अनूपपुर। दक्षिण पूर्व
मध्य रेलवेबिलासपुर मंडल के बिलासपुर-अनूपपुर सेक्शन में सुरक्षा के दृष्टिकोण से
सीमित ऊंचाई के सबवे के निर्माण कार्य पश्चात् समपार फाटकों को बंद करने के लिये 4 जून को सीआईसी सेक्शन के हर्री यार्ड
में स्थित मानवसहित समपार संख्या बीके-४१ (हर्री फाटक) एवं हर्री-वेंकटनगर स्टेशनों
के मध्य स्थित मानवसहित समपार संख्या बीके-44 (भस्कुरा फाटक) फाटकों में ब्लॉक लेकर सीमित ऊंचाई सबवे के
का कार्य किया जाएगा। जिससे कुछ गाडि़या रद्द व देरी से रवाना होगी। 4 जून को गाड़ी संख्या 68474/68748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर
मेमू रद्द रहेगी। 4 जून को कानपूर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस
6 घंटे देरी से रवाना होगी।
रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 6.30 घंटे देरी से रवाना होगी। हरिद्वार से रवाना होने वाली गाड़ी
संख्या 18478 हरिद्वार-पुरी उत्कल एक्सप्रेस
5 घंटे देरी से रवाना होगी। साथ ही 4 जून को गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को कटनी-पेण्ड्रारोड के मध्य 2 घंटे नियंत्रित की जाएगी।
सोमवार, 3 जून 2019
शनिवार, 1 जून 2019
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 13 वर्ष का कारावास एवं 16 हजार का अर्थदंड
अनूपपुर। विशेष न्यायाधीश
(पॉक्सो) अनूपपुर भू-भास्कर यादव की न्यायालय ने विशेष प्रकरण थाना कोतवाली के अपराध
क्रमांक 368/17 में आरोपी विकास कुमार उर्फ
नितेश कुशवाहा पिता ज्ञानेन्द्र कुशवाहा उम्र 22 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती वार्ड क्रमांक 14 के लंबित प्रकरण
में धारा 376 (आई)
भादवि एवं धारा 5 (जे)
(आई) लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 में 10 वर्ष कठोर कारावास एवं 15 हजार रूपए के अर्थदण्ड तथा धारा 7/8 पॉक्सो अधिनियम में तीन वर्ष कठोर कारावास एवं 1 हजार के अर्थदंड से दंडित किया।
मामले की जानकारी देते हुए जिला अभियोजन अधिकारी ने बताया कि 17 व 21 मार्च 2017 को पीडि़ता आरोपी के घर
सीढ़ी लेने गई थी जहां आरोपी ने उसके छेड़छाड़ करने का प्रयास किया जिसके बाद वहां
से अपने घर वापस आ गई थी। जिसके बाद 21 मार्च 2017 को दोबारा पीडि़ता के घर पर पहुंच कर आरोपी ने अपनी बहन के
द्वारा उसे बुलाए जाने की बात कह अपने घर ले गया जहां घर पर कोई नही था, जिसके बाद आरोपी उसका जबरन
हाथ पकड़कर घर के पीछे बने मंदिर तरफ लेकर गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। घटना
के 6 माह पीडि़ता एवं उसके परिवार
के सदस्यों द्वारा पीडि़ता के पेट बढऩे का कारण पूछी तो उसने खाना खाने व पेट में कीड़े
होने का कारण बताया जिसके बाद पीडि़ता की बुआ को शक होने पर उसे डॉक्टर के पास ले जाकर
उसकी जांच करवाई जहां उसके पेट में गर्भ ठहरा हुआ बताया गया। जिसके बाद घटना की रिपोर्ट
होने पर आरोपी के विरूद्घ उक्त अपराध पंजीबद्घ हुआ तथा आवश्यक जांच व विवेचना उपरांत
प्रकरण का अंतिम प्रतिवेदन आरोपी के विरूद्घ न्यायालय में 5 नवम्बर 2017 को विचारण हेतु प्रस्तुत
हुआ। अभियोजन द्वारा प्रकरण में 20 साक्षियों के कथन कराए गए। प्रकरण में दौरान विचारण 9 अधिवक्ता पृथक-पृथक अवधि में आरोपी
के ओर से आए उनमें से एक अधिवक्ता उच्च न्यायालय जबलपुर से भी आए थे। न्यायालय के पीठासीन
अधिकारी द्वारा उभयपक्षों के तर्क सुने गए। अभियोजन द्वारा प्रकरण के समर्थन में लिखित
तर्क व उच्च न्यायालय के न्याय दृष्टांत प्रकरण में पेश किए जाने पर न्यायालय द्वारा
प्रकरण में आए साक्ष्यों एवं तर्क के आधार पर आरोपी को दोष सिद्घ मानते हुए उपरोक्त
दंड़ से आरोपी को दंडि़त किया।
अपनी मांगों को लेकर स्टॉफ एसोसिएशन ने जताया विरोध
अनूपपुर। बिजुरी रेलवे
स्टेशन पर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन की सेंट्रल कमेटी के आह्वान पर बिजुरी
शाखा ने रेलवे लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन ने अपनी मांगो को लेकर 1 मई को स्टेशन परिसर स्थित लॉबी कार्यालय
के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। एसोसिएशन के सदस्यो ने कहा
कि किलोमीटर की रेट को अविलंब आरएसी 1980 फार्मूला लागू कर 7.48 रुपए किया जाए। एएलपी को एडिशनल अलाउंस देने, एनपीएस हटाकर ओपीएस लागू
करने करने तक आंदोलन जारी रहेने की बात कही। विरोध प्रदर्शन में शाखा सचिव रविन्द्र
नाथ, अध्यक्ष
कैलाश चन्द्र,बी.बुधौलिया,दीपक कुमार सिंह, आर.के. मीणा,गौरव चन्द्रा, संजीव कुमार, एम. के.विभूति, एल.आर.मीणा, रवि कुमार, मनीष कुमार, दीनबंधु सिंह, जे.के. शरण, दिलीप सेन, अनिल वर्मा, सुजीत कुमार सिंह, आर.के.वर्मा, अनिल कुमार सिंह, ऋषि देव कुमार उपस्थित रहे।
गोविंदा के श्रमवीर पेयजल के लिए परेशान
अनूपपुर। कोतमा नगर पालिका
क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 7 बनियाटोला के बसोर मोहल्ला एवं वार्ड क्रमांक 12 गोविन्दा कॉलरी के श्रमिक
कॉलोनियो में बीते चार दिनो से श्रमवीर पानी के लिए भटक रहे हैं। जानकारी के अनुसार
वार्ड क्रमांक 12 गोविंदा
कॉलरी में कॉलरी द्वारा पेयजल की आपूर्ति की जाती रही है, लेकिन पिछले चार दिनों से कॉलरी द्वारा
पानी नहीं दिए जाने से कॉलोनी के लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। श्रमवीरों सहित वार्ड
के लोगो ने बताया कि कॉलरी प्रबंधन का कहना है कि केवई नदी को छ.ग. के केल्हारी गांव
के पास बांध दिया गया है जिसके कारण केवई नदी की जलधारा टूट गई है। वही श्रमवीरों का
कहना है कि न ही कॉलरी प्रबंधन के द्वारा पानी सप्लाई की जाती है और न ही नगर पालिका
द्वारा टेंकर के माध्यम से पानी का वितरण वार्डो में किया जा रही है। कॉलोनी में लगे
हैण्डपंप से एकाद बल्टी पानी निकलने के बाद हवा निकलने लगता है। वहीं पेयजल के लिए
महिलाएं पानी लेने या तो केवई नदी जा रही हैं या दूर हैण्डपंपो से पानी लाकर अपनी प्यास
बुझा रहे है। कॉलोनीवासियों का कहना है कि एकाद दिन तो कॉलरी द्वारा गोविंद गांव के
पास के नाले का पानी सप्लाई किया गया है जो कि पीने योग्य पानी भी नही था। वहीं नपा
के वार्ड क्रमांक 7 बसोर
मोहल्ले में नपा द्वारा टेंकर के माध्यम से पानी सप्लाई नही कराए जाने के कारण वार्डवासियों
को पानी के लिए एक से दो किमी दूर कुएं से पानी लाना पडता है। वार्डवासियों ने बताया
कि इस भीषण गर्मी में जहां तापमान 45 डिग्री है ऐसे में हम लोग पानी लेने के लिए बनियाटोला के पास
अंडर ब्रिज के पास बने कुएं से पानी लाकर प्यास बुझा रहे हैं। हर वर्ष नगर पालिका द्वारा
टेंकरों के माध्यम से पानी सप्लाई करवाया जाता था, लेकिन इस वर्ष नपा द्वारा टैंकरो
से पानी सप्लाई नही करवाए जाने से लोगों के सामने पीने की पानी की विकट समस्या उत्पन्न
हो गई है।
बुझती आंखों के लिए उम्मीद की रोशनी लेकर आई दृष्टि परियोजना
नेत्र जांच शिविरों से सैकड़ों ग्रामीण
हुए लाभान्वित
अनूपपुर। नेत्र जांच
और चिकित्सा को समर्पित हिंदुस्तान पावर जैतहरी सीएसआर की दृष्टि परियोजना अनूपपुर
जिले के 40 गांवों में नेत्र रोगियों
के लिए उम्मीद की किरण बन गई है। जिला स्वास्थ्य विभाग और केंद्र सरकार के राष्ट्रीय
दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के सहयोग से परियोजना से अब तक सैकड़ों मरीज लाभान्वित हुए हैं।
1 मई को जैतहरी के मुर्रा
टोला और गोड़ानटोला लहरपुर में नेत्र जांच शिविरों का आयोजन किया गया, जिनसे 164 मरीज लाभान्वित हुए। शिविर
का उद्घाटन कंपनी के मुख्य सलाहकार (विद्युत संयंत्र परिचालन) वीके रेड्डी ने किया।
वाइस प्रेसीडेंट (एचआर-एडमिन) एचपी सिंह भी इस मौके पर उपस्थि रहे। दोनों शिविरों में
93 मरीजों को चश्मा प्रदान
किया गया। दृष्टि परियोजना के लिए सीएसआर विभाग के समन्वयक शुभाशीष चक्रवर्ती कहते
हैं 16 जनवरी, 2019 से शुरू इस परियोजना के
तहत अब तक हम कई शिविरों का आयोजन कर चुके हैं। इसके तहत हम घर-घर जाकर आंखों की जांच
करते हैं, फिर शिविरों में जांच के बाद चश्मा और दवा दी जाती है। जिला स्वास्थ्य विभाग के
दो ऑफ्थैल्मिक असिस्टेंट सूरज दुबे और एसके त्रिपाठी ने जांच उपकरणों की मदद से नेत्र
जांच की। शिविर का उद्देश्य सिर्फ आंख जांच करना ही नहीं, बल्कि जागरूकता फैलाना भी है। सीएसएस
विभाग ने 2020 में
कार्यक्रम के समापन तक 40 हजार लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है।
इंगांराजवि परा-स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा सम्पन्न
रविवार को स्नातक पाठ्यक्रमों के
लिए उमड़ेंगे परीक्षार्थी
अनूपपुर के दो सहित 39 परीक्षा केंद्रों
में विशेष इंतजाम
अनूपपुर। इंदिरा गांधी
राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक में प्रवेश पाने के लिए इच्छुक छात्रों की
प्रवेश परीक्षा शनिवार को आयोजित की गई। पहले दिन परा-स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए 1 मई को 21 राज्यों के 35 शहरों में 39 परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्ण
संपन्न हुई। दो जून को स्नातक पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में
छात्रों के शहडोल, अनूपपुर और अमरकटंक परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने की संभावना है। प्रवेश परीक्षा
के लिए सुबह से ही परीक्षार्थियों का तांता लगना शुरू हो गया था। शहडोल के तीन और अनूपपुर
के दो परीक्षा केंद्रों पर बड़ी संख्या में छात्र प्रवेश परीक्षा के लिए पहुंचे। अमरकटंक
स्थित इंगांराजवि परिसर में भी सुबह से ही
प्रवेश परीक्षा के लिए छात्रों का पहुंचना शुरू हो गया था। कई छात्र अपने परिजनों के
साथ पहुंचे जो निरंतर उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे। जो
छात्र समय से पूर्व पहुंच गए थे वे रिवीजन करते नजर आए। कुछ छात्र नर्वस थे तो कुछ
उत्साह से पूर्ण नजर आए। तीन पालियों में आयोजित प्रवेश परीक्षा पर निगरानी के लिए
विश्वविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों और अधिकारियों के सचल दल बनाए गए थे जो निरंतर परीक्षा
कक्षों का दौरा कर प्रवेश परीक्षा के सुचारू संपन्न करने में योगदान दे रहे थे। परीक्षा
नियंत्रक प्रो.एन.एस. हरीनारायण मूर्ति ने बताया कि पीजी कार्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा
शांतिपूर्ण संपन्न हुई है। प्रवेश परीक्षा के बाद छात्रों के चेहरे पर मिश्रित प्रतिक्रिया
देखने को मिली। कई छात्र पेपर अच्छा होने की वजह से प्रवेश परीक्षा में अच्छे नंबर
प्राप्त करने को लेकर आशान्वित नजर आए तो कुछ छात्र स्वयं के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं
थे।
टूटी जीवनदायनी नर्मदा की धार, कुंड का पानी तीन सीढ़ी नीचे खिसका
प्रदूषण और कंक्रीट के जंगलों को
लोगो ने बताये कारण
अनूपपुर। प्रदेश सहित
गुजरात की प्यास बुझाने के साथ किसानो को जीवन देने वाली जीवन दायनी नर्मदा खुद संकट
से गुजर रही है। नर्मदा उद्गम स्थल के समीप ही स्थित गायत्री व सावित्री सरोवर पूरी
तरह से सूख गई है,यह पहली बार देखने को मिला की नर्मदा की धार अपने उद्गम से ही टूट गई। जब यह हाल
अमरकंटक का है तो आगे अंदाजा लगाया जा सकता है। आज जीवन दायनी नर्मदा खुद संकट में
हैं। लगातार हरे-भरे पेढ़ो की कटाई व ग्लोबल वार्मिंग की वजह से नर्मदा का जल स्तर
दिनों दिन घटता जा रहा है। हालात यह है कि नर्मदा के उद्गम स्थल का जल स्तर ही काफी
कम गया है। ऐसे में आगामी दिनो में हालात होंगे आकलन किया जा सकता है। नर्मदा कुण्ड
का पानी तीन सीढ़ी नीचे खिसक गया है। गिरते जल स्तर चिंता का विषय बना है। स्थानीय
व जिला प्रशासन इसके लिये ठोस कदम नहीं उठा रहे। प्रदूषण व साफ-सफाई के अभाव में जहां
नर्मदा पूरी तरह से प्रदूषित हो गई है वही कंक्रीट के जंगल खड़े होने से असर नर्मदा
के उद्गम में पड़ा है।

नर्मदा में प्रदूषण भी एक समस्या
है नगर व आस-पास के क्षेत्रों से निकलने वाले प्रदूषित पानी को माना जा रहा है। जानकारों
की माने तो यहां के आश्रमों व नगरीय क्षेत्रों का पूरा गंदा पानी इसी में आकर मिलता
है। जिस वजह से यह और भी प्रदूषित हो रही है। इसके अलावा आस-पास के क्षेत्रों में कंक्रीट
निर्माण यहां के जल स्तर को नीचे गिरा रहा है। जिसे रोकने के लिए अभी तक नगर परिषद
ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। गंदगी व जलीय पौधों से पटे नर्मदा के घाट रामघाट में
दल-दल नर्मदा नदी के उद्गम स्थल से राम घाट के लिए जाने वाली जल धारा भी पूरी तरह से
सूख गई है। जिस वजह से रामघाट के भी दूर्दिन आ गए हैं। स्थानिय जनों के अनुसार रामघाट
का पानी भी पूरी तरह से सूख गया है। अब यहां दल-दल के सिवा कुछ भी नहीं बचा है। एक
हिस्सा तो पूरी तरह से सूख गया है। यहां थोड़ा बहुत पानी ही शेष रह गया है। सूखे हुए
यह घाट पॉलीथिन व अन्य सामग्री से भरे पटे हैं। जिसकी सफाई के लिए स्थानीय प्रशासन
द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है।
इनका कहना है
मेरे संज्ञान में बात आई है इसके
लिये नर्मदा से पानी लेने पर रोक लगाई गई है इसके साथ ही कुंड में पानी डालने की व्यवास्था
की जायेगी। जहां नर्मदा धारा टूटने की बात है मै इसकी जानकारी के बाद कुछ कह पाऊगां।
चन्द्रमोहन ठाकुर,कलेक्टर अनूपपुर
नर्मदा किनारे खाली स्थानो में खस
घांस व ह्रश्वलांटेशन लगाने की कार्य योजना बनाई गई है। जिस पर शीघ्र ही प्रारंभ किया
जाएगा। इसके अलावा सावित्री व गंगोत्री सरोवर के ऊपर चेक डैम बनाने का प्रस्ताव भी
तैयार किया जा रहा है। जिससे कि पानी को रोका जा सके।
सुरेन्द्र सिंह उइके,सीएमओ,नगर परिषद अमरकंटक।
सोमवार, 27 मई 2019
उच्च शिक्षा के साथ कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता
इंगांराजवि में आठ राज्यों के एनसीसी
कैडेट्स और अधिकारियों का भ्रमण
अनूपपुर। अमरकटंक में
जुटे आठ राज्यों के 485 से
अधिक नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) कैडेट्स ने सोमवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय
विश्वविद्यालय अमरकटंक का शैक्षणिक दौरा कर यहां उपलब्ध पाठ्यक्रमों और संसाधनों को
जाना। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति, एनसीसी की कर्नल मानद उपाधि से सम्मानित
और राष्ट्रीय शिक्षा नीति बनाने के लिए गठित समिति के सदस्य प्रो. टी.वी. कटटीमनी ने
एनसीसी कैडेट्स को कौशल विकास का मंत्र देते हुए उनसे स्वयं को भविष्य के रोजगार के
लिए अभी से तैयार करने का आह्वान किया। एनसीसी की ओर से अमरकटंक में ऑल इंडिया ट्रेकिंग
कैंप (21 से 28 मई) का आयोजन किया गया है।
सभी कैडेट्स विश्वविद्यालय के शैक्षणिक भ्रमण पर सोमवार २7 मई को विश्वविद्यालय पहुंचे। यहां
उन्होंने विश्वविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन कर विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों
के बारे में जाना। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो.टी.वी.
कटटीमनी ने कहा कि डिग्री और डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद भी छात्रों के अंदर उद्योगों
में काम करने के लिए आवश्यक कौशल का विकास नहीं हो पाता। भारत सात प्रतिशत की दर से
प्रतिवर्ष विकास कर रहा है जिससे आने वाले वर्षों में 24 प्रमुख सेक्टर्स में 10 करोड़ कामगारों की आवश्यकता
होगी जिसके लिए कौशल विकास पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने इस संबंध में नई
शिक्षा नीति में पर्याप्त प्रावधान करने का आश्वासन दिया। उनका कहना था कि उद्योगों
की मांग और बेरोजगारी के बीच की दूरी को कम करने की आवश्यकता है। एनसीसी के कैंप कमाडेंट
कर्नल वी.के.चौहान ने छात्रों का आह्वान किया कि वे समय के बदलावों को पहचाने और स्वयं
में कौशल के साथ ही कम्युनिकेशन स्किल भी विकसित करें। उन्होंने एनसीसी की 12 कमाडेंट्स में स्किल डेवलपमेंट
को भी जोडने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में डिप्टी कैंप कमाडेंट कर्नल सुमित
दुग्गल ने धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का समन्वय कर्नल डॉ. जितेंद्र सिंह ने किया। कार्यक्रम
में आठ प्रदेशों मध्यप्रदेश, छत्तीसग$ढ, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड के 485 कैडेट्स और लगभग 40 एनसीसी अधिकारियों ने भाग
लिया।
कलेक्टर समेत मीडिया प्रतिनिधियों शासकीय सेवकों एवं समाजसेवियों ने किया रक्तदान
अनूपपुर। दान करना किसी
व्यक्ति की सामाजिक वृत्ति समाज के उत्थान के प्रति उसकी सोच एवं सक्रिय योगदान को
निरूपित करता है। दान कई प्रकार के होते हैं समाज के हित के लिए कई तरह से प्रयास किए
जा सकते हैं इनमे से श्रेष्ठ है रक्त का दान। इस दान की एक विशेष बात यह है कि दान
करने वाले को कई बार लाभार्थी का पता नही होता। रक्तदान से कई अमूल्य जीवन बचाए जाते
हैं। इन्हीं भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए जिला चिकित्सालय में 27 मई सोमवार को आयोजित वृहद
रक्तदान शिविर में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत
सरोधन सिंह, जिला प्रबंधक एनआरएलएम अंजु द्विवेदी समेत अन्य शासकीय अधिकारियों मीडिया प्रतिनिधियों
एवं समाज सेवियों ने रक्तदान किया। रक्तदान के पूर्व सभी डोनर्स की जिला चिकित्सालय
के स्टाफ द्वारा आवश्यक जाँच की गयी। उल्लेखनीय है कि स्वस्थ व्यक्ति द्वारा दान में
किया गया रक्त के महत्वपूर्ण घटक 24 घंटे के अंदर पुन:बन जाते है। एक बार रक्तदान के पश्चात
3 माह का अंतराल
रखना आवश्यक है।
गुरुवार, 23 मई 2019
शहडोल संसदीय क्षेत्र में भाजपा की हिमान्द्री ने कांग्रेस को लगभग चार लाख से अधिक मतों से हराया
गृह ग्राम से 1700 मतो से हारी भाजपा
उम्मीदवार
अनूपपुर। पूरे देश मे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुनामी के सामने विपक्षियों के सभी दावे ध्वस्त हो गये।
इस सुनामी मे जनता का मत मोदी के तरफ ऐसा गया कि सभी इसमे बह गये। शहडोल लोकसभा मे
भी ऐसा ही कुछ हाल देखने को मिली जहां भाजपा उम्मीदवार रही हिमाद्री सिंह ने कांग्रेस
के प्रमिला सिंह को 4 लाख से अधिक मतो से मात दी। इसके पीछे भाजपा की रणनीति
और कार्यकर्ताओं की मेहनत सफल हुई। चुनाव मैदान मे 13 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई, जिसमे से सीपीआई उम्मीदवार केशकली
को 33695 डाक मतपत्र 12, कांग्रेस उम्मीदवार प्रमिला
सिंह को 344644 डाक मतपत्र 1091, मोहदल सिंह पाव 20598 डाक मतपत्र 51, भाजपा उम्मीदवार हिमाद्री
सिंह 747977 मत के साथ 1855 डाक मतपत्र मिले,
कमला प्रसाद बैगा 11514 डाक मतपत्र 4, मीरा सिंह 3353 डाक मतपत्र 2, लक्ष्यपत सिंह 4544 डाक मतपत्र 6, विमल ङ्क्षसह कोर्चे 16789 डाक मतपत्र 30, गोकुल सिंह 3637, झमक लाल 4941, दुर्गा मौसी 8026 डाक मतपत्र 1, नारायण सिंह उइके 7509 डाक मतपत्र 1, मन्ना ङ्क्षसह 10604 मत प्राप्त हुये। कुल विधिमान्य
मत 1 करोड़ 21 लाख 7 हजार 831 इसके साथ नोटा को 20 हजार 27 मत प्राप्त हुये। इसमे भाजपा
प्रत्याशी हिमाद्री सिंह 4 लाख 3 हजार 333 मतो से विजयी हुई। विजयी होने की आधिकारिक घोषणा नही हो सकी
है, देर रात
होने का अनुमान है।
विधानसभावार मिले उम्मीदवारों को
मत
शहडोल लोकसभा के परिणाम मे तीन प्रतिद्वंदियों
को मिले मतो मे सीपीआई उम्मीदवार केशकली को जयसिंह नगर विधानसभा से 5033, कांग्रेस उम्मीदवार प्रमिला
सिंह को 44875 एवं भाजपा उम्मीदवार हिमाद्री
सिंह को
115059, जैतपुर
विधानसभा से क्रमश: 5072, 49781, 104038, कोतमा विधानसभा मे 2122, 28222, 70889, अनूपपुर विधानसभा से 2885, 34706, 78769, पुष्पराजगढ़ 3301, 62077, 60377, बांधवगढ़ विधानसभा से 4921,42163, 96480, मानपुर विधानसभा से 6544, 34873,114690 एवं बड़वारा विधानसभा से
3785,
46856, 105810 को मत मिले। इन पूरे विधानसभाओ
मे भाजपा उम्मीदवार को अपने गृहग्राम पुष्पराजगढ़ विधानसभा से 1700 मतो से पीछे रहीं। इसकी
बड़ी वजह हिमाद्री का कांग्रेस छोड़ भाजपा मे शामिल होने से नाराज लोगो ने वोट के माध्यम
से अपनी नाराजगी प्रकट की।
कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस
भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री ङ्क्षसह
के जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पटाखे फोड़े और मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार
किया।
मंगलवार, 21 मई 2019
मवेशी बचाने के चक्कर में सड़क से नीचे उतरी कार, बाल बाल बचा चालक
अनूपपुर। कोतवाली थानांतर्गत
पसला गांव के पास मंगलवार २१ मई की दोपहर नेशनल हाईवे पर कोतमा से अनूपपुर की ओर आ
रही कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर पलट गई। जिसमें सवार चालक बाल बाल बच गया।
घटना की शिकायत चालक ने कोतवाली में दी, लेकिन पुलिस ने बिना वाहन मालिक शिकायत दर्ज से मनाही कर दी।
पुलिस का कहना है कि मवेशी के बचाने के दौरान कार नीचे उतरकर पलटी मार गई। चालक मामले
में शिकायत दर्ज कराना चाहता था, लेकिन वाहन चालक के नाम नहीं था। इसलिए मालिक को बुलाने की अपील
की गई है।
अनियंत्रित होकर बाउंड्रीबॉल से जा टकराई कार दो की मौत
अनूपपुर। जैतहरी-वेंकटनगर
मुख्य मार्ग पर लहरपुर ग्राम पंचायत स्थित गैस गोदाम के पास मंगलवार की शाम 4.20 मिनट
पर जैतहरी से पपरौड़ी जा रही तेज रफ्तार की कार एमपी 18 सी 1506 अचानक अनियंत्रित होकर
पास के बाउंड्रीबॉल से जा टकराई। जिसमें दीवार तोड़ती कार दूसरी ओर जा घुसी,
इस घटना में कार मे
सवार 30 वर्षीय मणिराम महरा पिता रामविशाल महरा निवासी खालेटोला पपरौडी की मौत हो गई,
जबकि चालक 35 वर्षीय
धीरेन्द्र सिंह पिता तिलक बहादुर सिंह निवासी पपरौड़ी गम्भीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों
की सूचन पर तत्काल मौके पर पहुंची जैतहरी पुलिस ने एम्बुलेंस के माध्यम से घायल धीरेन्द्र
सिंह को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा, लेकिन घायल की रास्ते में दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल
पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी जैतहरी रवि शंकर शुक्ला
ने बताया कि वाहन जैतहरी की ओर से पपरौड़ी गांव जा रही थी। लेकिन अज्ञात कारणों में
तेज रफ्तर की कार राजेश शिवहरे की बाउड्रीबॉल से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि
कार बाउंड्रीबॉल को तोड़ते पार कर गई। कार का अगल हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया तथा
मणिराम महरा की मौत कार के अंदर ही हो गई, जबकि घायल चालक धीरेन्द्र सिंह को तत्काल उपचार के लिए भेजा
गया, लेकिन
उसकी भी मौत होने की सूचना मिली।
गांजा तस्करी करने के मामले में 14-14 वर्ष का सश्रम कारावास,2-2 लाख रूपए का अर्थदंड
अनूपपुर। गांजा तस्करी
करने के मामले में विशेष न्यायाधीश ने आरोपी मतगेन्द्र गौतम पिता रामायण गौतम निवासी
ग्राम धवईय जिला रीवा,शिवशरण सिंह पिता कृष्णपाल सिंह सोमवंशी निवासी ग्राम लालगांव अटरिया रीवा,
राजभान पिता बबन सिंह
भदौरिया निवासी त्योथर रीवा एवं संदीप सिंह पिता प्रदीप सिंह आम्रवंशी निवासी बंधवाटोला
जिला रीवा को एनडीपीएस की धारा 20 बी एवं सहपठित धारा 25 में दोषी पाते हुए 14-14 वर्ष
का सश्रम कारावास एवं 2-2 लाख रूपए का अर्थदंड से दंडित किया है। शासन की ओर से दुर्गेन्द्र
सिंह भदौरिया लोक अभियोजक द्वारा पैरवी की गई। सहायक मीडिया प्रभारी शशि धुर्वे ने
बताया कि २४ जनवरी 2017 को थाना प्रभारी अमरकंटक को सूचना मिली कि वाहन क्रमांक एमपी
19 बीबी 1111 से पेंड्रा गौरेला की तरफ से जालेश्वर रोड होते कुछ व्यक्ति मादक पदार्थ
गांजा भरकर आ रहे हैं। पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए संदेही वाहन रोकने का प्रयास किया,
जहां 50 मीटर दूर ही
पुलिस को देखते हुए वाहन में सवार 4 तस्कर वाहन छोड़कर भागने लगे। तस्करों को भागता
देखकर पुलिस ने जंगल में खदेड़कर दो तस्करों को पकड़ा। वाहन तलाशी में 48 पॉकेट 1 क्विंटल
3 किलो 850 ग्राम गांजा पाया गया। आरोपीगणों को गिरफ्तार कर विवेचना में पाया गया कि
फरार आरोपी राजभान सिंह और संदीप सिंह कटनी में गांजा तस्करी में पुन: पकड़ा गया है।
पुलिस ने प्रकरण को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां उसे यह सजा मिली।
चोरी छिपे 32 गट्ठा तेंदूपत्ता तोड़कर सागर ले जाने की फिराक में मजदूरों को वनविभाग ने पकड़ा

गुरुवार, 16 मई 2019
सोशल मीडिया में आने के बाद खुली नपा प्रशासन की नींद
कलेक्टर की फटकार के बाद खुले नल
में लगी टोंटी
अनूपपुर। नगरपालिका प्रशासन
प्रचंड गर्मी में भी जलसंरक्षण के प्रति गम्भीर नहीं है। पानी की समस्या जूझ रहे अनूपपुर नगर पालिका कार्यालय के मुख्य द्वार के पास पिछले
एक सप्ताह से लगातार नल से पानी बह रहा इसे रोकने नपा प्रशासन पहल नही की गुरूवार 16
मई को सोशल मीडिया में आने के बाद नपा अधिकारियो की नींद खुली तब जाकर नल में टोंटी
लगाई गई। इसकी सूचना सोशल मीडिया के मध्याम से कलेक्टर तक पहुंचा गई। जिसके बाद आनन
फानन में सीएमओ ने नल की टोंटी को बदलवाते हुए बह रहे व्यर्थ पानी को बंद कराया। इस
मामले में कलेक्टर ने नपा प्रशासन को फटकार भी लगाई। नगर वासियों का कहना है कि गर्मी
के दिनों में नगरीय क्षेत्र में पानी की समस्या बनी हुई है। नपा ने सार्वजनिक स्थलों
पर प्याऊ की व्यवस्था भी नहीं की है। वजूद इसके अपने कार्यालय के सामने व्यर्थ बह रहे
पानी को रोकने में उदासीन बने रहे। नपा के मुख्य द्वार में यह सार्वजनिक रूप से लोगो
के निस्तार के लिये लगाया गया है, जिससे आस-पास के लोगो की प्यास बुझाती है। लोगों ने बताया कि यह नल पिछले एक सप्ताह से व्यर्थ बह रहा है।
रविवार, 12 मई 2019
विधायक के हस्ताक्षेप व कलेक्टर की फटकार के बाद नपा ने बदला निर्णय
अनूपपुर। 5 मई रविवार को नगर में सफाई
नहीं हुई पूरा शहर कचरे से पटा रहा जिसका भारी विरोध सोशल मीडिया, समाचार पत्रों के साथ ही
कलेक्टर व अनूपपुर विधायक के सामने किया गया जिसका परिणाम हुआ की 12 मई रविवार को प्रतिदिन की
भांति सभी वार्डों में सफाई की गई एवं कचरे को उठाया गया लोगों का कहना है की गंदगी
से तमाम तरह की बीमारियां फैलती हैं इसलिए सफाई जरूरी है साथ ही कर्मचारियों को अवकाश
भी दिया जाना जनहित में जरूरी है इसके लिए योजनाबध्य तरीके से कर्मचारियों को अवकाश
दिया जाए जिससे शहर की सफाई व्यवस्था में कोई अड़चन ना आए। इस समस्या के समाधान के
लिए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल एवं करतार सिंह ने कलेक्टर चंद्रमोहन
ठाकुर से मिलकर अवगत कराया जिसपर उन्होंने आश्वासन देते हुए समस्या का निराकरण करने
की बात कहीं। वहीं दूसरी तरफ विधायक ने भी तत्काल कलेक्टर एवं नपा सीएमओ से चर्चा कर
सफाई व्यवस्था यथावत रखने का निर्देश दिया। ज्ञात हो कि गत रविवार को नगर की सफाई नहीं
होने से पूरा शहर गंदगी से पटा रहा जिसकी सर्वत्र निंदा होती रही और आने वाले नगर पालिका
चुनाव में कांग्रेस की फजीहत सामने नजर आने लगी। जिससे कांग्रेस के नेता भी परेशान
थे और वह भी अपनी अपनी ओर से कोशिश करने लगे जिसका परिणाम सार्थक हुआ। पूर्व नपा अध्यक्ष
रामखेलावन राठौर ने कहा कि शहर की सफाई बंद करना किसी भी तरह से उचित निर्णय नहीं था।
उन्होंने कहा की निर्वाचित परिषद होती तो ऐसे दिन देखने को नहीं मिलते। उन्होंने कहा
कि किसी भी गलत निर्णय का कांग्रेस विरोध करेगी और शहर को सभी मूलभूत सुविधाएं यथावत
मिलती रहेंगी। नगर के नागरिकों में रविवार को पूर्ववत हुई सफाई व्यवस्था को लेकर काफी
प्रशंसा है। अगर व्यवस्था सफाई की आज ना होती तो नगर के लोग धरना आंदोलन को बाध्य होते
लेकिन चारों तरफ से पड़े दबाव के कारण नगर पालिका प्रशासन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी
को अपना निर्णय बदलना पड़ा और सफाई व्यवस्था शहर की यथावत चालू रखने के निर्देश दिए
गए।
शनिवार, 11 मई 2019
मवेशियो से भरा ट्रक छोड़कर भागा चालक,19 नग बरामद
अनूपपुर। कोतमा थानान्तर्गत
11 मई को मुखबिर
द्वारा सूचना पर एनएच43 बुढऩपुर चौराहा के पास मवेशियों से भरा लाल रंग का ट्रक गुजरने
की सूचना मिलते ही एनएच 43 बुढऩपुर पर घेराबंदी देख चालक ट्रक को छोंड़कर भाग गया। यूपी73
ए 2947 में 8 नग भैंस 11 नग पड़वो को ठूस ठूस कर भरा
गया था जिनकी कीमत करीब एक लाख रुपये बताई गई है। कोतमा पुलिस ने ट्रक जप्त कर मालिक
एवं चालक के विरुद्ध पशु कूरता निवारण अधिनियम1960 की धारा 11घ पंजीबद्ध कर वाहन चालक की तलाश
की जा रही है,इस कार्यवाही में निरीक्षक आर.के.वैश्य के निर्देशन में संजय खलको कमला टांडिया,ललित खलको,दिनेश किराड़े शमिल रहे।
शुक्रवार, 10 मई 2019
दक्षिणेश्वर इच्छापूर्ति श्री हनुमान मन्दिर में प्राणप्रतिष्ठा संपन्न
विशाल भंडारा मे शामिल हुए हजारों
लोग
अनूपपुर। अमरकंटक मार्ग में नगर के
दक्षिण दिशा मे नवनिर्मित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के समीप दक्षिणेश्वर
इच्छापूर्ति श्री हनुमानजी की प्रतिमा मे प्राणप्रतिष्ठा का कार्यक्रम गुरुवार को संपन्न
हुआ। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.आर.पी.श्रीवास्तव, नगर के युवा समाजसेवी बन्धु
धर्मेन्द्र चौबे,पुष्पेन्द्र चौबे ने सपत्नीक प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे यजमान के रुप मे सहभागिता
निभाई। देर रात्रि तक सुन्दर काण्ड के पाठ के साथ भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। शुक्रवार
को यथाविधि पूजन,हवन,आरती
के पश्चात विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। भण्डारे मे प्रसाद ग्रहण करने के लिये
चिकित्सा विभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारियों के साथ नगर के गणमान्य नागरिक, पत्रकारों ने हिस्सा लिया।
नगर के दक्षिण दिशा मे यह पहला श्रीहनुमान मन्दिर है। अमरकंटक ,राजेन्द्रग्राम से नगर मे
प्रवेश करते ही बरगद वृक्ष के नीचे मन्दिर के दर्शन होते हैं। आचार्यों ने इच्छापूर्ति
श्रीहनुमान मन्दिर का नामकरण किया है।
तीन माह बाद भी नही बन सकी डेढ़ किलोमीटर सड़क,घीमे कार्य को लेकर लोगो में नराजगी
अनूपपुर। अनूपपुर-जैतहरी
सीसी सड़क मार्ग में ठेकेदार की लापरवाही व मनमाने ढग़ से कार्य को लेकर स्थानिय निवासियों
का गुस्से का गुबार कभी भी फुट सकता है,धूल के गुबार से लोगों के घर सने है सड़क के किनारे रह
रहे लोग धुल खाने को मजबूर है। जिससे बिमारिया बढ़ गई है। ठेकेदार को अधिकारीयों के
आदेश निर्देश को भी दर किनार कर अपनी मनमानी कर रहा है। वहीं तैयार की जा रही सड़क
जहां पिछले तीन माह के दौरान भी कंपनी ने लगभग डेढ़ किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण
कार्य पूरा नहीं कर पा रही है। हालात तो यह कि कंपनी द्वारा तैयार की जा रही सड़क पर
पानी का भी छिड़काव नहीं कराया जा रहा, जिसके कारण सीसी सड़क की डाली जा रही बेस मजबूत ढलाई
से पूर्व ही धूल बनकर उधडऩे लगी है। लोगों का कहना है कि अगर कंपनी का यही रवैया रहा
तो ऐसी सड़क भारी वाहनों की आवाजाही में चंद समय बाद जगह जगह से दरक जाएगी। जबकि इससे
पूर्व जिला प्रशासन ने पानी की सिंचाई के साथ मजबूत सड़क बनाने के निर्देश दिए थे।
लेकिन हालात यह है कि अब कंपनी औने-पौने रूप में कार्य पूर्ण मुक्ति पाना चाहती है।
विदित हो कि फरवरी माह के दौरान जिला योजना समिति की बैठक में जिला प्रभारी मंत्री
द्वारा तीन करोड़ की राशि स्वीकृति करते हुए सप्ताहभर में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश
दिए थे। लेकिन ठेकेदार द्वारा राशि पाने के उपरांत सप्ताहभर क्या तीन माह बाद आधी भी
पूर्ण नहीं कर सकी है। जबकि किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण कार्य अब भी शेष है।
मंगलवार, 7 मई 2019
6 घंटे तक तड़प रही महिला हाथ में इंजेक्शन की टूटी निडिल को निलवाने के लिये
अनूपपुर। सामुदायिक स्वास्थय
केन्द्र पुष्पराजगढ़ मे स्वास्थय लाभ लेने पहुंची जुगन्ती बाई सेन पति सुरेश प्रसाद
सेन 35 वर्ष निवासी राजेन्द्रग्राम के हाथों मे इंजेक्सन लगाने के दौरान निडिल टूट
गई। मंगलवार की सुबह जुगन्ती बाई ने पीडि़ता अस्पताल ईलाज हेतु पहुंची पेट दर्द की
शिकायत लेकर सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र पुष्पराजगढ़ पहुंची। जहां पदस्थ डॉ. ने दवाईयां
व इंजेक्सन लगाने की बात कही पदस्थ एएनएम कृष्णा सारीवान से इंजेक्सन हाथ में लगवाया
और लापरवाही के कारण वह टूट गया। इस बात की
शिकायत जब अस्पताल प्रशासन से की गई तब मामले को लापरवाही से लेते हुये महिला को 6
घंटे तक दर्द से तड़पने के लिये छोंड़ दिया गया। अस्पताल प्रशासन की इस लापरवाही का
खमियाजा जुगन्ती बाई का परिवार भुगतने को मजबूर है। वहीं अस्पताल प्रशासन इस पूरे मामले
से पल्ला झाड़ रहा है। पीडि़ता के अनुसार पेट दर्द की शिकायत लेकर सामुदायिक स्वास्थय
केन्द्र पुष्पराजगढ़ पहुंची। जहां पदस्थ डॉ. ने दवाईयां व इंजेक्सन लगाने की बात कही
गई। इस बात की शिकायत जुगुन्ती बाई ने एएनएम से की तो उसने यह कहा ते की स्थान को ढ़ककर
रखे ठीक हो जायेगा। किन्तु जुगुनती बाई दर्द से तड़पते हुये 6 घंटे तक निडिल निकलवाने
के लिये इंतजार करती रही।
इनका कहना है
मुझे इस घटना की जानकारी जैसे मिली
है मै तुरंत नर्स को उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया हूं। और पीडि़ता को बाहरी ईलाज
हेतु जो भी मदद होगी मै करुंगा।
बीएमओ
एस के मरावी पुष्पराजगढ़
मेरा पूर्णत: सर्वसुविधा युक्त नि:शुल्क
ईलाज कराया जाये। साथ ही ऐसे लापरवाह एएनएम के उपर कड़ी कार्यवाही की जाये ताकि मेरी
तरह किसी और को बेवजह दर्द से तड़पना न पड़े।
जुगुन्ती बाई पीडि़ता
शनिवार, 4 मई 2019
भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव पर निकलेगी शोभायात्रा
ब्राह्मण समाज की बैठक में लिया फैसला
अनूपपुर। जिले में आगामी
7 मई को भगवान श्री परशुराम प्राकट्योत्सव पर्व हर्षोल्लास एवं श्रद्धाभाव के साथ मनाई
जाएगी। अनूपपुर मे भगवान श्री परशुराम जी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। पर्व की तैयारी
हेतु जिला ब्राह्मण समाज की आवश्यक बैठक 4 मई,शनिवार को स्मार्ट सिटी मे आयोजित
की गयी। समाज के जिलाध्यक्ष रामनारायण उर्मलिया,राजेन्द्र तिवारी,देवेन्द्र मिश्रा, मनोज द्विवेदी,चन्द्रिका द्विवेदी,
चन्द्र भूषण शुक्ला,
चन्द्रभूषण त्रिपाठी,राजकिशोर तिवारी,जीके तिवारी,मधुकर चतुर्वेदी,
ब्रजेश शुक्ला,जगन्नाथ गौतम, पुष्पेन्द्र पाण्डेय,
महेन्द्र त्रिपाठी,
लालमणि शुक्ला,मनोज मिश्रा, अरविन्द मिश्रा, द्वारिका तिवारी,
दिनेश मिश्रा,
जितेन्द्र पाण्डेय,
अनिल तिवारी,
मनोज मिश्रा,राकेश गौतम, रामसुरेश मिश्रा,
रावेन्द्र तिवारी के
साथ अन्य विप्रजनों की उपस्थिति मे सम्पन्न
हुई बैठक मे यह तय किया गया कि 7 मई की प्रात
8 बजे अटल द्वार के समीप श्री हनुमान मन्दिर मे समाज का एकत्रीकरण होगा। मन्दिर मे
पूजा अर्चना उपरान्त रेलवे फाटक, बस स्टैंड, सामतपुर होकर शिवमारुति मन्दिर मे पूजा अर्चना की जाएगी। तत्पश्चात्
श्रीरामजानकी मन्दिर मे भगवान परशुराम की पूजा,प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम पूर्ण
होगा। बैठक में समाज के सभी गणमान्य जनों से निवेदन किया गया है कि समय पर पधार कर
आयोजन को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेंगें।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश
गुरुवार, 2 मई 2019
सोशल मीडिया में पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट के बाद कोतमा थाने का हुआ घेराव
पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर की गिरफ्तारी
की मांग
अनूपपुर। थाना कोतमा
क्षेत्र अंतर्गत १ मई बुधवार को फेसबुक सोशल साइट मे प्रधानमंत्री एवं एक वर्ग विशेष
के खिलाफ किए गए अपत्तिजनक पोस्ट एवं अश्लील टिप्पणी से नाराज कोतमा नगरवासी आक्रोशित
होकर रात को कोतमा थाना का घेराव करते हुए हंगामा मचाने लगे। जहां पुलिस प्रशासन के
खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की गई। लोगो
ने आरोप लगाया कि क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग करने जानबूझ कर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक
पोस्ट डाला गया है। सूचना मिलते ही सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम कोतमा सहित भालूमाड़ा,
रामनगर एवं फुनगा चौकी
से पुलिस बल बुलाई गई। घटना को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम की शिकायत पर आरोपी
शेख साजिद उर्फ राजा के खिलाफ पुलिस ने धारा 153, 295ए, 505 (2), 67 एवं आईटी एक्ट का मामला पंजीबद्घ
कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी
पर मचा बवाल
मामले की जानकारी के अनुसार बुधवार
की रात 7 बजे इस्लामगंज निवासी शेख साजिद ने प्रधानमंत्री के खिलाफ फेसबुक मे अभद्र
टिप्पणी वाला पोस्ट करने एवं एक विशेष वर्ग को लेकर भी सामूहिक रूप से अश्लील पोस्ट
डाली गई। उक्त घटना नगर मे तेजी से फैल गई जिसके बाद भाजपा के कार्यकर्ताओ के साथ वर्ग
विशेष के सैकड़ो युवको ने थाना मे पहुंच अपत्ति दर्ज कराते हुए आरोपी की गिरफतारी की
मांग करने लगे साथ ही थाने मे ही अपना आक्रोश प्रकट किया। बताया जाता है कि आरोपी कांग्रेस
कार्यकर्ता है जो कि अपने आप को विधायक का करीबी बताकर लोगो पर धौस भी जमाता रहा है।
आपत्तिजनक पोस्ट के बाद थाना कोतमा मे शेख साजिद के खिलाफ अलग-अलग 4 शिकायते कोतमा
थाना मे देते हुए लोगो ने कडी कार्यवाही की मांग की गई। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष
बृजेश गौतम, युवा ब्राम्हण समाज के जिलाध्यक्ष हनुमान गर्ग, विधायक प्रतिनिधि के रूप मे कांग्रेस
ब्लॉक अध्यक्ष मनोज सोनी एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के जिलाध्यक्ष मो.नईम वार्ड क्रमांक
6 के द्वारा शिकायत कर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है। अनूपपुर में भारतीय जनता पार्टी ने
फेसबुक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं ब्राहमण समाज को अपशब्दो एवं अभद्र टिप्पणी
का प्रयोग करने वाले पोस्ट के विरोध में भाजपा किसाना मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अभय पांडेय
के नेतृत्व में २ मई को संयुक्त कलेक्ट्रेट पहुंच पुलिस अधीक्षक जे.एस.राजपूत को ज्ञापन
सौंप आरोपी शेख साजिद को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। जल्द आरोपी गिरफ्तारी
किए नही होने पर भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होगी। ज्ञापन सौपने
वालो में प्रदेश कार्य समिति सदस्य भाजयुमो मनोज दुबे, मंडल उपाध्यक्ष भाजयुमो अक्षय पांडेय,
राजू दाहिया,
प्रवीण मरावी,
सौरभ, अजय चतुर्वेदी, अजय तिवारी, संजय द्विवेदी, मुकेश वर्मा, मिन्टू चौबे, शिवरतन वर्मा, विवेक सरावगी, कृष्ण दुबे सहित अन्य कार्यकर्ता
उपस्थित रहे। पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक जे.एस. राजपूत ने आरोपी को पकडऩे के लिए
5 हजार रूपए के इनाम की घोषणा करते हुए बताया की आरोपी की सूचना देने वाले व्यक्ति
को 5 हजार रूपए नगद इनाम से पुरूस्कृत किया जाएगा।
बिलासपुर से अनूपपुर तक आग की लपटो के बीच दौड़ती रही मालगाड़ी,स्टेशन मास्टर की सतर्कता से टली बड़ी घटना
ओएफ लाईन काट फायरबिग्रेड की मदद
से घंटो मशक्कत के बाद बुझाई गई आग

ओएफ केबल काट फायरबिग्रेड से बुझाई
गई आग
गाड़ी अनूपपुर रेलवे स्टेशन में पहुंचने
से पहले ही आग बुझाने की तैयारियों व्यवास्था कर ली गई, बैगन में लगी आग की गाड़ी को प्लेटफार्म
क्रमांक 4 में खड़ा करवाते हुए सबसे पहले रेलवे ओएफ केबल की सप्लाई को काट कर अमले
की मदद व फायरब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। अनूपपुर रेलवे स्टेशन मास्टर
की सतर्कता से कोयले से लदी बैगन सुरक्षित गतव्य की ओर रवाना सभी ने राहत की सांस ली।
इनका कहना है
पूरे मामले की जांच कर लापरवाही पाए
जाने वाले दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
पुलकित सिंघल, जनसंपर्क अधिकारी रेल बिलासपुर
तकनीकि अड़चनों से अटका बाईपास निर्माण, बिगाड़ी जिला मुख्यालय की यातायात व्यवस्था
अनूपपुर। ग्राम से कस्बा
और 2003 में अनूपपुर जिले का रूप
लिया। इसके बाद कस्बा धीरे-धीरे शहर का स्वरूप ले रहा है जिससे शहर का आकार बढ़ रहा
है,ऐसे में
भारी वाहनो के लिये शहर के बाहर से सड़क का निर्माण जरूरी है। इसके लिये कृषि उपज मंडी
से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक बनाई जाने वाली बाईपास मार्ग के निर्माण की रूपरेखा बनी
किन्तु तकनीकि अड़चनों व प्रशासकीय उदासीनता का शिकार बनी है। 104 लाख रूपए की लागत
से बननी वाली 1 किलोमीटर लम्बी डामरीयुक्त सड़क के निर्माण की टीसी पीडब्ल्यूडी विभाग
ने 3 साल पूर्व अपने उच्च शाखा को भेज दी है, लेकिन सड़क निर्माण की प्रक्रिया
के लिए अबतक हरी झंडी नहीं मिल सकी है। जिसके कारण शहर में भारी वाहनों का प्रवेश जारी
है। बायपास सड़क के अभाव में भारी वाहनों के प्रवेश से यातायात व्यवस्था बिगड़ गई है।
आबादी वाले क्षेत्रों में भारी भरकम वाहनों के प्रवेश से हादसों की आशंका बनी रहती
है। बताया जाता है कि बायपास मार्ग निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग अनूपपुर ने दो
बार सर्वे भी कराया और उसके इस्टमेट भेजे। लेकिन हर बार टीसी सेक्शन में मामला अड़ा
और विभाग को रिवाईज प्रक्रिया अपनानी पड़ी। अंतिम प्राक्कलन जून 2016 में की गई सर्वे
प्रक्रिया के बाद दिसम्बर में भेजा गया था। लोक निर्माण विभाग की माने तो पूर्व में
सड़क निर्माण के लिए प्रशासकीय स्तर पर एसओआर पर विभाग ने कार्य कराने से मना कर दिया
था। इसमें विभाग का तर्क था कि आगामी निर्माण में दर पर विवाद की स्थिति बन सकती है।
इसके लिए विभाग ने प्रथम भेजी गई रिपोर्ट पर नया एसओआर बनाकर विभाग को भेजने के निर्देश
दिए। वर्तमान में जिला मुख्यालय के जैतहरी, कोतमा, शहडोल व अमरकंटक जैसे स्थानों पर
जाने के लिए चारों दिशाओं में अलग अलग मुख्य मार्ग बने हुए हैं। इनमें सर्वप्रथम शहडोल
बाया अनूपपुर से कोतमा जोडने की पहल पर सर्वे कार्य कराया गया। जिसमें 13 फीट चौड़ी
व एक किलोमीटर लम्बी सड़क बनाए जाने के प्रस्ताव पर योजना बनाई गई। लेकिन अमरकंटक से
कोतमा, जैतहरी
से कोतमा, कोतमा से जैतहरी तथा अमरकंटक जाने वाली अन्य मुख्य मार्ग को जोडऩे के लिए बायपास
सड़क योजना पर अबतक कोई कार्ययोजना तैयार नहीं किया गया है। प्रशासन का मानना है कि
शहरी विकास परियोजना के अंतर्गत अनूपपुर जिला मुख्यालय विस्तृत क्षेत्र बनता जा रहा
है जहां भारी वाहनों का मार्ग के अभाव में शहरी क्षेत्र में दिनरात प्रवेश हो रहा है।
इससे किसी बड़े दुर्घटना के साथ सड़कों को भी नुकसान होने की सम्भावना बनी रहती है।
जबकि कभी कभी वाहनों के बिगडने पर जाम स्थिति स्थिति निर्मित हो जाती है। अनूपपुर-जैतहरी मार्ग की मुख्य नगरीय क्षेत्र का
2 किलोमीटर हिस्सा प्रतिदिन मौत के साए से खौफजादा है। नगर की अत्याधिक धनी आबादी सहित
व्यापारिक प्रतिष्ठानों के साथ जिला अस्पताल, एक्सीलेंस स्कूल, तहसील कार्यालय, न्यायालय तथा कॉलेज जैसे
संस्थान के बावजूद सैकड़ों की तदाद में कैप्सूल वाहन, कोयला लदा ट्रक,रेत और पत्थरों से लदा डम्फर
तेज रफ्तार में दौड़ती नजर आती है। जहां थोड़ी सी चूक में दर्जनों जानें एक साथ खत्म
हो जाएगी। इसके अलावा अनूपपुर सामतपुर चौराहा-कोतमा मार्ग भी खतरों से भरा मार्ग माना
गया है।
तापमान बढऩे के साथ पानी के लिये मचा हा हा कार
आदेशों के बाद भी नही सुधार,विभागीय आनाकानी
अनूपपुर। जैसे-जैसे भास्कर
अपना रौद रूप दिखा रहे वैसे-वैसे जिले के शहर और गांव में जल संकट गहराता जा रहा है।
प्रशासन बैठको में बार-बार इन्हे समय से पहले दुरूस्त करने की बात सम्बधित विभाग के
अधिकारी को निर्देशित किया बजूद इसके विभागीय आनाकानी से भीषण गर्मी में जलसंकट से
प्रभावित क्षेत्रों में जलापूर्ति का अभाव दिख रहा है। शासन और प्रशासन द्वारा जारी
किए गए आदेश हवा-हवाई हो गए है। जिले में जलसंकट प्रभावित गांवों के सर्वेक्षण के साथ
जलापूर्ति की व्यवस्थाओं का शत प्रतिशत उपाय नहीं किए गए हैं। जिले के चारों विकासखंडों
में 10 नलजल योजना सहित 150 से अधिक हैंडपम्प रखरखाव के अभाव में बंद पड़े है। हालांकि
पीएचई विभाग खुद गर्मी के दिनों में गिरने वाली जलस्तर में 10 नलजल योजनाओं से अधिक
सहित लगभग 200 हैंडपम्पों को बंद होने की बात मान रहा है। अनूपपुर जिले के अधिकांश
ग्रामीण अचंल जलसंकट की समस्या से जूझ रहे है। अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी तथा पुष्पराजगढ़ के पठारी
क्षेत्र में निवासरत लोग बूंद-बूंद पानी के लिए ग्रामीण तरस रहे हैं। ग्रामीण पानी
के अभाव में तालाब, झिरिया, नाला सहित दूर-दराज के जलस्त्रोत से पानी लाकर अपनी दैनिक जरूरतें पूरी कर रहे
हैं। इनमें अनूपपुर के पड़ौर, भाद, भालूमाड़ा, पयारी, लतार, क्योंटार, आमाडांड क्षेत्र, राजनगर, बिजुरी, रामनगर, जैतहरी ग्रामीण अंचल सहित पुष्पराजगढ़ के बड़ी तुम्मी
सहित पड़मनिया, गिरारी,तथा छोटी तुम्मी जैसे सुदूर ग्राम पानी के लिए हा हा कार मचा हैं। जिला प्रशासन
ने जलसंकट से प्रभावित गांवों का न तो सर्वे कराया गया है और ना ही बंद पड़े नलजल योजनाओं
को चालू कराने की पहल की जा रही है। विभागीय जानकारी के अनुसार जिले के दो विकासखंड
जैतहरी और कोतमा में ठेकेदारी व्यवस्था के तहत हैंडपम्प और नलजल योजनाओं का कार्य कराया
जाता है। लेकिन अनूपपुर और पुष्पराजगढ़ में ठेकेदारी व्यवस्था नहीं अपनाई गई है। जिसके
कारण इन क्षेत्रों में उपयंत्रियों की मदद से ही बोर और सुधार कार्य कराए जाते हैं।
आंकड़ों में देखा जाए तो जिले में 9569 हैंडपम्प और 177 नलजल योजनाएं लगाई गई है। जिसमें
लगभग दो सैकड़ा हैंडपम्प बंद तथा 10 से अधिक नलजल योजनाएं विभिन्न कारणों से बंद पड़ी
है। यह समस्या जिले में प्रत्येक वर्ष बनती है, जिनमें पुष्पराजगढ़ विकासखंड सबसे
अधिक प्रभावित क्षेत्र माना गया है। दूरस्थ क्षेत्रों में ग्रामीण व्यवस्थाएं बनी होने
के कारण ऐसे स्थानों पर तकनीकि कर्मियों के अभाव में पानी की समस्या से लोगों को सालों
पर जूझना पड़ता है।
10 नलजल 150 से अधिक हैंडपम्प बंद
विभागीय जानकारी के अनुसार अनूपपुर
विकासखंड में 2124 हैंडपम्प हैं, जिनमें 2100 चालू तथा 24 बंद हैं, जबकि जैतहरी विकासखंड में 3148 हैंडपम्प
है इनमें चालू 3110 तथा 38 बंद है। इसी तरह कोतमा में कुल 1509 हैंडपम्प जिनमें चालू
1493 तथा बंद 16 और पुष्पराजगढ़ में कुल 2788 हैंडपम्पों में 2741 चालू तथा 47 बंद
हैं। जबकि नलजल योजनाओं में अनूपपुर में कुल 50 नलजल योजनाओं में 48 चालू और 2 बंद
हैं। जैतहरी विकासखंड में स्थापित 48 नलजल योजनाओं में 47 चालू और 1 बंद हैं। इसी तरह
कोतमा में कुल 24 नलजल योजनाओं में 23 चालू और 1 बंद हैं। वहीं पुष्पराजगढ़ विकासखंड
में 55 नलजल योजनाओ में 49 चालू और 6 बंद हैं। विभाग का मानना है कि गर्मी के दिनों
में जलस्तर कम होने के कारण ऊंचे स्थानों मेंं नलजल योजनाओं तथा हैंडपम्पों में पानी
ऊपर आने में समस्या बनती है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...