https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 18 दिसंबर 2019

कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय का किया निरिक्षण, 31 दिसम्बर तक कार्य पूर्ण करने की दी चेतावनी

अनूपपुरकायाकल्प योजना के तहत जिला चिकित्सालय को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायुक्त बनाने जिला प्रशासन के नेतृत्व में कराए जा रहे कार्यो की समीक्षा में 18 दिसम्बर की दोपहर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया,चिकित्सालय परिसर में हो रहे निर्माण की गुणवत्ता पर संतोष जताते हुए मरम्मत कार्यो की सुस्त गति पर नाराजगी जताई। इस दौरान कलेक्टर ने अस्पताल के समस्त वार्डो, सहित बाहरी परिसरों का निरीक्षण करते हुए कायाकल्प के लिए बनाए गए सभी 6 नोडल अधिकारियों को 31 दिसम्बर तक कार्यो को पूर्ण करने की चेतावनी दी। साथ ही कहा चयनित कार्यो के सम्बंध में कोई गुजाईश की शिकायत नहीं आनी चाहिए। निरीक्षण में कलेक्टर ने अस्पताल परिसर में गायों व श्वानों के प्रवेश को पूर्णत: बंद करने के निर्देश दिए, साथ ही कहा अस्पताल परिसर के दोनों प्रवेश गेटों को दिनभर बंद रखा जाए, बाहरी वाहनों के प्रवेश को बंद करते हुए अस्पताल पोर्च तक सिर्फ मरीजों वाली एम्बुलेंस वाहन को ही प्रवेश दिया जाएगा। वहीं अधिकारियों को हिदायत दी कि अन्य बाहरी वाहनों की भांति कलेक्टर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के वाहन का प्रवेश अस्पताल परिसर में नहीं होगा। स्वसहायता भवन परिसर में सभी प्रकार की वाहनों की पार्किंग करने की सुविधा होगी।
दोपहर 2 बजे कायाकल्प योजना समीक्षा बैठक में शामिल होने अस्पताल पहुंचे कलेक्टर ने मुख्य प्रवेश द्वार के साथ बाहरी परिसर में पानी निकासी सहित पूरे परिसर को पेपर ब्लॉक से समतलीकरण कराने अधिकारियों को निर्देशित किया, साथ ही बाहरी दिवालों की पुताई पर हाथ सफाई के साथ रंग चढ़ाने की बात कही। बाहरी परिसर में उपसंचालक उद्यान विभाग अधिकारी बीडी नायर से गमलों में फूलों को लगाने मार्ग दर्शन दिया। सीएस डॉ.एससी राय की मांग पर हाई मास्क रौशनी लगाने की अनुमति प्रदान की। इसके बाद वार्डो का निरीक्षण कर ट्यूब लाइट की जगह रूफ फीड एलईटी लाइट लगाने के निर्देश दिए। बिस्तरों पर बिछी सफेद चादर की सफाई पर असंतोष जताते हुए ब्लीचिंग पाउडर के माध्यम से सफाई कराने को कहा गया। परिसर में पेंटिंग के माध्यम से सूचनाओं पर रोक लगाते हुए उसे प्लेट सीट के माध्यम से अंकित करने को निर्देशित किया। जबकि मेटरनिटी बिल्डिंग में मरीजों की आवाजाही के लिए बनाए गए चैनल गेट को कलेक्टर ने सुरक्षा व मवेशियों के प्रवेश के कारण बंद करने के निर्देश दिए। वहीं आकस्मिक समय में प्रसव कक्ष में आगजनी सहित अन्य घटनाओं के दौरान प्रसूताओं व नवजातों को सुरक्षित बाहर निकालने बनाए गए इमरजेंसी गेट पर सिविल सर्जन डॉ. एससी राय की तारीफ भी की। 

चुनावी घोषणा पत्र में किए वादे को पूरा करने आशा-ऊषा संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

अनूपपुरभारतीय आशा सहयोगिनी, ऊषा संगठन ने 6 सूत्री मांगो को लेकर 18 दिसम्बर को रैली निकाल मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर विजय डेहरिया को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया की चुनाव घोषणा पत्र में आशा सहयोगिनी ऊषा कार्यकर्ताओं की समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन आज तक समस्याओं का किसी प्रकार से समाधान नही किया गया न ही अभी उस तरफ सरकार का ध्यान भी नही जा रहा है। समस्याओं की तरफ आकर्षित करते हुए अपनी 6 सूत्री मांगो जिनमें आशा सहयोगिनी ऊषा कर्मचारियों को शासकीय कर्मचारी मान्य किया जाए,प्रत्येक गांव के आरोग्य केन्द्र मे नियुक्त किया जाए,आने जाने का यात्रा भत्ता दिया जाए, ग्रामीण एवं शहरी को फिक्स मानदेय दिया जाए, 15 हजार एवं आशा ऊषा कार्यकर्ता को एक हजार प्रतिमाह मानेदय दिए जाने, एएनएम भर्ती में 10वीं एवं 12वीं पास को सर्वप्रथम प्राथमिकता दिए जाने की मांग करते हुए अपने वादे अनुसार निराकरण यथाशीघ्र किए जाने की मांग की है। 

एनडीपीएस का फरार आरोपी न्यायालय में किया आत्मसमर्पण

आरोपी के मकान से पुलिस ने 12 किलो गांजे एवं 2 लाख 6969 रूपए किए थे जब्त

अनूपपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनमौहरी में 23 अगस्त से लगातार फरार चल रहे एनडीपीएस का आरोपी बिहारीलाल गुप्ता पिता स्व.बैजनाथ गुप्ता ने 17 दिसम्बर को एनडीपीएस न्यायालय में आत्मसमर्पण किया गया,आरोपी के आत्मसमर्पण किए जाने की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस ने आरोपी बिहारीलाल गुप्ता को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिए जाने की मांग की जिस पर न्यायालय ने आरोपी को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करते हुए 18 दिसम्बर को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय ने जानकारी देते हुए बताया की मादक पदार्थो की अवैध बिक्री के खिलाफ मुखबिर की सूचना पर ग्राम सोनमौहरी में गांजा बेचने के फिराक में बिहारीलाल गुप्ता 44 वर्ष निवासी सोनमौहरी के मकान में दबिश दी गई थी,पुलिस को देख मौके से भाग निकला था,पुलिस मकान की तलाशी लेने पर फर्स की खोदाई करने पर चार पैकेट गांजा वजन 12 किलो गांजा मिला। तलाशी में आरोपी द्वारा अवैध गांजा बिक्री से प्राप्त राशि 2 लाख 6 हजार 969 रूपए नगद मिला था, जिसे पुलिस ने जब्त करते हुए आरोपी बिहारीलाल गुप्ता के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया था, जिसके बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहा था। 

ब्राम्हण समाज के लिए अपमानजनक शब्द कहे जाने पर समाज ने सौंपा ज्ञापन

कैब के विरोध में रैली निकाल ब्राम्हण मुर्दाबाद के लगाए थे नारे

अनूपपुर सोशल मीडिया फेसबुक में ब्राम्हण समाज को अपमान जनक शब्दो का प्रयोग किए जाने के विरोध में कोतमा नगर के समस्त ब्राम्हण समाज ने 18 दिसम्बर को थाना प्रभारी कोतमा को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया की लहसुई कोतमा के मुस्लिम पक्ष समुदाय द्वारा कैब के विरोध में एक रैली निकाली गई थी नगर क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन एवं नारे लगाकर किया जा रहा था, जिस बीच ब्राम्हण समाज के लिए शिफद मंसूरी एवं अन्य मुस्लिम समुदाय के द्वारा एक स्वर में ब्राम्हण मुर्दाबाद के नारे लगाए गए  है, जिसका साक्ष्य सोशल मीडिया में वीडियो वायरल है जिससे नगर क्षेत्र का पूरा ब्राम्हण समाज आहत एवं दुखी है। जिस पर समस्त ब्राम्हण समाज नगर क्षेत्र कोतमा ने कुतशित मानसिकता के लोगो पर कठोर कार्यवाही कर इनके विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालो में दीप उपाध्याय, राजेश त्रिपाठी, भुवनेश्वर, पुष्पेन्द्र तिवारी, अखिलेश गर्ग, नागेन्द्र कुमार त्रिपाठी, सुनील उपाध्याय, चन्द्र कुमार उपाध्याय, भावेश गौतम, सौरभ मिश्रा, अरूण जोशी सहित नगर के ब्राम्हण समाज उपस्थित रहे। 

सट्टा पट्टी काटते मकसूद गिरफ्तार, दो हजार तीर रूपए जब्त

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार सट्टा खिलाए जाने की लगातार शिकायत के बाद कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय ने उपनिरीक्षक अजय यादव, सहायक उपनिरीक्षक सुरेश अहिरवार एवं प्रधान आरक्षक अशोक गुप्ता की टीम गठित की गई। जहां पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर १८ दिसम्बर को आदर्श मार्ग पोस्ट ऑफिस के पास सट्टा पट्टा काटते मकसूद अहमद पिता मंसूर अहमद उम्र २२ वर्ष को रंगेहाथ पकड़ते हुए उसके कब्जे से सट्टा पट्टी पर्ची एवं नगद 2 हजार हजार 30 रूपए जब्त करते हुए आरोपी मकसूद अहमद के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

हर मोर्चे पर विफल रही कमलनाथ सरकार,नर्मदा महोत्सव के नाम पर चंदा उगाही बंद हो भाजपा नेता

अनूपपुरविगत एक वर्षो से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने जनता से जो वादा कर सत्ता में आई उन वादो से इनको कोई लेना-देना नहीं है,कमलनाथ सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। सफलताओं की नहीं विफलताओं की यह सरकार मानी जायेगी। वचन पत्र के अनुसार कुछ भी नहीं किया,किया है तो तीन काम है जिसमें धोखा,भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था का बंटाढ़ार किया है। किसानों की कर्जमाफी नही होने से किसान आत्महत्या करने को मजबूर है। दस दिनों में कर्जमाफी करने वाली सरकार के 11 माह में 122 से अधिक किसानों ने कर्ज वसूली से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। प्रदेश के 32 जिलो में अतिवर्षा से किसानों की बर्बाद हुई फसलो का मुआवजा तक प्रदेश सरकार नहीं दे रही है। कमलनाथ सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर बुधवार को जिला कार्यालय में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल एवं जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने पत्रकार र्वाता के दौरान कहीं।
नेता द्बय ने स्थानीय मुद्दो पर प्रशासन को घेरते हुए कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह जिले के अंदर ध्वस्त हो चुकी है,पत्रकारो पर झूठे मामले दर्ज किये जा रहे है। जब मीडिया ही सुरक्षित नहीं है तो आमजनता का क्या हाल होगा। नर्मदा महोत्सव के नाम पर पूरे जिले में चंदा उगाही का धंधा बंद होना चाहिए। जिला प्रशासन खाता खोलकर बैठा और तमाम विभागों से जबरदस्ती पैसे की मांग की जा रही है।  चचाई में शीघ्र 660 मेगावाट पॉवर प्लांट को लेकर आंदोलन किया जायेगा। यदि प्रशासन अपनी हरकतो से बाज नहीं आया तो हर मोर्चे पर भाजपा विरोध करेगी। उव्होने कहा कि कमलनाथ सरकार ने कर्जमाफी का वचन दिया था,लेकिन नहीं किया। इसकी प्रतीक्षा में किसान बीमा प्रीमियम नहीं जमा कर पाया और किसान फसल बीमा से भी वंचित रह गया। ० प्रतिशत ब्याज योजना का वास्तविक लाभ भी किसानों को नहीं मिल रहा है। किसानों को कैदियों की तरह व्यवहार किया जा रहा है। इतना ही नहीं केन्द्र से मिलने वाले किसानों के ६ हजार रूपये की राशि भी प्रदेश सरकार सूची नहीं दिये जाने के कारण नहीं मिल पा रही है।  कन्या दान योजना में कन्याओं को आज तक कोई लाभ नहीं मिला। छात्राओं को स्कूटी देने का वादा दूर रहा साइकिल भी छीन ली,पुलिस वालो को साप्ताहिक अवकाश नहीं मिल सकता, भावांतर योजना बंद कर दी गई।



कीड़ायुक्त गेहूं पहुंचा वेयरहाउस, तहसीलदार ने दो गाड़ी गेहूं कराया वापस

राशन दुकानों को भेजा जाता कीड़ा लगा गेहूं, शिकायतों के बाद प्रशासन ने की कार्रवाई
अनूपपुर पुष्पराजगढ़ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में गरीब परिवारों के राशन में दिए जाने वाले अनाज की आड़ में राजेन्द्रग्राम वेयरहाउस तक पहुंच रही कीड़ायुक्त गेंहू अनाज में १८ दिसम्बर को तहसीलदार पुष्पराजगढ़ टीआर नाग ने कार्रवाई करते हुए दो वाहन कीड़ायुक्त गेंहू अनाज को वापस लौटा दिया। तहसीलदार ने जांच में ट्रक से उतारे जा रहे गेहूं को निम्न स्तर का पाते हुए कीड़ा लगा पाया। जिसपर तत्काल अनाज का सिम्पल लेकर पंचनामा बनाते हुए जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी से बात कर दोनों ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 5555 एवं एमपी 19 एचए 5792 को पूरी गेंहू की बोरियों सहित वापस लौटाने के निर्देश दिए। 
बताया जाता है कि इससे पूर्व भी वेयरहाउस तक पहुंच रही अमानक खाद्यान्न तथा वहां से सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों तक पहुंच रही खेप में घटिया अनाज मिलने की शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से की गई थी। लेकिन हरेक बार अधिकारियों ने शिकायतों को अनसुना कर दिया था। खाद्यान्न के नाम पर अनाज को स्कूलों के एमडीएम योजना एवं समूहों तक भेजा जाता है। साथ ही राशन की दुकानों तक भी खेप पहुंचाई जाती है। मामले में क्वालिटी इंस्पेक्टर विजय सिंह से पूछताछ उसने बताया कि खराब गेहूं आया था, जिसमें कीड़ा लगा हुआ था। उसे उतरवाने से इंकार किए जाने पर उच्च अधिकारी एवं ठेकेदार द्वारा दबाव बनाकर गेहूं उतारने के लिए कहा गया था। अधिकारियों के निर्देश पर यह गेहूं उतर रही थी।
इनका कहना है
सूचना मिलने पर वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया, जहां ट्रक से उतर रहे गेहूं को अमानक और कीड़ायुक्त पाया गया। पंचनामा तैयार कर सिम्पल लेकर दोनो ंवाहनों को वाहन भेजवा दिया गया है।
टीएस नाग, तहसीलदार पुष्पराजगढ़।


मंगलवार, 17 दिसंबर 2019

मारपीट कर धमकी देने वाले आरोपी को सजा

अनूपपुर मारपीट कर धमकी देने वाले आरोपी को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी राजेन्द्रग्राम की न्यायालय ने आरोपी लमुआ ढीमर पिता बुद्घूलाल ढीमर 28 वर्ष निवासी कातुरदोना,थाना करनपठार को न्यायालय उठने तक की एवं एक हजार रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई है। पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी नारेन्द्रदास महरा ने की।

मंगलवार को मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि 31 अक्टूबर 2016 को फरियादी गनपत सिंह से लमुआ ढीमर से कहा सुनी हो गई। जिस पर अभियुक्त गुस्सा होकर गनपत के साथ गाली गलौच करने लगा और लाठी से गनपत के सिर पर वार कर दिया, उपस्थित लोगों के द्वारा बीच-बचाव किए जाने पर लमुआ ढीमर गनपत को जान से मारने की धमकी दी। गनपत द्वारा घटना की रिपोर्ट थाना करनपठार में किये जाने पर थाना द्वारा आरोपी के विरूद्घ मामला पंजीबद्घ कर,गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया। विवेचना पश्चात अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय ने अपराध प्रमाणित पाते हुए सजा सुनाई। 

दस्तक अभियान द्वितीय चरण का हुआ शुभारंभ

सीएमएचओ ने बच्चो को विटामिन ए का घोल पिलाकर की शुरूआत

अनूपपुर। जिला चिकित्सालय अनूपपुर में जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला बाल विकास विभाग के सहयोग से 17 दिसम्बर से 18 जनवरी तक चलाए जाने वाले दस्तक अभियान द्वितीय चरण के अंतर्गत विटामिन ए अनुपूरण का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर के पोषण पुर्नवास केन्द्र में 0-5 वर्ष तक के बच्चों को दस्तक अभियान के अंतर्गत दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.डी. सोनवानी, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. एस.सी. राय एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.बी. चौधरी द्वारा जीतू कोल 17 माह, भूमि अगरिया 29 माह, नयना कुशवाहा 13 माह को विटामिन ए की दवाई पिलाकर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में डीसीएम निश्चय चतुर्वेदी, डीपीसी अंकिता जैन, पोषण सलाहकार आरती सिंह, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता उपस्थित रही। समारोह में डॉ. बी.डी. सोनवानी ने बताया कि 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी से रोध प्रतिरोधक क्षमता में कमी आती है। जिससे बच्चे बार-बार संक्रमण से ग्रसित होकर कुपोषण के चक्र में फंस जाते हैं। 9 माह से 5 वर्षीय समस्त बच्चों को विटामिन अनुपूरण द्वारा बच्चों की रोध प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि के साथ बाल कुपोषण में कमी आती हैं एवं बाल जीवितता में 20 प्रतिशत की वृद्धि की जा सकती है। डॉ. एस.बी. चौधरी ने बताया कि संपूर्ण जिले में 17 दिसम्बर से 18 जनवरी 2020 तक यह कार्यक्रम चलाया जाएगा, जिसके अन्तर्गत एएनएम, आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता के संयुक्त दल द्वारा विटामिन ए की खुराक बच्चों को पिलाई जाएगी। दस्तक अभियान के अंतर्गत आशा, आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं एएनएम संयुक्त रूप से घर-घर जा कर 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों की जानकारी प्राप्त कर विभिन्न प्रकार की बीमारियों की पहचान एवं उपचार कार्य करेंगी। दस्तक अभियान के अंतर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को विटामिन ए अनुपूरण पिलाई जाएगी। 

सीपीआई 19 दिसम्बर को कोतमा में मनाएगी सद्भावना दिवस

रौशन सिंह,रामप्रसाद बिस्मिल,अस्फाक उल्लाह खान का शहादत दिवस पर आमसभा

अनूपपुर। नागरिकता संशोधन कानून के जरिए केन्द्र की भाजपा सरकार ने भारत का एक और विभाजन का रास्ता साफ कर दिया है। संविधान के अनुच्छेद 14 में साफ लिखा है की नश£, रंगभेद, जाति, मजहब, भाषा के आधार पर आमजन के बीच भेदभाव नही किया जाएगा। नागरिकता संशोधन कानून में यदि गैर मुस्लिम भारत में आकर 6 वर्ष तक रहता है तो उसे भारत की नागरिकता दे दी जाएगी। किन्तु मुसलमान को नागरिकता पाने के लिए 50 वर्षो का दस्तावेज साबित करना होगा। पाकिस्तान एक मजहब आधारित देश है,भारत उसके मुकाबले पर क्या धर्म आधारित देश बनेगा, कभी नही। १९ दिसम्बर १९२९ को देश की बलिवेदी पर महान क्रांतिकारी ठाकुर रौशन सिंह, पं. रामप्रसाद बिस्मिल, अस्फाक उल्लाह खान को अलग-अलग जेलो में फांसी हुई थी। इसलिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने १९ दिसम्बर को सद्भावना दिवस, धर्मनिरपेक्ष्ज्ञता दिवस मनाने का फैसला किया है और जामिया विश्वविद्यालय के छात्रो के साथ जो पुलिस ने मारपीट किया है इसके विरोध में भी कोतमा गांधी चौक में एक आम सभा करेगी। किसानो, मजदूरों, बुद्धिजीवियों, महिलाओं, नवजवानों, छात्रों, अमन पसंद लोगो से पार्टी ने अपील किया है। 

खंड चिकित्सा कार्यालय एवं एसडीओपी कार्यालय को मुख्यालय में संचालित किए जाने की मांग

अनूपपुर। माक्र्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी अनूपपुर के जिलाध्यक्ष रजन कुमार राठौर ने खंड चिकित्सा कार्यालय एवं अनुविभागीय अधिकारी अनूपपुर के कार्यालय को अनूपपुर मुख्यालय में संचालित कराए जाने को लेकर 17 दिसम्बर को जनसुनवाई में आवेदन दे कर मांग की। आवेदन में बताया की दोनो ही कार्यालय आमजनो के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा से संबंधित है की खंड चिकित्सा अधिकारी का कार्यालय परासी में संचालित किया जा रहा है। खंड चिकित्सा अधिकारी का कार्यालय से आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगी, एएनएम एवं एनआरएचएम की गतिविधियां संचालित होती है। जो की सभी संबंधितो को परासी आना जाना पड़ता है। परासी आने जाने के लिए सुविधाजनक मार्ग एवं वाहनो का अभाव होता है। आमजनो की सुविधा को देखते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय अनूपपुर मुख्यालय में संचालित कराए जाने की मांग की है। इसी तरह से अनुविभागीय अधिकारी अनूपपुर जो थाने के बगल में संचालित होता था वह अनूपपुर पुरानी बस्ती में संचालित हो रहा है। क्षेत्र से अपने समस्या लेकर मिलने वाले गरीब असहाय जनो को पुरानी बस्ती में संचालित कार्यालय आने जाने में भारी असुविधा हो रही है। किसी प्रकार कोई वाहन नही मिलता है, लोग भटकने को मजबूर है।

जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह ने ग्राम बरगवां वार्ड क्रमांक 8 की चंदा चौहान ने पुत्र की सड़क दुर्घटना में शारीरिक क्षति होने पर सहायता राशि दिलाने, ग्राम बसनिहा तहसील पुष्पराजगढ़ के ठेकेदार गणेश शंकर मिश्रा ने सड़क निर्माण कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने,जनपद जैतहरी के ग्राम पंचायत खांड़ा निवासी रामनाथ राठौर ने बिजली करेन्ट से मृत भैंस का मुआवजा राशि दिलाने, ग्राम लोहसरा की माया बंसल ने बकरी पालन हेतु ऋण दिलाए जाने,केल्हौरी की शिक्षका अमिता तिवारी ने मातृत्व अवकाश की स्वीकृति दिलाए जाने, ग्राम बम्हनी की संगीता चौधरी ने पति की मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिया। लोगों की समस्याओं को सुन अपर कलेक्टर विकाश ने संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। 

नागरिकता देने और न देने का अधिकार भारत सरकार का होता है-भाजपा

नागरिकता संशोधन कानून लागू करने को लेकर भाजपा ने सौंपा ज्ञापन
एसडीएम कार्यालय का भाजपा ने किया घेराव
अनूपपुर केन्द्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून बनाये जाने के बाद कांग्रेस इस मुद्दे पर पूरे देश की जनता को गुमराह करने का जो प्रयास कर रही है जो समाज के लिए घातक है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने कर्तव्यों से विमुख हो गये है और इस कानून को लागू करने के बजाय कांग्रेस के स्टैण्ड पर चलने की बात कर रहे हैं। शायद वह भूल गये है उनकी भूमिका कांग्रेस कार्यकर्ता से अधिक राज्य के मुखिया की है। प्रदेश के अंदर नागरिकता संशोधन कानून लागू करने को लेकर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर ने इंदिरा तिराहे में आमसभा उपरांत एसडीएम कार्यालय का घेराव करते हुए राज्यपाल के नाम एसडीएम कमलेश पुरी को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरानभाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने कहा यह कानून संविधान की सातवीं अनुसूची के तहत सूचीबद्घ किया गया है, इसलिए इसे प्रदेश सरकार लागू करने से इंकार नहीं कर सकती है। पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए अल्पसंख्यक हिंदू, सिख, बौद्घ, जैन, पारसी एवं ईसाई धर्मावलंबियों के लिए भारतीय नागरिकता प्राप्त करने का रास्ता साफ हो गया है, जो धार्मिक प्रताडऩा और उत्पीडऩ से तंग आकर सम्मानपूर्वक जीवन यापन करने के लिए भारत की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे थे। नागरिकता संशोधन कानून बनने से देश में जो वर्षों से शरणार्थी हैं उन्हें नागरिकता मिलेगी। लेकिन पीडि़त शरणार्थियों की राह में प्रदेश की कांग्रेस सरकार रोड़ा बनकर खड़ी हो रही है। सरकार का यह कदम शरणार्थी हिंदू, सिख, बौद्घ, ईसाई, जैन व पारसी विरोधी एवं तुष्टिकरण की राजनीति से प्रेरित होकर असंवैधानिक है। आमसभा को पूर्व विधायक सुदामा सिंह,दिलीप जायसवाल,पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास पुरी,एवं आधाराम वैश्य ने सम्बोधित करते हुए कहा नागरिकता संशोधन बिल को लागू करने को लेकर कमलनाथ सरकार को चेतावनी दी कि देश को गुमराह करने की कोशिश न किया जाये। यह कानून देश में रहने वाले उन तमाम शरणर्थियों के लिए वरदान साबित होगा जो लंबे अर्से से नागरिकता के लिए संघर्ष कर रहे है। मध्यप्रदेश सरकार वोट बैंक टूटने के भय से इस कानून को लागू करने से इंकार कर रही है।
इस दौरान पार्टी के जिला महामंत्री भूपेन्द्र सिंह सेंगर, जिला उपाध्यक्ष अशोक लाल, जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह,मनोज द्विवेदी, मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा, सिद्घार्थ त्रिपेदी, दिनेश राठौर, फुक्कू सोनी, पुष्पेन्द्र जैन, सुनील उपाध्याय, राजेश कलसा, प्रमोद सिंह मरावी, अंगद सिंह, विजय बहादुर सिंह, मुकेश पटेल,भूपेन्द्र महरा,रामअवध सिंह, अजय शुक्ला, प्रेमचन्द्र यादव, अभय पांडेय, प्रभा पनाडि़या, नरेन्द्र शुक्ला, मिंटू सिंह, हर्षवर्धन सिंह, मुनेश्वर पांडेय के अलावा भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।



सोमवार, 16 दिसंबर 2019

सूने घर का ताला तोड़ अज्ञात ने किया समान पार

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक 9 में किराए के मकान लेकर निवास करने वाले रामचन्द्र पाल पिता स्व. रवीन्द्र नाथ पाल के सूने मकान में 14 दिसम्बर की रात अज्ञात चोरो ने ताला तोड़कर सोने एवं चांदी के आभूषण अनुमानित कीमत लगभग 54 हजार रूपए की चोरी कर फरार हो गए। जिसकी सूचना रामचन्द्र पाल ने 15 दिसम्बर को कोतवाली अनूपपुर में दर्ज करवाते हुए बताया की 8 दिसम्बर को मेरे पुत्र का स्वास्थ्य खराब हो जाने के बाद सुबह 7 बजे उपचार कराने के बाहर गए हुए थे, जहां मेरे पड़ोसी ने मुझे फोन से घर का ताला टूटे होने की जानकारी दी, जिसके बाद मै बिजुरी अपने मूल निवास से अनूपपुर वापस आया और घर पहुंचकर देखा जहां घर का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर जाने पर समान अस्त व्यवस्त फैला था तथा अलमारी का लॉक टूटा हुआ था, जहां अलमारी से अज्ञात द्वारा सोने-चांदी के जेवरात जिसमें मंगलसूत्र, कान का झुमका, कंगन एक सेट, चांदी की चेन, दो जोड़ी चांदी की पॉयल, चांदी की चूड़ी 4 नग कुल कीमत 54 हजार रूपए का अज्ञात चोरो द्वारा पार कर दिया गया, जहां सूचना पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला पंजीबद्ध कर अज्ञात चोरो की पतासाजी में जुटी हुई है।

ठंड से रेलवे प्लेटफार्म में 55 वर्षीय महिला की मौत

अनूपपुर रेलवे स्टेशन अमलाई के प्लेटफार्म क्रमांक 4 में 15 दिसम्बर की रात 55 वर्षीय महिला की ठंड से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार प्लेटफार्म क्रमांक 4 में अपने परिवार के साथ सोई ममता बैरागी पति दादूराम बैरागी निवासी अंग्रेजी घाट मंडला जो परिवार सहित भीख मांगकर जीवन यापन करती थी,मौत हो जाने पर सूचना जीआरपी अनूपपुर को दी गई। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुढ़ार भेजा गया, पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी गई। जानकारी के अनुसार महिला कई दिनो से बीमार चल रही थी, परिजनो ने बताया की रात के समय उसे खूंन की उल्टी भी हुई थी, जिसके बाद वो सो गई। सुबह उसे उठाने पर उसकी मौत का पता चला। 

यात्री ट्रेन के जनरल कोच में लावारिस मिला १२ किलो गांजा, अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीबद्ध

अनूपपुर रेलवे सुरक्षा बल अपराध गुप्तचर शाखा अनूपपुर एवं जीआरपी चौकी अनूपपुर की संयुक्त कार्यवाही पर ट्रेन क्रमाक 18477 में सोमवार को निरिक्षण कर रहे थे, जहां जनरल कोच में वेंकटनगर रेलवे स्टेशन के बाद सीट के नीचे नीले रंग का ट्रॉली बैग लावारिस हालत में मिला, पूछताछ करने पर किसी भी यात्री ने ट्रॉली बैग के बारे में कुछ भी नही बताया गया जिसके बाद उप निरीक्षक डी.के. सिंह ने ट्रॉली बैग को खोलकर जांच की गई, जिसके अंदर से गांजा की महक आ रही थी, जिस पर जीआरपी अनूपपुर उपनिरीक्षक डी.के.सिंह ने अनूपपुर रेलवे स्टेशन के पीएफ क्रमांक 4 में गाड़ी आने पर बैग को उतारा उसमें मादक पदार्थ गांजा वजन 11 किलो 800 ग्राम मिलने पर उसे जब्त करते हुए अग्रिम कार्यवाही हेतु जीआरपी चौकी अनूपपुर लाया गया एवं अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है। उक्त मामले में जीआरपी चौकी अनूपपुर के प्रभारी डी.के. सिंह, आरक्षक विजय कुमार, शशांक एवं रेलवे सुरक्षा बल अपराध गुप्तचर शाखा के प्रभारी निरीक्षक आर.पी. सिंह, प्रधान आरक्षक ए.सिंह, आरक्षक पी.के.मिश्रा की रही। 

अव्यवस्थाओं से घिरा ग्राम रकसा का मुक्तिधाम

अनदेखी की वजह से बदहाली की कगार में
अनूपपुर। जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत रकसा मुक्तिधाम मे अव्यवस्थाएं हावी हैं। जिसके कारण अंतिम यात्रा में पहुंचे लोगों को यहां परेशानियो का सामना करना पड रहा है, यहां विकास कार्य तो कराए गए लेकिन उनको व्यवस्थित स्वरूप नहीं दिया जा सका जिस कारण निर्माण कार्य अनुपयोगी साबित हो रहे हैं सिर्फ अंतिम संस्कार के लिए बने मुक्तिधाम की स्थिति दिनोदिन बदहाल होते जा रहे ग्रामीणों को खुले में अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है।
मुक्तिधाम निर्माण के नाम पर लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद भी परिसर में साफ सफाई की नितांत आवश्यकता है,परिसर में घांस और झाडि़यां उग आई हैं प्रतीक्षालय में मिट्टी के ढेर से वहां जाना भी मुश्किल हो रहा है। हालत देखकर ऐसा लगता है की पंचायत के जिम्मेदार अपने दायित्वों का निर्वाहन नहीं कर पा रहे या फिर अपने कर्तव्य का एहसास ही नहीं है। समतलीकरण के लिए मुक्तिधाम परिसर में मुरूम भी नहीं डाली गई बड़े-बड़े मिट्टी के ढ़ेर लगे हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मुक्तिधाम में शव के अंतिम संस्कार के लिए कोई खास व्यवस्था नहीं है। बीते वर्षों में करीब १० लाख की लागत से इस मुक्तिधाम का निर्माण कार्य ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा मद से वर्ष २०१६-१७ मे कार्य  कराया गया था। लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी अव्यवस्था से घिरा हुआ यह परिसर अनुपयोगी साबित हो रहा है। गेट टूट गया अब लकड़ी से पूरे गेट को  रोककर कर रखा गया है और  वही गेट का दूसरा हिस्सा वह भी जर्जर स्थिति में कचरे से ढ़का हुआ है। मनरेगा योजना से १४ लाख से अधिक खर्च करने के बाद भी मुक्तिधाम की स्थिति बद से बदतर है। ग्रामीणों को असुविधा के बीच खुले में बाहर अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है।
इनका कहना है
मुक्तिधाम द्वार मे जो गेट  लगाया गया था असामाजिक तत्वों द्वारा चोरी कर ले जाया गया। जिस वजह से परिसर के अंदर आवारा मवेशी प्रवेश कर वहां लगे पौधों को नुकसान पहुंचाते थे इसी कारण से रुंधाई कराई गयी है इसमें अंत्येष्टि के लिए समुचित व्यवस्था की गई है पर स्थानीय लोग दाह संस्कार बाहर ही कर रहे हैं।
सुरेश कोल,सचिव,ग्राम पंचायत रकसा


ग्रापं हर्री-बर्री में विधिक साक्षरता शिविर संपन्न

अनूपपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर द्वारा जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डॉ.सुभाष कुमार जैन के कुशल मार्गदर्शन में सोमवार को ग्राम पंचायत हर्री एवं बर्री में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सचिव एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर भू-भास्कर यादव ने राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलायी वसीयत के प्रावधान,घरेलू हिंसा अधिनियम एवं गरीबी उन्मूलन योजनाओं संबंध में जानकारी दी। जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे ने माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक अधिनियम,नि:शुल्क विधिक सहायता, लोकोपयोगी लोक अदालत एवं भारतीय संविधान में उल्लेखित मूल कर्तव्यों के संबंध में बताया।  इस दौरान ग्राम पंचायत हिर्री एवं बर्री के सरपंच, उपसरपंच, सचिव, पंच एवं ग्रामीणजन सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से योगेन्द्र श्रीवास्तव, दीपक डहेरिया,राजेश कुमार कोल एवं उपस्थित रहे।

मेरा भारत गुण्डों की जागीर नहीं,समझा मुझे पराया तभी तो ऐसे जलाया- मनोज द्विवेदी

अनूपपुरभारतीय राजनीति के तमाम नेताओं, सूरमाओं के किये, करे, कहे से मैं जल्दी सहमत होता नहीं हूँ। लेकिन एनआरसी एवं कैब के विरुद्ध अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय एवं फिर लखनऊ के एक धर्म विशेष के छात्र- छात्राओं की आड़ में शान्तिपूर्ण प्रदर्शन के नाम पर आगजनी, तोडफोड़, हिंसा, पुलिस पर पथराव,पेट्रोल बमों से हमले की जो गुण्डागर्दी की गई, उस पर दो दिन बाद नींद से जागी कांग्रेस की बहन प्रियंका वाड्रा की उस बात से मैं पहली बार सहमत हुआ हूं कि हमारा भारत देश गुण्डों की जागीर नहीं है। ना ही सरकारी,पब्लिक प्रॉपर्टी तुम्हारे बाप की संपत्ति जिसे जब चाहो,जैसे चाहो तोड़ दो,आग लगा दो या लूट लो।
उक्त आशय का विचार सोमवार को भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने नागरिकता संसोधन बिल पर मचे बबाल पर अपनी प्रतिक्रिया में कहीं। उन्होने कहा लोकतंत्र की सफलता अभिव्यक्ति की आजादी,सवाल करने की स्वतंत्रता,निर्भीक मताधिकार व कल्याणकारी सरकार की बुनियाद पर टिकी है। हिन्दुस्तान विश्व के सबसे लोकतांत्रिक देशों मे शुमार है। विभिन्न भाषा भाषी,जाति, संप्रदाय, पंथ के लोग शान्ति पूर्ण ढंग से एकदूसरे के साथ सौहार्द पूर्ण तरीके से सदियों से रह रहे  हैं। राष्ट्रीयता, देशभक्ति,संस्कृति,सद्भावना, समरसता कुछ ऐसे आन्तरिक भाव हैं जो सभी को एक सूत्र मे जोड़े हुए है। हमारी संपन्न  सांस्कृतिक धरोहर,इतिहास, सर्वधर्म समभाव हमारा गर्व भी है,ताकत भी। पहले मुगलों व फिर अंग्रेजों की सैकड़ों साल की दासता ने हमारे समाज को कमजोर किया है। देश के बाहर व देश के भीतर अपने ही बीच कुछ तत्व ऐसे हैं जो निरंतर उस वैचारिक, हिंसक, सांस्कृतिक षड्यंत्र का हिस्सा बनते रहे हैं जिसने पूरी दुनिया को एक परिवार मानने की हमारी धारणा पर कुठाराघात किया है। आजादी के बाद सत्ता को हाथ में लेने की होड़ ने विभिन्न भाषाई,धर्म,जाति, प्रान्त के लोगों को जोडऩे की जगह छिन्न भिन्न करने का कार्य किया है।
भाजपा नेता ने कहा नेशनल रजिस्टर फार सिटिजनशिप ( एनआरसी) एवं नागरिकता संशोधन बिल (कैब) के संसद के दोनो सदनों से पारित होने के बाद पहले पूर्वोत्तर के राज्य, फिर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एवं  दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से प्रदर्शन के नाम पर असंतोष की आग भड़काई गई। छात्रों के बीच गैर छात्रों का प्रवेश,आन्दोलन को हाईजैक कर,हिंसक स्वरुप देना कहीं ना कहीं बड़ी गहरी राष्ट्र विरोधी साजिश का हिस्सा लगता है। यह राजनैतिक दलों के बीच सत्ता के लिये वोट बैंक की राजनीति से अलग संतुष्टिकरण की आड़ में छात्रों को भड़काकर देश को अराजकता की आग में झोंकने की साजिश है। एनडीए -3 की प्रचण्ड विजय के बाद नरेन्द्र मोदी,अमित शाह की जोड़ी ने जिस मजबूती से 370 हटाकर पार्टी का घोषणापत्र धरातल पर लागू करने की योजना पर कार्य किया है। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या मामले पर सुप्रीम निर्णय ने भी देश के भीतर बाहर अराजक तत्वों को बेचैन किया है। एनआरसी,कैब के विरोध में राजनैतिक दल असफल रहे। अचानक मुस्लिम विश्वविद्यालयों के साथ कुछ अन्य विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं का आक्रामक तरीके से सड़कों पर प्रदर्शन चौंकाता जरुर है। लेकिन चिंता का विषय छात्र आंदोलन की आड़ में सड़कों पर होने वाली खुली हिंसा,आगजनी,तोड जोड, सुरक्षा बलों पर पथराव,पेट्रोल बमों से हमले की सुनियोजित घटनाएँ हैं। आन्दोलन-प्रदर्शन के नाम पर सड़क पर लोग खुली गुण्डागर्दी करते दिखे। ऐसा जाट आन्दोलन के दौरान तब देखने को मिला था जब भीड़ द्वारा हिंसा,लूट,आगजनी, तोडफोड के साथ सामूहिक बलात्कार तक किया गया।
द्विवेदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट आदेश के बावजूद राज्य सरकारें ऐसे खूनी प्रदर्शनों को मौन सहमति देकर निरीह,शान्तिप्रिय जनता को इनके हवाले करती रही है। पश्चिम बंगाल में यात्री ट्रेनों में पथराव, आगजनी ,लूट की गई। रेलवे ट्रैक उखाडऩे की कोशिश हुई। पश्चिम बंगाल सरकार जिस तरह से हिंसा रोकने में असफल रही है,बहुत से सवाल उठ खडे हुए हैं।
अब जबकि कांग्रेस नेत्री प्रियंका वाड्रा ने कहा है कि यह देश गुण्डों की जागीर नहीं है,तो मैं उनका पूर्ण समर्थन करता हूँ। प्रदर्शन की आड़ मे खुले आम लूट,हिंसा, आगजनी,तोडफोड से करोडों -अरबों रुपये की संपत्ति नष्ट हो गयी। सड़कें,रेलवे स्टेशन,विश्वविद्यालय,दुकानें, बाजार, संस्थान कुंठित गुण्डों की बपौती बन जाती हैं। देश के तमाम संस्थान असहाय,मूक बन कर सिर्फ इन्हे आतंक फैलाने,जनता पर शक्ति प्रदर्शन करने की खुली छूट दे देते हैं। समय आ गया है कि अभिव्यक्ति, अधिकार,कर्तव्य एवं  आतंक- गुण्डागर्दी में स्पष्ट भेद करते हुए आतताईयों के विरुद्ध सख्त नीति पर कार्य हो। वोट की मजबूरी को वोट की ताकत बनाया जाए। समय आ गया है कि देश के सभी राजनैतिक दलों को इन गुण्डा अराजक संगठनों की ब्लैकमेलिंग से मुक्ति दिलाया जाए। यह सुनिश्चित हो कि जो व्यक्ति, संगठन, संस्थान अराजकता, गुण्डागर्दी, हिंसा ,लूट, बलात्कार, आगजनी,सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान का सिद्ध दोषी पाया जाएगा ,उसे/ उन्हे मताधिकार से वंचित कर दिया जाए। ना वे वोट कर पाएगें ना उन्हे सरकारी योजनाओं का लाभ मिल पाएगा। सरकारी- सार्वजनिक संपत्ति देश की ताकत है, अराजक तत्व इसे नष्ट करते हैं, आगजनी करते हैं,हिंसा करते हैं ( चाहे कारण जो हो) तो यह राष्ट्रद्रोह से कम नहीं है। समय आ गया है,आतंक के साथ सड़क पर फैल रही अराजकता, गुण्डागर्दी के विरुद्ध देश एकजुटता से खडा हो, तभी वास्तविक लोककल्याणकारी, मजबूत  देश का निर्माण संभव है।


नागरिकता संशोधन बिल को लेकर भाजपा मंगलवार को एसडीएम का करेगी घेराव

अनूपपुरमप्र की कांग्रेस सरकार नागरिकता संशोधन कानून को प्रदेश में लागू नहीं करने के निर्णय के विरोध में भारतीय जनता पार्टी द्वारा 17 दिसंबर दोपहर 12 बजे इंदिरा चौराहा अनूपपुर में आमसभा कर 3 बजे नागरिकता संशोधन कानून जल्द लागू कराने की मांग को लेकर  एसडीएम कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपेगें।
भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने बताया कि यह कानून संविधान की सातवीं अनुसूची के तहत सूचीबद्घ किया गया है, इसलिए इसे प्रदेश सरकार लागू करने से इंकार नहीं कर सकती है। पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए अल्पसंख्यक हिंदू, सिख, बौद्घ, जैन, पारसी एवं ईसाई धर्मावलंबियों के लिए भारतीय नागरिकता प्राप्त करने का रास्ता साफ हो गया है, जो धार्मिक प्रताडऩा और उत्पीडऩ से तंग आकर सम्मानपूर्वक जीवन यापन करने के लिए भारत की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे थे। नागरिकता संशोधन कानून बनने से देश में जो वर्षों से शरणार्थी हैं उन्हें नागरिकता मिलेगी। लेकिन पीडि़त शरणार्थियों की राह में प्रदेश की कांग्रेस सरकार रोड़ा बनकर खड़ी हो रही है। सरकार का यह कदम शरणार्थी हिंदू, सिख, बौद्घ, ईसाई, जैन व पारसी विरोधी एवं तुष्टिकरण की राजनीति से प्रेरित होकर असंवैधानिक है। ऐसे में जिम्मेदार विपक्ष के नाते मप्र में कानून को जल्द लागू कराने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा जाएगा।


राजस्व बकायादारों से वसूली विलम्ब पर होगी दंडात्मक कार्यवाही -कलेक्टर

मोजर बेयर से वसूला 2 करोड़, वेल्सपन 90 लाख एवं रिलायंस 5 लाख अभी बाकी

अनूपपुर राजस्व अधिकारी राजस्व वसूली की कार्यवाही को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करे राजस्व बकायादारों को चेताते हुए अविलम्ब राजस्व बकाया जमा करें अन्यथा नियमानुसार कठोर दंडात्मक कार्यवाही करने की बात सोमवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने राजस्व वसूली समीक्षा के दौरान कहीं। ज्ञात हो कि एसडीएम अनूपपुर एवं जैतहरी कमलेश पुरी तथा तहसीलदार जैतहरी भावना डेहरिया द्वारा मोजर बेयर से 2 करोड़ रुपए की डायवर्जन भूभाटक बकाया की वसूली की गई है। उल्लेखनीय है कि कोतमा वेल्सपन से 90 लाख, रिलायंस से 5 लाख, एटीपीसी चचाई से 1.40 लाख रुपए बकाया राजस्व की वसूली की जानी है। कलेक्टर द्वारा बकाया राशि शीघ्र जमा करवाने के निर्देश संबंधित राजस्व अधिकारियों को दिए गए हैं।

राशन मित्र एप से सत्यापन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने अधिकारियो को लगाई कड़ी फटकार

स्वीकृत कार्यों की प्रगति पर व्यक्त किया असंतोष
अनूपपुर पात्रता पर्ची सत्यापन कार्य की प्रगति पर अधिकारी प्राथमिकता के साथ सौंपी गयी जिम्मेदारियों का पालन करें। अगले सप्ताह दलगत समीक्षा की जाएगी एवं उदासीन दलों एवं सदस्यों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सोमवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने समय सीमा साप्ताहिक समीक्षा बैठक में रोष व्यक्त करते हुए कड़ी फटकार लगाई। उन्होने चिन्हित विषयों एवं शासन की प्राथमिकता आधारित योजनाओं एवं निर्देशो की प्रगति की समीक्षा की,वन मित्र पोर्टल में निरस्त दावों की प्रविष्टि कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए पुष्पराजगढ़ जनपद धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए सभी जनपदों में शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि पात्रता पर्ची सत्यापन हेतु जिले में 770 दलों का गठन किया गया है, इनमे से मात्र 197 दल वर्तमान में सक्रिय पाए गए। जिले में कुल 1 लाख 50 हजार पात्रता पर्चीधारियों का सत्यापन किया जाना है जिसमें से अब तक 3767 का सत्यापन किया गया है। 
कलेक्टर ने जय किसान ऋण माफी योजना अंतर्गत दिए गए निर्देशों एवं उपार्जन कार्यवाही की प्रगति एवं उपार्जित खाद्यान्न का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से स्वीकृत कार्यों की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने कहा डीएमएफ मद से स्वीकृत कार्यों की अगले सप्ताह विभागवार समीक्षा करने एवं लापरवाही पाए जाने पर बजट वापसी कर सम्बंधित विभाग प्रमुख पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने, मिशन इंद्रधनुष की प्रगति एवं जननी सुरक्षा योजनांतर्गत लम्बित भुगतान पर त्वरित कार्यवाही करने की बात कही।
जिले के समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों के उन्नयन हेतु दी गई राशि पर की गयी कार्यवाही से नियमित रूप से अवगत कराने हेतु निर्देशित दिए। अतिथि शिक्षकों के वेतन विसंगति पर सहायक आयुक्त जनजातीय विकास से जानकारी माँगे जाने पर बजट की अनुपलब्धता के कारण भुगतान नही किया जा सका है विभाग स्तर पर पत्राचार कर बजट आवंटित होते ही भुगतान दिया जाएगा। गौशालाओं की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कार्यपालन यंत्री आरईएस से प्रत्येक गौशाला की कार्यपूर्ति हेतु योजना माँगी जिस पर 9 गौशालाओ में कार्यप्रगतिरत है। शेष 3 में शीघ्र कार्य चालू कर दिया जाएगा। कलेक्टर द्वारा सीएम हेल्पलाइन प्रकरणो की विभागवार समीक्षा की गयी एवं निर्देश दिए गए कि सम्बंधित विभागीय अधिकारी प्राथमिकता के साथ निर्धारित समय सीमा में समाधानकारक एवं उच्च गुणवत्तापूर्ण निराकरण करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह समेत विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख उपस्थित रहे।


अमरकंटक नर्मदा महोत्सव हेतु कलेक्टर ने दिया 1 सप्ताह का वेतन

शा.सेवकों से सहयोग की अपील

अनूपपुरनर्मदा जयंती में तीन दिवसीय अमरकंटक नर्मदा महोत्सव का आयोजन हेतु सोमवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने अपना एक सप्ताह के वेतन का 21 हजार रुपए की राशि अमरकंटक नर्मदा महोत्सव के आयोजन के लिए दिया। आयोजन की तैयारियाँ लगभग पूर्णत:की ओर हैं। 31 जनवरी से 2 फरवरी तक होने वाले आयोजन में अमरकंटक की नैसर्गिक सुंदरता एवं जलवायु विविधता को वैश्विक पहचान दिलाकर स्थानीय जनो को लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है। महोत्सव के आयोजन हेतु नर्मदा मंदिर ट्रस्ट,जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, उद्योगपतियों, व्यापारियों, शासकीय सेवकों एवं आमजनो द्वारा निरंतर सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इसके साथ ही आपने अनूपपुर जिले के समस्त शासकीय सेवकों से अपील की है कि स्वेच्छानुसार आयोजन हेतु सहयोग करें। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा अमरकंटक नर्मदा महोत्सव समिति की तरफ से कलेक्टर को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

विजय दिवस में जवानो के शौर्य एवं पराक्रम को किया याद,युवाओं ने लगाई दौड़

1971 युद्ध वीरों एवं परिवारजनो का किया गया सम्मान                  अनूपपुर भारत पाकिस्तान युद्ध 1971 में भारत की विजय एवं वीरों की शहादत एवं शौर्य की याद में सोमवार को जिला स्तरीय विजय दिवस समारोह में स्मरण कर युद्ध वीरों एवं उनके परिवार जनो को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कार्यक्रम की शुरूआत वीर जवानो एवं उनके परिवार जनो,कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर,पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा,नगर पालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर सहित जनप्रतिनिधियो ने माँ भारती की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर भारत माँ की सेवा में अपने प्राणो की आहुति देने वाले वीरों को शृद्धांजलि दी गई।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। इस दौरान उपस्थित जनो ने माँ भारती के विकास देश खुशहाली एवं अमन चैन हेतु सक्रिय सकारात्मक भूमिका निभाने का प्रण लिया। कलेक्टर द्वारा 1971 युद्ध में जिले से शामिल गुरु प्रसाद केवट, मोहन सिंह धुर्वे, रामस्वरूप शर्मा एवं स्व. शीतल प्रसाद की धर्मपत्नि रामबाई को शाल एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। ग्राम छिल्पा के निवासी रामस्वरूप शर्मा तत्कालीन समय में 15 वीं कोर ऊधमपुर में, वार्ड नम्बर 11 अनूपपुर के निवासी गुरुप्रसाद केवट 14 वीं ब्रिगेड मिजोरम में  पदस्थ थे आपकी ब्रिगेड से स्व. शहीद लांस नायक ऐल्बर्ट एक्का को परमवीर चक्र एवं स्व.शहीद मेजर एके तारा को वीर चक्र प्रदान किया गया था, ग्राम दमगढ़ पुष्पराजगढ़ के निवासी मोहन सिंह धुर्वे कलकत्ता में पदस्थ थे एवं स्व. शीतल प्रसाद ने युद्ध क्षेत्र में सक्रिय योगदान दिया था। जिला सैनिक कल्याण बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमलाई के भागचंद, हर्राटोला के रामप्रताप जायसवाल, परसवार के निवासी रामबिहारी सिंह, संजयनगर के निवासी रामनरेश गिरी, बिजुरी के तुलसीराम प्रजापति, ग्राम खाँड़ कोतमा के कृपाशंकर पांडे ने 1971 युद्ध में सहभागिता की थी।

कार्यक्रम के दौरान भारत पाकिस्तान युद्ध 1971 पर आधारित डॉक्युमेंटरी फिल्म एवं फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी के दृढ़ संकल्पित राजनैतिक नेतृत्व एवं सैन्य बल के शौर्य से अवगत हुए। एवं विद्यालयीन छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी।
विजय दौड़ के माध्यम से युवाओं ने किया स्मरण

भारत की विजय एवं वीरों की शहादत एवं शौर्य का जिला मुख्यालय में आयोजित विजय दौड़ में पुन: स्मरण किया गया। दौड़ इंदिरा तिराहे से प्रात: 8 बजे प्रारम्भ हुई एवं शासकीय तुलसी कॉलेज में समापन हुआ। विजय दौड़ को एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जनजातीय विकास विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों सहित युवक एवं युवतियाँ उपस्थित रहे।


पति ने पत्नी की हत्या कर एवं शव कुंए में फेंका, न्यायालय ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

अनूपपुर। न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश पवन शंखवार राजेन्द्रग्राम की न्यायालय ने थाना अमरकंटक के अपराध की धारा 302, 201 भादवि के आरोपी 39 वर्षी...