https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 29 जुलाई 2020

अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर जब्त, चालक, मालिक पर मामला पंजीबद्घ



अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चटुआ के पास बुधवार को पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन करते हुए ट्रैक्टर को जब्त खिलाफ धारा खनिज अधिनियम, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला पंजीबद्घ करते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी देते हुए सहायक उपनिरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे ने बताया कि बुधवार को देहात भ्रमण के दौरान ग्राम चटुआ स्थित क्रेशर के पास ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 65 एए 3309 रेत का परिवहन करते देखा गया, जिसे रोकते हुए ट्रैक्टर में लोड रेत से संबंधित दस्तावेज की चालक से मांग की गई, लेकिन चालक द्वारा मौके पर किसी भी तरह का दस्तावेज नही दिखाया गया, जिसके बाद ट्रैक्टर को जब्त करते हुए कोतवाली अनूपपुर में खड़ा कराते हुए चालक बृजभान को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है।

मंगलवार, 28 जुलाई 2020

7 वर्ष की बालिका सहित 12 ने दी कोरोना को मात पहुंचे घर, 172 में 2 संक्रमित की पुष्टि



ऐक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 24
अनूपपुर 7 वर्ष की बालिका सहित 12 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों ने कोरोना को हराकर अपने घरों पहुंच गये। उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कुल 71 संक्रमितों में 47 स्वस्थ होने पर घर जा चुके हैं। शेष 24 का स्वास्थ्य स्थिर है। स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार डिस्चार्ज किए गए सभी मरीजों को अगले एक सप्ताह तक होम आइसोलेशन में रहना होगा। सोमवार देर रात्रि प्राप्त रिपोर्ट में 2 को संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनो ही संक्रमित ग्राम गोंदा के पूर्व में संक्रमित परिवार के सदस्य हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनो का स्वास्थ्य स्थिर है।
मंगलवार को 7 वर्ष की बालिका सहित 12 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों ने कोरोना को हराकर अपने घरों पहुंच गये। एक ओर जिले के लिए यह अच्छी खबर है कि स्वास्थ्य विभाग का अमला अपने त्याग, समर्पण, सेवाभाव एवं योग्यता से कोरोना संक्रमित स्वस्थ कर पा रहा है। वहीं यह भी स्पष्ट है कि संकट अभी टला नही है, सावधानी ही बचाव है। जिला प्रशासन सभी नागरिकों से अपेक्षा करता है कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु दिए गए समस्त दिशानिर्देशों, एवं उपायों का पालन कर शासन प्रशासन का सहयोग करें।
सोमवार देर रात्रि प्राप्त रिपोर्ट में  29 वर्षीय महिला एवं 13 वर्षीय बालिका संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनो संक्रमित ग्राम गोंदा के पूर्व में संक्रमित व्यक्ति के परिवार के सदस्य हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनो का स्वास्थ्य स्थिर है। उल्लेखनीय है कि कल प्राप्त 172 रिपोर्ट 2 में कोरोना संक्रमण पाया गया। अब तक प्राप्त कुल 3013 रिपोर्ट में 71 में संक्रमण पाया गया, 2942 रिपोर्ट निगेटिव रही हैं। जिनमे 47 कोरोना को हरा घर जा चुके हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 24 है।
एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया ने बताया कि ग्राम गोंदा पूर्व से ही कंटेनमेंट क्षेत्र है,कोई नया कंटेनमेंट क्षेत्र नही बना है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही सक्रमितों को उपचार हेतु कोविड केयर सेंटर अनूपपुर भेजा गया है।

जिला न्यायाधीश ने पंच ज के संरक्षण में किया पौधरोपण


अनूपपुरजिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश कृष्णकांत शर्मा ने मंगलवार को जिला न्यायालय परिसर में पौधरोपण किया कर उसकी सुरक्षा के लिये ट्री गार्ड की व्यवस्था करवाई। मप्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निर्देषित पंच ज के तहत जन, जानवर, जल, जंगल, जमीन के संरक्षण पर ध्यान देने की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुये फल व छायादार पौधरोपण किया गया। उल्लेखनीय है कि विगत एक माह से लगातार पौधरोपण का कार्य किया जा रहा है और अब तक लगभग ३०० पौधों का रोपण किया गया है। इस दौरान जिला प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीश भू-भास्कर यादव,जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे, जिला प्राधिकरण के योगेन्द्र श्रीवास्तव, ऋशि पाण्डेय, दीपक डहेरिया, राजेश कुमार कोल, अंकित रिछारिया, संदीप गौतम ने पौधरोपण किया।

धार्मिक स्थलों में एक समय में 5 से ज्यादा लोग नही रहेंगे उपस्थित,नही होगी जुलूस रैली की अनुमति



कोरोना से बचाव के उपायों का कड़ाई से होगा पालन जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में निर्णय
अनूपपुरकोरोना संक्रमण से बचाव हेतु गृह विभाग के निर्देशानुसार किसी भी धार्मिक आयोजनों का सार्वजनिक स्थलों पर आयोजन नहीं किया जा सकता है, न ही कोई धार्मिक जुलूस या रैली निकाली जायेगी। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर किसी प्रकार की मूर्ति, झांकी आदि स्थापित करने की अनुमति होगी। सभी से अपेक्षा कि गई की पूजा/उपासना अपने-अपने घरों में करें। अपर कलेक्टर सरोधन सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। ज्ञात हो कि आगामी त्यौहार 1 अगस्त को ईदुज्जुहा, 3 अगस्त को रक्षाबंधन एवं 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी है। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीडी सोनवानी सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारी एवं जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
अपर कलेक्टर ने बताया कि धार्मिक/उपासना स्थलों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए यह निर्देश हैं जिसमे एक समय में 5 से अधिक लोंग जमा न हों। उपासना स्थलों पर फेस कवर एवं सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का कड़ाई से पालन किया जाना किया जाए। शांति समिति के सभी सदस्यों ने वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए उपायों की उपयुक्तता पर सहमति जताई एवं कोरोना से बचाव हेतु उपायों के पालन के लिए आमजनो से अपील की है।

अध्यापक संवर्ग एवं राज्य शिक्षा सेवा के कर्मचारियों को 3 माह से वेतन न मिलने पर सौंपा ज्ञापन



अनूपपुर अध्यापक संवर्ग एवं राज्य शिक्षा सेवा के कर्मचारियों को विगत 3 माह से वेतन भुगतान नहीं होने से आर्थिक स्थित का सामना करना पड़ रहा है। जिसे लेकर अध्यापकों सहित सभी ने अपनी 8 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को सौंपा।
सौंपे गये ज्ञापन के संबंध में श्रीनिवास तिवारी एवं संतोष मिश्रा ने बताया कि अध्यापक संवर्ग के कर्मचारियों के वेतन भुगतान हेतु बंटन किये जाने,राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त कर्मचारी जिनका कोषालय  एम्पलाई कोड जारी हो गया है उनका वेतन भुगतान बजट शीर्ष 3491, 4396 एवं 0581 से होना है अबिलब आवंटन जारी करने, राज्य शिक्षा सेवा के ऐसे कर्मचारी जिनका कोषालय एम्पलाई कोड जारी नहीं हुआ उनका वेतन भुगतान पूर्व प्रक्रिया अनुसार जारी करने,राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त ऐसे कर्मचारी जिनका कोषालय एम्पलाई कोड जारी है उनके एम्पलाई कोड जारी किए जाएं, वेतन से कटौती कि गई अंशदान की राशि शासन के अंशदान सहित उनके प्रान खातों में उसी माह जमा कराई जाये,छंटवे वेतनमान के एरियर्स की तीसरी किस्त्त की राशि का भुगतान कराते हुए कटौती करने के निर्देश जारी किए जाएं,अध्यापक संवर्ग के कर्मचरियों को भी सांतवे वेतनमान अल्प बचत सह बीमा योजना तथा ग्रहभाड़ा भत्ता का लाभ देने एवं जनजातीय विभाग के कर्मचारियों को मकान भाड़ा भत्ता का भुगतान के लिए आवंटन जारी करने की मांग की है।

विद्युत एवं परिवहन महासंघ ने अपनी मांगो को लेकर कलेक्टर को सौंपेगा ज्ञापन



अनूपपुर सरकार जगाओ सप्ताह अन्तर्गत श्रमिकों, विद्युत एवं परिवहन उद्योग की समस्याओं के सम्बन्ध में  भारतीय मजदूर संघ द्वारा विभिन्न मांगो के समर्थन में 24 से 30 जुलाई तक सरकार जगाओ सप्ताह का आव्हान करते हुए संपूर्ण देश में जिला स्तर पर उद्योग सह धरना, प्रदर्शन एवं रैली कर ज्ञापन सौंपने का निर्णय प्रदेश संयोजक विद्युत एवं परिवहन महासंघ किशोरीलाल रैकवार के आव्हान के पर 28 जुलाई को संपूर्ण देश के साथ अनूपपुर में भारतीय  मजदूर संघ के धरना,प्रदर्शन कर मध्यप्रदेश में विद्युत एवं परिवहन महासंघ प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में असंगठित एवं प्रवासी मजदूरों की आर्थिक एवं रोजगार संबंधी समस्याओं के समाधान,लॉकडाउन अवधि में लंबित मजदूरी वा पारिश्रमिक वेतन भत्ते आदि का भुगतान,श्रम कानूनों का निलंबन और कई राज्यों में काम के घंटे का बढ़ाया जाना वापस,सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण बंद करने एवं नए रोजगार सृजित करने की मांग है।
इसके साथ विद्युत कर्मियों की मांगों में विद्युत बिल 2020 के माध्यम से वितरण में निजी क्षेत्र को प्रवेश बंद करेनें, विद्युत सुधार कानून 2003 की वर्तमान स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करने,स्थाई कार्य में कुशल कर्मी नियुक्त कर आउटसोर्सिंग ठेका कर्मियों को लेने  पर तुरंत रोक,तथा वर्तमान में कार्यरत संविदा एवं ठेका श्रमिकों को नियमित करने संपूर्ण देश में एक देश एक ग्रिड एक टैरिफ एक वेतन सेवा शर्तों को लागू किया करने के साथ अन्य कई मांगे है। ज्ञापन सौंपने में ताराचंद,रामभद्र त्रिपाठी,श्रीनिवास मिश्रा,अशोक माली, सतेन्द्र पाटकर, रमाकांत मिश्रा, वीरेन्द्र हुमनेकर,राजकुमार वर्मन,पुष्पेन्द्र पाल, लक्ष्मी चंद माहुले, शिवराज ओझा,नीतेश मेश्राम, संतलाल कांगले,संदीप जलतारे, रामनरेश पटेल, सरमन ताम्रकार, विनोद शुक्ला, ब्रजभान केवट,सहित पदाधिकारीयों और सदस्य उपस्थित रहे।

इंगांराजविवि में तृतीय वैज्ञानिक सलाहकार समिति ऑनलाइन बैठक का आयोजन



अनूपपुर/अमरकंटक कृषि विज्ञान केंद्र इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक द्वारा ऑनलाइन माध्यम से तृतीय वैज्ञानिक सलाहकार समिति बैठक मंगलवार को आयोजन की गई। जिसकी अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर श्रीप्रकाशमणि त्रिपाठी की।
कृषि विज्ञान केंद्र अमरकंटक के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कुलपति ने कहां परीक्षण, प्रशिक्षण पुन: निरीक्षण पुनर निरीक्षण जैसे एक सिद्घांत पर कार्य करें तथा अपने अपने जिले में कंदमूल, फल फसलों को बढ़ावा देने के कार्यों पर योजना के अनुसार कार्य करें। प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप वोकल फॉर लोकल के अंतर्गत किसानों वनवासी आदिवासियों एवं अन्य उत्पादक कर्मकारों के बीच क्षेत्रों में प्रचलित फसलों, उत्पादों को बढ़ावा देकर बाजार उपलब्ध कराने में कृषि विज्ञान केन्द्रों को सक्रिय सहभागिता निभाने की सलाह दी।
बैठक में निदेशक विस्तार सेवाएं जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर डॉ.ओम गुप्ता, प्रधान वैज्ञानिक आईसीएआर अटारी जबलपुर डॉ.एसआरके सिंह, उप संचालक कृषि एनडी गुप्ता, सहायक संचालक उद्यानिकी, व्हीडी नायर, सहायक संचालक मछली पालन विभाग एस परिहार,क्षेत्रीय प्रबंधक नाबार्ड एवं आकाशवाणी प्रतिनिधि प्रकाश कुमार,वैज्ञानिक कृषि वानिकी योगेश कुमार एवं प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।
वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र डॉ. एसके पाण्डेय ने वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक के उद्देश्यों व रूपरेखा से अवगत कराया। वस्तु विषय विशेषज्ञ संदीप चौहान ने रबी 2019-20 का प्रगति प्रतिवेदन व आगामी कार्ययोजना खरीफ २०२० का प्रस्तुतीकरण पावर पॉइंट के माध्यम से प्रस्तुत किया।
डॉ.ओम गुप्ता ने मशरूम उत्पादन समूह के माध्यम से मशरूम उत्पादन कर उसके व्यापार को बढ़ावा देने की बात कहीं। डॉ.एसआरके सिंह ने प्रवासी मजदूरों पर प्रवासी मजदूरों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने हेतु कार्य योजना तैयार करने की बात कहीं।

धार्मिक आयोजनों पर गृह मंत्रालय की रोक,भूमिपूजन और लोकार्पण छूट पर कांग्रेस ने उठाये सवाल



अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी सरकार में शासन एवं प्रशासन के भेदभाव पूर्ण आदेश आपत्तिजनक है। पूरे भारत में वैश्विक महामारी कोरोना का संकट दिन प्रतिदिन गहराता जा रहा है,प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं करोना संक्रमित पाए गए हैं। धार्मिक आयोजनों पर गृह मंत्रालय ने रोक लगाई है। ऐसे में खाद्य मंत्री के पांच दिवसीय आयोजन पर कोई रोक नहीं है। यह आरोप अनूपपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने जारी प्रेस जारी कर सरकार और जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है।
जिला अध्यक्ष ने कहां कि जहां पांच से ज्यादा व्यक्तियो के शामिल होने पर रोक लगी है, हिंदू मुस्लिम के त्यौहार सामने आ रहे हैं जिसे करोना संकट इस पर भी रोक लगाई गई है। कांग्रेस इसका स्वागत करती है। लेकिन गृह मंत्रालय के आदेश को दरकिनार कर जिला प्रशासन द्वारा प्रदेश के खाद्य मंत्री का तीन दिवसीय कार्यक्रम में भूमि पूजन और लोकार्पण बुधवार से कर रही है ,इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। करोना संकट सभी के लिए है और इसमें सभी को सहभागिता निभाते हुए भीड़-भाड़ से बचना चाहिए। लेकिन चुनाव को देखते हुए मंत्रियों के कार्यक्रम आयोजित किया जाना उचित नहीं है कांग्रेस इसकी भर्तसना करती है।

मार्ग निर्माण में शासकीय राशि के दुरुपयोग से ग्रामीण नाराज



पूर्व विधायक को सौंपा मांग पत्र.
अनूपपुर। जनपद अनूपपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत लतार में एक ही मार्ग के निर्माण में साल भर के अन्दर दो बार शासकीय राशि व्यय करने की शिकायत ग्रामीणों ने सीईओ ,कलेक्टर एवं संभागायुक्त से किये जाने के के बाद भी  कार्यवाही ना होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अनूपपुर के पूर्व विधायक रामलाल रौतेल को पत्र सौंप कर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह को इसकी शिकायत करने की तैयारी भी की गई है।
दिये गये पत्र अनुसार लतार पंचायत के वार्ड क्रमांक 17-18 में जेठूलाल यादव के घर से पुरुषोत्तम कोल के घर तक 150 मीटर पीसीसी रोड निर्माण के एवज मे एक वर्ष पूर्व राशि का आहरण किया गया। जबकि रोड निर्माण करवाया ही नहीं गया। इसकी शिकायत उसी वक्त अधिकारियों को की गई। जिसकी जांच आजतक नहीं हो सकी। जांच के डर से पंचायत के खाते से 1 लाख 90 हजार रु निकाल कर एक बार फिर इस मार्ग के निर्माण की तैयारी की गई है। एक साल के भीतर बिना मार्ग निर्माण किये एक ही मार्ग के लिये दो बार राशि आहरण की सूचना जनपद पंचायत अनूपपुर के सीईओ सहित अन्य अधिकारियों को करने के बावजूद कोई कार्यवाही ना करना भ्रष्टाचार को अधिकारियों द्वारा बढ़ावा दिये जाने के आरोपों को बल देता है।

शुक्रवार, 24 जुलाई 2020

नियमों की अनदेखी यातायात ने 30 वाहन चालको से 10 हजार से अधिक का वसूला समन शुल्क



वाहन चलाते समय नियमों का पालन करने व कोरोना से बचाव की दी जानकारी
अनूपपुर जिले में सड़क दुर्घटना की रोकथाम और ओवरलोडिंग को लेकर सघन चेकिंग अभियान यातायात पुलिस चला रही है। लगातार हो रही चेकिंग में ऑटो चालकों के लाइसेंस,परमिट,बीमा एवं फिटनेस आदि चेक करने के साथ वैश्वि महामारी कोरोना से बचाव के लिए यातायात पुलिस लोगों को जागरूक कर रहीं है।
शुक्रवार को विभिन्न जगहों पर चेकिंग लगा चार पहिया वाहनो एवं दो पहिया वाहनो चालको 10 हजार से अधिक का समन शुल्क वसूल किया गया। 
जिला यातायात प्रभारी श्वेता शर्मा ने बताया कि लगातार चल रहे चेकिंग अभियान में 30 वाहनो चालको से 10 हजार 7 सौ 50 रुपए का समन शुक्ल वसूला गया। इस दौरान चार पहिया वाहनो के दस्तावेज, सीट बेल्ट आदि का निरिक्षण किया गया, दो पहिया वाहन चालकों के लाइसेंस गाड़ी, बीमा के साथ बिना हेलमेट, तीन सवारी, ओवर स्पीड में बाइक न चलाने की समझाईस दी गई। नबालिकों वाहन चलाने के अभिभावकों को हिदायत दी गई।
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर लोगो को बार-बार समझाइश देने के बाद भी लोग मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। जिला यातायात प्रभारी ने अपील की है कि आप अकेले नहीं हैं आपके साथ आपका परिवार है उसके लिए आप लोग नियमो का पालन अवश्य करें।

कोतमा पुलिस ने घर में छिपाकर रखे 58 लीटर अवैध शराब सहित आरोपी को किया गिरफ्तार


अनूपपुर कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम गढ़ी में मुखबिर की सूचना पर गुरूवार को पुलिस ने एक घर में छिपाकर अवैध रूप से रखे 7 कार्टून में 58 लीटर अंग्रेजी शराब को जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत धारा 34 (2) के तहत कार्यवाही कर शुक्रवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया,जहां से जेल भेज दिया गया।
कोतमा थाना प्रभारी आरके बैस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम गढ़ी में 25 वर्षीय पूरन साहू उर्फ बल्ला पिता गंगू साहू के घर में अवैध रूप से बिक्री के लिए शराब रखने की सूचना पर पुलिस ने घर में दबिश दी, घर की तलाशी में 7 कार्टून में 241 पाव अंग्रेजी शराब एवं 23 बॉटल बियर कुल 58 लीटर कीमत 50 हजार 615 रूपए की शराब मिली मौके पर वैध दस्तावेजों की मांग पर नही दिखाए जाने के बाद शराब जब्त कर आरोपी पूरन साहू को गिरफ्तार किया गया जिसपर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। कार्यवाई में उप निरीक्षक अनुराधा परस्ते ,सहायक उपनिरीक्षक विपुल शुक्ला,अश्वनी मिश्रा, आरक्षक दिनेश क्रिराडे शामिल रहे।


शनिवार और रविवार को तक सम्पूर्ण जिले में पूर्णत:रहेगा बंद

एसईसीएल, विद्युत गृह प्रतिबंध से रहेगें मुक्त नियमों का पालन जरूरी
अनूपपुर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से मप्र शासन, गृह विभाग के दिशा निर्देशों के परिपालन में अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, सरोधन सिंह ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 में प्रदत्त शक्तियों के तहत शनिवार (25 जुलाई) प्रात: 01.00 बजे से रविवार (26 जुलाई) को रात्रि 12.00 बजे तक के लिए सम्पूर्ण जिला अनूपपुर में पूर्ण प्रतिबंध घोषित किया है। प्रतिबंध दिवस के दौरान दो/चार पाहिया वाहन, राशन, सब्जी एवं आम नागरिक से सम्बन्धित सभी प्रकार की सेवाएं, किसी भी व्यक्ति के घर से निकलने पर एवं समस्त शराब दुकानें खोलने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा।
इस दौरान घर-घर जाकर दूध बांटने वाले दूध विक्रेता सुबह 6 से 9 बजे तक प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। मेडिकल स्टोर्स, मोजर वेयर पावर प्लांट जैतहरी, अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र चचाई, सोडा फैक्ट्री बरगवां (अमलाई) तथा जिले के समस्त एसईसीएल प्रबन्धन कार्य के साथ अति आवश्यक सेवाओं के वाहन, समस्त पीडीएस दुकाने, बैंक शाखाएं, एलपीजी वितरण केन्द्र एवं मनरेगा योजना से संबंधित समस्त कार्य प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। प्रतिबंध से मुक्त संस्थाओं को निर्देशित किया गया है कि वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए स्वच्छता एवं सोशल डिस्टेंशिंग से सम्बन्धित समस्त नियमों का पालन सुनिश्चित करें।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला 

आईआईटीटी रणनीति कोरोना नियंत्रण हेतु कारगर- सांसद

प्रभारी सचिव कोरोना नियंत्रण से सांसद ने संभाग में कोरोना की स्थिति पर की चर्चा
अनूपपुर पुष्पराजगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमितों को दृष्टिगत रखते हुए स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्वास्थ्य अमले को युद्धस्तर पर प्रयास कर संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए आईआईटीटी नीति पर कार्य करना होगा। संक्रमितों की शीघ्र पहचान, आइसोलेशन, जांच एवं सही समय में उपचार क्षेत्र की कोरोना से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है। शुक्रवार को सांसद हिमाद्रि सिंह ने सचिव खनिज विभाग एवं प्रभारी कोरोना नियंत्रण शहडोल संभाग सुखवीर सिंह से क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की स्थिति,नियंत्रण की कार्ययोजना एवं तैयारियों के सम्बंध में चर्चा की।
उन्होनें कहा क्षेत्र में संक्रमण की स्थिति वर्तमान में नियंत्रण में हैं, परंतु क्षमताओं में सतत रूप से वृद्धि आवश्यक है। अनूपपुर जिले में अब तक जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य, पुलिस एवं प्रशासन के सामंजस्य के साथ निरंतर कार्यवाही की जा रही है,जिससे कोरोना संकट को नियंत्रित रखने में जिला अब तक सफल रहा है।
इस दौरान सांसद ने सचिव खनिज से अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने कीं बात कही। विशेषकर पुष्पराजगढ़ अंचल की प्राकृतिक सुंदरता की सुरक्षा बनाए रखने के लिए कड़ी कार्यवाही आवश्यक है। राजेंद्रग्राम वन परिक्षेत्र में बैगा आदिवासियों से सम्बंधित प्रकरण पर राजस्व एवं वनविभाग द्वारा संयुक्त रूप से जांच करने के लिए कहा। जिस पर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कहा इस हेतु आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं एवं नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान शहडोल संभागायुक्त संभाग नरेश पाल, सीईओ जिला पंचायत मिलिंद नागदेवे,एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया उपस्थित थे।

प्रभारी कोरोना नियंत्रण ने कोरोना संक्रमित क्षेत्र का दौरा कर सघन निगरानी के दिए निर्देश

अनूपपुर सचिव खनिज एवं प्रभारी कोरोना नियंत्रण शहडोल संभाग सुखवीर सिंह ने बेनीबारी कंटेनमेंट क्षेत्र का शुक्रवार को भ्रमण कर क्षेत्र में सघन निगरानी एवं सख्त पेरीमीटर कंट्रोल के निर्देश दिए। जिले में सर्वाधिक पुष्पराजगढ़ के ग्राम बेनीबारी कोरोना संक्रमण है जहां शुक्रवार को सचिव खनिज एवं प्रभारी कोरोना नियंत्रण शहडोल संभाग ने दौराकर संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सभी संभावित कांटैक्ट्स की जाँच एवं परिधि नियंत्रण आवश्यक पर जोर दिया। उन्होनें  इस दौरान स्वास्थ्य दल द्वारा अब तक की गई जाँच की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। की गई आवश्यक सुविधाओं की पूर्ति व व्यवस्था की जानकारी ली एवं कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से वालंटियर्स को निगरानी एवं सुविधाओं के प्रदाय में शामिल किया जा सकता है। इस दौरान कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत मिलिंद नागदेवे, एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया, एसडीओपी पुष्पराजगढ़ आशीष भराडे सहित राजस्व, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।



कोरोना संक्रमित के सम्पर्क में आने से 2 युवाओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, 3 हरा कर घर रवाना



सम्पूर्ण पुष्पराजगढ़ में 27 जुलाई तक पूणत: बंद
अनूपपुर। गुरुवार देर रात्रि प्राप्त 64 रिपोर्ट में से 2 युवाओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनो युवा पूर्व में पुष्पराजगढ़ के कोरोना संक्रमितों के सम्पर्क में थे। जांच रिपोर्ट प्राप्त होते ही संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार सभी का स्वास्थ्य स्थिर है। वहीं अच्छी खबर यह रही बेनीबारी, हर्राटोला और कोहका के 3 कोरोना संक्रमितों कोरोना हार  शुक्रवार को जिला चिकित्सालय से शुभकामनाओं के साथ गृह ग्राम के लिए रवाना किया गया। शुक्रवार को जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 69 है जबकि वर्तमान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 34 है।
एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया ने बताया कि पुष्पराजगढ़ विकाशखड़ में दो युवा पूर्व में कोरोना संक्रमित व्यक्तिओं के सम्पर्क में थे। जिनकी जांच रिर्पोट में संक्रमण पाये जाने पर कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया। उन्होनें बताया कि कोरोना संक्रमित युवा में एक ग्राम राजेंद्रग्राम के वार्ड क्रमांक 8 में 30 वर्षीय एवं ग्राम जरही का 24 वर्षीय युवक है। इसके बाद दोनो ही ग्राम की व्यावहारिक सीमा को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार कंटेनमेंट क्षेत्र में स्वास्थ्य दल द्वारा स्क्रीनिंग,प्राथमिक कॉंटैक्ट के सैम्पल लेने तथा अन्य आवश्यक कार्यवाहियां की जा रही है। वर्तमान में जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या 10 है। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा हेतु समस्त पुष्पराजगढ़ अनुभाग में एसडीएम द्वारा 27 जुलाई तक पूर्णत: बंद करा दिया गया है।
कोरोना को हरा 3 संक्रमित घर हुए रवाना
बेनीबारी, हर्राटोला और कोहका के 3 कोरोना संक्रमित के आत्मविश्वास, संयम एवं चिकित्सकीय स्टाफ की समर्पित सेवा के सामने आज फिर कोरोना हार गया। तीनो स्वस्थ मरीजों को शुक्रवार को जिला चिकित्सालय से शुभकामनाओं के साथ गृह ग्राम के लिए रवाना किया गया।
घरों के लिए रवाना होने पूर्व तीनों ने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए समस्त स्वास्थ्य दल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दिए गए समस्त निर्देशों का नियमत: पालन करेंगे। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार तीनो को अगले एक सप्ताह तक होम आइसोलेशन में रहने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया है।
जिले में वर्तमान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 34 हो गई है। अब तक 69 कोरोना संक्रमितों में 35 स्वस्थ होने पर घरों के लिए जा चुके हैं। 34 संक्रमितों का कोविड केयर सेंटर अनूपपुर में इलाज जारी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सभी का स्वास्थ्य स्थिर है।
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने समस्त नागरिकों से अपील की है कि डरें नहीं, सावधान रहें। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु दिए गए समस्त निर्देशों एवं उपायों का पालन कर अपनी जिम्मेदारी निभाएँ, शासन एवं प्रशासन को सहयोग करें।

मेडिकल स्टोर से बुखार,सर्दी आदि लक्षणों की दवाई लेने वाले व्यक्तियों का रिकार्ड संधारित करायें



सचिव खनिज ने जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति एवं तैयारियों की समीक्षा दिए निर्देश
अनूपपुर नियमित रूप से सैम्प्लिंग करें, संक्रमितों की प्रारम्भिक स्थिति में पहचान संक्रमण नियंत्रण के लिए अहम है। सहरुग्णता वाले व्यक्तियों, वृद्ध कोरोना संक्रमितों पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश शुक्रवार को सचिव खनिज विभाग एवं प्रभारी सचिव कोरोना नियंत्रण शहडोल संभाग सुखवीर सिंह ने सर्किट हाउस राजेंद्रग्राम में जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति एवं तैयारियों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा दौरान दिये। बैठक में शहडोल संभागायुक्त नरेश पाल, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत मिलिंद नागदेवे,एसडीएम विजय डहेरिया, सीएमएचओ डॉ बीडी सोनवानी, सिविल सर्जन डॉ एससी राय सहित अन्य प्रशासनिक एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रभारी सचिव कोरोना नियंत्रण ने किल कोरोना अभियान, टेस्टिंग क्षमता एवं उपचार हेतु सुविधाओं की समीक्षा में निर्देश दिए। कि फ्रंटलाइन वर्कर, चिकित्सकीय स्टाफ एवं अन्य सेवा प्रदाताओं की भी नियमित रूप से स्क्रीनिंग करते रहें। मेडिकल स्टोर से बुखार, सर्दी, खाँसी आदि लक्षणों की दवाई लेने वाले व्यक्तियों का रिकार्ड संधारित करें एवं टेलीमेडिसिन टीम सतत रूप से ऐसे व्यक्तियों के स्वास्थ्य पर निगरानी रखे।
कलेक्टर ने बताया कि किल कोरोना अभियान अंतर्गत जिले के 157272 परिवारों के 809359 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई है। जिसमे 764 व्यक्तियों में आईएलआई, 2305 व्यक्तियों में बुखार के लक्षण पाए गए। 1107 व्यक्तियों के नमूने जाँच के लिए भेजे गए। कलेक्टर ने जिले में कोरोना की अद्यतन स्थिति की के बारे में बताया कि जिले में अब तक कुल 69 संक्रमित मिले हैं, जिनमे से 35 व्यक्ति स्वस्थ होने पर घर जा चुके हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 34 है, जिनका कोविड केयर सेंटर अनूपपुर में उपचार चल रहा है, सभी का स्वास्थ्य स्थिर है। जिसमे 34 में 8 व्यक्ति 60 वर्ष से अधिक आयु के हैं तथा सहरुग्णता वाले व्यक्तियों को चिह्नांकित करके विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
कलेक्टर ने बताया कि वर्तमान में जिले में 30 ऑक्सिजन सप्लाई सुविधा युक्त बेड हैं तथा 177 ऑक्सिजन सिलिंडर हैं। 3 वेंटीलेटर कोरोना संक्रमितों को चिन्हित करके जिला चिकित्सालय आइसोलेशन वार्ड में रखे गए हैं। 2 और वेंटिलेटर आ चुके हैं, उन्हें शीघ्र ही इंस्टॉल कर दिया जाएगा। जिला चिकित्सालय में 10 आईसीयू बेड का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। कोविड केयर सेंटर में 480 बेड की क्षमता है। टेस्टिंग की क्षमता में वृद्धि हेतु प्रयास किया जाएगा और शीघ्र ही एक और ट्रूनाट मशीन जिला चिकित्सालय में स्थापित की जायेगी, इसके लिए स्टाफ को प्रशिक्षित किया जा चुका है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में 8 फीवर क्लीनिक संचालित हैं। जिनमे अब तक 4 एसएआरआई एवं 2440 आईएलआई एवं बुखार के 1672 मामले आए। जिनमे से 1021 के सैम्पल टेस्टिंग हेतु भेजे गए तथा 1371 को होम आइसोलेशन की सलाह दी गई तथा स्वास्थ्य दल द्वारा नियमित रूप से निगरानी की जा रही है।

संक्रमित परिवार द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेशों के उल्लंघन, लापरवाही एवं असहयोग पर मामला दर्ज



अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण में जिला प्रशासन व स्थानिय प्रशासन का असयोग करने पर एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया ने जिले में पहला कोरोना संक्रमण के जिले में पहला कोरोना संक्रमण के खिलाफ ग्राम बेनीबारी में कोरोना संक्रमित परिवार के तीन सदस्यों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51, महामारी अधि. 1897 की धारा 3 तथा भारतीय दण्ड संहिता की धारा 269, 270, 188 के उल्लंघन किये जाने के पर शुक्रवार को थाना करनपठार में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
एसडीएम पुष्पराजगढ़ ने बताया कि प्रथम जांच में यह पाया गया कि ग्राम बेनीबारी में कोरोना संक्रमित परिवार के सदस्यों द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेशों के उल्लंघन एवं लापरवाही के कारण यह स्थिति निर्मित हुई है। परिवार के सदस्यों द्वारा जबलपुर आवागमन किया गया जिसकी सूचना किसी भी प्रकार से प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग अथवा थाने में नहीं दी गई। बिना अनुमति के घर में धार्मिक आयोजन किया गया जिसमें रिश्तेदारों को बुलाया गया।  नौकर के संक्रमित पाये जाने पर भी दिये गये आदेशो  का पालन न करते हुएं दुकान का संचालन बंद नही किया गया जिससे अन्य व्यक्तियों में संक्रमण फैलने की स्थिति निर्मित हुई। स्वयं एवं परिजनों के सदस्यों द्वारा सर्दी इत्यादि का ईलाज शासन द्वारा निर्धारित फीवर क्लीनिक में नही कराया गया और न ही स्वास्थ्य केंद्र में इसकी सूचना दी गई। स्वास्थ्य अमले को सैम्पल लिये जाने एवं संक्रमित पाये जाने पर परिवार द्वारा कोविड केयर सेंटर अनूपपुर में भेजने के दौरान भी असहयोग किया गया।
उक्त व्यक्तियों पर कोरोना संक्रमित हो ने बाद जिले से आने की सूचना नहीं देने, स्वास्थ्य अमले का सहयोग नही किये जाने,यह जानते हुये कि संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुँचने की संभावना है, फिर भी परिद्वेष पूर्ण भाव से उक्त कृत्य किये गया है। जिसे में संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...