
गुरुवार, 22 मार्च 2018
संविदाकर्मियों की हड़ताल को कांग्रेस व पूर्व विधायक शबनम मौसी किया सर्मथन

अनियंत्रित होकर ट्रक पलटा बाल बाल बचे चालक और खलासी
अनूपपुर।
अनूपपुर-कोतमा नेशनल हाईवे ४३ पर मंगलवार-बुधवार २०-२१ मार्च की दरमियानी रात को
सतना से छत्तीसगढ़ सीमेंट की बनी एडबेस्टर सीट लेकर जा रहा ट्रक क्रमांक एमपी ६५
जीए १३२५ अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। जिसमें ट्रक पूरी तरह
क्षतिग्रस्त हो गया तथा उसमें लदे सीमेंट की एडबेस्ट सीट भी टूट-फूट गई। हालंाकि घटना
के दौरान वाहन में सवार चालक और खलासी बाल बाल बच गए। ट्रक जमुना कॉलरी निवासी
शोएब खान का बताया जा रहा है। बताया जाता है कि मार्ग से गुजरने के दौरान सम्भवत:
चालक को झपकी लग गई थी, जिसमें
चालक वाहन पर अपना नियंत्रण नहीं रख सका और तेज रफ्तार में दौड़ रही ट्रक सड़क से
नीचे उतरते हुए पलट गया। मामले में पुलिस ने चालक की लापरवाही का मामला दर्ज कर
विवेचना कर रही है।
मारपीट का आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर। 22 मार्च गुरूवार को
थाना कोतवाली में रेखा (परिवर्तित नाम) ने शिकायत कि ग्राम खेरवार टोला जमुड़ी अपनेे घर में पूनम
(परिवर्तित नाम) के साथ थी तभी गांव का
रामप्रसाद कोल आया और पुरानी बात को लेकर
हमे गंदी-गंदी गालियां देने लगा जब मना किया तो झगड़ा करने लगा और साइकिल उठाकर
मारने का प्रयास किया जिसे हमने रोका तो रामप्रसाद कोल लाठी लेकर हमको हाथ में
मारा जिससे चोट आई। फरियादियां की इस शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर धारा 294,323,452, 506 का प्रकरण
पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुये फरियादियां की रिपोर्ट पर
आरोपी रामप्रसाद कोल को गिरफ्तार कर लिया।
कलेक्टर ने ग्राम पडमनिया में लगाई चौपाल
अनूपपुर। गत
दिवस पुष्पराजगढ
जनपद पंचायत के ग्राम पडमनिया
में कलेक्टर अजय शर्मा ने चौपाल लगाकर जन समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों द्वारा पेयजल
संकट की समस्या को प्रमुखता से रखा गया। जिसे कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए
ग्रामीणों की सलाह पर वन क्षेत्र स्थित झरने का कार्यपालन यंत्री
लो.स्वा.यांत्रिकी के साथ भ्रमण कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। चौपाल में
कलेक्टर ने ग्रामीणों को सरकार के प्रयासों के साथ-साथ खुद को आगे आने की सलाह दी।
आपने कहा कि गांव के आसपास जितने भी जल स्त्रोत हैं, उनका संरक्षण किया जाय। आवश्यकतानुसार
संरचना का निर्माण कर स्थल का प्रबंधन सुनिश्चित किया जाय। आपके हर प्रयास में
जिला प्रशासन सहयोगी भूमिका में रहेगा। कलेक्टर ने ग्रामीणों से राजस्व, खाद्यान्न वितरण, लाडली लक्ष्मी योजना, भावांतर योजना, असंगठित क्षेत्र के
मजदूरों के पंजीयन आदि की जानकारी दी। साथ ही ग्रामीणों से कहा कि अब शासन की जन
कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ऑनलाईन प्राप्त किया जा सकता है। सभी लोग जागरूक होकर
योजनाओं का लाभ लेने हेतु आगे आएं। इस अवसर पर आपने प्रधानमंत्री आवास, सौभाग्य योजना की भी
जानकारी ग्रामीणों को दी।
कक्षा १० वी की परीक्षा देते हुए गिरफ्तार हुए दो मुन्ना भाई, मामला हुआ पंजीबद्ध
अनूपपुर।
राजेन्द्रग्राम में संचालित मॉडल विद्यालय में २१ मार्च को कक्षा १० वीं के
अंग्रेजी विषय की परीक्षा में परीक्षार्थी की जगह दो मुन्ना भाईयो ने परीक्षा में सम्मिलित हुए, जहां पर्यवेक्षको
द्वारा कक्ष के अंदर छात्रो की उपस्थिति प्रमाणित करते समय दोनो मुन्ना भाईयो की
फोटो मूल परीक्षार्थियो से मिलान नही खाने पर इसकी जानकारी केन्द्राध्यक्ष को दी
गई। जहां केन्द्राध्यक्ष द्वारा स्वयं दोनो छात्रो से पूछताछ करने के पश्चात
राजेन्द्रग्राम थाने में सूचना दी गई। जानकारी के अनुसार शा. मॉडल उच्चतर माध्यमिक
विद्यालय राजेन्द्रग्राम में कक्षा १०वीं के अंग्रेजी विषय की स्वाध्यायी
परीक्षार्थी मनीष तिवारी की जगह अभिनाष तिवारी तथा बृजेश ङ्क्षसह गोड की जगह
बृजेन्द्र सिंह गोड देने पहुंचे जहां पर केन्द्राध्यक्ष को दोनो छात्र पर शंका
जाहिर होते हुए दोनो छात्र से पूछताछ की गई। जिस पर दोनो छात्रो ने अपना नाम
अभिनाष तिवारी तथा दूसरे ने अनिल सिंह गोंड बताया। जिस पर केन्द्राध्यक्ष कुंवर
सिंह ने इसकी सूचना राजेन्द्रग्राम थाने में दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची
पुलिस ने दोनो मुन्ना भाईयो को थाने ले आई और सख्ती के साथ पूछताछ की गई। जिस पर
केन्द्राध्यक्ष को बताया गए दोनो नाम फर्जी निकले और उन्होने अपना वास्तविक नाम
विवेक मिश्रा पिता विजय कुमार मिश्रा उम्र १७ वर्ष कक्षा १२वीं तथा दूसरा छात्र
अनिल सिंह गोड पिता रामखेलावन गोड कक्षा बीए दोनो निवासी ग्राम पथरहटा थाना
ब्यौहारी जिला शहडोल बताया। जिस पर पुलिस ने मनीष तिवारी, विवेक मिश्रा, बृजेश ङ्क्षसह गोड
तथा अनिल सिंह गोंड के विरूद्ध धारा ४१९, ४२०, १२०बी सहित म.प्र.
मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम की धारा ३डी/४ के तहत मामला पंजीबद्ध कर तीन
अरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं पुलिस पूरे मामले की विवेचना में जुटी हुई
है।
दो स्कूली वाहन आपस में भिड़े, मामला पंजीबद्ध

पुलिस की सराहनीय प्रयास से गरीब महिला को मिले गुम हुए १५ हजार सहित अन्य दस्तावेज
अनूपपुर।
कोतमा पुलिस ने जहां देश भक्ति जन सेवा का परिचय देते हुए एक गरीब महिला के घुम
हुए १५ हजार नगद सहित बैंक पासबुक तथा आधार कार्ड गुम होने पर २४ घंटे के अंदर उस
महिला को उसके गुमे हुए रूपए सहित अन्य दस्तावेज दिलवाने का सराहनीय कदम उठाया।
कोतमा थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि २१ मार्च को मुन्नी बाई पटेल पति
भाईलाल उम्र ५५ वर्ष निवासी बम्हनी ने थाने पहुंच शिकायत करते हुए बताया कि वह
स्टेट बैंक शाखा कोतमा से १५ हजार रूपए नगद निकालकर बाजार कर अपने घर वापस जा रही
थी, तभी
बस स्टैण्ड कोतमा में उसका रूपए सहित पासबुल व आधार कार्ड रखा प्लॉलिथीन बैग कहीं
गिर गया। वहीं सूचना पर थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने तत्काल बस स्टैण्ड स्थित
नगर पालिका में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच करवाई, जिसमें सीसीटीवी में दो छोटे स्कूली
बच्चो के हाथ में वहीं पॉलीथीन बैग देखा गया। जहां पर पुलिस ने दोनो बच्चे की
पतासाजी प्रारंभ की गई। वहीं दूसरी ओर दोनो बच्चो ने अपने घर पहुंच रूपए से भरा वह
थैला अपने परिजनो को देते हुए जानकारी बताई जिस पर दोनो बच्चो के पिता राजू गुप्ता
निवासी ग्राम पथरौडी ने तत्काल थाने पहुंच वह बैग से भरा थैला पुलिस को सौंपा, जिसके बाद पुलिस ने
मुन्नी बाई पटेल को उसके गुम हुए १५ हजार रूपए नगद सहित बैंक की पासबुक तथा आधार
कार्ड वापस किया गया। वहीं कोतमा थाना प्रभारी द्वारा जिस तरह से फरियादी की इस
शिकायत पर तत्काल विवेचना प्रारंभ कर उसके गुम हुए रूपए लौटाने पर महिला ने पुलिस
सहित राजू गुप्ता के प्रति अभार व्यक्त किया।
बुधवार, 21 मार्च 2018
संविदा संयुक्त संघर्ष मोर्चा अधिकारी कर्मचारी संघ ने किया सुंदरकांड का पाठ
हड़ताल से
आमजन परेशन
अनूपपुर।
पिछले सात दिनों से अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर इंदिरा तिराहा पर संविदा
संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे संविदा अधिकारी
कर्मचारी संघ ने बुधवार २१ मार्च को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। जहां पाठ के उपरांत
भगवान से मुख्यमंत्री के सद्बुद्धि दिए जाने की प्रार्थना की। वहीं संविदा
स्वास्थ्यकर्मियों ने भी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे संविदाकर्मियों के अनुसार जिले के लगभग तीन हजार
संविदाकर्मियों के हड़ताल पर बैठे होने के कारण शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन
नहीं हो रहा है। जिसके कारण विभागों में आवेदनों की संख्या बढ़ती जा रही है।
ग्रामीण विकास कार्य योजना बंद है तथा कार्यालयों में शासकीय योजनाओं की जानकारी
शून्य बनी हुई है। संविदा संयुक्त संघर्ष मोर्चा जिला अध्यक्ष अनूपपुर डॉॅ. उमेश
द्विवेदी का कहना है कि सरकार हमारी मांगों की अनदेखी कर रही है। जबकि हमारी मात्र एक नियमितीकरण की मांग है। विदित
हो कि मंगलवार को संविदा अधिकारी कर्मचारी महासंघ ने दुर्गा मंदिर में १०१ मीटर लम्बी
चुनरी चढ़ाकर अपनी मांगों को पूरा करने की पूजा अर्जना की थी।
रेत तथा बोल्डर का अवैध परिवहन करते दो ट्रैक्टर जब्त
अनूपपुर।
खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की लगातार शिकायत के बाद 21 मार्च को खनिज विभाग
द्वारा बिजुरी स्थित मैनटोला में रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर क्रमांक एमपी
६५ एए १५४४ तथा ग्राम मौहरी में बोल्डर का अवैध परिवहन करते हुए बिना नंबर की एक
ट्रैक्टर को रोक वाहन में लोड रेत तथा बोल्डर से संबंधित दस्तावेजो की मांग की गई, लेकिन मौके पर वाहन
चालक द्वारा किसी भी तरह का दस्तावेज उपलब्ध नही कराए जाने पर वाहन को जब्त कर
बिजुरी थाने में सुपुर्द करते हुए जांच प्रतिवेदन कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत
किया।
१० राज्यो के बैंक व एटीएम में चोरी के अंर्तराज्यीय गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश
अनूपपुर। देश
के १० राज्यो जिनमें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, बंदायू, गुजराज, राजेस्थान, महाराष्ट्र, बिहार, तमिलनाडू, उत्तराखंड के एसबीआई, पीएनबी तथा बैंक ऑफ
बडौदा जैसी कई राष्ट्रीयकृत बैंको की विभिन्न शाखाओ में तिजोरी तथा एटीएम मशीन को
गैस कटर से काट डाका डालने व चोरी के प्रयास करने वाले बदायूं के अंर्तराज्यीय ८
सदस्यीय गिरोह का पर्दाफाश २१ मार्च को पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन, अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक वैष्णव शर्मा ने पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेसवर्ता के दौरान किया। पुलिस
अधीक्षक ने बताया कि २० मार्च को इस गिरोह द्वारा रात लगभग ८ बजे सेंट्रल बैंक शाखा
बिजुरी में डाका डालने की योजना बनाते समय मुखबिर की सूचना पुलिस ने ३ आरोपियो को
गिरफ्तार किया वहीं २ आरोपी रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भाग निकले।
पडोसीं जिले डिंडौरी, शहडोल
सहित आसपास के जिलों के बैंकों की तिजोरी एवं एटीएम काटने की लगातार घटनाओं के बाद
पुलिस महानिरीक्षक आई.पी. कुलश्रेष्ठ द्वारा जोन के सभी पुलिस अधीक्षको को
अपराधियो की धरपकड के सख्ती से हिदायत देते हुए वाहन चेकिंग अभियान लगाने के
निर्देश दिए गए थे। वहीं २० मार्च की थाना प्रभारी बिजुरी महेन्द्र ङ्क्षसह चौहान
द्वारा अपने स्टॉफ के साथ ग्राम बहैयाटोला टोलप्लाजा पर चेकिंग लगाए थे, वहीं रात लगभग ८ बजे
डोंगरिया स्थित क्रेशर के पास चार पहिया वाहन में ५ से ६ लोगो को सेंट्रल बैंक शाखा बिजुरी में लूट
की योजना बनाते हुए संदिग्ध रूप खडे होने की सूचना मुखबिर द्वारा दी गई। सूचना
मिलते ही मौके पर पैदल पहुंची पुलिस ने ३ आरोपियो को गिरफ्तार किया वही २ आरोपी
मौके से फरार हो गए।
थाना प्रभारी
बिजुरी महेन्द्र ङ्क्षसह चौहान ने मौके से तीन आरोपियो जिनमें सादिक खान पिता
करामत अली उम्र ३६ वर्ष, फईम
खान पिता शमसेर खान उम्र ४० वर्ष दोनो निवासी ककराल जिला बदायूं उत्तरप्रदेश तथा
मोहम्मद सलीम पिता नईमुद्दीन सिद्दकी उम्र ३४ वर्ष निवासी गुरपुरी बिनावर जिला
बदायंू हॉल निवासी वेलकाम कॉलोनी दिल्ली को गिरफ्तार किया गया, वहीं दो आरोपी
जिनमें समय अकमल खान पिता मोहम्मद रजा उम्र ३७ वर्ष निवासी ककराल जिला बदायूं तथा
आरिफ उर्फ रफीक खान उम्र २७ वर्ष निवासी सीमापुरी दिल्ली रात के अंधेरा का फायदा
उठाते हुए मौके से फरार हो गए।
तलवार,२ कट्टा, १० कारतूत सहित ४२
हजार जब्त
संदिग्ध
अवस्था में पकडे गए तीनो अरोपियो की कार की तलाशी पर पुलिस को ४२ हजार नगद सहित
३१५ बोर के २ कट्टा, ३१५
बोर के १० जिंदा कारतूस, १
तलवार,
मोबाइल फोन तथा मड़वास ग्रामीण बैंक
डकैती में इस्तेमाल किया गया गैस कटर में लगने वाले ऑक्सीजन सिलेण्डर तथा सब्बल को
मनेन्द्रगढ़ के जंगल से जब्त करते हुए तीनो आरोपियो को थाने ला सख्ती के साथ
पूछताछी की गई, जिस
पर आरोपियो ने सेंट्रल बैंक शाखा बिजुरी में तिजोरी तोड लूट की घटना को अंजाम देने
योजना की तैयारी करने और आधी रात होने का इंतजार करना बताया। वहीं कार के संबंध
में पूछताछ पर बताया कि उसे वर्ष २०१७ में
झिलमिला दिल्ली से चोरी की गई थी। जिस पर पुलिस ने कार को भी जब्त करते हुए
तीनो आरोपियो के खिलाफ धारा ३९९, ४०२
भादवि तथा २५/२७ आम्र्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियो से पूछताछ की गई।
जिस पर उन्होने वर्ष २०१५ से लगातार कई राज्यो के बैंको में डाका डालना स्वीकार
किया।
१५ बैंको १० राज्य
सहित एटीएम में डाल चुके डाका
पुलिस
अधीक्षक ने बताया कि तीनो आरोपियो से पूछताछ पर उन्होने बताया कि उन्होने वर्ष
२०१५ से अलग-अलग राज्यो के बैंको व एटीएम मशीन में चोरी करना कबूला जिसमें दिसम्बर
२०१७ को पल्लेहार अंगुल उड़ीसा में कॉपरेटिव बैंक की तिजोरी काट ८ लाख की डकैती, जनवरी २०१८ में
कस्बा बडख़ेरा हाट जिला गुना म.प्र. में एसबीआई बैंक की तिजोरी काटने का प्रयास, मार्च २०१८ में
करंजिया जिला डिंडौरी म.प्र. में पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम काटकर २ लाख ५६ हजार
६०० की डकैती, मार्च
२०१८ में गोहपारू जिला शहडोल में सेंट्रल बैंक की तिजोरी काटने का प्रयास, जिसके बाद मडवास
जिला सीधी के ग्रामीण बैंक में तिजोरी काट १० लाख नगद की डकैती के साथ वर्ष २०११
में चुरगलिया उत्तराखंड बैंक से ५० हजार, वर्ष
२०१५ में तमिलनाडू के कृष्णागिरि जिले के गुरूवापल्ली से बैंक ऑफ बडौदा का लॉकर
काट ३७ किलो सोनी, वर्ष
२०१७ में गुजराज के अंकलेश्वर के बड़ोदा ग्रामीण बैंक, नवम्बर २०१७ में
गुजराज के एसबीआई बैंक, जनवरी
२०१८ में उत्तराखंड के हल्दवानी के पास बैंक ऑफ बडोदा से तथा दिसम्बर २०१७ से उड़ीसा के नयागढ़ जिले के
दसपल्ला के बैंक ऑफ इंडिया की तिजोरी काटना तथा मार्च २०१८ में अम्बिकापुर के
बरगवां में भी बैंक की तिजोरी काटने की घटनाओ को स्वीकारा है।
ग्रामीण
क्षेत्रो के बैंको तथा एटीएएम को बनाते थे निशाना
अंर्तराज्यीय
गिरोह के सरगना सादिक खान ने बताया कि उनके गिरोह में कुल ८ सदस्य है, जो देश के अलग-अलग ९
राज्यो के ग्रमीण क्षेत्रो में संचालित बैंक की रेकी करते थे और बिना सीसीटीवी व
अन्य संसाधनो की कमी वाले बैंको व बिना गार्ड वाले एटीएम को निशाना बनाते थे, जिससे आसानी से घटना
को अंजाम दिया जा सके। इसके लिए गिरोह में सरगना सादिक खान जो कि बैंको के
सीसीटीवी कैमरे की वायर काटने तथा फईम खान बैंक की तिजोरी व एटीएम को गैस कटर से
काटने में एक्सपर्ट थे। इन्होने अब तक देश के ९ राज्यो जिनमें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, बंदायू, गुजराज, राजेस्थान, महाराष्ट्र, बिहार, तमिलनाडू, उत्तराखंड में घटना
को अंजाम दिया है।
ये रहे टीम
में शामिल
देश के १०
राज्यो के बैंक की तिजोरी व एटीएम मशीन को गैस कटर से काट चोरी करने वाले बंदायू
के अंर्तराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करने तथा गिरोह के सरगना सहित दो सदस्यो को
गिरफ्तार करने पर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव
शर्मा के निर्देशन व कोतमा एसडीओपी विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने
थाना प्रभारी बिजुरी महेन्द्र सिंह चौहान, सहायक
उपनिरीक्षक आर.एन. चौबे, आलोक
सिंह, प्रधान
आरक्षक उमेश तिवारी, आरक्षक
सुभाष महोबिया, राजकुमार
मार्को शामिल रहे।
लाख की खेती व परंपरागत स्त्रोत से मिला आय का साधन
वैज्ञानिक
पद्घति का इस्तेमाल कर बढाया
उत्पादन
रांची राल
अनुसंधान केंद्र ने यहाँ के हितग्राहियों को लाख की खेती के गुर सिखाये। हार्ड
संस्था के सचिव सुशील शर्मा बताते हैं प्रशिक्षण के अंतर्गत लाभान्वितों को पेडो
का चयन, पेडो
की मर्किंग, ब्रूड
संचरण, दवा
का छिडकाव, लाख
की कटाई एवं लाख संग्रहण के गुर सिखाये गए। लाख की खेती से अधिकाधिक लाभ प्राप्त
करने के लिए पोषक वृक्षो पलास रंगीनी लाख के लिए कोषम एवं बेर कुसुमी लाख के लिए
चयनित करने चाहिए इससे लाख के कीट को भरपूर पोषण मिलता है। पोषक वृक्ष मे ब्रूड
संचरण के 21
दिन के बाद ब्रूड उतारने की प्रक्रिया को
फूंकी उतरना कहते हैं। ऐसा न करने से शत्रु कीट उत्पन्न होता है जो लाख की फसल को
नष्ट कर देता है। मौसम चक्र में परिवर्तन के अनुसार दो बार दवा का छि$डकाव और लाख की फसल
तैयार हो जाती है।
7
से 8
हजार तक की हो रही है अतिरिक्त आमदनी
जिले मे 1000 से अधिक महिलाएं
लाख की खेती से जुड चुकी हैं। लाख की खेती कम आय वाले परिवारों के लिए भी उपयुक्त
है क्योकि इसमे उन्हे एक सीजन मे 10-15 दिन ही कार्य करना
प$डता है लागत
भी एक वर्ष बाद नगण्य हो जाती है। एक सीजन मे 10-15 वृक्षों मे यदि लाख
का संचरण किया जाए तो हितग्राही को लगभग 10-15 हजार की आमदनी हो
जाती है। औसतन एक व्यक्ति को लाख की खेती से कृषि आय एवं अन्य साधनो के अतिरिक्त 7 से 8 हजार की आय हो जाती
है। परंपरागत कृषि एवं वैज्ञानिक पद्घति के उन्नत मिश्रण से जिले के जैतहरी एवं
कोतमा विकासखंड के 1000
से अधिक व्यक्तियों को अतिरिक्त आमदनी मिल रही है।
विकासशील राष्ट्रों के लिए लोकतंत्र और विकास का रोल मॉडल बन सकता है भारत-रंजन कुमार
इंगांराजवि
में वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार आयोजित
अनूपपुर
(अमरकटंक)। भारत वैश्विक राजनीति में अहम किरदार निभा सकता है। दुनिया का सबसे ब$डा और सशक्त
लोकतंत्र होने और विकास संबंधी स्वयं का मॉडल तैयार कर भारत अन्य विकासशील देशों
के लिए रोल मॉडल बन सकता है। आवश्यकता अनेकता को लोकतांत्रिक तरीके से बनाए रखने, पडोसी देशों में
लोकतंत्र को मजबूत बनाने और क्षेत्रीय विकास में निरंतर योगदान देने की है।
उक्तशाय का विचार जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के
एसोसिएट प्रोफेसर रंजन कुमार ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक
में राजनीति विज्ञान और मानवाधिकार विभाग के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय
इंडिया एंड न्यू वर्ल्ड ऑर्डर इन कंटेपररी ग्लोबल पॉलीटिक्स विषयक अंतर्राष्ट्रीय
सेमीनार कही ।
उन्होंने कहा कि दुनिया अब किसी एक महाशक्ति पर केंद्रित नहीं है बल्कि कई
केंद्रों के इर्द-गिर्द विकसित हो रही है ऐसे में भारत के लिए विश्व राजनीति में
अहम किरदार निभाने का मौका है। उन्होंने कहा कि भारत के दुनिया की तीन सबसे बडी
आर्थिक शक्तियों में शामिल होने के बाद अब अपनी अंतर्राष्ट्रीय नीतियों को बदलने
का सबसे उचित मौका है। भारत को अब विश्व परिदृश्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के
लिए स्वयं को तैयार करना होगा।
वर्ल्ड
अफेयर्स जर्नल के संपादक फ्रांस के प्रो. कोम कारपेंट्यर ने अमेरिका और उसकी
वर्तमान परिप्रेक्ष्य में नीतियों का तर्कसंगत विश्लेषण प्रस्तुत किया। उन्होंने
कहा कि विज्ञान एवं तकनीक, ऊर्जा, शिक्षा, करेंसी और राजनीतिक
ध्रुवीकरण की क्रांतियों के बीच भारत को स्वयं की नई पहचान बनानी होगी। मुंबई
विश्वविद्यालय के प्रो. आर.जी. गिडाहुबली ने पूर्व सोवियत संघ से लेकर वर्तमान में
रूस की बदलती भूमिका पर प्रकाश डाला। उनका कहना था कि राष्ट्रपति पुतिन ने रूस की
नीतियों को पूरी तरह से बदलकर दुनिया में एक बार पुन: रूस को प्रतिस्थापित किया
है।
इससे पूर्व
निदेशक (अकादमिक) प्रो. आलोक श्रोत्रिय और कुलसचिव प्रो. किशोर गायकवा$ड ने वर्तमान
परिदृश्य में विश्व राजनीति में भारत की भूमिका के अहम बिंदुओं को रेखांकित किया।
विभागाध्यक्ष प्रो. नरोत्तम गान ने मानवता को सर्वोपरि बताते हुए राजनीति को इसके
अनुरूप स्वयं की दिशा तय करने को कहा। डॉ. चक्काली ब्रह्माया ने सेमीनार की
रूपरेखा पर प्रकाश डाला। सेमीनार का आयोजन इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर और
इंडियन काउंसिल ऑफ सोशल साइंस रिसर्च के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इसमें
अमेरिका, फ्रांस
सहित देश के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों के शिक्षाविदों और शोधार्थियों ने अपने
शोधपत्र प्रस्तुत किए।
मंगलवार, 20 मार्च 2018
पसला नर्सरी में लगी आग लाखों के पेड़-पौधे जलकर खाक
फायरब्रिगेड
३ घंटे की कड़ी मशक्कत किया काबू
अनूपपुर। अनूपपुर
वनपरिक्षेत्र अंतर्गत पसला गांव में वनविभाग की लगभग ४० एकड़ में लगी नर्सरी में
मंगलवार २० मार्च की दोपहर अचानक आग भड़क गई,
जहां देखते ही देखते लगभग २० एकड़ की रकबे में लगी लाखों के
पेड़-पौधे जलकर खाक हो गए। आग लगने का कारण महुुआ बीनने वाले द्वारा बीडी पीकर
आसपास फेंका जाना बताया जाता है। आग भड़कने पर नर्सरी कर्मचारी ने घटना की सूचना
पुलिस को दी, जहां
फायरब्रिगेड की वाहन ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू किया। आग को काबू करने में
फायरब्रिगेड को ३ घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। फायरब्रिगेड चालक मोहन सिंह के
अनुसार नर्सरी के बगल में ही कच्चे खपरैल के २०-२५ मकान बने हुए हैं साथ ही बस्ती
लगी हुई, जो
बाल बाल बच गई। चालक के अनुसार आग इतना भयावह थी कि १२ बजे लगी आग को
बुझाते-बुझाते ४.३० बज गए। अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बस्ती तथा आसपास के
कच्चे मकानों को बचाना मुश्किल हो जाता। इस दौरान ४० एकड़ की नर्सरी के आधे हिस्से
में लगे पेड़-पौधों को नहीं बचाया जा सका ।
जनसुनवाई में कलेक्टर ने आवेदकों की सुनीं समस्याएं
अनूपपुर। कलेक्टर अजय शर्मा
ने मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम में जिलेभर से आए आवेदकों की समस्याएं सुनीं। इस
अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी
उपस्थित थे। जनसुनवाई में ग्राम छोहरी के
राय सिंह ने मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह की राशि अपनी कन्या को भुगतान कराने, ग्राम बुढानपुर तहसील कोतमा
के गंगा प्रसाद प्रजापति ने भूमि पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा करने, ग्राम पंचायत
दारसागर अंतर्गत ग्राम गंभिरवाटोला के गजेन्द्र सिंह गोंड ने कपिलधारा कूप
की राशि व मजदूरी दिलाए जाने, अनूपपुर
बस्ती के बंशगोपाल द्विवेदी ने अपने पुत्र द्वारा प्रतािडत व परेशान करने, ग्राम हरद थाना
भालूमाडा की इतवरिया बाई सिंह ने शौचालय निर्माण की राशि दिलाए जाने के संबंध में
आवेदन दिया।
अंतर कंपनी प्रतियोगिता वेट लिफ्टिग में जमुना कोतमा क्षेत्र के दो खिलाडी दूसरे स्थान पर
अनूपपुर। २८ वां
कोल इंडिया अंतर कंपनी पावर वेट लिफ्टिग एवं बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता २०१७ डब्लूसीएल
चंद्रपुर एरियो में संपन्न हुआ। जिसमें कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल जमुना
कोतमा क्षेत्र के खिलाडी मुबारक अली ने ६९ किलो ग्रुप में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
वहीं क्षेत्र के ही ९/१० खदान में अंडर मैनेजर के पद पर कार्यरत राम प्रसाद मीना
ने भी ७३ किलो ग्रुप में दूसरा स्थान प्राप्त किया। जिस पर डब्लूसीएल के सीएमडी आर.आर.
शर्मा ने दोनो खिलाडियो को शील्ड व
प्रशास्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
आवारा मजनूओ पर पुलिस ने कसी नकेल, लगवाई उठक-बैठक
कोतमा।
महिलाओ एवं छात्राओ के साथ ही रहे अपराधिक घटनाओ व छेडखानी के मामलो का ग्राफ
लगातार बढता जा रहा है, जिसके
बाद कोतमा पुलिस ने 20
मार्च को टीम गठित कर नगर में संचालित कन्या विद्यालयो, महाविद्यालयो के पास
अचानक पहुंचे जहां संदिग्ध रूप से घुमते कई मनचलो को पकड उनसे पूछताछ की गई। वहीं
पुलिस को देखते हुए कुछ मनचले भाग खडे नजर आए। वहीं कुछ को पकडने के बाद पुलिस ने
उनके परिजनो को बुलाकर उनके सामने कडी फटकार लगाते हुए उनसे उठक बैठक करवा कर छोड
दिया गया। कोतमा थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत
छेडखानी एवं महिला प्रताडना से रोकथाम हेतु अभियान चलाया गया जो जो आगे भी जारी
रहेगा।
हंगामा मचाते दो आरोपी गिरफ्तार
कोतमा। थाना
कोतमा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चपानी में मंगलवार को शांति भग करने पर 2 युवको को गिरफ्तार
करते हुए कार्यवाही की गई है। वहीं पकडे गए आरोपी में राजेश केवट उम्र २५ वर्ष एवं
राजकुमार महरा उम्र 24
वर्ष है जो कि गांव मे लोगो को धमकाते हुए हंगामा मचा रहे थे। ग्रामीणो की शिकायत
पर पुलिस दोनो आरोपियो के खिलाफ धारा 151 के तहत मामला
पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।
मालवाहक वाहन में यात्री ढोते पाए जाने पर पुलिस ने वाहन किया जब्त
कोतमा। एक ओर
सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाने पुलिस विभाग द्वारा अभियान चलाकर यातायात नियमो के
पालन न करने वाले वाहन चालको को लगातार समझाईश दी जा रही है, वहीं अब मालवाहक वाहन
में वाहन चालक द्वारा यात्रियो को में लगातार बढोत्तरी होती जा रही है, वहीं नगर में यात्रियो
को उनके गतंव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए मालवाहक वाहन का उपयोग किया जा रहा है।
जिससे यात्रियो की सुरक्षा पर भी सवाल खडे हो रहे है। जिसके बाद १९ मार्च मंगलवार
को वाहन क्रमांक एमपी 65 जीए
0985 के
चालक ओमप्रकाश चौधरी निवासी ग्राम फुलकोना द्वारा अपने वाहन मे आधा सैकडा से अधिक
सवारी भरकर ग्राम सेमरा से लतार ले जाते समय पुलिस वाहन रोकते हुए वाहन को जब्त
करते हुए वाहन चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल
अधिनियम की विभिन्न धाराओ के तहत कार्यवाही की गई।
संविदा कर्मियो ने अपनी मांगो को मनमाने मॉ को चढ़ाई १०१ मीटर लंबी चुनरी
बड़वानी में
पदस्थ संविदा उपयंत्री की मौत पर मौन रख जताया दु:ख
अनूपपुर। अपनी नियमितीकरण की
मांग को लेकर मंगलवार २० मार्च को म.प्र. संयुक्त संघर्ष मोर्चा बैनर तले संविदा
अधिकारी कर्मचारी महासंघ तथा संविदा स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी महासंघ ने सामूहिक
रूप में अपनी मांगों की पूरी होने की कामना लिए स्टेशन मार्ग दुर्गा मंदिर मढिय़ा
में १०१ मीटर लम्बी चुनरी चढ़ाकर सरकार की उपेक्षाओं में मातारानी कृपा करो संविदा
से नियमित करो का नारा लगाया। दोपहर १.३० बजे निकली रैली इंदिर तिराहा धरना
प्रदर्शन से आरम्भ होकर रेलवे फाटक होते हुए मंदिर परिसर पहुंची, जहां संविदा
अधिकारी-कर्मचारी महासंघ के सदस्यों ने माता दुर्गा को चुनरी चढ़ाकर भजन कीर्तन
किया तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को सद्बुद्धि देकर उनकी मांगों को जल्द पूरा
कराने का आह्वन किया। म.प्र.संयुक्त संघष मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ. उमेश द्विवेदी
के अनुसार १५ मार्च से नियमितीकरण किए जाने की मांग लेकर जिले के १२०० से अधिक
अधिकारी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी है, जहां छह दिनों के उपरांत भी सरकार उनकी
बातों का सुनने तथा कोई आश्वासन देने की पहल नहीं कर रही है। जबकि स्वास्थ्य
संविदा कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष शाजिद खान के अनुसार आज उनका २९वां दिन
अनिश्चितकालीन हड़ताल का है और सरकार ने लगभग १ माह से कोई भी आश्वासन नहीं दिया
है।

बड़वानी जिले
में पदस्थ संविदा उपयंत्री सुनील सोलंकी की १५ मार्च की शाम को हड़ताल स्थली से घर
वापसी के दौरान सड़क हादसे घायल होने तथा उपचार के दौरान १९ मार्च की रात हुई मौत
पर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों सहित संविदा अधिकारी कर्मचारी महासंघ ने मंगलवार को
मौत पर दु:ख जताते हुए अनशन स्थल पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धाजंलि अर्पित
की।
टैक्सी चालकों ने की बस मालिक से मारपीट, माफी पर मामला हुआ शांत
अनूपपुर।
अनूपपुर से पेंड्रा जा रही बस एमपी 65
पी 0257
के मालिक विनोद कुमार गुप्ता पिता स्व.रामकृपाल गुप्ता के साथ छोटे टैक्सी चालक
विकास कुमार द्विवेदी पिता आशा द्विवेदी निवासी धनगवां द्वारा गाली गलौज करते हुए
मारपीट की गई। साथ ही धमकी देते हुए बस को धनगवां में आग लगा देने की धमकी दी।
उसके बाद अपने पिता को मोबाइल फोन से बुलाकर मारपीट किया। जिसके बाद घायलावस्था
में विनोद कुमार गुप्ता जैतहरी थाना पहुंचकर घटना की शिकायत की। जहां पुलिस ने
आरोपी और उसके पिता को समझाईश के बाद घायल विनोद गुप्ता से माफी मंगवाकर मामले को
शांत कराया।
पटवारी को निलंबित तथा राजस्व निरीक्षक की विभागीय जांच के कलेक्टर ने दिए निर्देश
जनसमस्या
निवारण शिविर में ९२ आवेदन में से २० का मौके किया गया निराकरण


जनसमस्या
निवारण शिविर में अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. आर.पी.
तिवारी, एसडीएम
पुष्पराजग$ढ
बालागुरु के., मुख्य
चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव, उप संचालक कृषि एन.डी. गुप्ता, कार्यपालन यंत्री
लो.स्वा.यांत्रिकी एच.एस. धुर्वे, कार्यपालन
यंत्री जल संसाधन सी.एम. शुक्ला, महिला
सशक्तिकरण अधिकारी मंजूषा शर्मा, जिला
आपूर्ति अधिकारी विपिन पटेल, तहसीलदार
पंकज नयन तिवारी, सीईओ
जनपद पंचायत आर.पी.त्रिपाठी, सहायक
यंत्री डी.एस.भदौरिया, उपयंत्री
अभिषेक श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
९
७ रोगियों का किया गया उपचार
ग्राम तरंग
शिविर में स्थित माध्यमिक शाला परिसर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी
डॉ.आर.पी. श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में मौसमी बीमारियों, सर्दी, जुकाम से पीिडत ९७
रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मौके पर नि:शुल्क उपचार किया गया। शिविर में खण्ड
चिकित्सा अधिकारी तथा चिकित्सा अधिकारी एवं सहयोगी स्टॉफ ने सहयोग प्रदान किया।
बिजली समस्याओं के निराकरण का शिविर २३ मार्च को
अनूपपुर।
कार्यपालन अभियंता प्रमोद गेडाम(संचा. एवं संधा.)म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लिमि.ने
बताया कि विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम जबलपुर के अध्यक्ष द्वारा २३ मार्च
को दोपहर १.०० बजे से अपरान्ह ३.०० बजे तक अनूपपुर संभाग के अंतर्गत आनेवाले
विद्युत उपभोक्ताओं हेतु प्रकरण का पंजीयन एवं सुनवाई हेतु शिविर का आयोजन किया
गया है। ऐसे समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया गया है कि बिजली से संबंधित
शिकायत जैसे मीटर संबंधी, मीटर
रीडिंग, बिलिंग, बिल वितरण, बिजली आपूर्ति एवं
ट्रान्सफार्मरों से संबंधित शिकायत है का निराकरण किया जायेगा। ऐसे समस्त विद्युत
उपभोक्ता जिनको बिजली संबंधी समस्या है, इस
तिथि में नियत समय पर सहायक अभियंता दिनेश तिवारी (संचा./संधा.)म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लिमि.के
कार्यालय परिसर में उपस्थित होकर अपने समस्त शिकायतों का पंजीयन कराते हुये
निराकरण करा सकते हैं।
हनुमान जयंती पर निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा, होगे विविध आयोजन
अनूपपुर। नगर
के वार्ड क्रमांक १३ अमहाई तालाब के पास स्थित श्री केशरी नंदन मंदिर में केशरी
नंदन विकास परिषद पुरानी बस्ती द्वारा हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा जहां प्रत्येक
वर्ष की भांति इस वर्ष भी ३० मार्च को अखंड मानस पाठ का आयोजन किया जाएगा तथा
चैत्र शुक्ल पूर्णिमा ३१ मार्च शनिवार को सुबह ८ बजे से धुमधाम के साथ भगवान
हनुमान की भव्य झांकी केशरीनंदन मंदिर अमहाई तलाब से रजहा हनुमान मंदिर होते हुए, दुलहा तालाब स्थित
हनुमान मंदिर तक निकाली जाएगी। जिसके बाद दोपहर 11 बजे भगवान हनुमान एवं भोलेनाथ का पूजन
अभिषेक, दोपहर
12.30 बजे
हवन, 1 बजे
भव्य संगीतमय आरती,1.30 बजे
हनुमानजी को छप्पन भोग और भंडारा प्रसाद अर्पण कर दोपहर 2 बजे से विशाल भंडारे
का आयोजन कर शाम ६ बजे जागरण किया जाएगा।
खेती के लिये युवाओं को वेतन-- खाली जमीन सरकार ले लीज पर
प्रधानमंत्री
को पत्र लिखकर की नवाचार की मांग
अनूपपुर। देश
मे बढती बेरोजगारी व किसानों की आत्महत्या से विचलित भाजपा नेता व जय भारत मंच
अनूपपुर के जिलाध्यक्ष मनोज व्दिवेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर
कुछ नवाचार करने हेतु सुझाव दिये हैं। २० मार्च, २०१८ को दिये गये सुझावों को यदि
परीक्षण उपरांत लागू किया जाता है तो किसानों की समस्याएं समूल नष्ट हों , न हों , कम जरुर हो जाएगीं।
रोजगार के अवसर बढने के साथ प्रशिक्षित वैज्ञानिक खेती होने से क्रषि लाभ का कार्य
बन जाएगा। इससे देश की आर्थिक दशा मे मजबूती आएगी। किसान तनाव मुक्त होगा तो कमजोर
अलाभकारी खेती, उधार
के कारण आत्महत्या नही करेगा।
मंगलवार को
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र मे
खेती से जुडे नवाचार पर ध्यानाकर्षण / सुझाव देते हुए श्री व्दिवेदी ने कहा
है कि देश में किसानों की आत्महत्या, उनके
आन्दोलन तथा युवाओं को रोजगार के अवसर बढाने के लिये मेरे कुछ सुझाव हैं। अभी लोग सरकार से जमीन लीज पर लेते हैं, कब्जा कर लेते
हैं लेकिन देश की उपलब्ध जमीनों पर खेती
पूरी तरह न होने के कारण जमीनें खाली पडी रहती हैं। विभिन्न कारणों से नयी पीढी
खेती मे रुचि नही ले रही जिसके कारण क्रषि का रकवा तेजी से कम हो रहा है। इसके
कारण युवा वर्ग मे बेरोजगारी बढी है। खेती करने वाले भी आए दिन कम लाभ होने,मुफ्त बिजली- पानी- खाद-
सब्सिडी- लाभ को लेकर आन्दोलन करते हैं।नुकसान होने पर किसान आत्महत्या कर लेता
है। खेती व रोजगार आपस मे जुडा मामला है। सुझाव है कि ---
१. जो किसान
खेती नहीं करते,जिनकी
जमीनें दो या अधिक वर्ष तक खाली रहे या खेती करने मे सक्षम नहीं हैं उन सब की जमीन
सरकार लाभ- हानि ,सिंचित-
असिंचित- पडती आदि का सर्वेक्षण कराकर किसानों से लीज पर ले।२. इन जमीनों पर
रोजगार गारंटी योजना के मजदूरों से खेती कराई जाए। पांच एकड या कम या ज्यादा जमीन पर ( आंकलन के अनुरूप) वेतन
भोगी युवाओं से काम लें। इनके ऊपर क्रषि वैज्ञानिकों व राजस्व अधिकारियों को
निगरानी के लिये नियुक्त करें।
३. इस तरह की
खेती मे बीज,खाद,जुताई,कटाई ,गहाई सब कुछ सरकारी
हो। यानि खेती का सरकारीकरण करें। इस पर समुचित निगरानी हो। फसलों का चयन सरकार
वैग्यानिक तरीके से मॊसम, मिट्टी
व मांग के अनुरुप करेगी तो क्रषि लाभ का धंधा बनेगा। इसका देश की GDP पर असर दिखेगा।४ . जमीन
के मूल मालिकों को साल मे जब एक बार लाभ मिलेगा तो वे खेती के नुकसान से बचेगें।
सरकार को ओला पाला, अतिबारिश, कीडे लगने आदि का
मुआवजा नही देना होगा। सब्सिडी की बचत होगी। बिजली-पानी की चोरी रुकेगी। राजस्व
बढेगा,लाभ
भी बढेगा।५. ऐसे मे किसान न आत्महत्या करेगा न सडकों पर आन्दोलन के लिये बाध्य
होगा। वह अन्य किसी अनुकूल कार्य से जुडेगा । जिन किसानों को लीज के बदले लाभांश
मिले उन्हे नॊकरी न देकर हायर सेकेंडरी, ग्रेज्यूयेट युवक को खेती मे नौकरी मिले।६. इससे खेती का
रकवा बढेगा, आत्मनिर्भरता
बढेगी,GDPबढेगा,रोजगार के अवसर
बढेगें,वैग्यानिक
खेती होने से पैदावार बढेगी,किसानों
को तनाव मुक्त जीवन जीने का अवसर मिलेगा।७. संक्षिप्त में , सरकारी खेती होने से
न जमीनें खाली रहेगी न ही फसलें जानकारी के आभाव मे खराब होगी। किसानो- बेरोजगारों
- सरकार- समाज सभी की समस्याएं कम होंगी।लाभ,
रोजगार, कानून
व्यवस्था सब कुछ बेहतर होगा।
दर असल खेती को लाभ का धंधा तब बनाया जा सकता है
जब किसान प्रशिक्षण प्राप्त कर वैज्ञानिक तरीके से खेती करे।मोसम की अनियमितता या
अन्य प्राकृतिक- अप्राकृतिक कारणों से यदि फसल नुकसान हुई तो उधार लेकर खेती करने
वाला किसान बेमॊत मारा जाता है। लाभ के लिये बंपर पैदावार होने पर उसका समुचित
उपयोग नही हो पाता। जब खेती न करने वाले किसानों से जमीन लेकर वेतनभोगी
कर्मचारियों से यह कार्य कराया जाएगा तो समुचित निगरानी मे एक ही क्षेत्र मे
आवश्यकता अनुसार अलग अलग पैदावार होगी। तब सरकारी खेती व व्यक्तिश: खेती मे स्वस्थ
मुकाबला होगा। कम्पटीशन मे दोनो तरह के किसानों को बेहतर कार्य करना होगा। रोजगार
के अवसर बढेगें, पुष्पराजगढ
जैसी जगह मजदूरों का पलायन रुकेगा। जाहिर है प्रधानमंत्री को प्रेषित सुझाव मे गुण
दोष हो सकते हैं ।लेकिन सुझाव क्रांतिकारी है,सही
ढंग - उचित मंशा से इसे लागू किया गया तो परिवर्तन अच्छे व सकारात्मक होंगे।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
दो स्थानों आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित चार मवेशियों की मौत, एक ग्रामीण घायल
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक एवं राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने कई लोग घायल हो हुए वही...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
मुख्यमंत्री ने जताया शोक अनूपपुर, 13 मार्च (हि.स.)। नर्मदा दशर्न के लिए अनूपपुर से अमरकंटक जा रही कार राजेन्द्रग्राम के पास करौंदी तिराहे प...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...