https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 24 दिसंबर 2019

चोरों ने तीन स्थानों पर कर डाली चोरी, पुलिस गश्त रही नाकाम

अनूपपुर कोतवाली थाना अनूपपुर क्षेत्र के तीन स्थानों पर 23-24 दिसम्बर की रात अज्ञात चोरो ने शहर के दो दुकान और एक घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी कर डाली। पहली घटना इंदिरा तिराहा स्थित निशा ज्वेलर्स प्रमोद सोनी की दुकान में घटी, जहां चोरो ने सामने से शटर और कांट के दरवाजे को तोड़कर दुकान के अंदर से चांदी जेवरात सहित अन्य सामान चुरा ले गए। दुकान मालिक के अनुसार चोरी लगभग 80 हजार की बताई जा रही है। वहीं शंकर मंदिर पुरानी बस्ती मार्ग स्थित पारस मोबाइल सेंटर पर चोरी कर चोरो ने मोबाइल सहित नगदी सहित 50 हजार रूपए की चोरी की।
इसी तरह तीसरी चोरी उजीर बागीचा के पास एड. राघवेंद्र सिंह उर्फ गोलू   के घर हुई। बताया जाता है कि राघवेंद्र सिंह का पूरा परिवार बिलासपुर में रहता है। घर पर ताला लगा हुआ था। इसलिए चोरों द्वारा वहां की गई चोरी की सही जानकारी सामने नहंी आ सकी है। जानकारी के अनुसार इसके पहले भी निशा ज्वेलर्स और राघवेन्द्र सिंह के यहां चोरी की घटना घटित हो चुकी है। जिसका पुलिस अबतक पतासाजी नहीं कर सकी है। फिलहाल एक ही रात तीन स्थानों पर हुई चोरी से अनूपपुर नगरवासी में भय का माहौल बना हुआ है। विदित हो कि अनूपपुर भ्रमण पर आए शहडोल रेंज आईजी एसपी सिंह 23 दिसम्बर की रात अनूपपुर  प्रवास में विश्राम कर रहे थे। लेकिन नगर की सुरक्षा में गश्त की नाकामी के कारण तीनों स्थानों पर चोरी की घटना चर्चा का विषय बन गया है।  

पावर प्लांट प्रबंधक नौकरी से कर रहा आनाकानी, न्याय नहीं तो मौत की मांग

अनूपपुरमंगलवार 24 दिसम्बर को आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में जैतहरी विकासखंड के गुंवारी गांव निवासी ने अपर कलेक्टर से अपनी जमीन के पावर प्लांट द्वारा किए गए अर्जन और अबतक नौकरी नहीं दिए जाने से नाराजगी जताते हुए न्याय नहीं तो मौत दिलाए जाने की मांग की। जिसपर अपर कलेक्टर ने आवेदक की समस्याओं को सुना। आवेदक शिवप्रसाद ने बताया कि उसकी जमीन प्रशासन द्वारा अधिग्रहित कर मोजरबेयर पावर प्लांट को दिया गया था, जो मेरे परिवार और मेरे लिए यहीं निर्वह का साधन था। भू-अर्जन के दौरान प्रशासन ने नौकरी दिए जाने का आश्वासन भी दिलाया गया था, लेकिन चार साल बीत चुके हैं। पावर प्लांट प्रबंधक आज-कल कर मुझे भटका रहा है। कंपनी द्वारा बोला गया कि कलेक्टर से लिखवा कर लाओ तब नौकरी मिलेगी। कलेक्टर कार्यालय से पत्र भी लिखकर कंपनी को पेश किया गया, बावजूद कंपनी प्रबंधन नौकरी देने में आनाकानी कर रहा है। मेरे सारे रेकार्ड कागज कार्रवाई पूरी तरह से कंपनी के पास जमा है। वहीं गांव के अन्य किसान रोहिणी राठौर ने भी न्याय नहीं तो मौत की मांग करते हुए उसका भी कहना था कि नौकरी के लिए चार साल से इंतजार में बैठा रहा, सारे कागजात और कलेक्टर का लिखित पत्र प्रबंधक को सौंपा जा चुका है। लेकिन हर बार कंपनी प्रबंधक द्वारा आज कल किया जा रहा है। इससे परिवार का भरण पोषण मुश्किल हो रहा है।

वहीं जनसुनवाई में सिविल लाइन बुढी मढिया रोड वार्ड क्रमांक 13 निवासी पूनम पांडेय ने ससुराल पक्ष वालों के खिलाफ कोतवाली अनूपपुर में 20 जून 2107 को दर्ज कराई गई शिकायत पर अबतक कार्रवाई नहीं होने की शिकायत दर्ज कराई। महिला का कहना था कि पूर्व में भी 23 अगस्त 2017 को परिवार परामर्श केन्द्र अनूपपुर में दहेज प्रताडऩा की शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन आजतक दोनों मामलों में अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यहां तक प्रकरण में 11 दिसम्बर को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर से भी शिकायत की गई। और 23 दिसम्बर को कोतवाली में पुन: शिकायत की गई। लेकिन कोई पुलिस अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहा है। जिसपर अपर कलेक्टर ने कार्रवाई का आश्वस्त किया।

सहायक आयुक्त कार्यालय का तीसरे दिन खुला ताला,विवेक पांडेय ने संभाला का कार्यभार

अनूपपुरकलेक्टर कार्यालय (आदिवासी विकास विभाग) अनूपपुर में एक पद और तीन अधिकारी की पदस्थापना को लेकर 22 दिसम्बर की दोपहर से मचे  घमासान में 23 दिसम्बर की शाम जिला प्रशासन ने शासन के आदेश में स्थानांतरित होकर बड़वानी से अनूपपुर आए सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग अधिकारी विवेक पांडेय को विभाग की जिम्मेदारी सौंप दी है। साथ ही अपने आदेश में संवितरण और वित्तीय अधिकार को भी सौंपते हुए 24 दिसम्बर की सुबह सील हुए आदिवासी विभाग के कार्यालय को खोल दिया है। इस प्रकरण में प्रशासन ने सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग का अतिरिक्त प्रभार सम्भाल रहे निर्वतमान प्राचार्य डीएस राव को उनके मूल पद पर वापस भेज दिया है। यहीं नहीं पूर्व सहायक आयुक्त पीएन चतुर्वेदी को हाईकोर्ट के स्थगन आदेश के परिपालन तथा अगले आदेश तक विभाग में ही पदस्थ रहने की अनुमति प्रदान की है।
24 दिसम्बर को एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी द्वारा कार्यालय का ताला खोलने के दौरान सहायक आयुक्त विवेक पांडेय के अलावा अन्य दोनों पदाधिकारी मौके से अनुपस्थित रहे। एसडीएम ने कार्यलीन समय पर खुलवाए जिससे विभागीय कर्मचारियों व अधिकारियों ने राहत की सांस ली। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि वित्तीय अनियमितताओं के मामले में पूर्व तत्कालीन कलेक्टर ने सहायक आयुक्त पीएन चतुर्वेदी से वित्तीय अधिकार लेते हुए जिपं सीईओ को सौंपा था। वहीं प्राचार्य डीएस राव को विभाग का अतिरिक्त प्रभार की भी जिम्मेदारी सौंपी थी। लेकिन पूर्व सहायक आयुक्त ने मामले में कोर्ट का आदेश ले आए। वहीं हाल के दिनों में उनकी सहमति पर ही बड़वानी के लिए स्थानांतरण आदेश शासन द्वारा जारी किया गया था, जिसमें शासन ने विवेक पांडेय को अनूपपुर और पीएन चतुर्वेदी को बड़वानी के लिए स्थानांतरण आदेश जारी किया था। लेकिन शासन के जारी आदेश बाद वे न्यायालय से स्थानांतरण पर आदेश जारी करवाकर अनूपपुर आ गए। वहीं सहायक आयुक्त के रूप में विवेक पांडेय ने पदभार ग्रहण करते हुए विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों से चर्चा की। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों से विभागीय कार्य व पेंडिंग कार्यो के बारे में जानकारी लेते हुए कार्य को पूर्ण कराने निर्देश दिया। 

स्कूल गेम्स राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में जिले का पहला पदक

अनूपपुर। 65 वीं स्कूल गेम्स फेडेरेशन ऑफ  इंडिया की राष्ट्रीय स्तर की कराते प्रतियोगिता जबलपुर में आयोजित हुई, जिसमे जिले के कराते खिलाड़ी सहवान खान नें कास्य पदक हासिल किया। सहवान का चयन 17 वर्ष बालक वर्ग के 78 किग्राभार वर्ग में किया गया, सहवान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कास्य पदक अपने नाम कर अनूपपुर जिले को गौरांवित किया। कराते खेल में एसजीएफाआई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में यह जिले का पहला पदक है। सहवान खान अमलाई नगर निवासी मो.सफीक खान एवं तरन्नुम बेगम के पुत्र है, जो शासकीय उच्चर माध्यमि विद्यालय अमलाई के 12 वीं कक्षा में अध्ययनरत है। सहवान खान ब्लैक बेल्ट खिलाड़ी है एवं इसके पूर्व उन्होनें विभिन्न कराते प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त किया हैं। प्रतियोगिता में मेजबान टीम म.प्र. नें 49 स्वर्ण पदको के साथ ऑल ओवर चैम्पियन बनने का खिताब अपने नाम किया। खान सहित कराते एसोसियेशन ऑफ इंडिया में रजत पदक प्राप्त करनें वाले रणविजय प्रताप पासवान का औपचारिक स्वागत एवं आशीर्वाद समारोह का आयोजन स्थानीय कराते प्रशिक्षण केन्द्र अमलाई में किया गया, मो.खलील कुरैशी खेल प्रशिक्षक, जनपद सदस्य पवन गलवानी,शिक्षक जी.पी. राय ,अखिलेश सिंह, सचिव अनूपपुर जिला कराते डवलपमेंट एसोसियेसन, अंकित सिंह सचिव सहित खिलाडिय़ो के परिजन व अन्य खेल प्रेमी सम्मिलित हुए है। इस अवसर पर जिला क्रीडा अधिकारी अनूपपुर बी.के.मिश्रा, शासकीय उमा विद्यालय के प्राचार्य आर.बी.प्रसाद, प्रधानाध्यापक शिवचरण सिंह चौहान, जिला प्रशिक्षक एवं खेल युवा कल्यण विभाग अनूपपुर रामचंद्र यादव, डॉ.शिव चौधरी, अनूपपुर जिला प्रशिक्षक खेल और युवा कल्याण विभाग अनूपपुर संजय जोगी, संजय राठौर, खेलन प्रसाद कोल, मिथलेश,दिनेश चंदेल ने हर्षव्यक्त किया है। 

मारपीट करने वाले आरोपी को न्यायालय उठने तक की सजा

अनूपपुर मारपीट करने वाले आरोपी को आरती रतौनिया की न्यायालय ने सुनवाई करते हुए सूर्यबली पाव पिता गोविंद पाव 27 वर्ष वार्ड क्रमांक 8 अनूपपुर थाना कोतवाली को धारा 323 भादवि के अपराध में दोषी पाते हुए न्यायालय उठने तक का कारावास एवं एक हजार रूपए के अर्थदंड की सजा सुनाई। राज्य की ओर से सहायक लोक अभियोजन अधिकारी विशाल खरे ने पैरवी की। मंगलवार को मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि 25 अप्रैल 2017 को फरियादी कुसुमबाई कोतवाली अनूपपुर में इस आशय की शिकायत दर्ज कराई कि अभियुक्त सूर्यवली पाव शराब पीकर उसके घर के सामने  अपशब्दो का प्रयोग किया मना करने पर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। पुलिस ने विवेचना उपरांत मामला न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी को दोषित पाते हुए दंड से दंडित करने की सजा सुनाई।


गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

रेलवे स्टेशन अनूपपुर में कपड़े में लिपटा मिला अविकसित शिशु

अनूपपुर अनूपपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म  क्रमांक 4अंतिम छोर पर 19 सितम्बर की दोपहर लगभग 4 बजे यात्रियो ने कपड़े में लिपटे नवजात होने की सूचना स्टेशन प्रबंधक को दी गई, जहां स्टेशन प्रबंधक ने तत्काल सूचना जीआरपी चौकी एवं आरपीएफ पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही जीआरपी चौकी प्रभारी डी.के.सिंह,आरक्षक विजय सिंह, संदीप जाट एवं आरपीएफ निरीक्षक आर.पी. सिंह, प्रधान आरक्षक अमरेन्द्र मौके पर पहुंच नवजाता को लेकर तत्काल जिला चिकित्सालय उपचार कराने पहुंचे, डॉक्टरो ने नवजात की जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर का कहना था की नवजात का शरीर अविकसित था। वहीं जीआरपी चौकी प्रभारी डी.के.सिंह ने बताया की किसी अज्ञात महिला द्वारा अपना गर्भपात छिपाने के उद्देश्य से अविकसित नवजात को प्लेटफार्म क्रमांक 4 पर कपड़े में लपेट कर छोड़ दिया होगा। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जीआरपी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

पिता की हत्या करने वाले आरोपी पुत्र गिरफ्तार

पिता के चरित्र संदेह पर पुत्र ने डंडे से प्रहार कर की थी हत्या
अनूपपुर पारिवारिक विवाद को लेकर पुत्र अपने ही पिता पर डंडे से प्रहार कर हत्या कर दिए जाने की सूचना थाना करनपठार के चौकी सरई अंतर्गत आने वाले ग्राम मिठ्ठुमहुआ में मौके में पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। आरोपी कमलेश बैगा पर धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध कर तलाश करने पर गांव में गिरफ्तार कर पूछताछ की। 19 दिसम्बर को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार हरि प्रसाद बैगा पिता टहलू बैगा 30 वर्ष निवासी ग्राम मिठ्ठुमहुआ ने 18 दिसम्बर की सुबह सरई चौकी पहुंच शिकायत दर्ज करवाई की उसके भतीजे कमलेश बैगा ने पारिवारिक बात को लेकर उसके बड़े भाई शिव प्रसाद बैगा उम्र 45 वर्ष को नाक में डंडा मारकर हत्या कर दिया गया है। 18 दिसम्बर की रात पुलिस ने गांव से गिरफ्तार कर पूछताछ में आरोपी ने बताया अपने खेत में पिता और अपनी मझली चाची को एक साथ देख लिया था, जिस बात को लेकर दोनो पिता-पुत्र पर विवाद चल रहा था और पुत्र कमलेश बैगा ने पिता शिवप्रसाद बैगा को घर आने से मना कर दिया। 17 दिसम्बर की शाम अचानक पिता घर पहुंच गया, पुत्र के घर में घुसने से मना किए जाने के बाद भी नही मानने पर पिता के नाक के ऊपर मार दिया, जिससे शिवप्रसाद बैगा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त डंडा को जब्त किया। 

पोंडकी में जमी बर्फ,सुबह घने कोहरे ने रोकी रफ्तार

तापमाप 6 डिग्री,बस ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित

अनूपपुर उत्तर भारत में हुई जमकर बर्फबारी में सर्द हवाओं का कहर प्रदेश की पूर्वी सीमा अनूपपुर जिले तक आ पहुंची है, जहां सीजन की पहली सुबह घने कोहरे की आगोश में लम्बी अवधि तक सिमटी रही। सुबह 7 बजे कोहरे होने के कारण सड़कों पर 10 मीटर का फासला भी स्पष्ट नजर नहीं आ रहा था। अनूपपुर जिला मुख्यालय की सभी सड़कें वीरान पड़ी रही, वाहनों की आवाजाही कोहरे के कारण नाममात्र रही। कोहरे का असर रेलवे स्टेशनों पर भी दिखने को मिला, जहां प्लेटफार्म से लेकर पटरी तक धुंधली नजर आ रही थी। बसों के साथ ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रही। यह स्थिति सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक बनी रही। इसके बाद आसमान से सूरज की किरणों ने धरती पर प्रकाश डालते हुए राहत दी। ठंड का यह प्रभाव बुधवार की शाम से ही महसूस किया जा रहा था, जहां रात कड़ाके की ठंड ने लोगों को घरों में ही रहने को मजबूर किया, वहीं गुरूवार की सुबह कोहरे के कारण रजाई में दुबकने को विवश कर दिया। बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 22 डिग्री तो रात का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं गुरूवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। गुरूवार की सुबह ही लगभग 10 बजे अनूपपुर का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर अमरकंटक क्षेत्र के पोंडकी गांव में अधिक ठंड के कारण पैरा(पुआल) पर गिरी ओस की बूंदे बर्फ की पतली परत के रूप में जम गई। पोंडकी सहित भेजरी और लालपुर गांव क्षेत्र में अधिक गलन महसूस किया गया। जबकि यहां से 20 किलोमीटर दूर अमरकंटक इस गलन और बर्फ की जमीं परत से अछूता रहा। अभी तक अधिक सर्द हवाओं के सम्पर्क में जिले की नर्मदा उद्गम स्थली अमरकंटक में बर्फ की परत जमती रही है। लेकिन यह पहली बार हुआ, जब अमरकंटक में सुबह से धूप खिली रही और उसके निचले हिस्से में कोहरे का धना साया छाया रहा। अमरकंटक का तापमान गुरुवार को अधिकतम 21 डिग्री और न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। अधीक्षक भू-अभिलेख विभाग अधिकारी एसएस मिश्रा का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ में उत्तर भारत में हुई बर्फबारी और सर्द हवाओं के कारण यहां के मौसम में यह बदलाव आया है। अभी कोहरे से राहत नहीं मिलेगी, आसमान पर भी हल्की बादल छाए हुए हैं, बारिश की सम्भावना जताई जा रही है।

रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते एक ट्रैक्टर जब्त

कोतमा। कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पैरीचुओं में 18 दिसम्बर को पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन करते हुए एक बिना नंबर की ट्रैक्टर को जब्त करते हुए खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। वहीं सूत्रो की जानकारी के अनुसार पुलिस ने ग्राम पैरीचुआ मे दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया था,कोतमा पुलिस ने एक ट्रैक्टर को छोड दिए जाने की खबर नगर में आग की तरह भी फैली हुई है। जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक उपेन्द्र त्रिपाठी एवं अरविंद दुबे द्वारा ट्रैक्टर चालक को रोकते हुए वाहन में लोड रेत से संबंधित दस्तावेज की मांग की गई। वाहन चालक द्वारा मौके पर किसी तरह का दस्तावेज नही दिखाने पर पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त करते हुए थाने में खड़ा कराते हुए खनिज अधिनियम की धारा 4/21 एवं म.प्र. खनिज उत्खनन, परिवहन, भंडारण 2006 की धारा 18 के तहत कार्यवाही की गई।

भारतीय नागरिकता विधेयक को लेकर जिले में प्रतिबंधात्मक निषेधाज्ञा लागू

अनूपपुर। भारतीय नागरिकता विधेयक 2019 को लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा प्रदर्शन किए जा रहे हैं, जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने की संभावना है तथा जिले में असामाजिक तत्वों के द्वारा शांति भंग किए जाने की भी संभावना है। जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144(1) के तहत जिले में प्रतिबंधात्मक निषेधाज्ञा 19 दिसम्बर 2019 से 29 दिसम्बर 2019 की रात्रि 12 बजे तक के लिए लागू किया हैं। इस दौरान कोई भी व्यक्ति/ समूह सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी भी धर्म विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंचाने या आपत्तिजनक मैसेज अथवा पोस्ट को शेयर,फारवर्ड व प्रसारित नहीं करेंगे। उक्त अवधि में सार्वजनिक स्थल पर आग्नेयास्त्र लेकर नहीं चलेगा,सार्वजनिक रूप से खतरनाक हथियार व पदार्थ लेकर नहीं चलेगा,सार्वजनिक स्थल पर पटाखों का उपयोग नहीं करेगा। ध्वनि विस्तारक यंत्र,जुलूस,रैली,आमसभा सक्षम अधिकारी की बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के प्रयोग नहीं होगा। इस दौरान सोडा वाटर व कांच की बोतलें, ईटों की टुकड़े, पत्थर एवं एसिड का संग्रहण एवं साथ लेकर चलना वर्जित रहेगा। पेट्रोल व डीजल किसी भी व्यक्ति को केन, बोतल आदि में लूज सेलिंग नहीं किया जावेगा। यदि कोई व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करेगा तो उसके विरूद्ध भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत अभियोजन की कार्यवाही की जाएगी।

पंडित शंभूनाथ शुक्ल की प्रतिमा, धूमधाम से मनाई गई जयंती वक्ताओं ने रखे विचार

अनूपपुर। विंध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पंडित शंभूनाथ शुक्ल के जन्मदिवस पर उन्हीं के नाम पर चल रहे पंडित शंभूनाथ शुक्ल पब्लिक लाइब्रेरी अनूपपुर में बुधवार को122वीं जयंती मनाई गई। लाइब्रेरियन रामनारायण पांडे ने उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए कहा कि लगभग 30 वषो से नगर पालिका द्वारा संचालित लाइब्रेरी में पंडितजी की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। वासुदेव चटर्जी एडवोकेट ने कहा कि शुक्ल ने अनूपपुर के विकास के लिए काफी कुछ यादगार कार्य किए हैं। जिससे उन्हें भुला पाना किसी के बस की बात नहीं है। वक्ताओं ने बताया कि चचाई का अमरकंटक ताप विद्युतगृह,तुलसी महाविद्यालय उन्हीं की देन है। वक्ताओं ने कहा कि पंडित शंभूनाथ शुक्ल की प्रतिमा अनूपपुर में स्थापित होनी चाहिए इसके लिए सभी जनप्रतिनिधि बैठक कर निर्णय ले। इस दौरान बाल गंगाधर सेगर,उमेश सिंह,अयोध्या प्रसाद तिवारी,हरी मास्टर, मन्नूलाल सेन आदि उपस्थित रहे। 

रेलवे चलित न्यायालय ने रेलवे संपत्ति चोरी के पुराने 28 मामलो का किया निराकरण

दिनभर चली कार्यवाही में विभिन्न 658 प्रकरण में 1 लाख 78 हजार का जुर्माना किया वसूल

अनूपपुर अनूपपुर रेलवे स्टेशन पर 19 दिसम्बर को रेलवे चलित न्यायालय का आयोजन किया गया, न्यायालय में 28 मामले का मौके पर निराकरण किया। वहीं दिनभर चली प्ली बार्गेनिंग कार्रवाई में विभिन्न प्रकरणों में दर्ज 658 मामलों में 1 लाखा 76 हजार ३३५ रूपए का जुर्माना भी वसूल किया। चलित न्यायालय में रेलवे की ओर से न्यायाधीश प्रकाश कुमार उइके एवं स्टाफ, ओपी जायसवाल मंडल वाणिज्यि प्रबंधक, तथा अशोक शुक्ला सहायक लोक अभियोजक सम्मिलित रहे। वहीं प्ली बार्गेनिंग कार्रवाई में रेलवे की ओर से प्राधिकृत अधिकारी अशोक शुक्ला अभियोजन अधिकारी, आरपीएफ तथा रेलवे सुरक्षा बल मनेन्द्रगढ़ से उपनिरीक्षक एसके नाग, रेलवे सुरक्षा बल उमरिया से उपनिरीक्षक डीके सिंह, और रेलवे सुरक्षा बल अनूपपुर से उपनिरीक्षक संजय कुमार चलित न्यायालय प्ली बार्गेनिंग कार्रवाई में शामिल रहे। बताया जाता है कि रेलवे जक्शन अनूपपुर में सुबह 8 बजे अचानक रेलवे मजिस्ट्रेट प्रकाश कुमार उइके एवं स्टाफों का दल जांच कार्रवाई में निकले, जहां स्टेशन पर गंदगी को देखकर न्यायाधीश द्वारा सफाई सुपरवाईजर का मौके पर ही जुर्माना की कर्रवाई करते हुए पूरे परिसर की सफाई करवाई। साथ ही भविष्य में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। प्लेटफार्म क्रमांक 2 और 3 पर लगाए गए स्टॉल पर बिलों की जांच की। इसमें सहायक लोक अभियोजक अशोक शुक्ला ने सामान खरीद करने के बाद बिल की मांग की। बिल देने के उपरांत जांच में दिसम्बर माह में मात्र 19 बिल कटे पाए। जिसपर चेतावनी देते हुए ग्राहको को बिल के साथ ही सामान देने के निर्देश दिए। इसी तरह चलित न्यायालय द्वारा प्ली बार्गेनिंग के मामलों में जुर्माना किया गया। जिसमें बिना टिकट यात्रा करने वाले 99 प्रकरण, पटरी पार करने वाले ५० प्रकरण, गंदगी एवं न्यूसेंस फैलाने वाले 01 प्रकरण, नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने वाले 19 प्रकरण, महिला कोच एवं दिव्यांग कोच में यात्रा करने वाले 10 प्रकरण, बिना लाइसेंस सामान बेचने वाले 03 प्रकरण, अनियमित यात्रा करने वाले 37 प्रकरण, बिना बुक किए लगेज के 409 प्रकरणों में 1 लाख ७६ हजार 335 रूपए का जुर्माना काटा गया। न्यायाधीश प्रकाश कुमार उइके ने बताया कि यह प्ली बार्गेनिंग कार्रवाई यानि अपराध दंड सौदा। जिसमें अपराधी शिकायतकर्ता से समझौता करके अपने अपराध को कोर्ट के सामने स्वीकार करते हुए अपने लिए कम सजा की मांग करता है।

संगठित अपराध पर होगी कड़ी एवं निर्णायक कार्यवाही

पत्रवार्ता में कलेक्टर ने माफिया पर नकेल कसने की योजना से कराया अवगत

अनूपपुर राज्य शासन की मंशानुसार सम्पूर्ण राज्य को माफियाओं से मुक्त करने के अनुक्रम में अनूपपुर जिले में अभियान के तौर पर कार्यवाही की जाएगी। माफियाओं पर नकेल कसने हेतु राजस्व पुलिस वन विभाग माइनिंग एवं आबकारी अधिकारियों की संयुक्त टीम का गठन किया गया है। गुरूवार की शाम कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने पत्रवार्ता में कहीं। उन्होने कहा अभियान का लक्ष्य बड़े स्तर में संगठित रूप से कार्य कर रहे अतिक्रमण अवैध कालोंनाइजर भू माफियाओ,अवैध शराब गाँजा अन्य मादक पदार्थों का संगठित रूप से व्यापार करने वाले समूहों, कोयले पत्थर रेत व्यापारी क्रशर संचालक आदि के द्वारा अवैध रूप से संचालित व्यापार, फर्जी शिक्षण संस्थानो के माध्यम से युवाओं को ठगने वाले,वित्तीय धोखाधड़ी करने वाले गिरोहों पर कड़ी एवं निर्णायक कार्यवाही करने,सघन जाँच हेतु चिन्हित स्थलों में नाकेबंदी की बात कहीं। कलेक्टर ने मीडिया प्रतिनिधियों एवं आमजनो से अपील की है कि इस प्रकार की जानकारी होने पर तुरंत प्रशासन को अवगत कराएँ जानकारी देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन उपस्थित रहे।

स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक में शिक्षकों और अभिभावकों ने असुविधाओं को लेकर रखा प्रस्ता

कलेक्टर ने पौधारोपण कर परिसर को और हरा भरा बनाने दिए निर्देश

अनूपपुर। स्कूल की व्यवस्थाओं को लेकर जिला मुख्याल स्थित संचालित एक्सीलेंस स्कूल परिसर में 19 दिसम्बर को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर की अध्यक्षता में स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभाग के प्रमुख सहित स्कूल के शिक्षक व अभिभावक सम्मिलित हुए। बैठक के दौरान स्कूल परिसर में व्यवस्थाओं को लेकर शिक्षकों व अभिभावकों ने अपना अपना पक्ष रखा। शिक्षकों और अभिभावकों का तर्क था  कि वर्तमान में परिसर के अंदर ही केन्द्रीय विद्यालय की प्राथमिक स्कूल का संचालन किया जा रहा है। इससे सिर्फ एक्सीलेंस स्कूल के लिए बनाई गई सिमिट व्यवस्था में वर्तमान अध्ययनरत छात्रों के साथ संचालकों को पाठन पाठन सहित अन्य कार्यो में परेशानी आ रही है, इसे और सुविधायुक्त बनाकर स्कूल के शिक्षण व्यवस्था को बेहतर रूप में संचालित कराया जा सकता है। वहीं कलेक्टर ने भी एक्सीलेंस स्कूल परिसर में ही दो स्कूलों के संचालन पर बन रही असुविधा पर गम्भीरता दिखाते हुए रखे गए पक्ष पर जल्द ही बेहतर व्यवस्था बनाने का आश्वासन दिया। साथ ही स्कूल परिसर का भ्रमण करते हुए सुविधाओं की जानकारी ली, और व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया। इस मौके पर कलेक्टर ने स्कूल परिसर में पौधारोपण कर परिसर को और हरा-भरा बनाने के निर्देश स्कूल प्रबंधक को दिए।  

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी की जमानत याचिका खारिज

अनूपपुर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोप में विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एवं द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश भूपेन्द्र नकवाल अनूपपुर की न्यायालय ने थाना जैतहरी के आरोपी कोमल प्रसाद पिता रामलाल महरा 26 वर्ष निवासी ग्राम गोदन की जमानत याचिका खारिज करते हुए यथावत जेल में रहने का आदेश दिया। आरोपी 14 सितम्बर 2019 से जेल में है ।
गुरूवार को मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि आरोपी की पहली जमानत याचिका जिसमें उसने थाना जैतहरी द्वारा उसे बनावटी एवं कूटरचित तथ्यों के आधार पर मामला कायम कर गिरफतार किया करने का आरोप लगाया था। विशेष लोक अभियोजक /जिला अभियोजन अधिकारी रामनरेश गिरि ने जमानत याचिका का विरोध करते हुए आरोपी पर लंबे समय तक पीडि़ता को धोखे में रखकर उसका शारीरिक शोषण किया जिससे वह आत्महत्या तक करने का प्रयास की थी,यदि जमानत का लाभ दिया गया तो वह मामले के पीडि़ता एवं साक्षियों को प्रभावित करेगा। जिस पर न्यायालय ने आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी। आरोपी माह जनवरी 2016 से सितम्बर 2019 तक लगातार पीडि़ता के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया है।



बुधवार, 18 दिसंबर 2019

कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय का किया निरिक्षण, 31 दिसम्बर तक कार्य पूर्ण करने की दी चेतावनी

अनूपपुरकायाकल्प योजना के तहत जिला चिकित्सालय को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायुक्त बनाने जिला प्रशासन के नेतृत्व में कराए जा रहे कार्यो की समीक्षा में 18 दिसम्बर की दोपहर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया,चिकित्सालय परिसर में हो रहे निर्माण की गुणवत्ता पर संतोष जताते हुए मरम्मत कार्यो की सुस्त गति पर नाराजगी जताई। इस दौरान कलेक्टर ने अस्पताल के समस्त वार्डो, सहित बाहरी परिसरों का निरीक्षण करते हुए कायाकल्प के लिए बनाए गए सभी 6 नोडल अधिकारियों को 31 दिसम्बर तक कार्यो को पूर्ण करने की चेतावनी दी। साथ ही कहा चयनित कार्यो के सम्बंध में कोई गुजाईश की शिकायत नहीं आनी चाहिए। निरीक्षण में कलेक्टर ने अस्पताल परिसर में गायों व श्वानों के प्रवेश को पूर्णत: बंद करने के निर्देश दिए, साथ ही कहा अस्पताल परिसर के दोनों प्रवेश गेटों को दिनभर बंद रखा जाए, बाहरी वाहनों के प्रवेश को बंद करते हुए अस्पताल पोर्च तक सिर्फ मरीजों वाली एम्बुलेंस वाहन को ही प्रवेश दिया जाएगा। वहीं अधिकारियों को हिदायत दी कि अन्य बाहरी वाहनों की भांति कलेक्टर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के वाहन का प्रवेश अस्पताल परिसर में नहीं होगा। स्वसहायता भवन परिसर में सभी प्रकार की वाहनों की पार्किंग करने की सुविधा होगी।
दोपहर 2 बजे कायाकल्प योजना समीक्षा बैठक में शामिल होने अस्पताल पहुंचे कलेक्टर ने मुख्य प्रवेश द्वार के साथ बाहरी परिसर में पानी निकासी सहित पूरे परिसर को पेपर ब्लॉक से समतलीकरण कराने अधिकारियों को निर्देशित किया, साथ ही बाहरी दिवालों की पुताई पर हाथ सफाई के साथ रंग चढ़ाने की बात कही। बाहरी परिसर में उपसंचालक उद्यान विभाग अधिकारी बीडी नायर से गमलों में फूलों को लगाने मार्ग दर्शन दिया। सीएस डॉ.एससी राय की मांग पर हाई मास्क रौशनी लगाने की अनुमति प्रदान की। इसके बाद वार्डो का निरीक्षण कर ट्यूब लाइट की जगह रूफ फीड एलईटी लाइट लगाने के निर्देश दिए। बिस्तरों पर बिछी सफेद चादर की सफाई पर असंतोष जताते हुए ब्लीचिंग पाउडर के माध्यम से सफाई कराने को कहा गया। परिसर में पेंटिंग के माध्यम से सूचनाओं पर रोक लगाते हुए उसे प्लेट सीट के माध्यम से अंकित करने को निर्देशित किया। जबकि मेटरनिटी बिल्डिंग में मरीजों की आवाजाही के लिए बनाए गए चैनल गेट को कलेक्टर ने सुरक्षा व मवेशियों के प्रवेश के कारण बंद करने के निर्देश दिए। वहीं आकस्मिक समय में प्रसव कक्ष में आगजनी सहित अन्य घटनाओं के दौरान प्रसूताओं व नवजातों को सुरक्षित बाहर निकालने बनाए गए इमरजेंसी गेट पर सिविल सर्जन डॉ. एससी राय की तारीफ भी की। 

चुनावी घोषणा पत्र में किए वादे को पूरा करने आशा-ऊषा संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

अनूपपुरभारतीय आशा सहयोगिनी, ऊषा संगठन ने 6 सूत्री मांगो को लेकर 18 दिसम्बर को रैली निकाल मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर विजय डेहरिया को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया की चुनाव घोषणा पत्र में आशा सहयोगिनी ऊषा कार्यकर्ताओं की समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन आज तक समस्याओं का किसी प्रकार से समाधान नही किया गया न ही अभी उस तरफ सरकार का ध्यान भी नही जा रहा है। समस्याओं की तरफ आकर्षित करते हुए अपनी 6 सूत्री मांगो जिनमें आशा सहयोगिनी ऊषा कर्मचारियों को शासकीय कर्मचारी मान्य किया जाए,प्रत्येक गांव के आरोग्य केन्द्र मे नियुक्त किया जाए,आने जाने का यात्रा भत्ता दिया जाए, ग्रामीण एवं शहरी को फिक्स मानदेय दिया जाए, 15 हजार एवं आशा ऊषा कार्यकर्ता को एक हजार प्रतिमाह मानेदय दिए जाने, एएनएम भर्ती में 10वीं एवं 12वीं पास को सर्वप्रथम प्राथमिकता दिए जाने की मांग करते हुए अपने वादे अनुसार निराकरण यथाशीघ्र किए जाने की मांग की है। 

एनडीपीएस का फरार आरोपी न्यायालय में किया आत्मसमर्पण

आरोपी के मकान से पुलिस ने 12 किलो गांजे एवं 2 लाख 6969 रूपए किए थे जब्त

अनूपपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनमौहरी में 23 अगस्त से लगातार फरार चल रहे एनडीपीएस का आरोपी बिहारीलाल गुप्ता पिता स्व.बैजनाथ गुप्ता ने 17 दिसम्बर को एनडीपीएस न्यायालय में आत्मसमर्पण किया गया,आरोपी के आत्मसमर्पण किए जाने की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस ने आरोपी बिहारीलाल गुप्ता को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिए जाने की मांग की जिस पर न्यायालय ने आरोपी को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करते हुए 18 दिसम्बर को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय ने जानकारी देते हुए बताया की मादक पदार्थो की अवैध बिक्री के खिलाफ मुखबिर की सूचना पर ग्राम सोनमौहरी में गांजा बेचने के फिराक में बिहारीलाल गुप्ता 44 वर्ष निवासी सोनमौहरी के मकान में दबिश दी गई थी,पुलिस को देख मौके से भाग निकला था,पुलिस मकान की तलाशी लेने पर फर्स की खोदाई करने पर चार पैकेट गांजा वजन 12 किलो गांजा मिला। तलाशी में आरोपी द्वारा अवैध गांजा बिक्री से प्राप्त राशि 2 लाख 6 हजार 969 रूपए नगद मिला था, जिसे पुलिस ने जब्त करते हुए आरोपी बिहारीलाल गुप्ता के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया था, जिसके बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहा था। 

ब्राम्हण समाज के लिए अपमानजनक शब्द कहे जाने पर समाज ने सौंपा ज्ञापन

कैब के विरोध में रैली निकाल ब्राम्हण मुर्दाबाद के लगाए थे नारे

अनूपपुर सोशल मीडिया फेसबुक में ब्राम्हण समाज को अपमान जनक शब्दो का प्रयोग किए जाने के विरोध में कोतमा नगर के समस्त ब्राम्हण समाज ने 18 दिसम्बर को थाना प्रभारी कोतमा को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया की लहसुई कोतमा के मुस्लिम पक्ष समुदाय द्वारा कैब के विरोध में एक रैली निकाली गई थी नगर क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन एवं नारे लगाकर किया जा रहा था, जिस बीच ब्राम्हण समाज के लिए शिफद मंसूरी एवं अन्य मुस्लिम समुदाय के द्वारा एक स्वर में ब्राम्हण मुर्दाबाद के नारे लगाए गए  है, जिसका साक्ष्य सोशल मीडिया में वीडियो वायरल है जिससे नगर क्षेत्र का पूरा ब्राम्हण समाज आहत एवं दुखी है। जिस पर समस्त ब्राम्हण समाज नगर क्षेत्र कोतमा ने कुतशित मानसिकता के लोगो पर कठोर कार्यवाही कर इनके विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालो में दीप उपाध्याय, राजेश त्रिपाठी, भुवनेश्वर, पुष्पेन्द्र तिवारी, अखिलेश गर्ग, नागेन्द्र कुमार त्रिपाठी, सुनील उपाध्याय, चन्द्र कुमार उपाध्याय, भावेश गौतम, सौरभ मिश्रा, अरूण जोशी सहित नगर के ब्राम्हण समाज उपस्थित रहे। 

सट्टा पट्टी काटते मकसूद गिरफ्तार, दो हजार तीर रूपए जब्त

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार सट्टा खिलाए जाने की लगातार शिकायत के बाद कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय ने उपनिरीक्षक अजय यादव, सहायक उपनिरीक्षक सुरेश अहिरवार एवं प्रधान आरक्षक अशोक गुप्ता की टीम गठित की गई। जहां पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर १८ दिसम्बर को आदर्श मार्ग पोस्ट ऑफिस के पास सट्टा पट्टा काटते मकसूद अहमद पिता मंसूर अहमद उम्र २२ वर्ष को रंगेहाथ पकड़ते हुए उसके कब्जे से सट्टा पट्टी पर्ची एवं नगद 2 हजार हजार 30 रूपए जब्त करते हुए आरोपी मकसूद अहमद के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

हर मोर्चे पर विफल रही कमलनाथ सरकार,नर्मदा महोत्सव के नाम पर चंदा उगाही बंद हो भाजपा नेता

अनूपपुरविगत एक वर्षो से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने जनता से जो वादा कर सत्ता में आई उन वादो से इनको कोई लेना-देना नहीं है,कमलनाथ सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। सफलताओं की नहीं विफलताओं की यह सरकार मानी जायेगी। वचन पत्र के अनुसार कुछ भी नहीं किया,किया है तो तीन काम है जिसमें धोखा,भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था का बंटाढ़ार किया है। किसानों की कर्जमाफी नही होने से किसान आत्महत्या करने को मजबूर है। दस दिनों में कर्जमाफी करने वाली सरकार के 11 माह में 122 से अधिक किसानों ने कर्ज वसूली से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। प्रदेश के 32 जिलो में अतिवर्षा से किसानों की बर्बाद हुई फसलो का मुआवजा तक प्रदेश सरकार नहीं दे रही है। कमलनाथ सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर बुधवार को जिला कार्यालय में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल एवं जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने पत्रकार र्वाता के दौरान कहीं।
नेता द्बय ने स्थानीय मुद्दो पर प्रशासन को घेरते हुए कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह जिले के अंदर ध्वस्त हो चुकी है,पत्रकारो पर झूठे मामले दर्ज किये जा रहे है। जब मीडिया ही सुरक्षित नहीं है तो आमजनता का क्या हाल होगा। नर्मदा महोत्सव के नाम पर पूरे जिले में चंदा उगाही का धंधा बंद होना चाहिए। जिला प्रशासन खाता खोलकर बैठा और तमाम विभागों से जबरदस्ती पैसे की मांग की जा रही है।  चचाई में शीघ्र 660 मेगावाट पॉवर प्लांट को लेकर आंदोलन किया जायेगा। यदि प्रशासन अपनी हरकतो से बाज नहीं आया तो हर मोर्चे पर भाजपा विरोध करेगी। उव्होने कहा कि कमलनाथ सरकार ने कर्जमाफी का वचन दिया था,लेकिन नहीं किया। इसकी प्रतीक्षा में किसान बीमा प्रीमियम नहीं जमा कर पाया और किसान फसल बीमा से भी वंचित रह गया। ० प्रतिशत ब्याज योजना का वास्तविक लाभ भी किसानों को नहीं मिल रहा है। किसानों को कैदियों की तरह व्यवहार किया जा रहा है। इतना ही नहीं केन्द्र से मिलने वाले किसानों के ६ हजार रूपये की राशि भी प्रदेश सरकार सूची नहीं दिये जाने के कारण नहीं मिल पा रही है।  कन्या दान योजना में कन्याओं को आज तक कोई लाभ नहीं मिला। छात्राओं को स्कूटी देने का वादा दूर रहा साइकिल भी छीन ली,पुलिस वालो को साप्ताहिक अवकाश नहीं मिल सकता, भावांतर योजना बंद कर दी गई।



कीड़ायुक्त गेहूं पहुंचा वेयरहाउस, तहसीलदार ने दो गाड़ी गेहूं कराया वापस

राशन दुकानों को भेजा जाता कीड़ा लगा गेहूं, शिकायतों के बाद प्रशासन ने की कार्रवाई
अनूपपुर पुष्पराजगढ़ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में गरीब परिवारों के राशन में दिए जाने वाले अनाज की आड़ में राजेन्द्रग्राम वेयरहाउस तक पहुंच रही कीड़ायुक्त गेंहू अनाज में १८ दिसम्बर को तहसीलदार पुष्पराजगढ़ टीआर नाग ने कार्रवाई करते हुए दो वाहन कीड़ायुक्त गेंहू अनाज को वापस लौटा दिया। तहसीलदार ने जांच में ट्रक से उतारे जा रहे गेहूं को निम्न स्तर का पाते हुए कीड़ा लगा पाया। जिसपर तत्काल अनाज का सिम्पल लेकर पंचनामा बनाते हुए जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी से बात कर दोनों ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 5555 एवं एमपी 19 एचए 5792 को पूरी गेंहू की बोरियों सहित वापस लौटाने के निर्देश दिए। 
बताया जाता है कि इससे पूर्व भी वेयरहाउस तक पहुंच रही अमानक खाद्यान्न तथा वहां से सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों तक पहुंच रही खेप में घटिया अनाज मिलने की शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से की गई थी। लेकिन हरेक बार अधिकारियों ने शिकायतों को अनसुना कर दिया था। खाद्यान्न के नाम पर अनाज को स्कूलों के एमडीएम योजना एवं समूहों तक भेजा जाता है। साथ ही राशन की दुकानों तक भी खेप पहुंचाई जाती है। मामले में क्वालिटी इंस्पेक्टर विजय सिंह से पूछताछ उसने बताया कि खराब गेहूं आया था, जिसमें कीड़ा लगा हुआ था। उसे उतरवाने से इंकार किए जाने पर उच्च अधिकारी एवं ठेकेदार द्वारा दबाव बनाकर गेहूं उतारने के लिए कहा गया था। अधिकारियों के निर्देश पर यह गेहूं उतर रही थी।
इनका कहना है
सूचना मिलने पर वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया, जहां ट्रक से उतर रहे गेहूं को अमानक और कीड़ायुक्त पाया गया। पंचनामा तैयार कर सिम्पल लेकर दोनो ंवाहनों को वाहन भेजवा दिया गया है।
टीएस नाग, तहसीलदार पुष्पराजगढ़।


मंगलवार, 17 दिसंबर 2019

मारपीट कर धमकी देने वाले आरोपी को सजा

अनूपपुर मारपीट कर धमकी देने वाले आरोपी को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी राजेन्द्रग्राम की न्यायालय ने आरोपी लमुआ ढीमर पिता बुद्घूलाल ढीमर 28 वर्ष निवासी कातुरदोना,थाना करनपठार को न्यायालय उठने तक की एवं एक हजार रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई है। पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी नारेन्द्रदास महरा ने की।

मंगलवार को मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि 31 अक्टूबर 2016 को फरियादी गनपत सिंह से लमुआ ढीमर से कहा सुनी हो गई। जिस पर अभियुक्त गुस्सा होकर गनपत के साथ गाली गलौच करने लगा और लाठी से गनपत के सिर पर वार कर दिया, उपस्थित लोगों के द्वारा बीच-बचाव किए जाने पर लमुआ ढीमर गनपत को जान से मारने की धमकी दी। गनपत द्वारा घटना की रिपोर्ट थाना करनपठार में किये जाने पर थाना द्वारा आरोपी के विरूद्घ मामला पंजीबद्घ कर,गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया। विवेचना पश्चात अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय ने अपराध प्रमाणित पाते हुए सजा सुनाई। 

दस्तक अभियान द्वितीय चरण का हुआ शुभारंभ

सीएमएचओ ने बच्चो को विटामिन ए का घोल पिलाकर की शुरूआत

अनूपपुर। जिला चिकित्सालय अनूपपुर में जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला बाल विकास विभाग के सहयोग से 17 दिसम्बर से 18 जनवरी तक चलाए जाने वाले दस्तक अभियान द्वितीय चरण के अंतर्गत विटामिन ए अनुपूरण का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर के पोषण पुर्नवास केन्द्र में 0-5 वर्ष तक के बच्चों को दस्तक अभियान के अंतर्गत दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.डी. सोनवानी, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. एस.सी. राय एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.बी. चौधरी द्वारा जीतू कोल 17 माह, भूमि अगरिया 29 माह, नयना कुशवाहा 13 माह को विटामिन ए की दवाई पिलाकर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में डीसीएम निश्चय चतुर्वेदी, डीपीसी अंकिता जैन, पोषण सलाहकार आरती सिंह, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता उपस्थित रही। समारोह में डॉ. बी.डी. सोनवानी ने बताया कि 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी से रोध प्रतिरोधक क्षमता में कमी आती है। जिससे बच्चे बार-बार संक्रमण से ग्रसित होकर कुपोषण के चक्र में फंस जाते हैं। 9 माह से 5 वर्षीय समस्त बच्चों को विटामिन अनुपूरण द्वारा बच्चों की रोध प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि के साथ बाल कुपोषण में कमी आती हैं एवं बाल जीवितता में 20 प्रतिशत की वृद्धि की जा सकती है। डॉ. एस.बी. चौधरी ने बताया कि संपूर्ण जिले में 17 दिसम्बर से 18 जनवरी 2020 तक यह कार्यक्रम चलाया जाएगा, जिसके अन्तर्गत एएनएम, आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता के संयुक्त दल द्वारा विटामिन ए की खुराक बच्चों को पिलाई जाएगी। दस्तक अभियान के अंतर्गत आशा, आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं एएनएम संयुक्त रूप से घर-घर जा कर 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों की जानकारी प्राप्त कर विभिन्न प्रकार की बीमारियों की पहचान एवं उपचार कार्य करेंगी। दस्तक अभियान के अंतर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को विटामिन ए अनुपूरण पिलाई जाएगी। 

सीपीआई 19 दिसम्बर को कोतमा में मनाएगी सद्भावना दिवस

रौशन सिंह,रामप्रसाद बिस्मिल,अस्फाक उल्लाह खान का शहादत दिवस पर आमसभा

अनूपपुर। नागरिकता संशोधन कानून के जरिए केन्द्र की भाजपा सरकार ने भारत का एक और विभाजन का रास्ता साफ कर दिया है। संविधान के अनुच्छेद 14 में साफ लिखा है की नश£, रंगभेद, जाति, मजहब, भाषा के आधार पर आमजन के बीच भेदभाव नही किया जाएगा। नागरिकता संशोधन कानून में यदि गैर मुस्लिम भारत में आकर 6 वर्ष तक रहता है तो उसे भारत की नागरिकता दे दी जाएगी। किन्तु मुसलमान को नागरिकता पाने के लिए 50 वर्षो का दस्तावेज साबित करना होगा। पाकिस्तान एक मजहब आधारित देश है,भारत उसके मुकाबले पर क्या धर्म आधारित देश बनेगा, कभी नही। १९ दिसम्बर १९२९ को देश की बलिवेदी पर महान क्रांतिकारी ठाकुर रौशन सिंह, पं. रामप्रसाद बिस्मिल, अस्फाक उल्लाह खान को अलग-अलग जेलो में फांसी हुई थी। इसलिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने १९ दिसम्बर को सद्भावना दिवस, धर्मनिरपेक्ष्ज्ञता दिवस मनाने का फैसला किया है और जामिया विश्वविद्यालय के छात्रो के साथ जो पुलिस ने मारपीट किया है इसके विरोध में भी कोतमा गांधी चौक में एक आम सभा करेगी। किसानो, मजदूरों, बुद्धिजीवियों, महिलाओं, नवजवानों, छात्रों, अमन पसंद लोगो से पार्टी ने अपील किया है। 

खंड चिकित्सा कार्यालय एवं एसडीओपी कार्यालय को मुख्यालय में संचालित किए जाने की मांग

अनूपपुर। माक्र्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी अनूपपुर के जिलाध्यक्ष रजन कुमार राठौर ने खंड चिकित्सा कार्यालय एवं अनुविभागीय अधिकारी अनूपपुर के कार्यालय को अनूपपुर मुख्यालय में संचालित कराए जाने को लेकर 17 दिसम्बर को जनसुनवाई में आवेदन दे कर मांग की। आवेदन में बताया की दोनो ही कार्यालय आमजनो के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा से संबंधित है की खंड चिकित्सा अधिकारी का कार्यालय परासी में संचालित किया जा रहा है। खंड चिकित्सा अधिकारी का कार्यालय से आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगी, एएनएम एवं एनआरएचएम की गतिविधियां संचालित होती है। जो की सभी संबंधितो को परासी आना जाना पड़ता है। परासी आने जाने के लिए सुविधाजनक मार्ग एवं वाहनो का अभाव होता है। आमजनो की सुविधा को देखते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय अनूपपुर मुख्यालय में संचालित कराए जाने की मांग की है। इसी तरह से अनुविभागीय अधिकारी अनूपपुर जो थाने के बगल में संचालित होता था वह अनूपपुर पुरानी बस्ती में संचालित हो रहा है। क्षेत्र से अपने समस्या लेकर मिलने वाले गरीब असहाय जनो को पुरानी बस्ती में संचालित कार्यालय आने जाने में भारी असुविधा हो रही है। किसी प्रकार कोई वाहन नही मिलता है, लोग भटकने को मजबूर है।

जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह ने ग्राम बरगवां वार्ड क्रमांक 8 की चंदा चौहान ने पुत्र की सड़क दुर्घटना में शारीरिक क्षति होने पर सहायता राशि दिलाने, ग्राम बसनिहा तहसील पुष्पराजगढ़ के ठेकेदार गणेश शंकर मिश्रा ने सड़क निर्माण कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने,जनपद जैतहरी के ग्राम पंचायत खांड़ा निवासी रामनाथ राठौर ने बिजली करेन्ट से मृत भैंस का मुआवजा राशि दिलाने, ग्राम लोहसरा की माया बंसल ने बकरी पालन हेतु ऋण दिलाए जाने,केल्हौरी की शिक्षका अमिता तिवारी ने मातृत्व अवकाश की स्वीकृति दिलाए जाने, ग्राम बम्हनी की संगीता चौधरी ने पति की मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिया। लोगों की समस्याओं को सुन अपर कलेक्टर विकाश ने संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। 

नागरिकता देने और न देने का अधिकार भारत सरकार का होता है-भाजपा

नागरिकता संशोधन कानून लागू करने को लेकर भाजपा ने सौंपा ज्ञापन
एसडीएम कार्यालय का भाजपा ने किया घेराव
अनूपपुर केन्द्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून बनाये जाने के बाद कांग्रेस इस मुद्दे पर पूरे देश की जनता को गुमराह करने का जो प्रयास कर रही है जो समाज के लिए घातक है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने कर्तव्यों से विमुख हो गये है और इस कानून को लागू करने के बजाय कांग्रेस के स्टैण्ड पर चलने की बात कर रहे हैं। शायद वह भूल गये है उनकी भूमिका कांग्रेस कार्यकर्ता से अधिक राज्य के मुखिया की है। प्रदेश के अंदर नागरिकता संशोधन कानून लागू करने को लेकर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर ने इंदिरा तिराहे में आमसभा उपरांत एसडीएम कार्यालय का घेराव करते हुए राज्यपाल के नाम एसडीएम कमलेश पुरी को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरानभाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने कहा यह कानून संविधान की सातवीं अनुसूची के तहत सूचीबद्घ किया गया है, इसलिए इसे प्रदेश सरकार लागू करने से इंकार नहीं कर सकती है। पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए अल्पसंख्यक हिंदू, सिख, बौद्घ, जैन, पारसी एवं ईसाई धर्मावलंबियों के लिए भारतीय नागरिकता प्राप्त करने का रास्ता साफ हो गया है, जो धार्मिक प्रताडऩा और उत्पीडऩ से तंग आकर सम्मानपूर्वक जीवन यापन करने के लिए भारत की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे थे। नागरिकता संशोधन कानून बनने से देश में जो वर्षों से शरणार्थी हैं उन्हें नागरिकता मिलेगी। लेकिन पीडि़त शरणार्थियों की राह में प्रदेश की कांग्रेस सरकार रोड़ा बनकर खड़ी हो रही है। सरकार का यह कदम शरणार्थी हिंदू, सिख, बौद्घ, ईसाई, जैन व पारसी विरोधी एवं तुष्टिकरण की राजनीति से प्रेरित होकर असंवैधानिक है। आमसभा को पूर्व विधायक सुदामा सिंह,दिलीप जायसवाल,पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास पुरी,एवं आधाराम वैश्य ने सम्बोधित करते हुए कहा नागरिकता संशोधन बिल को लागू करने को लेकर कमलनाथ सरकार को चेतावनी दी कि देश को गुमराह करने की कोशिश न किया जाये। यह कानून देश में रहने वाले उन तमाम शरणर्थियों के लिए वरदान साबित होगा जो लंबे अर्से से नागरिकता के लिए संघर्ष कर रहे है। मध्यप्रदेश सरकार वोट बैंक टूटने के भय से इस कानून को लागू करने से इंकार कर रही है।
इस दौरान पार्टी के जिला महामंत्री भूपेन्द्र सिंह सेंगर, जिला उपाध्यक्ष अशोक लाल, जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह,मनोज द्विवेदी, मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा, सिद्घार्थ त्रिपेदी, दिनेश राठौर, फुक्कू सोनी, पुष्पेन्द्र जैन, सुनील उपाध्याय, राजेश कलसा, प्रमोद सिंह मरावी, अंगद सिंह, विजय बहादुर सिंह, मुकेश पटेल,भूपेन्द्र महरा,रामअवध सिंह, अजय शुक्ला, प्रेमचन्द्र यादव, अभय पांडेय, प्रभा पनाडि़या, नरेन्द्र शुक्ला, मिंटू सिंह, हर्षवर्धन सिंह, मुनेश्वर पांडेय के अलावा भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।



बस और ऑटो भिड़ंत 3 मृत 5 घायल, मृतक एक ही गांव के, बस चालक गिरफ्तार

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के किरर गांव में बस और ऑटो की जोरदार भिड़ंत से ऑटो में सवार दो महिला एवं एक पुरूष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ...