अनूपपुर। सामुदायिक स्वास्थय
केन्द्र पुष्पराजगढ़ मे स्वास्थय लाभ लेने पहुंची जुगन्ती बाई सेन पति सुरेश प्रसाद
सेन 35 वर्ष निवासी राजेन्द्रग्राम के हाथों मे इंजेक्सन लगाने के दौरान निडिल टूट
गई। मंगलवार की सुबह जुगन्ती बाई ने पीडि़ता अस्पताल ईलाज हेतु पहुंची पेट दर्द की
शिकायत लेकर सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र पुष्पराजगढ़ पहुंची। जहां पदस्थ डॉ. ने दवाईयां
व इंजेक्सन लगाने की बात कही पदस्थ एएनएम कृष्णा सारीवान से इंजेक्सन हाथ में लगवाया
और लापरवाही के कारण वह टूट गया। इस बात की
शिकायत जब अस्पताल प्रशासन से की गई तब मामले को लापरवाही से लेते हुये महिला को 6
घंटे तक दर्द से तड़पने के लिये छोंड़ दिया गया। अस्पताल प्रशासन की इस लापरवाही का
खमियाजा जुगन्ती बाई का परिवार भुगतने को मजबूर है। वहीं अस्पताल प्रशासन इस पूरे मामले
से पल्ला झाड़ रहा है। पीडि़ता के अनुसार पेट दर्द की शिकायत लेकर सामुदायिक स्वास्थय
केन्द्र पुष्पराजगढ़ पहुंची। जहां पदस्थ डॉ. ने दवाईयां व इंजेक्सन लगाने की बात कही
गई। इस बात की शिकायत जुगुन्ती बाई ने एएनएम से की तो उसने यह कहा ते की स्थान को ढ़ककर
रखे ठीक हो जायेगा। किन्तु जुगुनती बाई दर्द से तड़पते हुये 6 घंटे तक निडिल निकलवाने
के लिये इंतजार करती रही।
इनका कहना है
मुझे इस घटना की जानकारी जैसे मिली
है मै तुरंत नर्स को उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया हूं। और पीडि़ता को बाहरी ईलाज
हेतु जो भी मदद होगी मै करुंगा।
बीएमओ
एस के मरावी पुष्पराजगढ़
मेरा पूर्णत: सर्वसुविधा युक्त नि:शुल्क
ईलाज कराया जाये। साथ ही ऐसे लापरवाह एएनएम के उपर कड़ी कार्यवाही की जाये ताकि मेरी
तरह किसी और को बेवजह दर्द से तड़पना न पड़े।
जुगुन्ती बाई पीडि़ता
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें