https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 10 मई 2019

तीन माह बाद भी नही बन सकी डेढ़ किलोमीटर सड़क,घीमे कार्य को लेकर लोगो में नराजगी

अनूपपुरअनूपपुर-जैतहरी सीसी सड़क मार्ग में ठेकेदार की लापरवाही व मनमाने ढग़ से कार्य को लेकर स्थानिय निवासियों का गुस्से का गुबार कभी भी फुट सकता है,धूल के गुबार से लोगों के घर सने है सड़क के किनारे रह रहे लोग धुल खाने को मजबूर है। जिससे बिमारिया बढ़ गई है। ठेकेदार को अधिकारीयों के आदेश निर्देश को भी दर किनार कर अपनी मनमानी कर रहा है। वहीं तैयार की जा रही सड़क जहां पिछले तीन माह के दौरान भी कंपनी ने लगभग डेढ़ किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं कर पा रही है। हालात तो यह कि कंपनी द्वारा तैयार की जा रही सड़क पर पानी का भी छिड़काव नहीं कराया जा रहा, जिसके कारण सीसी सड़क की डाली जा रही बेस मजबूत ढलाई से पूर्व ही धूल बनकर उधडऩे लगी है। लोगों का कहना है कि अगर कंपनी का यही रवैया रहा तो ऐसी सड़क भारी वाहनों की आवाजाही में चंद समय बाद जगह जगह से दरक जाएगी। जबकि इससे पूर्व जिला प्रशासन ने पानी की सिंचाई के साथ मजबूत सड़क बनाने के निर्देश दिए थे। लेकिन हालात यह है कि अब कंपनी औने-पौने रूप में कार्य पूर्ण मुक्ति पाना चाहती है। विदित हो कि फरवरी माह के दौरान जिला योजना समिति की बैठक में जिला प्रभारी मंत्री द्वारा तीन करोड़ की राशि स्वीकृति करते हुए सप्ताहभर में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए थे। लेकिन ठेकेदार द्वारा राशि पाने के उपरांत सप्ताहभर क्या तीन माह बाद आधी भी पूर्ण नहीं कर सकी है। जबकि किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण कार्य अब भी शेष है।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...