https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 11 अगस्त 2025

तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर,मारने के बाद घर में जा पलटी कार, 5 की मौत, 5 घायल

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के रामनगर थाना अंतर्गत भीषण सड़क दुघर्टना में दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन में जबरजस्त टक्कर से दो पहिया वाहन चालक सहित कार में सवार पांच लोगों की मृत्यु हो गई। 5 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में कराया गया भर्ती हैं।

जानकारी अनुसार सोमवार सुबह करीब 10 बजे रामनगर थाना क्षेत्र के रेऊंदा गांव में कोतमा से बेलिया जा रही तेज रफ्तार में कार (स्कॉर्पियो) क्रमांक एमपी 18 जेडजी 0613 ने सामने से आ रहे बाइक क्रमांक एमपी 65 एमए 3418 में सवार को कुचला दिया हादसा इतना जबरजस्तत था कि  बाईक चालक का चेहरा पहचानना मुश्किल हो गया। इसके बाद अनियंत्रित होकर पलटते हुए एक निर्माणाधीन मकान में घुस गई। कार में सवार सात लोग सवार थे जिसमे 3 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं 2 की चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते मे ही मृत्यु हो गई, जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हैं। जानकारी अनुसार बाइक चालक निगवानी निवासी अमृत लाल चौधरी बैड बजाने के काम से मरवाही जा रहा था। वहीं कार में सवार 9 लोग गांव से कहीं पिकनिक मनाने जा रहें थे। 

रामनगर टीआई सुमित कौशिक ने बताया कि सोमवार की सुबह कार सवार कोतमा से झिरिया टोला की तरह आ रहे थे। वहीं बाइक सवार युवक झिरिया टोला से कोतमा की ओर जा रहे थे। नेशनल हाईवे 43 पर झिरिया टोला के पास कार अनियंत्रित हो गई। बाइक को टक्कर मारते हुए निर्माणाधीन मकान में जा घुसी। जिसमे 3 की मौकेपर और चिकित्साकलय में मृत्यु हो गई। मृतकों में बाइक सवार अमित चौधरी सहित कार सवार 18 वर्षीय सौरभ प्रधान निवासी बिलिया छोट, पुष्पेंद्र घासी निवासी छोहरी, 19 वर्षीय शुभम पुत्र राकेश चौधरी, 19 वर्षीय राहुल पिता तीरथ केवट दोनों निवासी बिलिया छोट, वहीं घायलों में 20 वर्षीय विकास सिंह पुत्र चरकू सिंह, 19 वर्षीय गुड्डा पुत्र दूबलाल, 19 वर्षीय कोलन उर्फ छोहरी पुत्र सूरज, आशीष केवट पुत्र कोले केवट एवं अमलेन्द्र  सिंह को जिला चिकित्सालय में रेफर किया गया हैं।   


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...