https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 12 मई 2019

विधायक के हस्ताक्षेप व कलेक्टर की फटकार के बाद नपा ने बदला निर्णय

रविवार को भी होगी नगर की सफई

अनूपपुर5 मई रविवार को नगर में सफाई नहीं हुई पूरा शहर कचरे से पटा रहा जिसका भारी विरोध सोशल मीडिया, समाचार पत्रों के साथ ही कलेक्टर व अनूपपुर विधायक के सामने किया गया जिसका परिणाम हुआ की 12 मई रविवार को प्रतिदिन की भांति सभी वार्डों में सफाई की गई एवं कचरे को उठाया गया लोगों का कहना है की गंदगी से तमाम तरह की बीमारियां फैलती हैं इसलिए सफाई जरूरी है साथ ही कर्मचारियों को अवकाश भी दिया जाना जनहित में जरूरी है इसके लिए योजनाबध्य तरीके से कर्मचारियों को अवकाश दिया जाए जिससे शहर की सफाई व्यवस्था में कोई अड़चन ना आए। इस समस्या के समाधान के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल एवं करतार सिंह ने कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर से मिलकर अवगत कराया जिसपर उन्होंने आश्वासन देते हुए समस्या का निराकरण करने की बात कहीं। वहीं दूसरी तरफ विधायक ने भी तत्काल कलेक्टर एवं नपा सीएमओ से चर्चा कर सफाई व्यवस्था यथावत रखने का निर्देश दिया। ज्ञात हो कि गत रविवार को नगर की सफाई नहीं होने से पूरा शहर गंदगी से पटा रहा जिसकी सर्वत्र निंदा होती रही और आने वाले नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस की फजीहत सामने नजर आने लगी। जिससे कांग्रेस के नेता भी परेशान थे और वह भी अपनी अपनी ओर से कोशिश करने लगे जिसका परिणाम सार्थक हुआ। पूर्व नपा अध्यक्ष रामखेलावन राठौर ने कहा कि शहर की सफाई बंद करना किसी भी तरह से उचित निर्णय नहीं था। उन्होंने कहा की निर्वाचित परिषद होती तो ऐसे दिन देखने को नहीं मिलते। उन्होंने कहा कि किसी भी गलत निर्णय का कांग्रेस विरोध करेगी और शहर को सभी मूलभूत सुविधाएं यथावत मिलती रहेंगी। नगर के नागरिकों में रविवार को पूर्ववत हुई सफाई व्यवस्था को लेकर काफी प्रशंसा है। अगर व्यवस्था सफाई की आज ना होती तो नगर के लोग धरना आंदोलन को बाध्य होते लेकिन चारों तरफ से पड़े दबाव के कारण नगर पालिका प्रशासन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को अपना निर्णय बदलना पड़ा और सफाई व्यवस्था शहर की यथावत चालू रखने के निर्देश दिए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...