https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 2 मई 2019

बिलासपुर से अनूपपुर तक आग की लपटो के बीच दौड़ती रही मालगाड़ी,स्टेशन मास्टर की सतर्कता से टली बड़ी घटना

ओएफ लाईन काट फायरबिग्रेड की मदद से घंटो मशक्कत के बाद बुझाई गई आग
अनूपपुरअनूपपुर रेलवे स्टेशन अनूपपुर में 2 मई गुरूवार को बिलासपुर से कटनी की ओर जा रही मालवाहक ट्रेन के इंजन से चौथे नंबर की कोयले से भरे बैगन में अचानक आग लग गई, जहां कोयले से भरे बैगन में आग की लपटो सहित धुएं निकलने लगा,गाड़ी के गार्ड सूचना पर अनूपपुर रेलवे स्टेशन प्रबंधक द्वारा आग को बुझाने फायरब्रिगेड, 100 डायल, जीआरपी, आरपीएफ और कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई और सबकी मदद से घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बैगन में लगी आग को बुझने के बाद मालगाड़ी को सुबह 11.07 बजे पर कटनी की ओर रवाना किया गया। कोयले से लोड मालगाड़ी में आग सुलगने की घटना में रेलवे प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है, बैगन में आग की लपटो और उससे उठने वाले धुंआ को देखते हुए मालगाड़ी के गार्ड ने इसकी सूचना बिलासपुर से लेकर अनूपपुर के बीच आने वाले लगभग सभी बड़े स्टेशनों को सूचना दी थी,किन्तु सभी ने अनदेखी की खोडऱी के पास बने रेलवे ट्रनल में भी सुलगती कोयले का बैगन पार कर गई। सूचना मिलने के बाद भी अनदेखी करते हुए आग बुझाने कोई का कोई प्रयास नही किया। बिलासपुर से बैगन में लगी आग लगभग ढाई घंटा दौडती रही,गाड़ी सुबह 9.35 बजे पर अनूपपुर प्लेटफार्म क्रमांक 4 पर पहुंची। बिलासपुर जोन के रेलवे अधिकारियों की अनदेखी से बड़ा हादसा होते-होते टला गया। घटना की सूचना तत्काल बिलासपुर जीएम और पीआरओ बिलासपुर को दी गई, , जहां इसकी सूचना उसने सबसे पहले बिलासपुर स्टेशन मास्टर को आग लगने का मेमो लिखित में दिए जाने के साथ ही बिलासपुर से अनूपपुर के बीच हर स्टेशन में दी गई ल
जिसपर संबंधित मामले में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की बात कही गई। अनूपपुर रेलवे स्टेशन मास्टर आरएस मोहंती के अनुसार मालगाड़ी के गार्ड संतोष राय ने सूचना देते हुए बताया कि इंजन से चौथे नंबर की बोगी में अचानक आग की लपटे व धुआं उठते देखा गया था
ओएफ केबल काट फायरबिग्रेड से बुझाई गई आग
गाड़ी अनूपपुर रेलवे स्टेशन में पहुंचने से पहले ही आग बुझाने की तैयारियों व्यवास्था कर ली गई, बैगन में लगी आग की गाड़ी को प्लेटफार्म क्रमांक 4 में खड़ा करवाते हुए सबसे पहले रेलवे ओएफ केबल की सप्लाई को काट कर अमले की मदद व फायरब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। अनूपपुर रेलवे स्टेशन मास्टर की सतर्कता से कोयले से लदी बैगन सुरक्षित गतव्य की ओर रवाना सभी ने राहत की सांस ली।
इनका कहना है
पूरे मामले की जांच कर लापरवाही पाए जाने वाले दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

पुलकित सिंघल, जनसंपर्क अधिकारी रेल बिलासपुर 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...