पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर की गिरफ्तारी
की मांग
अनूपपुर। थाना कोतमा
क्षेत्र अंतर्गत १ मई बुधवार को फेसबुक सोशल साइट मे प्रधानमंत्री एवं एक वर्ग विशेष
के खिलाफ किए गए अपत्तिजनक पोस्ट एवं अश्लील टिप्पणी से नाराज कोतमा नगरवासी आक्रोशित
होकर रात को कोतमा थाना का घेराव करते हुए हंगामा मचाने लगे। जहां पुलिस प्रशासन के
खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की गई। लोगो
ने आरोप लगाया कि क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग करने जानबूझ कर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक
पोस्ट डाला गया है। सूचना मिलते ही सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम कोतमा सहित भालूमाड़ा,
रामनगर एवं फुनगा चौकी
से पुलिस बल बुलाई गई। घटना को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम की शिकायत पर आरोपी
शेख साजिद उर्फ राजा के खिलाफ पुलिस ने धारा 153, 295ए, 505 (2), 67 एवं आईटी एक्ट का मामला पंजीबद्घ
कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी
पर मचा बवाल
मामले की जानकारी के अनुसार बुधवार
की रात 7 बजे इस्लामगंज निवासी शेख साजिद ने प्रधानमंत्री के खिलाफ फेसबुक मे अभद्र
टिप्पणी वाला पोस्ट करने एवं एक विशेष वर्ग को लेकर भी सामूहिक रूप से अश्लील पोस्ट
डाली गई। उक्त घटना नगर मे तेजी से फैल गई जिसके बाद भाजपा के कार्यकर्ताओ के साथ वर्ग
विशेष के सैकड़ो युवको ने थाना मे पहुंच अपत्ति दर्ज कराते हुए आरोपी की गिरफतारी की
मांग करने लगे साथ ही थाने मे ही अपना आक्रोश प्रकट किया। बताया जाता है कि आरोपी कांग्रेस
कार्यकर्ता है जो कि अपने आप को विधायक का करीबी बताकर लोगो पर धौस भी जमाता रहा है।
आपत्तिजनक पोस्ट के बाद थाना कोतमा मे शेख साजिद के खिलाफ अलग-अलग 4 शिकायते कोतमा
थाना मे देते हुए लोगो ने कडी कार्यवाही की मांग की गई। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष
बृजेश गौतम, युवा ब्राम्हण समाज के जिलाध्यक्ष हनुमान गर्ग, विधायक प्रतिनिधि के रूप मे कांग्रेस
ब्लॉक अध्यक्ष मनोज सोनी एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के जिलाध्यक्ष मो.नईम वार्ड क्रमांक
6 के द्वारा शिकायत कर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है। अनूपपुर में भारतीय जनता पार्टी ने
फेसबुक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं ब्राहमण समाज को अपशब्दो एवं अभद्र टिप्पणी
का प्रयोग करने वाले पोस्ट के विरोध में भाजपा किसाना मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अभय पांडेय
के नेतृत्व में २ मई को संयुक्त कलेक्ट्रेट पहुंच पुलिस अधीक्षक जे.एस.राजपूत को ज्ञापन
सौंप आरोपी शेख साजिद को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। जल्द आरोपी गिरफ्तारी
किए नही होने पर भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होगी। ज्ञापन सौपने
वालो में प्रदेश कार्य समिति सदस्य भाजयुमो मनोज दुबे, मंडल उपाध्यक्ष भाजयुमो अक्षय पांडेय,
राजू दाहिया,
प्रवीण मरावी,
सौरभ, अजय चतुर्वेदी, अजय तिवारी, संजय द्विवेदी, मुकेश वर्मा, मिन्टू चौबे, शिवरतन वर्मा, विवेक सरावगी, कृष्ण दुबे सहित अन्य कार्यकर्ता
उपस्थित रहे। पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक जे.एस. राजपूत ने आरोपी को पकडऩे के लिए
5 हजार रूपए के इनाम की घोषणा करते हुए बताया की आरोपी की सूचना देने वाले व्यक्ति
को 5 हजार रूपए नगद इनाम से पुरूस्कृत किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें