गर्भवती कोरोना संक्रमित महिलाओं हेतु स्थापित किया गया विशेषीकृत कॉर्नर
जिला चिकि. में 36 बेड पर केंद्रीकृत ऑक्सिजन सुविधा,शीघ्र होंगे अतिरिक्त 10 आईसीयू बेड
अनूपपुर। कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा हेतु जिला प्रशासन के लगातार प्रयास से विषम परिस्थितियों से निपटने हेतु स्वास्थ्य सुविधाओं को और भी सशक्त किया जा रहा है। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर और स्वास्थ्य टीम के सामंजस्य से विभिन्न सुविधाओं में सुधार एवं विकास हेतु सतत प्रक्रिया के फलस्वरूप जिला चिकित्सालय अनूपपुर ने कायाकल्प में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया एवं राष्ट्रीय एनक्यूएएस परीक्षण हेतु चयनित किया गया है।
गुरूवार को सिविल सर्जन डॉ एससी राय ने बताया कि स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के सतत प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु निरंतर हमारी क्षमता में वृद्धि हो रही है। डॉ राय ने बताया कि जिला चिकित्सालय में कोरोना हेतु स्थापित आइसोलेशन वार्ड में 28 बेड में ऑक्सिजन सुविधा है। कोरोना मरीजों हेतु 3 वेंटीलेटर आरक्षित हैं साथ ही क्रिटिकल मरीज हेतु 1 डिफिब्रिलेटर भी स्थापित किया जा चुका है। इसके साथ ही पृथक वार्ड में 36 बेड पर केंद्रीकृत ऑक्सिजन सप्लाई की व्यवस्था का कार्य पूर्ण हो चुका है।
डॉक्टर ने बताया कि अगर कोई गर्भवती महिला कोरोना संक्रमित हो जाती है तो सुरक्षित डिलीवरी एवं अन्य उपचार हेतु विशेषीकृत एवं पृथक कॉर्नर स्थापित किया जा चुका है। कोरोना मरीजों हेतु पृथक से 2 ऐम्ब्युलन्स (शव वाहन) की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा 10 आईसीयू बेड की क्षमता विस्तार, नियमित रूप से आगंतुक मरीजों एवं उनके परिजनों को जागरूक करते रहने हेतु ऑडीओ ब्रॉडकास्ट सिस्टम एवं इंटरकॉम की सुविधा हेतु शासन स्तर पर पत्राचार किया गया है, जिस पर शीघ्र कार्य किया जाएगा।
नोडल अधिकारी कोरोना नियंत्रण एवं बचाव डॉ आरपी श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्य सेवाओं को नियमित रूप से सक्षम बनाया जा रहा है। वर्तमान में जिले में जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सिजन सुविधा युक्त 56 बेड कोरोना मरीजों हेतु आइसोलेशन बेड के रूप में चिह्नांकित हैं। कोरोना मरीजों हेतु समस्त शासकीय सुविधाओं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित कुल 211 आइसोलेशन बेड हैं। इसके साथ ही 7 निजी स्वास्थ्य सेवा संस्थानो का चिन्हांकन किया गया है जिनमे 89 आइसोलेशन बेड हैं। इस प्रकार जिले में कोरोना मरीजों हेतु 300 आइसोलेशन बेड की वर्तमान में व्यवस्था है।