिंसा की नि:शुल्क विधिक सहायता के लिए विधिक सहायता से मिलेगा सहयोग



न्यायाधीश ने घरेलू हिंसा,
महिला अपराध की दी जानकारी, विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
अनूपपुर जिला मुख्यालय से सटे ग्राम जमुड़ी में महिलाओं से संबंधित कानून घरेलू हिंसा, महिला अपराध और मुद्दों के विषय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया। जिसमें कोविड 19 महामारी को देखते हुए आगंतुकों को सुरक्षा उपायों के साथ जानकारी दी गई।
अपर सत्र न्यायाधीश भू-भास्कर यादव ने महिलाओं से संबंधित कानून के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि  जिला प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, पीडि़त प्रतिकर योजना, नि:शुल्क विधिक सहायता, जन उपयोगी लोक अदालत जिला प्राधिकरण के कार्यालय में कभी भी विधिक सहायता या सलाह के लिए लोग आ सकते हैं। उन्हें प्राधिकरण द्वारा हर संभव विधिक सहयोग प्रदान किया जाएगा।
गांव की ललिया बाई ने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत केवल एक किश्त मिली है, शेष राशि दिलाने का अनुरोध किया जिसका आवेदन अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को प्रेषित किया गया। इसी प्रकार अन्य लोगों ने बीपीएल कार्ड नहीं बनाए जाने की शिकायत की, आवेदन निरस्त करने की बात कही। उनके आवेदन को पुन:विचार के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को भेजा गया है। 
महिला सशक्तिकरण अधिकारी मंजूषा शर्मा ने महिलाओं एवं बच्चियों के लिए संचालित विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी व संबल योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, स्व सहायता समूह और उन्हें मिलने वाले लाभ के विषय में बताया। साथ ही वन स्टॉप सेंटर की सुविधा के बारे में लोगों को अवगत कराया। अतिरिक्त शासकीय लोक अभियोजक सुधा शर्मा ने शिक्षा की अनिवार्यता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि यदि महिलाएं साक्षर होंगी तो वे अपने अधिकारों को भली-भांति जानेंगी और उनका उपयोग करेंगी। 

कटनी में 420 का अपराध पंजीबद्घ होने पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पाटले निलंबित


अनूपपुर
। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी केन्द्र किरगी रामकिशोर सिंह पाटले वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखंड पुष्पराजगढ़ के विरूद्घ कोतवाली थाना जिला कटनी में अपराध पंजीबद्घ होने बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

जानकारी अनुसार ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी केन्द्र किरगी,वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखंड पुष्पराजगढ़ रामकिशोर सिंह पाटले के विरूद्घ कोतवाली थाना जिला कटनी में धारा 406, 420 आई.पी.सी. के तहत आपराधिक मामला पंजीबद्घ होने व 3 फरवरी 2020 को अभियोग पत्र चालान अपर सत्र न्यायाधीश कटनी में पेश होने के कारण म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 नियम 9 के उप नियम 1 (ख) के तहत संबंधित के विरूद्घ दाण्डिक अपराध का अन्वेषण जाँच परीक्षण के अधीन होने के पर कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में पाटले का मुख्यालय कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखंड अनूपपुर नियत किया गया है। इस दौरान पाटले को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...