https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 11 मई 2019

मवेशियो से भरा ट्रक छोड़कर भागा चालक,19 नग बरामद

अनूपपुरकोतमा थानान्तर्गत 11 मई को मुखबिर द्वारा सूचना पर एनएच43 बुढऩपुर चौराहा के पास मवेशियों से भरा लाल रंग का ट्रक गुजरने की सूचना मिलते ही एनएच 43 बुढऩपुर पर घेराबंदी देख चालक ट्रक को छोंड़कर भाग गया। यूपी73 2947 में 8 नग भैंस 11 नग पड़वो को ठूस ठूस कर भरा गया था जिनकी कीमत करीब एक लाख रुपये बताई गई है। कोतमा पुलिस ने ट्रक जप्त कर मालिक एवं चालक के विरुद्ध पशु कूरता निवारण अधिनियम1960 की धारा 11घ पंजीबद्ध कर वाहन चालक की तलाश की जा रही है,इस कार्यवाही में निरीक्षक आर.के.वैश्य के निर्देशन में संजय खलको कमला टांडिया,ललित खलको,दिनेश किराड़े शमिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...