अनूपपुर। म.प्र. लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 की
धारा 5 (1) (2) के तहत
अधिसूचित सेवाओं का समय-सीमा में निराकरण नहीं करने पर सीईओ जनपद पंचायत जैतहरी,
वन
परिक्षेत्राधिकारी परिक्षेत्र अमरकंटक एवं जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत
भेलमा के सचिव को अपर कलेक्टर बीडी सिंह ने 7 मार्च को
कारण बताओ सूचना पत्र जारी 3 दिनों में जबाब मांगा हैं। अपर कलेक्टर
ने कारण बताओ नोटिस में कहा कि सेवाओं का निराकरण समय-सीमा में कार्य नहीं किया
गया, इसका
जवाब 3 दिवस के अंदर मेरे समक्ष प्रस्तुत करें, जवाब
प्रस्तुत नहीं करने पर एकपक्षीय कार्यवाही करने की बात कहीं है।
शनिवार, 7 मार्च 2020
पांच माह से तिपाल नदी पुल क्षतिग्रस्त होने से कई ग्रामो से सम्पर्क था बाधित
जन सहयोग से
बना दिया वैकल्पिक मार्ग,जलसंसाधन विभाग ने बरती लापरवाही
अनूपपुर।
जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 1 सामतपुर-हर्री को जोडऩे वाला तिपाल नदी
पुल जल संसाधन विभाग द्वारा वर्ष 2009 में बनाया गया था जो अक्टूबर 2019 में
क्षतिग्रस्त होने के आधा दर्जन ग्रामों के ग्रमीणों की आवाजाही बंद हो गई। लगातार
जिला प्रशासन से ग्रमीणों ने इसके निर्माण की गुहार लगाते रहे ले किन किसी ने नही
सुनी। 28 फरवरी को प्रशासनिक नपाध्यक्ष अनूपपुर रामखेलावन राठौर ने
आसपास के ग्राम हर्री-बर्री, भगतबांध एवं सेंदुरी के लोगो से मिलकर
तिपान नदी पर पुल वैकल्पिक व्यवस्था बनाने की मांग एवं प्रतिनिधित्व करते हुए जिला
मुख्यालय तक पहुंचने के लिए प्रबुद्ध एवं आमजनो ने मिलकर चर्चा की। इसके लिए
ग्रमीणों ने लाखो रूपए चंदा एकत्रित कर जन सहयोग से तिपान नदी में वैकल्पिक पुलिया
का निर्माण कर नई मिसाल दी। अब 7 मार्च से राहगीरो सहित साईकिल,मोटर
साईकिल एवं अन्य छोटे वाहनो की आवाजाही प्रारंभ हो सकी। राहगीरो सहित साईकिल,मोटर
साईकिल एवं अन्य छोटे वाहनो की आवाजाही प्रारंभ हो सकी।
क्षतिग्रस्त
पुलिया निर्माण के बाद ग्रमीण 7 किमी दूर से आवाजाही करते थे।
नपाध्यक्ष रामखेलावन सहित ग्राम हर्री के हीरालाल राठौर,बिसाहूलाल राठौर,
छविलाल
राठौर, जगदीश राठौर भगतबांध, ग्राम बर्री उपसरपंच रजन राठौर
सहित अन्य ग्रामीणो ने मिलकर लाखो रूपए चंदा एकत्रित कर तिपान नदी में वैकल्पिक
मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण कराया।
छात्रो सहित
किसानो को सबसे अधिक राहत
ग्राम हर्री
सहित लगभग आधा दर्जन से अधिक गांवो में आवागमन के लिए तिपान नदी पुल क्षतिग्रस्त
हो जाने के बाद सबसे ज्यादा परेशानी 10वीं एवं 12वीं बोर्ड
परीक्षा देने जिला मुख्यालय पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं को परेशान होना पड़ रहा
था, वही
खेती किसानी करने वाले किसान भी अपनी फसल व सब्जी को जिला मुख्यालय में लाकर बेचने
के लिए लगभग 7 से 8 किमी का सफर ज्यादा करना पड़ रहा था।
इस वैकल्पिक मार्ग के निर्माण होने से सबको राहत मिली है।
इनका कहना है
हर्री गांव
पहुंच मार्ग के बीच पडऩे वाले तिपान नदी पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद से जिला
प्रशासन व जल संसाधन विभाग द्वारा अनदेखी की गई, जिसके बाद
अनूपपुर सहित ग्राम हर्री-बर्री, भगतबांध के जागरूक जनप्रतिनिधियों के
साथ मिल चंदा एकत्रित कर तिपान नदी में वैकल्पिक मार्ग का निर्माण किया गया है,
जिसमें
जनता की अहम भूमिका रही है।
सिंघौरा में बीते 7 दिनो से उपार्जन केन्द्र में ताला जड़ा किसानो बैठे अनशन में
एसडीएम के
आश्वासन पर बंधक बने दो ट्रको को छोड़ समाप्त किया धरना
अनूपपुर। धान उपार्जन केन्द्र सिंघौरा के किसानो ने अंतिम तिथि तक की गई धान
खरीदी के बाद जहां 2 मार्च को 107 किसानो की धान बेचे जाने के बाद उन्हे
पावती नही दिए जाने पर सभी किसानो ने मिलकर सिंघौरा धान उपार्जन केन्द्र से धान
लोड़ कर रहे ट्रको को रोकते हुए उपार्जन केन्द्र के बाहर गेट में ताला जड़ते कर
सभी किसान धरने में बैठ गए। किसानो द्वारा धरने में बैठे जाने पर ३ मार्च को
पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने उपार्जन केन्द्र सिंघौरा में पहुंच
किसानो की समस्या सुनी, और कलेक्टर से किसानो की समस्याओं का
जल्द ही निराकरण करने किसानो को पावती दिए जाने की चर्चा की। जिस पर कलेक्टर ने
टीम गठित कर 7 मार्च को उपार्जन केन्द्र सिंघौरा भेजा गया।
टीम में
एसडीएम जैतहरी कमलेश पुरी, नायब तहसीलदार जैतहरी भावना डेहरिया,कनिष्ठ
आपूर्ति अधिकारी प्रदीप द्विवेदी, सहायक निरीक्षक सहकारिता विभाग डी.के. श्रीवास्तव,
शाखा
प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैक जैतहरी गोविंद पांडेय सहित अन्य टीम के अधिकारी
एवं कर्मचारियों ने पहुंचकर उपार्जन केन्द्र में बैठे किसानो से मिलकर उसकी
समस्याओं को सुना। किसानो ने बताया कि 106 किसानो की लगभग 1198.40 क्विंटल
धान खरीदी की पावती उपार्जन के पार्टल पर दर्ज नही हो पाई। जिसके कारण किसानो को
उपार्जन केन्द्र में विक्रय की गई धान की खरीदी पावती प्राप्त नही हो सकी और न ही
समर्थन मूल्य का भुगतान भी नही हो पाया। एसडीएम जैतहरी कमलेश पुरी ने इस दौरान
उपार्जन केन्द्र में दो ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 1075 तथा
एमपी 18 जीए 2652 को उपार्जन परिसर के अंदर खड़े ट्रको
मुक्त कराया। किसानों ने कहा कि 13 को धान की पावती नही मिलने पर चक्काजाम
करेगें। मौके पर 106 किसानो से खरीदी की गई लगभग 1198.40 क्विंटल
धान उपार्जन परिसर में भंडारित होना पाया। जिसके बाद एसडीएम ने किसानो को समझाईश
देते हुए धान की पावती जारी कराने का आश्वासन दिया गया।
अमरकंटक को सरोवरों की नगरी बनाने का श्रेय सिर्फ के.के.खरे को
जिला गठन के बाद चौथे कलेक्टर के रुप में के के खरे (आईएएस) की नियुक्ति अनूपपुर में हुई। अनूपपुर जिला तब संसाधन विहीन था। ना कलेक्टर, एस पी का दफ्तर ...ना कलेक्टर,एस पी का जिला मुख्यालय में बंगला। जिस आई ए एस ,आई पी एस को यहाँ भेजा जाता था,दो दिन मे पूरे जिले का आसानी से तफरी करते हुए भ्रमण कर लेता था लेकिन यह समझने में छ:सात महीने लग जाते थे कि आखिर इसे जिला क्यों बनाया गया? मनीष रस्तोगी छ: महीने मे फ्रस्टेट होकर चले गये,तो मनीष सिंह लोक सभा चुनाव करा कर चलते बने। डीके तिवारी सरलता , सहजता के पर्याय थे,स्टाफ की कमी तथा बाबुओं की हिन्दी की अशुद्धि दूर करते-करते उनका कार्यकाल असमय पूरा हो गया।
केके खरे साहब सही मायनों में अभी तक के ऐसे सफल कलेक्टर थे,जिन्हे सांसद - विधायकों के विरोध का सामना नहीं करना पडा। समन्वय इतना कि जिले के हर कुछ कर डालने योग्य शख्स से उनका सीधा संवाद था। आधी रात या सुबह पहली - दूसरी घंटी में फोन पर उपलब्ध। हर समस्या को सूचना की तरह ग्रहण करते थे,त्वरित समाधान भी।
रेलवे फाटक तब (आज भी) जिला मुख्यालय की बड़ी समस्या थी। इसके असमय बन्द रहने एवं समय पर जिला चिकित्सालय ना पहुंचने के कारण बहुत से बच्चों ने फाटक के किनारे जन्म लिया तथा बहुतों ने दम भी तोड़ा। कलेक्टर साहब चचाई से एक घंटे पहले चलते थे। दस मिनट रास्ते में लगता था, तो चालीस से पचास मिनट फाटक में खड़े रहते थे। तब के विधायक रामलाल रौतेल ने रेल रोको आन्दोलन कर गिरफ्तारी दी। खरे साहब ने रेल विभाग की फाईलों को टांड पर चढ़वा दिया तथा रेलवे के अधिकारियों को पांच घंटे चैम्बर के बाहर बैंच मे बिठाए रखा। शाम को कलेक्टर साहब के साथ सबने चंदास नदी के उपर बने रेलवे पुल का स्थल अवलोकन किया। महीना बीतते - बीतते उसी पुल के नीचे अण्डर ब्रिज खुल गया। नगर को रेलवे फाटक का एक विकल्प मिल गया था। दूसरा (फ्लाई ओव्हर ब्रिज) आज तक नहीं बन पाया है।
राशन दुकानों में धांधली की खबरें आए दिन प्रकाशित होती रहती थीं। पत्रकार आए दिन इसकी शिकायत करते थे। कलेक्टर साहब ने ११ शीर्ष पत्रकारों की टीम बना कर राशन दुकानों की जांच करने का लिखित आदेश जारी कर दिया। व्यवस्था में आंशिक सुधार हुआ। बाद में पत्रकारों के सुझाव पर ही उसे बन्द भी किया गया।
एक सुबह 9 बजे पुष्पराजगढ़ के दूरस्थ ग्राम पडमनिया की यात्रा पर मनोज द्विवेदी तथा मधुकर चतुर्वेदी मोटर सायकिल से निकले। ना सड़क,ना मोबाइल नेटवर्क। गहरी खाई, सिर से ऊपर तक मोवा घांस का बियावान। शायं चार बजे पड़मनिया पहुंचे तथा मालाचुआ (शहडोल) हो कर घर वापस लौटे। खबर छापी जिले का काला पानी पड़मनिया। सच मानें ....संयुक्त शहडोल जिले व तब तक अनूपपुर जिले में पंकज अग्रवाल के बाद केके खरे दूसरे कलेक्टर थे जो पड़मनिया गये थे। एक साल होते होते लांघाटोला - पड़मनिया सड़क बन चुकी थी।
संयुक्त जिला कार्यालय दो नेताओं के बीच अहं की लडाई में अटका हुआ था (जैसे आज फ्लाई ओव्हर ब्रिज एवं जिला अस्पताल)। खरे साहब को इस बात का श्रेय है कि उन्होंने बिना किसी शोरगुल के संयुक्त जिला कार्यालय, जिला अस्पताल,जेल भवन के लिये जमीन अधिग्रहण किया।
अमरकंटक को सरोवरों की नगरी बनाने का श्रेय सिर्फ खरे सर को है। पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में उन्होंने नर्मदा,जोहिला के उपर बांधों की श्रंखला खड़ी कर दी। यह उस क्षेत्र के लिये आज भी वरदान है।
अवैध कार्यों को रोकने के लिये जिला बदर का रिकार्ड उनके नाम पर है। तब गेहूं के साथ कुछ घुन भी पिसे। लेकिन कोई शक नहीं कि अपराध नियंत्रण में उनका पुलिस से अधिक दबदबा था।
अनूपपुर जिले के इतिहास में वे अकेले कलेक्टर थे, जिन्होंने तीन साल से अधिक का कार्यकाल पूरा किया। वस्तुत:तब उनके दम पर जिले में बहुत से लोगों ने समाजोपयोगी कलेक्टरी की। भरोसा इतना कि कभी टूटा नहीं । भूमि बटाईदार अधिनियम ज ब बनने के अंतिम चरण पर था, उनके सेवानिवृत होने के कुछ माह बाद अनूपपुर के पत्रकार भोपाल स्थित उनके निवास पर थे। अनूपपुर उनके रग रग में बसा था। बंटाईदार अधिनियम के सूत्रधार वे थे। उन्होंने इसे बनाया, नीति आयोग में प्रस्तुत किया,एक किताब भी लिखी। अभी कुछ माह पूर्व ही यह मध्यप्रदेश में लागू की गयी है।
केके खरे के दुखद निधन की खबर सोशल मीडिया पर देखने के बाद सहसा भरोसा ही नहीं हुआ। बहुत बुद्धिमान, काबिल,संवेदनशील, मददगार, व्यक्ति परख अधिकारी/ इंसान थे। उनके संस्मरणो बारे में एक किताब लिख सकता हूँ । एक कुशल प्रशासक के साथ एक शानदार मित्र। उन्हे भुला पाना अनूपपुर जिले के लिये आसान नहीं होगा। मण्डला का नर्मदा महाकुंभ तथा मेढबंधान लाखों लोगों का भला कर गया। सतना के लोगों की अपनी अलग यादें हैं। वे हमारे बीच नहीं रह गये...सही मायने में वे सच्चे नर्मदापुत्र थे। उनके किये कार्य लंबे समय तक लोगों को उनकी याद दिलाते रहेगें। भूमि सुधार अधिनियम उन्हे राजस्व क्षेत्र में अमिट बना गया है।
विनम्र अशुश्रपूरित श्रद्धांजलि.....? शान्ति:
शुक्रवार, 6 मार्च 2020
जीप और बाइक की टक्कर, बाइक सवार की मौत
अनूपपुर। भालूमाडा अंतर्गत नेशनल हाईव 43 बदरा बस
स्टैंड के पास ग्रामीण बैंक सकोला के सामने तेज रफ्तार आ रही जीप ने बाइक सवार को
टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों व राहगीरो की मदद से
तत्काल घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में भर्ती कराया,प्राथमिक
उपचार के बाद युवक की हालत को देखते हुए डॉक्टरो ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
जहां रास्ते में ही घायल ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार 6 मार्च
की दोपहर की है। ६२ वर्षीय कॉलरी से सेवानिवृत्त कर्मचारी अयोध्या राव निवासी
ग्राम पिपरिया जो जमुना तिराहा से शहडोल क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक सकोला जा रहे थे।
रास्ते में शहडोल की ओर से आ रही तेज रफ्तार की वाहन एमपी 18 टी 2988 ने
अयोध्या राव को ठोकर मार दी। जिसके बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
अमरकंटक पुलिस ने डेढ़ किलो गांजा सहित आरोपी को किया गिरफ्तार
अनूपपुर। अमरकंटक थाना क्षेत्र के ग्राम लपटी के पास मुखबिर की सूचना पर ६मार्च
को पुलिस ने बाइक सवार आनंद यादव उम्र 42 वर्ष निवासी नेवसा गौरेला छग को
पकडते हुए उसकी तलाशी ली गई,तलाशी पर पुलिस ने आरोपी के पास डेढ़
किलो गांजा जब्त किया। पूछताछ में आरोपी ने झगराखांड से गांजा लाने की बात कबूल
किया। थाना प्रभारी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर
दोपहर में दबिश देकर लपटी मार्ग पर अमगवां की तरफ जा रही बाइक को रोका गया,
जहां
बाइक क्रमांक सीजी 10 एपी 2658 के चालक आनंद राय को पकड़ते हुए वाहन की
तलाशी ली। वाहन की तलाश में डेढ़ किलो गांजा पाया गया। वाहन गोकुल यादव की बताई जा
रही है। पुलिस ने वाहन जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
चलती वैन में लगी अचानक आग, वैन जलकर हुई खाक
अनूपपुर/जैतहरी। थाना जैतहरी क्षेत्र में लोक सेवा केन्द्र के पास 6 मार्च
की शाम लगभग 8 बजे मनौरा से जैतहरी आ रही वैन क्रमांक सीजी 04 एचडी
5382
में अचानक आग लग गई। आग लगते ही वाहन चालक वाहन को सड़क के किनारे खड़ी करते हुए
वैन में सवार सभी लोगो को बाहर निकला। जिसके बाद आग ने धीरे-धीरे पूरी वैन को अपनी
चपेट में लिया, वैन पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। जिसकी सूचना आसपास के लोगो ने
सूचना तत्काल नगरपरिषद जैतहरी एवं पुलिस को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड वाहन
पहुंची लेकिन फॉयर बिग्रेड वाहन में पानी ही नहीं था, जिसके कारण
दमकल वाहन के पहुंचने बाद भी आग को बुझाया नहीं जा
सका। जानकारी के अनुसार वैन चालक पुष्पल रायदास पिता भैयालाल रैयादास उम्र 34 वर्ष
निवासी ग्राम मनौरा ने जैतहरी थाना पहुंच वैन में आग लगने की सूचना देते हुए बताया
की वह ग्राम मनौरा से जैतहरी किराना समान लेने जा रहा था। इस दौरान वैन में अचानक
आग लग गई। जहां पुलिस ने सूचना पर आगजनी का मामला पंजीबद्ध कर मामले जांच विवेचना
में जुटी हुई है।
महिलाओ की समानता संघर्ष, सामाजिक उत्पीडऩ के खिलाफ रैली निकाल सौंपा ज्ञापन
4 सूत्री मांगो
को लेकर 40 महिलाओं एवं 19 पुरूषो ने दी गिरफ्तारी
अनूपपुर। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायक मिनी कार्यकर्ता एकता
यूनियन सीटू अनूपपुर के बैनर तले द्वारा 6 मार्च को महिलाओं पर हिंसा,
कार्यस्थल
पर यौन उत्पीडऩ, आर्थिक शोषण व सामाजिक उत्पीडऩ के खिलाफ इंदिरा तिराहे में
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायक मिनी कार्यकर्ता एवं सीटू
यूनियनजेल भरो आंदोलन के रूप में धरना प्रदर्शन करते हुए रैली निकाल कर 4
सूत्री मांगो ज्ञापन नायब तहसीलदार नीलेश सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए 40
महिलाओं एवं 19 पुरूषो ने अपनी गिरफ्तारी दी।
पुलिस
प्रशासन द्वारा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान को अस्थाई रूप जेल बनाकर उनकी
गिरफ्तारी की गई। वहीं जिलाध्यक्ष अफसाना बेगम ने ज्ञापन के माध्यम से बताया की
देश में महिलाओं और बच्चो पर ङ्क्षहसा और अत्याचार गंभीर रूप से बढ़ते जा रहे है।
केन्द्र में मोदी की अगुवाई में भाजपा सरकार आने के बाद से महिलाओं और बच्चो के खिलाफ
हिंसा में तेजी देखी गई है, कामगार महिलाओं के खिलाफ भेदभाव
बेरोकटोक जारी है। श्रम शक्ति के सर्वेक्षण के अनुसार काम में महिलाओं की
हिस्सेदारी की दर 2004 के 41.6 प्रतिशत से गिरकर 2017-18 में
22
प्रतिशत हो गई है। पुरूषो की तुलना में महिलाओं का वेतन ग्रामीण क्षेत्रो में 34
प्रतिशत कम है और शहरी क्षेत्रो में 19 प्रतिशत कम है। जहां पांच मांगो
जिनमें सभी को रोजगार दो, महिलाओं के अवैतनिक कार्य को स्वीकृति
दो, सभी
महिला श्रमिको के लिए न्यूनतम वेतन और पुरूषो के समान वेतन देने, योजना
कर्मियो आंगनबाड़ी, आशा-ऊषा, मध्यान्ह भोजन कर्मी आदि को श्रमिको के
रूप में स्वीकृति, सभी कानूनी प्रावधान जेसे कार्यस्थल पर यौन उत्पीडऩ निवारण
समिति, झूलाघर आदि की सविधा लागू करने तथा महिलाओं और बच्चो के खिलाफ
अत्याचार और हिंसा बंद कर दोषियों के लिए कड़ी सजा सुनिश्चित करने की मांग की है।
बैंक से निकल रही वृद्धा को बदमाश ने मारा धक्का, नकली नोट छोड़ असली नोट लेकर हुआ फरार
मामला म.प्र.
ग्रामीण बैंक शाखा अनूपपुर के गेट के बाहर का
अनूपपुर। ग्राम दुलहरा की वृद्धा मुन्नी बाई पति गेदू कोल द्वारा अपने उपचार
के लिए शुक्रवार ६ मार्च को म.प्र. ग्रामीण बैंक शाखा अनूपपुर में एक हजार रूपए
निकाल कर जैसे ही बैंक के बाहर निकली,इतने में ही अज्ञात युवक द्वारा
वृद्धा को अचानक बैंक के गेट के बाहर धक्का मार उसके 500-500
रूपए के दो नोट जमीन के नीचे गिरा दिया, जिसके बाद अज्ञात युवक द्वारा
तत्काल ही नोट को उठाते हुए उसे बदलकर वृद्धा को भारतीय मनोरंजन बैंक के 500-500 के
दो नकली नोट पकड़ा कर वहां से चपंत हो गया।
वृद्धा मुन्नी बाई ने बताया कि उपचार के लिए
वृद्धा पेंशन की राशि एक हजार रूपए निकालवाने दोपहर लगभग 1 बजे के पास
पहुंची, जहां पर उसने म.प्र. ग्रामीण बैंक शाखा अनूपपुर पहुंच कर अपना
खाते से एक हजार रूपए निकाले, उसे बैंक कैशियर ने वृद्धा को 500-500 के
दो नोट दिए। जहां वृद्धा ने रूपए लेकर जैसे ही बैंक के बाहर निकलती है, वैसे
ही एक अज्ञात व्यक्ति वृद्धा को बैंक के गेट के बाहर ही धक्का मार उसके दोनो नोट
नीचे गिरा दिया जिसके बाद उक्त व्यक्ति ने दोनो नोट उठाकर उसे बदलते हुए वृद्धा को
500-500 के
दोनो नोट को बदलते हुए भारतीय मनोरंजन बैंक के दो 500-500 के
नोट देते हुए वहां से भाग निकला। वृद्धा ने बताया वह अनपढ़ होने के साथ ही उस नकली
नोट की पहचान उस वक्त नही कर सकी और बैंक के बगल लगे दवा दुकान में दवा लेते समय
उसे नकली नोट के बारे में जानकारी लगी। वहां उपस्थित लोगो ने तत्काल ही वृद्धा को
कोतवाली अनूपपुर में शिकायत दर्ज करने की समझाईश दी।
नाली में घुसा ट्रक, नाली निर्माण के नाम से त्रिरूपति बिल्डकॉन के कर्मचारी ने मांगे 10 हजार
कर्मचारी के
रूपए लेते सोशल मीडिया में फोटो वॉयरल
अनूपपुर।
अनूपपुर-वेंकटनगर निर्माणधीन मार्ग में 5 फरवरी की रात लगभग 8 बजे
वार्ड क्रमांम 14 केनरा बैंक के सामने लकड़ी लोड ट्रक नाली में घुस गया,
दूसरे
दिन शुक्रवार की दोपहर रोड निर्माण
में लगे त्रिरूपति बिल्डकॉन के कर्मचारी ने नाली निर्माण को बनाए जाने के लिए 10
हजार रूपए घुस ट्रक चालक से लेने की जनचर्चा है। जानकारी के अनुसार ट्रक के नाली
में घुसने के बाद से कंपनी के कर्मचारी ने क्षतिग्रस्त नाली के निर्माण के नाम से
ट्रक चालक को धमकाते हुए केनरा बैंक के सामने ही 10 हजार रूपए
ऐंठ लिए। जिसकी आसपास के लोगो ने बकायदे कंपनी के कर्मचारी को 10
हजार रूपए लेते फोटो खींच सोशल मीडिया में वॉयरल करने के साथ ही त्रिरूपति बिल्कॉन
के मालिक पद्य्म सिंघानियां को भी वॉटसएप पर भी फोटो भी भेजी गई। जब इस संबंध में
उनसे बात की गई तो उन्होने बताया की मुझे इस संबंध में जानकारी मिली है, कर्मचारी
की पहचान कर कार्यवाही की जाएगी।
गुरुवार, 5 मार्च 2020
भोपाल टीटी नगर थाने में छोटे पुत्र ने दर्ज कराई गुमसुदी की रिर्पोट
गुमसुदा
अनूपपुर विधायक का पांचवें दिन भी नहीं पहुंचे घर
अनूपपुर। मप्र.कांग्रेस सरकार में अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र से पांच बार
विधायक और पांच विभागों के मंत्री रह चुके वर्तमान विधायक बिसाहूलाल सिंह पांचवे
दिन शुक्रवार को भी अपने गृहग्राम परासी नहीं पहुंचे हैं। उनके लापता होने की चली
खबरों के बाद भी पार्टी के आला कमान ने भी बेसुधी दिखाते हुए कोई खोज खबर नहीं ली।
यहां तक उनके परिजनों के साथ जिले के वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ताओं से भी सम्पर्क
नहीं किया।
सूत्रो से
मिली जानकारी के अनुसार विधायक बिसाहूलाल सिंह की गुमसुदी की रिर्पोट भोपाल के
टीटी नगर थाने में छोटे पुत्र ने दर्ज कराई है।
जिला
कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि उनके विधायक आज भी घर वापस नहीं
लौटे हैं। उनके परिजनों का भी विधायक से कोई सम्पर्क नहीं हो सका है। विधायक(बिसाहूलाल
सिंह) का मोबाइल बंद है। जबकि बड़े पुत्र चंद्रभान सिंह ने भी पिता से कोई सम्पर्क
नहीं होने की जानकारी दी है।
विधायक के
गुमसुदा के सवाल पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने आश्चर्य जताते हुए पार्टी के आला
पदाधिकारियों द्वारा अबतक किसी प्रकार की जानकारी नहीं लेने की बात कही है। जिला
अध्यक्ष ने कहा पिछले चार दिनों से विधायक के सम्बंध में उनके पास किसी पदाधिकारी
का फोन नहीं आया है। उल्लेखनीय है कि पिछले तीन से अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह
के साथ साथ प्रदेश के कुछ अन्य विधायकों के अचानक बिना सूचना गायब पर प्रदेश सरकार
चिंतित है। मीडिया में चली कयासों में बिसाहूलाल सिंह के भाजपा में शामिल होने के
अटकलें लगाई जा रही है। जबकि कांग्रेस के कुछ नेता भी इन कयासों में खुलकर सामने
आने लगे। जिसके बाद प्रदेश स्तरीय पार्टी पदाधिकारियों में हड़कम्प मचा हुआ है।
हिन्दुस्थान
समाचार/ राजेश शुक्ला
तेज आंधी में उड़ा घर का छप्पर, तीन मकान क्षतिग्रस्त
अनूपपुर। कोतमा विकासखंड के ग्राम पंचायत बैहाटोला के ग्राम मैनटोला में
गुरूवार की दोपहर बारिश के दौरान तेज आंधी से एडबेस्टर लगे तीन मकानों के छप्पर
उड़ गए। इसमें आंगनबाड़ी केन्द्र सहायिका को चोटे आई है। बताया जाता है कि बारिश
के साथ तेज हवाओं के झोकें में दौलत सिंह,
छोट्टन
सिंह, और कोमल पनिका के मकान का छप्पर उड़कर क्षतिग्रस्त हो गया,
वहीं
पास के पीडीएस गोदाम आई सहायिका इस घटना में चोटिल हो गई। घटना की सूचना पर पटवारी
मौके पर पहुंचकर सहायता में जुट गए।
कांग्रेस ने बारिश और ओला प्रभावित किसानों का सर्वेक्षण कराने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सहायता राशि
दिलाने की मांग
अनूपपुर। हाल के दिनों में जिले के चारो विकासखंड में बदले मौसम के मिजाज
में हुई असामायिक बारिश और ओलावृष्टि से के लिए अधिकांश क्षेत्रों में फसल को हुए
नुकसान और उसके प्रभावित किसानों का सर्वेक्षण कराकर सहायता राशि दिलाए जाने जिला
कांग्रेसध्यक्ष के जयप्रकाश बग्रवाल के नेतत्व में के सदस्यों ने गुरूवार को
कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें जिला प्रशासन से खेतों का सर्वेक्षण कार्य कराने
की अपील की। सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेखित किया है कि बारिश और ओलावृष्टि से
किसानों की रबी फसल जिसमें गेहंू, चना, मसूर,
अन्य
फसलों व सब्जी लगाने वाले किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है। जिससे जिले के किसान
परेशान हैं। इसलिए प्रभावित गांवों का मौके से सर्वे कराकर किसानों को राहत राशि
प्रदान कराया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रशासनिक समिति नपा अध्यक्ष अनूपपुर
रामखेलावन राठौर, उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, सदस्य
योगेन्द्र राय सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि, दहलनी और तिलहनी फसलों को नुकसान
कोतमा, जैतहरी
और पुष्पराजगढ़ में ओलो की मार, 50 फीसदी फसल के नुकसान के अनुमान
अनूपपुर। लगातार मौसम के मिजाज में आ रही तब्दीली और असामायिक बारिश के साथ
हो रही ओलावृष्टि में 5 मार्च की दोपहर जैतहरी सहित
पुष्पराजगढ़ में फिर से आसमान से आफत रूपी बारिश और ओलावृष्टि ने फसलों को नुकसान
पहुंचाया है। जिसमें पुष्पराजगढ़ के लगभग अधिकांश हिस्सों में लगी रबी की दलहनी और
तिलहनी फसलों के 50 फीसदी फसल के नुकसान का अनुमान हैं। जबकि जैतहरी विकासखंड के
लगभग आधा दर्जन गांवों में बारिश और ओलावृष्टि से सैकड़ों हेक्टेयर की फसल को
नुकसान पहुंचाया है। इसी तरह कोतमा विकासखंड में भी हल्की ओलावृष्टि के साथ तेज
हवाओं में बारिश ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है। इन तीनों ही
विकासखंड में कहीं आंवला से कम तो कहीं आंवला आकार की ओलावृष्टि होने की जानकारी
किसानों ने दी है। किसानों का कहना है कि इससे पूर्व भी पुष्पराजगढ़ और जैतहरी
विकासखंड के अधिकांश गांव में असामायिक बारिश और ओलावृष्टि से फसल प्रभावित हुए
थे। जिसमें जिले के तीन विकासखंड अनूपपुर, जैतहरी, पुष्पराजगढ़
के 58
गांव बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित हुए थे। अधीक्षक भू-अभिलेख विभाग अधिकारी
एसएस मिश्रा ने बताया कि बंगाल में बनी हवा के निम्न दवाब के कारण यह बारिश हुई
है। फरवरी-मार्च माह के दौरान होने वाली असामायिक बारिश में ओलावृष्टि की अधिक
सम्भावना बनी रहती है। 5 मार्च गुरूवार को भी अनूपपुर जिला
मुख्यालय सहित आसपास के गांवों के साथ साथ जैतहरी, बिजुरी,
भालूमाड़ा,
राजेन्द्रग्राम,
कोतमा
नगरीय क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई। और कुछ स्थानों पर 2-5
मिनट तक आंवला आकार के ओलावृष्टि हुई। इस सम्बंध में अभी तक जिले के चारो विकासखंड
से राजस्व अमला द्वारा बारिश और ओलावृष्टि के सम्बंध में प्रशासनिक अधिकारियों को
कोई जानकारी नहीं दी है। सम्भावना है कि शुक्रवार 5 मार्च को
राजस्व अमला द्वारा फसलों के नुकसान की जानकारी भेजी जाएगी। एक ओर मौसम की मार में
लगातार बारिश और ओलावृष्टि से रबी की तैयार फसल को नुकसान पहुंच रहा है। वहीं
आगामी फसलों में आम, महुआ, मुनगा सहित अन्य फसल प्रभावित हो रहे
हैं। इनके नुकसान से बाजार में इनका उत्पादन कम आएगा और बाजार महंगा होगा। फिलहाल
आसमान में काले बादलों की चादर बिछी है और बारिश की आशंका बनी हुई है वहीं बारिश
के कारण दबे पांव ठंडक भी अपना असर दिखा रही है।
उल्लेखनीय है
कि गुरूवार की सुबह से ही आसमान में काले बादलों की उमड़ घूमड़ बनी हुई थी,
जो
दोपहर सघन रूप में छाते हुए झमाझम बारिश के रूप बरसने लगी। इस दौरान जैतहरी
विकासखंड के जैतहरी, छुलहा, बेलियाफाटक, झाईंताल,
सिवनी,
नगदहा
क्षेत्र में आंवला आकार की ओलावृष्टि हुई। यह ओलावृष्टि ५ मिनट से अधिक समय तक बनी
रही। वहीं पुष्पराजगढ़ विकासखंड मुख्यालय राजेन्द्रग्र्राम सहित आसपास के दर्जनों
गांव में ओलावृष्टि के साथ तेज हवाओं में बारिश हुई। जिससे पुष्पराजगढ़ विकासखंड
में लगी दहलनी और तिलहनी फसलों को नुकसान होने के अनुमान लगाए हैं। यह अनुमान 50
फीसदी तक आंके जा रहे हैं। इसी तरह कोतमा में भी ओलावृष्टि हुई। जबकि बिजुरी
क्षेत्र में चने से बड़े आकार में ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश हुई। कृषि विभाग
उपसंचालक एनडी गुप्ता ने बताया कि इससे पूर्व ही जिले के अधिकांश क्षेत्रों की
फसलों की नुकसान पहुंचा है। वहीं आज के बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को अधिक
नुकसान उठाना पड़ सकता है। सर्वेक्षण के बाद सही जानकारी और आंकड़े सामने आ
पाएंगे। लेकिन इस प्रकार की असामायिक बारिश और ओलावृष्टि से किसानों के माथे चिंता
की लकीर अवश्य खींच दी है।
खाद्य विभाग ने 12 नग गैस सिलेंडर किया जब्त
अनूपपुर। जैतहरी थाना के पपरौड़ी बाजार स्थित कपड़ा व्यवसायी लखनलाल यादव द्वारा भंडारित किए जा
रहे गैस सिलेंडर पर छापामार कार्रवाई करते खाद्य विभाग ने 12 नग अवैध
सिलेंडर जब्त किए। जिसमें 3 नग गैस भरा 14 किलोग्राम
वाला सिलेंडर, 6 नग छोटा गैस भरा सिलेंडर, 2 नग घरेलू
खाली 14 किलोग्राम वाला सिलेंडर तथा एक व्यवसायिक गैस खाली सिलेंडर
शामिल है। खाद्य विभाग और राजस्व अमला ने कार्रवाई करते हुए सभी गैस सिलेंडर का
पंचनामा तैयार करते हुए ग्राम पंचायत पपरौड़ी को सुपुर्द किया है। बताया जाता है
कि कपड़ा व्यापारी द्वारा अवैध तरीके से आसपास के क्षेत्रों से गैस सिलेंडर
एकत्रित करने की सूचना पर खाद्य विभाग और राजस्व विभाग स्थानीय पटवारी द्वारा
लखनलाल यादव के दुकान पर छापामार कार्रवाई की। जहां कपड़ा व्यापारी होते हुए भी
एलपीजी गैस का भंडारण करते पाया गया। साथ ही आसपास के क्षेत्रीय ग्रामीणों में
एलपीजी रसोई गैस और व्यवसायिक गैस की आपूर्ति करते पाया गया।
युवा कंप्यूटर के छात्रों ने सेमेस्टर परीक्षा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
अनूपपुर।
माखनलाल राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से संबंध अनूपपुर का अमर गु्रप का
युवा कंप्यूटर संस्थान के छात्र-छात्राओं
ने 2019-2020 के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सेमेस्टर परीक्षा
में हर सेमेस्टर की भांति इस बार भी संस्थान के छात्रों ने अपना प्रर्दशन दोहराया
है। संस्था के
संचालक अमर सिंह ने बताया कि वर्ष 2019-2020 में पीजीडीसीए में निक्की केवट एवं
शारदा पटेल पीजीडीसीए सेकंड में विशाल श्रीवास्तव,वर्षा रानी
डीसीए में प्रियंका चौधरी, संध्या रानी पटेल बीसीए में भारती
गुप्ता, प्रभा पटेल एवं नीलिमा अग्रहरि ने शहर ने अन्य संस्थानों की तुलना
में बेहतर अंक अर्जित कर संस्थान का मान बढ़ाया।
विधायक की गुमशुदगी के विरोध में सेवादल ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री का फूंका पुतला
अनूपपुर। सेवादल यंग ब्रिगेड मध्यप्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष धर्मेंद्र भदोरिया
के निर्देश पर अनूपपुर जिला सेवादल यंग ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सोनी के
नेतृत्व में मप्र. की कांग्रेस सरकार गिराने की मंशा से विधायकों के साथ अभद्रता
किडनैपिंग तथा अनूपपुर विधायक बिसाहू लाल सिंह की गुमशुदगी के विरोध में गुरूवार को
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा
एवं पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा का इंदिरा तिराहा में पुतला दहन किया गया।
सेवादल यंग
ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष ने बताया कि जिस प्रकार से भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व और
प्रदेश नेतृत्व मध्य प्रदेश में सत्ता पाने के लिए गुंडागर्दी और विधायकों के साथ
अभद्रता कर जबरन अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रही है यह निंदनीय है जबसे प्रदेश
में कमलनाथ की सरकार बनी है तब से माफियाओं पर कार्रवाई हो रही है जिससे भाजपा
परेशान हैं प्रदेश में 15 साल में भाजपा
के लोगों ने कई घोटाले किए गए हैं जिसकी जांच कमलनाथ सरकार करा रही है,इससे
डरे हुए हैं और आनन-फानन में सरकार गिराने का काम कर रहे है। प्रदेश के सभी
कांग्रेस विधायकों को जबरन अपने पक्ष में करने व अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह को
जबरन बलपूर्वक अन्यत्र जगह रखा है। जिले के सभी कांग्रेस जन इसकी घोर निंदा करते
हैं।
इस विरोध में
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान, एनएसयूआई
प्रदेश सचिव संजय सोनी, युकां के कार्यकारी जिलाध्यक्ष
धर्मेंद्र सोनी, युकां विधानसभा अध्यक्ष रामलाल पटेल,राघवेंद्र
पटेल,विनयकांत
प्रजापति, सूर्य प्रकाश पटेल, विकास ताम्रकार, आशीष
वर्मा, मनोज पटेल, अनूप सिंह, राजूराम पटेल,कृष्णा
राठौर, ऋषि बंशकार, शुभम अवधिया, शिवम नामदेव,
अंकित
सोनी, अंकुश अग्रवाल, भगवानदास पटेल, राजीव सिंह,
आसिफ
भारती, नसीम, मनजीत भारती, चंदन मांझी,
भागीरथ
कुशवाहा, सूरज सोनी, पिंटू सोनी, नरेंद्र पटेल
सहित अन्य कार्यकर्ता शमिल रहे।
बुधवार, 4 मार्च 2020
दहेज की मांग को लेकर पत्नी से मारपीट एवं नशीली दवा खिलाने पर न्यायालय ने पति को भेजा जेल
अनूपपुर। दहेज की मांग को लेकर पत्नी से मारपीट एवं नशीली दवा खिलाने वाले
पति को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी राजेन्द्रग्राम सीताशरण यादव की न्यायालय
ने थाना करनपठार में धारा 498 ,323, 307, 328, 34 के मुख्य
आरोपी धेनानायक पिता प्रेमानायक निवासी ग्राम चरकूमर की जमानत याचिका को खारिज
करते हुये जेल भेजा दिया। राज्य की ओर से पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी
नरेन्द्रदास महरा ने की।
गुरूवार को
मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि पीडि़ता का विवाह 11 वर्ष
पहले हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार धेनानायक के साथ हुआ था, शादी के 2 साल
बाद पीडि़ता के ससुराल वाले दहेज के मॉंग को लेकर मारपीट करते थे 16 अप्रैल
19
को चार पहिये वाहन खरीदने के लिए 4 लाख 62 हजार की
मॉंग की जिसे पीडि़ता ने अपने पिताजी से मॉगा तो पिता जी ने एक लाख रूपये देने के
लिए राजी हो गये। एक लाख रूपये से उसके ससुराल वाले संतुष्ट न होते हुये। 24 फरवरी को पति धेनानायक पत्नि के साथ मारपीट किया।
दूसरे दिन 25 फरवरी को पीडि़ता के शरीर में दर्द था तब आरोपी ने एक गोली
दिया और बोला की खा लो ठीक हो जायेगा, गोली खाने के कुछ देर बाद चक्कर
एवं उल्टी आने लगा। पीडि़ता के जेठ उसको डिडौंरी अस्पताल ले गये वहॉं से जबलपुर के
लिए रिफर कर दिया गया। आरोपी के द्वारा पीडि़ता को हत्या करने के नियत से जहरीली
गोली खिलाया गया था। इस संबध में पीडि़ता ने थाना करनपठार मे लिखित आवेदन 2 मार्च
को दिया। विवेचना थाना प्रभारी करनपठार उपनिरीक्षक सोने सिंह परस्ते ने आरोपियो के
विरूद्घ अपराध पंजीबद्घ करते हुए मुख्य आरोपी धेनानायक को 4 मार्च को
गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। न्यायालय ने आरोपी के जमानत याचिका
को खारिज करते हुये आरोपी को जेल भेज दिया गया।
मै जब चाहू कभी भी मंत्री बन सकता हूँ - बिसाहूलाल सिंह
पुत्र ने
अपवाह बताते हुए कहा पूरा परिवार शुरू से कांग्रेस में और रहेगा
अनूपपुर। मंत्री ओंत्री क्या बात करते हो
मै जब चाहू कभी भी मंत्री बन सकता हूँ। 29 फरवरी को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम
पंचायत कुकुरगोड़ा में 2 करोड़ 50 लाख की लागत से होने वाले निर्माण कार्यो के
भूमि पूजन के दौरान अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह ने अपने उदबोधन मे कहा था।
दूसरे दिन से अचानक लोगो का सम्पर्क टूट गया और आजतक सम्पर्क नही हो पा रहा।
सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार विधायक बिसाहूलाल बेगलूरू में है।
बुधवार को
विधायक बिसाहूलाल के ग्राम परासी स्थित घर में पूरा परिवार है, बड़े
पुत्र चन्द्रभान सिंह ने पार्टी छोडने के सवाल पर अपवाह बताया और कहा सभ्भव नही है,
पूरा
परिवार शुरू से कांग्रेस में है और रहेगा पार्टी छोडऩे का सवाल ही नही पिताजी दो
दिन पहले रायपुर फिर वहा से भोपाल गये थे। चन्द्रभान ने बताया कि मेरी उनसे तीन
दिन पहले जब भोपाल में थे बात हुई थी,इसके बाद कोई जानकारी नही है।
2018 से
विधानसभा जीतने के बाद लगातार उपेक्षा के शिकार मंत्री बनने पूरे आसार थे, सूची
में नाम होने के बावजूद अंतिम समय में पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र और भांजा प्रेम
के कारण उनका नाम काट दिया गया था, तब से नाराज चल रहे थे। बुधवार को दिल्ली
और भोपाल से खबरें सुर्खियों में होने से उनके समर्थक चौके गए। 1980 में पहली बार
विधायक चुनकर आए थे। 5 बार कांग्रेस के विधायक अनूपपुर सीट से चुनकर आ चुके हैं।
लोकनिर्माण ,ऊर्जा और आदिवासी विकास मंत्री चुके विधायक व पूर्व मंत्री
बिसाहूलाल सिंह ने 2018 के विधानसभा चुनाव में जिले की तीनो
विधानसभा में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते हुए अपने साथ दोनो विधानसभा कोतमा व
पुष्पराजगढ़ में पार्टी को विजय श्री दिलाई। इसके बाद भी अंतिम समय में मंत्री पद
से नाम कट जाने से उदास रहे, तब भोपाल निवास में समर्थको ने इसके
विरूध पार्टी फोरम में अपना पक्ष रखने की बात कहीं थी तब उन्होने एक जुट रहने की
बात कही थी।
अनूपपुर
कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि उनसे (विधायक) मेरी बात चार
दिनो से नही हुई है। सोशल मिडिया में चल रही बातो पर अनभिज्ञता जताते हुए इसे
साजिश बताया है। वहीं बिसाहूलाल सिंह के अंगरक्षक से फोन पर चर्चा पर दिल्ली में
होने की पुष्टि हुई है।
अनूपपुर विधायक से 4 दिनों से टूटा सम्पर्क,प्रदेश में बढ़ी सियाशी हलचल
पुत्र और
करीबियो के मोबाईल भी बंद,कहीं सत्ता परिवर्तन की आहट तो नही
अनूपपुर। पिछले दिनों से प्रदेश में भी
कर्नाटक के सियासी ड्रामे की तरह ही हालात बनते दिख रहे हैं। कांग्रेस का दावा है
कि मंगलवार देर रात से उसके 6 विधायकों सहित बसपा के 2 और एक निर्दलीय विधायक को
बीजेपी ने कहीं बंधक बनाकर रखा है। कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी उन्हें पहले
गुरुग्राम के आईटीसी मराठा होटल लेकर गई। लेकिन जब मंत्री जीतू पटवारी और जयवर्धन
सिंह को उनसे मिलने भेजा गया, तो उससे पहले ही सभी विधायकों को किसी
अज्ञात स्थान पर भेज दिया। सिर्फ बसपा विधायक रामबाई से मुलाकात होने बात आई है।
इस सब में
सबसे बड़ी बात यह है कि प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी विधायक,पूर्व मंत्री
एवं प्रदेश उपाध्यक्ष बिसाहू लाल सिंह के साथ अन्य कई विधायको को एक साथ दिल्ली
में भाजपा द्वारा अपने पक्ष में किये जाने की खबर और प्रदेश कांग्रेस सरकार संकट
में होने से प्रदेश की राजनीति में बड़ा भूचाल आ गया। इस बात की अशंका छ: माह
पूर्व में भी जताई गई थी किन्तु मामला शांत हो गया। वहीं इस पूरे मामले में पूर्व
मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका है अपने पुत्र मोह के कारण आत यह
स्थिति बनी है। जिन्होने अपने बेटे और भांजे को मंत्री पद दिलाने के लिए वरिष्ठ
नेताओ को दर किनार किया। इसमें पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह भी शामिल है। आज अपने
बेटे को पांच साल मंत्री पद बना रहे इसके लिए सरकार काम-काज पर पूरा दखल दे रहे है
और सरकार बचने के लिए भी जी तोड़ मेहनत कर रहे है। फिलहाल दिग्विजय सिंह होटल के
बाहर हैं लेकिन पुलिस उन्हें अंदर नहीं जाने दे रही है।
इस सम्बध में
अनूपपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल से जानकारी चाही तो उन्होने बताया
कि उनसे (विधायक) मेरी बात चार दिनो से नही हुई है। सोशल मिडिया में चल रही बातो
पर अनभिज्ञता जताते हुए इसे साजिश बताया है। बिसाहूलाल सिंह के अंगरक्षक से फोन पर
चर्चा पर दिल्ली में होने की पुष्टि हुई है। परिवार जनो के नंबर बंद है। सूत्रो की
माने तो जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष सिध्र्दाथ शिव सिंह भी विधायक
बिसाहूलाल सिंह के साथ है,जिनका मोबाईल बंद आ रहा है। अनूपपुर
विधानसभा व जिले के लोग मिडिया की ओर नजर गड़ाये है।
ज्ञात हो कि
दिग्विजय सिंह के बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी के शिवराज सिंह चौहान नरोत्तम
मिश्रा और अन्य कई नेता सरकार गिराने की साजिश रचने व विधायकों को भाजपा चार्टर्ड
प्लेन से दिल्ली ले जा रही है, जबकि बीजेपी ने साफ शब्दों में कहा था
कि उसका इससे कोई लेना देना नहीं है और उन्होंने इसे कांग्रेस की आंतरिक कलह करार
दिया था। मंत्री जीतू पटवारी ने पूरे घटनाक्रम के लिए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज
सिंह को मास्टर माइंड बताते हुए दावा किया है, कि उनके
विधायकों को 50-60 करोड़ तक ऑफर किए जा रहे हैं। हालांकि उन्होंने कहा,कि
कांग्रेस सरकार को कोई खतरा नहीं है।
मंगलवार, 3 मार्च 2020
सिंघौरा के किसानो की धान बेचे जाने की पावती नही मिलने पर परिवहन पर ट्रको के पहिये किये जाम
जिले के 8
उपार्जन केन्द्रो के 630 किसान धान बेचने के बाद भी हो सकते है
वंचित
अनूपपुर। जिले में बनाए गए 22 धान उपार्जन केन्द्रो में लगातार फैली
अव्यवस्था के कारण किसान परेशान रहे वहीं विभागीय लापरवाही के कारण 8
उपार्जन केन्द्रो के 630 किसानो की लगभग 31
हजार क्विंटल धान लिए जाने के बाद भी पोर्टल में नही चढ़ और उन्हे पावती नही मिल
सकी। जिसके विरोध में 3 मार्च को सिंघौरा के 107
किसानो ने चौकी प्रभारी वेंकटनगर को धान उपार्जन के संबंध में लिखित शिकायत की।
सैकडो किसानो ने धान उपार्जन केन्द्र सिंघौरा में धान विक्रय किए थे उसमें 107
किसानो की खरीदी पावती प्राप्त नही हुई है, वहीं उक्त
धान की परिवहन किए जाने पर समस्त किसानो ने पावती प्राप्त होने तक रोक लगाए जाने
की मांग की गई। इसके साथ ही किसानो ने सिंघौरा धान खरीदी केन्द्र से किसानो की
खरीदी गई धान के परिवहन कर रहे ट्रको को रोक दिया। किसानो ने कहा की पहले हमारे
द्वारा बेचे गए धान की पावती दी जाए जिसके बाद ही हम केन्द्र से धान का परिवहन
होने देगे।
छिल्पा
केन्द्र से सैकडो किसानो ने सौंपा था ज्ञापन
पूर्व में 11
फरवरी को उपार्जन केन्द्र छिल्पा के एक सैकड़ा किसानो ने कलेक्ट्रेट कार्यालय
पहुंच कर प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर से लिखित की थी। शिकायत में किसानो ने धान
बेचे जाने के बाद भी अब तक उन्हे पावती प्रदान नहीं किए जाने तथा उनका नाम पोर्टल
में दर्ज नही हुए जाने की शिकायत की थी, जिस पर भी अब तक कोई पहल नही की
गई।
8 खरीदी
केन्द्रो के 630 किसान परेशान
जिले में
बनाए गए २२ खरीदी केन्द्रो में से 8 खरीदी केन्द्र के 630
किसानो ने अपनी धान बेचे जाने के बाद पोर्टल में दर्ज नही होने के कारण वंचित हो
सकते है। जिनमें उपार्जन केन्द्र कोठी के 3 किसान, देवगवां के 75
किसान, देवगवां छिल्पा के 108 किसान, जैतहरी के 109
किसान, दुलहरा (फुनगा) के 110 किसान, वेंकटनगर के 74
किसान, धनगवां के 45 किसान एवं उपार्जन केन्द्र सिंघौरा के 107
किसानो द्वारा बेची गई धान के बावजूद वंचित हो सकते है। जिसमें जिला एवं खाद्य
आपूर्ति अधिकारी विपिन पटेल द्वारा अंतिम तिथि पर उपार्जन केन्द्रो में पहुंचे
किसानो की सूची का गलत आंकडा जिले में पेश किए जाने तक का आरोप लग चुका है। जिले
से किसानो की धान खरीदी किए जाने के लिए भेजे गए प्रस्ताव पर 2
हजार 115 की जगह 1 हजार 485 किसानो की
सूची भेजी गई और इस गलत आंकडे के कारण अब उपार्जन केन्द्र में अपनी धान बेचे जाने
के बाद 630 किसान इस योजना से वंचित होने की संभावनाओं पर आ पहुंचे है।
पिता की मौत के बाद पुत्र को अनुकम्पा नियुक्त दी जाए
जनसुनवाई में
आमजनों ने सीईओ जिला पंचायत को बताई समस्याएं
अनूपपुर। जनसुनवाई में अनूपपुर बस्ती वार्ड क्रमांक 10 निवासी स्व.
छोटेलाल राठौर की पत्नी सुघरी बाई राठौर ने अपने पुत्र को अनुकम्पा नियुक्ति दिलाए
जाने की अपील की। महिला का कहना था कि उनके पति लाइनमैन के पद पर कार्यरत थे,
जहां
20
अक्टूबर 2019 को मृत्यु हो गई। इसके बाद पुत्र रूपेन्द्र कुमार राठौर इस
निकाय में अनुकम्पा नियुक्ति के लिए प्रशासनिक समिति की बैठक में 30
नवम्बर 2019 रूपेन्द्र कुमार राठौर को चतुर्थ श्रेणी के पद पर अनुकम्पा
नियुक्ति प्रदान किए जाने का निर्णय पारित किया था। अनुकम्पा नियुक्ति के निराकरण के
लिए संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास शहडोल पत्र भेजा गया है, जहां
कार्रवाई लम्बित है। जनसुनवाई में जिलेभर के आवेदकों ने अपनी समस्या से मुख्य
कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह को मंगलवार को अवगत कराई। कलेक्ट्रेट
सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में बिजुरी की अनन्या भारती एवं सोनम भारती ने
माता-पिता की मृत्यु होने पर आर्थिक मदद दिलाने, ग्राम हर्रई
के ग्रामवासियों ने बागन जलाशय गिरवी बांध का पानी अनावश्यक प्रवाहित करने,
अनूपपुर
बस्ती वार्ड नं. 10 की सुघरी बाई राठौर ने पति के मृत्यु उपरांत परिवार सहायता
राशि एवं भविष्य निधि दिलाए जाने, ग्राम भोलग$ढ के हर
प्रसाद पटेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने, वार्ड नं. 8
आदर्श
मार्ग अनूपपुर की प्रभा श्रीवास्तव ने निस्तारी जल को खोले जाने, ग्राम
लामाटोला तहसील कोतमा के राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी ने दबंगों द्वारा उनकी भूमि पर
अवैध कब्जा करने, ग्राम थानगावं तहसील कोतमा के लालाराम केवट ने प्रधान मंत्री
किसान सम्मान निधि योजना के तहत राशि दिलाए जाने, जनपद पुष्पराजगढ़
के ग्राम पोंड़ी की सुनीता बाई यादव ने पति की
मृत्यु पश्चात् अंत्येष्ठि एवं अनुग्रह सहायता योजना के तहत आर्थिक सहायता दिलाने
के संबंध में आवेदन दिए।
10वीं की संस्कृत विषय की परीक्षा में 10732 परीक्षार्थी हुए शामिल, 478 रहे अनुपस्थित
अनूपपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा वर्ष 2020 की 10वीं
कक्षा की परीक्षा का महासमर मंगलवार 3 मार्च की सुबह 9 बजे
से आगाज हुआ। जिसमें अनूपपुर जिले में हाई स्कूल परीक्षा के आयोजन के लिए शिक्षा
विभाग द्वारा कुल 59 परीक्षा केन्द्रों बनाए गए है। इनमें संस्कृत विषयक परीक्षा
का आयोजन किया गया। 10वीं कक्षा स्तर पर जिलेभर से परीक्षा में 11270
नियमित छात्र-छात्राएं में 10732 परीक्षा में सम्मिलित हुए। इस दौरान 478
छात्र-छात्राएं परीक्षा में अनुपस्थित रहे। प्रथम दिन कोई नकल प्रकरण सामने नहीं
आया। शिक्षा विभाग अनूपपुर के अनुसार परीक्षा को कदाचार मुक्त रखने के लिए 14
उडऩदस्ता दल की है। मंगलवार को आयोजित हुई 10वीं कक्षा
बोर्ड की प्रथम परीक्षा में भी पीएससी परीक्षा की तर्ज पर परीक्षार्थियों की जांच
पड़ताल की गई। परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पूर्व जूते उतरवाए गए। वहीं अन्य
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को सुरक्षित स्थल पर जब्त कर रखवाया गया। यहीं नहीं परीक्षा
केन्द्रों पर प्रश्न-पत्र वितरण के लिए सीलबंद पैकेट का पंचनामा बनाकर खोलने के
पूर्व ही केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक
एवं अन्य स्टाफ के द्वारा लाए गए मोबाईल
फोन भी एकत्रित कर केन्द्राध्यक्ष द्वारा निर्धारित अलमारी में रखकर उसे सील किया
गया।
एक दिव्यांग
परीक्षार्थी ने दी परीक्षा
मंगलवार की
दोपहर 2 बजे से दिव्यांगों के लिए आयोजित हुई कक्षा 10वीं
की परीक्षा में जैतहरी शासकीय मॉडल स्कूल पर एकमात्र दिव्यांग परीक्षार्थी ने
संस्कृत विषय की परीक्षा दी। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे
तक आयोजित हुआ।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता,जनता समय - समय पर स्वत: स्फूर्त सांस्कृतिक आन्दोलन किया- प्रेमभूषण जी महाराज
योग्यता ईश्वर प्रदत्त आशीर्वाद है, थोपी नहीं जा सकतीं पत्रकारो के सवालो के जबाब में कहीं अनूपपुर। कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता। भार...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
एफएलएन मिशन के क्रियान्वयन का जिपं सीईओ ने किया निरिक्षण ,कहीं कमियां तो कहीं संतोष जनक स्थिति अनूपपुर। फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरसी (एफ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...